Flipcart Offer: जब भी लोगों के मन में ऑनलाइन शॉपिंग का ख्याल आता है तो वह फ्लिपकार्ट पर जाना ही पसंद करते हैं।फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (Cash on Delivery) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है।फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं के लिए समय समय पर कई बेहतरीन ऑफर लाता रहता है। इसी कङी में हम बात कर रहे हैं iphone12 की जिसपर यूजर्स को 7000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते है इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में:
इंडिया में फ्लिपकार्ट पर Apple कंपनी के i phone12 मॉडल के 2020 के हैंडसेट पर 7,130 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है मूल्य ट्रैकर वेबसाइट की मानें तो इस स्मार्टफोन को भारत में 79,900 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।। इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनी एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 की कीमत को कम करने के लिए यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
iPhone 12 की कीमत (iPhone 12 Price)
फ्लिपकार्ट ने iPhone 12 के 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 48,999 रुपये में शार्टलिस्ट किया गया है।मूल्य ट्रैकिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर को स्मार्टफोन की कीमत पहले 56,129 रुपये थी। यहां आपको बताते चलें कि इस iPhone 12 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिस वक्त इसकी कीमत 79,990 रुपये थी.
ये हैं ऑफर (here are the offers)
चुंकि आईफोन की कीमत में कटौती की गई है जिसके बाद इसकी कीमत ₹48999 हो गई है इसके अलावा यूजर्स एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत ₹17500 तक कम हो जाती है इकॉमर्स प्लेटफॉर्म फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेन-देन पर 10 % या ₹1500 तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है
iPhone 12 के फीचर्स (Features of iPhone 12)
इस iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ 6.1-इंच OLED डिस्प्ले पैनल है। इस स्मार्टफोन में बायोनिक चिपसेट सिस्टम है जिसमें 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है.
iPhone 12 का कैमरा (iphone 12 camera)
फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 दो 12MP सेंसर के डबल रियर कैमरा सेटअप व 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग भी मिली है। iPhone 12 USB-C से लाइटनिंग केबल के साथ आता है जोकि iPhone 12 को 17 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक टाइम देता है.
यह भी पढ़ें – BMW Mortorrad: BMW जल्द ही लॉन्च करने वाली है BMW S 1000 RR लॉन्च, कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे