Home Blog Page 962

Throat Infection: अगर मौसम के बदलाव के कारण आपके गले में हो गया है इन्फेक्शन,ये घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत

Throat Infection:आजकल बदलते मौसम में गले में संक्रमण होना बहुत ही आम है. गले में होने वाले संक्रमण की समस्या सर्दी और जुकाम के साथ होती है, वहीं कुछ लोगों में बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial Infection) के कारण भी ऐसी दिक्कत हो सकती है.

गले में होने वाले संक्रमण के कारण लोगों को कुछ भी निगलने में दिक्कत होती है, साथ ही लगातार गले में बना रहने वाला दर्द आपको परेशान कर सकता है.तो आइए जानते हैं कैसे इन घरेलू नुस्खों से गले के इन्फेक्शन से निजात पाएं –

गले के इन्फेक्शन (Throat Infection) से निजात पाने के घरेलू नुस्खे

लहसुन

लहसुन को एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर माना जाता है, यही कारण है कि विशेषज्ञ इसे गले के संक्रमण के इलाज में लाभदायक मानते हैं. लहसुन को कच्चा खाने से गले में हुए संक्रमण को दूर किया जा सकता है. इसके लिए तीन से चार कलियों को खाली पेट चबाना चाहिए.

पानी का भाप लेना

गले के संक्रमण को दूर करने के लिए पानी का भाप लेना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए किसी बर्तन में पानी गर्म कर लें. अब चेहरे को बर्तन के थोड़ा ऊपर रखते हुए सिर को तौलिये से ढक लें. लंबी-लंबी सांस लें जिससे भाप पूरी तरह से श्वसन पथ को साफ कर सके. ऐसा करने से आपको जल्द लाभ मिल सकता है.

हल्दी दूध

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, यही कराण है कि इसे संक्रमण को दूर करने में बहुत ही उपयोगी औषधि के रूप में जाना जाता है. गले से कफ और संक्रमण को दूर करने के लिए गर्म दूध में एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर सेवन करने से आपको लाभ मिल सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार रात को सोते समय इसका सेवन करना काफी लाभकारी हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Traffic Rules: इन गलतियों पर कट सकता है 20 हजार रुपए का मोटा चालान, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं, जानें कैसे

Reliance Jio ने 349 और ₹899 के दमदार प्लान किए लॉन्च,फायदे जानकर ग्राहकों की आ जाएगी मौज

0

Jio New Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में Jio ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिओ प्लांस की कीमत ₹399 और ₹499 रखी गई है. आइए इन प्लान में कंपनी अपने यूजर को क्या-क्या फायदे देगी,डिटेल में बताते हैं.

Reliance Jio
Reliance Jio

Jio plan 349

Jio के ₹349 वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. इस दौरान यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा. और 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 2:5 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा. यानी महीने में कुल 75 जीबी डाटा का लाभ यूजर उठा सकेंगे. डाटा खत्म होने के बाद यूजर को 64Kbps की स्पीड मिलेगी.

Jio plan 899

जिओ के ₹899 वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.इस प्लान में 2.5GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. जब यूजर का डाटा खत्म हो जाएगा तो उसके बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी.इस प्लान में JioTV,JioCinema,JioSecurity, JioCloud का एक्सेस मुफ्त मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Jio 5G Update: देश के 94 शहरों पहुंचा जिओ 5G, मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं,देखें पूरी लिस्ट



Brahmi Health Benefits:जानें,ब्रह्मी पौधे के 5 अनोखे फायदे, सेवन करने से दिमाग हो जाएगा एकदम तेज

Brahmi Health Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर ब्राह्मी (Brahmi) एक बहुत ही प्राचीन जड़ी बूटी है. इसका उपयोग औषधियों में हजारों सालों से किया जा रहा है. यह पौधा जमीन पर फैला होता है और इस पर कई रंगों के फूल आते हैं और इस पौधे में याददाश्त को बेहतर बनाने का गुण भी होता है. तो आइए जानते हैं इसके 5 अनोखे फायदे –

ब्राह्मी पौधे के 5 अनोखे फायदे (Brahmi Health Benefits)

याददाश्त से जुड़ी समस्याओं को दूर करना

ब्राह्मी का सेवन करने से याददाश्त, दिमाग और एकाग्रता बढ़ती है. याददाश्त से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में ये मदद करता है. ब्राह्मी के पाउडर का सेवन दूध और पानी में मिलाकर किया जा सकता है. यह दिमाग तेज करने में सहायक है.

इम्युनिटी को बढ़ाता है ब्राह्मी

एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी बढ़ाने का एक बेहतर तरीका है. ब्राह्मी शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं. इससे हृदय रोग, डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा सकता है.

गठिया से निजात दिलाता है ब्राह्मी

ब्राह्मी साइक्लोजेनेसिस, कास्पासेस और लिपोक्सीजेनेस जैसे एंजाइमों को रोकने में मदद करती है. इसलिए ये गठिया से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद है.

बालों को बढ़ाता है ब्राह्मी

लंबे बालों के लिए आप ब्राह्मी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप अपने स्कैल्प पर लगा सकते हैं. यह बालों को पोषण देने का काम करता है और बालों के झड़ने से रोकने में मदद करता है.

अल्जाइमर रोग को रोकने में मदद कर सकता है

कुछ अध्ययनों के अनुसार ब्राह्मी में एंटीऑसीडेंट गुण होते हैं. यह दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों को खत्म करने में मदद करते हैं और इससे अल्जाइमर रोग की रोकथाम की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:Hibiscus: बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो ये पौधा है रामबाण, सिर्फ 15 दिन में दिखेगा रिजल्ट

Airtel के इन प्लांस में Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime भी मिलेगा फ्री,देखें डिटेल

0

Airtel Prepaid Plans: आजकल लोग अपना मनोरंजन करने के लिए बड़ी तेजी से ओटीटी (OTT) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर आती रहती हैं इसी क्रम में बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी अपने तीन नए प्रीपेड प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar) के सब्सक्रिप्शन को फ्री देना शुरू कर दिया है. आइए जिन तीन प्लांस में एयरटेल ये सुविधा दे रहा है उनकी डिटेल हम आपको बताते हैं.

Airtel
Image Credit(Google)

इन प्लांस में होगी Free OTT की सुविधा

Airtel Plan 719

आइए सबसे पहले ही बात करते हैं एयरटेल के ₹719 वाले प्लान की. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.साथ ही यूजर को 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन होगी. इस दौरान Disney+Hotstar आपके मोबाइल पर फ्री चलेगा.

Airtel Plan 779

बात करते हैं एयरटेल के 779 रूपये के प्लान की. इस प्लान में यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.इस प्लान में 3 महीनों के
तक यूजर को Disney+Hotstar को फ्री चला सकेंगे.

Airtel Plan 999

एयरटेल के ₹999 के प्लान में यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.साथ ही 100 SMS प्रतिदिन मुफ्त मिलेंगे. डाटा की बात करें तो यूजर को इस प्लान में प्रतिदिन 2.5 GB डाटा मिलेगा. इस प्लान में Disney+Hotstar तीन महीनों के लिए और Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए फ्री मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Ptron ने ₹1500 से भी कम में एप्पल जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच की लॉन्च, देखकर टूट पड़े लोग

Healthy Snack: क्या कभी खाई है चुकंदर की टिक्की, स्वाद ऐसा की आलू चाट को भी देगी मात, जानें रेसिपी

Healthy Snack: चुकंदर का सूप और चुकंदर का जूस तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपने चुकंदर की टिक्की(Beetroot Tikki) सुनी है. कई बार हमारा चाट खाने का मन होता है. लेकिन अगर आप डाइटिंग पर हैं तो आप अपने मन को समझा लेते हैं कि ये हेल्दी नहीं है. चुकंदर(Beetroot) में प्रोटीन,फाइबर,कैल्शियम और आयरन के कई गुण मौजूद होते हैं. जो हमारे शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाते हैं. इसके अलावा शुगर और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखते हैं.

अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको चुकंदर की टिक्की बनाना बताएंगे. जो खाने में जितनी टेस्टी है उतनी हेल्दी भी. तो चलिए जानते हैं गुणकारी चुकंदर की टिक्की बनाने की रेसिपी.

Healthy Snack Beetroot Tikki
Healthy Snack Beetroot Tikki

Healthy Snack: चुकंदर की टिक्की के लिए सामग्री

2 आलू

2 चुकंदर

2 हरी मिर्च

½ टेबल स्पून हल्दी

1 छोटा प्याज

½ कप ब्रेड क्रंप(ब्रेड का चूरा)

1 टेबल स्पून भुना जीरा पाउडर

½ टेबल स्पून चाट मसाला

1 बड़ा टेबल स्पून मैदा

½ टेबल स्पून अमचूर पाउडर

नमक स्वादानुसार

चुकंदर की टिक्की बनाने की रेसिपी ?

  • इसे बनाने के लिए आपको दो आलू और दो चुकंदर चाहिए होंगे.इन दोनों को आप अच्छे से छील कर प्रेशर कुकर में उबाल लेंइसके बाद जब ये उबल जाएं तो दोनों को अच्छी तरह से मैश कर लें.
  • फिर मैश किए हुए आलू चुकंदर में कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अमचूर पाउटर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • इसे मिक्स करने के बाद आप इसमें भुना जीरा पाउडर,हल्दी पाउडर, बारीक कटी हुई हरी धनिया, आधा कप ब्रेड क्रंप(मिक्सी में ब्रेड का चुरा बना लें) और नमक स्वाद के अनुसार मिला लें.
  • इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.इन्हें मिलाने के बाद इस मिक्चर को आप टिक्की का शेप दें.
  • इसके बाद एक बाउल में दो टेबल स्पून मैदा डालें.अब इसमें पानी डालकर घोल तैयार कर लें.
  • इसके बाद आप तैयार टिक्कियों को मैदे से कोट करें और इसमें ब्रेड कंप से भी कोटिंग करें.फिर आप चाहें तो इसे डीप फ्राई कर सकती हैं. या फिर आप इसे तवे पर भी फ्राई कर सकते हैं.
  • इसके बाद दोनों तरफ से इसे सुनहरा होने तक भूनें,जब ये अच्छे से दोनों तरफ से सुनहरी हो जाए तो इसे प्लेट में गर्मागर्म धनिए की हरी चटनी के साथ सर्व करें. लीजिए तैयार है आपकी टेस्टी चुकंदर की टिक्की

ये भी पढ़ें Green Tea:ज्यादा ग्रीन टी पीना आपके लिए खतरनाक हो सकता है साबित,हो सकती हैं ये बीमारियों,जानें

Alia bhatt second pregnancy:क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं आलिया? शेयर किया वीडियो,जानें पूरा सच

0

Alia bhatt second pregnancy : अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia bhatt) की दूसरी बार प्रेगनेंसी की खबरें आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गई है.दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री आलिया का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शूट करवा रही हैं.तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की असलियत –

क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं आलिया? (Alia bhatt second pregnancy)

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा कपूर को जन्म दिया. उनकी बेटी राहा अब ढाई महीने की हो चुकी हैं और डिलीवरी के इतने समय बाद अब अभिनेत्री आलिया भट्ट की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं.

बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक नई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने दो फूल पकड़े हुए थे और कैप्शन में भी “2.0” लिखा था, जिससे उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें तेजी से फैलने लगीं. बता दें कि असल में ये फोटो उनके नए फोटोशूट की थी जो एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों के ब्रांड की नई कैटेगरी को इन्ट्रोड्यूस किया है.

सेकेंड प्रेग्नेंसी की इन सुर्खियों के बीच अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो लिंक शेयर किया है. यह वीडियो लिंक उनके यूट्यूब चैनल के नए वीडियो का है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने कपड़ों के ब्रांड का फोटोशूट किया है. इस फोटोशूट के बीटीएस मोमेंट्स इस वीडियो में देखे जा सकते हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. अंत में एक्ट्रेस का पोस्ट प्रेग्नेंसी लुक देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:Ranveer Alia Daughter:पैपराजी के कैमरे में कैद हुई राहा कपूर, वॉक पर निकले थे रणबीर-आलिया!

Business Idea: काले टमाटर का बिजनेस देगा खरे खरे नोट, जानें कैसे करें शुरू

0

Business Idea: क्या आप भी चाहते हैं कि आप कोई ऐसा बिजनेस करें जिससे आपको लाखों की कमाई हो. ऐसे में एक ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जो आपको मोटा मुनाफा देगा. ये बिजनेस है काले टमाटर(Black tomato) की खेती का. ये एक ऐसा बिजनेस है, जिससे आपको तगड़ा मुनाफा होगा. आपने इससे पहले भी शायद काले टमाटर की खेती का कारोबार सुना हो. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, काले टमाटर अपने खास गुणों की वजह से काफी डिमांड में है. कैंसर के इलाज में काले टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे इस बिजनेस से आप नोटों का अंबार लगा सकते हैं.

Business Idea: Black tomato
Business Idea: Black tomato

Business Idea: कैसे शुरू करें काले टमाटर(Black tomato) की खेती ?

काले टमाटर की खेती उसी तरह से की जाती है जैसे लाल टमाटर की.काले टमाटर की खेती के लिए गर्म जलवायु की जरूरत होती है. इसलिए भारत इसकी खेती के लिए बिल्कुल मुफीद है.

इसके लिए जमीन का P.H. मान 6-7 के बीच होना जरूरी है. सबसे पहले काले टमाटर की खेती इंग्लैंड में हुई थी. इसे रोज टोमेटो के नाम से भी पुकारा जाता है. इसे यूरोप में सुपरफूड कहते हैं. वहीं अब इसकी औषधीय गुणों की वजह से इसकी डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. अब भारत में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.

बोने के लिए जनवरी है बेस्ट

  • जनवरी का महीना काले टमाटर की बुवाई के लिए सबसे बेहतर रहता है.अगर आप जनवरी में इसकी बुवाई करते हैं तो मार्च और अप्रैल तक इसकी फसल आपको मिलने लगती है.
  • लाल और काले टमाटर की खेती में खर्च तो बराबर रहता है. लेकिन मुनाफे में कई गुना अंतर है. बस इसके बीज थोड़े ज्यादा महंगे मिलते हैं. काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4 से 5 लाख का मुनाफा हो सकता है.
  • अगर आप अपना मुनाफा ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो आपको काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग करनी चाहिए. ज्यादा मुनाफ़े के लिए आप इसकी बिक्री बड़े शहरों में कर सकते हैं.

काले टमाटर हैं बड़े गुणकारी

काले टमाटर की सबसे खास बात ये होती है कि इसे लंबे समय तक ताजा रखा जा सकता है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसलिए इसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है. ये बाहर से काला और अंदर से लाल होता है. इसे खाने से वजन बहुत तेजी के कम होता है. वहीं शुगर लेवल को कम करने और कोलेस्ट्रॉल को घटाने में भी बहुत मददगार है.

ये भी पढ़ेंBasmati Rice : अब थाली में महकेगा असली बासमती चावल, दुकानदार नहीं कर पाएंगे घालमेल,जानें क्यों?

Ptron ने ₹1500 से भी कम में एप्पल जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच की लॉन्च, देखकर टूट पड़े लोग

0

Ptron smart watch launched: अगर आप इस स्मार्टवॉच पहनने के शौकीन हैं और चाहते हैं कि और एप्पल वॉच को खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगी होने के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी वॉच के बारे में बताने वाले हैं जो बिल्कुल एप्पल वॉच की तरह लगती है और कीमत में भी बहुत सस्ती है. हम बात कर रहे हैं घरेलू ब्रांड Ptron द्वारा लांच की गई एक नई स्मार्ट वॉच Force X12S की. आइए आपको इस शानदार स्मार्ट वॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Ptron smart watch
image credit (Google)

Ptron X12S Features

स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें टच सपोर्ट के 1.85 इंच की बड़ी एचडी डिस्प्ले दी गई है. स्मार्ट वॉच में ऐप्पल वॉच की तरह ही पतले बेज़ल दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में स्ट्रैप्स रिप्लेस हो सकते हैं. स्मार्ट वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है.

आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए इस स्मार्टवॉच में स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर के अलावा स्टेप ट्रैक करने का भी फीचर दिया गया है. स्मार्ट वॉच को आप खरीदते हैं तो आपको एप्पल स्मार्ट वॉच की कमी शायद महसूस नहीं होगी.

Ptron Force X12S Price in India

Ptron Force X12S स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो इसे आप 1499 रूपये में खरीदा जा सकता है. इसे आप अमेज़न इंडिया(Amazon India) से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Xiaomi के इस लैपटॉप का नहीं है कोई मुकाबला, 100W की चार्जिंग के साथ इन बेहतरीन फीचर्स हैं लैस

Bageshwar Dham: जानें कौन है धीरेंद्र शास्त्री, जिनके नाम पर बरपा है इतना हंगामा

0

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार(Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के बीच बागेश्वर सरकार-आधा ईश्वर और आधा डाक्टर के नाम से मशहूर हैं.लेकिन अब बागेश्वर धाम के पाठाधीस धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)को लेकर देशभर में बवंडर खड़ा हो चुका है. मतलब ये अब खुल्लम खुल्ला बाबा के सपोर्टर और बाबा के विरोधी आमने-सामने आ गये हैं. अर्जी पर पर्ची वाला चमत्कारी बाबा के समर्थन में दिल्ली से लेकर दूसरे शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं.

बागेश्वर बाबा को लेकर किए जाने वाले दावों को दो चश्मों से देखा जा रहा हैं, पहला चश्मा है, बाबा को मानने वाले अनुयायियों का, जो इसे दिव्य शक्ति और पहुंची हुई सिद्धि से जोड़कर देख रहे हैं, वही तर्कशास्त्री से लेकर माइंड रीडर इसे सिद्धि या दिव्य शक्ति नहीं बल्कि हाथों की सफाई मान रहे हैं. मतलब लड़ाई आस्था बनाम तर्क की है.पर क्या है आप जानते हैं कि आखिर जिनके नाम पर इतना बवाल मचा है वो हैं कौन. तो चलिए आपको बताते है कि उनकी पूरी कहानी.

Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri
Bageshwar Dham: Dhirendra Shastri

कौन हैं बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 1996 में छतपुर जिले के गढ़गंज गांव में हुआ था. लोगों की माने तो उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा बीता है. उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन लोगों को एक टाइम ही भोजन नसीब होता है.आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छोटी उम्र से बालाजी बागेश्वर धाम में पूजा किया करते थे.

धीरेंद्र शास्त्री का पूरा परिवार आज भी गाड़ागंज में निवास करता है. उनके पिता का नाम रामकृपाल गर्ग है और माता का नाम सरोज गर्ग. वहीं धीरेंद्र के छोटे भाई का नाम शालिग्राम गर्गजी महाराज है. वो भी बालाजी बागेश्वर धाम की सेवा करते हैं.लोगों की माने तो धीरेंद्र शास्त्री के दादा जी पंडित भगवान दास गर्ग इस मंदिर के पुजारी थे.

क्या है बागेश्वर धाम का इतिहास

मध्यप्रदेश के पास छतरपुर जगह है गढ़ा यहां पर बालाजी हनुमान जी का एक भव्य मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में हर मंगलवार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. कई साल बीतने पर यहां पर आने वाले लोग इसे बागेश्वर धाम सरकार के नाम से पुकारने लगे. तो इसका नाम बागेश्वर धाम पड़ गया. ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. 1986 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया. 1987 में यहां पर एक बाबा जी आएं जिन्हें लोग भगवान दास जी महाराज के नाम से जानते हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनके पोते हैं.

एक तरफ बागेश्वर सरकार के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ बाबा.को निशाना बनाकर सियासी हमले तेज हो गये हैं.मतलब ये कि बागेश्वर धाम अब राज- नीति के फंदे में पूरी तरह फंस गए है. राजनीति गलियारे में भी आस्था बनाम अंधविश्वास की जंग शुरू हो गई

ये भी पढ़ें : Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री ने चैलेंज किया स्वीकार, कहा ‘हम अभी डिग जाएंगे तो मुर्दा हो जायेंगे’, देखें वीडियो

Peanut Benefits: बादाम से ज्यादा गुणकारी है मूंगफली! फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Peanut Benefits: मूंगफली सर्दियों का वो स्नैक्स है जिसे हर कोई पसंद करता है. सर्दियों की बात हो और मूंगफली का जिक्र ना आए ऐसा तो नामुमकिन है. सर्दियों की धूप में मूंगफली खाना किसे पसंद नहीं होता. कई बार तो मूंगफली खाना हम शुरू करते हैं फिर रुकने का नाम नहीं लेते. आप हेल्दी खाने के लिए महंगे महंगे ड्राई फ्रूट्स पर रुपए उड़ा देते हैं. पर क्या आप जानते हैं मूंगफली में भी उतने गुण(Peanut Benefits) मौजूद होते हैं जितने की बदाम में.लेकिन अति सबकी बुरी होती है.अगर आप हद से ज्यादा मूंगफली खाएंगे तो ये आपको नुकसान(Peanut side effects) भी कर सकती है. लेकिन अगर आप इसे लिमिट में खाएंगे तो ये बहुत ही ज्यादा गुणकारी है. तो चलिए जानते हैं कि के क्या फायदे हैं

Peanut Benefits
Peanut Benefits

1.क्या आप जानते हैं कि मूंगफली खाने से फेफड़े मजबूत बनते हैं.वहीं इससे आपका पाचन तंत्र भी काफी अच्छा होता है. लेकिन मूंगफली के उपर का छिलका खाना हानिकारक होता है तो इसका सेवन ना करें. वहीं मूंगफली खाने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक मूंगफली फेफड़े का कैंसर रोकने में मदद करती है.

2.अगर आप थोड़ी मात्रा में मूंगफली का सेवन करते हैं तो इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी हद तक सही बना रहेगा. इससे दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

3. मूंगफली कैल्शियम और विटामिन डी का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है. इसलिए सर्दियों में इसका सेवन जरूर करना चाहिए.अगर कहा जाए तो ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसमें सारे गुण मौजूद हैं. इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत बनती हैं.

4. मूंगफली (Peanuts)  से आपको पूरे दिन एनर्जी मिलती है. क्योंकि इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है. मूंगफली में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर की सेहत के लिए अच्छे होते हैं.

5. मूंगफली एंटीएजिंग के एक बेहतरीन सुपरफूड है. इसमें प्रोटीन वसा, फाइबर, खनिज, विटामिन और एंटीआक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हो हमारी शरीर को हेल्दी बनाते हैं. मूंगफली के तेल की मालिश स्किन के लिए काफी अच्छी होती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

ये भी पढ़ें :Peanut side effects : सर्दियों में आपको पसंद है मूंगफली खाना, तो जान लीजिए ये बातें,नहीं तो हो सकती है मुश्किल