WhatsApp Storage: आज जो व्यक्ति स्मार्टफोन चलाता है वो व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग जरूर करता है. जिसके कारण WhatsApp काफी लोकप्रिय है. इसके माध्यम से लोग एक दूसरे को वीडियो, चैट और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं. जब आप WhatsApp से ये सारी चीजें प्राप्त करते और भेजते हैं तो आपके व्हाट्सएप का स्टोरेज जल्दी भर जाता है.इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने व्हाट्सएप को चुटकियों में खाली कर सकते हैं.
जब आपका व्हाट्सएप फुल हो जाता है तो आपका स्मार्टफोन भी धीरे काम करना शुरू कर देता है इससे बचने के लिए आप व्हाट्सएप के बिल्ट-इन स्टोरेज टूल के द्वारा सबसे पहले ये पता लगाएं कि कितनी स्टोरेज की खपत हो रही है और कौन सी फाइल कितनी स्टोरेज की है.उसके बाद हम जो नीचे आपको ट्रिक बता रहे हैं उसको फॉलो करके अपना स्टोरेज खाली कर सकते हैं.
स्पेस खाली करने के लिए ये टिप्स करें फॉलो
– स्पेस खाली करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पर जाएं और Chats टैब पर टैप करे.
– फिर More Options में जाकर Settings पर नेविगेट करें.
– इसके बाद Storage and data पर टैप करें और Manage Storage विकल्प पर जाएं.
– अब सबसे ऊपर, आपको कई बार Foward किए गए मैसेज दिखेंगे.
– इसके बाद आपको larger than 5MB फाइल का ऑप्शन दिखेगा
– अब आप अपनी जरूरत के सेक्शन में जाकर आप किसी दी गई फाइल को एक-एक करके ऑप्शन को चुन सकते हैं या फिर एक साथ सिलेक्ट करके डिलीट करने के लिए ऐप पर सबसे ऊपर राइट साइड के कोने में दिख रहे डिलीट आइकन पर टैप करें.इस प्रकार आपकी सारी अनावश्यक चीजें आप आसानी से डिलीट कर
सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ध्यान दें: अब आपकी गूगल हिस्ट्री नहीं चेक कर सकेगा कोई,Google Chrome में लगेगा फिंगरप्रिंट लॉक,पढ़ें डिटेल