Home Blog Page 975

itel Smart TV : आईटेल ने 32 इंच और 45 इंच में ये दमदार स्मार्ट टीवी किए लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

0

itel L Series Smart TVs Launched in india: प्रसिद्ध टेक कम्पनी Itel ने भारत में अपनी नई कम बजट वाली स्मार्ट टीवी सीरीज को बाजार में लॉन्च कर दिया है. Itel L Series में कंपनी ने 43 इंच FHD और 32 इंच HD स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारा है. इन दोनों टीवी का मॉडल नंबर L3265 और L4365 के साथ पेश किया गया है. आइए आपको इन दोनों स्मार्ट टीवी के फिचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

itel Smart TV
image source (Itel)

itel L Series 32 inch HD, 43 inch FHD Smart TVs Features

इन दोनों TV के अंदर Coolita ऑपरेटिंग सिस्टम दिए गए हैं. इनमें 512 MB स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है. 43 inch FHD Smart TV के अंदर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G31MP2 प्रोसेसर उपलब्ध है TV में दो USB पोर्ट,Wi -Fi,दो HDMI,क्रोमकास्ट,उपलब्ध हैं. टीवी की स्क्रीन Full HD है.

इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है. साउंड के लिए TV में 12W के दो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो, बिल्ट-इन मल्टी सिनेरियो साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं. टीवी के रिमोट कंट्रोल में यूट्यूब, सोनी लिव, zee5 जैसे एप्स पेश किए गए हैं.

itel Smart TV Price in india

itel ने अपनी 32 इंची टीवी को भारत में ₹8999 में पेश किया है जबकि 43 इंच स्क्रीन वाली टीवी को 16599 रुपए में बाजार में उतारा है. इन दोनों टीवी को आप itel की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Flipkart की Big Saving Days सेल को खत्म होने में बचें हैं सिर्फ 2 दिन,करें जल्दी और पाएं बंपर डिस्काउंट




BMW X7 Facelift Launch: इंडिया में हुई BMW X7 Facelift की ग्रैंड एंट्री, जबरदस्त फिचर्स जान हो जायेंगे हैरान , पढ़े

0

BMW X7 Facelift Launch in India: बीएमडब्ल्यू ने इंडिया में BMW X7 Facelift की धमाकेदार लॉन्चिग किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स xDrive40d M Sport और xDrive40i M Sport में पेश किया है. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 1.24 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) और 1.22 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है.

BMW X7 Facelift Launch
BMW X7 facelift/. img.Source-Carwale

बीएमडब्ल्यू X7 SUV को साल 2023 में अपडेटेड वर्जन पेश किया गया है.बीएमडब्ल्यू ने X7 फेसलिफ्ट को एक रीप्रोफाइल फ्रंट एंड दिया है, जिसके बगल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स है और इसके नीचे मुख्य हैडलैंप क्लस्टर भी दिया गाय है. आइए आपको बीएमडब्ल्यू X7 SUV के बाकी फीचर्स और विशेषता के बारे में बताते हैं.

बीएमडब्ल्यू की डिटेल्स

बीएमडब्ल्यू अपने दोनों अपडेटेड वेरिएंट में 3.0-लीटर, इनलाइन 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन पेश कर रहा है. यह पेट्रोल इंजन 375 bhp,250 आरएमपी और 520 Nm 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम लिए टैप पर एक्सट्रा 48hp और 70Nm का प्रोडक्शन करता है. इस पेट्रोल इंजन के साथ ये कार 5.8 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है.

इस बीच, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्निक वाले फेसलिफ्टेड X7 xDrive40d पर डीजल इंजन अब 340hp और 700Nm का प्रोडक्शन करता है. जो कि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 75hp और 80Nm ज्यादा है. एसयूवी का डीजल वर्जन 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. बीएमडब्ल्यू ने दोनों इंजनों को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑइल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा है.

बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट की विशेषताएं और फीचर्स

  • बीएमडब्ल्यू फेसलिफ्टेड X7 में स्प्लिट हेडलैंप का यूज किया गया है. इसके फ्रंट में बड़ा क्रोम किडनी ग्रिल और एलईडी डे टाइम रनिंग एलईडी lgya गया है.ये नई डिजाइन फिलॉसफी नई इलेक्ट्रिक आई7 सेडान और 7 सीरीज में भी देखी जा सकती है.
  • फेसलिफ्टेड X7 के दूसरे एक्सटीरियर हाइलाइट्स में बोनट लाइन के पास एलईडी डीआरएल, आगे और पीछे के बंपर पर सिल्वर ट्रिम और 20 इंच के अलॉय व्हील और क्रोम स्ट्रिप शामिल हैं. जो रीप्रोफाइल एलईडी टेल-लाइट को जोड़ती हैं.
  • बीएमडब्ल्यू x7 में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर और 14.9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
  • फीचर्स की बात करें तो लग्जरी SUV में 14 कलर एम्बिएंट लाइट बार, फोर जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस असिस्टेंट सिस्टम और अपडेटेड ADAS टेक्निक से लैस है.

ये भी पढ़ें: Driving Tips: मैनुअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा तगड़ा नुकसान, जानें

Driving Tips: मैनुअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा तगड़ा नुकसान, जानें

0

Manual Car Driving Tips: वर्तमान समय में सभी ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए या तो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) या फिर मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) के साथ गाड़ी लॉन्च करती है. ऐसे में अगर आपके पास भी मैनुअल गियर वाली कार है तो ड्राइविंग करते वक्त भूल कर भी न करे यह गलतियां वरना हो सकता है भरी नुकसान.

Driving Tips
Driving/.Img. Source-Google

हमे सेफ ड्राइविंग करते समय इन गलतियों को करने से बचना चाहिए लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि, जब इतना बढ़िया तरीके से गाड़ी ड्राइव करते ही हैं, तो ऐसी कौन सी गलती है जो, मैनुअल कार चलाते वक्त नहीं करनी चाहिए. आइए, आज के आलेख में आप लोगों को इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि किस तरह आप इन गलतियों को न कर हजारों के नुकसान से बच सकते हैं.

गलत गियर लगाने से हो सकता है नुकसान

अगर आप भी कार ड्राइव करते हैं तो यह आपको अच्छे से पता होगा कि गाड़ी को सही स्पीड पर सही गियर का होना बहुत जरूरी है, ऐसे में अगर आप भी मैनुअल गियर लीवर वाली कार चलाते हैं तो स्पीड के साथ गियर का तालमेल बैठाना जरूरी है, गलत गियर से गाड़ी के transmission और अन्य पार्ट को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है. यही नहीं, सही स्पीड पर सही गियर ना हो तो इससे RPM (revolutions per minute) पर भी असर पड़ता है. ऐसे में अगर आपकी कार में गियर शिफ्ट इंडीकेटर है तो इसपर भी ध्यान दे और समय पर गियर चेंज करें.

बिना क्लच दबाएं भी हो सकता है ये काम

कभी भी गाड़ी में बिना क्लच दबाएं गियर नहीं बदलना चाहिए. क्योंकि क्लच मैनुअल ट्रांसमिशन कार का एक बहुत ही जरूरी पार्ट होता है और ऐसे में अगर आप बिना क्लच दबाए गियर को बदलने की कोशिश करते हैं तो इससे ट्रांसमिशन को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही आपकी गाड़ी खराब होने के साथ साथ बंद भी पड़ सकती है.

ज्यादा क्लच दबाए रखना भी पहुंचा सकता है गाड़ी को नुकसान

राइडिंग द क्लच का मतलब यह है कि अगर आप भी हर वक्त क्लच पर पैर बनाए रखते हैं ऐसे में ड्राइविंग के टाइम बिना काम का क्लच दबने से बचना चाहिए, यही नहीं, हल्का भी क्लच दबने से बचना चाहिए वरना, इससे क्लच प्लेट टूट भी सकती है, साथ ही क्लच प्लेट अगर दिक्कत करने लगी तो आपको गियर चेंज करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Traffic Rules: इन गलतियों पर कट सकता है 20 हजार रुपए का मोटा चालान, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं, जानें कैसे

Karishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे सुनकर सिहर उठेंगे आप

0

Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर अपने जमाने की उन हीरोइनों में से हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली करिश्मा भले की कोई नई फिल्म नहीं कर रही हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपनी दिलकश अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं.

कपूर खानदार की बेटी भले ही अपने रील लाइफ करियर में बुलंदियों को छू चुकी हों.लेकिन इस एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेले हैं.शादी के बाद उनका तलाक सुर्खियों में रहा, जब उन्होंने अपने पति संजय कपूर (Sanjay kapur)पर गंभीर आरोप लगाए थे.उनके ये आरोप सुनहर हर कोई हैरान था.

Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)
Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)

करिश्मा(Karishma Kapoor) ने लगाए संजय पर गंभीर आरोप

जब दोनों की शादी हुई तो भी वो टीवी और अखबार की सुर्खियां रही.जब तलाक हुआ तब भी.करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से लव मैरिज की थी.लेकिन उनकी शादी के बाद उन्होंने कभी भी सुख के दिन नहीं देखे.करिश्मा ने संजय कपूर पर डॉमेस्टिक वॉलेंस का गंभीर एलीगेशन लगाया था.करिश्मा के मुताबिक हनीमून से ही उनका उत्पीड़न शुरू हो गया था.

Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)
Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करिश्मा की तलाक याचिका में उन्हें प्राइस टैग लगाकर बेचने का आरोप लगाया है.लेकिन जब करिश्मा ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें पीटा गया.वहीं करिश्मा ने ये भी बताया था कि संजय ने उन्हें फाइनेंशियली सपोर्ट करने से मना कर दिया था. उन्होंने एक बार करिश्मा से कहा कि उन्होंने केवल रुपयों के लिए उनसे शादी की.

Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)
Karishma kapoor and Sanjay(Image source-Google)

दोनों ने 2003 में शादी की. शादी के कुछ साल बाद ही दोनों अलग रहने लगें. हालांकि औपचारिक तौर पर 2014 में उनका तलाक हुआ. दोनों के दो प्यारे से बच्चे समायरा और कियान हैं.

ये भी पढ़ें : Adipurush : आदिपुरुष की रिलीज डेट का खत्म हुआ इंतजार ! जानें तारीख

Adipurush : आदिपुरुष की रिलीज डेट का खत्म हुआ इंतजार ! जानें तारीख

0

Adipurush : मोस्ट अवेटड फिल्म आदिपुरुष(Adipurush Film) के फैंस के लिए खुशी की खबर है.जो लोग इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे.अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है.रिलीज डेट का सस्पेंस अब खत्म हो गया है.आदिषुरुष 16 जून को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि ये बाहुबली फेम प्रभास(Prabhas) की अपकमिंग फिल्म है.फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आदिपुरुष में सैफ अली खान(saif ali khan) और कृति सेनन(kriti sanon) मेन लीड रोल में हैं. इस बात की जानकारी खुद फिल्म का निर्देश कर रहे ओम राउत ने दी.

आदिपुरुष(Adipurush) के टीजर पर हुआ था बवाल

Adipurush: फिल्म का टीजर आउट होते ही विवाद शुरु हो गया था.फिल्म के रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. वहीं फिल्म में हनुमान का रोल निभाने वाले देवदत्त गजानन नागे के लुक पर लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज की थी.इस फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार प्रभास निभाएंगे, वहीं माता सीता के किरदार में कृति सेनन हैं और लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह कर रहे हैं.

Adipurush  (Image source-Google)
Adipurush film (Image source-Google)

फैंस को है फिल्म का इंतजार

टीजर रिलीज होते ही भले ही बवाल कटा हो, लेकिन फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.इस फिल्म को 3डी और 2डी में रिलीज किया जाएगा.फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं.लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि जिस फिल्म के टीजर पर इतना बवाल मचा था, वो फिल्म जब बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, या रिलीज डेट नजदीक आएगी, तो क्या होगा.

ये भी पढ़ें : …जब Sushmita Sen ने मर्दानी बन मनचले को सिखाया सबक, पढ़ें

Kashmiri Tea Recipe: रोज-रोज अदरक वाली चाय पीकर हो गए हैं बोर, तो ठंड में ट्राई कीजिए ये कश्मीरी चाय, जानें रेसिपी

0

Kashmiri tea recipe: सर्दियों में चाय पीना हर किसी को पसंद होता है. खास कर हम बात करे अदरक वाली चाय की तो वह चाय लवर्स की जान होती है. ऐसा माना जाता है, कि ठंड में अदरक वाली चाय पीने से शरीर में गर्मी बनी रहती है, जिसके कारण ठंड कम लगती है. लेकिन क्या आपको पता हैं? कश्मीर के लोग इतने ठंड में भी क्यों बीमार नहीं पड़ते हैं या वो हर काम को इतनी आसानी से कैसे करते हैं?

Kashmiri Tea(Img.Source-Google)

आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस मौसम में हमें सूप और चाय बहुत ही अच्छी लगती है. ऐसे में आप घर बैठे कश्मीर का आनंद उठा सकते हैं साथ ही खुद को ठंड से प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं. कश्मीरी इसी चाय को पीकर ठंड में भी फिट रहते हैं. तो चलिए आज जानेंगे बहुत ही क्रीमी और जबरदस्त कश्मीरी चाय बनाने की रेसिपी. जिसे पीने में बाद आपको सर्दी में गर्मी महसूस होने लगेगी.

Ingredients for kashmiri tea recipe(आवश्यक सामग्री)

फुल क्रीम दूध- दो कप
सब्ज़ चाय- दो टीस्पून
पानी- चार कप
चक्र फूल- एक
नमक- ½ चम्मच
पिस्ता बादाम- आवश्यकता अनुसार (बारीक कटा)
हरी इलायची- 5 पीस
चीनी- 2 चम्मच

How to make kashmiri tea( कश्मीरी चाय बनाने की विधि)


• कश्मीरी चाय बनाने के लिए सांसे पहले एक पैन में तीन कप ठंडा पानी डाले. साथ ही इसमें सब्ज़ चाय पत्ती और चक्रफूल डालकर इसको 20 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने दें.

• 20 से 25 मिनट बाद इसका कलर आने के बाद इसमें क्रश करके इलायची और बाकि का बचा हुआ एक कप ठंडा पानी डाल दे.

• साथ ही नमक डाल दे और 5 से 6 मिनट तक इसे अच्छी तरह पका लें. कश्मीरी चाय बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें: Eating sweets: मीठा जहर खा रहे हैं आप! हो जाएं अलर्ट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Traffic Rules: इन गलतियों पर कट सकता है 20 हजार रुपए का मोटा चालान, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं, जानें कैसे

0

Traffic Rules: अगर आप भी आप भी गाड़ी चलाते हैं और दिल्ली जाने का सोच रहे हैं या दिल्ली में गाड़ी चलाते हैं, तो भूलकर भी ऐसी गलती मत कीजिएगा वरना हो सकती है आपकी जेब खाली. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना हैं. अगर आप भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे(Delhi-Meerut Expressway) पर अगर आप बाइक या फिर स्कूटर चलाते हुए पकड़े गए तो आपका भी मोटा चालान कट सकता है.

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली पुलिस एक्सप्रेसवे पर बाइक-स्कूटर दौड़ाने वाले लोगों का 20 हजार रुपये का मोटा चालान काट रही है. केवल इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस तिपहिया गाड़ी का भी चालान काट रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर दिल्ली पुलिस सिर्फ गाड़ी चलाने के लिए क्यों चालान काट रही है? तो आपको बता दे, कि दिल्ली एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, तिपहिया चलाना साफ मना है और अगर सरकार द्वारा बनाई गई इस रूल को कोई वाहन चालक तोड़ता है तो उसे 20 हजार रुपए का चालान कटेगी.

अभी तक 2600 लोगों का कट चुका है चालान

बता दें कि, प्रशासन द्वारा इस रूल को लेकर पहले से ही दोपहिया और तिपहिया के लिए नोटिस लगाई गई थी लेकिन कोई वाहन चालक इस रूल का पालन नहीं करते थे, जिसके कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है. अभी तक इस एक्सप्रेसवे पर 2600 लोगों का चालान काट चुका है. ऐसे में आप भी अपना जेब खाली नहीं करना चाहते हैं तो इस रूल को ब्रेक ना करें. वरना आपका भी चालान कट सकता है.


क्यों बनाए गए ये Traffic Rules

बता दें कि Delhi Meerut Expressway पर गाड़ियों की तेज स्पीड के चलते दोपहिया और तिपहिया वाहनों के ज्यादा घटना घट रहे थे जिस वजह से सरकार द्वारा एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों की एंट्री पर रोक लग दिया गया था. ये कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: NMRC News: दिल्ली वालों को NMRC ने दिया बड़ा तोहफा, अब पूरे 10 दिन कर सकते हैं ऐसे सफर, जानें पूरी खबर

Pre wedding anxiety: शादी से पहले हो रही घबराहट, तो इन टिप्स को करें फॉलो, दूर होंगे सभी डर

Pre wedding anxiety: शादी हर किसी की जिंदगी का खूबसूरत अहसास होता है.शादी को लेकर हम एक तरफ एक्साइटेड होते हैं.वहीं दूसरी तरफ नर्वस भी.शादी से पहले नर्वस होना सबके लिए आम बात है.हर कोई इस दौर से गुजरता है.फिर चाहें वो लड़की हो या लड़का.लड़के के मन में कई तरह के सवाल होते हैं.वहीं लड़की अपना घर छोड़कर किसी और घर में जा रही होती है.ऐसे में वो थोड़ी ज्यादा घबराई होती है कि, उसके आगे का सफर कैसा रहेगा.उसका पार्टनर कैसा होगा.लेकिन अगर आपकी लव मैरिज भी हो रही है और आप एक दूसरे को पहले से जानते हैं तो भी आपके मन में घबराहट होगी.

क्योंकि शादी के बाद का सफर आपका कैसा होगा, इसको लेकर हर किसी से मन में सवाल रहते हैं. चाहे आपकी लव मैरिज हो या फिर अरेंज मैरिज शादी से पहले घबराहट या फिर एंजाइटी(anxiety) होना आम बात है. ऐसे में अगर आप शादी के बंधन में बंधने वाले हैं तो कैसे अपने मन को शांत कर सकते हैं और खुश रह सकते हैं.इसको लेकर आपको कुछ टिप्स फॉलो करने चाहिए.जो आपके मन के डर को दूर या फिर कम करने का काम करेंगे.

pre wedding anxiety(Image source-Google)
pre wedding anxiety(Image source-Google)

Pre wedding anxiety: कैसे करें घबराहट को कम ?

पार्टनर पर कायम रखें विश्वास

चाहें आपकी शादी लव हो या अरेंज हमेशा इस बात पर विश्वास रखें कि, जिससे आपकी शादी होने जा रही है वो आपका ख्याल रखेगा.आपके सुख दुख में आपके साथ होगा.मन में नकारात्मक विचारों को आने ना दें.इतना ही नहीं आप क्या फील कर रहे हैं, आप अपनी बातें उसके साथ शेयर करें.इससे आपको काफी मदद मिलेगी.

कोई नहीं होता परफेक्ट

ये याद रखें कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता.तो आप भी परफेक्ट बनने के चक्कर में कोई भी गलती नहीं करें.शादी एक बहुत बड़ा इवेंट होता है.तो शादी में कुछ ना कुछ गलतियां होना आम बात है.इसलिए शादी से पहले अपने मन में इस तरह के ही ख्याल लाएं.

सोच रखें पॉजिटिव

जो बातें आपको परेशान करती हैं उन बातों से आप दूर रहें.अपनी शादी की तैयारी 6 महीने पहले से शुरू कर दें, जिसमें लास्ट टाइम कोई भी बड़ी चीज छूट ना जाए.हां उन लोगों से भी दूरी बना लीजिए जो आपकी शादी से खुश नहीं हैं या जो नकारात्मक बातें बोलते हैं.पॉजिटिव सोच से आपका एंग्जाइटी लेवल काफी कम हो जाएगा.

पार्टनर से करें दिल की बात

लव मैरिज में लोग पहले से एक दूसरे को जानते हैं.वहीं अरेंज मैरिज में लोग पहली बार एक दूसरे को मिल रहे होते हैं, पर दोनों की कंडीशन में शादी से पहले मन में कई ख्याल आते हैं.ऐसे में आप शादी से पहले अपने पार्टनर से बात करें.अपने स्ट्रेस लेवल के बारे में उसे बताएं.बात करने से हो सकता है आपका स्ट्रेस लेवल कम हो.

दोस्तों का लें साथ

अगर आप शादी से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं तो आप अपने करीबी दोस्तों से बात कर सकते हैं या फिर उन दोस्तों का साथ ले सकते हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.वो आपको शादी से पहले होने वाले स्ट्रेस से निकालने में काफी मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Eating sweets: मीठा जहर खा रहे हैं आप! हो जाएं अलर्ट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Eating sweets: मीठा जहर खा रहे हैं आप! हो जाएं अलर्ट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Eating sweets: क्या आप मीठा खाने के शौकीन हैं.क्या आपको बहुत ज्यादा मीठा खाना पसंद है.क्या आपको भी होती है मीठा खाने की क्रेविंग.तो सावधान हो जाइए.क्योंकि अगर आप जरूरत से ज्यादा मीठा खाते हैं तो आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा.आपके इंतजार में कई ऐसी बीमारियां बैठी हैं जो रास्ता देख रही हैं.तो अब आप सावधान हो जाइए और जरूरत से ज्यादा मीठा(Eating sweets) खाने से पहले जान लीजिए कि आप किन बीमारियों के फेर में फंस सकते हैं.

Eating sweets(Image source-Google)
Eating sweets(Image source-Google)

बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा

अगर आप जरूरत से ज्यादा मीठा खाते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर और बैड कोलेस्ट्रॉल बहुत तेजी से बढ़ता है.ऐसे में आपको हार्ट से जुड़ी समस्या हो सकती है.और कई गुना स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है.तो जरूरत से ज्यादा मीठा खाने से पहले जरा एक बार जरूर सोच लें.

तेजी से बढ़ता है मोटापा

मोटापा भी एक लाइफस्टाइल से रिलेटेड परेशानी बन चुकी है.देश में कई लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर जरूरत से ज्यादा मीठा खा रहे हैं तो सीधे तौर पर मोटापे को न्यौता दे रहे हैं.

इम्यून सिस्टम हो सकता है कमजोर!

आजकल के दौर में इम्यून सिस्टम अच्छा होना बहुत जरूरी है.अगर आपका एक अच्छा इम्यून सिस्टम है तो बीमारियों से आसानी से लड़ सकेंगे.लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा मीठा खा रहे हैं तो आपका इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो सकता है.जरूरत से ज्यादा कैलोरी लेने से आपका मोटापा बढ़ेगा और इसका सीधा असर आपके इम्यून सिस्टम पर पड़ेगा.

दांतों में हो सकती है कैविटी

अगर आप ज्यादा मीठा खाएंगे तो मीठे की वजह से दांतों को दिक्कत हो सकती है. कई बार ठीक ढंग से दांत साफ नहीं करने की वजह से कैविटी का खतरा बढ़ जाता है.इतना ही नहीं कुछ लोगों को बचपन से ही कैविटी हो जाती है.जिसके बाद उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: Moong Dal Kheer: पार्टी में बनाएं मूंग दाल खीर, स्वाद ऐसा कि लोग पूछेंगे रेसिपी

ICC Test Rankings: कुछ देर के लिए आईसीसी ने टीम इंडिया को बनाया नंबर 1, जानें कैसे

0

ICC Test Rankings: आप सोच रहे होंगे भला कुछ देर के लिए टीम इंडिया नंबर 1 कैसे बनी. फिर वो नंबर 2 कैसे हो गई.तो जनाब हम आपको बताते हैं कि, आईसीसी की बड़ी गलती की वजह से टीम इंडिया भले ही कुछ देर के लिए टेस्ट में वर्ल्ड में नंबर वन हो गई थी. लेकिन आईसीसी की वेबसाइट ने ये बड़ी गलती की थी.हालांकि आईसीसी (ICC) की वेबसाइट ने कुछ देर बाद अपनी इस गलती को सुधार लिया.आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम कर दिया और उसे 126 अंकों की जगह 111 रेटिंग के अंक दे दिए.जिससे टीम इंडिया नंबर 1 हो गई.उसने टीम इंडिया को 115 रेटिंग के अंक दिए.

ICC Mistake(Image source-Google)
ICC Test Rankings Mistake (Image source-Google)

आईसीसी से ऐसी बड़ी गलती होना हैरानी की बात है लेकिन जैसे ही ये खबर सामने आई तो आईसीसी ने तुरंत अपनी गलती को सुधारते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया को फिर से नंबर 1 पर करके भारत को फिर से नंबर 2 की पोजिशन पर कर दिया आपको जानकार हैरानी होगी कि, अगर भारत को टेस्ट में वर्ल्ड में नंबर 1 का खिताब हासिल करना है तो इसे घर में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हराना होगा.

इसके बाद ही टीम इंडिया नंबर वन का खिताब हासिल कर पाएगी.हालांकि ये मौका टीम इंडिया के पास है. 9 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है.इसके लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी. इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत के पास नंबर 1 बनने का  सुनहरा मौका है.

ये भी पढ़ें : Virat kohli: क्या धोनी से कप्तानी छीनना चाहते थे कोहली ?बड़ा खुलासा,पढ़ें