Home Blog Page 973

Alert:अगर नींद में करते हैं ये काम तो आज ही हो जाएं सावधान, हो सकते हैं मानसिक बीमारी का शिकार, जानें

Alert! Dementia Disease: डिमेंशिया(dementia symptoms) एक दिमागी बीमारी है, जिसमें इंसान मेमोरी लॉस, बोलने में दिक्कत, समस्या को सुलझाने और सोचने की क्षमता को खो देता है. साथ ही, यह बुजुर्ग लोगों में विकलांगता के खतरे को भी बढ़ा सकता है. खासकर, अल्जाइमर (Alzheimer’s disease) डिमेंशिया का सबसे आम कारण में से एक है.

Alert
Dementia Disease (Image Source-Google)

WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में होने वाली कुल मौत का 7वां सबसे बड़ा कारण डिमेंशिया को माना जाता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, यह नींद से भी जुड़ा होता है. इसके कुछ लक्षण ऐसे होने हैं जो आपके नींद में होने लगते हैं और अंत में यह आपको घटक दिमागी बीमारी के चपेट में ले सकता है.

क्या संबंध है डिमेंशिया का नींद से

जिस इंसान को इस चीज को बीमारी होने लगती है उन्हे सोने में काफी दिक्कत होने लगी है. धीरे-धीरे यह बीमारी आपको पूरी तरह से जकड़ लेती है और आपको नींद नहीं आती है. खासकर, अगर आपने गौर किया होगा बुजुर्ग व्यक्ति को सोने में बहुत परेशानी होती है.

इस बीमारी में लोग कभी कभी खराब सपना देखें लेने के कारण सोते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं साथ ही काफी हाथ पैर चलाने लगते हैं. ऐसा इंसान ज्यादा दिन तक जिंदा भी नही रह पता है. अगर आपके आस पास भी यह लक्षण किसी इंसान में पाया जाता है तो यह डिमेंशिया के कारण हो सकता है.

क्या-क्या है डिमेंशिया के लक्षण

  • यादस्त कमजोर होना
  • किसी चीज पर ध्यान देने में कठिनाई होना
  • रोजमर्रा के कामों में दिक्कत दिक्कत
  • जगह और समय के बारे में भ्रमित होना
  • चिरचिरा हो जाना
  • नींद में चिल्लाने लगना

इन लोगों को हो सकता है यह बीमारी

बुजुर्गों के लिए डिमेंशिया सबसे खरतनक हो सकता है. इसके अलावा जो इंसान, धूम्रपान करता है, जेनेटिक, स्लीप एप्निया, दिल की बीमारी से ग्रसित, सिर में चोट लगी, डायबिटीज, डाउन सिंड्रोम और खराब लाइफस्टाइल भी डिमेंशिया के खतरे को बढ़ता है.

Disclaimer: इस जानकारी की सत्यता हेतु हर संभव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी bloggistan की नहीं है. इसे आजमाने से पहले आप डॉक्टर से सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: सावधान ! अगर आप मुंह खोलकर सोते हैं तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के शिकार,जानें

Tapeworm: इन चार सब्जियों को खाने से पहले हो जाएं सतर्क, हो सकती हैं दिमागी बीमारियां! जानें कैसे

Tapeworm: क्या आपने कभी सोचा है कि जिन सब्जियों को आप अपनी सेहत के लिए खा रहे हैं. वो सब्जियां आपके लिए घातक साबित हो सकती हैं.सर्दियों में हरी सब्जियों को हर कोई खाता है. ज्यादातर हरी सब्जियां इसी मौसम में आती हैं.लेकिन कुछ सब्जियां ऐसी हैं जिन्हें खाने से पहले आपको बहुत ही सतर्कता बरतनी चाहिए. क्योंकि इन सब्जियों में बहुत ही घातक कीड़े(tapeworm in vegetables) होते हैं.

ये टेपवर्म(Tapeworm) अगर धोखे से भी आपके खाने में चले गए तो ये आपके लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है.ये इतने खतरनाक होते हैं कि इनका लार्वा गर्म पानी में भी जिंदा रहता है.इतना ही नहीं ये कीड़े खून के जरिए आपने दिमाग तक पहुंच सकते हैं. टेपवर्म पेट के लिए भी बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं.तो चलिए जानते हैं कि, आखिर वो कौन सी सब्जियां है जिन्हें आपको बहुत ही संभलकर खाना है.

tapeworm in vegetables(Image source-Google)
Tapeworm in vegetables(Image source-Google)

पत्तागोभी-फूलगोभी में होते हैं टेपवर्म(Tapeworm)

जी हां आपको इन दोनों सब्जियों को बहुत ही संभलकर खाना है.कच्ची सब्जियों में टेपवर्म हो सकता है, जो आपको संक्रमित कर सकता है. टेपवर्म फूलगोभी और पत्तागोभी में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं.ये कीड़े इतने ज्यादा छोटे होते हैं कि ये आपको आंखों से नहीं दिखेंगे.इतना ही नहीं ये कीड़े अगर आपके शरीर के अंदर चले गए तो ये खून के जरिए आपके दिमाग तक जा सकते हैं.जिससे वहां पर उनका लार्वा पनप सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आपको लिवर या फिर और भी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.

बैंगन से करें तौबा

बैंगन को खाने से पहले भी आपको बहुत ही ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है.क्योंकि बैंगन के अंदर ये कीड़े होते हैं.इसलिए अगर आप बैंगन का भर्ता या फिर बैंगन की सब्जी बना रहे हैं तो इसे अच्छे से पकाएं.

शिमला मिर्च से रहें सतर्क !

शिमला मिर्च खासतौर पर हर चाइनीज खाने में पड़ती है.बड़ों से लेकर बच्चों तक चाइनीज हर किसी को पसंद होता है.ऐसे में अगर आप शिमला मिर्च से बनी कोई भी चीज खा रहे हैं तो आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है. शिमला मिर्च के अंदर टेपवर्म अपना लार्वा बना सकता है. इसे अच्छे से धोया या फिर पकाया नहीं जाए तो ये खून के जरिए सीधा आपके दिमाग के अंदर जा सकता है, इसलिए जब भी इसे खाएं तो हमेशा ख्याल रखें.

अरबी के पत्तों में भी होते हैं कीड़े

अरबी के पत्ते भी लोगों को काफी पसंद होते हैं.ऐसे में अगर अरबी के पत्ते खा रहे हैं तो इन्हें बहुत ही ध्यान से खाएं. इन पत्तों के पकौड़े या फिर सब्जी बनती है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें भी टेमवर्म होते हैं. इसलिए जब भी ये पत्ते बनाएं तो इन्हें गर्म पानी से जरूर धोएं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

ये भी पढ़ें: Eating sweets: मीठा जहर खा रहे हैं आप! हो जाएं अलर्ट, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Sarkari Naukari 2023: भारत के खुफिया विभाग में निकली 1675 पदों पर भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें डिटेल

0

Sarkari Naukari 2023 : अगर आप भी भारत सरकार की खुफिया एजेंसी में काम करना चाहते हैं. यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Minisrty Of Home Affairs) MHA के अंर्गत आने वाले आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS-Multi Tasking Staff) पदों पर कुल 1675 वैकेंसी है.

Sarkari Naukari 2023
Sarkari Naukri 2023(Image Sourse-MHA)

वही इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी 900 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. रोजगार समाचार में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन में बताया गया है कि, आईबी में आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू की जायेगी जिसे 10 फरवरी के बाद बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि, यह आवेदन 5 नवंबर से की जानी थी, जिसका डेट बढ़ा दिया गया था. ऐसे में इच्छुक लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं.

MHA IB Recruitment 2023: कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • अगर आप भी आईबी में एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद इस लिंक में मांगी गई जानकारी को फिल करना है.
  • सभी जानकारी सबमिट करें के बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करने होंगे.
  • जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म भरा जाएगा और आप आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं.

MHA IB Recruitment 2023: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

योग्यता 10 वीं पास
उम्र18 से 27 वर्ष
पदों की संख्या
(इंटेलिजेंस ब्यूरो)
(एटीएस)
1675 पद
900 पद
150 पद
MHA IB Recruitment

ये भी पढ़ें: Clerk Vacancy News: गजब : क्लर्क की भर्ती में एक अभ्यर्थी को छोड़ सभी हो गए फेल,पूरी खबर जानकर चकरा जायेंगे आप


Clerk Vacancy News: गजब : क्लर्क की भर्ती में एक अभ्यर्थी को छोड़ सभी हो गए फेल,पूरी खबर जानकर चकरा जायेंगे आप

0

Clerk Vacancy News: उत्तर प्रदेश में 6 साल बाद माध्यमिक स्कूलों में क्लर्कों की भर्ती जारी की गई थी. जिसके लिए कई पद निर्धारित किए गए थे, लेकिन इसके परिणाम सुनकर सभी चकित हो गए. जी हां! आपने बिलकुल सही सुना है. क्लर्क पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था उसमें केवल एक अभ्यर्थी का सलेक्शन हुआ.

Clerk Vacancy News (Source-Google)
Clerk Vacancy News (Source-Google)

18 पदों पर नहीं हुई नियुक्ति

दरअसल, हुआ ऐसा की क्लर्क एग्जाम के लिए निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी न मिलने के कारण अधिकतर पद खाली रह गए. जबकि अकेले प्रयागराज में 19 स्कूलों में क्लार्को के 19 पदों पर भर्ती होने थे किंतु, शर्म की बात यह है कि, भर्ती के लिए अनिवार्य हिन्दी और अंग्रेजी टाइप टेस्ट में एक अभ्यर्थी को छोड़कर बाकी सभी अभ्यार्थी नाकाम रहे, यानी फेल हो गए. जिसके कारण कुल 18 पद रिक्त रहें.जिसने देश का माहौल गर्म हो गया है क्योंकि जब सरकार द्वारा कोई भर्ती निकली जाती है तो, सरकार को यह उम्मीद होता है कि एक पोस्ट भी खाली न छूटे.

Upsssc pet पास होना है जरूरी

बता दे कि 25 नवंबर 2021 को क्लार्कों के पदों के लिए वेकेंसी निकली गई थी, जिसके बाद 26 नवंबर 2021 को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से विस्तृत गाइडलाइन जारी की थी. जिसमें upsssc pet में सफल अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म फिल अप किया गया था. जिसमे प्रत्येक स्कूल के सापेक्ष मेरिट के अनुसार टॉप टेन अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट 26 व 27 नवंबर 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में कराया गया था.

जिसमे अभ्यर्थियों का उम्र 18 से 40 वर्ष, 12 वी पास, और upsssc pet में कम से कम 50 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे. साथ ही अभ्यर्थियों को, इंग्लिश हिंदी टाइपिंग का प्रावधान दिया गया था साथ ही टाइपिंग टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थी को इंटरव्यू के पराव से गुजरा था.

ये भी पढ़ें: Study: 67 फीसदी युवा नहीं मानते पोर्न मूवी को गलत,बताया – देखने से होता है माइंड फ्रेश, पढ़ें पूरी स्टडी

Viral Video: खुलेआम रोमांस करने के चक्कर में खानी पड़ी हवालात की हवा, वीडियो हुआ वायरल

0

Viral Video: खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों. ये गाना आपने यकीनन सुना होगा. लेकिन इस गाने को लखनऊ एक लड़का और लड़की ने सच कर दिखाया. उन्होंने बिना किसी की परवाह करे बिना खुलेआम स्कूटी पर बीच सड़क पर रोमांस किया. उन्हें इस बात की भी परवाह नही थी कि लोग क्या कहेंगे या फिर सोचेंगे.लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये वीडियो वायरल(Lucknow Viral Video) हो जाएगा.

बिना किसी की परवाह किए बिना इन दोनों को रोमांस करना भारी पड़ गया. किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.फिर क्या था देखते ही देखते ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.लड़की के साथ युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई.

lucknow viral video pic (Image source-Google)
lucknow viral video pic (Image source-Google)

खुलेआम रोमांस का हुआ वीडियो वायरल(Viral Video)

राजधानी की सड़कों पर खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाले युवक को हजरतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार. ये पूरा मामला लखनऊ के हजरतगंज इलाके का है. ये वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था.इस वीडियो में लड़का लखनऊ की सड़कों पर खुलेआम स्कूटी चला रहा है.इतना ही उनके आस पास काफी गाड़िया है. लेकिन गाड़ियों और लोगों की परवाह किए बिना ये दोनों एक दूसरे को किस कर रहे है. लेकिन सड़क पर चलने वाले किसी व्यक्ति ने इन दोनों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

सोशल मीडिया पर डालते ही ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.बस फिर क्या था लोगों ने इस वीडियो पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

नाबालिग है युवती

पलिस की जानकारी में जैसे ही ये वीडियो आया उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तालश शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हजरतगंज पुलिस ने स्कूटी के जरिए नंबर निकालकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया.आरोपी चिनहट का रहने वाला .लेकिन आरोपी से साथ जो युवती स्कूटी पर सवार थी वो नाबालिग है.

ये भी पढ़ें :तू लगावे जब लिपिस्टिक…’ गाने पर विदेशी डांस देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप,देखें वीडियो

Miss universe के मंच पर बुरी तरह ट्रोल हुईं हरनाज कौर संधू ,कहा – “मैं बहुत बार रोई..”

0

Miss universe:मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने साल 2021 में भारत का नाम रोशन करते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. बीते कुछ समय से हरनाज अपने बढ़े हुए वजन को लेकर बहुत ही ट्रोल हुईं हैं.

हरनाज संधू ने अपने बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल होने पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि, उन्हें सिलिएक डिसीज नामक बीमारी हैं. जिसके चलते वह गेहूं का आटा और बहुत कुछ नहीं खा सकती हैं. इस बीमारी की वजह से उनका वजन तेज़ी से बढ़ता हैं.

हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur sidhu) ने अपने बढ़े वजन पर आगे बात करते हुए बताया कि, मिस यूनिवर्स बनने के बाद कैसे उनका वजन अचानक से तेजी से बढ़ने लगा. उन्होंने बताया कि,”मैं अपने गोल को लेकर काफी फोकस्ड थी. मैं अपनी हेल्थ पर भी ध्यान दे रही थी. पूरे समय मैं वर्कआउट कर रही थी. मेरे पास रिलैक्स करने के लिए एक पूरा महीना था. उस समय मैं सिर्फ खा रही थी कोई वर्कआउट नहीं कर रही थी. अपनी फैमिली के साथ इस पूरे महीने मैंने इंजॉय किया, मुझे पता भी नहीं चला कि इसका असर मेरे शरीर पर दिखने लगेगा. लोग मेरे बढ़े वजन को लेकर मुझे बुली करते थे. मैं बहुत बार रो पड़ी. मैं कही पर भी जाती थी कि ये सभी चीजे मेरे दिमाग में रहती थीं जो मुझे बहुत परेशान करती.”

ये भी पढ़ें: Winter pasta recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल टोमैटो गार्लिक पास्ता, जानें रेसिपी

Corona Vaccine: सरकार का बड़ा दावा,कहा – वैक्सीन का नहीं है शरीर पर कोई बुरा असर!अफवाहों पर ना दें ध्यान

0

Corona Vaccine: जब से कोविड वैक्सीन आई है इसे लेकर कोई न कोई अफवाह फैलाई जा रही है.हाल ही में RTI के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, ICMR और CDSCO के अधिकारियों ने कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभावों को स्वीकार किया है. लेकिन मंत्रालय ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए साफ किया कि, ये रिपोर्ट गलत है. केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीन से बुरा असर(Corona Vaccines Side Effect)पड़ने वाली रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.

Corona Vaccines Side Effect(Image source-Google)
Corona Vaccines Side Effect(Image source-Google)

कोविड वैक्सीन(Corona vaccine) का साइडइफेक्ट नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, ICMR यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और CDSCO यानी Central Drugs Standard Control Organisation के अधिकारियों की ओर से मानी गईं कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव वाली मीडिया रिपोर्ट भ्रामक है.

सरकार ने दिए सबूत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ICMR ने अपने जवाब में विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोग नियंत्रण केंद्र और स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट्स के लिंक साझा किए हैं, जहां तमाम कोविड वैक्सीन पर दुनियाभर की जानकारी और प्रमाण उपलब्ध हैं. बयान में साफ किया गया है कि, ICMR ने RTI के जवाब में जो भी दस्तावेज दिए हैं, उन पर ICMR ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

ट्रायल होना आम

सरकार के मुताबिक, जैसा दूसरे सभी टीकों के मामले में होता है, जिन लोगों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाती है, वे लोग हल्के लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं. इनमें सिरदर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना और जोड़ों का दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं.बहुत कम ऐसे लोग होते हैं, जिनमें वैक्सीन लगने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं. ग्लोबल रिसर्च में पता चला है कि, कोविड वैक्सीनेशन ने अस्पताल में भर्ती होने और इस वायरस के कारण होने वाली मौतों को रोककर महामारी की गंभीरता को कम करने में बहुत मदद की है.

ये भी पढ़ें : Pakistan: कंगाली के बाद भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान,निकली हेकड़ी

Flipkart Offers: अरे गजब! Oppo Reno 8 Pro पर मिल रहा है 25 हजार रुपए का ऑफर,इसके फीचर्स देंगे Redmi को मात

0

Flipkart Offers: क्या आप भी रोजमर्रा के काम के लिए कोई नया, सस्ता और टिकाऊ 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं? तो आपके Oppo Reno 8 Pro बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस बेहतरीन फीचर्स वाले फोन को आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से बेहद दामों में खरीद सकते हैं. तो आइए जानें इसके फीचर, कीमत और ऑफर्स क्या कुछ दिए जा रहे हैं विस्तार से जानते हैं.

Oppo Reno 8 Pro 5G(Flipkart Offers)
Oppo Reno 8 Pro 5G Smartphone (Image Source-Google)

Oppo Reno 8 Pro 5G Smartphone (ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी ) की (Market Price) मार्केट प्राइस 52,999 रुपये है, जिसे फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) के दौरान इस फोन को 13 प्रतिशत की छूट पर 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही आप 22 रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी यूज कर सकते हैं.

ओप्पो रेनो 8 5जी की विशेषता

ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी (Oppo Reno 8 5G Specifications) की बात करें तो 800U चिपसेट का प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

Oppo Reno 8 Pro Bank Discounts

Oppo Reno 8 Pro 5G फोन पर बैंक ऑफर के तहत एक्सिक्स बैंक या ICICI बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. इस ऑफर के बाद इस फोन की कीमत घटकर 41,249 रुपये हो जायेगी.

ये भी पढ़ें: Redmi Offers: Redmi Note 11SE पर मिल रही है 10 हजार तक की छूट, ऑफर देख टूट पड़े लोग,पढ़ें डिटेल

Redmi Offers: Redmi Note 11SE पर मिल रही है 10 हजार तक की छूट, ऑफर देख टूट पड़े लोग,पढ़ें डिटेल

0

Redmi Offers:नए साल की शुरुआती दिनों में ही फोन निर्माता कंपनी Redmi कई मॉडल्स को मार्केट में पेश कर चुकी है. इस ब्रांड के फोन आपको काम दामों में बढ़िया फीचर्स के साथ मिल जाते हैं, तो वही रिपब्लिक डे को लेकर सभी ई कॉमर्स कंपनियां गैजेट पर काफी छूट दे रही है. जिससे सेल में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.

इसी के साथ Redmi Note 11SE को भी कंपनी सस्ते दामों में उपलब्ध करा रही है. इस फोन के कैमरे से लेकर बैटरी, फीचर्स सभी बहुत बढ़िया है. जिसे जानने के बाद आप खुद को इस फोन से अलग नहीं कर पाएंगे.

Remi Note 11SE(Redmi Offers)
Redmi Note 11SE (Image Source-Google)

Redmi Note 11SE की खासियत

Redmi का यह फोन मीडियाटेक हेलियो C95 SoC प्रोसेसर के साथ 6.43 का डिस्पले दिया गया है. वहीं इसके बैटरी 5000 mAh का है. अगर बात करे इस फोन के कैमरे की तो आपको बता दे की इस फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 64MP और सेल्फी कैमरा 12 MP का है.

क्या चल रहा है ई कॉमर्स पर ऑफर

ग्रेट रिपब्लिक डे के स्पेशल मौके पर फ्लिपकार्ट की ओर से इस फोन पर 5000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी इस फोन की कीमत 16,999 रूपये है जो अभी 11,999 में मिल रहा है. इतना ही नहीं अगर आपके पास ICICI Bank खाता है तो इसका क्रेडिट कार्ड यूज कर 10% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.

इतना ही नहीं आप कंपनी की तरफ से 5000 का एक्स्ट्रा कूपन भी पा सकते हैं साथ ही आप अपने पुराने फोन को बेंच कर नया फोन भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: OnePlus 11R Phone: जल्द ही धमाल मचाने आ रहा OnePlus का जबरदस्त कैमरा वाला फोन, 10 मिनट में होगा 100% चार्ज

Sonu Sood: एक बार फिर फरिश्ता बने सोनू सूद, जानें पूरा किस्सा

0

Sonu Sood: सोनू सूद उन एक्टर्स में जाने जाते हैं, जो लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते. वो रील के साथ साथ रियल लाइफ के हीरो भी हैं.कोरोना महामारी के दौरान जैसे उन्होंने जरूरतमंद लोगों की मदद की थी.उनके लिए वो मसीहा(sonu sood helping) बनकर सामने आए थे.ये आप और हम सभी जानते हैं. लेकिन इस बार जो सोनू सूद(Sonu Sood) ने किया है वो किसी फरिश्ते से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हाल ही में एयरपोर्ट पर एक शख्स की जान बचाई. जैसे ही ये शख्स बेहोश हुआ वहां हड़कंप मच गया.लेकिन सोनू सूद की दरियादिली और फुर्ती ने इसे बचा लिया.

Sonu Sood(Image source-Google)
sonu sood helping (Image source-Google)

सोनू सूद (Sonu Sood) ने सीपीआर देकर बचाई जान

दूसरों की मदद करने वाले सोनू सूद इस बार एक शख्स की जिंदगी में मसीहा बनकर आए. दरअसल सोनू सूद दुबई से एयरपोर्ट लौट रहे थे. अचानक उन्होंने देखा कि, इमिग्रेशन काउंटर पर अफरा तफरी का माहौल है.पास जाकर देखा तो एक अधेड़ उम्र का आदमी जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ है. सोनू सूद मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत सामने आए और सीपीआर देकर उस शख्स की जान बचाई.

कैसे बची शख्स की जान ?

अगर सोनू सूद तुरंत सामने नहीं आते तो उस शख्स को शायद बचाना मुश्किल होता. लेकिन शुक्र की बात ये है कि सोनू सूद की कोशिश रंग लायी और इस शख्स की जान बच गई. वहां पर मौजूद लोग ये नजारा देख दंग रह गए और इस रियल लाइफ हीरो की तारीफ किए बिना रह नहीं पाए. सोनू सूद ने जब उस शख्स की हालत देखी तो उन्होंने मेडिकल हेल्प का भी इंतजार नहीं किया और उसे तुरंत सीपीआर दिया. कुछ मिनटों बाद उस शख्स ने दोबारा सांस ली. इमिग्रेशन अधिकारियों ने सोनू सूद की काफी तारीफ की.

एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ में दिखेंगे सोनू

सोनू सूद एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह में दिखाई देंगे. ये फिल्म उनके होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा कर रहे हैं. ‘फतेह’ फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

ये भी पढ़ें : Karishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे सुनकर सिहर उठेंगे आप