Home Blog Page 970

नीता अंबानी ने कुछ यूं किया अपनी छोटी बहू Radhika merchant का स्वागत, वीडियो देख लोग बोले वाह

0

Radhika merchant: मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) दुुनिया के जाने माने बिजनेस टाइकून हैं. मुकेश अंबानी के घर में शहनाई बजने वाली है.उनके घर में उनकी छोटी बहू आने वाली है.मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने वाली है.लेकिन शादी से पहले ही ये रिश्ता सुर्खियों में है. राधिका और अनंत (Radhika-Anant) की सगाई 19 जनवरी 2023 को हुई.इससे पहले दोनों का रोका 29 दिसंबर को हुआ था.लेकिन सगाई समारोह को देख सभी दंग रह गए.

शायद ही किसी ने इससे पहले इतनी ग्रैंड सगाई देखी होगी.इतना ही नहीं मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Neeta Ambani) ने अपनी छोटी बहू का इस तरह स्वागत किया कि ये देख सभी दंग रह गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. पहले आप भी देखें ये वीडियो


राधिका मर्चेंट(Radhika merchant)बनेंगी अंबानी परिवार की छोटी बहू

इस वीडियो में नीता अंबानी अपनी छोटी बहू की आरती उतारते दिख रहीं हैं.उनका ये वीडियो देख सभी सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस वीडियो में मुकेश अंबानी का पूरा परिवार साथ में है. अनंत और राधिका की सगाई कितनी ग्रैंड थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, इस सगाई में बॉलीवुड(Bollywood) से लेकर तमाम सेलिब्रेटीज ने शिरकत की.सोशल मीडिया में इन फोटोज की बाढ़ सी आ गई है. अनंत और राधिका की सगाई मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई. अनंत और राधिका की सगाई पुरानी परंपरा गोल धना और चुनरी रस्म से हुई, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.

राधिका, अनंत एक दूसरे से कॉलेज के दिनों से ही प्यार करते थे. कॉलेज के दिनों में ये एक दूसरे को दिल दे बैठे. अब दोनों की शादी हो रही है.राधिका अंबानी परिवार की शादियों में भी शामिल हुईं थीं.राधिका के पिता एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ हैं.

ये भी पढ़ें:Mukesh Ambani के घर लगा सितारों का मेला, सलमान की भांजी पर टिकीं सबकी निगाहें

Vehicle Scrap Policy: पुरानी गाड़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, 1 अप्रैल से इतने साल पुरानी गाड़ी हो जायेंगी कबाड़, जानें

0

Vehicle Scrap Policy: भारत सरकार काफी लंबे समय से पुरानी गाड़ियों को कबाड़ बनाने की कोशिश में जुड़ी थी, जो अब सफल हो गया है. ऐसे में अब 1 अप्रैल से 15 साल पुरानी गाड़ी को कबाड़ के लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा.

क्यों लिया गया यह फैसला?

आप सब इस चीज को भली भांति जानते ही होंगे कि पुरानी गाड़ियों से अधिक प्रदूषण फैलता है, प्रदूषण काम करने के लिए केंद्र सरकार ने गाड़ियों की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए ‘व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी’(Vehicle Scrap Policy) पेश की है. इस पॉलिसी के तहत 15 साल से पुरानी गाडियों को कबाड़ में भेज दिया जायेगा. जिसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो इसी वर्ष 1 अप्रैल से लागू किया जायेगा.

vehicle scrap policy (Credit-Google)

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी गाड़ी को कबाड़ करके सरकार क्या करेगी? आपको बता दे कि इन सभी कबाड़ी गाड़ी को वापस से रीसाइकल कर गाड़ियों के नए पार्ट्स बनाए जायेंगे. जिसे कंपनीया अपने नए नए गाड़ियों में उसे करेंगी.

सरकारी गाड़ियां बनेंगी कबाड़

इसमें केंद्र और राज्य सरकार के 15 साल से अधिक पुराने वाहन, परिवहन निगमों और सरकारी कंपनियों की बसें भी शामिल हैं.केंद्र सरकार की नोटिफिकेशन के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक 15 साल से पुरानी सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों का पंजीकरण एक अप्रैल से समाप्त कर दिया जाएगा.

जिसके बाद इन सभी गाड़ियों को कबाड़ में तब्दील कर दिया जायेगा. यह पॉलिसी केवल आप गाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि इसमें केंद्र और राज्य सरकार के 15 साल से अधिक पुराने वाहन, परिवहन निगमों और सरकारी कंपनियों की बसें, जीप, कार आदि भी शामिल होंगे.

बची रहेंगी ये सरकारी गाड़ियां

इस पॉलिसी में यह साफ-साफ लिखा गया है कि, उन सरकारी गाड़ियों को कबाड़ में नहीं भेजा जाएगा जो रक्षा, कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा और रखरखाव इत्यादि के काम में लगे हैं.इनमें बख्तरबंद और अन्य विशेष वाहन शामिल हैं.

अधिसूचना में कहा गया है कि, जिन वाहनों के पंजीकरण (registration) की तिथि से 1 अप्रैल 2023 तक 15 साल पूरे हो जाएंगे. उन्हें मोटर वाहन (पंजीकरण और वाहन कबाड़ सुविधा कार्य) नियम-2021 के तहत कबाड़ में भेज दिया जाएगा. इसी कानून के तहत देशभर में खुले रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैप सेंटर के माध्यम से रजिस्टर्ड वाहनों को कबाड़ में भेजने का काम किया जाएगा.

क्या है व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी?

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के तहत प्राइवेट व्हीकल्स का 20 साल बाद और कमर्शियल व्हीकल का 15 साल बाद फिटनेस टेस्ट कराने का ऐलान किया था.इस टेस्ट में जिस वाहन को फीट पाया जायेगा उसे ही सड़को पर चलने की अनुमति दी जाएगी. अगर इस टेस्ट में आपकी गाड़ी पास नहीं होती है तो उसे कबाड़ में भेज दिया जायेगा. खास बात यह है की अगर आपकी गाड़ी कबाड़ में जाति है तो आपको नई गाड़ी पर 25 प्रतिशत तक रोड टैक्स में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Adani Group: अब अडानी ग्रुप पहुंचाएगा ‘हर घर जल’ जानें टाटा ग्रुप से कैसे होगा सीधा मुकाबला

Amazon Offers: अरे गजब! सिर्फ 10 हजार में खरीदें OnePlus का 29000 हजार वाला फोन, जल्दी करें, हाथ से न निकल जाएं ऑफर

0

Amazon Offers:अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए सबसे बेस्ट हैं क्योंकि अमेजन(Amazon) लेकर आया है ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ (Great Republic Day Sale). बता दे कि, यह सेल 20 जनवरी तक चलने वाली है इसलिए आप भी जमकर इसका फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में सभी तरह के गैजेट पर बंपर छूट मिल रहा है.

OnePlus Nord 2T 5G (Credit-OnePlus)

ऐसे में आप भी स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो, अभी आपके पास मौका है सस्ते दामों में फोन लेने का.अगर आप OnePlus का फोन लेना चाहते हैं तो पिछले साल लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2T 5G एक बेहतर फोन है जो काफी सस्ते दामों में मिल रहा है. आइए जानते हैं इस फोन की विशेषता

OnePlus Nord 2T 5G ऑफर प्राइस

आपको बता दें कि OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB की कीमत 28,999 रुपये हैं जिसे आप सेल में मिलने वाले बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा से सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.

इन बैंको के डेबिट कार्ड पर मिल रहा है छूट

OnePlus Nord 2T 5G को ऑफर में खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,250 रुपये का छूट मिलेगा. साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर का भी जमकर लाभ उठा सकते हैं. क्योंकि ई कॉमर्स कंपनी OnePlus Nord 2T 5G पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. जिससे आप पुराने फोन से नया फोन ले सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है, कि यह आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा तथा उसी के हिसाब से छूट दिया जायेगा.

अब अगर आप पूरे 18,050 रुपये एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा लेते हैं तो इस हिसाब से OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,699 रुपये रह जाएगी. जिसे आप बहुत ही सस्ते दामों में ले सकते हैं.

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन की विशेषता

कंपनी ने इस फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है. वहीं इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर से लैस है. जो एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

वहीं कंपनी ने, इसमें 4500 mAh बैटरी पावर दिया है जो 80W के चार्जर को सपोर्ट करता है. साथ ही इस फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसा सुविधा से लैस है.

ये भी पढ़ें : Free Metro Card:मेट्रो में सफर करने वालों की आएगी मौज,10 दिन तक फ्री में मिलेगा कार्ड, जानें पूरी डिटेल

Jacqueline: …उसने मेरा सब कुछ तबाह कर दिया, कोर्ट में जैकलीन का छलका दर्द !

0

Jacqueline: जैकलीन अपनी फिल्मों की वजह से कम चर्चा में हैं. बल्कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से लेकर जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. इस केस में जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर(jacqueline and sukesh) के साथ सामने आते ही लोगों के होश गए थे. हालांकि इस केस में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. वहीं जैकलीन ने चौकाने वाले खुलासे पटियाला हाउस कोर्ट में दिए हैं.मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को जमानत मिल गई है.

Jacqueline and Sukesh(Image source-Google)
Jacqueline and Sukesh(Image source-Google)

जैकलीन(Jacqueline) बोलीं मेरा सबकुछ तबाह किया

महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की सच्चाई जानते हुए भी उससे महंगे गिफ्ट्स लेने और उसकी मेजबानी कबूल करने के आरोपों से घिरी एक्टैस जैकलीन फर्नांडीज़ ने आखिरकार सुकेश के खिलाफ हो गई है.. जैकलीन ने पटियाला हाउस कोर्ट में  बयान दिया है कि कि सुकेश ने उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और झूठ बोलकर उसने उसका करियर, जिंदगी सबकुछ तबाह कर दी.जैकलीन के मुताबिक सुकेश ने उनसे  इमोशन्स के साथ खिलवाड़ किया और उनकी जिंदगी तबाह कर दी.

Jacqueline and Sukesh(Image source-Google)
Jacqueline and Sukesh(Image source-Google)

जैकलीन(Jacqueline) को महंगे गिफ्त देकर फंसाया

जैकलीन को फंसाने और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए उसके सामने महंगे तोहफों का झांस दिया. उसे बीएमडब्ल्यू समेत दूसरे महंगे गिफ्ट्स देने की पेशकश की और तो और जैकलीन के घरवालों को भी झांसे में लेने की कोशिश की. सुकेश पर तिहाड़ में रहते हुए 2 सौ करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है.

सुकेश ने बनाया पूर्व सीएम जयललिता को अपनी आंटी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने एक और दावा किया है कि सुकेश ने जब उन्हें पहली बार अपना मिलाया गया  तो उसने खुद को सन टीवी की मालिक बताया और कहा कि उसके और उसके परिवार का सियासी रसूख काफी बड़ा है.इतना ही नहीं उसने तामिलनाडु की पूर्व सीएम रहीं जे जयललिता उसकी मौसी है और वो खुद मेरा बहुत बड़ा फैन है. सुकेश ने मुझे ये भी कहा कि मेरे के लिए उसके पास यानी सन टीवी के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और वो मेरे साथ साउथ इंडियन फिल्में बनाना चाहता है.

जैकलीन को नहीं पता था सुकेश का असली नाम !

जैकलीन के कहा है कि शुरुआती दिनों में उसे सुकेश का असली नाम तक पता नहीं था वो तो जब सुकेश की असलियत और उसकी जालसाजी का उसे जब पता चला, तभी जाकर उसे सुकेश का असली नाम पता चला. जैकलीन ने कहा है कि जब-जब वो सुकेश से पीछा छुड़ाने की कोशिश करती थी, पिंकी उसे समझाने चली आती थी.

ये भी पढ़ें: Kajol: ये क्या! काजोल ने अजय देवगन की गैरमौजूदगी में किसे कर दिया किस? जानें पूरा किस्सा

Kajol: ये क्या! काजोल ने अजय देवगन की गैरमौजूदगी में किसे कर दिया किस? जानें पूरा किस्सा

0

Kajol: काजोल उन एक्ट्रेस में से हैं जो आज भी लोगों की फेवरेट हैं. काजोल उन उम्दा एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.काजोल(kajol) कोई भी रोल हो वो ऐसे करती हैं मानों वो उनके लिए ही लिखा गया हो.अब काजोल हिट शो‘द गुड वाइफ’ के रीमेक में गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने जा रही हैं.इस शो में पाकिस्तानी एक्टर अली खान(Alyy Khan) भी हैं. वो उनके ब्वॉयफ्रेंड बने हैं.शो के एक सीन के लिए काजोल(Kajol kissing scene) ने किस किया है.अली खान के लिए काजोल के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है.अली खान की मानें तो काजोल उनका क्रश रहीं हैं.

Kajol kissing scene
Kajol kissing scene

शो में काजोल(Kajol)ने किया किस सीन !

पाकिस्तानी एक्टर ने नादिर अली के पॉडकास्ट में काजोल के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया.उन्होंने बताया कि, कैसे काजोल उनका हमेशा से क्रश रहीं हैं. काजोल के साथ किए सीन को याद करते हुए अली खान ने कहा ‘हमारा साथ में एक किस, एक स्मूच और एक फ्रेंच किस भी है…’ उन्होंने बताया कि किस सीन कैसे शूट हुए थे. वे आगे कहते हैं, ‘मैं उनके बॉस और ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभा रहा हूं और फिर हमारे बीच एक फ्रेंच किस होती है. हम साथ में कुछ केस सुलझाते हैं. चूंकि हम कॉलेज के साथी रहे हैं, इसलिए हमारे बीच रोमांस पनपने लगता है.’

Kajol kissing scene
Kajol kissing scene

बता दें कि शो अजय देवगन(Ajay devgan) के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहा है.शो की शूटिंग मुंबई के होटल में हुई है.अली खान के मुताबिक सीन का रिहर्सल तीन से चार हुआ था. बता दें कि ‘द गुड वाइफ’ के ऑरिजिनल शो में जुलियाना मार्गुलीज हैं, इस शो के 7 सीजन रिलीज हुए थे. इसके हिंदी वर्जन के पहले सीजन में शीबा चड्ढा और कुब्रा सैत ने अहम रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: जब काजोल ने मारा अपने पति अजय देवगन को थप्पड़,देखते रह गए लोग,जानें पूरा सच

Tata Nexon EV: वाह! टाटा का एक और बड़ा धमाका,ये इलेक्ट्रिक कार हुई 1.85 लाख रुपए सस्ती, जानें डिटेल

0

Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक कार खरदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब Tata Nexon EV करीब 50 हजार रुपए सस्ती हो गई है. भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का बादशाह टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने इस पहली इलेक्ट्रिक कार पर लाखों में छूट दे रही है.

इस कार के आने के बाद टाटा मोटर्स ने Nexon EV Prime और Nexon EV Max जैसे वर्जन को भी मार्केट में उतारा था. जिसका मार्केट में अब अपडेटेड वर्जन भी मौजूद है. बता दे कि, नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है.

Featuers(फीचर्स)

टाटा ने नेक्सॉन ईवी प्राइम में नया XM मॉडल लॉन्च किया है. यह LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप,स्टार्ट/स्टॉप के लिए पुश बटन, एक डिजिटल TFT, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल के साथ जेड कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक, हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे कई एडवांस से लैस है.

नेक्सन ईवी मैक्स का नया मॉडल

हाल ही में कंपनी ने नेक्सन ईवी मैक्स के लिए एक नया XM मॉडल लॉन्च किया है जो इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप,पुश-बटन स्टार्ट, और LED टेल लैंप, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ जेड कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक जैसी सुविधाओं से लैस है.

ऐसे बढ़ाएं गाड़ी की रेंज

खास बात यह है किअब ग्राहक अपनी एसयूवी कार की रेंज को बढ़ा सकेंगे क्योंकि यह सिंगल चार्ज में 453 किमी तक चलने में सक्षम होगी. वहीं पहले इस कार की ड्रूबिंग रेंज 437 किमी थी. नेक्सॉन ईवी मैक्स के मौजूदा मालिकों को यह रेंज बढ़ाने के लिए 15 फरवरी 2023 से डीलरशिप पर जाना होगा, जहां एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए उनके कारों की रेंज बढ़ी जायेगी.

ये भी पढ़ें: Toyota Cars: टोयटा ने अपनी इस कार की बुकिंग की कीमत रखी 10 लाख रुपए,खासियत जान फटी रह जाएंगी आंखें

Adani Group: अब अडानी ग्रुप पहुंचाएगा ‘हर घर जल’ जानें टाटा ग्रुप से कैसे होगा सीधा मुकाबला

0

Adani Group: अडानी ग्रुप लोगों के घरों में अब पानी पहुंचाने की योजना बना रहा है. बिजली और रसोई गैस अडानी समूह पहले ही लोगों तक पहुंचा रहा है.ऐसे में अब इस ग्रुप की प्लानिंग है कि वो जल्द ही जल सेक्टर में प्रवेश (Adani Group enter in water segment)करेगा. बता दें कि अडानी ग्रुप(Adani Group) का मानना है कि पानी लोगों को बुनयादी जरूरत है.

ग्रुप का मानना है कि, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से ये काफी महत्वपूर्ण सेगमेंट है. अडानी ग्रुप पानी के सेक्टर में आता है तो उसका सीधा मुकाबला टाटा ग्रुप से होगा.क्योंकि टाटा ग्रुप भी बिसलेरी को खरीदने का प्लान कर रही है.पीटीआई की खबर के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज वाटर प्यूरिफाई,ट्रीटमेंट और डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर में कदम रखने की योजना कर रहा है.

Adani Group enter in water segment
Adani Group enter in water segment

Adani Group की एंट्री से आ सकती है क्रांति

कंपनी के लिए ये सेक्टर काफी अहम है. ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने बताया कि, वाटर सेक्टर में एंट्री के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इसके बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया. हालांकि कंपनी इस सेक्टर में संभावना का आंकलन कर रही है. उन्होंने बताया कि वो पिछले 20 साल से इस सेगमेंट में काम कर रहे हैं. इसलिए इस सेक्टर को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. अडानी एंटरप्राइजेज अपना फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आ रही है. इसके माध्यम से कंपनी की मंशा 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की है.

ये भी पढ़ेंदेश में बढ़ा अमीरी गरीबी का अंतर, ज्यादा टैक्स देने को मजबूर है गरीब,रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Turnips Benefits:औषधीय गुणों से भरपूर होती है शलजम, जानें इसके 5 लाजवाब फायदे

Turnips Benefits: सर्दियों के मौसम में मिलने वाली शलजम(Turnips) एक ऐसी सब्जी है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है.शलजम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है और सर्दियों के मौसम में सर्दी-खांसी, बुखार से बचाने में मददगार है,तो आइए जानते हैं इसके फायदें के बारे में –

डायबिटीज में फायदेमंद है ( Turnips Benefits ) शलजम

डायबिटीज के मरीजों के लिए शलजम का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है. शलजम में चीनी की मात्रा कम पाई जाती है, जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

हड्डियों के लिए फायदेमंद है ( Turnips Benefits )शलजम

शलजम हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है, क्योंकि शलजम में कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं, जो हड्डियों और मांसपेशियों को हेल्दी रखने का काम कर सकता है.

इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद है ( Turnips Benefits ) शलजम

शलजम इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. शलजम में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम कर सकते हैं.

मोटापा के लिए फायदेमंद है शलजम

अगर आप बढ़े हुए वजन की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो शलजम को डाइट में शामिल करें. शलजम में कैलोरी को बर्न करने वाले गुण पाए जाते हैं, जिससे तेजी से वजन को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:सर्दियों में बनाएं ये जबरदस्त इम्यूनिटी बूस्टर सूप, स्वाद और सेहत का है तड़का, जानें रेसिपी

Railways का बड़ा फैसला: 565 ट्रेनों का बदला टाइम टेबल ,अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें

0

Railways Update: रेलवे की कमान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने संभाली है तब से पहले में एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहें है. हाल ही में रेलवे (Railways) ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए 565 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. रेल मंत्रालय के फैसले के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी जिससे ट्रेनें लेट नही होंगी.

Indian Railways
image credit (Google)

565 ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने लगभग 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ा दी है. इसके साथ ही 65 जोड़ी ट्रेनों को ‘सुपरफास्ट’ कैटिगरी में बदला गया है. रेलवे ने अपनी संशोधित समय सारिणी में इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की आधिकारिक सूचना दी है.

स्पीड में होगी बढ़ोत्तरी

रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेनों की औसत स्पीड में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिससे अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के लिए करीब 5 प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं. भारतीय रेलवे ने अपनी नई संशोधित समय-सारिणी ‘ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG)’ नामक अपनी वेबसाइट पर जारी की है. वन्दे भारत ट्रेन में इस समय सारणी में शामिल है.

रेल मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समय पर चलने और पहुंचने का औसत प्रतिशत करीब 84 फीसदी रहा. यह वर्ष 2019-20 के औसत 75 प्रतिशत समयबद्धता से करीब 9 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें कि भारत में करीब 11000 ट्रेनें प्रतिदिन दो करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें : Indian Railway: यात्रियों के मनोरंजन के लिए ये स्पेशल सेवा शुरु करने जा रहा है रेलवे, पढ़ें पूरी जानकारी

Water Drinking Tips: ध्यान दें: पानी पीते समय इन बातों का रखें हमेशा ख्याल, नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार, जानें

Water Drinking Tips: हम सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं, कि पानी (Water) हमारे जीवन और सेहत के लिए कितना जरूरी है. क्योंकि यह प्यास बुझाने, शरीर को हेल्थी रखने के लिए आवश्यक तत्व प्रदान करता है.यह हमारे शरीर को हाइड्रेट करता है. लेकिन, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है? कि हमारी पीने की आदतें हेल्दी हैं या नहीं?

Water Drinking Tips
Drinking Water (credit-File Photo)

हमे कब कैसे और कहां पानी पीना चाहिए यह शरीर के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि यह आपके शरीर के पाचन तंत्र, मेटाबॉलिज्म, हार्मोन, आदि को प्रभावित करता है. ऐसे में आज हम इस आलेख के जरिए जानेंगे कि किस तरह से पानी का सेवन करने से अपना शरीर बिलकुल स्वस्थ और फिट रहेगा.

इन नियमों से करे पानी (Water Drinking Tips) का सेवन

  • जब भी आप सुबह में सोकर उठे तो सबसे पहले गुनगुना पानी या तांबे में रखा पानी पिए. जिसे आयुर्वेद में उषापान कहा जाता है. ऐसा रोजाना करने से आपको काफी अविश्वसनीय लाभ मिलेंगे.
  • हम सभी का यह आदत होता है. खाना खाते ही पानी पीना शुरू कर देते हैं, तो अब यह आदत भूल जाएं,अब खाना खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं क्योंकि खाना खाने के तुरंत बाद पानी पिएंगे तो आपका खाना धीरे-धीरे पचेगा, मेटाबॉलिज्म प्रभावित होगा और पाचन अग्नि कम हो जाएगी.
  • आपने यह अक्सर बड़ो से कहते सुना होगा “ बैठ कर पानी पियो” . इसलिए हमेशा बैठ कर है पानी पिएं. साथ ही पानी को जल्दी न गट लें, बल्कि घूंट-घूंट करके पानी पिएं.
  • कभी भी भूलकर भी प्लास्टिक के बर्तनों में पानी न पिएं. क्योंकि प्लास्टिक में मौजूद माइक्रो पार्टिकल के कारण आपको कैंसर का खतरा हो सकता है, साथ ही इससे हार्मोनल असंतुलन और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

सुबह-सुबह गुनगुना पानी(Water Drinking Tips) पीने के फायदें

• रोज सुबह उठकर गुनगुना पानी या तांबे का पानी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
• हेवी खाना खाने के बाद गुनगुना पानी पीने से आपको एसिडिटी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
• सुबह उठकर गर्म पानी के सेवन से कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और स्किन हेल्दी रहती है.साथ ही इससे आप ज्यादा फ्रेश महसूस करते हैं और आप दूसरो की अपेक्षा ज्यादा स्वस्थ रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Hair care:नहाने के बाद गलती से भी बालों में न लपेटें तौलिया,हो सकता है ये भारी नुकसान