आज यानि 15 दिसंबर को ताइवान कंपनी एसर ( Acer) ने अपना शानदार नया 16 इंच का OLED Swift Edge Laptop लैपटॉप लॉन्च कर दिया है.इसे आप स्विफ्ट एज’ लैपटॉप कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर और अमेजन पर 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए इसके फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.
फीचर्स (features)
साइबर हमलों से लड़ने में मदद के लिए ये लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट प्लूटन सुरक्षा प्रोसेसर से लैस है. ये लैपटॉप 4के ओएलईडी डिस्प्ले डीसीआई-पी3 कलर गैमट के 100 प्रतिशत को सपोर्ट करता है और मूवी-क्वालिटी विजुअल्स के लिए 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है.
ये सामान्य एल्यूमीनियम की तुलना में 20 प्रतिशत हल्का और दो गुना मजबूत है. स्विफ्ट एज लैपटॉप एसर प्योरिफाइड वॉयस तकनीक से लैस है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शोर में कमी प्रदान करता है और इसमें वाई-फाई 6ई भी है जो हाई-स्पीड फाइल शेयरिंग और स्मूथ 4के स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. इसे कम वजन (1.17 किग्रा) में कंपनी ने पेश किया है.
ये भी पढ़ें : Nokia C31: भारत में नोकिया का धाकड़ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,देखें शानदार फीचर्स