Home Blog Page 971

Hair care:नहाने के बाद गलती से भी बालों में न लपेटें तौलिया,हो सकता है ये भारी नुकसान

Hair care:नहाने के बाद गलती से भी हमें बालों में तौलिया नहीं लपेटना नहीं चाहिए.तौलिया में बाल लपेटने से हो सकते है ये नुकसान, तो आइए जानते हैं बालों में तौलिया लपेटने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-

दोमुंहे बालों (Hair care) की समस्या

अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके बाल दोमुंहे हें इसके पीछे का कारण नहाने के बाद बालोम में तौलिया लपेटा है. यह बालों को कमजोर बना देती है, जिसके कारण आपके दोमुंहे बालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप अपने बालों को धोने के बाद तौलिया से नहीं लपेटे तो आप इस परेशानी से बच सकती हैं.

बालों (Hair care) की जड़ें हो सकती है कमजोर

नहाने के बाद तौलिया लपेटने से आपके बाल कमजोर हो सकते हैं. दरअसल, जब आप नहाने के बाद बालों में तौलिया लपेटती हैं तो इससे बालों को मोड़ते या घुमाते हैं तो इसमें खिंचाव पैदा होती है. इससे आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. खासतौर पर इसकी वजह से आपके बालों की जड़ें कमजोर होने लगती है.

बालों (Hair care) का रूखा होना

अगर आप नहाने के बाद अपने सिर को बार-बार तौलिये से रगड़ते हैं, तो इससे आपके बाल रूखे हो सकते हैं. इसके अलावा बालों पर तौलिये बांधने से बालों का प्राकृतिक तेल खत्म होने लगता है. इससे बाल काफी रूखे हो जाते हैं. यह बालों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है.

तौलिये (Hair care) को चेहरे पर न रगड़ें

बालों पर तौलिये बांधने से न सिर्फ नुकसान होता है, बल्कि चेहरे पर तौलिये को रगड़ने से त्वचा को भी नुकसान हो सकता है. अपने चेहरे पर तौलिये को रगड़ने से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि नहाने के बाद तौलिये को चेहरे पर न रगड़ें. बल्कि इसे धीरे-धीरे थपथपाएं.

ये भी पढ़ें: 57 साल के हुए सलमान खान, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

0

Free Metro Card: गणतंत्र दिवस (Republic Day Sale) के मौके पर मेट्रो ने अपनी यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी है जी हां नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने 26 जनवरी से एकदम मुफ्त में मेट्रो कार्ड (Free Metro Card) देने की घोषणा की है. आइए नोएडा मेट्रो की इस योजना के बारे में आपको बताते हैं.

Metro(Free Metro Card)
image credit ( Google)

10 दिन तक फ्री में ले सकेंगे कार्ड

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस पर आप अगर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मेट्रो कार्ड खरीदते हैं. तो आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. अगर आप अन्य किसी दिन मेट्रो कार्ड खरीदते हैं तो आपको ₹100 देने पड़ते हैं. लेकिन 26 जनवरी से लेकर अगले 10 दिनों (4 फरवरी तक) तक आप नोएडा मेट्रो से कार्ड लेते हैं तो आप को फायदा ही फायदा होगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की इस स्कीम के तहत नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को ही लाभ मिलेगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देगा मेट्रो कार्ड

– नोएडा में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये मेट्रो कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ दिया जाएगा.

– 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आपको फ्री कार्ड मिलेंगे.

– एसबीआई की तरफ से एक कार्ड बांटने का उद्देश्य स्टेशन पर भीड़ की समस्या को कम करना है.

– कार्ड को रिचार्ज UPI के जरिए पेमेंट करना होगा.

कार्ड में रखने होंगे मिनिमम इतने रुपए

मुफ्त कार्ड लेने के बाद आपको उस कार्ड में कम से कम ₹50 का बैलेंस रखना होगा. अगर आपके कार्ड में ₹50 से कम होंगे तो आप मेट्रो की यात्रा नहीं कर पाएंगे .

ये भी पढ़ें : ध्यान दें : अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा jio 5G, खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

Relationship tips: शादी से पहले अपने पार्टनर की बुरी आदतों को पहचाने ऐसे, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Relationship tips: जिंदगी में आपको अगर अच्छा पार्टनर मिल जाए तो आपकी जिंदगी संवर सकती है.लेकिन अगर वही पार्टनर निगेटिव स्वभाव(Negative Behavior)का हो तो आपकी जिंदगी बेरंग हो सकती है.रिलेशनशिप लोगों को पहचानना आसान(Relationship) नहीं होता है.ऐसे में अगर आपकी शादी होने वाली है,या शादी हो चुकी है, या रिलेशनशिप में हैं, तो तुरंत अपने पार्टनर की निगेटिव आदतों को पहचानें(Signs of negative people). ऐसे निगेटिव लोग अगर आपकी जिंदगी में तो उनसे तुरंत दूरी बनाएं.

आपको जानकार हैरानी होगी कि, निगेटिव लोग खुद का तो नुकसान करते हैं साथ ही उनके आसपास के लोगों का भी काफी नुकसान करते हैं.क्योंकि उनकी सोचने की अप्रोच ही निगेटिव होती है.ये लोग हमेशा निगेटिव विचार अपने आसपास फैलाते हैं.लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि, ऐसे लोगों को कैसे पहचाना जाए. तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आप इन आदतों को जानकर ऐसे लोगों से दूर हो सकते हैं.

Relationship tips for negative people (Symbolic)
Relationship tips for negative people (Symbolic)

हर किसी में ढूंढते हैं कमी

अगर आपका पार्टनर निगेटिव है तो वो हर किसी में कमी ढूंढेगा.वो आपकी गलतियों को हमेशा प्वाइंट आउट करेगा.इतना ही नहीं वो हर समय आपकी हर चीज की शिकायत करेगा.अगर आपका पार्टनर भी ऐसा है तो इसका मतलब ये है कि, आप निगेटिव शख्स के साथ हैं.ऐसे लोगों को कुछ भी अच्छा नहीं लगता

आलोचना नहीं है स्वीकार

जो लोग निगेटिव ऊर्जा वाले होते हैं उन्हें अपनी आलोचना सुनना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. वो आलोचना को पॉजिटिव अप्रोच से नहीं लेते हैं.अगर कोई उनकी आलोचना करेगा तो या तो उसे वो बिल्कुल भी सुनना पसंद नहीं करेंगे या फिर बात को दिल से लगा लेंगे.हल्के रूप में किया गया मजाक ऐसे लोगों को पसंद नहीं आता.

सबसे पहले मुंह से निकलता है ‘ना’

ऐसे लोग सबसे पहले ना या फिर नहीं शब्द ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.ये किसी भी काम या फिर किसी की तारीफ करने के लिए कभी पॉजिटिव अप्रोच नहीं दिखाएंगे.इतना ही नहीं ऐसे लोग पूरी बात सुने बिना न या फिर नहीं कह देते हैं.

पुरानी बातों की करते हैं बात

निगेटिव लोग बार बार बुरी यादों को याद करने में यकीन रखते हैं.ये एक तरह की निगेटिविटी है.जो आपको बार बार पीछे की ओर खींचती हैं.इसलिए जो लोग हमेशा ही पुरानी बातों का जिक्र करते हैं तो समझिए वो निगेटिविटी से घिरे हुए हैं.

ऐसे लोग होते हैं थैंकलेस

निगेटिव लोग किसी को भी शुक्रिया यानी थैंक्स नहीं बोलते.ये निगेटिविटी का एक साइन है.दरअसल ऐसे लोग हर चीज को हल्के में लेते हैं. ऐसे लोग हमेशा दूसरी चीजों के पीछे भागते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Relationship: शादी से पहले डेट का मौका मिले तो पार्टनर में तलाशिए ये क्वालिटी, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Right time to eat curd: डॉक्टरों के अनुसार सर्दियों में सुबह और रात को दही खाना क्यों है बहुत हानिकारक, जानें

Right time to eat curd: दही(Curd) खाना स्वास्थ के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें कैल्शियम , राइबोफ्लेविन,विटामिन बी6, विटामिन बी12, और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए प्रतिरोधक का काम करता है. दही में ऐसे कई सारे गुण होते हैं जैसे इसके घरेलू नुस्खों में उपयोग किया जाता है.

Curd(Credit-Google)( Right time to eat curd)
Curd(Credit-Google)

इसे खाने से अपच, कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.साथ ही यह हमारे मसल्स को भी मजबूत बनांता है क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, शुगर, फैट आदि तत्व भी पाया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है दही के फायदे से ज्यादा नुकसान भी है. जैसे कि अधिक देर, या सही समय पर दही नही खाने से आपको कफ, सर्दी खासी, जुखाम, आदि कई समस्याओं से सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि किस समय दही खाने से आप बीमार नहीं पड़ेंगे.

कौन सा पहर है दही खाने के लिए सबसे अच्छा?(Right time to eat curd). दही खाने से शरीर ठंडा रहता है . ऐसे में अगर आप सर्दियों में सुबह और रात के समय दही खाते हैं तो आपके सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. डॉक्टरों के अनुसार दही खाने का सही समय दोपहर ही होता है. इस समय आपको एक कटोरी ताजा दही का सेवन करना चाहिए क्योंकि दोपहर में दही खाने से पाचन क्रिया ठीक रहती है. अगर आप सर्दी सुबह या रात में दही खाते हैं तो आपको सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी समस्या हो सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं.

सर्दियों में दही खाने के नुकसान

• सर्दियों में ज्यादा सुबह और ज्यादा शाम के समय दही के सेवन से आपको सर्दी जुखाम जैसी समस्या हो सकती है.
• संबंधी परेशानी होने पर सर्दियों में दही का सेवन करने से श्वसन संक्रमण की परेशानी हो सकती है.
• सर्दी में अधिक मात्रा में दही का सेवन करने शरीर में सूजन आ सकती है.
• मोटापा और डायबिटीज के मरीजों को रात में दही का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है.
• अधिक कफ वाले व्यक्ति को सर्दियों में दही खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि ठंड में उनकी पाचन क्रिया सही से दही को डाइजेस्ट नहीं कर पाएगी और उन्हें और अधिक कफ हो जायेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इन पर अमल करने से पहले डॉक्टर से जरूर संपर्क करें

ये भी पढ़ें: Eye Care : अगर आपके बच्चे की आखों पर लगा है चश्मा,तो इन सब्जियों को खिलाने से बढ़ेगी रौशनी,जानें

Rakhi sawant: मुंबई पुलिस ने राखी सावंत को किया गिरफ्तार,शर्लिन चोपड़ा ने की थी शिकायत

0

Rakhi Sawant:बॉलीवुड की कन्ट्रोवर्सी और ड्रामा क्वीन राखी (Rakhi Sawant) सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती है.हाल ही में अभिनेत्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब राखी को एक और झटका लगा है. दरअसल अब राखी गिरफ्तार हो चुकी हैं. आज 19 जनवरी को अंबोली पुलिस ने राखी सावंत को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई पुलिस ने इसलिए राखी सावंत (Rakhi Sawant)को किया गिरफ्तार

पिछले साल राखी सावंत का एक महिला मॉडल संग विवाद सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई थी. ऐसे में अब राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.बताया जा रहा है कि राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला मॉडल की आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके चलते अब पुलिस ने राखी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर राखी सावंत (Rakhi Sawant)को कहीं ये बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राखी को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने इस खबर की पुष्टि की और ट्वीट किया, “अम्बोली पुलिस ने प्राथमिकी 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को गिरफ्तार किया है.”कल राखी सावंत के एबीए 1870/2022 को मुंबई सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था.”

आपको बता दें राखी सावंत को गुरुवार दोपहर 3 बजे अपनी डांस एकेडमी लॉन्च करनी थी, जहां उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के साथ पार्टनरशिप की.

ये भी पढ़ें: Noor Jahan’s 22nd death anniversary:जानें नूरजहां के जीवन की वो कहानी,जिसमें तानाशाह से लेकर क्रिकेटर तक थे उनके दीवाने

ध्यान दें : अब इन Smartphone में नहीं चलेगा jio 5G, खरीदने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

0

टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel ने अपने 5G नेटवर्क को देश में लॉन्च कर दिया है. हालांकि देश के कुछ प्रमुख शहरों में ही अभी 5G नेटवर्क की उपलब्धता है लेकिन बहुत जल्द में पूरे देश में 5G नेटवर्क शुरू हो जाएगा. लेकिन जब से 5G नेटवर्क लॉन्च किया गया है तब से स्मार्टफोन(smartphone) यूज़ करने वाले यूजर्स के बीच में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि उनके फोन में 5G नेटवर्क चलेगा या नहीं. इसलिए आज हम ऐसे दो फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें जिओ का 5G नेटवर्क तो नहीं चलेगा लेकिन एयरटेल का 5G चल सकता है तो आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Xiaomi smartphone
image credit ( Google)

Xiaomi के इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा 5G

आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में Xiaomi Mi 10 और Xiaomi Mi 10i के ऐसे लाखों स्मार्टफोन को बेच दिया है जिसमें उसने दावा किया है कि ये दोनों मॉडल 5G को सपोर्ट करते हैं.लेकिन हकीकत ये है कि ये दोनों फोन jio 5G स्टैंडअलोन को सपोर्ट नहीं करते हैं.

Airtel 5G
image credit (google)

चल सकता है Airtel 5G

जिन यूजर्स के पास यह दोनों में स्मार्टफोन है उनके लिए एक खबर एक बड़ा झटका है क्योंकि
ये दोनों फोन कम कीमत के नहीं है बल्कि इनकी कीमत ₹20000 से ऊपर है. अगर यह यूजर्स जिओ के ग्राहक हैं तो इन्हें यह फोन बदलना होगा या फिर ना जिओ की सिम बदलनी होगी. हालांकि इन फोन की यूजर एयरटेल सिम का यूज़ करते हैं तो वह Airtel 5G को चला सकते हैं. नोकिया फोन एयरटेल 5G को सपोर्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Thumbs Up

Toyota Cars: टोयटा ने अपनी इस कार की बुकिंग की कीमत रखी 10 लाख रुपए,खासियत जान फटी रह जाएंगी आंखें

0

Toyota Cars: इस वर्ष ऑटो एक्सपो में सभी ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर एक महंगी , कमाल के फीचर्स वाली कारों को पेश किया गया. इसी बीच वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अपने सबसे महंगी, और भरोसेमंद कार Toyota Land Cruiser 300 को पेश किया है. यह एसयूवी कार अपने बेस्ट इंजन की वजह से पसंद किया जाता है. ज्यादातर इस कार को सेलिब्रेटी और नेताओं के द्वारा उपयोग में लाया जाता है.

Toyota Land Cruiser 300(Toyota cars)
Toyota Land Crui ser 300(Credit-Cardekho)

हमेशा इस कार की हाई डिमांड रहती है जिसकी वजह से इसका बुकिंग पीरियड भी ज्यादा और हाई कॉस्ट में देखने को मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस कार की विशेषता और इसकी प्री बुकिंग चार्ज कितना है.

Featuers (फीचर्स)

Toyota Land Cruiser 300 में कंपनी ने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ कैबिन में कंफर्ट तक सबकुछ दिया है. इस कार में कंपनी ने Android ऑटो और एप्पल सिस्टम के साथ 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है . इस कार में 4 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मूनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, वायरलेस चार्जिंग और 14 स्पीकर JBL प्रीमियम ऑडियो सिस्टम समेत कई अन्य शानदार फीचर्स के साथ इस कार को तैयार किया गया है.

Engine(इंजन)

कंपनी ने टोयटा के इस एसयूवी कार में 3.3 लीटर ट्विट-टर्बो डीजल इंजन दिया है जो 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.बता दें कि, इस कार की इंजन 305hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. आपके जानकारी के लिए बता दे की टोयटा की इस कार की बैक लुक इसके पिछले जेनरेशन जैसा ही सेम है.

10 लाख में बुकिंग होगी यह कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को खरीदने से पहले इसकी प्री बुकिंग करने होंगे जिसके लिए ग्राहकों को 10 लाख रुपए का भारी अमाउंट देना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि, जब इस कार की बुकिंग 10 लाख रुपए में हो रही है तो इसकी कीमत कितनी होगी? तो आपको दे कि भारतीय बाजारों में इस कार की कीमत भारत में 2 करोड़ 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है. हालांकि, कंपनी के तरफ से अभी तक SUV car की नेक्स्ट बुकिंग शुरू करने के लिए कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: Driving License Test Tips: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट देने से पहले जान ले ये जरूरी बात, वरना एग्जाम में हो सकते हैं फेल, पढ़ें

Silk Saree: ड्राइक्लीन का चक्कर छोड़, सिल्क साड़ियों को करें घर में वॉश, नहीं जाएगी रंगत, फॉलो करें टिप्स

Silk Saree: साड़ियों (Saree) का फैशन कभी आउट नहीं होता.लेकिन बात अगर सिल्क की साड़ी(Silk saree) की हो तो साड़ियां देखने में जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही इनकी देखभाल करनी पड़ती है. अगर आपने उनकी देखभाल सही से नहीं की, तो समझिए आपकी साड़ी बेकार हो जाएगी. ऐसे में ज्यादातर लोग सिल्क की साड़ियों को ड्राइक्लीन करना ही पसंद करते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप घर में ही इन साड़ियों को धो सकते(Wash at home) हैं. इससे आपकी साड़िया बिल्कुल भी खराब नहीं होंगी.

Silk saree wash at home(Image source-Google)
Silk saree wash at home(Image source-Google)

सिल्क की साड़ी (Silk saree) धोते किन बातों का रखें ख्याल

  • आम डिटर्जेंट से साड़ियां धुलने से जल्दी खराब हो जाती हैं. ऐसे में सिल्क साड़ी को आप एक बार पहनने के बाद धोएं नहीं. बल्कि अगर आप इसे ठीक से पहनेंगे तो इसे आप 3 से 4 बार बिना धुले पहन सकते हैं.
  • सिल्क साड़ी को धोने के लिए हमेशा ठंडे का पानी इस्तेमाल करना चाहिए. साड़ी को धोने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे बकट में भिगो दें. इसके 2 घंटे बाद आप इसे हल्के हाथों से धोएं.
  • अब एक दूसरी पानी भरी बाल्टी लें, उसमें 2 टेबल स्पून विनेगर मिक्स करें. फिर इसे अच्छे से मिलाएं और साड़ी को इसमें 15 मिनट के लिए सोक होने दें
  • हमेशा याद रखें की साड़ी को माइल्ड डिटर्जेंट से ही धोएं. आप नो ब्लीच या फिर एंटी कलर फेडिंग का भी यूज कर सकती हैं इससे आपकी साड़ी का रंग नहीं जाएगा.
  • सिल्क की साड़ी को डिटर्जेंट वाले पानी से निकालकर अच्छी तरह धो लें. ध्यान रखें कि सिल्क साड़ी को कभी भी तेज धूप में न सुखाएं. सिल्क की साड़ी को हमेशा छाया में सुखाएं. 

Disclaimer: आप तक अपने आर्टिकल्स के जरिए सही जानकारी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है

ये भी पढ़ें: Bridal Lehnga: आप भी बनने वाली हैं दुल्हन,तो ये डिजाइनर लुक करें ट्राई, लगेंगी गजब की खूबसूरत

WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

0

WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स की सुविधा के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है. हाल ही में व्हाट्सएप में एक और नए फीचर की शुरुआत की है. इस फीचर के जरिए वॉयस नोट रिकॉर्ड करके अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं. आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp
image credit (google)

इस जबरदस्त फीचर के अनुसार अब तक केवल फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं लेकिन अब यूजर्स वॉयस नोट्स को स्टेटस को भी शेयर कर सकते हैं. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर का लाभ Google Play Store से एंड्रॉयड 2.23.2.8 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन इंस्टॉल करने वाले यूजर्स ही उठा सकते हैं.जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को शुरू कर दिया जाएगा.

फीचर की ये हैं खासियत

– ये फीचर टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन के अंदर होता है.वॉयस नोट के लिए अधिकतम रिकॉर्डिंग टाइम 30 सेकंड है.

– स्टेटस अपडेट पर शेयर किए गए वॉयस नोट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.

– व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर किए गए वॉयस नोट्स 24 घंटों के बाद फोटो और वीडियो के की तरह डिसअपीयर हो जाते हैं.

– स्टेटस पर पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स वॉयस नोट्स को अगर डिलीट करना चाहते हैं तो आसानी से डिलीट कर सकते है.

ये भी पढ़ें : Twiter का एक और झटका, ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की बढ़ाई कीमत, अब देने पड़ेंगे इतने रूपये

Karishma Kapoor: ऐश्वर्या राय की एक चूक ने, करिश्मा को कैसे बनाया रातों रात सुपरस्टार

0

Karishma Kapoor: करिश्मा अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं. करिश्मा कपूर खानदान की लाड़ली हैं.लेकिन बावजूद इसके उन्हें बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. करिश्मा की एक्टिंग के सब कायल हैं.एक समय था जब करिश्मा स्क्रीन पर आती थीं तो उनके फैंस काफी खुश हो जाते थे.अगर उनकी पहली फिल्म की बात करें तो उनकी पहली फिल्म 1991 में आई जिसका नाम ‘प्रेम कैदी’ था. क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म ने करिश्मा कपूर रातों रात सुपरस्टार(karishma overnight superstar) बनाया था वो फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी.लेकिन ऐश्वर्या ने फिल्म को करने से मना(Aishwarya rejected film) कर दिया था.

karishma kapoor overnight superstar
karishma kapoor overnight superstar

करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को ‘राजा हिन्दुस्तानी’ ने बनाया सुपरस्टार

ये फिल्म जब बड़े पर्दे पर आई तो इस फिल्म में करिश्मा कपूर रातों रात बॉलीवुड क्वीन बन गईं. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती और उनका ग्लैमरस अंदाज देख सभी दंग थे.इस फिल्म में करिश्मा काफी खूबसूरत दिखीं.करिश्मा कपूर के ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई.इसके बाद तो मानों उनके लिए फिल्मों की लाइन लग गई.लेकिन शायद कम ही लोग जानते होंगे कि, जिस फिल्म की वजह से करिश्मा इतनी फेमस हुईं वो फिल्म पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी.लेकिन ऐश्वर्या ने फिल्म को करने से मना कर दिया था.

इसके बाद ये फिल्म करिश्मा की झोली में आ गिरी.इस फिल्म को करने के बाद करिश्मा का करियर चमक गया. फिल्म राजा हिंदुस्तानी का किसिंग सीन काफी विवादों में रहा था.ये फिल्म कितनी बड़ी हिट थी, आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म में करिश्मा ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था.लेकिन करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) की निजी जिंदगी में काफी तूफान आए.2014 में उनका तलाक हुआ.लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

ये भी पढ़ें :Karishma Kapoor:जानें, करिश्मा कपूर की वो दर्दनाक कहानी, जिसे सुनकर सिहर उठेंगे आप