Home Blog Page 964

itel ने 5 हजार रूपये से भी कम कीमत में ये दमदार स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें फिचर्स

0

प्रसिद्ध फोन निर्माता कम्पनी itel ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को Itel A24 Pro के नाम से बाजार में उतारा है. ये एक ऐसा बजट स्मार्टफोन है जिसमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं. आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत, आदि के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

 Itel A24 Pro
image credit(Google)

 Itel A24 Pro Specifications

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है. जो850 x 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन देती है. फोन में एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) सपोर्ट पर चलेगा.है.फोन 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के दिया गया है.माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है. रैम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 2 MP का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
बैटरी बैटरी की बात करें तो फोन में 3020 mAh की बैटरी दी गई फोन में शिक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है जबकि फिंगर प्रिंट की व्यवस्था नहीं की गई है.

Itel A24 Pro Price

फोन की कीमत की बात करें तो इसे 4 हजार 591 रुपये में खरीदा जा सकता है. अभी फिलहाल इसको ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है.उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Twitter चीफ ने फिर किया बड़ा ऐलान,अब ट्विटर पर विज्ञापन नहीं करेंगे परेशान,पढ़ें अपडेट

Nose Exercise:मोटी नाक को बेहतर शेप में लाएगा ये 3 नोज शेपिंग एक्सरसाइज, आज ही आजमाएं

Nose Exercise: हमारे चेहरे पर नाक (Nose) हमारे चेहरे का केंद्र होती है, इसका सुंदर दिखना बेहद जरूरी होता है. अगर चेहरे पर मोटी नाक हो तो चेहरा भद्दा दिखने लगती है. मोटी नाक को पतला करने के लिए आप प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवा सकते हैं, लेकिन उसके नुकसान भी देखने को मिलते हैं.

तो‌ आइए जानते हैं ऐसे 3 एक्सरसाइज (Nose Exercise) के बारे में जो हमारे नाक के शेप के लिए बेहद आसान और कारगर है –

पहला एक्सरसाइज

सबसे पहले अपनी तर्जनी अंगुली को नाक के बीच की लाइन पर रखें.फिर नाक को ऊपर नीचे करें और होंठों को अंदर बाहर ले जाएं.इससे आपकी नाक के अंदर की मांसपेशियों को बढ़ने में मदद मिलेगी.अच्छा परिणाम पाने के लिए इस व्यायाम को 10 से 20 बार दोहराएं.

दूसरा एक्सरसाइज

सबसे पहले आराम से बैठ जाएं. फिर अपनी दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली से नाक के दाएं नथुने को बंद कर लें और बाएं तरफ के नथुने से सांस लें और छोड़ें. कुछ सेकेंड्स के लिए इस अवस्था को ऐसे ही बनाएं रखें.फिर नाक के बाएं नथुने को बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली से बंद करें और दाएं नाक से सांस लें और छोड़े.इसी तरह दोनों तरफ से दस-दस बार यह प्रक्रिया दोहराएं.

तीसरा एक्सरसाइज

नाक के हर क्षेत्र का मसाज करें. शुरुआत आँखों के बीच के क्षेत्र से करें, फिर नाक के छोर को पकड़े. आखिर में नाक के नथुनों को.ध्यान रखें मसाज करते समय आपकी उंगलियां गोल-गोल घुमनी चाहिए.अच्छा परिणाम पाने के लिए, इसी तरह रोज़ाना पांच मिनट तक मसाज करें.

ये भी पढ़ें:Period Pain:पीरियड्स के दर्द से तुरंत छूटकारा दिलाएंगे ये बेहद आसान 3 योगासन, जरूर आजमाएं

Bigg Boss 16: शालीन और टीना पर आगबबूला हुए सलमान, गुस्से में देखकर कंटेस्टेंट ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

0

Bigg Boss 16: टेलीविज़न का फेमस और मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो “बिग बॉस 16” का जल्द ही फिनाले होने वाला है. इससे पहले घर पर हर रोज कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है और बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की पोल खोलने में भी लगे हुए हैं. इसी बीच शुक्रवार के वार एपिसोड में सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन की जमकर क्लास लगाई.

शालिन और टीना पर इसलिए आगबबूला हुए सलमान (Bigg Boss 16)

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते वीकेंड्स के वार शालीन ने टीना पर कमेंट करते हुए कहा था कि वह एक लड़के से तो फिर दूसरे से चिपकती हैं, जो सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. शालीन के इसी लाइन पर सलमान खान के शालीन की क्लास लगा दी.

शालीन भनोट अपनी सफाई में कहते हैं कि, “टीना मेरी एक्स-वाइफ को क्यों घसीट लाई.” शालीन की इस तरह की सफाई और बर्ताव देखकर सलमान का गुस्सा फट पड़ता है. अभिनेता ने चिल्लाते हुए कहा कि, “मुझे तुम्हारे और तुम्हारी एक्स-वाइफ के बारे में सब पता है.” सलमान के इतना कहते ही शालीन हार मान लेते हैं और अपने हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं. इसके साथ ही सलमान खान टीना को भी जमकर फटकार लगाते हैं, जिसके बाद अभिनेत्री रो रोकर घर जाने की मांग करती हैं.”

वहीं शालीन भनोट के बाद सलमान खान कंटेस्टेंट टीना दत्ता की भी जमकर क्लास लेते हैं. सलमान खान टीना को भी बहुत खरी खोटी सुनाते हैं. सलमान खान की डांट सुनने के बाद टीना दत्ता दहाड़े मार-मारकर रोने लगती हैं. वह कहती हैं वह घर से जाना चाहती हैं. हर बार उनके ऊपर उंगलियां उठाई जा रही हैं. उन्हें हर बात के लिए दोषी बना दिया जाता है. ऐसे में सलमान खान टीना पर भी गुस्सा होने लगते हैं.

ये भी पढ़ें:Pea Peel:मटर के छिलके में छिपे होते हैं सेहत के अनोखे फायदे ,जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Wedding:आज केएल राहुल की दुल्हनिया बनेंगी अथिया शेट्टी,ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

0

Wedding:आज यानी 23 जनवरी वह तारीख है जब केएल राहुल और अथिया शेट्टी सात फेरों संग जिंदगी भर का साथ निभाने की कसमें और वचन लेकर एक दूसरे के हो जाएंगे.इस खास मौके पर आइए जानते हैं दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और उनके शादी से जु़ड़े अपडेट-

भारतीय टीम के क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और सिर्फ इतना ही नहीं सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला भी सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है.

ऐसे हुई थी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात (Wedding)

अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और फिर दोनों में दोस्ती हो गई जो प्यार में बदल गई. बता दें कि इनके रिश्ते की खूबी यह है कि अन्य अभिनेत्रियों की तरह अथिया ने कभी भी रिलेशनशिप में आने के बाद अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश नहीं की.अथिया शेट्टी और केएल राहुल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और दोनों कई बार साथ में छुट्टियां मना चुके हैं.

बता दें कि अथिया के साथ केएल राहुल के साथ क्रिकेट सीरीज के लिए भी जाते हैं. इसके अलावा केएल राहुल शेट्टी परिवार के साथ अहान शेट्टी की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान नज़र आए और उसी समय से अथिया और केएल राहुल की शादी की खबरें सामने आने लगीं.

ये भी पढ़ें: Pre wedding anxiety: शादी से पहले हो रही घबराहट, तो इन टिप्स को करें फॉलो, दूर होंगे सभी डर

Hockey World Cup: भारतीय हॉकी टीम के खिताब जीतने का सपना टूटा, क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर

0

Hockey World Cup: कहनेको हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है. लेकिन दुर्भाग्यवश ये देश से गायब होता जा रहा है.शायद इसीलिए हॉकी में नए सितारे नहीं निखर पा रहे, जिस हिसाब से क्रिकेट में हर रोज नया स्टार देश के सामने होता है. भारत में चल रहे हॉकी विश्व कप से बुरी खबर सामने आई जब न्यूजीलैंड ने भारतीय हॉकी टीम(Indian hockey team) के खिताब जीतने के सपने को एक बार फिर से तोड़ दिया. भारतीय टीम क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में हारकर क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई.ये पल देखना फैंस के लिए काफी अफसोसजनक रहा.कई फैंस की आंखें तो स्टेडियम में ही छलक उठीं.

Hockey World Cup (Indian hockey team)
Hockey World Cup (Indian hockey team)

Hockey World Cup: प्रदर्शन और किस्मत दोनों रहे खराब

ऐसा नहीं है कि, बड़े मैच में हार की वजह सिर्फ लचर प्रदर्शन ही रहा, कई मौकों पर हमारी किस्मत ने भी धोखा दिया. ये मैच चार क्वार्टर खत्म होने के बाद 3-3 से बराबरी पर रहा. इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया.। यहां भारतीय टीम को तीन मौके मिले थे, जब वो गेम में वापसी कर सकते थे, लेकिन बार-बार वो चूक गई. इसकी नतीजा ये हुआ कि, भारत को अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा.

न्यूजीलैंड ने ऐसे तोड़ा भारत का सपना

भले ही हम न्यूजीलैंड से हार कर हॉकी विश्व कप से बाहर हो चुके हों.लेकिन मैच में टीम इंडिया अपने हैसियत के हिसाब से काफी एवरेज प्रदर्शन कर सकी. वैसे तो हॉकी टीम की वर्ल्ड रैंकिंग 6 है.वहीं न्यूजीलैंड को लोग हल्के में ले रहे थे, लेकिन उसने भारतीय टीम की राहों पर विराम लगा दिया. भारतीय टीम की ओर से 17वें मिनट में ललित उपाध्याय, 24वें मिनट सुखजीत सिंह और 40वें मिनट में वरुण ने गोल किया.

अब अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो 28वें मिनट में सैम लेन, 43वें केन रसेल और 49वें मिनट में सीन फिंडले ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने अब मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम होगी. लेकिन भारत में विश्व कप होने के बावजूद हमारी टीम का हारना फैंस के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है. 

ये भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023: जानें कैसे टीम इंडिया ने रचा इतिहास,स्पेन को किया पस्त

Health Tips: बड़े काम की है बासी रोटी, फायदे जानकार हो जाएंगे हैरान

Health Tips: क्या आप भी इसी भ्रम में जीते हैं कि बासी रोटी नहीं खानी चाहिए. क्या आप भी उनमें से हैं जो बासी रोटी फेंक देते हैं. लोगों को गर्मागर्म रोटी खाना तो काफी पसंद होता है. लेकिन बासी रोटी कोई खाना नहीं चाहता.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, बासी रोटी खाने के कई फायदे(Baasi Roti Benefits) हैं.इसे खाने से शरीर में होने वाली कई समस्याओं से राहत मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि बासी रोटी खाने के क्या फायदे(Health Tips) हैं.

Health Tips Baasi Roti Benefits
Health Tips: Baasi Roti Benefits

Health Tips: ब्लड प्रेशर में मिलती है राहत

खराब लाइफ स्टाइल की वजह से कई लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है. अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आपको ठंडे दूध के साथ बासी रोटी का सेवन करना चाहिए.ऐसा करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.

Health Tips: एसिडिटी से मिलेगी निजात

गलत खानपान की वजह से कई बार एसिडिटी की समस्या हो जाती है. ऐसे में अगर आप एसिडिटी से निजात पाना चाहते हैं तो आपको ठंडे दूध के साथ बासी रोटी का सेवन करना चाहिए. इससे एसिडिटी छूमंतर हो जाएगी.वहीं पेट से जुड़ी कई और समस्याओं में भी राहत मिलेगी.

वजन बढ़ाती है बासी रोटी

कई लोग जो अंडर वेट यानी ज्यादा दुबले होते हैं वो बहुत कुछ ट्राई करते हैं कि, उनका वजन कैसे भी बढ़ जाए.लेकिन बावजूद इसके उनका वजन ज्यादा नहीं बढ़ता. ऐसे में अगर आप बासी रोटी खाते हैं तो आपको इसका फायदा मिलेगा,ये आपका वजन बढ़ाने में काफी मदद करेगी. क्योंकि इसमें फाइबर और प्रोटीन होता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है.

शरीर का तापमान रहता है सही

अगर आप अपने शरीर का तापमान संतुलित रखना चाहते हैं तो ठंडे दूध के साथ बासी रोटी काफी मददगार साबित होती है.सुबह नाश्ते में दूध के साथ बासी रोटी खाना काफी फायदेमंद होता है.इससे गर्मियों में हीट स्ट्रोक जैसी परेशानियां भी नहीं होती हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें :Women’s Health: 30 के पार महिलाएं रखें अपना ख्याल,नहीं तो हो सकती है गंभीर बीमारियां, ये हैं लक्षण

Smart Watch: अगर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं आप,तो इधर मार लें निगाह,आ जाएगी मौज

0

Smart Watch: अगर आप स्मार्ट वॉच खरीदने के शौकीन हैं तो आज हम आपको ऐसी स्मार्ट वॉच (SmartWatch) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 3000 हजार रूपये से भी कम है. स्मार्ट वॉच के अंदर एक से बढ़कर एक ऐसे शानदार फीचर दिए गए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे. चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Fire-Boltt Ring 3 Bluetooth Calling Smartwatch
image credit(Google)

ZEBRONICS FIT920CH Smart Watches

ZEBRONICS FIT920CH Smart Watches के कि हम बात करें तो ये स्मार्ट वॉच ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल, ऑक्सीजन लेवल, स्लीप क्वालिटी को मॉनीटर कर सकती है. इसकी दमदार बैटरी में 30 दिन का स्टैंड बाय टाइम मिलता है.आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो बैटरी को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

boAt Wave Lite Smartwatches

boAt Wave Lite Smartwatch की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.69 इंच का फुल टच कलर HD डिस्प्ले है. इसमें 140 वॉचफेसेज हैं जिन्हें आप अपने हर दिन के आउटफिट के हिसाब से बदल सकते हैं. इसकी बैटरी से एक सप्ताह तक का बैकअप मिलता है.

Fire-Boltt Ring 3 Bluetooth Calling Smartwatch

Fire-Boltt Ring 3 Bluetooth Calling स्मार्ट वॉच एक बड़ी डिस्प्ले की स्मार्ट वॉच है इसमें 1.80 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 115 स्पोर्ट्स मोड, वॉयस असिस्टैंट, SPO2, हार्ट रेट मॉनीटर, बिल्ट-इन कैलकुलेटर जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं. इसमें गेम्स भी दिए गए हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Twitter चीफ ने फिर किया बड़ा ऐलान,अब ट्विटर पर विज्ञापन नहीं करेंगे परेशान,पढ़ें अपडेट

Twitter चीफ ने फिर किया बड़ा ऐलान,अब ट्विटर पर विज्ञापन नहीं करेंगे परेशान,पढ़ें अपडेट

0

Twitter Update: जबसे एलन मस्क ने ट्विटर(Twitter) की कमाल संभाली है तब से एक के बाद एक धड़ाधड़ बदलाव ट्विटर में होते जा रहे हैं. हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने की घोषणा की थी. चीजों को अपडेट करने के क्रम में ट्विटर चीफ ने एक और बदलाव की घोषणा कर दी है जी हां अब आप अगर टि्वटर पर विज्ञापन नहीं देखना चाहते तो अपनी जेब ढीली कर कर आप विज्ञापन से मुक्ति पा सकते हैं.

Twitter
image credit (Google)

सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा

ट्विटर प्रमुख ने एड फ्री अनुभव (Ads Free Twitter) के अनुसार अगर यूजर्स को विज्ञापन नहीं देखना तो उन्हें इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. मस्क ने बारे में ट्वीट करते हुए भी कहा है कि ” ट्विटर पर आने वाले विज्ञापन कई बार बहुत लंबे होते हैं. आने वाले दिनों में इनका समाधान हो जाएगा” जिसके बाद यूजर्स ‘जीरो एडवरटाइजमेंट’ का मजा ले सकते हैं.

टि्वटर के घाटे में होने के बाद ट्विटर प्रमुख अब अपनी आय को बढ़ाने के लिए इन बड़े बदलावों को कर रहे हैं. इसके लिए ही ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन आदि फीचर एक के बाद एक लॉन्च किए जा रहे हैं. फीचर्स में यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : Kent ने बिजली बचाने वाला ये कमाल का पंखा किया लॉन्च, 65 प्रतिशत तक कम आएगा बिल, देखें डिटेल

Kent ने बिजली बचाने वाला ये कमाल का पंखा किया लॉन्च, 65 प्रतिशत तक कम आएगा बिल, देखें डिटेल

0

Kent Fans: आजकल बिजली की कीमतें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं लोग बिजली के महंगे बिलों से बहुत परेशान हैं लोगों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए केंट (Kent) RO सिस्टम कंपनी ने अपना शानदार बिजली बचाने वाला सीलिंग फैन लॉन्च कर दिया है. कैंट ने Kuhl ब्रांड के नाम से सेलिंग फोन मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.आइए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Kent fan
image credit(Google)

BLDC टेक्नोलॉजी का किया गया है उपयोग

Kuhl ब्रांड के इस पंखे का नाम EnergySaving Fan है. BLDC टेक्नोलॉजी के अनुसार तकनीकी के अनुसार पंखा चलाने पर 65% बिजली की बचत होगी. फैन में वाई-फाई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल हैं. जिसके कारण इसे स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. इसे एलेक्सा और वॉइस के द्वारा भी चलाया जा सकता है. सुरक्षा के लिहाज से ये फोन अच्छे हैं.
कंपनी के सभी फैंस को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.

केंट कंपनी ने यह कहा है कि अगर देश के 120 करोड़ पंखों में बीएलडीसी तकनीकी का उपयोग किया जाए तो 1 साल में 2 लाख करोड रुपए की बचत हो सकती है. कंपनी के सभी पंखों को BEE से 5 स्टार मिला है साथ ही इन्हें BIS से भी प्रमाणित किया गया है. अगर आप भी अपने घर में बिजली की बचत चाहते हैं तो इन शानदार, सुरक्षित और धांसू फीचर्स से लैस फैंस को कई सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Infinix का ये जबरदस्त फोन 25 जनवरी को होगा लॉन्च, कम कीमत मिलेंगे ज्यादा फीचर

Health Tips: शरीर को खोखला बनाती है व्हाइट ब्रेड, हेल्थ को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Health Tips:अक्सर बहुत से लोग नाश्ते में व्हाइट ब्रेड (White bread) का सेवन करते हैं.लेकिन ये लोग अक्सर इस बात से अंजान रहते हैं कि हमारे आसपास ऐसे बहुत से प्रोडक्ट होते हैं, जो किसी स्लो पॉइजन से कम नहीं है. इन्हीं में से एक है व्हाइट ब्रेड.

दुनिया भर में बहुत से लोग सुबह की शुरूआत व्हाइट ब्रेड के साथ ही करते हैं. लेकिन अगर आप भी रोजाना व्हाइट ब्रेड का सेवन करते हैं तो इसके नुकसान जानकर आज ही आप इसे छोड़ने का फैसला कर लेंगे. आइये जानते हैं इस बारे में –

व्हाइट ब्रेड के नुकसान (Health Tips)

व्हाइट ब्रेड में इस्तेमाल होने वाले आटे के सभी पोषक तत्व और ऑयल निकालने के बाद ब्लीच किया जाता है. जिससे यह लंबे समय तक खराब हुए बिना चलता रहे. इसका परिणाम यह होता है कि जो भी व्हाइट ब्रेड का सेवन करते हैं उन्हे डायबिटीज, मोटापे जैसी बीमारियों से जूझना पड़ता है.

व्हाइट ब्रेड का सेवन करने से आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रेड को बनाने के लिए रसायन प्रिज्रवेटिव और चीनी का उपयोग किया जाता है.

अगर आप मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो भूलकर भी सफेद ब्रेड का सेवन न करें. सफेद ब्रेड में सैच्‍यूरेटेड और ट्रांसफैट होता है जो शरीर में सीबम का उत्‍पादन अधिक मात्रा में करता है. इसकी वजह से ब्रेड खाने से मुंहासे होने की समस्या हो सकती है.

ब्रेड में सोडियम बहुत ज्यादा होता है और इसका सेवन ब्‍लड प्रेशर और दिल के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप लगातार इसका सेवन करेंगे तो आपको भी ये बीमारी हो सकती है.

सफेद ब्रेड बनने की प्रक्रिया में ही अपने सारे पोषक तत्व और विटामिन खो देती है. इसके बाद इसके अंदर सिर्फ चीनी रह जाती है जो डायबिटीज की वजह भी बन सकती है.

ये भी पढ़ें:Kashmiri Tea Recipe: रोज-रोज अदरक वाली चाय पीकर हो गए हैं बोर, तो ठंड में ट्राई कीजिए ये कश्मीरी चाय, जानें रेसिपी