Home Blog Page 960

Eyesight Tips: आंखो पर लग गया है चश्मा, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे,बढ़ जाएगी रोशनी

Eyesight Tips: शरीर का हरेक अंग अधिक महत्वपूर्ण होता है. कोई भी अंग एक दूसरे के बिना पूरा नहीं है,यानी सभी अंग एक दूसरे के बिना अधूरा है. इस दुनिया में सभी जीव जंतु, पशु पक्षी या मनुष्य के शरीर में सबसे महत्वपूर्ण अंग आंख को कहा जाता है. आपने या कहावत तो सुना ही होगा ‘आंख बिना पूरा जग अंधेरा’ . आंख के बिना हमारा जीवन असंभव सा हो जाता है.

Eyesight Tips
Eyesight Tips (Image Credit-Google)

हमारे जीवन में बिलकुल अंधेरा छा जाता है. ऐसे में जरूरी है कि, हम अपने आखों का अच्छी तरह ख्याल रखें. जिससे हमे भविष्य में कठिनाई का सामना ना करना पड़े. आज कल के भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग ठीक ढंग से अपना ध्यान नहीं रख पाते हैं और उनके आंखो पर पहाड़ टूट पड़ता है. आज के समय में आपने गौर किया होगा कि, ज्यादा तर लोग चश्मा पहने हैं.

उनका जीवन बिना चश्मे का अंधेरे में है. ऐसे में अगर आपको भी ऐसा लग रहा हैं कि आपकी आंख खराब हो रही है या कम दिखाई दे रहा है, तो इन देशी नुस्खों के उपयोग से आंखो की रौशनी बधाई जा सकती है.

Eyesight Tips: आंवला का सेवन करें

आज डिजिटल जमाना है जिसमे सभी काम लैपटॉप और मोबाइल से होता है जिसके कारण आंख पर जोर पड़ता है और आपकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगती है. क्योंकि इसकी खराब किरणें आंखों को प्रभावित करती हैं. जिसके चलते चीजें धुंधली दिखने लगती हैं. ऐसे में आंखों की रोशनी बढ़ावे के लिए आप आंवला खा सकते हैं. वैसे तो आंवला को गुणों की खान कहा जाता है. इसे आप आंख की रौशनी बढ़ाने के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं. आप आंवले को मुरब्बे, जूस, चटनी या सीधा नमक के साथ भी खा सकते हैं.

सौंफ और मिश्री खाएं

अधिक देर तक लैपटॉप,मोबाइल की स्क्रीन को देखने से, उससे उत्पन्न होने वाली हानिकारक किरण से आपके आंख को खराबी पहुंचता है और धीरे धीरे यह आपके आंख की रौशनी को कम करता है. ऐसे में आप बादाम, सौंफ और मिश्री का सेवन कर सकते हैं. आप रोजाना एक ग्लास दूध में इन चीजों के पावर को किलक पिएं. तुरंत आपको इसका फायदा दिखाई देगा.

किशमिश और अंजीर खाएं

वैसे तो किशमिश में कई सारे गुण पाए जाते हैं जिसके सेवन से शरीर को काफी लाभ मिलता है. लेकिन इसे आंख की बेहतर रौशनी के लिए आप अंजीर और किशमिश का सेवन करें. रोजाना रात को 10 से 12 किशमिश और और 2 अंजीर रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह उठकर इसे खाली पेट खा लें. नियमित रूप से ऐसा करने से जल्द ही आपके आंखों की रौशनी में बढ़ोतरी मिलेगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. Bloggistan की टीम इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Ear Cleaning: कान साफ करते वक्त भूल कर भी ना करें ये गलतियां, हो सकती है परेशानी, जानें साफ करने का सही तरीका

High Cholesterol Foods: चाहते हैं लंबी उम्र तो तुरंत बंद करें ये फूड्स, वरना पड़ जाएंगे जान के लाले

High Cholesterol Foods : क्या आप जानते हैं कि कुछ फूड्स(High Cholesterol Foods) ऐसे होते हैं कि अगर आपने उन्हें तुरंत खाना बंद नहीं किया तो आपकी जिंदगी मुश्किल में आ सकती है.अगर आपके शरीर में जरूरत से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल हो गया तो आपको दिल से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा है. बता दे जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक हो जाती है तो कोरोनरी आर्टरी डिसीज होती है.इसमें नसें ब्लॉक होने लगती है और तब हार्ट तक खून सही तरीके से नहीं पहुंचता. जिससे हार्टअटैक(Heart Attack) आने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है.

हालांकि पहले इस बीमारी की खतरा बड़ी उम्र पर होता था.लेकिन खराब लाइस्टाइल की वजह से ये समस्या आम हो गई है.ऐसे में आपको अपने दिल की चुस्त दुरुस्त रखना है तो आपको तुरंत कुछ ऐसे फूड्स से दूरी बनानी होगी जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. तो चलिए जानते हैं कि कौन से ऐसे फूड्स है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं.

High Cholesterol Foods
High Cholesterol Foods

High Cholesterol Foods: मक्खन से बनाएं दूरी

ब्रेड बटर भला किसे पसंद नहीं होता है. लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो रोजाना बटर का सेवन करते हैं. तो रुकिए जनाब, ये आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. क्योंकि इसका ज्यादा सेवन आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकता है.इसकी वजह से नसों में प्लाक जम सकता है.इसलिए इसका सेवन लिमिट में करना चाहिए

High Cholesterol Foods : फ्राइड और फास्ट फूड से करें तौबा

क्या आप जानते हैं जिस फास्ट फूड और फ्राइड फूड्स का आप बड़े चाव से सेवन करते हैं वो आपके लिए कितने खतरनाक हैं. ये हार्ट में ब्लॉकेज की वजह बन सकते हैं. अगर आप चाहते है कि आपका दिल हेल्दी रहे और आप हार्ट अटैक से बचे रहें तो तुरंत ऐसी चीजों के सेवन को गुडबॉय कह दें. आपको बता दें कि पिज्जा, बर्गर जैसी चीजें मैदा और आर्टिफिशियल इंग्रीडिएंट्स से बनायी जाती हैं.जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती हैं.

बिस्किट और टोस्ट को कहें अलविदा

चाय के साथ बिस्किट और टोस्ट हर किसी को पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिन चीजों का सेवन आप कर रहे हैं इसमें सैचुरेटेड फैट होता है.ये हार्ट डिसीज की बड़ी वजहों में से एक है.अगर आप चाहते हैं कि आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़े तो बिस्किट जैसी चीजों से आपको तौबा करना होगा.

आइसक्रीम से बनाएं दूरी

ठंडी ठंडी आइसक्रीम खाकर आपका दिन बन जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं जिस आइसक्रीम को आप इतना टेस्ट लेकर खा रहे हैं तो आपके दिल के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. हार्ट के मरीजों के लिए आईस्क्रीम खाना बहुत की घातक साबित हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें

ये भी पढ़ें : Heart Attack: अगर इन लक्षणों को किया इग्नोर,तो कभी भी आपको पड़ सकता है दिल का दौरा, पढ़ें पूरी जानकारी

Power Nap:क्या आपको भी ऑफिस में आती है नींद? तो ब्रेक में लें ये 10 मिनट की झपकी,देगी फुल एनर्जी

Power Nap: खाना खाने के बाद नींद आना आम बात है.अगर हम फ्री हैं और घर पर हैं तो आपके पास खाने के बाद आराम करने का विकल्प है.लेकिन आप ऑफिस में हैं तो आपके लिए नींद लेने का कोई मतलब नहीं है.इसका नतीजा होता है कि, आप काम के दौरान झपकी लेते रहते हैं.जिससे आपका 2 घंटे का काम 4 घंटे तक चलता रहता है.साथ ही अगर आपको किसी ने झपकी लेते देख लिया या आप ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे की गिरफ्त में आ गए तो आपके खिलाफ एक्शन भी हो सकता है.इसलिए आज हम आपको पॉवर नैप(Power nap benefits) के बारे में बताएंगे जो आपको पूरी तरह रिचार्ज कर देगी.

Power Nap Benefits
Power Nap Benefits

पॉवर नैप(Power Nap) के फायदे

अगर आप बीती रात किसी भी वजह से सो नहीं पाए हैं. तो अगले दिन आपको नींद आना तय है.इसलिए अगर आप दोपहर में 10 से 20 मिनट की पॉवर नैप लेते हैं तो इससे आपकी बॉडी और माइंड रिचार्ज हो जाते हैं. पॉवर नैप से शरीर को नई एनर्जी मिलती है और दोपहर के बाद आपको आलस भी कम लगेगा. रिसर्च के मुताबिक, पॉवर नैप से आपके काम करने की क्षमता भी बढ़ती है.

आप ऑफिस में हैं तो अपनी सीट पर पूरा दिन झपकी लेने से अच्छा है कि, आप कैंटीन जाकर या रेस्ट एरिया में जाकर 10 मिनट की पॉवर नैप ले लें जिससे आपकी नींद का कोटा काफी हद तक पूरा हो जाएगा.इससे आपका बॉस गुस्सा भी नहीं होगा और आपका काम भी प्रभावित नहीं होगा.

जापान में ऑफिस में भी पॉवर नैप का कल्चर

Power Nap in Japan
Power Nap in Japan

जापान में कई कंपनियों में कर्मचारियों के बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी यानी रिक्लाइनर होती है.वहां पॉवर नैप को बुरा नहीं माना जाता.बल्कि ये मानते हैं कि, इससे इंप्लाई की प्रोडक्टविटी भी बढ़ जाती है.जापान में इसे ‘इनेमुरी’ (Inemuri) कहा जाता है, जिसका मतलब होता है ‘ड्यूटी के वक्त सोना’. जापान में बाकायदा इसकी सुविधा दी जाती है. वर्किंग डे के दौरान अपने कर्मचारियों को झपकी लेने की पूरी इजाजत होती है.जिससे वो पूरे समर्पण के साथ ऑफिस के काम में अपना 100 फीसदी दे सकें.

ये भी पढ़ें:Touching feet: क्या है बड़े बुजुर्गों के पैर छूने के पीछे का साइंस, जानें

WhatsApp ने अपना नया फीचर किया लॉन्च ,ग्रुप एडमिन को मिलेंगी ये खास सुविधाएं,जानें

0

WhatsApp Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को नए नए अनुभव देने के लिए एक से एक शानदार फीचर्स को लाता रहता है. हाल ही में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक और नए फीचर आईओएस (IOS) वर्जन के लिए लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप में एप्पल स्टोर पर अपना लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट जारी किया है.आइए इस फीचर के बारे में आपको बताते हैं.

Whatsapp
Whatsapp

चैट ग्रुप में मिलेगा नया फीचर

व्हाट्सएप के फीचर के तहत व्हाट्सएप (WhatsApp) के ग्रुप एडमिन को कुछ नई सुविधाएं दी जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ग्रुप एडमिन ग्रुप के सदस्यों के साथ सीधे चैट कर सकेंगे. इस फीचर से किसी ग्रुप में किसी नए सदस्य के ग्रुप छोड़ने या ऐड होने पर चैट में उसका नंबर हाईलाइट होता है जब ग्रुप एडमिन उस नंबर पर टाइप करेगा तो उन्हें दो तीन विकल्प दिखाई देंगे.

मिलेंगे ये नए विकल्प

विकल्प के तौर पर एडमिन को वह सदस्य डायरेक्ट व्हाट्सएप चैट करने कॉल करने या अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नंबर को सेव करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन को किसी व्यक्ति के कांटेक्ट को ढूंढने में अब मुश्किल नहीं आएगी वह सीधे उस कांटेक्ट पर पहुंच सकता है.

अभी आईओएस यूज़र ही इसका लाभ उठा सकते हैं एंड्रॉयड फोन के लिए यह फीचर कब उपलब्ध होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर आप आईओएस यूजर है तो एप स्टोर से व्हाट्सएप iOS का लेटेस्ट वर्जन डाउन करके इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Plan For Women: LIC की महिलाओं को सौगात, हर दिन 58 रुपए की बचत से पाएं 8 लाख, जानें

0

Plan For Women: खासतौर पर मिडिल क्लास मेंमहिलाएं पति को बिना बताए घर खर्च में कटौती करकेहर महीने काफी रुपए बचा लेती हैं. उसके बाद जब जरूरत पड़ती है या घर का कोई नया सामान खरीदना होता है तो वो अपने बचाए पैसे देकर सभी को सरप्राइज कर देती हैं.ये तरीका तो सदियों से चला आ रहा है.लेकिन अब LIC ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन प्लान तैयार किया है. इस प्लान में किसी भी महिला(Plan For Women) को रोज सिर्फ 58 रुपये निवेश करने हैं और जब पॉलिसी मैच्योर होगी तो उसे पूरे 8 लाख रुपए एक मुश्त मिलेंगे. अब इस प्लान का पूरा डिटेल समझ लीजिए.

LIC Plan For Women
LIC Plan For Women(File Photo)

Plan For Women:जानिए 29 रुपए से कैसे मिलेंगे 4 लाख?

अगर आप प्रतिदिन 29 रुपये का निवेश करेंगे तो आप इस प्लान के तहत 4 लाख रुपये की राशि एक साथ पा सकते हैं. अगर आप हर दिन 58 रुपये बचाते हैं, तो आप एक साल में एलआईसी आधार शिला योजना में 21,918 रुपये जमा कर सकते हैं. अगर आप 20 साल तक जमा करते रहे तो इस तरह आप 4,29,392 रुपये का कुल निवेश करेंगे जो मैच्योरिटी पर करीब 8 लाख रुपए मिलेंगे. 

इस प्लान के तहत 4 अलग-अलग प्रीमियम जमा कर सकते हैं.आधार शिला योजना के तहतन्यूनतम राशि 75,000 रुपये जबकि, अधिकतम राशि 3 लाख रुपए है. पॉलिसी का मैच्योरिटी टाइम 10 से 20 साल तक हो सकता है. इसमें एक महीने, तीन महीने, 6 महीने या 1 साल वाले प्रीमियम भी उपलब्ध हैं.

LIC Plan For Women(File Photo)
LIC Plan For Women(File Photo)

आधार शिला योजना की खास बातें

एलआईसी आधार शिला योजना निजी जीवन बीमा योजना है जो विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के लिए है. ये योजना 8 से 55 साल की फीमेल के लिए है.हालांकि, इसका लाभ लेने के लिए आपको फिजिकली फिट रहना जरूरी है.अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या हो चुके हैं तो इसका लाभ आपको नहीं मिलेगा. अगर किसी निवेशक ने 2 साल तक प्रीमियम दिया है तो बीमा को पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय छोड़ा जा सकता है.

Touching feet: क्या है बड़े बुजुर्गों के पैर छूने के पीछे का साइंस, जानें

Touching feet: किसी भी काम की शुरुआत करनी हो तो सबसे पहले हम बड़े बुजर्गों के आशीर्वाद से ही उसकी शुरुआत करते हैं. सनातन धर्म में पैर छूने की परंपरा बनाई गई है.  फिर चाहे वो घर से निकलना हो, किसी काम की शुरुआत, हर शुभ काम की शुरुआत हम बड़े बुजर्गों के पैर छू कर(Touching feet of Elders) ही करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा आखिर ऐसा क्यों होता है. कैसे ये पैर छूने की रस्म बनी जो सदियों से चली आ रही है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषि-मुनियों द्वारा बनाई गई इस परंपरा के पीछे दरअसल साइंस छिपा हुआ है.

Touching feet of Elders
Touching feet of Elders

Touching feet: होती है शारीरिक कसरत

जब भी हम बड़े बुजुर्गों के पैर छूते हैं तो आगे की ओर झुकते हैं. इससे हमारे सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है.जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.इससे हमारे शरीर की कसरत भी होती है.

पैर छूने(Touching feet) से मिलती है पॉजिटिव एनर्जी

जब भी आप किसी के पैर छूते हैं तो आपके मन में विनम्रता का भाव आता है.जब हम किसी बड़े बुजुर्ग के पैर छूते हैं तो आशीर्वाद के तौर पर उनका हाथ हमारे सिर पर होता है. ऐसे में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह हमारे शरीर में होता है. पैर छूकर आशीर्वाद लेने से आयु, यश और बल की बढ़ोतरी होती है.

 शरीर को कई फायदे

अगर साइंस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो पैर छूने से आपके कमर दर्द, जोड़ों के दर्द और पैर दर्द में भी आराम मिलता है.जब आप पैर छूने से लिए झुकते हैं तो आपके पैर और कमर दोनों ही मुड़ते हैं. जिससे आपकी एक्सरसाइज भी होती है. इससे आपका शरीर फिट और फाइन रहता है.

बढ़ती है इच्छा शक्ति

बड़े बुजुर्गों के पैर छूने से हमारी विल पावर बढ़ती है. इसे मनोविज्ञान के नजरिए से देखा जाए तो जब भी हम किसी कामना को पूरा करने के लिए बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हैं. तो इसका सीधा मतलब ये होता है कि हम उस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपनी पूरी इच्छा शक्ति उसमें लगा देंगे. इससे आपके आत्मविश्वास को बल मिलता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Black tomatoes Benefits: कैंसर और हार्टअटैक से पाना है निजात, तो आज से खाएं काला टमाटर

Ear Cleaning: कान साफ करते वक्त भूल कर भी ना करें ये गलतियां, हो सकती है परेशानी, जानें साफ करने का सही तरीका

Ear Cleaning: हम सभी अपने बॉडी को साफ रखने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स, नुस्खा, आदि का उपयोग करते हैं. जैसे चेहरे के लिए- क्रीम, घरेलू नुस्खे, बॉडी के लिए – बॉडी वाश, साबुन, सुंदर दिखने के लिए – क्रीम, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, आदि का उपयोग करते हैं. लेकिन हम सभी अपने शरीर का सबसे अहम पार्ट कान को साफ करना भूल जाते हैं. हम सभी जानते हैं कि, कान (Ear Cleaning) हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण भाग है.इसके बिना हम कुछ सुन नहीं सकते हैं

Ear Cleaning
Ear Cleaning (Image source-Google)

ऐसे में अगर इसे अच्छी तरह साफ नहीं किया जाए, तो कुछ समय बाद ठीक से सुनाई नही देता है. लेकिन लोगों को जब तक कान में खुजली, या सुरसुराहट नहीं होती है, तब तक लोग कान को साफ नहीं करते हैं, और जल्दीबाजी में लोग कान को रिलैक्स करने के लिए किसी नुकीली लकड़ी या किसी चीज से कान साफ करने लगते हैं.

लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि, किसी भी चीज से कान साफ करने से आपके कान को नुकसान पहुंच सकता है. आपने गौर किया होगा कि जल्दीबाजी में अधिक बार खुजली करने पर कान से खून आने लगता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कानों की सफाई करना कितना जरूरी है, और इसे साफ करने का सही तरीका क्या है…

Ear Cleaning: कान साफ करना हैं जरूरी

जिस तरह हम अपने त्वचा का ख्याल रखते हैं ठीक वैसे ही हमें अपने कानों का भी ख्याल रखना चाहिए. हमें अपने कान को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करना चाहिए. जिससे हमारा कान साफ रहें. लेकिन ध्यान रहें कान को साफ करते समय किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल ना करें वरना, आपके कान के परदे फट सकते हैं या डैमेज हो सकते हैं और आपके काम में घाव या कम सुनाई देने की उम्मीद बढ़ जाती है.

इसलिए हमेशा कान साफ करने के लिए इयर बर्ड्स का उपयोग करें. यह आपको आसानी ये मार्केट में किसी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, कान का मैल सिर्फ एक गंदगी ही नहीं होती है, ब्लकि यह मैल सामान्य रूप से कान नली और कान की नलिका में चिकनाई बनाए रखने में मदद करता है. कान में यह बैक्टीरिया और फफूंद संबंधी संक्रमण होने से बचाव करता है.

कान साफ नहीं करने से हो सकता है नुकसान

हमने आपको ऊपर लेख में भी बताया है कि काम हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. ऐसे में हमेशा कान को सही से साफ नहीं करने से आपके काम में मैल के अलावा सूखापन भी आ सकता है. जिससे आपके कानों में खुजली होने लगती है. आप अपने कान को साफ करने के लिए नारियल का तेल का उपयोग कर सकते हैं. इस तेल में आप लहसुन की कलियां डालकर गर्म करके कुछ बूंद डाल सकते हैं. इसके बाद कान की गंदगी अच्छे से बाहर आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें : Brahmi Health Benefits:जानें,ब्रह्मी पौधे के 5 अनोखे फायदे, सेवन करने से दिमाग हो जाएगा एकदम तेज

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, बैठे बैठे हिले लोग,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Earthquake: भारत की राजधानी Delhi NCR में मंगलवार दोपहर 2.30 बजे काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लोग घर में बैठे-बैठे हिलने लगे हैं. वहीं इस भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापी गई है जिसमे इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है. इस भूकंप के झटके न केवल दिल्ली में बल्कि उत्तराखंड, यूपी सहित पड़ोसी देश नेपाल में भी महसूस किए गए है.

बता दें कि, दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में इस वर्ष तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पहली बार न्यू इयर के दिन भी थोड़ा झटका महसूस किया गया ,दूसरी बार 5 जनवरी को महसूस किया गया, और तीसरा आज महसूस किया गया है.

अभी तक रिएक्टर पैमाने पर भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. लोगों में जमीन को हिलते देख अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग घरों से बाहर निकल कर भागने लगें.

भूकंप का सेंटर था नेपाल

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल को बताया जा रहा है. जहां 2.28 बजे 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसे दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड व यूपी, लखनऊ के कई इलाकों में महसूस किया गया. मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. वहीं भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दर कर घरों से बाहर भागे.

कैसे आता है Earthquake?

धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो, लगातार घूमती रहती हैं. और जब इन प्लेटो में आपस में टकराव होती है, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं, और प्लेट्स टूटने लगती है और सतह अंदर से एक energy जनरेट होती और भूकंप के झटके के आते हैं.

ये भी पढ़ेंPakistan Blackout: अंधेर नगरी, चौपट पाकिस्तान, अंधेरे में कैसे डूबा बदहाल पड़ोसी देश, जानें

Microsoft ने 10 हजार कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता,CEO सत्या नडेला ने बताया ये कारण, जानें

0

Microsoft Layoff: आए दिन दुनिया के किसी ना किसी देश से ये खबर आती रहती है कि किसी बड़ी टेक कम्पनी ने अपने कर्मचारियों की बड़ी संख्या में बाहर निकाल दिया है.कभी अमेज़न( Amazon) तो कभी तकनीकी कंपनी Salesforce सहित अन्य दूसरी कंपनियां हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. कर्मचारियों को बाहर निकालने के क्रम में अब नया नाम माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का शामिल हो गया है. जी हां माइक्रोसॉफ्ट ने आर्थिक बदहाली के चलते अपने 10 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने की घोषणा कर दी है.

satya nadella
image credit(Google)

CEO सत्या नडेला दी ये जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक अवसरों पर ध्यान केंद्रित हो सके और कठिन आर्थिक हालात से बाहर आ सके इसलिए ये कदम उठाना बहुत जरूरी था.बता दें कि इससे पहले भी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.

कम्पनी को हो रहा है नुकसान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft को कंप्यूटर बाजार में लंबे समय की गिरावट के कारण
विंडोज और उपकरणों की बिक्री में नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके कारण कंपनी दबाव में है.फिलहाल माइक्रोसाफ्ट में लगभग 2.20 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं.

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने तत्काल इन कर्मचारियों की छटनी करना शुरू कर दिया है. इससे कंपनी को करीब 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी.एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून 2022 तक कंपनी के पास 2,21,000 कर्मचारी थे, जिनमें 1,22,000 अमेरिका में और 99,000 दुनिया के अन्य देशों में हैं.

ये भी पढ़ें : Amazon ने ड्रोन से शुरू की डिलीवरी,इतनी देर में घर पहुंच जाएगा ऑर्डर,जानें

LIC Scheme Benefits: एलआईसी की इस बीमा योजना से मिलेंगे ढेरों फायदे, जीवन भर नहीं होगी पैसों की तंगी, जानें

0

LIC Scheme Benefits: क्या आप भी नौकरी या बिजनेस करते हैं? और आप भी पैसा सेविंग करना चाहते हैं, लेकिन आपका पैसा नहीं बच पता है. हम सभी जानते हैं कि, अच्छे भविष्य के लिए सेविंग कितना महत्वपूर्ण होता है. लेकिन परिवार के खर्चों और आधारभूत जरूरतों में फैंस कर इंसान पैसे की बचत नहीं कर पाता है. ऐसे में आपकी बचत के लिए सरकार द्वारा कई तरह की बचत योजनाएं (Saving Schemes) चलाई जाती है.

LIC Scheme Benefits
LIC Scheme Benefits (File Photo)

खास बात इस योजनाओं की यह है कि, आपके सेविंग से आपको अच्छा खासा ब्याज रिटर्न भी मिलता है. इसके लिए आप एलआईसी (LIC) की इन 3 योजनाओं में निवेश करके कई फायदे ले सकते हैं. ये योजनाएं आपके लिए साल 2023 के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकती हैं. इन योजनाओं में आपको 18 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र तक निवेश कर पूरी जीवन अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

LIC Scheme Benefits: एलआईसी न्यू जीवन आनंद

यह योजना आपको एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट के होने पेज पर ही मिल जायेगा. यह योजना उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट हैं जो भविष्य के लिए पैसे की बचत करना चाहते हैं. यह योजना बीमा सुरक्षा और बचत दोनों अवसर प्रदान करती है. इस प्लान में निवेश करने के लिए किसी व्यक्ति की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिसमें 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक का पॉलिसी बनावा सकते हैं. जिसमें एक लाख से असीमित पैसे का निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न ले सकते हैं.

एलआईसी जीवन अमर योजना

एलआईसी जीवन अमर योजना जैसा। कि नाम से ही पता चलता है कि यह सोने अमर है. यह योजना उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम लागत में अच्छा बीमा करवाना चाहते हैं. यह प्योर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी एक निश्चित समय के लिए कवरेज प्रदान करती है, जिसकी पॉलिसी अवधि 10 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है. यह सरकारी नौकरी या बिजनेस मान के लिए अच्छी योजना है क्योंकि इसके इनवेस्ट करने के बाद आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. इस योजना की नामांकन आयु 18 से 65 के बीच है. जिसकी मैच्योरिटी आयु 80 वर्ष है.

एलआईसी जीवन उमंग स्कीम

यह प्लान उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने लाइफ इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं. इसे आसन भाषा में लाइफ इंश्योरेंस भी कहते हैं. इस प्लान की आयु 90 दिन से लेकर 100 वर्ष तक हो सकती है. साथ ही इस योजना की पॉलिसी 100 वर्ष तक की है. इस योजना की बीमित राशि 2 लाख रुपए से शुरू होकर कहीं भी खत्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Ration Card Benifits: अब राशन कार्ड धारकों की लगेगी लॉटरी, गेहूं,चावल के साथ मिलेगा ये समान भी फ्री, जानें