Home Blog Page 982

Mobile Offers: Vivo के इस शानदार ऑफर ने मारी बाजी, घंटो में इस फोन का स्टॉक हो रहा है खाली, देखें डिटेल

0

Mobile Offers: चीन निर्माता कंपनी vivo ने अपने जबरदस्त मोबाइल के जरिए मार्केट में अपना दबदबा बना चुकी है. चीनी कंपनियां कम दामों पर बढ़िया क्वालिटी के फोन देने में माहिर है. हम सभी इस बात को झुठला नहीं सकते हैं कि लोगों को कम से कम दामों में जितना बढ़िया समान मिल जाए. वह उनके लिए उतना ही अच्छा होता है.

ऐसे ही अक्सर मोबाइल खरीदते समय होता है. जब हम मोबाइल खरीदने के बारे में सोचते हैं तो चाहते हैं कि सस्ते दामों में बढ़िया फीचर्स, कैमरा, स्पेस आदि मिल जाएं. लेकिन ऐसा शायद ही होता है जब आपको कम दामों में हर फीचर्स बढ़िया मिल जाएं. इसलिए अधिक दाम होने के कारण या तो हम फोन नहीं खरीदते हैं या ऑफर आने का इंतजार करते हैं.

Vivo T1x smartphone 5G(Image source-Google)

ऐसे में अगर आप भी अच्छे फोन के तलाश में थे तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट होगा. क्योंकि वीवो आपके लिए टी सीरीज वाला Vivo T1x smartphone 5G पर एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है.यह फोन आपको सस्ते दामों के साथ साथ सभी फीचर्स से लैस है. तो आप भी इस फोन के लेने के लिए इक्षुक हैं तो आइए इस लेख में आपको बताते हैं कि यह फोन आपको कब और कैसे मिलेगा.


स्पेसिफिकेशन(Specifications)

अगर वीवो टी सीरीज के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2408 के साथ रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ आता है.साथ ही इसमें ऑक्टा कोर 6nm क्वॉलकॉम Snapdragon 680 SoC का प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमर, 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और 8MP का सेल्फी कैमरा है.

इसके साथ ही इसमें 6GB LPDDR4X RAM और 8GB स्टोरेज है. Vivo के इस फोन में स्मूथ गेमिंग के लिए 4 लेयर का कूलिंग सिस्टम के साथ साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम 12 दिया गया है.अगर इस फोन के बैटरी की बात करे तो, यह 5000 mAH का है.सिक्योरिटी के पर्पस से इसमें साइड फिंगरप्रिंग भी दिया गया है.

ऑफर्स(Offers)

इस फोन का मार्केट प्राइस ₹16999 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर आप इसे 29% की छूट के बाद ₹11999 में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर के तहत इसमें आपको सिटी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से ₹1000 की छूट मिलेगी. इसके साथ ही आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड से 5% का कैशबैक भी मिल रहा है यही आपकी डील खत्म नहीं होती इसके अलावा आप अपने पुराने फोन के बदले ₹11000 का एक्सचेंज ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको ₹4991 का अलग से डिस्काउंट कूपन भी मिलता है. यह फोन 2 कलर में मौजूद है. ध्यान दें! यह ऑफर केवल आज के लिए ही हैं.

ये भी पढ़ें: Paytm Update: पेटीएम लेकर आया है कमाल का फीचर्स,ग्राहक मिनटों में चेक कर सकेंगे ट्रेन का स्टेटस, जानें कैसे

Auto Expo 2023: Lexus RX ने पेश की धांसू कार, लुक देख फटी रह जाएंगी आंखे,तुरंत देखें डिटेल

0

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. इसमें तमाम कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियों की प्रदर्शन कर रही हैं.इसी क्रम में Lexus RX की 5वीं जनरेशन से पर्दा उठ गया है. कंपनी ने बताया है, कि इसे पूरी तरह रिन्यू करके पेश किया गया है. इसका मकसद कार की एक यूनिक पहचान और स्टाइल तैयार करना है.

इसमें कनेक्टेड फीचर्स और सर्विसेज होंगे मौजूद

भारत और एशिया में पहली बार Lexus RX Car कनेक्टेड फीचर्स और सर्विसेज से लैस होगी.जिसमे ड्राइवर असिस्टेंस के लिए लेटेस्ट Lexus सेफ्टी सिस्टम प्लस 3.0 दिया जायेगा. वहीं इस कार में नई टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिफिकेशन, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में 2023 में Lexus RX में कई सारे इनोवेशन किए जायेंगे.

दो अलग अलग लोगों के लिए हैं यह कार

दो पावरट्रन से लैस यह कार एक ही समय में दो अलग अलग लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. नई Lexus RX में पहली बार RX350h लग्जरी हाइब्रिड पावरट्रेन और RX500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस ग्रेड के साथ होगी.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: Vayve Mobilty ने भारत की पहली सोलर कार से उठाया पर्दा, मात्र 45 मिनट में होगी चार्ज, देखें डिटेल

Paytm Update: पेटीएम लेकर आया है कमाल का फीचर्स,ग्राहक मिनटों में चेक कर सकेंगे ट्रेन का स्टेटस, जानें कैसे

0

Paytm Update: भारत में सबसे सफल ई वॉलेट में से एक पेटीएम है. इसने अपने ग्राहकों के लिए वो तमाम फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं जो उपयोगकर्ता की मूलभूत जरूरतों में से एक हैं. पेटीएम के जरिए लोग अभी तक वित्तीय लेन देन के अलावा मूवी, लोन, मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान,ऑनलाइन शॉपिंग आदि की सुविधा मिल रहे थे.

उन्हें अब एक नई सुविधा मिल गई है. दरअसल Paytm एक नया फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से यूजर इसके ऐप और वेबसाइट पर ट्रेन का करेंट स्टेटस और PNR स्टेटस देख सकेंगे. तो आइए जानते हैं पेटीएम में ट्रेन की लाइव स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?


कैसे चेक करें ट्रेन की स्टेटस


• ट्रेन की करेंट स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले Paytm की वेबसाइट पर जाएं और स्क्रॉल डाउन करने के बाद ‘बुक एंड बाय ऑन द प्लेटफॉर्म’ ऑप्शन पर जाएं.
• इसके बाद ‘ट्रेन टिकेट ऑप्शन’ पर क्लिक करें और फिर अपना ट्रेन नंबर और ट्रेन का नाम रजिस्टर करें.
• इसके बाद अपना बोर्डिंग स्टेशन और बोर्डिंग डेट सिलेक्ट करें.
• फिर नीचे दिए गए ‘चेक लाइव स्टेटस’ पर क्लिक कर अपनी ट्रेन का स्टेटस देखें.

ये भी पढ़ें: Youtube ने मोनेटाइजेशन के नए नियमों का किया ऐलान,शॉर्ट्स बनाकर कर सकेंगे ताबड़तोड़ कमाई

वेबसाइट पर कैसे देख सकते हैं PNR स्टेटस?

PNR का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आप पेज को स्क्रॉल करें और नीचे ‘बुक एंड बाय ऑन द प्लेटफॉर्म’ऑप्शन को सलेक्ट करें. अब ‘ट्रेन टिकेट ऑप्शन’ पर क्लिक कर अपना PNR नंबर दर्ज करें. यहां ‘चेक PNR स्टेटस ऑप्शन’ पर क्लिक करते ही आप ट्रेन की पूरी डिटेल्स देख सकेंगे.


ऐप पर कैसे चेक करें PNR स्टेटस?

सबसे पहले पेटीएम एप को ओपन करें. एप ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करें और ‘ट्रेन टिकेट सेक्शन’ को सलेक्ट करें. अब ‘चेक PNR टैब’ पर टैप करें और अपना PNR नंबर टाइप करें. इसके बाद ‘चेक नाउ’ बटन पर क्लिक करते ही आप PNR स्टेटस देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Saving Money: अगर आपने एक बार अपना लिया ये अनोखा फॉर्मूला,तो पूरी जिंदगी नहीं होगी पैसे की कमी,जानें

Black pepper :हेयरफॉल से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक, काली मिर्च एक फ़ायदे अनेक, पढ़ें

Black Pepper: हमारे किचन में मौजूद ढेरों मसालों में से एक है काली मिर्च.एक काली मिर्च अनेक गुणों से भरपूर होती हैं,काली मिर्च का छोटा सा दाना शरीर के लिए पावर हाउस का काम करते हैं.तो आइए जानते हैं काली मिर्च के फ़ायदे के बारे में –

पीरियड्स दर्द से छुटकारा

पीरियड्स के दौरान बहुत सारी महिलाओं को पीरियड्स के असहनीय दर्द की शिकायत होती हैं. काली मिर्च एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं, इसलिए काली मिर्च को गर्म पानी में मिक्स करके इसके सेवन से पीरियड्स के असहनीय दर्द से छुटकारा मिल सकता हैं.

बालों के लिए चमत्कारी हैं काली मिर्च

डैंड्रफ की समस्या हमें किसी भी मौसम में हो सकती है. ऐसे में आप काली मिर्च का प्रयोग कर सकती हैं. काली मिर्च में एंटी फंगल गुण होते हैं. आप बालों में दही के साथ काली मिर्च लगा सकती हैं. इसके लिए आपको एक कप दही में आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर डालना है.अब इसे बालों में जब आप लगाएंगी तो आपको स्कैल्प में थोड़ी झनझनाहट महसूस होगी, लेकिन कुछ देर में आपको राहत मिल जाएगी. डैंड्रफ की समस्या को कम करने का यह बहुत ही अच्‍छा उपाय है.

त्वचा के लिए लाभकारी है काली मिर्च

काली मिर्च एंटी बैक्‍टीरियल होती है और त्वचा पर जो बैक्टीरिया पिंपल निकलने का कारण होते हैं, उन्‍हें खत्म करती है. खाने के साथ-साथ काली मिर्च को आप त्वचा पर लगा भी सकते है.

इम्‍यूनटी सिस्टम को मजबूत करती है काली मिर्च

काली मिर्च का नियमित सेवन करने से हमारे इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनता है. अगर आप रोजाना काली मिर्च का सेवन करते हैं, तो सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों के चपेट में आने की संभावनाएं कम होगी. काली मिर्च आपके मस्तिष्क को भी तेज बनाती है. इसके अलावा भी काली मिर्च का सेवन करने से आपको किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द में भी राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: आंखों को रखना है स्‍वस्‍थ्‍य,तो दूध में मिलाकर पीएं सौंफ-काली मिर्च का पाउडर

Saving Money: अगर आपने एक बार अपना लिया ये अनोखा फॉर्मूला,तो पूरी जिंदगी नहीं होगी पैसे की कमी,जानें

0

Saving Money: फरवरी महीने में केंद्र सरकार (Central Goverment) की ओर से देश की बजट (Budjet) पेश की जाने वाली है. बजट में आम जनता के हित में सभी योजनाएं बनाई जाती है ताकि ,लोगों को मूलभूत सुविधाओं की दिक्कत ना हो सके, लेकिन क्या ये सारी जिम्मेदारी केवल सरकार की है? क्या हमें अपने बजट के लिए कुछ नहीं करना चाहिए?

अगर आपके हिसाब से बजट के हित में कुछ करना चाहिए तो उसके लिए क्या विकल्प है? क्या आपको पता हैं कि हमें अपनी कमाई का कितना खर्च करना चाहिए? अपने बजट को मेंटेन रखने के लिए कौन से कदम उठाए जानें जरूरी हैं? आज इन सभी सवालों के जबाव इस लेख में मालूम चलेगा.

बजट मेंटेन रखने के लिए इन बातों का रखे ख्याल

बड़े-बुजुर्गों द्वारा आज तक जितनी भी कहावते कहीं गई हैं, वह व्यर्थ नहीं है.इस बात से हम लोग भली-भांति अवगत होंगे कि जितना बड़ा चादर है इंसान को उतना ही पैर फैलाना चाहिए. ज्यादा पैर फैलाने से नुकसान ही होता है. अर्थशास्त्र के ज्ञानी होने से पहले हमारे पूर्वज अर्थव्यवस्था के महान ज्ञाता हुआ करते थे. उन्हे बजट के बारे में भली-भांति पता था, इसलिए वे धन को सार्थक जगहों पर निवेश करते थे,जिससे भविष्य में उन्हे फायदा मिलता था.

Save Money(Credit-Google)

लेकिन आज के समय में देखे तो लोगों की यह मानसिकता होते जा रही हैं कि, एक ही तो जिंदगी है जितना जीना है! खुल कर जिएंगे, एंजॉय करेंगे. जिसके कारण लोग अपना धन गलत जगहों पर निवेश करते हैं. इन लोगों के पास सेविंग के नाम पर कुछ भी नहीं होता है.

अक्सर हमे बड़ो से यह सुनने को मिलती हैं कि, सोना और जमीन बुरे वक्त का सहारा होता है. किंतु आज के लोग इसे नहीं मानते हैं और इसके परिणाम स्वरूप भविष्य में किसी प्रकार का संकट आ जाने पर लोगों के पास कुछ भी नहीं होता हैं. यानी उनके अकाउंट में जीरो बैलेंस होता हैं.ऐसे में अगर आपसे हम कहें कि, सारी मस्ती, मजाक और पार्टी करने के बाद भी 50, 30, 20 के फॉर्मूले को फॉलो कर सेविंग कर सकते हैं तो आप एक बार के लिए सोच में पड़ जाएंगे.

क्या है 50, 30 और 20 वाला फॉर्मूला

अक्सर जब इंसान पैसा कमाना शुरू कर देता है तो उसे अपनी सैलरी के हिसाब से खर्च भी करने पड़ते हैं. स्टेटस मेंटेन करने के चक्कर में व्यक्ति पैसों की तंगी से जूझने लगता है. और वह कर्ज के तले डूबने लगता है. ऐसे में उसे 50, 30 और 20 वाले नियम को फॉलो करना चाहिए. इसका मतलब होता है कि व्यक्ति को अपने सैलरी के तीन हिस्से कर देने चाहिए. 50 फीसदी, 30 फीसदी और 20 फीसदी.

50 फीसदी – अपने सैलरी के इस हिस्से से इंसान को घर परिवार, बच्चे, खाना पीना आदि जरूरतों पर खर्च करना चाहिए.
30 फीसदी – दूसरे हिस्से यानि 30 फीसदी वाली राशि से इंसान को अपना और परिवार का शौक पूरा करने में इनवेस्ट करना चाहिए.
20 फीसदी – वहीं बाकि के बचे 20 फीसदी अमाउंट की हर महीने सेविंग करना चहिए. अगर कोई व्यक्ति हर महीने अपने सैलरी से मात्र 20 फीसदी राशि भी बचा लेता है, तो एक साल में उसके अकाउंट में ठीक-ठाक पैसा हो जाएगा. जिसका इस्तेमाल वह अपनी बुरे दिनों में कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Go First Flight: ये फ्लाइट फ्री में कराएगी सफर ! किसको मिलेगा मौका,पढ़ें पूरी खबर

Auto Expo 2023: Vayve Mobilty ने भारत की पहली सोलर कार से उठाया पर्दा, मात्र 45 मिनट में होगी चार्ज, देखें डिटेल

0

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो गई है. इस शो में सभी वाहन निर्माता कम्पनियां बेहतरीन मॉडल्स शो कर रहे हैं. इसी क्रम में पुणे की एक ऑटो स्टार्ट-अप कंपनी Vayve Mobilty ने भारत में पहली बार सूरज की रोशनी से दौड़ने वाली प्रोटोटाइप सोलर कार EVA को पेश कर दिया है. वर्तमान समय में भारत सरकार कम कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन एनर्जी गाड़ियों को काफी बढ़ावा दे रही है.

ऐसे में इस सोलर कार को चलाने से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही यह कम खर्च में अधिक दूरी तय करेगी.यह कार दो लोगों के लिए बहुत बढ़िया है.


फीचर्स (Features)

वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कार लोगों के लिए बेस्ट है क्योंकि इसके रूफ पर सोलर पैनल लगाया गया है, जो कार के बैटरी पैक को अलग से पावर देगा और कार चार्ज करेगा. वहीं खास बात यह है, कि इसमें पेट्रोल, डीजल जैसे ईंधन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इस कार के अंदर बैठा चालक आसानी से बाहर का नजारा देख सकता है.

इसमें एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सपोर्ट मिलेगी. इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ और 6 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मौजूद है. जिसमें ड्राइवर एयरबैग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद है.


बैटरी (Battery)

ईवा सोलर कार मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड है, जिसमे 6kW लिक्विड कूल PMSM इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. ये मोटर 14 kWh बैटरी पैक से पावर लेती है. घर के सॉकेट से इस कार को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वहीं, CCS2 पर ये सोलर कार सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी.

अपकमिंग ईवा सोलर कार IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन के साथ दस्तक देगी.यह कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं कंपनी ने अभी तक इस कार की प्राइस और लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं की है.

ये भी पढ़ें: New Cars 2022: साल 2022 में इन कारों ने भारतीय बाजारों में मचाया तहलका, देखिए पूरी लिस्ट

New Cars 2022: साल 2022 में इन कारों ने भारतीय बाजारों में मचाया तहलका, देखिए पूरी लिस्ट

0

New Cars 2022: हर साल भारतीय ऑटो बाजार में कई नई नई मॉडल की गाडियां पेश की जाती है,जो अपनी विशेषताओं से ग्राहकों के दिलों में जगह बना लेती है. जिससे ग्राहक इन्हे कभी नहीं भूलते हैं. पिछले साल भी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई नई कार लॉन्च किए गए. जिसमे कुछ मॉडल्स ने ग्राहकों के दिलों पर बखूबी राज किया. मोटर्स कंपनियों ने ग्राहकों की डिमांड पर पेट्रोल, डीजल वेरिएंट के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी पेश किया. तो आइए जानते हैं 2022 में लॉन्च होने वाली टॉप मॉडल्स की कारों के बारे में,जिसने ग्राहकों के बीच तहलका मचा दिया हैं.


Tata Tiago EV

Tata tiago EV
Tata Tiago EV (File photo)

टॉप 1 में टाटा मोटर्स कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे ज्यादा पसंद की गई. साथ ही टाटा मोटर्स ने इसी साल तीसरी इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी लॉन्च की है. इससे पहले कंपनी नेक्सॉन और टिगोर के इलेक्ट्रिक वर्जन बेचती है. टियागो ईवी को टाटा मोटर्स ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया गया है.इसकी कीमत 8.49-11.79 लाख रुपए है. वहीं यह कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.


Mahindra XUV300 Turbosport:

Mahindra XUV300 Turbosport(Image-Cardekho)

भारतीय एसयूवी विशेषज्ञ महिंद्रा ने इस वर्ष पावरफुल कार XUV300 टर्बोस्पोर्ट एसयूवी लॉन्च किया है. जिसके बोनट के नीचे में पुराने मॉडल्स की अपेक्षा काफी बदलाव किए गए हैं. महिंद्रा की लेटेस्ट एसयूवी 1.2 लीटर 3 सिलेंडर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड इंजन में मौजूद है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपए से शुरू होती है.


Kia EV6

Kia EV6(Image-Cardekho)

साउथ कोरियाई कंपनी किआ द्वार पहली बार इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च की गई हैं.जिसने मार्केट में आते ही ग्राहकों के बीच कमाल दिखा दिए. इसके जबरदस्त माइलेज और फीचर्स ने Kia EV6 को सबसे डिमांडिंग गाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर दिया. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर किआ ईवी6 708 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. किआ की इलेक्ट्रिक कार 5.2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम 59.95-64.95 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: साइकिल जैसा दिखने वाली Heybike Tayson की फोल्डिंग ई बाइक हुई पेश,जानिए इसकी मस्त खूबियां

Rajshri death: महिला क्रिकेटर का शव मिलने से मची सनसनी, क्या है मौत की वजह, जानें

0

Rajshri death: खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई.ओडिशा की एक महिला क्रिकेटर का शव मिलने से हड़कंप मच गया.कटक में हुई वारदात से पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. ओडिशा की 26 साल की युवा क्रिकेटर राजश्री स्वांई की संदिग्ध मौत के बाद कई तरह की थ्योरी सामने आ रहीं हैं.

पुलिस हर एंगल से जांच कर आगे बढ़ रही है.पुलिस महिला क्रिकेटर के फ्रेंड सर्किल से भी पूछताछ कर रही है.जिससे सच सामने आ सके. 13 जनवरी को क्रिकेटर राजश्री का शव कटक के घने जंगलों में पेड़ से लटका मिला था.जिसके बाद से पुलिस छानबीन कर रही है.

Rajshri (Image source-Google)
Rajshri (Image source-Google)

पुलिस के लिए पहली बना मामला

पुलिस की शुरुआती जांच में कुछ अहम चीजें सामने आईं हैं.बताया जा रहा है कि, राजश्री मौत से 2 दिन पहले यानी 11 जनवरी से लापता थीं.जिसके बाद राजश्री का शव कटक के अथागढ़ के जंगल वाले इलाके में मिलने की खबर से सनसनी फैल गई.राजश्री के कोच ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

क्रिकेटर की संदिग्ध मौत की जांच जारी है.लेकिन इस बीच राजश्री के परिवार ने पूरे मामले को हत्या बताया है.परिवार के मुताबिक, राजश्री के शरीर पर चोट के कई निशान थे और उसकी आंखों में सूजन भी थी. डेडबॉडी मिलने वाली जगह के कुछ दूरी पर राजश्री की स्कूटी मिली थी.इसके साथ ही उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस कह रही है कि, वो हर एंगल से जांच कर रही है.

ट्रेनिंग कैंप में थीं राजश्री

राजश्री के साथ 25 महिला क्रिकेटर ओडिशा क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित एक ट्रेनिंग कैंप में थीं. वो टीम के साथ एक होटल में ठहरी हुईं थीं. वो अभी टीम का हिस्सा नहीं थीं.लेकिन पुडुचेरी में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट के लिए दावेदार थीं. इससे पहले इसी 10 जनवरी को जब टीम का ऐलान हुआ था, तो उन्हें शामिल नहीं किया गया था.पुलिस की मानें तो वो अपने कोच से ये कहकर निकलीं थीं कि, वो अपने पिता से मिलने जा रहीं हैं.लेकिन अचानक शव मिलने से पुलिस साथी खिलाड़ियों के साथ कोच के बयान भी दर्ज कराएगी.जिससे संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझ सके.

ये भी पढ़ें : Ms dhoni: क्या आपने देखा माही का फाइव स्टार बंगला, खबूसूरती कर देगी दंग, देखें तस्वीरें

Dates Benefits:शरीर में कमजोरी हो या फिर खून की कमी ,हर मर्ज की दवा है खजूर,जानें कैसे

Dates Benefits: खजूर का सेवन से हमारे शरीर में इम्यून पावर बूस्ट होता है. इसमें कोलेस्ट्रोल नगण्य होता है और एक खजूर से 23 कैलोरी मिलता है.खजूर में बहुत से पोषक तत्व होते हैं, इस वजह से इसको वंडरफ्रूट भी माना जा सकता है. इसमें आयरन, मिनिरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड फास्फोरस और विटामिन से भरपूर होता है.

यदि खजूर को भिगोकर अपने खाद्य पदार्थ के सामग्री में जोड़ा जाए तो इसका बहुत सारे लाभ होता है, जो हमारे सेहत को तंदुरुस्त बनाए रखता है.तो आइए हम जानते हैं की खजूर के सेवन से हमारे सेहत के लिए किस प्रकार लाभप्रद है-

यह कब्ज की समस्‍या को रोकता है.

हार्ट हेल्‍थ में सुधार करता है.

हेल्‍दी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है.

हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार करता है.

ब्‍लड- प्रेशर को नियंत्रित करता है.

पुरुष और महिला दोनों के लिए सेक्‍सुअल शक्ति बढ़ाता है.

ब्रेन स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.

थकान (कमजोरी) से छुटकारा दिलाता है.

एनीमिया के लिए बेस्‍ट होता है.

हेल्‍दी वजन बढ़ाने को बढ़ावा देता है.

बवासीर को रोकता है.

सूजन को रोकता है.

हेल्‍दी प्रेग्‍नेंसी को सपोर्ट करता है.

आपकी त्वचा और बालों के लिए बेस्‍ट होता है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में हाथ-पैर के उंगलियों में है सूजन? तो जानें इसका कारण और निवारण

Matar Nimona Recipe: घर में बनाएं मटर की ये शानदार सब्जी,लोग पूछेंगे रेसिपी

Matar Nimona Recipe: क्या आप रोज –रोज एक ही तरह की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं.आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे है.जिसे खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इतना ही नहीं लोग आपसे इसकी रेसपी पूछेंगे कि आपने इसे कैसै बनाया है. मटर की ये सब्जी खाने में बहुत ही शानदार होती है. इसे आप घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.अगर आपके घर में कोई मेहमान आया है तो आप उसे ये सब्जी जरूर खिलाएं.क्योंकि उसने शायद ही इतनी टेस्टी सब्जी कभी खाई होगी.तो चलिए जानते हैं इसकी रेसपी.

Matar Nimona(Image source-Google)(Matar Nimona Recipe)
Matar Nimona(Image source-Google)

मटर निमोना बनाने के लिए सामग्री

आधा हरी मटर

2 आलू

2 प्याज

4 से 5 लहसुन की कलियां

अदरक का पेस्ट ½ टेबल स्पून

½ टेबल स्पून जीरा

चुटकी भर हींग

2 हरी मिर्च

1 टेबल स्पून गरम मसाला

नमक स्वादानुसार

लाल मिर्च(अगर आप तीखा खाते हैं)

2 से 3 बड़ा टेबल स्पून सरसो का तेल

मटर निमोना बनाने की रेसपी

  • सबसे पहले हरी मटर को छील कर अच्छे से धो लें और इसे मिक्सी में पीस लें
  • इसके बाद एक अलग मिक्सर में प्याज,लहसुन,अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें
  • इसके बाद आलू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • एक कढ़ाई लें और इसमें तेल डालें.जब ये तेल गर्म हो जाए तो इसमें हरी मटर का पेस्ट डालें और इसे धीमी धीमी आंच पर भूनें.
  • जब ये हल्का ब्राउन हो जाए तो इसे एक अलग प्लेट में निकाल लें
  • अब उसी कढ़ाई में आप दो टेबल स्पून सरसों का तेल डालें.तेल जब गर्म हो जाए तो इसमें प्याज,लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर मसाले को भून लें
  • जब आपका मसाला भुन जाएं तो इसमें फ्राई किया हुआ मटर डालें. फिर इसमें गरम मसाला,हल्दी,जीरा धनिया डालें.
  • इसमें कटी हुई आलू के पीस डालें.और आपको कितनी ग्रेवी रखनी है उसके मुताबिक पानी डाल लें.जब ये उबलने लगे तो इसे थोड़ी देर ढंक कर तब तक पकाएं जब तक आलू अच्छे से पक ना जाएं और ये थोड़ा गाढ़ा ना हो जाए.
  • लीजिए तैयार है आपका मटर का निमोना.आप इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए मसाला भूनने के दौरान 2 से 3 टमाटर का पेस्ट भी मिक्स कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Makhana khichdi: व्रत में बनाएं ये टेस्टी मखाना खिचड़ी,पूरे दिन नहीं लगेगी भूख,जानें रेसिपी