टेकQukitel Smartphone: फुल चार्ज होने पर 1 महीने से...

Qukitel Smartphone: फुल चार्ज होने पर 1 महीने से ज्यादा चलेगा ये मोबाइल गिरने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान

-

होमटेकQukitel Smartphone: फुल चार्ज होने पर 1 महीने से ज्यादा चलेगा ये मोबाइल गिरने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान

Qukitel Smartphone: फुल चार्ज होने पर 1 महीने से ज्यादा चलेगा ये मोबाइल गिरने पर भी नहीं होगा कोई नुकसान

Published Date :

Follow Us On :

Qukitel Smartphone: Qukitel कंपनी ने मार्केट में ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो इतना मजबूत है कि जमीन पर गिरे जाने के बाद भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा अगर यह मोबाइल धोखे से पानी में भी गिर जाए तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही इस मोबाइल का बैटरी बैकअप इतना तगड़ा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 1 महीने से भी ज्यादा तक चलेगा.


Qukitel WP21 स्मार्टफोन (Qukitel WP21 Smartphone)

Qukitel Smartphone
Qukitel WP21 स्मार्टफोन (Qukitel WP21 Smartphone)

आपकी भी यह चाह होगी कि आपके पास एक ऐसा हैंडसेट हो जो जो हाथ से छूटकर गिर जाने के बावजूद सुरक्षित रहे और पानी में गिरने पर भी उसका कुछ ना बिगड़े तो ऐसी चाह रखने वालों के लिए Qukitel कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है इसके स्पेक्स गैजेट को और शानदार बनाते हैं जैसे 120 Hz AMOLED पैनल, बड़ी 9,800 mAh बैटरी और Media Tek Helio G99 चिपसेट और भी बहुत कुछ तो आइए बिना देर किए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में-


Qikitel WP21 का बैटरी बैकअप (Qukitel WP21 Battery Perfomance)


Qikitel WP21 स्मार्टफोन में Helio G99 चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि 6mm प्रोसीजर पर निर्मित है बैटरी 9.800 mAh की होने के कारण बैकअप भी शानदार प्रदर्शित करती है कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि यह 1,150  घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबेक देती है इस डिवाइस की रैम 12 GB है और स्टोरेज की बात की जाए तो यह 256GB है  जिसको माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर और भी बढ़ा सकते हैं.


Qukitel WP21 कैमरा (Qukitel WP21 Camera)


इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 64MP SonyIMX 686 मुख्य सेंसर, 20MP नाइट विजन कैमरा 2MP मैक्रो यूनिट है यह हैंडसेट IP69k डस्ट रेजिस्टेंस और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है जोकि MIL – STD – 810 H के अनुरूप भी है.


Qukitel WP21 के फीचर्स (Features of Qukitel WP21)

फीचर्स की बात करी जाए तो इसमें FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट है इस हैंडसेट में एक के पीछे दूसरा AOD  सपोर्टेड डिस्प्ले है जो कि इसके डिजाइन को और भी शानदार लुक देता है नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल ,कैमरा व्युफाइंडर के रूप में काम करता है और तो और आप कंपनी द्वारा पेश किए गए भिन्न-भिन्न वॉच फेस का प्रयोग करके  वॉच जैसी बाहरी स्किन को डिफरेंट लुक भी दे सकते हैं.

   Qukitel WP21 की कीमत (Qukitel  WP21 Prize)


यह  हैंडसेट Android 12 OS चलाता है बात इसकी कीमत की करें तो यह Qikitel WP21 ₹22,922 से  की शुरुआती कीमत के साथ 24 नवंबर से अली एक्सप्रेस के माध्यम से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


यह  भी पढ़ें: Redmi Update: Redmi Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत में जबरदस्त गिरावट, जल्द खरीदे पावरफुल फिचर्स वाला ये फोन कहीं ऑफर न हो जाए छू मंतर

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Nokia ने 8900mAh की दमदार बैटरी के साथ अपना ये जबरा फोन किया लॉन्च,देखें फिचर्स

Nokia Safari Edge: Nokia एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी...

हैक हो गया है Instagram Account तो झटपट करें ये काम, मिनटों में हो जाएगा रिकवर

Instagram Account Recovery Tips: भारत ही नहीं बल्कि दुनिया...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you