टेकMobile Tips: बढ़ाना चाहते हैं मोबाइल की बैटरी लाइफ...

Mobile Tips: बढ़ाना चाहते हैं मोबाइल की बैटरी लाइफ आजमाएं ये ट्रिक

-

होमटेकMobile Tips: बढ़ाना चाहते हैं मोबाइल की बैटरी लाइफ आजमाएं ये ट्रिक

Mobile Tips: बढ़ाना चाहते हैं मोबाइल की बैटरी लाइफ आजमाएं ये ट्रिक

Published Date :

Follow Us On :

Mobile Tips: आज के दौर में मोबाइल फोन का उपयोग कौन नहीं करता युवाओं के सिर पर तो स्मार्टफोन का एक अलग ही तरह का नशा छा गया है अधिकतर हम अपने बचे हुए समय का इस्तेमाल मोबाइल चलाने में करते हैं तो इसकी बैटरी बैकअप को लेकर भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो हम पाॅवर स्विच तक पहुँच नहीं पाते उससे पहले ही हमारी मोबाइल की बैटरी डैड हो जाती है लेकिन हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप मोबाइल बैटरी की लाइफलाइन बढ़ा सकते हैं.

Mobile Tips

अडैप्टिव बैटरी फंंक्शन को करें ऑन (Turn on Adaptive Battery Function)

यदि आप मोबाइल की बैटरी बैकअप को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर एडाप्टिव बैटरी या बैटरी ऑप्टिमाइजेशन नाम के ऑप्शन को एक्टिव करना होगा यह ऑप्शन आपके मोबाइल की सेटिंग में डिवाइस केयर के अंतर्गत आता है.

ब्राइटनेस को करें बैलेंस (balance the brightness)

मोबाइल डिस्प्ले में ब्राइटनेस ज्यादा होना बैटरी खपत होने की सबसे बड़ी वजह है अक्सर हम अपने मोबाइल की डिस्प्ले में स्क्रीन ब्राइटनेस को हाई कर देते हैं जिससे हमें विजुअल्स तो क्लियर दिखते हैं लेकिन बैटरी बहुत जल्दी डेड होती जाती है तो इससे बचने के लिए आपको अपने मोबाइल की ब्राइटनेस को मीडियम रखना चाहिए.

बैकग्राउंड एप्स को तुरंत करें क्लियर (Quickly clear background apps)

हम अपने हैंडसेट में बहुत सारे ऐप्स का यूज करते हैं ऐप यूज करने के बाद हम सीधे मोबाइल के होम स्क्रीन पर टैप करके वापस आ जाते हैं जिससे हमें ऐसा लगता है कि हम उस ऐप से बाहर निकाल आऐ है लेकिन असल में ऐसा नहीं है क्योंकि मोबाइल के बैकग्राउंड में वो एप लगातार रन करतें रहते हैं जिसके जिसके समाधान के लिए हमें समय समय पर क्लियर क्रैश करते रहना चाहिए.

स्क्रीन ऑफ टाइम को करें कम (reduce screen off time)

मोबाइल का उपयोग करने के बाद जब हम अपने फोन को फाइनली ऑफ कर देते हैं तो इस स्थिति में कभी-कभी हम फोन को लॉक करना भूल जाते हैं जिससे फोन की स्क्रीन लगातार फ्लैश होती रहती है जिससे बैटरी की काफी खपत होती है इसके सॉल्यूशन के लिए हमें अपने मोबाइल की स्क्रीन टाइमआउट को घटाकर 15 या 30 सेकंड कर देना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Heavy Battery Smartphone: ये हैं धाकड़ बैटरी वाले स्मार्टफोन, घंटों यूज करने पर नहीं होंगे डिस्चार्ज

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Realme 11 सीरीज के 200MP वाले फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा,फटाफट देखें डिटेल

हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you