Home Blog Page 932

Amazon – Flipkart के पसीने छुड़ा रही हैं ये ई-कॉमर्स वेबसाइट,बंपर डिस्काउंट पर बेच रही है अपने प्रोडक्ट,देखें डिटेल

0

Online shopping: आज के समय शहर हो गांव दोनों जगह पर रहने वाले लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग को करने से ग्राहक को पैसे की बचत तो होती ही है साथ ही उसने टाइम की बचत भी होती है. भारत में अभी तक ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart का बोलबाला है.लेकिन अब भारत की ई-कॉमर्स वेबसाइट Meesho और ShopsiShopsi को कड़ी टक्कर देकर ग्राहकों के बीच पहुंच बना रही हैं.आइए इन वेबसाइट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Meesho
image credit(Google)

ShopsiShopsi और Meesho दो ऐसे online platform है, जिन्हें हाल ही में भारत में लांच किया गया और इसने पुराने खिलाड़ी Flipkart और Amazon को बेहद ही कड़ी टक्कर मिल रही है. Meesho अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे बड़े मार्केट प्लेयर्स से 20 या 30% सस्ते दाम पर ये सामान को उपलब्ध करा रही हैं. ShopsiShopsi भी फिलहाल में ऑनलाइन शॉपिंग में काफी धूम मचाकर Shopsi पर बेहद सस्ते दाम पर प्रोडक्ट दे रही है.

एक और जहां ई-कॉमर्स वेबसाइट Meesho और जहां बेहतरीन क्वालिटी के एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स ग्राहक को मिलते हैं वहीं दूसरी ओर Amazon या Flipkart की तुलना में यहां काफी अच्छे डिसकाउंट पर ग्राहक को सामान मिल जाता है.यहां से अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको quality assurance तो मिलेगा ही साथ ही कोई रिस्क भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Nokia का ₹4499 वाला ये स्मार्टफोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद,पुराने दिनों की दिला रहा है याद

खुशखबरी: खेत में पौधे लगाने पर किसानों पर पैसे की बरसात कर रही है सरकार, पढ़ें तुंरत और उठाएं लाभ

0

Carbon credit scheme: भारत में पर्यावरण की सुरक्षा हमेशा से एक चिंता का विषय रहा है.इसलिए भारत सरकार पर्यावरण के प्रति लोगों को हमेशा प्रोत्साहित करती रहती है. इसलिए सरकार ने किसानों को भी पर्यावरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना कार्बन फाइनेंस योजना (Carbon credit scheme) को शुरू की है.आइए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं.

papaya tree
image credit(Google)

क्या है कार्बन क्रेडिट

जानकारी के मुताबिक कार्बन फाइनेंस योजना के तहत किसानों को खेतों में पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए हर वर्ष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कार्बन क्रेडिट को एक प्रकार से वन द्वारा संजोए कार्बन की बिक्री से प्राप्त कीमत कहा जा सकता है.

ऐसे मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को द इनर्जी एंड रिर्सोसेज इंस्टीट्यूट (टेरी) से समन्वय स्थापित करके अपने पौधे का पंजीयन कराना होगा. इसके तहत उन्हें अधिक से अधिक यूकेलिप्टस, पापुलर, मेलिया, डुबिया व शीशम के पौधे रोपने होंगे.

क्या है पात्रता

कार्बन क्रेडिट का यह लाभ उन किसानों को मिल सकेगा, जिन्होंने कम से कम 25 या उससे अधिक पेड़ वर्ष 2018, 2019, 2020 और 2021 में लगाए हों. ये पौधे हरे-भरे और स्वस्थ होने चाहिए.किसानों को उनके द्वारा लगाए गए प्रत्येक पेड़ के लिए 250 से 350 रुपये प्राप्त होंगे.

इन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को नाम, पता, बैंक एकाउंट का विवरण,IFC कोड सहित, आधार नंबर, कृषि वानिकी का क्षेत्रफल, भूमि की खसरा खतौनी, मोबाइल नंबर समेत किसान का पूरा विवरण वन विभाग को उपलब्ध कराना होगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: रातों रात बन जाएंगे अमीर ! अगर शुरू करेंगे ये बिजनेस, जानें




Nokia का ₹4499 वाला ये स्मार्टफोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद,पुराने दिनों की दिला रहा है याद

0

Nokia Smartphone : नोकिया एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिससे भारत के लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं.भारत के स्मार्टफोन बाजार में नोकिया (Nokia) को भरोसे की मिसाल माना जाता है. क्योंकि आज से 1 दशक पहले भारतीय फोन इंडस्ट्री में नोकिया का बोलबाला था.आज हम आपको नोकिया के ऐसे मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो दाम में बेहद सस्ता है लेकिन फिचर्स में बहुत शानदार है.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Nokia-2660-Flip
image credit(Google)

स्पेसिफिकेशंस

बता दें जिस मोबाइल की हम बात कर रहे हैं उसे Nokia 2660 Flip के नाम से HMD Global ने उतारा है. फोन की डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो फोन में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है. वहीं फोन के पिछले हिस्से में 1.77 इंच की सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है.

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरा की बात की जाए तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल VGA कैमरा सेंसर के साथ एक LED फ्लैश दी गई है. फोन की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो स्मार्टफोन को अमेजन से 4499 रुपये में खरीदा जा सकता है. उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और ऐसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: WhatsApp की तरह दिखने वाले इस ऐप को भूलकर भी ना करें डाउनलोड,नहीं तो कहीं के नहीं रखेंगे आप

WhatsApp की तरह दिखने वाले इस ऐप को भूलकर भी ना करें डाउनलोड,नहीं तो कहीं के नहीं रखेंगे आप

0

आज के तकनीकी के दौर में एक तरफ लोगों को जिंदगी को तकनीकी ने बहुत आसान बना दिया है लेकिन दूसरी तरफ उसके बहुत सारे नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जो प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में मिलता है साइबर अपराधियों ने उस जैसा हुबहू देखने वाला नकली ऐप बना लिया है और उससे वह लोगों से खूब धोखाधड़ी और ठगी कर रहे हैं.आपको बता दें कि व्हाट्सएप से मिलते जुलते इस ऐप का नाम GaB WhatsApp है.

GaB-WhatsApp
image credit(file)

करता है लोगों की जासूसी

आपको बता दें कि GaB WhatsApp बड़े स्तर पर भारतीय लोगों की जासूसी कर रहा है.एक आंकड़े के मुताबिक WhatsApp को भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.एक आंकड़े के अनुसार 400 मिलियन से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं. इसी का फायदा उठाकर Clone App WhatsApp यूजर्स का डाटा हासिल कर रहा है.

GB WhatsApp गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है लेकिन ये APOK फाइल के जरिए इंस्टॉल होता है. GB WhatsApp ऐप को भारतीय यूजर्स की चैट की जासूस करते पकड़ा गया था.इस ऐप में मैलवेयर फाइल होने की खबरें हैं जिससे यूजर्स को पता चले बिना ही ऑडियो और वीडियो डाउनलोड हो सकती है. इसलिए आप कभी भूलकर भी इस ऐप को डाउनलोड ना करें और सावधान रहें.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स


Hair care: बालों के चमक और ग्रोथ के लिए जरूरी ट्राई करें, लौंग का ये हेयर मास्क

Hair care:पोषक तत्वों से भरपूर लौंग का इस्तेमाल बालों में करने से बालों का का झड़ना कम होता हैं. इसके तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है. अगर आपके बालों में जुएं हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए भी लौंग का तेल और पानी बेहद फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं लौंग का हेयर मास्क बनाने का तरीका –

हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री (Hair care)

लौंग का पाउडर =2 बड़े चम्मच

गुलाब जल =1 /2 कप

ऑलिव ऑयल = 1 बड़ा चम्मच

अरंडी का तेल =1 बड़ा चम्मच

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें.बालों को दो बराबर भागों में विभाजित करें.

स्कैल्प से लेकर टिप्स तक इस मास्क को बालों में मसाज करते हुए अच्छी तरह से लगाएं.

बालों को शॉवर कैप से ढक लें.एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें.

इस हेयर मास्क का बालों में हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.

एक महीने में ही बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: शालीन और टीना पर आगबबूला हुए सलमान, गुस्से में देखकर कंटेस्टेंट ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

Xiaomi के प्रीमियम कैटिगरी के ये 2 लैपटॉप मार्केट में मचा रहे हैं धूम,देखें फिचर्स

0

Xiaomi Leptop: अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज हम Xiaomi के ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.बता दें Xiaomi ने हाल ही में अपने 2 लैपटॉप का नाम- Xiaomi Notebook Pro 120G और Notebook Pro 120 को लॉन्च किया था. कम्पनी के इन दोनों लैपटॉप में बेहतरीन फिचर्स दिए गए हैं. आइए इन सोना लैपटॉप की खासियत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Notebook-Pro-120-2
image credit(Google)

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

प्रोफ़ेसर की बात करें तो नोटबुक प्रो 120G में 12th Generation Intel Core i5 H सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने दोनों लैपटॉप में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का डिस्प्ले दी है. डिस्प्ले 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है.कंपनी ने ब्लू लाइट एमिशन के लिए इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड NVIDIA GeForce MX550 GPU भी लगा है. वहीं, नोटबुक प्रो में कंपनी इंटीग्रेटेड जीपीयू ऑफर कर रही है.

दोनों लैपटॉप 16GB तक की LPDDR5 रैम 512GB के PCIe Gen4 SSD के साथ आते हैं. नोटबुक प्रो 120G में आपको टाइप-C थंडरबोल्ट v4 पोर्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा लैपटॉप में कंपनी HDMI, 3.5mm हेडफोन जैक, टाइप-C पोर्ट और यूएसबी टाइप-A पोर्ट भी ऑफर कर रही है. मेटल बिल्ट और 1.4Kg का लाइट वेट इस लैपटॉप को काफी प्रीमियम बनाता है.

दोनों लैपटॉप में 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ 56Whr की बैटरी दी गई है. लैपट़प में आपको कई और फीचर्स भी मिलेंगे. शाओमी अपने इन नए लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड, हरिकेन ड्यूल कूलंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दे रही है. विंडोज 11 ओएस पर काम करने वाले इन लैपटॉप में ड्यूल स्पीकर सेटअप और एचडी वेबकैम भी मौजूद है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इनमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है.ये लैपटॉप आप mi.com, Mi स्टोर्स के अलावा अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Loan: अगर आपको है पैसों की जरूरत तो ना लें टेंशन,वॉट्सऐप देगा आपको तुरंत लोन,जानें प्रोसेस

PAN-Aadhaar Linking: अलर्ट ! पैन को आधार ने नहीं किया लिंक, तो नहीं रहेगा किसी काम का,जानें

0

PAN-Aadhaar Linking: 31 मार्च 2023 तक पैन(PAN) को आधार(Aadhaar)  से जोड़ना अनिवार्य(PAN-Aadhaar Linking) कर दिया गया है.इसलिए अगर अब तक आपने ये नहीं किया है तो तुरंत पैन को आधार से लिंक कर लें. अब तक 61 करोड़ पैन में से करीब 48 करोड़ पैन को आधार से जोड़ा जा चुका है.

अगर आपने 31 मार्च तक लिंक नहीं किया तो आपको किसी भी प्रकार में टैक्स संबंधी और कारोबारी संबंधी लाभ नहीं मिल पाएंगे.इस बात की जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के चेयरपर्सन नितिन गुप्ता ने दी.उन्होंने कहा कि कई करोड़ पैन को आधार से नहीं लिंक किया गया है. इसकी आखिरी डेट 31 मार्च है.

PAN-Aadhaar-Linking
PAN-Aadhaar-Linking

लिंक नहीं करने पर क्या होगा नुकसान? 

अगर 31 मार्च 2023 तक आधार को पैन से नहीं जोड़ा गया तो पैन कार्य निष्क्रिय घोषित कर दिए जाएंगे.वहीं सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है जो लोग भी इस दौरान पैन को आधार से लिंक कराएंगे उन्हें 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

सरकार की तरफ से पैन को आधार से जोड़ने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए गए.हालांकि सरकार की तरफ से इस समय सीमा को कई बार बढ़ाया गया.लेकिन अब सरकार इस पर सख्त दिख रही है. सीबीडीटी चीफ ने कहा कि तय समय तक पैन को आधार नहीं जोड़ा जाता है, तो आधार धारक को टैक्स लाभ नहीं मिल पाएगा क्योंकि उसका पैन ही मार्च के बाद वैध नहीं रहेगा.’’

बता दें कि पिछले साल एक सर्कुलर जारी किया गया था.इस सर्कुलर में साफ किया गया ता कि अगर किसी शख्स का पैन निष्क्रिय हो जाएगा तो उसे इनकम टैक्स एक्ट के तहत सभी परिणामों का सामना करना होगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न न फाइल कर पाना और पेंडिग रिटर्न का प्रोसेसिंग न हो पाने जैसे कई स्थिति शामिल है. वहीं इस बात की भी घोषणा की गई है कि पैन अब कॉमन आइडेंटिफायर बनाया जाएगा.जिसका फायदा कारोबारी जगत को होगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: रातों रात बन जाएंगे अमीर ! अगर शुरू करेंगे ये बिजनेस, जानें

Jaggery With Curd: रोजाना दही में गुड़ मिलाकर करें सेवन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फ़ायदे

Benefits of Jaggery with curd: गुड़ और दही दोनों चीजों को मिलाकर खाने से हमारे शरीर को काफी फायदा पहुंचता है. इसका सबसे पहला फायदा है कि ये महिलाओं को मासिक धर्म में काफी आराम देता है. इस दौरान होने वाले दर्द को ये बेहद कम करने में काफी मददगार साबित होता है. तो आइए जानते हैं इसके 5 जबरदस्त फ़ायदे-

रोजाना दही में गुड़ मिलाकर खाने से मिलेंगे 5 जबरदस्त फ़ायदे ( Jaggery With Curd)

दही और गुड़ खाने से शरीर में खून बढ़ता है. इसके अलावा अगर आप बढ़ते वजन से भी परेशान हैं, तो भी गुड़ और दही का मेल आपकी काफी मदद कर सकते हैं.

दही कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत होने के साथ ही बॉडी मास इंडेक्स को संतुलित बनाए रखती है और वजन घटान में मदद करती है. वहीं, गुड़ी भी पेट की चर्बी को घटाने और मेटाबॉलिक की दर को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे वजन कम होता है.

सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम की शिकायत बहुत शिकायत होती है. लेकिन गुड़ और दही के इस्तेमाल से बहुत फायदा मिलती है. जहां एक तरफ दही में जीवाणु रोधी गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य को अच्छा रखते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गुड़ में कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम मैगनीज और कॉपर पाया जाता है, जिससे खांसी-जुकाम ठीक होने में काफी मदद मिलती है.

गुड़ में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल के नुकसान से बचाते हैं. इससे आगे चलकर भी कोई स्वास्थ्य समस्याएं नहीं होती हैं.

गुड़ खाने से आंतें भी मजबूत बनती हैं. शरीर के तापमान को भी गुड़ सही बनाए रखता है. यही नहीं, गुड़ खाने से सांस संबंधी बीमारियों से भी बचा जा सकता है. वहीं, दही दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करती है, क्योंकि इसमें फास्फोरस और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है.

ये भी पढ़ें:Face mask: गुड़हल के पत्तों का फेस पैक से होगा त्वचा बेदाग, जानें बनाने का तरीका

Valentine Week: इन जगहों में मनाए अपना वैलेंटाइन वीक, जिंदगी भर ताजा रहेगी यादें

Valentine Week: क्या आप भी अपने प्यार को इस वैलेंटाइन डे(Valentine) पर प्रपोज(Propose) करने की सोच रहे हैं. तो उन्हें खूबसूरत वादियों के बीच अपने दिल का हाल बताएं. यकीन मानिए वो बिल्कुल भी मना नहीं कर पाएंगे. वैलेंनटाइन डे का सभी को इंतजार होता है. हालांकि प्यार के लिए कोई दिन नहीं होता है. लेकिन लवर्स के लिए ये खास है. प्यार एक खूबसूरत अहसास है, जिसे हर कोई एक बार जीना और महसूस करना चाहता है.

अगर आपकी जिंदगी में प्यार है तो समझिए कि आप हर मुश्किल से लड़ सकते हैं. इसलिए ये दिन और भी खास हो जाता है. तो चलिए बाताते हैं कि वो कौन-कौन सी वो खूबसूरत जगह हैं जहां आप अपना वैलेंनटाइन वीक मना सकते हैं. इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक शाम बिता सकते हैं.

Valentine Week : ऊटी है रोमांटिक

Valentine Week :Ooty(Image source Google)
Valentine Week :Ooty(Image source Google)

ऊटी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है.ये एक बेहद रोमांटिक जगहों में से एक है. अगर आप ऊंचे ऊंचे पहाड़ों का मजा लेना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट हैं. इस वैलेंनटाइन डे पर आप इन वादियों के बीच अपने प्यार को ले जाएं और उन्हें प्रपोज करें.

Valentine Week: कुर्ग है भारत का स्विट्जरलैंड

Valentine Week : Coorg (Image source Google)
Valentine Week : Coorg (Image source Google)

कुर्ग कपल्स के लिए ये जगह बेहद रोमांटिक जगह है.अगर आप नेचर लवर हैं तो आप कुर्ग जा सकते हैं.इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहते . यहां के शानदार नजारें आपके मन को मोह लेंगे. कर्नाटक का ये छोटा सा हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.

कसोल है परफेक्ट

Valentine Week : Kasol (Image source Google)
Valentine Week : Kasol (Image source Google)

अगर आप हसीन वादियों में अपना वैलेंडटाइन डे मनाना चाहते हैं तो हिमाचल का कसोल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको अपनी तरफ खींचती है. बर्फ से ढंके पहाड़ आपको अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. तो अगर आप अपने किसी खास के साथ वैलेंनटाइन डे को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है.

मनाली में करें प्रपोज

Valentine Week  Manali (Image source Google)
Valentine Week Manali (Image source Google)

वैलेंडटाइन डे पर अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए मनाली एक अच्छा ऑप्शन है. सर्द हवाओं के बीच वैलेनटाइन डे खास बन जाता है. मनाली में आप अपने पार्टनर के साथ पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं. जिससे वैलेनटाइन डे पर बिताया हुआ हर पर खास बन जाएगा

शिलॉन्ग है भारत का स्कॉटलैंड

Valentine Week : Shillong (Image source Google)
Valentine Week : Shillong (Image source Google)

शिलॉन्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.खूबसूरत झील, लाजवाब वॉटरफॉल और गगनचुंबी पर्वतों के बीच आप वैलेनटाइन डे को यादगार बना सकते हैं. कश्मीर के बाद आप शिलॉन्ग को धरती का स्वर्ग कह सकते हैं. यहां पर आप बोटिंग और ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं

ये भी पढ़ेंRelationship Tips:जानें क्रश और प्यार के बीच का अंतर, इन टिप्स को करें फॉलो

IND vs AUS : चोट के बाद जडेजा की टीम की वापसी, ऑस्ट्रेलिया होगी पस्त

0

IND vs AUS : 9 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है.इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी.टीम इंडिया(Team India) चाहेगी कि, वो ऑस्ट्रेलिया को घर में हराकर ये खिताब अपने नाम करे.वहीं इस टेस्ट सीरीज में लंबे समय बाद रविंद्र जडेजा(Ravindra jadeja) वापसी कर रहे हैं.रविंद्र जडेजा बल्ले और बॉल दोनों से अपना कमाल दिखा सकते हैं.

IND vs AUS: Ravindra jadeja (FILE PHOTO )
IND vs AUS: Ravindra jadeja (FILE PHOTO )

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. रविंद्र जडेजा की वापसी लगभग पांच महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हो रही है. 9 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा.बता दें कि एक समय ऐसा था जब रवींद्र जडेजा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी तक से पंगा ले लिया था.

IPL 2022 में उन्हें जब सीएसके का कप्तान बनाया गया था. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.इसके बाद धोनी और जडेजा के बीच अनबन की खबरें आई थीं. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो तक कर दिया था.

IND vs AUS 1st Test: Ravindra jadeja (FILE PHOTO )
IND vs AUS 1st Test: Ravindra jadeja (FILE PHOTO )

हालांकि टीम में दोबारा जगह बनाने के लिए रवींद्र जडेजा ने कड़ी मेहनत की है.टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें खुद को दोबारा साबित करना पड़ा.सेलेक्टर्स और BCCI ने उनके सामने फिटनेस को साबित करने की बड़ी शर्त रखी थी.खुद की फिटनेस साबित करने के लिए रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी खेली.हालांकि वहां वो बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपनी फिटनेस के संकेत दिए.

IND vs AUS 1st Test: Ravindra jadeja (FILE PHOTO )
IND vs AUS 1st Test: Ravindra jadeja (FILE PHOTO )

रवींद्र जडेजा नागपुर पहुंच चुके हैं और वहां पर उन्होंने अपनी तैयारियों को लेकर कई बड़ी बातें कहीं.BCCI ने जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है.इस वीडियो में जडेजा ने कहा कि उन्होंने पूरे 5 महीने बाद धूप देखी है.क्योंकि इससे पहले वो जिम और इंडोर ट्रेनिंग कर रहे थे.

हालांकि उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के बाद ही सर्जरी के लिए फैसला लिया. उन्होंने बताया कि कैसे चोट के चलते 2-3 हफ्ते एनसीए में और 2-3 हफ्ते घर पर रहे. रवींद्र जडेजा ने बताया कि रिहैब के दौरान जब मुझे दर्द होता था, तो फिजियो और ट्रेनर कहते थे, ये दर्द तुम्हारे लिए नहीं देश के लिए है.

ये भी पढ़ें- Shafali Verma: फिल्मी कहानी से कम नहीं है शेफाली वर्मा का सफर, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से