Home Blog Page 965

Period Pain:पीरियड्स के दर्द से तुरंत छूटकारा दिलाएंगे ये बेहद आसान 3 योगासन, जरूर आजमाएं

Period Pain:पीरियड्स में दर्द से छुटकारा पाने के लिए क्या आप भी दवाइयों (Medicines)का सेवन करती है.लेकिन क्या आपको पता है कि यह दवाइयां उनके हॉर्मोन्स पर नकारात्मक असर डालती हैं. इन्ही कारणों से उन्हें अन्य बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. तो अगर आप भी पीरियड्स (Periods) के दर्द से बेहद परेशान हैं, तो इस बार पेन किलर की बजाए ये तीन योगासन करके जरूर आजमाएं. निश्चित रूप से आपको इस समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा –

चाइल्ड पोज़

चाइल्ड पोज़ बेहद आसामदायक मुद्रा है. यह मासिक धर्म के दर्द को दूर करने का एक बेहद शानदार तरीका है, अगर आपकी पीठ बहुत दर्द करती है. यह आसन आपकी पीठ की मांसपेशियों को खिंचाव देगा और आपको आराम दिलाने में भी मदद करता है.इस मुद्रा को करते समय गहरी सांस लेना आवश्यक होता है.

वाइड एंगल सीटेड फॉरवार्ड बैन्ड

यह पोज़ आपके पीरियड्स की ऐंठन को कम करने में मदद करके आपके पेट के अंगों को एक्टिव करने में मदद करेगा. इसे करने की सलाह तब भी की जाती है जब आप तनाव महसूस कर रही हों.

यह मुद्रा आपके शरीर को पूरी तरह से आराम दिलाने में मदद करती है.ऐसा हो सकता है कि पीरियड्स के दौरान आप ठीक से बैन्ड न हो पाएं. तो इसमें बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है, यह पूरी तरह से नार्मल है. आप खुद को कम्फर्ट जोन से बाहर न लाएं, जितना आपसे होता है उतना ही करें.

कैमल पोज

यह पोज करने के लिए अपने पैरों को पीछे की ओर झुकाते हुए घुटने की स्थिति में बैठें. अब अपनी एड़ी को हाथों से पकड़ें और ऊपर की ओर उठें. आपको अपनी एड़ी पर पकड़ बनाए रखते हुए अपनी पीठ के साथ एक आर्च बनाने में सक्षम होना चाहिए.
छत की ओर देखें और कुछ सेकंड के लिए इसी स्थिति में रहें. कैमल पोज आपके गर्भाशय की मांसपेशियों को खींचने में मदद करेगा, जो आगे चलकर मासिक धर्म के संकुचन को आसान बनाने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर लगा सितारों का मेला, सलमान की भांजी पर टिकीं सबकी निगाहें

e-shram Card: जल्द ही बनवा लें ई श्रम कार्ड, वरना पड़ सकता हैं पछताना, जानें पूरी प्रक्रिया

0

e-shram Card: ई-श्रम योजना (e-shram Policy) खास कर श्रमिकों के हित में बनाया गया है,जिसकी शुरुआत बहुत पहले हो चुकी है. कुछ लोगों को इसका लाभ मिल चुका है तो कुछ लोग काफी लंबे समय से इसके किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी ई श्रम कार्ड नहीं हैं तो आप जल्दी ही बनवा लें, वरना आप सरकार के इस लाभ से वंचित रह सकते हैं. आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ई श्रम वाली कार्ड कैसे बनाई जाती है कर इसकी किस्त कब तक मिलने वाली है.

e-shram Card (Image Credit-Google)

ई श्रम से मिलने वाला फायदा

  • आपके रिकॉर्ड में लगातार एक हजार रुपये की राशि की सहायता मिलेगा.
  • भविष्य में, सार्वजनिक प्राधिकरण आपको लाभ के रूप में राशि दिया जाता है, जिससे आपको आपात स्थिति में परेशानी नहीं होगी.
  • कार्यकर्ता के स्थान पर कोई बच्चा या छोटी लड़की है, तो सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा उसे इस लक्ष्य के अलावा अनुदान दिया जाएगा कि उसका जीवन सही तरह से चल जाएं.
  • आपको घर बनवाने के लिए भी राशि दिया जायेगा.
  • यदि श्रमिक कार्ड धारकों को किसी कारण बस एक्सीडेंड हो जाता है तो उसे ₹100000 का राशि मिलेगा.

श्रम कार्ड बनाने के लिए पात्रता

  1. भारतीय होना चाहिए
  2. आयु सीमा 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  3. असंगठित क्षेत्र में काम करता हो
  4. पहले से ही किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो

ई श्रम के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अप ई-श्रम कार्ड भट्टा

E Shram के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले E-Shram Portal की आधिकारिक वेबसाइट Eshram.Gov.In पर जाएं.
  • होमपेज खुलने के बाद Register On E-Shram के लिंक पर जाएं.
  • यहां पर आप अपना आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं और देने वाले कैप्चा कोड को दर्ज कर सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करें.
  • मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपके सामने E-Shram Card Self Registration Form खुल जायेगा.
  • इसके बाद मांगे गए डिटेल्स को फिल करें और UN Card Download करें. और भविष्य के लिए संभाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें : LIC New Jeevan Shanti: LIC लेकर आया है जोरदार स्कीम, एक बार करें निवेश, जीवन भर मिलेगा 1 लाख रुपए

Nokia Batman 5G: नोकिया अपना ये स्टाइलिश फोन बहुत जल्द करने वाला है लॉन्च,108MP साथ 8000mAh धांसू बैटरी से है लैस

0

Nokia Batman 5G: फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) को भारत में कौन नहीं जानता है. यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा मोबाइल कंपनी है. इस फोन ने लाखों दिलों पर राज किया है. आज मार्केट में नोकिया का कोई भी मोबाइल लंच होते देर है, उसे खत्म होते देर नहीं लगती है.

Nokia batman 5g (Credit-Google)

हर साल नोकिया कंपनी कई बड़े फ्लैगशिप मोबाइल,मिडिल क्लास फोन और कम बजट में हाई परफोर्मेंस वाला फोन उपलब्ध कराती है. ऐसे में ग्राहक नोकिया के अपकमिंग फोन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं नोकिया के अपकमिंग फोन के बारे में जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जायेगा. इस फोन का नाम Nokia Batman 5G Smartphone है.

Nokia Batman 5G: कब किया जायेगा लॉन्च

नोकिया के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की वायरल खबर जानने के बाद, हर वह व्यक्ति जो नोकिया मोबाइल से प्यार करता है, वह नोकिया बैटमैन 5जी 2023 की लॉन्च की तारीख जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लेकिन आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है. अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, Nokia बैटमैन 5G 2023 ko 8 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया जा सकता है या उससे भी लेट हो सकता है.

Nokia Batman 5G: फोन की विशेषता

Display (डिस्प्ले)

सबसे पहले हम बात कर रहे हैं इस फोन की डिस्प्ले के बारे में, आपको बता दें कि नोकिया की इस अपकमिंग फोन की डिस्प्ले 6.9” इंच के सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले आ सकती है. जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 द्वारा सुरक्षित होगा. नोकिया बैटमैन 5जी 2023 मोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, इस मोबाइल में 1440 x 3200 पिक्सल के डिस्प्ले रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले सेक्शन में इस मोबाइल में “ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले” का भी इस्तेमाल किया गया है जो एक एक्टिव यूजर के लिए काफी मददगार है.

Camera (कैमरा)

बात करें, नोकिया की इस अपकमिंग फोन की कैमरा के बारे में तो आपको बता दें कि इस फोन में 108 एमपी प्राइमरी लेंस + 32 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस + 16 एमपी वाइड सेंसर + 5 एमपी डेप्थ सेंसर बैक कैमरा दिया गया है , वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 42 एमपी का कैमरा दिया गया है.

Battery (बैटरी)

नोकिया बैटमैन 5जी 2023 ने 6500 mAh का पावरफुल बैटरी दिया गया है. जिसे लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें 45W का क्विक बैटरी चार्जिंग फीचर भी दिया गया है.

Price (प्राइस)

Nokia का आगामी फोन बैटमैन 5G 2023 8/12GB रैम और दो वेरिएंट्स: 128GB, 256GB और 512GB ROM के साथ आ सकता है. इसमें ग्राहक 1TB तक के माइक्रो SD कार्ड का उपयोग कर इंटरनल स्पेस को और बढ़ा सकते हैं. वहीं अभी तक कंपनी द्वारा इस फोन की प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमानित किमत लगभाग 29 हजार हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला: सरकार ने Social Media इन्फ्लुएंसर पर कसा शिंकजा,गलती करने पर लगेगा 50 लाख का जुर्माना

Pea Peel:मटर के छिलके में छिपे होते हैं सेहत के अनोखे फायदे ,जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Pea Peel:बुजुर्ग हो या बच्चे सब्जियां और फल हर एक के थाली में होना बेहद जरूरी है.लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि सब्जियों और फलों की तरह उनके छिलके भी बड़े काम आने वाली चीज होती हैं.तो आइए जानते हैं आज मटर (Pea) के छिलके के अनोखे फायदे –

कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है मटर का छिलका (Pea Peel)

मटर का छिलका कब्ज का ऐसा नेचुरल इलाज है, जो इस बीमारी को जड़ से ही खत्म कर सकता है. मटर के छिलके से कब्ज का इलाज करने के बाद अगर आप अपने हेल्दी लाइफस्टाइल को मेन्टेन करके रखते हैं, तो आपको फिर से कब्ज की शिकायत नहीं होगी. ऐसे करें इस्तेमाल-

मटर के छिलके का काढ़ा

कब्ज (Constipation) की समस्या का निजात पाने के लिए मटर के छिलके का काढ़ा बेहद अच्छा ऑप्शन है. मटर के छिलका का काढ़ा बनाना बेहद आसान भी है और यह कब्ज का घर पर ही इलाज करने में काफी कारगर नुस्खा है. इसके लिए दो से तीन कप पानी को आंच पर उबलने के लिए रख दें.

अब एक कप छोटे-छोटे टुकड़ों में काटे गए मटर के छिलके मटर के छिलके पानी के उबलने से पहले ही उसमें डाल दें.धीमी आंच पर कुछ देर के लिए पकाएं.जब पानी आधा रह जाए तो उसे आंच से उतार दें.गैस से उतरने के बाद उसमें एक या दो चम्मच ताजे एलोवेरा का जेल मिला लें गुनगुना होने पर इसका सेवन करें.

मटर के छिलके का स्टीम

आप मटर के छिलकों का स्टीम ले सकते हैं. मटर के छिलके को स्टीम करने का तरीका कुछ इस प्रकार है- एक बड़ा बर्तन लें जिसमें एक चौथाई पानी डालें और आंच पर रख दें.अब एल्यूमीनियम फॉइल की तीन से चार गें बनाएं.गेंद का साइज बर्तन में डाले पानी के स्तर सो थोड़ा कम रखें.दो कप मटर के छिलके लें और उनके किनारे काट लें.अब एल्यूमिनियम की गेंदों को पानी में डालें और उनके ऊपर छोटा बर्तन रख दें.

छोटा बर्तन बड़े बर्तन से इतना छोटा हो कि उसकी उंचाई बड़े बर्तन से नीचे रहे.अब धीमी आंच पर गैस को चलने दें और बड़े बर्तन को ऊपर से ढक दें.ध्यान रहे आपको छोटे बर्तन को नहीं ढकना है.कम से कम 20 मिनट बाद आपके मटर के छिलके स्टीम हो चुके हैं.स्वादानुसार नमक लगाएं और गर्मागर्म इनका सेवन करें.

ये भी पढ़ें:Matar chilla:सेहत और स्वाद दोनों का डबल डोज है गर्मागर्म मटर चीला, जानें इसकी आसान रेसिपी

Citroen eC3: भारत में बहुत जल्द इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की होगी एंट्री, टाटा महिंद्रा जैसी कंपनियों को देगी टक्कर,जानें

0

Citroen eC3: भारतीय ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की डिमांड को देखते हुए, सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मॉडल पेश करने में जुटी है.इसी सेगमेंट में जल्द ही एक और कार शामिल होने वाली है. हाल ही में फ्रांस वाहन निर्माता कंपनी ऑटो बाजारों में सिट्रोन C3 (Citroen C3) को उतारा था. जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया.

इस कार की सफलता को देखते हुए फ्रांस कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ने सिट्रोन C3 हैचबैक के इलेक्ट्र्रिक वर्जन Citroen eC3 को पेश करने जा रही है.जिसका शोकेस कर दिया गया है. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार Citroen eC3 भारतीय बाजार में फरवरी 2023 में लॉन्च किया जायेगा. वहीं कंपनी ने इसके प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.Citroen eC3 की अनुमानित प्राइस 9 लाख रुपये बताई जा रही है.

Citroen eC3 Car: डिजाइन

इस कार का लुक Citroen C3 मॉडल से मिलती-जुलती है. इसमें सिट्रोन लोगो और सेमी-क्रॉसओवर डिजाइन वाले स्लीक ग्रिल के साथ एक तरह के डिजाइन को बरकरार रख गया है. यह दिखने में बिलकुल एक क्रॉसओवर की तरह है, लेकिन कंपनी इसे हैचबैक ही कहती है.

Citroen eC3 Car: फीचर्स और सेफ्टी

अगर इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें ICE मॉडल की तरह मैनुअल एसी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Apple CarPlay और Android Auto, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर से लैस है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक भी मिलता है, जिसमें चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही Citroen eC3 को दो मॉडल फील और लाइव में पेश किया जायेगा. अगर बात करें इस कार की सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें EBD के साथ ABS और ड्यूल एयरबैग मिलेगा.

Citroen eC3 Car: रेंज, चार्जिंग और बैटरी

Citroen eC3 कार 29.2kWh का पावरफुल बैटरी से लैस है जो डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है,जो 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होता है वहीं नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 10 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. यह कार सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देता है. यह कार 56 बीएचपी और 143 एनएम का टार्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें: Driving License:अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो जायेगा मुश्किल, जानें नया नियम

Study Tips:अगर आपको पढ़ा हुआ नहीं रहता याद,तो याददाश्त बढ़ाने के इन तरीकों को आजमाएं जरूर, जानें

0

Study Tips:आजकल याद ना रख पाने की समस्या हर किसी को रहती है.नीदरलैंड में रैडबाउंड यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के डॉक्टर मार्टिन ड्रेसलर का इस पर कहना है कि, “याददाश्त को बेहतर करने के तरीके आप सीख सकते हैं, इसका प्रशिक्षण ले सकते हैं.”तो अगर आपको‌ भी याददाश्त (memory) से जुड़ी समस्या है और आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण तरीके जिससे पढ़ा हुआ याद रहेगा-

पैलेस ऑफ मेमोरी तकनीक का इस्तेमाल

याददाश्त ( Memory )बढ़ाने के लिए पैलेस ऑफ मेमोरी महत्वपूर्ण तकनीक का इस्तेमाल का प्रयोग कर सकते है. याद रखने की क्षमता बढ़ाने वाले ये पुराने तरीके हैं. इसमें आप जानी पहचानी जगह – जैसे कि आपका घर, कोई हवेली, महल आदि में काल्पनिक यात्रा करते हैं और फिर जानकारियों को रखने के लिए घर के हर कोने का इस्तेमाल विजुअल इंडिकेटर के रूप में करते हैं.

स्वास्थ्य है बहुत महत्वपूर्ण

अगर आप पूरी तरह स्वस्थ(Health) होंगे तो आपका दिमाग याद करने में जल्दी लगेगा और आप कुछ भी भूल नहीं पाएंगे तो पढ़ाई के लिए आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बेहद आवश्यक है.

एकाग्रता का होना बेहद जरूरी है

मन की एकाग्रता को बनाए रखने के लिए हमें याद करते समय एक साथ दो काम कभी नहीं करना चाहिए और पढ़ते समय फोकस रहे और बिल्कुल शांत वातावरण में बैठकर याद करे जहाँ आपको कोई भी परेशान ना करे.

याद रखने के लिए उत्सुकता है बेहद ज़रुरी

उत्सुकता को बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा जिससे की आपका मन पढ़ाई में लगे और उसके लिए भी आपको एक सूची बनाना होगी आपके पास सूची नहीं होगी तब तक आप यह नहीं जान पाएंगे की आपको कब कौन से विषय की पढ़ाई करना है तभी आप उत्सुकता से यह काम कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani के घर लगा सितारों का मेला, सलमान की भांजी पर टिकीं सबकी निगाहें

Sarkari Naukari: PHD करने वालों होगी बल्ले बल्ले, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल

0

Sarkari Naukari: हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. गवर्मेंट ने कुल 15 विषयों के लिए 1535 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है.

1535 कैंडिडेट्स का चयन उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के नियंत्रण में सरकारी डिग्री कॉलेजों के लिए किया जाएगा. जिसके लिए कैंडिडेट्स को पहले एग्जाम में पास करना होगा. जिसके लिए एचपीएससी (HPSC) ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है. ऐसे में इंटरेस्टेड कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

HPSC Assistant Professor Recruitment: ऐसे किया जायेगा सहायक प्रोफेसर का चयन

सहायक प्रोफेसर को चयन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स से एग्जाम लिए जायेंगे. जिसमें 100 प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर कैंडिडेट्स को देना होगा. परीक्षा का समय 2 घंट होगा. HPSC आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल की डिटेल जारी करेगा. वहीं आयोग ने अभी तक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की डिटेल अभी तक जारी नहीं की गई है.

HPSC Assistant Professor Recruitment: वैकेंसी डिटेल

मास कॉम (Mass Communication)21 Post
मनोविज्ञान (Physiology) 120
संस्कृत (Sanskrit)40
बायोटेक्नोलॉजी (BioTechnology)11
शारीरिक शिक्षा (Physcial Education )119
पर्यटन (Turisom)8
माइक्रो बायोलॉजी (Micro biology) 2
रक्षा अध्ययन (Defence Studies)35
राजनीति विज्ञान (Political Science)145
फिलॉसफी (Philosophy)6
जूलॉजी (Zoology)125
पंजाबी (Panjabi)38
वनस्पति विज्ञान (Botany)14
समाजशास्त्र (Sociology)5
अंग्रेजी (English)714
Vacancy Posts

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukari 2023: भारत के खुफिया विभाग में निकली 1675 पदों पर भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें डिटेल

बड़ा फैसला: सरकार ने Social Media इन्फ्लुएंसर पर कसा शिंकजा,गलती करने पर लगेगा 50 लाख का जुर्माना

0

Social Media Rules: आजकल सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा माध्यम बन गया है जिस पर करोड़ों लोगों की उपस्थिति रहती है. इसलिए सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे भी लोग हैं जिनकी फ्रेंड फॉलिंग लाखों-करोड़ों में है और उनके फैंस उनकी बातों को मानते और देखते भी हैं. ऐसे लोग बहुत सारी चीजों का प्रमोशन करते हैं लोगों को बहुत सारी बातें बताते हैं इसलिए इन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कहा जाता है. अगर आप भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं तो यह खबर आपके लिए है.

Social Media
image credit(Google)

सरकार ने बनाया है ये नया कानून

आपको बता दें कि सरकार ने ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए एक नया कानून बनाया है.ये कानून सोशल मीडिया पर पेट प्रमोशन के द्वारा भ्रामक विज्ञापन को रोकने के लिए बनाया है.अक्सर हम देखते हैं कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इंस्टाग्राम ट्विटर यूट्यूब फेसबुक पर लाखों-करोड़ों की फ्रेंड फॉलिंग के साथ एक्टिव रहते हैं. कई बार ये इनफ्लुएंसर कुछ भ्रामक जानकारी अभी लोगों को दे देते हैं.

50 लाख का लगेगा जुर्माना

इसलिए ऐसे इनफ्लुएंसर को रोकने के लिए सरकार ने नए नियम के तहत उन पर 50 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है. पहली बार कोई इनफ्लुएंसर गलती करता है तो इस जुर्माने की राशि ₹10 लाख है लेकिन अगर दूसरी बार भी वही गलती दोहराई जाती है तो 50 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा.ये नया नियम केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने बनाया है.

नए कानून के अनुसार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किसी चीज को अगर प्रमोट कर रहे हैं तो उनको यह बताना पड़ेगा कि वह पेड है या नहीं यानी उन्होंने इस चीज का प्रमोशन करने के लिए पैसा लिया है या नहीं. जिससे लोगों को पता पड़ सके कि जो कंटेंट को देख क्या सुन रहे हैं तो वह उसे लेते वक्त या उस पर अमल करते वक्त उस चीज को ध्यान में रखें.

ये भी पढ़ें : Social Media चलाने वालों को सरकार ने दी सख्त हिदायत, नहीं करेंगे पालन तो भुगतना पड़ेगा ये अंजाम

Divya Dutta:बचपन में किडनैप हो चुकी इस अभिनेत्री ने किन संघर्षों के बाद शुरू किया अपना फिल्मी सफर, जानें

0

Divya Dutta:25 सितम्बर सन् 1977 को पंजाब के लुधियाना में जन्मी दिव्या दत्ता (Divya Dutta) जब महज 7 साल की थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी.साइड रोल निभाने से लेकर फिल्म की “स्टार” बनने तक, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड में और अपने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है.

वीर-जारा,भाग मिल्खा भाग, दिल्ली 6 जैसी तमाम फिल्मों में दमदार अभिनय से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक छवि बनाई है. उन्‍होंने अपने टैलेंट के दम पर कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीतें. तो आइए जानते हैं किन संघर्षों के बाद दिव्या दत्ता ने शुरू किया अपना फिल्मी सफर-

लुधियाना में रहने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल और बंगाली सहित कई भाषाओं में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. दिव्या को फिल्म इरादा के लिए 2018 में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अब तक जी सिने अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड सहित अन्य कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं.

सन् 1977 में दिव्‍या का जन्म लुधियाना शहर में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. दिव्या जब 7 साल की थीं तब उनके सिर से पिता का साया छिन गया था. पिता के गुजरने के बाद दिव्या की मां ने ही अकेले उनको संभाला था.

मुंबई आने से पहले, दिव्‍या दत्ता ने पंजाब में लोकल टीवी ऐड के लिए मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई थी. साल 1994 में वह मुंबई आ गईं और महज 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर ली. उनकी पहली फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना थी. बताया जाता है कि इसे उत्तर प्रदेश में टैक्‍स छूट दी गई थी.

इसके बाद अभिनेत्री ने साल 1995 के नाटक वीरगति में मुख्य किरदार निभाया था. दिव्या दत्ता को ज्यादातर उनके द्वारा निभाए गए सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता है. उन्होंने हिन्दी, पंजाबी के अलावा अंग्रेजी और मलयालम फिल्में भी की हैं.

अभिनेत्री दिव्‍या दत्ता ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं और साल 1984 में पंजाब में सिख दंगे हुए थे तक वो बहुत डर गई थीं. वो उस दौर को आज भी भूल नहीं पाई.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिव्‍या दत्‍ता ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से 2005 में सगाई की थी, लेकिन जल्‍द ही ये टूट गई थी. इसके बाद से उन्‍होंने शादी को लेकर कुछ नहीं सोचा. 45 साल की होकर भी वो आज तक कुंवारी हैं.

ये भी पढ़ें: Winter pasta recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं बिल्कुल रेस्टोरेंट स्टाइल टोमैटो गार्लिक पास्ता, जानें रेसिपी

Infinix का ये जबरदस्त फोन 25 जनवरी को होगा लॉन्च, कम कीमत मिलेंगे ज्यादा फीचर

0

Infinix Note 12i: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने सस्ते और अच्छे फीचर्स से लैस Infinix Note 12i (2022) को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक Infinix के इस स्मार्टफोन को देश में 25 जनवरी को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा. आइए इसकी कीमत,स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको बताते हैं.

Infinix
image credit(Google)

Specification

Infinix Note 12i की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और 1000 निट्स की ब्राइटनेस होगी. रैम की बात करें तो फोन में 4 GB रैम मिलेगी. जिसे 7 GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा. सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन में G52 जीपीयू और एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डीप सेंसर सेकेंडरी कैमरा और QVGA एआई लेंस मिलता है. रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

बैटरी की बात करें तो फोन में पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है.जिसे 33 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलेगा.संभावना जताई जा रही है कि फोन की शुरुआती कीमत ₹9999 हो सकती है.फोन 4 + 64 जीबी और 6+ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ उतारा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : धूम मचाने आ रहा है Motorola का ये 5G Smartphone,कम दाम में मिलेंगे ज्यादा फिचर्स