रिलायंस जियो ने सस्ते प्लान्स के मामले में तो सिक्का जमा ही रखा है साथ ही कंपनी अब एक सस्ती कीमत वाला Jio 5G Smartphone लाने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी का मार्केट में 4जी स्मार्टफोन तो पहले से ही मौजूद है. अब कंपनी ने अफॉर्डेबल कीमतों पर 5 जी मार्केट में भी दस्तक देने के लिए कमर कस ली है. इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन इसके कई सारे फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है. जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं.
ये हो सकते हैं संभावित स्पेसिफिकेशन
Exclusive
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 24, 2023#Jio Phone 5G specifications
6.5″ IPS LCD display
Qualcomm Snapdragon 480+ SM4350 Pro processor
Android 12
13MP+2MP rear
8MP front
5000mAh li-polymer battery 18 watt charging via USB Type-C
WiFi 5
BT 5.1
Side mounted fingerprint#JioPhone5G
खबर है कि रिलायंस जियो के द्वारा इसी साल होने वाली एनुअल मीटिंग के दौरान इस अपकमिंग फोन के बारे में सारी जानकारी दी जा सकती है. हालांकि इससे पहले मशहूर टिप्स्टिर अभिषेक यादव के ने इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है. इनके मुताबिक इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 480+ SM4350 Pro प्रोसेसर दिया जाएगा,फोन एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करेगा.
ये भी पढ़ें- Amazfit Cheetah सीरीज की दो स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,दिए गए हैं गजब के फीचर्स, जानें कीमत और ऑफर्स
बैटरी और कैमरा की डिटेल
इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. वाई-फाई 5 कनेक्टिविटी के साथ 13MP+2MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. फोन को पॉवर देने के लिए 5,000 MAh की बैटरी दी जाने की बात कही गई है. जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा.
संभावित कीमत
कीमत के बारे में बात करें तो इसे 10 हजार रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल