Home Blog Page 961

Honda Activa EV: जल्द ही होंडा एक्टिवा ईवी की होगी धमाकेदार एंट्री, सीईओ ने दी जानकारी, पढ़े डिटेल

0

Honda Activa EV: हाल ही में, होंडा मोटर एंड स्कूटर ने विशेष फीचर्स के साथ एक्टिवा एच-स्मार्ट (Activa H-Smart Scooter) वैरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें कई फीचर्स मौजूद है. बीते, 23 जनवरी को होंडा एच स्मार्ट स्कूटर को लॉन्च किया गया, जिसमें कंपनी के सीईओ और एमडी अत्सुशी ओगाटा ने इवेंट के दौरान अत्सुशी ओगाटा ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa EV)के रोड मैप का भी खुलासा किया यानी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारी दिया.

Honda Activa EV
Honda Activa EV (Credit -BikeDekho)

जैसा कि, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेस्ट सेलिंग एक्टिवा स्कूटर का अपडेटेड वर्जन होगा.ओगाटा के अनुसार, एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल 2024 में लॉन्च की जायेगी. लेकिन अब देखना यह है कि, क्या ये स्कूटर एक्टिवा सेगमेंट की सभी स्कूटर की तरह मार्केट में अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं?

Honda Activa EV: संभावित रेंज और बैटरी

एक्टिवा की यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को टॉप स्पीड, फीचर्स में सभी स्कूटरों को टक्कर देने में सक्षम होगा. इस स्कूटर को सभी स्कूटर से अलग डिजाइन किया गया है जो ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम होगी.साथ ही एक्टिवा इलेक्ट्रिक विश्वसनीयता पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी. इसकी अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा होगी, जो लगभग 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी.

सेफ्टी

हुबहू एक्टिवा जैसी दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अगर सेफ्टी के बारे में करें तो आपको बता दे कि कंपनी ने इस अपकमिंग स्कूटर में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो ग्राहकों को एक सकारात्मक उर्जा देगी. साथ ही घटनाओं से भी सुरक्षा करेगी.

ये भी पढ़ें: Hyundai Aura Facelift: हुंडई की इस कार की हुई मार्केट में धांसू इंट्री, फीचर्स जान खुद को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे, जानें

Hyundai Aura Facelift: हुंडई की इस कार की हुई मार्केट में धांसू इंट्री, फीचर्स जान खुद को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे, जानें

0

Hyundai Aura Facelift: वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor दुनिया की पॉपुलर ऑटो कंपनी में से एक है. Hyundai के कारों को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. जिसके कारण कंपनी अपने ग्राहकों को इंप्रेस करने के लिए नई नई कार की मॉडल को लेकर आती रहती है. इस बार कंपनी ने ग्राहकों के लिए आज भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान कार ऑरा का फेसलिफ्ट वर्जन (Hyundai Aura Facelift) लॉन्च कर दिया है.

Hyundai Aura Facelift
Hyundai Aura Facelift (Credit-Google)

इस कार में ग्राहकों को बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. हुंडई के इस नए मॉडल में कई सारे फिचर्स देखने को मिलेंगे, जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस नई कार में कौन कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे.

Hyundai Aura Facelift: फीचर्स

जिस तरह अभी तक हुंडई कार को इतना पसंद किया गया है, ठीक वैसे ही, कंपनी के इस कार को भी काफी पसंद किए जाने की उम्मीद बताई जा रही है. Hyundai Aura Facelift में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एंड्रॉयड कनेक्टिविटी,3.5 इंच की नई मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, फुटवेल लाइटिंग, जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस होगा.

साथ ही इसमें 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल और एंड्रॉयड कार प्ले, स्टार्ट और स्टॉप के लिए स्मार्ट की, वॉइस रिग्निशन, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं अगर इस कार की सेफ्टी की बात करें तो आज के समय में कोई भी ग्राहक कार लेने से पहले कार में सेफ्टी के बारे में पूछते हैं. कंपनी ने ग्राहकों के इस बात को ध्यान में रखते हुए कार में 30 से ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा है जैसे कि इस कार में अब ग्राहकों को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग्स का भी ऑप्शन मिलेगा.

वारंटी और कीमत

अगर बात कि जाएं, इस कार की वारंटी की तो बता दें कि कंपनी की तरफ से ऑरा फेसलिफ्ट वर्जन में 3 साल या फिर 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाएगी. आप एक्स्टेंडेड वारंटी पैकेज खरीदकर वारंटी को 7 साल और बढ़ा सकते हैं. वहीं हुंडई ने अपनी इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल को ग्राहकों के लिए कार की कीमत को 6 लाख 29 हजार 600 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.

ये भी पढ़ें: Hero Scooters: एक्टिवा के बाद अब हीरो ला रही है खास फीचर्स वाला स्कूटर, इस दिन होगा लॉन्च, जानें

Ration Card Benifits: अब राशन कार्ड धारकों की लगेगी लॉटरी, गेहूं,चावल के साथ मिलेगा ये समान भी फ्री, जानें

0

Ration Card Benifits: भारत में 50 फीसदी से अधिक लोग राशन का फायदा उठाते हैं या यूं कहे कि, आधे से अधिक लोगों का घर सरकार द्वारा दिए गए राशन से ही चलता है. खास कर बात करें lockdown के समय की तो सभी लोग राशन पर ही आश्रित थे. इस योजना के तहत सभी व्यक्ति को 5 किला चावल और गेहूं का लाभ मिलता है. ऐसे में राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के लिए एक और पहल सरकार द्वारा की जा रही है. जो राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी.

Ration Card Benifits
Ration Card Benefits (Credit-Google)

अगर आपको भी सरकार द्वारा फ्री में राशन मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट हो सकता है क्योंकि सरकार राशनकार्ड धारकों के लिए अब एक खास प्लान तैयार कर रही है. जिसके तहत अब लोगों को फ्री गेहूं, चावल के अलावा और भी सामान दिया जाएगा. आइए जल्दी से जानते हैं सरकार द्वारा मिलने वाला यह कमाल के योजना के बारे में.

Ration Card Benifits: 23 लाख परिवारों को मिलेगा राशन के साथ ये फ्री

खाद्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर लोगों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराती हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. इसमें उत्तराखंड के 23 लाख परिवारों को फ्री राशन के अलावा चीनी और नमक भी देने की योजना बनाए जा रहे हैं.

खाद्य मंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि, केंद्र सरकार ने साल 2023 में देश में फ्री में राशन मुहैया कराने की योजना बना रही है. इसमें राशन कार्ड धारकों को पूरे साल फ्री राशन दिया जाएगा. राज्य सरकार चाहती है कि, गरीबों को गेहूं, चावल के अलावा चीनी और नमक जैसे सामान भी फ्री में दिया जाए. इसके साथ ही बाकी जरुरी सामान भी कम कीमतों पर दिया जाना चाहिए. साथ ही उत्तराखंड खाद्य मंत्री ने इस योजना के बजट पर ध्यान देते हुए कहा कि इसमें कुल 65 लाख तक खर्च आ सकती है.

चीनी पर मिलेगी सब्सिडी

इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने चीनी पर 10 रुपए प्रति किलो सब्सिडी देने का सुझाव दिया है. जिसेभविष्य में बढ़ाकर 15 रुपए तक किया जा सकता है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन कार्ड धारकों ने पिछले 6 महीने से अपने कार्ड पर राशन नहीं लिया है. उन सभी कार्डस को रद्द किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : e-shram Card: जल्द ही बनवा लें ई श्रम कार्ड, वरना पड़ सकता हैं पछताना, जानें पूरी प्रक्रिया

Hero Scooters: एक्टिवा के बाद अब हीरो ला रही है खास फीचर्स वाला स्कूटर, इस दिन होगा लॉन्च, जानें

0

Hero Scooters in India: जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने 23 जनवरी को चोरों को धूल चटाने वाला Honda Activa H-Smart स्कूटर लांच किया है. इसके बाद इंडियन बाइक एंड स्कूटर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp भी अपनी न्यू स्कूटर लांच करने की तैयारी में जुटी है.

Hero Scooters
Hero Maestro Xoom (Credit-bikewale)

यह स्कूटर होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर को जोरदार टक्कर देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग Maestro Xoom स्कूटर को 30 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. हालंकि कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. यह स्कूटर 110 cc सेगमेंट में कंपनी का सबसे ज्यादा फीचर्स वाला स्कूटर होगा. जिसमें दोनों तरफ 12 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. आइए जानते हैं हीरो के संभावित फीचर्स और विशेषताएं.

Hero Maestro Xoom: 100cc सेगमेंट में है काफी तगड़ा मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प अभी तक इस सेगमेंट में कुल 2 स्कूटर को पेश कर चुकी है. अब इसी सेगमेंट में तीसरा स्कूटर को पेश करने की तैयारी में है. जिसे कंपनी 30 जनवरी तक पेश करेगी. टू-व्हीलर ब्रांड के टीजर से पता चलता है कि अपकमिंग स्कूटर के फ्रंट एक दम नए तरीके से डिजाइन किया गया है.वहीं, इसमें X शेप की LED हेडलाइट्स मौजूद होगी.

Hero Maestro Xoom: संभावित स्पेसिफिकेशंस

Maestro Xoom स्कूटर के विशेषता पर प्रकाश डालें तो, इसमें कंपनी Maestro Edge के 8hp, 8.7 Nm 110cc इंजन की पावर का इस्तेमाल कर सकती है. किया जा सकता है. साथ ही इसमें Pleasure+ XTEC की शानदार टेक्नोलॉजी के भी मिलने की उम्मीद है जो होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर जैसा पेटेंट i3s स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस हो सकती है.खास बात यह है कि इस गाड़ी को चलाने में काम ईंधन का उपयोग होगा.

Hero Maestro Xoom: संभावित फीचर्स और कीमत

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Maestro Xoom स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट, फुली-डिजिटल डैश जिसे फीचर्स देखने को सकता है. कंपनी 12 इंच अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक भी ऑफर कर सकती है. यह इस 100 cc सेगमेंट का सबसे महंगा स्कूटर हो सकता है. वहीं कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. वही इस स्कूटर संभावित कीमत 90 हजार रुपए तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Citroen eC3 Car: ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ गई ये सस्ती EV कार, टाटा Tiago EV को देगी टक्कर, इतने रुपए में हो रही बुकिंग

Citroen eC3 Booking: ग्राहकों के दिलों पर राज करने आ गई ये सस्ती EV कार, टाटा Tiago EV को देगी टक्कर, इतने रुपए में हो रही बुकिंग

0

Citroen eC3 Booking: हाल ही में फ्रैंच वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की टीजर पेश कर ग्राहकों को जानकारी दी थी. इसी बीच कंपनी ने सिट्रोएन eC3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग चालू कर दी है. ऐसे में जो ग्राहक इस गाड़ी को लेना चाहते हैं, वो कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नई कार की बुकिंग मात्र 25,000 रुपए में कर सकते हैं.

Citroen e3 Booking
Citroen e3 Car(Image Source-File Photo)

वहीं लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सिट्रॉन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजारों में सस्ते दाम पर launch किया जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि इस सस्ती कार का मुकाबला Tata Tiago EV जैसे कारों से होगी.

Citroen eC3 कार को कंपनी दो वेरिएंट्स- लाइव और फील के साथ लॉन्च कर सकती है. यह नई इलेक्ट्रिक कार Citroen C3 का अपडेटेड वर्जन है. जिसे फरवरी महीने के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद बताई जा रही है. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. आप यहां इस कार की फीचर्स, रेंज, बैटरी के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

रेंज और चार्जिंग

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्रहिकों को 2 चार्जिंग ऑप्शन मिल सकता है. इस कार को चार्ज करने के लिए अगर डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग किया जाता है तो यह कार 57 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जायेगी. वहीं इसे होम यानी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 10.30 घंटे में फुल चार्ज होगी. यह कार सिंगल चार्ज में 320 किमी की रेंज देता है. यह कार 56 बीएचपी और 143 एनएम का टार्क जनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है.

Citroen eC3: फीचर्स और सेफ्टी

अगर इस कार की फीचर्स की बात करें तो, इसमें ICE मॉडल की तरह मैनुअल एसी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Apple CarPlay और Android Auto, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर से लैस है. इस कार में कनेक्टेड कार टेक भी मिलता है, जिसमें चार्जिंग स्टेटस, लोकेशन और कई अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही Citroen eC3 को दो मॉडल फील और लाइव में पेश किया जायेगा. अगर बात करें इस कार की सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें EBD के साथ ABS और ड्यूल एयरबैग मिलेगा.

Citroen eC3: कीमत

अगर बात इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत की करें, तो इस कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं किया है. इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 10-12 लाख रुपए हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Citroen eC3: भारत में बहुत जल्द इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की होगी एंट्री, टाटा महिंद्रा जैसी कंपनियों को देगी टक्कर,जानें

Pakistan Blackout: अंधेर नगरी, चौपट पाकिस्तान, अंधेरे में कैसे डूबा बदहाल पड़ोसी देश, जानें

0

Pakistan Blackout: थोड़े दिन पहले पाकिस्तान से जो तस्वीरें सामने आईं थीं उन्हें भला कौन भूल सकता है. रोटी और आटे के लिए चलती गोलियां और हो रहे दंगे के वीडियो वायरल (Pakistan food crisis) हुए थे. उन्हें जिसने देखा वहीं दंग रह गया. सबके मन में यही था कि आर्थिक स्थित पर क्या पाकिस्तान इतना बदहाल हो गया है कि, वो अपने लोगों को जरूरत का सामान भी मुहैया नहीं करा सकता. एक बार फिर वही हुआ. पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया.पाकिस्तान में नेशनल पावर ग्रिड फेल(Power Grid Failure) हो गई.जिसके बाद उसके ज्यादातर प्रांतों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई.

Pakistan Blackout
Pakistan Blackout

Pakistan Blackout: पाकिस्तान में कैसे गई बिजली

दरअसल Power Grid एक तरह का सिस्टम होता है, जो बिजली के उत्पादन से उसकी सप्लाई तक की कड़ियों को जोड़ कर इसे व्यवस्थित बनाता है.और अगर इस Power Grid में कोई गड़बड़ी आ जाए तो ये किसी भी देश को अंधकार में ले जा सकता है. और पाकिस्तान में भी ऐसा ही हुआ है.पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि, ये ब्लैक आउट वहां इसलिए हुआ क्योंकि, बलूचिस्तान के क्वेटा और सिंध प्रांत के बीच हाईटेंशन लाइन में खराबी आ गई थी. और इसकी वजह से वहां का Power Grid फेल हो गया था.

पाकिस्तान में मची अफरा-तफरी

बिजली की सप्लाई ठप होने से पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है जिससे वहां आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. पाकिस्तान पहले से ही बिजली संकट से जूझ रहा है. पिछले महीने ही पाकिस्तान की सरकार ने फैसला किया था कि, बिजली बचाने के लिए रात 8 बजे के बाद से बाजार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. और खपत कम हो इसलिए बिजली की कीमतों में 3 रुपये की वृद्धि भी की गई थी. अब कराची में एक यूनिट बिजली की कीमत है, 43 रुपये जबकि भारत में शहरों में बिजली की कीमत 6 से 9 रुपये तक प्रति यूनिट है.

Pakistan Blackout:Power Grid Failure
Pakistan Blackout:Power Grid Failure

पाकिस्तान में बिजली संकट की सबसे बड़ी वजह है पेट्रोल-डीजल की कमी.पाकिस्तान में 60 प्रतिशत बिजली पेट्रोलियम और गैस से पैदा होती है… लेकिन जून 2022 में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों से लगभग 200 करोड़ रूपये की सब्सिडी हटा दी थी, और सब्सिडी हटाने के साथ ही पाकिस्तान सरकार ने 30 रुपये प्रति लीटर Petroleum Development Tax भी लगा दिया था.इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें दोगुना बढ़ गईं थीं. National Electric Power Regulatory Authority के मुताबिक पाकिस्तान इस समय 24 हजार मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है, जबकि डिमांड 30 हजार मेगावाट है.

Black tomatoes Benefits: कैंसर और हार्टअटैक से पाना है निजात, तो आज से खाएं काला टमाटर

Black tomatoes Benefits: लाल टमाटर तो आप बचपन से खा रहे होंगे. क्योंकि, सलाद और सब्जियों में लाल टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाता है.लेकिन क्या आपने कभी काले टमाटर के बारे में सुना है. काले टमाटरबहुत ही गुणकारी होते हैं. इनके औषधीय गुण(Black tomatoes Benefits)आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और आपको बीमारियों से बचाते हैं.इसलिए मार्केट में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है.इसका बिजनेस(Black tomatoes Business)आपको लाखों का मुनाफा दें सकता है. तो चलिए जानते हैं इस काले टमाटर के क्या फायदे हैं.

Black tomatoes Benefits
Black tomatoes Benefits

Black tomatoes Benefits: कैंसर से लड़ने में कारगर

इस काले टमाटर का सेवन अगर आप करते हैं तो ये आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाता है.इस काले टमाटर में फ्री रेडिकल्स से लड़ने की क्षमता अधिक होती है. फ्री रेडिकल्स हमारे शरीर के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक सेल्स होते हैं. जो हमारे शरीर के लिए काफी घातक होते हैं. ऐसे में ये टमाटर कैंसर से लड़ने में सक्षम है.

Black tomatoes Benefits: शुगर के मरीज़ों के लिए रामबाण

अगर आप शुगर के मरीज हैं तो आपकी सेहत के लिए ये बहुत बढ़िया है. क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण और पोषक तत्व शुगर में रामबाण की तरह काम करते हैं.

वजन को रखता है मेंटेन

काले टामाटर में कोलेस्ट्राल की मात्रा काफी अच्छी होती है. जो आपके वजन को कम करने में काफी मददगार साबित होता है.तो अगर आप भी वजन को कम करना चाहते हैं तो इसका सेवन आज से शुरू कर दें. बीमारियों का घर होता है मोटापा, इसलिए मोटापे को कम करने के लिए इसका सेवन एक बेहतरीन उपाय है.

ब्लड प्रेशर में है लाभकारी

काले टमाटर में एंटी ऑक्सीडेंट प्रोटीन, विटामिन ए, सी, मिनरल्स पाए जाते हैं. जो आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं. इसलिए बीपी के मरीजों के लिए इसका सेवन काफी अच्छा रहता है.

बढ़ती है आंखों की रोशनी

इस काले टमाटर में विटामिन ए की मात्रा प्रचुर मात्रा में होती है. ऐसे में ये आंखों की रोशनी बढ़ाने में काफी मददगार होता है.इसलिए अगर आपको आंखों की समस्या है तो इसका सेवन आपको जरूर करना चाहिए.

हार्ट अटैक के चांस होते हैं कम

इस काले टमाटर में एंथोसाइनिन पाया जाता है.जो कि हार्ट अटैक से बचाने का काम करता है.अगर आप इस टमाटर का सेवन नियमित रूप से करते हैं तो ये आपको हार्ट से जुड़ी समस्याओं से निजात दिला सकता है.इसलिए इसके सेवन से हार्टअटैक के चांसेस काफी कम हो सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: काले टमाटर का बिजनेस देगा खरे खरे नोट, जानें कैसे करें शुरू

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: जिस लहंगे को पहन अथिया शेट्टी ने की शादी, वो 10 हजार घंटों में बनकर हुआ तैयार! जानें

0

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding:अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया(KL Rahul-Athiya Shetty Wedding) पर जमकर वायरल हो रहीं हैं.लंबे समय की डेटिंग के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. जहां केएल राहुल शेरवावी में खूब जंच रहे थे. तो वहीं केएल राहुल की दुल्हनिया भी बेबी पिंक लहंगे में कहर बरपा रहीं थीं. अथिया शेट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

अथिया शेट्टी ने अपने खास दिन की तैयारी कई महीने पहले से शुरू कर दी थी. वो गुलाबी रंग के लहंगे में परी की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस लहंगे को पहनकर अथिया ने शादी की उसे तैयार करने में 10 हजार घंटों का समय लगा है. यानी इस लहंगे को 416 दिनों में बनाया गया है. इसका सीधा मतलब ये है की शादी की तैयारियां कई महीनों से चल रहीं थीं.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding sourceTiwtter
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding sourceTiwtter

अथिया के जिस लहंगे को बनाने में इतनी मेहनत लगी है वो डिजाइनर अनामिका खन्ना ने स्पेशली तैयार किया है.इस लहंगे को बनने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि, जो इसमें महीन कारीगरी है उसे मशीन से नहीं किया गया है. लहंगे की कारीगरी हाथों से की गई है.सिल्क के साथ जरदोजी और जाली का काम इस लहंगे पर किया गया है.वहीं लहंगे के साथ बनी बड़ी सी ट्रेल को ऑर्गेंजा सिल्क से तैयार किया गया है.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

इस लहंगे को बनने में कितना भी समय लगा हो लेकिन अथिया इस लहंगे में बहुत ज्यादा खूबसूरत दिख रहीं थीं. उन्होंने लहंगे के साथ मॉर्डन स्टाइल का कुंदन से जड़ा हेवी नेकलेस कैरी किया.वहीं, उन्होंने मैचिंग झुमके,मांग टीका, हाथों में कंगन डाल रखे थे. अथिया का ये लुक काफी अटरैक्टिव लग रहा था.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

अपने लुक को कैरी करने के लिए अथिया ने मेकअप काफी लाइट किया था. इसीलिए अथिया की शादी की पिक्स सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. जिसने भी उन्हें देखा वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा.

ये भी पढ़ेंKL Rahul-Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी ने राहुल को किया क्लीन बोल्ड, 7 फेरों की तस्वीरें वायरल, देखें

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी ने राहुल को किया क्लीन बोल्ड, 7 फेरों की तस्वीरें वायरल, देखें

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. दोनों लवबर्ड की शादी की चर्चा बड़े जोरों पर थी. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. सुनील शेट्टी के फॉर्म हाउस जो कि खंडाला में है, वहां दोनों की ग्रैंड शादी हुई. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं(KL Rahul-Athiya Shetty Wedding) हुईं हैं. अथिया के पिता सुनील शेट्टी काफी खुश नजर आ रहे थे. शादी की तस्वीरें देख फैंस काफी खुश हैं.दोनों को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है.

आपको बता दें कि केएल राहुल ने शादी के चलते ही भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से ब्रेक लिया था. उन्होंने ये बात पहले ही चयनकर्ताओं को बता दी थी कि, वो अथिया से 23 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं.दोनों की शादी की तैयारियां लंबे समय से चल रहीं थीं. 21 जनवरी से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गईं थीं.केएल राहुल और अथिया शेट्टी बचपन के दोस्त हैं और दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.दोनों को कई बार एक साथ पब्लिक इवेंट पर स्पॉट किया जा चुका है.
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

सुनील शेट्टी ने दोनों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें आईं. वो वायरल हो गईं. ये कपल बहुत ही ज्यादा अच्छा लग रहा है. वहीं शादी के दौरान वो एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए भी नजर आए.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

केएल राहुल बीते साल तक भारतीय टीम के उपकप्‍तान थे.लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें नए साल की शुरुआत में हुई भारत श्रीलंका टी 20 सीरीज में नहीं चुना गया था.इतना ही नहीं वनडे में भी केएल राहुल से उपकप्‍तानी ले ली गई थी. वो फिलहाल केवल वनडे और टेस्‍ट फॉर्मेट में सक्रिय हैं.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

वहीं सोशल मीडिया पर दोनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया. केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कभी भी पब्लिक में अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. लेकिन अब लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.

ये भी पढ़ेंजानिए कौन हैं Radhika merchant जो बनने जा रही है मुकेश अंबानी खानदान की छोटी बहू

White hair: मेहंदी से करें बालों को मिनटों में करें काला,बस मिलाएं ये तीन‌ चीजें, पढ़ें

White hair: बहुत सी महिलाओं को सफेद बाल की समस्या होती है और वह बालों को काला करने के नए-नए तरीके आजमाती रहती है.इन्ही में एक तरीका मेहंदी से बालों को‌ काला करने का भी है.

लेकिन‌ अक्सर मेहंदी (Mehndi) से बाल काले होने की जगह लाल हो जाते हैं, ऐसे में इसमें ये तीन चीजें मेहंदी के मिलाकर प्रयोग करने से बालों को नेचुरली काला किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं इस बारे में –

काले बालों के लिए मेहंदी में आवश्यकता सामाग्री (White hair remedies)

मेहंदी=100 ग्राम गुड़हल के फूल का पाउडर=15 ग्राम

चुकंदर का पाउडर=15 ग्राम

जटामांसी पाउडर=15 ग्राम चाय की पत्ती=1 चम्मच

कॉफी पाउडर=1 चम्मच.

काले बालों के लिए मेहंदी पैक बनाने की

पहले आपको एक लोहे की कढ़ाही लें, जिसमें अब गुड़हल के फूल का पाउडर, जटामांसी पाउडर और चुकंदर का पाउडर मिक्स करके डाल दें.

फिर इस मिश्रण में मेहंदी डालें और इसका घोल तैयार करने के लिए चाय और कॉफी को पानी में उबाल लें, फिर उसके पानी को छान कर इस्तेमाल करें.अब इस मिश्रण को रात भर के लिए ढककर रख दें. सुबह इसे शैंपू किए हुए बालों में लागएं.

30 से 60 मिनट के लिए आपको बालों में इस होममेड मेहंदी हेयर पैक को लगा रहने दें.इसके बाद आपको बालों को केवल साधारण पानी से वॉश करना है. केवल साधारण पानी से वॉश करें.

ये भी पढ़ें:Synthetic milk: सफेद जहर तो नहीं पी रहे आप, इन आसान तरीकों से घर पर करें मिलावटी दूध की पहचान