लाइफस्टाइलRemove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर,...

Remove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

-

होमलाइफस्टाइलRemove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Remove Hair colour:नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Published Date :

Follow Us On :

Remove Hair colour:आजकल बालों को कलर और हाइलाइट (Highlights)करने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लड़का हो या लड़की इन दिनों हर कोई अपने बालों को रंगाना पसंद कर रहा है. लोगों की इसी डिमांड को देखते हुए मार्केट में इन दिनों कई कलर के हाइलाइट्स मौजूद हैं .

लेकिन कई बार ऐसा होता कि शौक में कराई गई कलर और हाइलाइटिंग से जल्द ही हमारा मन भर जाता है. लेकिन हाइलाइट्स के कलर को निकलने में काफी समय लगता है. अगर आप भी अपनी हाइलाइटिंग से बोर हो चुके हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

नेचुरल तरीकों से हटाएं बालों का कलर (Remove Hair colour)

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

अगर आप अपने बालों से कलर या हाइलाइट्स रिमूव करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. उपयोग के लिए सबसे पहले अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं और फिर शैंपू में बेकिंग सोडा मिलाकर बालों पर लगा लें. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी सिर धो लें.

सिरका का उपयोग

एसिडिक नेचर होने की वजह से सिरके का इस्तेमाल कलर हटाने के लिए किया जाता है. इसके लिए बालों को 5 मिनट तक सिरके में भिगोकर रखें. अब 5 मिनट के बाद एंटी डैंड्रफ शैंपू से इसे धो लें.

नींबू का उपयोग

अगर आप अपने बालों से हाइलाइट हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. कलर हटाने के लिए हाइलाइट वाले हिस्से पर नींबू लगाकर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अब पानी से बालों को धो लें और हफ्ते में 1 से 2 बार यह उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Mix pickle recipe: सर्दियों में घर पर बनाएं स्वादिष्ट खट्टा मीठा मिक्स वेज अचार, जानें रेसिपी

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Peeble cosmos Hues स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेंगी ये बेहतरीन खूबियां

घरेलू कंपनी Peeble ने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो में विस्तार करते...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you