WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप अब नया इंटरफेस लाने वाला है.ये इंटरफेस डार्क मोड का उपयोग करने वालों को लोगों को अब अलग से दिखेगा.हाल ही में व्हाट्सएप ने एक और फीचर जारी किया था जो स्पैम कॉल को ऑटोमैटेकली म्यूट कर देगा.
डार्क मोड पर दिखेगा बदलाव
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक चैट स्टेटस और कॉल वाला बार जो ब्लैक कलर में नहीं देखने को मिलता था वह डार्क ब्लैक कलर के साथ देखा जा सकेगा. व्हाट्सएप पर ही अपडेट अभी डेवलपमेंट के स्टेज पर है, संभावना है कि थीम को लेकर भी कुछ बदलाव हो सकते हैं.इस बदलाव के बाद व्हाट्सएप का इंटरफेस पहले से ज्यादा आकर्षक लगेगा.
यूजर का होगा ज्यादा कंट्रोल
जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर मेटा चैनल ने कहा है कि व्हाट्सएप किस नए फीचर के आने के बाद यह ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट बनेगा और इस पर पहले से ज्यादा व्हाट्सएप पर नियंत्रण होगा. मार्क जुकरबर्ग ने भी फेसबुक पर व्हाट्सएप की इस नई जानकारी को शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: LG Air Conditioner: मानसून का तोहफा,घटी AC की कीमतें,मिल रही बंपर छूट,देखें ऑफर्स
ऐसे उठा सकते हैं फीचर का फायदा
व्हाट्सएप पर अगर आप इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको प्राइवेसी सेटिंग के मेन्यू में जाकर इस सेटिंग को चालू करना होगा. इसके लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.अगर आप व्हाट्सएप का पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं तो प्ले स्टोर से इसका नया वर्जन अपडेट कर लें और उसके बाद व्हाट्सएप पर सबसे ऊपर राइट साइड कोने पर दिखने वाले 3 डॉट पर टैप करें उसके बाद सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें. अब कॉल्स को सिलेक्ट करना होगा.जिसके बाद साइलेंस अननोन कॉलर्स (Silence unknown callers) पर टैप करें जिसके बाद ये फीचर ऑन हो जाएगा.
अब 15 मिनट के अंदर एडिट होगा मैसेज
बता दें कि हाल ही व्हाट्सएप के बदलाव से सम्बन्धित ये भी जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही ऐसा फीचर शुरू होने वाला है जिससे व्हाट्सएप के द्वारा दूसरे यूजर को भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकता है. हालांकि व्हाट्सएप की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन बताया जा रहा है की व्हाट्सएप का प्रयास है कि सामने वाले यूजर को जो मैसेज मिले वह संक्षिप्त स्पष्ट और बिना गलतियों वाला हो इसलिए व्हाट्सएप द्वारा पेश किए जाने वाला फीचर अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल