Home Blog Page 956

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर बनाएं ट्राई कलर सैंडविच,जानें रेसिपी

Republic Day 2023: आज के दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस(Republic Day) बड़े ही धूम धाम से मना रहा है. आज नेशनल हॉलीडे होने की वजह से ज्यादातर लोग घर पर अपनी फैमली के साथ समय बिताते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बच्चों या फिर घरवालों को कुछ अलग ब्रेकफॉस्ट में बनाकर खिलाना चाहती हैं. तो आप उन्हें यूनिक ट्राई कलर सैंडविच(Tri colour sandwich) बनाकर खिला सकती हैं. ट्राई कलर सैंडविच बनाने की रेसिपी बेहद आसान है. आप इसे घर पर झटपट तैयार कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी रेसपी.

Republic Day 2023 Tri colour sandwich
Republic Day 2023 Tri colour sandwich

Republic Day 2023: ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड स्लाइस 6 
मक्खन
पुदीना चटनी 2 टेबल स्पून
1/2 ग्रेट किया गया पनीर 
1 छोटी गाजर
2 बड़े टेबल स्पून मेयोनीज
स्वादानुसार नमक और काली मिर्च 
खीरा 1 छोटा 
प्याज 1 छोटा 
1 क्यूब चीज़ 

ट्राई कलर सैंडविच बनाने की रेसिपी 

  • ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले गाजर, प्याज और खीरे को धोकर छील लें.
  • इसके बाद गाजर को आप घिस लें और खीरे को पतले पतले स्लाइस में काट लें.इसके साथ प्याज को भी पतले पतले रिंग्स में काट लें.
  • ट्राई कलर सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्रेड के किनारों को काट दें.
  • ब्रेड की स्लाइस पर मक्खन अच्छे से स्प्रेड कर दें. फिर एक दूसरी स्लाइस पर ग्रीन चटनी लगाएं.
  • इसके बाद आप इसमें प्याज और खीरे की स्लाइस लगाएं.आप इसे ब्रेड की दूसरी स्लाइस से कवर कर दें.
  • इसके बाद दूसरी स्लाइस पर मेयोनीज और ग्रेट किया हुआ पनीर डालें.इसके ऊपर काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें.इसके बाद चीज को घिस करके डालें फिर आप इसमें ग्रेट किया गया हुआ गाजर डालें और तीसरी स्लाइस ऊपर से रखें
  • इसके बाद तवे पर आप मक्खन डालें और धीमी आंच पर इसे सेकें. लीजिए तैयार है आपका ट्राई कलर सैंडविच.अब आप इसे पुदीने की ग्रीन चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें : Healthy Snack: क्या कभी खाई है चुकंदर की टिक्की, स्वाद ऐसा की आलू चाट को भी देगी मात, जानें रेसिपी

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन क्यों पीले रंग के कपड़ें पहन कर होती है पूजा, जानें इसके पीछे का साइंस

Basant Panchami 2023: हर बार बसंत पंचमी का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां की पूजा करने से सुख शांति और समृद्धि मिलती है.इस दिन किए गए कार्य कभी भी विफल नहीं होते. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बसंत पंचमी(Basant Panchami ) पर पीले रंग(Yellow colour on Basant Panchami) का इतना महत्व क्यों है. क्यों इस दिन पीले रंग के कपड़ें पहनकर पूजा अर्चना होती है. आखिर इसके पीछे क्या मान्यता है.

Basant Panchami 2023 Yellow colour on Basant Panchami
Basant Panchami 2023 Yellow colour on Basant Panchami

Basant Panchami 2023: क्यों पहने जाते हैं पीले रंग के कपड़ें

ये दिन मां सरस्वती का दिन होता है. मां सरस्वती विद्या,कला और संगीत की देवी हैं. इनकी पूजा करने से यश की प्राप्ति होती है. दरअसल पीले रंग को हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है. पीले रंग को ऊर्जा और ज्ञान का प्रतीक मनाते हैं. आज के दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है. बसंत में सरसों के खेत पीले रंग के फूल से लहलहा उठते हैं. इन दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं और पीले रंग का भोजन बनाते हैं.

क्या है इसका वैज्ञानिक महत्व

दरअसल अगर आप पीले रंग का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो आपका तनाव कम होता है. और दिमाग शांत रहता है. इसलिए विज्ञान के दृष्टिकोण से पीले रंग का अपना महत्व है. इतना ही नहीं अगर आप पीले रंग के कपड़े पहनते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है.

पीले रंग का इस्तेमाल करने से आपका नर्वस सिस्टम मजबूत बनता है. ये दिमाग पर असर डालता है और दिमाग से सेरोटोनिन हॉर्मोन निकलता है. जो आपके मूड और फीलिंग्स को अच्छा करता है. पीले रंग की सब्जियां और फल कई बीमारियों से बचाने में भी मददगार साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें : Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन बन रहे ये योग, भूल कर भी नहीं करें ये काम! नहीं तो पड़ेगा पछताना

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन बन रहे ये योग, भूल कर भी नहीं करें ये काम! नहीं तो पड़ेगा पछताना

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी का अपना ही महत्व है. इस दिन पर किया गया कोई भी कार्य विफल नहीं होता है. अगर आपकी कोई भी मनोकामना है तो आप माता सरस्वती(Saraswati puja) की पूजा करें. इतना ही नहीं इस बार की बसंत पंचमी(Basant Panchami) ज्यादा खास है, क्योंकि इस दिन खास योग बन रहा है. जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है.

बसंत पंचमी पर शिव योग के साथ रवि योग बन रहा है. इन शुभ योग में माता सरस्वती की आराधना करने से यश और ज्ञान की प्राप्ति होती है.वहीं बसंत पंचमी पर सिद्धि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. इन योग में किया गया कार्य कभी भी असफल नहीं होता और मनोकामना की पूर्ति करता है.

Basant Panchami 2023 :Saraswati puja
Basant Panchami 2023 :Saraswati puja

Basant Panchami 2023:भूलकर भी न करें ये काम !

  • बसंत पंचमी के दिन आपको लाल, नीले या काले रंग के कपड़े पहनने नहीं चाहिए. इतना ही नहीं इन रंग के कपड़ों को पहनकर पूजा तो बिल्कुल न करें, नहीं तो इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं.
  • बसंत पंचमी के दिन बसंत ऋतु की शुरुआत होती है ऐसे में इस दिन पेड़ और पौधों को बिल्कुल नहीं काटें.
  • अगर हो सके तो बसंत पंचमी के दिन तामसिक भोजन से परहेज करें.इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं इसलिए हो सके तो सात्विक भोजन का सेवन करें.
  • इन दिन किसी भी गरीब को दुत्कारें नहीं, ये दिन माता सरस्वती को समर्पित है. इस दिन हो सके तो मन में निगेटिव विचारों को न आने दें. क्योंकि इससे आपका मन अशांत होगा और नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में फैलेगी.

बसंत पंचमी के दिन क्या करें

  • इस दिन माता सरस्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए.
  • पीले रंग के कपड़े पहनकर आपको माता की आराधना करनी चाहिए. जिससे आपके घर में सुख,शांति और समृद्धि आए. साथ ही माता को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
  • इस दिन आप बच्चों की पढ़ाई शुरू करा सकते हैं. इस दिन बच्चों का पाटी पूजन करने की भी परंपरा है.
  • इस दिन जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.छात्र बसंत पंचमी पर जरूरतमंदों को विद्या से संबंधित चीजें बांट सकते हैं.

Disclaimer- यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें

ये भी पढ़ें : Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर ये पांच काम करना रहेगा शुभ, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Republic Day 2023: आप जानते हैं राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं तिरंगा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं,जानें

0

Republic Day 2023:  भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ये दिन भारत के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के दिल देशभक्ति से ओतप्रोत रहते हैं. ये दिन भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया जाता है और राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. ऐसे में कई बार आपके मन में ये सवाल उठता होगा कि, गणतंत्र दिवस पर जब राष्ट्रपति झंडा फहराते(National flag hoists) हैं तो स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण क्यों करते हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि, ऐसा क्यों हैं. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह

Republic Day 2023: National flag hoists
Republic Day 2023: National flag hoists

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति फहराते हैं तिरंगा

15 अगस्त, 1947 को जब भारत आजाद हुआ तो उस समय प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके लाल किले से ध्वजारोहण किया था.उस समय देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू थे. जिन्होंने आजादी के जश्न के बीच पहली बार ध्वजारोहण किया था.

लेकिन आजादी के बाद 26 जनवरी, 1950 में देश का संविधान लागू किया गया, उस समय राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के पास संवैधानिक शक्तियां थीं. इसलिए उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया था. उस समय से ये प्रथा चली आ रही है. इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले से  ध्वजारोहण करते हैं और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं.

ये भी पढ़ें : भारत का दुनिया में बजा डंका,IIT मद्रास ने स्वदेशी फोन ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ किया लॉन्च,पढ़ें डिटेल

भारत का दुनिया में बजा डंका,IIT मद्रास ने स्वदेशी फोन ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ किया लॉन्च,पढ़ें डिटेल

0

BharOS: क्या आपको पता है कि आपका मोबाइल किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. अगर नहीं पता तो हम आपको बताते हैं. हमारा मोबाइल गूगल के Android और Apple के iOS सिस्टम पर काम करता है.पूरी दुनिया में इन दोनों कंपनियों का ही मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर दबदबा है लेकिन अब दिन बदलने वाले हैं जी हां अब भारत के दिन आने वाले हैं.आपको बता दें अब भारत ने अपना एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम गुरुवार को लॉन्च कर दिया है.आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

bharOs
image source(Google)

IIT मद्रास ने किया है ये कमाल

आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास एम ने स्वदेशी सिस्टम “BharOS” को विकसित किया है.IIT मद्रास के निदेशक वी कामकोटि ने इस दौरान कहा कि BharOS सर्विस एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो भरोसे की बुनियाद पर बनाया गया है, जिसमें यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से एप चुनने और इस्तेमाल करने की ज्यादा आजादी, नियंत्रण और लचीलापन मुहैया कराने पर ध्यान दिया गया है.

Android और iOS से ज्यादा है सुरक्षित

प्रेस रिलीज के हवाले से कहा गया है कि ऐसे संगठन जिन्हें कांफिडेंशियल इंफोर्मेशन के साथ एक्सट्रा सिक्योरिटी की जरूरत है उनके लिए ये सबसे अच्छा OS है. BharOS बनाने वालों का दावा है कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड और आईओएस दोनों की तुलना में अधिक सुरक्षित है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर बैटरी भी ज्यादा दिन तक चलेगी.

ये भी पढ़ें : बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

बिना सेट-टॉप के अब Free में चलेगा आपका TV,जानें कैसे मिलेगा फायदा

0

Free Tv Channels: जब हम टीवी को लगाते हैं तो हमें विभिन्न चैनल को लाइव देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत पड़ती है. बिना सेटअप बॉक्स के आप अपने स्मार्ट टीवी में यूट्यूब और OTT का ही एक्सेस हासिल कर पाते हैं. लेकिन अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो आपको अब सेटअप बॉक्स लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं चलिए आपको बताते हैं.

Bsnl
IMAGE CTEDIT(GOOGLE)

जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को अच्छी सुविधा देने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (BSNL IPTV) सर्विस शुरू कर दी है. सर्विस के शुरू करने के बाद यूजर्स बिना सेट-टॉप बॉक्स के भी टीवी चैनल्स देख पाएंगे.लेकिन अगर आप ब्रॉडबैंड (BSNL Broadband) यूजर नहीं हैं तो आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी. क्योंकि कंपनी ने फिलहाल सुविधा ब्रॉडबैंड यूजर के लिए ही इसे शुरू किया है.

क्या है BSNL IPTV सर्विस

IPTV सर्विस फाइबर कनेक्शन के जरिए यूजर्स को बढ़िया क्वालिटी में कंटेंट दिखाती है. इस सर्विस को द्वारा यूजर्स लाइव चैनल को अपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों पर फ्री देख सकते हैं. नए और पुराने दोनों तरह की ब्रॉडबैंड यूजर इसका आनंद उठा सकते हैं.

सिटी ऑनलाइन मीडिया की मदद से चलेगी सर्विस

बीएसएनएल ने यूजर्स को ये सुविधा देने के लिए सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. यूजर्स को यह सुविधा Ulka Tv ब्रैंड नाम के अंतर्गत दी जाएगी. इस सुविधा के द्वारा यूजर्स 1 हजार से ज्यादा चैनल को अपनी टीवी पर लाइव देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें : Recharge Plans: BSNL ये ये प्लान छुड़ा रहा है सबके पसीने,395 दिनों के लिए दे रहा बहुत कुछ Free,पढ़ें डिटेल


Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

0

Business Ideas: क्या आप भी हाउस वाइफ हैं और घर पर ही रहकर खुद का बिजनेस शुरू करने का सोच रही हैं. तो ये बिजनेस आइडिया आपके लिए है. हाउस वाइफ (Business Ideas Housewives)घर से शुरु करने वाले कई ऐसे बिजनेस हैं जिनमें वो तगड़ा मुनाफा कम सकती हैं. पहले आप छोटे पैमाने पर अपने इस बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं. उसके बाद जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़े आप अपने बिजनेस का विस्तार कर सकती हैं.तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें आप शुरू कर लाखों की कामाई कर सकती हैं.

Business Ideas Housewives
Business Ideas Housewives

Business Ideas: टिफिन सर्विस है अच्छा विकल्प

अगर आपके अंदर स्वादिष्ट खाना बनाने का हुनर है तो ये बिजनेस आपके लिए है. अगर आप शहर में रहती हैं तो टिफिन सर्विस का बिजनेस आपको तगड़ा मुनाफा दे सकता है. शहर में नौकरी या फिर पढ़ने के लिए लोग बाहर से आते हैं ऐसे में अगर आप सही कीमत पर टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरु करती हैं तो ये आपको तगड़ा मुनाफ देगा.

Business Ideas: डे केयर सेंटर

ये गृहिणियों के लिए काफी अच्छा बिजेस ऑप्शन हैं. क्योंकि शहरों में कई ऐसी मां होती है जो नौकरीपेशा होती हैं. उन्हें डे केयर की बहुत की आवशयकता होती है.इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको घर में जगह चाहिए होगी जहां आप बच्चों का एरिया तैयार कर सकें. ये बिजनेस शरहों में रहने वाली गृहणियों के काफी अच्छा साबित हो सकता है.

घर में शुरू करें सलून सर्विस

अगर आप ब्यूटी पॉर्लर का काम जानती हैं तो घर से अपना ये बिजनेस शुरू कर सकती हैं. ये बिजनेस आपको मोटी कमाई देगा. इस स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आपको पैसों की जरूरत होगी. इसके लिए आप सरकारी योजनाओं की मदद लें सकती हैं.

ऑनलाइन बेकरी का बिजनेस करें शुरू

आप अगर बेकरी के प्रोडक्ट्स अच्छे बनाती है तो आप ऑनलाइन इसे बेंच सकती हैं. क्यों न फूड डिलीवरी ऐप्स के साथ मिलकर एक ऑनलाइन बेकरी शुरू करें.शुरुआत थोड़े से करें,जब आपका बिजनेस चल पड़े तो आप मेनू में आइटम को बढ़ा सकती हैं.

बुटीक का बिजनेस है अच्छा ऑप्शन

अगर आपने पहले फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है तो ये बिजनेस आपके लिए है. आप अपने फैशन सेंस को जाया नहीं जानें दें. आप एक टेलर को रखकर खुद का बुटीक शुरू कर सकती हैं.इसकी शुरुआत आप घरेलू बुटीक से कर सकती हैं. बाद में जब आपके ग्राहक बढ़ जाएं तो आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकती हैं.

फ्रीलांस ब्लॉग लिखें

अगर आप लिखने की शौकीन हैं तो आप फ्रीलांस ब्लॉगर बन सकती हैं. इसके लिए कई वेबसाइट आपको घर बैठे अच्छा पेमेंट ऑप्शन देंगी. वहीं आप चाहें तो कंटेंट मार्केटिंग कंपनियों के लिए प्रचार ब्लॉग लिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Plan For Women: LIC की महिलाओं को सौगात, हर दिन 58 रुपए की बचत से पाएं 8 लाख, जानें

LIC: एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी है निवेश का बेहतरीन विकल्प,जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी, जानें

0

LIC: एलआईसी एक ऐसा निवेश हैं जिसपर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. एलआईसी(LIC Policy ) कई तरह की पॉलिसी लेकर आती रहती है, जिससे निवेशकों को लाभ मिलता रहे. इसलिए निवेशक एलआईसी पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं.अगर अब तक आपने एलआईसी की किसी भी पॉलिसी में निवेश नहीं किया है तो आप एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी(LIC Jeevan Anand Policy)में निवेश कर सकते हैं. ये पॉलिसी आपको अच्छे रिटर्न के साथ इंश्योरेंस कवर देती है. इस पॉलिसी की खास बात है कि आप इसमें न्यूनतम निवेश कर सकते हैं. इसमें आप कम से कम 100 रुपए रोजाना निवेश कर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

LIC Policy
LIC Policy

LIC: जीवन आनंद पॉलिसी के क्या हैं फायदे

इस पॉलिसी में दुर्घटना में मृत्यु के लिए इंश्योरेंस, डिसेबिलिटी, टर्म इंश्योरेंस और गंभीर बीमारी के लिए कवर भी शामिल हैं. किसी एक्सीडेंट में निवेशक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को इंश्योरेंस की राशि से 125 फीसदी पैसे  दिए जाएंगे. इस पॉलिसी में आपको मैच्योरिटी के समय फिक्स रिटर्न मिलता है.LIC की ये पॉलिसी आपको दो बार बोनस लेने का मौका देती है. इस पॉलिसी में बेसिक प्लान चुनने पर सम एश्योर्ड राशि 5 लाख रुपये और रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये मिलेगा.

15 साल के लिए निवेश करने पर आपको इसका डबल बोनस मिलेगा. अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो आप इससे निवेश कर सकते हैं.5 लाख की निवेश की पॉलिसी चुनने पर आपको सालाना करीब 27 हजार रुपये प्रीमियम के रूप में जमा करने होंगे. इसके लिए आपको हर महीने लगभग 2300 रुपये का प्रीमियम भरना होगा,यानि हर दिन 100 रुपया से कम.इस तरह से आप 21 साल में करीब 5.60 लाख रुपये जमा कर पाएंगे,वहीं बोनस के साथ आपको 10 लाख से ऊपर राशि मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:Plan For Women: LIC की महिलाओं को सौगात, हर दिन 58 रुपए की बचत से पाएं 8 लाख, जानें

Chemical Based Shampoo: सावधान! हो सकता है कैंसर का खतरा, अगर लगाए ये केमिकल बेस्ड शैंपू, पढ़ें पूरी जानकारी

Chemical Based Shampoo: घने और सिल्की बाल हर किसी को पसंद होते हैं. इसके लिए आप मार्केट से महंगे-महंगे शैंपू प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. बालों को धोने के लिए हम मार्केट से लाए हुए जिन शैंपू का इस्तेमाल करते हैं क्या आप जानते हैं कि वो हमारे लिए कितने खतरनाक होते हैं. शैंपू को खुशबूदार बनाने के लिए जिन कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, वो आपकी स्किन और सेहत के लिए बहुत ही(Harmful Chemical Based Shampoo)ज्यादा घातक होते हैं. हेल्द एक्सपर्ट की माने तो ये केमिकल्स कैंसरजैसी बीमारी का खतरा पैदा कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं कौन से वो केमिकल हैं.

Chemical Based Shampoo
Chemical Based Shampoo

Chemical Based Shampoo: पैराबीन(Parabens) है खतरनाक

जब आप शैंपू खरीदें तो जरूर देंखे कि आपके शैंपू में पैराबीन नाम का केमिकल तो नहीं है. ये केमिकल शैंपू में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैराबीन(Parabens) को एस्ट्रोजन हार्मोन के फंक्शन की नकल करने के लिए जाना जाता है, जो महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरे को बढ़ता है.

Chemical Based Shampoo: घातक है सेलेनियम सल्फाइड (Selenium sulfide)

इस केमिकल का इस्तेमाल शैंपू को बनाने के लिए होता है.इस केमिकल में कैंसर पैदा करने वाला कंपाउंड कार्सिनोजेन पाया जाता है. एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि जब इस केमिकल का इस्तेमाल चूहों पर शोध के लिए किया गया.तो ये पाया गया कि इस केमिकल के कारण ट्यूमर की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए जब भी आप एंटी-डैंड्रफ शैंपू खरीदें तो उस पर लिखे हुए केमिकल जरूर पड़ लें.

ट्राइक्लोसन (Triclosan)

इस केमिकल का इस्तेमाल साबुन और शैम्पू समेत टूथपेस्ट में किया जाता है. वहीं इस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है. इस केमिकल से हमारे हार्मोन डिस्टर्ब हो सकते हैं जिससे कैंसर(Cancer) का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए अगली  बार शैंपू खरीदने से पहले उस पर लिखी हुई जानकारी अच्छे से पढ़ें. वहीं आपको बता दें कि कई देशों ने इस केमिकल कंपाउंड से बनने वाली प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है.

क्वाटेरनियम (Quaternium-15)

अगर आप इस केमिकल कंपाउड से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एलर्जी या फिर आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है.इस केमिकल कंपाउंड का इस्तेमाल हेयर केयर में भी किया जाता है. यह एक अमोनियम सॉल्ट है जिसे कार्सिनोजेनिक कहा जाता है. इसलिए आगे से इस्तेमाल करने से पहले अपने प्रोडक्ट्स में देंख लें कही उसमें ये केमिकल कंपाउंड तो नहीं पड़ा है

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Skin Care Mistakes: वक्त से पहले अगर दिख रहे हैं बूढ़े, इन आदतों को करिए गुड बॉय, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Motorola ने बहुत कम दामों में अपना ये जबरदस्त स्मार्टफोन किया लॉन्च, देखें दमदार फीचर की पूरी डिटेल

0

Moto E13: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने आज अपना एक शानदार फोन लांच कर दिया है. इस फोन को Motorola ने Moto E13 के नाम से पेश किया है.Moto के इस फोन में चारों कॉर्नर्स में पतले बेजल्स आते हैं. कंपनी का ये फोन एक ऐसा बजट स्मार्टफोन है जिसमें बहुत कम दामों में शानदार फीचर दिए गए हैं.आइए इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Moto E13
image credit(Google)

Moto E13 Specifications

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है.जो HD प्लस रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269 पिक्सल डेनसिटी पेश करती है. सॉफ्टवेयर की बात करें ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन आउट ऑफ द बॉक्स पर संचालित होता है.

रैम की बात करें तो फोन मे 2GB रैम के साथ 64 GB की स्टोरेज मिलता है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना जा सकता है. फोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MP1 जीपीयू का उपयोग किया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कीमत

फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000 mAh की बैटरी पावर देने के लिए दी गई है जिसे 10 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट किया गया है. स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 10,600 रुपये है.फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : Airtel ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका,अपने सबसे सस्ते प्लान को कर दिया इतना महंगा,जानें