DigiLocker: डिजिलॉकर और व्हाट्सएप के बीच भारत सरकार ने हाल ही में एक समझौता किया है. समझौते के तहत डिजीलॉकर (DigiLocker) पर सुरक्षित दस्तावेजों को व्हाट्सएप द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है और उसका फायदा उठाया जा सकता है. लेकिन अभी तक आपको ये नहीं पता कि आखिर डिजिलॉकर क्या है तो आइए डिजिलॉकर से संबंधित पूरी जानकारी आज हम आपको बताने वाले हैं.
डिजिलॉकर क्राउडेड डॉक्यूमेंट स्टोरेज वॉलेट है जिसे इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत बनाया है. इस ऐप की मदद से कोई भी भारतीय व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके या उससे संबंधित जानकारी डालकर उसको सुरक्षित रख सकता है. जरूरत पड़ने पर यूजर सक्षम प्राधिकरण को डिजिलॉकर में रखे दस्तावेज को दिखा सकता है.आपको उस समय मूल दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी.
डिजी लॉकर एप के अंदर में कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्कूल की मार्कशीट, इंश्योरेंस पेपर जैसे सभी दस्तावेजों को रख सकता है. डिजी लॉकर की मदद से कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
ऐसे बनाएं डिजिलॉकर अकाउंट
- डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें.
- उसके बाद ऐप को खोलें और अपनी भाषा चुनें.
- फिर नीचे स्क्रॉल करें और गेट स्टार्ट बटन पर टैप करें.
- वहां क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें.
- फिर अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालें. उसके बाद 6 अंकों का पिन सेट करें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- फिर इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP आएगा. आपको OTP डालने के बाद आधार विवरण प्राप्त किया जाएगा.
- और फिर आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा. इसके बाद अपलोड के विकल्प पर जाकर आप अपने दस्तावेजों को इसमें अपलोड कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें: Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स