Home Blog Page 972

Twitter का एक और झटका, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की बढ़ाई कीमत, अब देने पड़ेंगे इतने रूपये

0

Twitter Blue Tick Price: जबसे एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा है ट्विटर में एक के बाद एक बदलाव होते जा रहे है. पहले ब्लू ब्लू चेकमार्क वाले जो यूजर्स फ्री में ट्विटर की सुविधा का इस्तेमाल करते थे उन पर शुल्क लगाकर एलन मस्क पहले ही उन्हें एक झटका दे चुके हैं लेकिन फिर एक बार मस्क ने ब्लू टिक यूजर्स के लिए कीमत को बढ़ा दिया है आइए इसके बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Twitter
image credit (Twitter)

अब देने पड़ेंगे इतने रूपये

कंपनी के अनुसार अब से ब्लू चेकमार्क पाए अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, जापान और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर यानी ₹894 के करीब देने होंगे. जब ही वो ट्विटर के कस्टम ऐप आइकन, कस्टम नेविगेशन, लंबा वीडियो अपलोड करने सहित अनेकों सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.

पहले देने पड़ते थे इतने रुपए

ट्विटर की इस घोषणा से पहले ब्लूटूथ यूजर्स को 84 डॉलर प्रति या 6830 रुपये सालाना यानी 8 डॉलर ₹6830 महीने देने पड़ते थे. यानी अब ब्लू चेक मार्क वाले यूजर्स को 3 डॉलर फालतू देने पड़ेंगे. ट्विटर के अनुसार अगर कोई भी यूजर कंपनी की शर्तों को नहीं मानता कंपनी कभी भी उसका ब्लू चेक मार्क वापस ले सकती है. ट्यूटर के इस फैसले के बाद भारतीय यूजर्स भी संभावना जता रहे हैं कि भारत में भी ट्विटर इस राशि को बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें : Nokia ने बहुत कम कीमत में ये जबरदस्त स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

Indians On Smartphone: आप भी सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे बेशकीमती समय? स्मार्टफोन तबाह कर रहा जिंदगी, पढ़ें

0

Indians On Smartphone: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का वो हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना जीना शायद ही आज की डेट में कोई सोच सकता है.आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सुबह की बेड टी बाद में लेते होंगे लेकिन सबसे पहले फोन चेक करते होंगे.यहां तक बच्चों ने भी स्मार्टफोन(Smartphone addiction) को अपना दोस्त बना लिया है.स्मार्टफोन वो बीमारी बन चुका है जो एक बार लग गई तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं है.

स्मार्टफोन आज सेल-परचेज, ऑनलाइन शॉपिंग, वर्चुअल मीटिंग्स, बिल पेमेंट्स, ईमेल जैसे रोजमर्रा के जरूरी काम निपटाने का कारगर हथियार बन चुका है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन जरूरी कामों के लिए स्मार्टफोन की जरूरत बहुत कम वक्त के लिए पड़ती है.स्मार्टफोन पर भारतीय ज्यादातर स्क्रीनटाइम सोशल मीडिया(Indians spend hours on phone) के चक्कर में जाया होता है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि, सोशल मीडिया(Indians on Social media) पर टाइम बिताने के मामले में हम भारतीय यूजर्स सबसे आगे हैं. हमने चीन और अमेरिका को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

Indians spend hours on Smartphone
Indians spend hours on Smartphone

भारतीय स्मार्टफोन(Indians On Smartphone)पर घंटों बिता रहे

आपको जानकर हैरानी होगी कि, भारतीय यूजर्स रोजाना औसतन 7.3 घंटे अपने स्मार्टफोन(Indians spend 7.3 hours on phone) पर नजरें जमाए रहते हैं.इसमें से ज्यादातर वक्त वो सोशल मीडिया पर उलझे रहते हैं.स्क्रीनटाइम के मामले में भारतीयों के बाद अमेरिकी दूसरे नंबर पर हैं.अमेरिका के लोग रोजाना औसतन 7.1 घंटे स्मार्टफोन पर बिताते हैं, जबकि चीन के यूजर्स 5.3 घंटे ही अपने स्मार्टफोन पर रहते हैं.अगर सोशल मीडिया की बात करें तो भारतीयों के आगे सोशल मीडिया पर कोई नहीं टिक सकता है.

आपके होश उड़ाने के लिए ये काफी है कि एक भारतीय 11 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.जबकि अमेरिकन केवल 7 प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.लेकिन ये भारत के लिए बिल्कुल अच्छे संकेत नहीं हैं.क्योंकि ये लोगों के मेंटल हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इससे आप एंग्जाइटी, डिप्रेशन और कई तरह के मेंटल डिसऑर्डर की चपेट में आ जाते हैं.

चीन ने डाउनलोड किए सबसे ज्यादा ऐप

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल चीन में सबसे ज्यादा 111 अरब ऐप डाउनलोड किए गए. इसके बाद भारत में सालाना ऐप डाउनलोड की कुल संख्या 29 अरब की रिकॉर्ड संख्या पर पहुंच गई. दुनिया में इस समय कुल 4.9 अरब सोशल मीडिया यूजर्स हैं.इस रेस में चीन अव्वल है.चीन में 102 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं.75 करोड़ 50 लाख यूजर्स के साथ भारत दूसरे नंबर पर और 30 करोड़ 20 लाख यूजर्स के साथ अमेरिका तीसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें : Smartphone addiction: बच्चे के मोबाइल एडिक्शन से हैं परेशान,तो ऐसे छूटेगी लत,जानें

Samantha:दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है सामंथा रुथ प्रभु, जानें क्या है बीमारी और इसके लक्षण

0

Samantha:सामंथा रुथ प्रभु टॉलीवुड की सबसे बड़ा नाम है. बहुत ही कम समय में सामंथा (Samantha) ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अभिनेत्री एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है,तो आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में और इससे लक्षण के बारे में –

इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं सामंथा(Samantha)

बीते दिनों रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि अभिनेत्री दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है.साथ ही, यह भी कहा जा रहा था कि अभिनेत्री विदेश में अपनी इस बीमारी का इलाज करवाने गई थी.बता दें कि अभिनेत्री सामंथा ने इस बारे में खुलासा करते हुए यह बताया था कि उनको मायोसाइटिस (Myositis)है, जो एक दुर्लभ बीमारी है. समांथा ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी थी.

क्या है मायोसाइटिस और इसके लक्षण?

मायोसाइटिस एक ऑटोइम्यून स्थिति है जो शरीर की मांसपेशियों की कोशिकाओं को प्रभावित करती है.मायोसाइटिस हमारे शरीर में मांसपेशियों की कोशिकाओं की सूजन के कारण होता है.इस दुर्लभ बीमारी में शरीर की मांसपेशियों की कोशिकाओं में दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण देखे जाते हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि मायोसाइटिस एक ऑटोइम्यून स्थिति है और यह ल्यूपस, वायरस, सर्दी, फ्लू और ऐसी अन्य बीमारियों के लिए गए दवाओं के दुष्प्रभावों के कारण होता है.स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मायोसाइटिस बीमारी का कोई प्रभावी इलाज नहीं है. लेकिन नियमित जांच, व्यायाम, योग और एंटीबायोटिक्स दवाओं से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें मोमोज बनाने की ये रेसिपी आपको उंगलियां चाटने पर कर देगी मजबूर, आज ही ट्राई करें

Wrestlers Protest:पहलवानों के ‘धोबी पछाड़’ दांव से बृजभूषण शरण सिंह चित,खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में मांगा जवाब

0

Wrestlers Protest: पहली बार इतने बड़े स्तर पर पहलवानों ने अनदेखी और उत्पीड़न के आरोप लगाकर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. धरना प्रदर्शऩ(Wrestlers Protest) में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिनकी पहचान अंतरराष्ट्रीय है.पहली बार इतने बड़े स्तर पर पहलवानों ने अनदेखी और उत्पीड़न के आरोप लगाकर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. धरना प्रदर्शऩ में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिनकी पहचान अंतरराष्ट्रीय है.विनेश फोगाट(Vinesh phogat)  उनमें से एक हैं. इसलिए इंटरनेशनल मीडिया(International media) भी इस पर नजर बनाए हुए है.

Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source,Google)
Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source,Google)

पहलवानों के धरने(Wrestlers Protest) पर सरकार गंभीर  

जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार(Goverment) भी गंभीर है.खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को 72 घंटे में आरोपों के जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है.पहलवानों ने भी साफ कह दिया है कि, जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वो लोग धरना जारी रखेंगे. महिला पहलवान समेत सभी खिलाड़ी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.

पीएम से दखल देने की मांग

रेसलर कह रहे हैं कि, मामला इतना बढ़ चुका है कि, अब पीएम मोदी और गृहमंत्री को हस्तक्षेप करना चाहिए. रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि, मुझे 10 से ज्यादा महिला पहलवानों ने उत्पीड़न की आपबीती सुनाई है. उन्होंने कहा कि, वो अभी उनका नाम नहीं ले सकतीं, लेकिन अगर हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलेंगे तो उन नामों का खुलासा जरूर करूंगी. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि, अब कुश्ती संघ का मनमाना रवैया नहीं चलेगा.

धरने में बजरंग, विनेश के साथ रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक समेत 30 पहलवान शामिल हैं. 

बृजभूषण बोले- आरोप सच हुए तो फांसी लगा लूंगा

पहलवानों के आरोपों पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई देते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि, अगर यौन शोषण के आरोप में जरा भी सच्चाई हुई तो मैं फांसी लगा लूंगा. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, अगर पहलवानों को कोई दिक्कत थी तो 10 साल से शिकायत क्यों नहीं की.उन्होंने कहा कि, वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.उन्होंने दावा किया कि, फेडरेशन ने किसी भी महिला पहलवान का आज तक कोई उत्पीड़न नहीं किया.बृजभूषण शरण सिंह यूपी की कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद भी हैं.

ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest: दिल्ली में कुश्ती संघ की डर्टी पिक्चर,महिला पहलवानों ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर लगाए यौन शोषण के आरोप

Driving License Test Tips: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने से पहले जान ले ये जरूरी बात, वरना एग्जाम में हो सकते हैं फेल, पढ़ें

0

Driving License Test Tips: जब कोई इंसान 18 साल का हो जाता है तो वह अपना नाम देश के नाम के साथ जोड़ना चाहता है यानी, वह भी देश के नागरिकों में शामिल होना चाहता है. जिसके लिए, वह पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी (Voter I’D Card)और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने का कोशिश कर करता है. यूं तो वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड बनवाने में अधिक झंझट नहीं होता है लेकिन क्या आपको पता है? ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए कई सारे प्रोसेस से होकर गुजरना होता है साथ ही अधिक पैसे भी लगता है.

Driving License Test Tips
Driving Licence (Image Source-Google)

ऐसे में अगर आप भी 18 वर्ष के हो गए हैं और आप भी सड़कों पर गाड़ी उड़ाने का ख्वाब देख रहे हैं, तो सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस लेना पड़ेगा. ऐसा ना करने पर आपको सजा भी हो सकती है. क्या आपको पता है? कि ड्राइविंग लाइसेंस हर गाड़ियों के लिए अलग अलग बनाए जाते हैं और इसके चार्जेस भी गाड़ी के हिसाब से तय की गई है.

ऐसे भी आप भी अपना लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको यह जानना होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आपको कई टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है और आप इस एग्जाम में पास नहीं होते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अयोग्य घोषित किया जायेगा और आपको लाइसेंस नहीं दी जाएगी. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपना ड्राइविंग टेस्ट में चुटकियों पास कर लेंगे.

इन बातों का रखे ध्यान

• सबसे पहले टेस्ट देने जाने पर गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह चेक कर रख लें.
• ड्राइविंग टेस्ट देने से पहले आपको ट्रैफिक से जुड़े बेसिक रूल्स जैसे ड्राइविंग रूल्स, ट्रैफिक रूल्स पता होना चाहिए.
• ड्राइविंग टेस्ट में देने से पहले आप अच्छी तरह से गाड़ी चलाकर ड्राइविंग करना सीख लें.
• आप ड्राइविंग टेस्ट उसी गाड़ी पर दें जिस गाड़ी पर आपने अच्छी तरह ड्राइविंग किया हो, ताकि टेस्ट के समय आपको उस।गाड़ी के बड़े में अच्छे से नॉलेज हो.
• टेस्ट देने से पहले अपनी गाड़ी को अच्छी तरह चेक कर लें, जिससे आपकी गाड़ी बीच में खराब ना हो.
• आपको आपके गाड़ी के चारो साइड जैसे साइड मिरर लाइट्स आदि के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Electric Scooter Launch: HOP LEO EV स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र 20 पैसे में भड़ेगा उड़ान, जानें फीचर्स और कीमत

Nokia ने बहुत कम कीमत में ये जबरदस्त स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

0

Nokia C12 : प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने अपने शानदार Nokia C12 को लॉन्च कर दिया है. नोकिया ने ये स्मार्टफोन बहुत कम कीमत में पेश किया गया है. फोन का वजन मात्र 177.4 ग्राम है.आइए फोन की सारी जानकारी आपको विस्तार से बताते हैं.

Nokia C31
Nokia C31

Nokia C12 Specification

नोकिया सी 12 की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.स्मार्टफोन में Unisoc 9863A1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 का Go Edition के साथ पेश किया गया है. कंपनी में 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट करते रहने का दावा किया है. फोन में 2GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज किया गया है.

कैमरे की बात अगर हम करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वीडियो और सेल्फी के लिए दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जिस बैटरी 5W का वायर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाईफाई ,ब्लूटूथ 5.2,माइक्रो यूएसबी पोर्ट,3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

Nokia C12 price

लाल फोन को ऑस्ट्रेलिया जर्मनी और यूरोप के देशों में लॉन्च किया गया है फोन की कीमत की बात अगर करें तो इसकी कीमत 119 यूरो यानी लगभग ₹10500 है. उम्मीद की जा रही है कि यह फोन जल्द भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: itel Smart TV : आईटेल ने 32 इंच और 45 इंच में ये दमदार स्मार्ट टीवी किए लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

Wrestlers Protest: दिल्ली में कुश्ती संघ की डर्टी पिक्चर,महिला पहलवानों ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर लगाए यौन शोषण के आरोप

0

Wrestlers Protest: जो खिलाड़ी हमेशा विदेशी सरजमीं पर तिरंगे का मान बढ़ाते आए हैं.जिन्होंने हमेशा हर भारतवासी को अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित किया है, वही खिलाड़ी आज अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन को मजबूर हैं.कुश्ती संघ में बुनियादी सुविधाओं की कमी, अनदेखी, भेदभाव जैसे कई मुद्दों को लेकर ये खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने बैठे.यहां तक तो सब सामान्य लग रहा था, लेकिन जब खिलाड़ी मीडिया से मुखातिब होने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने बैठे तो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर विनेश फोगाट(Vinesh phogat) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगा दिए.इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों के समर्थन में उतर आए.

Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source-Twitter,Google)
Vinesh phogat Wrestlers Protest(Image source-Twitter,Google)

विनेश फोगाट(Wrestlers Protest) के सनसनीखेज आरोप

ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अधिकारियों और खासतौर पर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया.हालांकि उन्होंने साफ किया कि, उनका शोषण नहीं हुआ है, लेकिन कई महिला रेसलर के उत्पीड़न की वो खुद गवाह रहीं हैं.विनेश ने कहा कि, कुश्ती संघ चैंपियन होने के बावजूद उन्हें खोटा सिक्का और गद्दार कहता है.उन्होंने बताया कि, वो मानसिक रूप से इतनी परेशान हो गईं थीं कि, आत्महत्या करने के बारे में भी सोचने लगी थी.

विनेश फोगाट ने कहा कि, पीएम मोदी के पास हमारे लिए समय रहता है, लेकिन कुश्ती संघ के अध्यक्ष उनसे ज्यादा व्यस्त रहते हैं.महिला पहलवान का आरोप है कि, फेडरेशन खिलाड़ियों की सुविधाओं की जगह निजी जिंदगी में ज्यादा दखल देता है.

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक भी धरने में शामिल

ओलंपिक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती संघ पर तानाशाही का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि, संघ उनकी और साथी पहलवानों की बात तक नहीं सुनता.अगर समय रहते फेडरेशन ने उनकी मांगें सुनी होती तो उन लोगों को धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता.

बजरंग पूनिया ने एक वीडियो जारी कर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों से पहलवानों के प्रदर्शन के समर्थन की अपील की थी.

ये भी पढ़ें :Wrestlers Protest:पहलवानों के ‘धोबी पछाड़’ दांव से बृजभूषण शरण सिंह चित,खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में मांगा जवाब

Electric Scooter Launch: HOP LEO EV स्कूटर हुआ लॉन्च, मात्र 20 पैसे में भड़ेगा उड़ान, जानें फीचर्स और कीमत

0

Electric Scooter Launch: दोपहिया वाहन बनाने वाली एक स्टार्टअप कंपनी Hop Electric ने ग्राहकों के लिए किफायती गाड़ी Hop Leo Electric Scooter को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे हाई-स्पीड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक खास बात यह है कि ये कम कीमत में बढ़िया ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा. आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के विशेषताओं और कीमत के बारे में.

Hop Leo Electric Scooter (Image Source-AutoX)

Hop Leo Electric Scooter की फीचर्स और बैटरी

Hop Leo Electric Scooter के फीचर्स की बात करे तो, इसमें 2.2kW (2.9 bhp) BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 90Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसमें Sinusoidal FOC Vector कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया है जो स्मूद राइडिंग और हैंडलिंग देती है. वहीं अगर इस स्कूटर के बैटरी की बात करे तो कंपनी ने इस स्कूटर में 2.1kWh की लिथियम-ऑयन बैटरी का उपयोग किया है जो 850W के स्मार्ट चार्जर से मात्र 2.5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने की क्षमता रखती है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज की बात करे तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में120 KM की दूरी तय करने में सक्षम होगी. वहीं कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर मात्र 20 पैसे में 1 KM की दूरी तय करेगी.

स्कूटर में मिलेंगे चार मोड्स

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड्स दिया है, पावर,रिवर्स, इको और स्पोर्ट.इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक अबजॉर्बर दिए गए हैं साथ ही इस स्कूटर में एलसीडी डिजिटल कंसोल है जो ऑप्शनल थर्ड-पार्टी जीपीएस ट्रैकर के साथ आता है.ये मॉडल कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.

Hop Leo Electric Scooter की प्राइस

यह नए Electric Scooter आपको 97 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगी.अगर आप इस स्कूटर को खरीदने के चाहते हैं तो बता दें कि ये स्कूटर देशभर में कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर्स पर उपलब्ध है. कंपनी ने अपने इस स्कूट को पांच अलग-अलग रंगों में ग्राहकों के लिए उतारा है, जो ग्रे, ब्लू, व्हाइट, ब्लैकऔर रेड रंग में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Hybrid Car: इलेक्ट्रिक और गैसोलीन इंजन में आती हैं ये हाइब्रिड कारें, जानिए आपके लिए कौन सी है बेस्ट

Bad Breath Remedies:अगर आप भी मुँह के दुर्गंध से हैं परेशान,तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा

Bad Breath Remedies:आमतौर पर मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है, यह समस्या न सिर्फ शर्मिंदगी का कारण बनती है, बल्कि इसकी वजह से कई बार लोग आपसे दूर भागने लगते हैं.

मुँह की साफ-सफाई के अभाव में मुँह से बदबू (Bad Breath)आती है लेकिन शायद आपको मालूम नहीं कि यह समस्या सिर्फ मुँह या दांतों के लिए नहीं होती है बल्कि इसके पीछे बहुत सारे कारण होते हैं.तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में जिसकी सहायता से हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं-

ग्रीन टी

ग्रीन टी के इस्तेमाल से मुँह की बदबू को कम किया जा सकता है, इसमें एंटीबैक्टिरियल कंपोनेंट होते हैं जिससे दुर्गंन्ध दूर होती है.

पुदीना

पुदीने को पीसकर पानी में घोल लें. इस पानी से दिन में तीन से चार बार कुल्ला करने से मुँह की दुर्गन्ध व अन्य रोग ठीक हो जाते हैं.

अदरक

मुँह से दुर्गन्ध आने पर अदरक की 1 चम्मच रस को 1 गिलास पानी में घोलकर दिन में दो से तीन बार कुल्ला करने से मुँह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है.

सौंफ

पाचन क्रिया के खराब होने के कारण मुँह से दुर्गन्ध आती हो तो भोजन करने के बाद दोनों समय आधा चम्मच सौंफ चबायें. इससे मुँह की बदबू दूर होती है और बैठी हुई आवाज खुल जाती है.

धनिया

सदियों से सूखा धनिया को माउथफ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. सूखा धनिया एक अच्छा माउथफ्रेशनर है, इसे मुँह में रखकर चबाने से मुँह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है.

तुलसी

तुलसी की पत्ती चबाने से भी मुँह की बदबू दूर हो जाती है, साथ ही मुँह में अगर कोई घाव है तो तुलसी उसके लिए भी फायदेमंद है.

सरसों का तेल

हर रोज दिन में एक बार सरसों के तेल में चुटकीभर नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज करने से मसूड़े स्वस्थ रहते हैं और बदबू पनपने का खतरा भी कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें: पेट के लिए रामबाण है हींग और काला नमक का पानी, हर समस्या का होगा निदान,जानें

Lucky Moles On Body: शरीर में इन जगहों के तिल होते हैं बेहद ही शुभ, मिलता है बहुत प्यार करने वाला पार्टनर, जानें

Lucky Moles On Body: इंसान के शरीर का तिल आजीवन होता है. यह इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ रहता है जो इंसान के स्वभाव, खुबसूरती, भाग्य, दुर्भाग्य और चरित्र को दर्शाते हैं. वैसे तो, शरीर में होने वाला तिल को कई सारा अफवाह भी है. जैसे कि, अक्सर हमे गांव में बोलते है कि जितना तिल का लड्डू चुरा कर खाते हैं, उतना ही शरीर में तिल पाया जाता है.

Lucky Moles On Body
Lucky Moles On Body (Source-Google)

कुछ लोगों को ऐसे जगह पर तिल होता है, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है तो, कुछ को यह तिल पसंद नहीं होता है इसलिए वह लोग इसे शरीर से हटवाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं. आज हम शरीर के कुछ हिस्सों के तिलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे इंसान के स्वभाव का पता चलता है.

होठों पर तिल

अगर किसी इंसान के ऊपर होंठ पर तिल होता है तो वह इंसान सबसे अधिक आकर्षित लगता है साथ इस इंसान के नीचे वाले होंठ पर तिल उसे अभिनय और रंगमंच में रुचि होगी. वहीं के होठ के कोने पर तिल हो तो यह उसके खाने की शौकीन होने को दर्शाता है.

कान पर तिल

इंसान के कान पर तिल होना बेहद ही शुभ माना जाता है. खासकर इस दिशा में स्त्री को काफी भाग्यशाली माना जाता है. यह महिलाएं हमेशा सोच-समझकर निर्णय लेने में सक्षम होती हैं. बायें कान पर तिल का होना अच्छे विवाह का संकेत देता है.

आईब्रो पर तिल

शास्त्रों में कहा गया है कि, जिस इंसान को आईब्रो पर तिल होता है वह बहुत भाग्यशाली,तथा बुद्धिमान होता है.

कंधे पर तिल का होना

कंधे पर तिल बहुत ही शुभ संकेत को दर्शाता है. इस इंसान को समाज में सम्मान अधिक मिलता है साथ ही इस इंसान को दुनिया की सारी खुशियां मिलती है. इस जगह तिल वाले व्यक्ति लगी मेहनती भी होते हैं.

गालों पर तिल का होना

गाल पर तिल आपके खूबसूरती को निखरता है साथ ही इस इंसान के कई मित्र होते हैं. इन्हे अपने परिवार और मित्र से अधिक लगाव होता है और यह इन्ही लोगो के साथ सुरक्षित महसूस करती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें