Home Blog Page 966

Driving License:अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो जायेगा मुश्किल, जानें नया नियम

0

Driving License: अगर आप भी नया ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. बता दें कि अगले महीने से नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि दिल्ली में अगले महीने से ड्राइविंग टेस्ट ऑटोमैटिक (Automatic) हो जायेंगे. दिल्ली में कुल 13 ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक होता है.

Driving Licence (Image Source-File Photo)

जिसमें से अभी तक 12 टेस्ट ट्रैक ऑटोमैटिक हो चुके हैं और अब एक बाकी है. इस प्रक्रिया से ड्राइविंग टेस्ट पास करना और भी मुश्किल हो जायेगा. क्योंकि इसमें ड्राइविंग टेस्ट ऑनलाइन यानी सीसीटीवी कैमरे और सेंसर के निगरानी में की जाती है. वाबजूद ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट के कई फायदे भी हैं.

भ्रष्टाचार का होगा खात्मा

देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए दिल्ली में करीब 5 साल पहले ही ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट की पहल शुरू की गई थी. आप सभी इस बात को भली भांति जानते ही होंगे कि दिल्ली के सड़को पर गाड़ी चलाना कितना मुश्किल होता है. ऐसे में आवेदकों को स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस देने से पहले उनकी ड्राइविंग स्किल की निष्पक्ष तरीके से जांच करना है.

जिससे सड़क हादसा में भी कमी आयेगी. इसके अलावा ऑटोमेटिक होने से सालों से चले आ रहे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में भ्रष्टाचार को भी समाप्त किया जा सकता है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

24 पैरामीटर में होगा टेस्ट

अगर तो इंसान इस ऑटोमैटिक ट्रैक टेस्ट में पास नहीं करता है तो उसे अगले बार फिर से चांस दिया जायेगा और उनके पिछले टेस्ट की गलतियों का पता लगाकर उनमें सुधार करने की कोशिश करेगा. लास्ट ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैक ऑटोमेटिक होने के बाद दिल्ली भारत का एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा जहां ड्राइविंग टेस्ट का बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की इस कार ने टाटा मोटर्स को पछाड़ा, देखें डिटेल

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की इस कार ने टाटा मोटर्स को पछाड़ा, देखें डिटेल

0

Maruti Suzuki: हाल ही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय ऑटो सेक्टर (Indian Auto Sector) में अपना 40 वर्ष का सफरनामा पूरा किया है. इस अवसर पर कंपनी ने कई मॉडल्स के ब्लैक एडिशन (Black Addition) लॉन्च किए. मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी के लिस्ट में शुमार है.

Maruti Suzuki Car
Maruti Suzuki Car (Flie Photo)

हालांकि, टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसी कंपनियां उसे टक्कर दे रही हैं, लेकिन मारुति भी तगड़ी प्लानिंग के साथ अपना ताज कायम रखने में सफल है. मारुति के जलवा को हलवा बनाना आसान नहीं है. जिसका जवाब मारुति की कार बिक्री कर दे रही है.

मारुति सुजुकी ने बिखेडा जलवा

जैसा कि, आप सबको भी मालूम ही होगा कि 2022 की कार सेल्स रिपोर्ट आ गई है. जिसमें मारुति सुजुकी ने एक बार फिर से अपना जलवा बिखेड़ दिया है. वर्तमान में भारत में एसयूवी कार अधिक डिमांडिंग हैं. जिस कारण टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट एसयूवी कार नेक्सन, पंच, सफारी, हैरियर जैसी को मार्केट में पेश करती है. इसी सेगमेंट में मारुति ने भी लेट से ही लेकिन मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) जैसी एसयूवी कार को बाजार में उतारा. जिसकी अच्छी बिक्री हुई है. मारुति ब्रेजा तो देश की नंबर 1 एसयूवी नेक्सन को कड़ी टक्कर देती है.

मारुति vs टाटा

कार लवर्स ब्लैक कलर (Black Color) के कार्स को काफी पसंद करते हैं, जिसके कारण टाटा मोटर्स ने कई कारों के ब्लैक एडिशन पेश किया है. इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सन, सफारी, हैरियर, अल्ट्रोज जैसे मॉडल्स के ब्लैक एडिशन को काफी पसंद किया गया है. अब इसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने अपने 40 वीं सालगिरह के मौके पर कई मॉडल्स को ब्लैक एडिशन में पेश किया है. जो अब टाटा मोटर्स को टक्कर देगी.

Sedan Cars में मारुति ने गाड़ा झंडा

2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी छोटी कारों की बिक्री में नंबर वन पर रही. इस सेगमेंट में मारुति डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली से़डान कार है. पिछले महीने कार कुल 11,997 यूनिट्स बिकी हैं. मारुति डिजायर बिक्री के मामले में हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी सेडान को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Honda Activa New Model: अब चोरों को धूल चटाने आ रहा है होंडा का ये दमदार स्कूटर,देखें शानदार खासियत

LIC New Jeevan Shanti: LIC लेकर आया है जोरदार स्कीम, एक बार करें निवेश, जीवन भर मिलेगा 1 लाख रुपए

0

LIC New Jeevan Shanti Policy : ज्यादातर लोग एलआईसी (LIC) से जुड़े होते हैं क्योंकि भविष्य में इससे काफी लाभ मिलता है. कुछ ही दिनों पहले एलआईसी (LIC) ने अपने योजनाओं को और बेहतर बनाने के अपडेट किया है, ऐसे में अभी तक आपने भी एलआईसी (LIC) योजनाओं ने निवेश नहीं किया हैं, तो आपको भविष्य में घाटा हो सकता है. एलआईसी आप सबके लिए एक ऐसा योजना लेकर आया जिससे आपका भविष्य संवर सकता हैं.

LIC Jeevan Shanti Policy (File Photo)
LIC Jeevan Shanti Policy (File Photo)

क्योंकि, एलआईसी की नई जीवन शांति पॉलिसी (LIC Policy) को उच्च वार्षिकी दर के साथ अपडेट किया गया है. साथ ही खरीद-मूल्य प्रोत्साहन भी बढ़ाया गया है. ऐसे में अगर आप भी 60 वर्ष के बाद आमदनी का एक निश्चित स्रोत चाहते हैं तो आपके लिए एलआईसी की जीवन शांति योजना (LIC Jeevan Shanti Policy) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. जिन लोगों को नौकरी छूटने के बाद आमदनी का कोई दूसरा साधन नहीं है वे लोग अभी ही इस योजना में निवेश कर भविष्य में अच्छा खासा पैसा पा सकते हैं. और अपना खुशहाल जीवन यापन कर सकते हैं.

LIC New Jeevan Shanti Policy : नहीं होगी पैसे की कमी

जिन लोगों को नौकरी के अलावा आमदनी का कोई दूसरा स्रोत नहीं होता है, ऐसे लोग अलग अलग योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करते हैं. जिससे उन्हें रिटायरमेंट के बाद योजना का लाभ मिल सके और उन्हें पैसे की कमी महसूस ना हो. बता दें कि, भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC तरह-तरह के कई पेंशन प्लान लेकर आता रहता है.

LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम (LIC New Jeevan Shanti Scheme) एक एन्युटी प्लान है, यानी इसमें इन्वेस्टमेंट करते वक्त पेंशन की राशि फिक्स्ड कर दी जाती है और भविष्य में हर महीने एक फिक्स राशि मिलती है. बता दें कि न्यू जीवन शांति स्कीम एलआईसी का एक नॉन लिंक्ड (Non-Linked),इंडिविजुअल (Individual), नॉन पार्टिसिपेटिंग (Non-Participating), सिंगल प्रीमियम (Single Premium), डेफर्ड एन्युटी प्लान (Deffered Annuity Plan) है.

LIC New Jeevan Shanti Policy : एक बार करें इन्वेस्टमेंट, जीवन भर मिलेगा लाभ

एलआईसी की नई जीवन शांति एक सिंगल-प्रीमियम योजना है. इस योजना में आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना होगा और जीवन भर आपको पेंशन मिलती रहेगी. इसके स्कीम के तहत पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ डिफर्ड एन्युटी में से किसी एक को चुन सकता है.

LIC New Jeevan Shanti Policy :जानिए कब कर सकते हैं निवेश

इस स्कीम के तहत आपको सालाना कम से कम 1,50,000 रुपए तक की राशि निवेश करना होगा. जिसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम उम्र 79 वर्ष होनी चाहिए.यह स्कीम दोनों विकल्पों के लिए मृत्यु लाभ भी प्रदान करता है. यह खरीदा गया मूल्य और मृत्यु पर अतिरिक्त लाभ घटाकर मृत्यु के समय देय कुल वार्षिकी होगी. यह खरीद मूल्य का 105 प्रतिशत भी हो सकता है, जो भी अधिक हो.

LIC New Jeevan Shanti Policy : इतना करना होगा निवेश

अगर आपको 1 लाख रुपए हर महीने चाहिए तो, आपको कम से कम 10516528 रुपए 12 साल के लिए एकमुश्त निवेश करना होगा.बता दें कि, यह तब प्राप्त किया जा सकता है जब भुगतान 30 वर्ष की आयु में किया जाता है. यह राशि 12 साल तक लॉक-इन रहेगी. उसके बाद, आपके जीवित रहने तक आपको प्रति माह 1 लाख रुपए प्राप्त होते रहेंगे. यदि दुर्भाग्य से आपकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनेट व्यक्ति को यह राशि मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: IRCTC ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी , मात्र 40 रूपये में मिलेगा 5 स्टार जैसा रूम,पढ़ें डिटेल

धूम मचाने आ रहा है Motorola का ये 5G Smartphone,कम दाम में मिलेंगे ज्यादा फिचर्स

0

Motorola Upcoming Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में अपना एक जबरदस्त फोन लांच करने वाली है.इस स्मार्टफोन का नाम Moto G53 है. लेकिन इसकी लॉन्चिंग से पहले ही प्राइस बागों में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है. आइए आप आपको इन लीकस के अनुसार बताते हैं कि इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन क्या-क्या हैं. चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Motorola  Smartphone
image credit(Google)

Moto G53 5G Expected Specifications

लिप्स के अनुसार स्मार्टफोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.53-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा. फोन में 120hz रिफ्रेश रेट होगा. Moto G53 5G स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट होगा. फोन की रैम की बात करें तो फोन में 4GB RAM+128GB स्टोरेज मिलेगा. इसे माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50-मेगापिक्सल के कैमरे के साथ और 2-मेगापिक्सल क स्नैपर मौजूद हो सकता है. रेंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. Moto G53 5G Android 13 प्रीइंस्टॉल्ड के साथ पेश किया जाएगा.

Battery and price

फोन की बैटरी की बात करें तो उसमें 5000mAh की तगड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के
साथ मिलेगी. फोन में डॉल्बी एटमॉस-ट्यून डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिल सकते हैं. Moto G53 5G एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है. इसकी अनुमानित कीमत जो जताई जा रही है वह 20,000 से कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

Honda Activa New Model: अब चोरों को धूल चटाने आ रहा है होंडा का ये दमदार स्कूटर,देखें शानदार खासियत

0

Honda Activa New Model: मशहूर वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर और स्कूटर (Honda Motors & Scooter) आए दिन अपने मोटरसाइकिलों और स्कूटर का नया-नया मॉडल पेश करते हैं. इसी सेगमेंट में इंडिया (HMSI) 23 जनवरी को एक नया टू-व्हीलर मॉडल लॉन्च करने के तैयारी में है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस दिन Honda Activa H-Smart स्कूटर लॉन्च कर सकती है. यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 6G का अपडेटेड वर्जन है. कंपनी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इस अपकमिंग स्कूटर में एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Activa H-Smart: टीजर पेश कर न्यू स्कूटर को दी जानकारी

हाल ही में, होंडा मोटर एंड स्कूटर ने ऑफिशियल वेबसाइट ट्विटर के जरिए एक टीजर जारी किया है, जिससे यह मालूम चलता है कि, कंपनी एक ‘ स्मार्ट टू व्हीलर’ पेश कर सकती है. कंपनी इस नए स्कूटर को H-Smart टेक्नोलॉजी और अन्य अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारेगी. वहीं इस स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter और Hero Maestro जैसे स्कटूर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Activa H-Smart: मिलेंगे नए कलर

लगाएं गए अनुमान के अनुसार, होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट एक हल्का स्कूटर की तुलना में मौजूदा होंडा एक्टिवा 6जी भारी हो सकता है. इसका वजन DLX वेरिएंट से करीब 1 किलोग्राम कम होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी H-Smart टैग के साथ अपकमिंग स्कूटर को नए ग्राफिक और कलर ऑप्शंस के साथ पेश करेगी. इसके अलावा एक्टिवा के नए मॉ़डल के इंजन स्पेसिफिकेशंस में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

Activa H-Smart: चोरों की बजेगी बैंड

कंपनी इस स्कूटर को H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है. जो एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होगा. अगर कोई चोर स्कूटर चोरी करता है, तो यह सिस्टम स्कूटर मालिक को तुरंत अलर्ट करता है. वहीं, जापानी टू-व्हीलर ब्रांड पहले से महंगे मॉडल में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) देता है. हालांकि, H-Smart को जापानी टू व्हीलर की अपेक्षा कम दामों में मार्केट में पेश किया जा सकता है.

Activa H-Smart: अनुमानित प्राइस

अगर होंडा एक्टिवा अपने नए मॉडल को एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ पेश करता है तो, यह इस सेगमेंट में भारत में पहला ऐसा स्कूटर होगा जो, इस नए टेक्नोलॉजी से लैस होगा. अपकमिंग स्कूटर में मौजूदा 109 cc BS6 इंजन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी परफार्मेंस थोड़ी बेहतर हो सकती है. इंडियन मार्केट में Activa 6G की एक्स-शोरूम कीमत 73,359-75,859 रुपए तक है. वहीं, अपकमिंग एक्टिवा स्कूटर का संभावित एक्स-शोरूम प्राइस 75,000-80,000 रुपए होने की आशा है.

ये भी पढ़ेंBentley Motors: भारत में बेंटले मोटर्स की धाकड़ एंट्री, पेश की 6 करोड़ की शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

Bentley Motors: भारत में बेंटले मोटर्स की धाकड़ एंट्री, पेश की 6 करोड़ की शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

0

Bentley Motors: भारतीय वाहन बाजार में सभी कार, बाइक, स्कूटर निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए, मार्केट में नए-नए इलेक्ट्रिक गाडियां पेश कर रही है. इसी सेगमेंट में एक और गाड़ी का नाम जुड़ गया है.अभी तक 2 लाख से अधिक मॉडल को अपने नाम कर ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले मोटर्स (Bentley Motors) ने भारतीय बाजारों में एक नई इलेक्ट्रिक कार से पर्दा दिया है.

हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी कि, वह नई इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है, जिसके बाद उनका सफर रुकेगा नहीं बल्कि वह हर वर्ष नए नए इलेक्ट्रिक कार को पेश करेंगे.

Bentley Bentayaga EWB: 6 करोड़ की है यह शानदार कार

वाहन निर्माता कंपनी बेंटले ने छह करोड़ रुपये की अपनी मशहूर कार बेंटायगा का नया मॉडल शुक्रवार को भारत में पेश कर दिया है. भारत में बेंटले को बेचने वाला एक्सक्लूसिव मोटर्स ने कहा कि नए मॉडल ‘बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस (Bentley Bentayga EWB)’ की पेशकश से कंपनी ने 40 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जताई है.

Bentley Bentayaga EWB: कंपनी को बिक्री में इजाफा की उम्मीद

एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बागला ने कहा कि, बेंटले की 40 कारें अभी तक बिक चुकी है. जबकि इस वर्ष 60 से अधिक कारों की बिकने की उम्मीद है. बेंटले के नए मॉडल में चार लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन लगा है. जिसकी बुकिंग स्टार्ट हो गई है. हालांकि इसे Deliver करने में करीब सात-आठ महीने का वक्त लगेगा.

Bentley ने इलेक्ट्रिक कार Mulliner Batur से पर्दा उठा चुकी है. कंपनी का कहना है कि ये फ्यूचर EV मॉडल है, जिसमें इस कार की इंजन 750PS+ और 1000Nm टॉर्क की सबसे पावरफुल कार होगी. बता दें कि इस कार की मूल्य 16 करोड़ रुपये रखी गई थी. इलेक्ट्रिक कारों के बाजार अब बीएमडब्लू, मर्सिडीज, ऑडी के बाद बड़ी प्रीमियम कार निर्माता कंपनी बेंटले और पोर्शे भी इस रेस में उतर गई है.

Bentley Bentayaga EWB: पूरी तरह से कनेक्टेड है यह कार

बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस कार बिल्ट-इन वाई-फाई हॉटस्पॉट, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट से लैस पूरी तरह से कनेक्टेड है. कार को लोकेट करने का फीचर मौजूद है. इतना ही नहीं, अगर आपकी मर्जी के बिना कार मूव करती है तो आपको इसका अलर्ट तुरंत मिलता है.

ये भी पढ़ें: Car Sales Report: मारुति की इस कार ने लगाई जबदस्त छलांग, हुंडई और टाटा को पीछे छोड़ा, देखें नया अपडेट

Gmail: बहुत काम का है ये जीमेल का ये जबरदस्त फीचर, बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं इस्तेमाल,जानें

0

Gmail : कोई भी ऑफिशियल मैसेज किसी को भेजना हो तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम जीमेल (Gmail) आता है. जीमेल एक ऐसा ऐप है इसके द्वारा हम डॉक्यूमेंट के साथ साथ लिखित में भी अपने विषय को भेज सकते हैं. इसलिए आज के समय में अधिकारिक चीजों को भेजने के लिए जीमेल का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है. लेकिन जीमेल के कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिनके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता है उन्हीं फीचर्स में से एक है जीमेल का ऑफलाइन फीचर. आइए इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Gmail
image credit (Google)

ये है जीमेल का Offline फीचर

आपको बता दें जीमेल का इस फीचर के द्वारा इंटरनेट ना होने के बावजूद यूजर ईमेल को पढ़ सकते हैं उसका जवाब दे सकते हैं. अपने सफर या फ्लाइट में अपने ईमेल को पढ़ना चाहते हैं या फिर रिस्पोंड करना चाहते हैं तो जीमेल ऑफलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.आइए जानते हैं कि इसके लिए सेटिंग्स में क्या बदलाव करना होगा.

सबसे पहले इसके लिए आपको अपने कंफ्यूटर या लैपटॉप में ब्राउजर को ओपेन करने के बाद उसके सर्च बार में mail.google.com एंटर करें.

इसके बाद ब्राउजर में जीमेल का पेज हो ओपेन हो जाएगा, जिसमें लॉगइन पासवर्ड को एंटर कर दें.
जीमेल ओपेन होने के बाद राइट साइड टॉप पर मौजूद सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद ऑफलाइन के टैब पर जाएं, उसके बाद “Enable offline mail पर चेक कर दें.

इसके बाद कितने डाटा का सिंक करना चाहते हैं, उसे अपने मनमुताबिक बदल सकते हैं, गूगल की तरफ से 30 दिन डिफॉल्ट सेट होता है.

इसके बाद नीचे जाकर सेव चेजेंस पर क्लिक कर दें, उसके बाद ईमेल सिंक होना शूरू हो जाएंगे.

अगर यूजर्स को ऑफलाइन इस्तेमाल करना है तो mail.google.com का बुक मार्क बना लें ताकि जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल न करें तो बुक मार्क पर क्लिक करके जीमेल को एक्सेस कर सकें. अगर आप स्कूल के जीमेल अकाउंट्स को इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए एडमिन से मदद लेनी होगी.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

0

ODialer Call recording App: जब आप स्मार्टफोन (Smartfone) पर कॉल करते हैं तो कई बार कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनको आप रिकॉर्ड करना चाहता हैं. लेकिन अभी जो स्मार्टफोन लोग यूज़ कर रहे हैं उन्हें रिकॉर्डिंग की सुविधा तो है लेकिन जब आप किसी की बात को रिकॉर्ड करते हैं तो दूसरे व्यक्ति को पता लग जाता है. क्योंकि उसमें आपका रिकॉर्डर बोलने लग जाता है. पिछले कुछ समय से गूगल ने प्ले स्टोर ने कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) पर थर्ड पार्टी ऐप को भी हटा दिया है.

ODialer Call recording App(Oppo)
image credit (Google)

Oppo ने ये ऐप किया लॉन्च

अब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo ने अपना एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो Oppo के OnePlus,Realme और ऐसे फोन जो Android 12 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं उनमें चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करेगा. गूगल प्ले स्टोर पर ODialer के नाम ये रिकॉर्डिंग ऐप मिलेगा. लेकिन Xiaomi,Samsung या किसी और ब्रांड के फोन में इस का उपयोग नहीं हो सकेगा.

ODialer ऐप की खासियत

ओप्पो के इस ODialer ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की मिलने वाले खासियत ये है कि इसके द्वारा रिकॉर्डिंग करने पर किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग का पता नहीं चलेगा. ODialer
एक स्पीड डायल फीचर भी है जिसमें आप अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को सेव रख सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : सावधान: Smartphone चोरी होने पर सबसे पहले क्या करें ऐसा,जिससे आपकी निजी जानकारी ना हो चोरी,जानें



सावधान: अगर आपका फोन खो जाए कभी,तो तुरंत करें ये जरूरी काम, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली

0

आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) सभी लोगों के लिए इतना आवश्यक हो गया है कि इसके बिना अब बहुत सारी चीजों की कल्पना भी लोग नहीं करते. बहुत सारी जरूरी और निजी जानकारियां स्मार्टफोन में रहती हैं. लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाता है या खो जाता है उस समय आपको चिंता रहती है कि आपकी जानकारी गलत हाथों में ना पहुंच जाए और उसका दुष्परिणाम कहीं आपको ना भुगतना पड़े. इसलिए आज हम आपको बहुत तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी निजी जानकारियां सुरक्षित रख सकते हैं.

SIM( Smartphone)
image credit (Google)

सबसे पहले अपनी सिम को करवाएं ब्लॉक

हमारा मोबाइल नंबर हमारे बैंक (Bank) अकाउंट सहित अनेकों जरूरी डॉक्यूमेंट से लिंक होता है इसलिए अपना मोबाइल फोन गलत हाथों में जाने से पहले उस नंबर को ब्लॉक कर दें. सिम बंद करवाने के लिए आप कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं.

मोबाइल बैंकिंग करवाएं तुरंत बंद

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो उसको भी आप बैंक के कस्टमर केयर पर जाकर या बैंक जाकर तुरंत बंद करवा दें. इससे आपके साथ कोई भी बैंक से संबंधित फ्रॉड होने से बच जाएगी.

UPI (SMARTPHONE)
image credit (Google)

UPI करें ब्लॉक

जब आपका मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो तुरंत अपनी UPI आईडी और वॉलेट्स को बंद कर दें. बहुत सारे लोग यूपीआई पर पासवर्ड लगाकर नहीं रखते इसलिए उनकी बैंकिंग डिटेल आसानी से फोन खो जाने पर किसी के हाथ लग सकती है.

FIR करवाएं दर्ज

सबसे आखरी बात अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए निकटतम पुलिस थाने में जाकर या जहां पर घटना हुई है वहां पर एफ आई आर जरूर दर्ज करवा दें. जिससे मोबाइल खोजने में पुलिस भी आपकी मैप कर सके.

ये भी पढ़ें : Voda-Idea का यूजर्स को बड़ा झटका,22 जनवरी रात 8 बजे से ये सर्विस हो जाएगी बंद,जानें कारण

Indian Railways: IRCTC ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी , मात्र 40 रूपये में मिलेगा 5 स्टार जैसा रूम,पढ़ें डिटेल

0

Indian Railways Facility : यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) आय दिन कोई न कोई धमाकेदार ऑफर लेकर आता रहता है. साथ ही कई टूर पैकेज का भी प्लान लेकर आता है.लेकिन इस बार इंडियन रेलवे ने कुछ ऐसा काम किया है कि यात्री सुनकर झूम उठेंगे. बता दें कि अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं और अगर आपके पास ट्रेन की कन्फर्म टिकट है तो आप मात्र 40 रुपए में शानदार कमरा में 48 घंटे तक रुक सकते हैं.

सर्दियों के समय में ट्रेन लेट चलने के कारण पैसेंजर को काफी देर तक ट्रेन का वेट करना पड़ता है. कई बार तो ठंड के कारण लोगों की जान भी चली जाती है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराया है. इस रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती है. यह फैसिलिटी अधिकांश बड़े स्टेशनों पर आपको मिल जाएगी.

पीएनआर नंबर का होना है जरूरी

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लग्जरी रिटायरिंग रूम तैयार किए है. इस रूम को बुक करने के लिए आपके पास PNR नंबर होना चाहिए. जिसकी मदद से आप एसी या नॉन एसी वेटिंग रूम बुक कर सकते हैं. यह सुविधा आपको रेलवे के रिटायरिंग रूम में मिलती है. आप इस रूम में 48 घंटे तक ट्रेन का वेट कर सकते हैं. यहां आपसे केवल 20-40 रुपए ही किराया लिया जायेगा.

ऐसे करें रिटायरिंग रूम की बुकिंग

  • रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाएं.
  • होमपेज पर आप Indian Railway Retiring Room पर क्लिzक करें और अपने स्टेशन को सर्च करें.
  • अपने स्टेशन के Retiring Room Booking के ऑप्शन पर क्लिक करें.. और पीएनआर और आधार नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद Delux/AC/Non AC के विकल्प का चयन करें.
  • आपकी बुकिंग स्वीकार की जाएगी, आईआरसीटीसी द्वारा आपको रिटायरिंग रूम का नंबर व लोकेशन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Indian Railway: ध्यान दें! अब कन्फर्म टिकट कैंसल करने पर लगेगा इतना रुपया चार्ज, जानिए रेलवे का नया नियम