टेकiPhone price Drop: आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होते ही...

iPhone price Drop: आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होते ही मार्केट में सस्ते हुए पुराने Apple Phone, देखें नई कीमत

-

होमटेकiPhone price Drop: आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होते ही मार्केट में सस्ते हुए पुराने Apple Phone, देखें नई कीमत

iPhone price Drop: आईफोन 15 सीरीज लॉन्च होते ही मार्केट में सस्ते हुए पुराने Apple Phone, देखें नई कीमत

Published Date :

Follow Us On :

iPhone price Drop: एप्पल (Apple) ने ऑफीशियली अपनी आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 series) को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसका फ्री ऑर्डर 15 सितंबर 2023 से शुरू हो जाएगा. लेकिन आईफोन 15 सीरीज को मार्केट में आते ही कंपनी के कई आईफोंस के प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, इस कीमत के साथ यूजर्स आसानी से आईफोन को खरीद सकते हैं आपको बता दे कि, पुराने आईफोन की कीमत एप्पल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन के अलावा फ्लिपकार्ट पर काफी अंतर में देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन सी फोन में कितना गिरावट आया है.

इन मॉडल की कीमत में आया गिरावट

• iPhone 14 128 GB पहले Rs79,900 अब Rs 69,900

• iPhone 14 256 GB पहले Rs 89,900 अब Rs 79,900

• iPhone 14 512 GB पहले Rs 109,900 अब Rs 99,900

• iPhone 14 प्लस128 GB पहले Rs 99,900 अब Rs 89,900

• iPhone 14 प्लस256 GB पहले Rs 89,900 अब Rs 79,900

• iPhone 14 प्लस512 GB पहले Rs 119,900 अब Rs 109,000

ये भी पढ़े : Laptop पर लेना है स्क्रीनसॉट, नहीं पता तरीका, तो बस एक बटन से हो जाएगा काम, देखें

iphone 15 लॉन्च होते ही मार्केट से बंद हुआ iphone 14

एप्पल ने iphone 14 pro, iphone 14 pro max की पिछली पीढ़ी के नॉन प्रो और प्रो मॉडल को अब बंद कर दिया है. यहां तक की कंपनी के साइट से लिस्ट हटा दिया गया है. वहीं अभी के समय फ्लिपकार्ट अमेजॉन क्रोमा जैसे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इन आईफोन को देखा जा सकता है. जबकि पुराने मॉडल का आईफोन खरीदने का अगर प्लान कर रहे हैं, तो आपको निश्चित रहना चाहिए क्योंकि एप्पल डिस्कंटीन्यू करने के बाद भी आईफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट करता रहता है.

iphone 15 की किस्मत

आईफोन 15 को 128 GB वेरिएंट के साथ कंपनी में 799 डॉलर में लॉन्च कर दिया है. वहीं 15 प्लस को 899 डॉलर और 15 प्रो को 999 डॉलर के अलावा 15 प्रो मैक्स को 256 GB वेरिएंट के साथ 1199 डॉलर में लॉन्च कर दिया है. वहीं अगर भारतीय रूपों के अनुसार देखा जाए तो 66,204 रुपए, 74,490 रुपए, 82,775 रुपए, 99,348 रुपए रखा गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you