Home Blog Page 933

Delhi Police ने WhatsApp यूजर्स को किया आगाह, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगा ये नुकसान

0

Delhi Police Guideline: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग आजकल हर वह व्यक्ति करता है जिसके हाथ में स्मार्टफोन है.इसलिए साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप द्वारा लोगों को ठगने का नया तरीका बना लिया है. हाल ही में ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर लिंक आदि भेजकर लोगों के खातों की रकम को साफ कर लिया है.इसलिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को सावधान करते महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की है आइए इन गाइडलाइंस के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp
Whatsapp

दिल्ली पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइन

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि साइबर ठगों के द्वारा फ्रॉड करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को मैसेज आता है. मैसेज को इस तरह दिखाया जाता है कि जैसे वो MTNL की ओर से आया है. इस मैसेज में यूजर्स को KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए
एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. ताकि उनका सिम कार्ड ब्लॉक ना हो. व्हाट्सएप यूजर जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करता है तुरंत उसका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.

यूजर्स को डराने के लिए वो ये भी दावा करते हैं कि उनका E-KYC सस्पेंड किया जा चुका है और सिम कार्ड को 24 घंटे के अंदर में ब्लॉक कर दिया जाएगा.कई बार लोग इस चक्कर में फंस जाते हैं. दिल्ली पुलिस ने इससे बचने के लिए कहा है कि कभी भी किसी के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. MTNL केवाईसी वेरिफिकेशन वॉट्सऐप के जरिए नहीं करता है. साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें या 1930 पर कॉल करें. जिस ऐप को लेकर आपको जानकारी ना हो उसे फोन में डाउनलोड ना करें और ना ही किसी लालच में फंसे.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क का बड़ा ऐलान,अब कंटेंट क्रिएटर्स भी कमा सकेंगे मोटा पैसा,पढ़ें पूरी जानकारी

Jaggery benefits:पोषक तत्व से भरपूर है गुड़ , जानें इसके बेहतरीन फायदें

Jaggery benefits:गुड़ (Jaggery) में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम का बेहतर स्रोत माना जाता है, जो रक्त से लेकर हड्डियों और मांसपेशियों को स्वस्थ रखने तक में आपके लिए लाभकारी हो सकता है.स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो चीनी की जगह पर गुड़ का सेवन करना ज्यादा लाभकारी होता हैं.तो आइए जानते हैं गुड़ के बेहतरीन फायदें के बारे में –

गुड़ के बेहतरीन फायदें (Jaggery benefits)-

गुड़ खाना पाचन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. इसे खास बनाते हैं, गुड़ में मौजूद फाइबर की मात्रा. शोधकर्ताओं ने पाया कि गुड़ पाचन को ठीक रखने के साथ कब्ज को रोकने और मल त्याग की प्रक्रिया को आसान बनाने में सहायक होता है.

लिवर को करता है डिटॉक्स करता है गुड़ और इसके कार्यों को ठीक रखने के लिए भी गुड़ का सेवन करना विशेष लाभकारी हो सकता है. देसी डिटॉक्स ड्रिंक के तौर पर भी गुड़ का दही के साथ सेवन करना फायदेमंद बताया गया है.

गुड़ खाना वजन कम करने के लिए भी लाभकारी हो सकता है. गुड़ में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिसे वजन कम करने के लिए जरूरी माना जाता है. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के साथ, इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखने और मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में सहायक होता हैं.

ये भी पढ़ें:Health Tips : सर्दियों में आपकी सेहत के लिए गुड़ की चाय कैसे फायदेमंद हो सकती है साबित,जानें

Relationship Tips:जानें क्रश और प्यार के बीच का अंतर, इन टिप्स को करें फॉलो

Relationship Tips: कई बार लोग प्यार और क्रश के बीच कन्फ्यूज रहते हैं.लोगों को ये समझ नहीं आता कि उन्हें प्यार हुआ है या फिर किसी के प्रति उनको सिर्फ आकर्षण(Crush and Love) है. प्यार वो फीलिंग होती है, जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है.लेकिन कई बार हमें अपनी फीलिंग्स को लेकर काफी मिक्स्ड रिएक्शन रहते हैं.

स्कूल टाइम के क्रश को लोग कई बार प्यार समझते हैं.जो वास्तव में प्यार नहीं होता है.अगर आप भी इस मिक्स्ड फीलिंग्स के साथ गुजर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.आप इस टिप्स के जरिए जान सकते हैं कि, आप प्यार में हैं या फिर क्रश को प्यार समझने की गलती कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं.

Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)
Relationship Tips: Difference Between Crush and Love(File Photo)

Relationship Tips: प्यार एक अहसास है

प्यार एक खूबसूरत अहसास है.कई बार आपसे लोग कहते हैं कि, वो आपको पसंद करते हैं.लेकिन अगर आपको उस शख्स से प्यार नहीं है तो आपके मन में उसके प्रति कोई फीलिंग नहीं होगी.वहीं जब आप किसी से प्यार करेंगे तो आप उस शख्स की बहुत ज्यादा परवाह करेंगे.आप लोगों की बात का बुरा मानना छोड़ देंगे. लेकिन अगर आपको क्रश है तो आपके लिए उसका स्टाइल और चेहरा मायने रखता है. वहीं जब प्यार होता है तो वो इन सब चीजों से परे होता है. उसके लिए सामने वाले की अच्छाई मैटर करती है.

Relationship Tips: क्रश बार बार होता है

प्यार वो अहसास है जो आपको बार बार नहीं होगा. वो सिर्फ एक बार होगा. लेकिन वहीं क्रश आपको बार बार हो सकता है. प्यार में आप सामने वाले को एक बार पसंद करते हैं, लेकिन क्रश में ऐसा नहीं होता.

क्रश क्या होता है?

किसी के लिए रोमांटिक फीलिंग को क्रश कहते हैं.कई बार आपको कोई शख्स केवल इसलिए अच्छा लग सकता है, क्योंकि वो दूसरे लोग उसे पसंद कर रहे हैं.इसमें सब कुछ होता है लेकिन प्यार नहीं होता.क्योंकि क्रश कई बार हो सकता है, लेकिन प्यार केवल एक बार होता है.

प्यार को समझिए

प्यार वो फीलिंग होती है जो हर किसी को महसूस नहीं हो सकती है. प्यार केवल एक बार होता है. जब किसी से प्यार होता है वो हर चीज से परे होता है. उसका स्टेटस,खूबसूरती,अमीरी,गरीबी कुछ मैटर नहीं करती.आप सामने वाले के दुख में दुखी होंगे,उसकी खुशी में खुश होंगे.आपको उस शख्स के बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा.जब ऐसी फीलिंग आपके मन में आने लगे तो समझ जाएं कि, आपको इश्क हो चुका है.

ये भी पढ़ें:Child health tips: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा फायदा

Cloves Benefits:अनेक बीमारियों का 100% समाधान है लौंग, जानें 7 जबरदस्त फ़ायदे

Cloves Benefits: लौंग को न सिर्फ अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि इसके फायदे भी अनेक हैं. साधारण से सर्दी-जुकाम से लेकर कैंसर जैसे गंभीर रोग के उपचार में लौंग (Cloves) का इस्तेमाल किया जाता है.तो आइए जानते हैं इसके 7 जबरदस्त फ़ायदे के बारे में –

लौंग के 7 जबरदस्त फ़ायदे (Cloves Benefits)-

लौंग में प्रोटीम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम और हाइड्रोक्लोरिक एसिड भरपूर मात्रा में मिलते हैं. इसमें विटामिन ए और सी, मैग्नीज और फाइबर भी पाया जाता है.

लौंग एक बेहतरीन नैचुरल पेनकिलर है. इसमें मौजूद यूजेनॉल ऑयल दांतों के दर्द से आराम दिलाने में बहुत लाभदायक है. दांतो में कितना भी दर्द क्यों न हो, लौंग के तेल को उनपर लगाने से दर्द छूमंतर हो जाता है. लौंग में एंटीबैक्टीरियल विशेषता होती है जिस वजह से अब इसका इस्तेमाल कई तरह के टूथपेस्ट, माउथवाश और क्रीम बनाने में किया जाता है.

गठिया रोग में जोड़ों में होने वाले दर्द व सूजन से आराम के लिए भी लौंग बहुत फायदेमंद है. इसमें फ्लेवोनॉयड्स अधिक मात्रा में पाया जाता है. कई अरोमा एक्सपर्ट गठिया के उपचार के लिए लौंग के तेल की मालिश को तवज्जो देते हैं.

लौंग में में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जिससे फंगल संक्रमण, कटने, जलने, घाव हो जाने या त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं के उपचार में इसका इस्तेमाल किया जाता है. लौंग के तेल को कभी भी सीधे त्वचा पर न लगाकर किसी तेल में मिलाकर लगाना चाहिए.

भोजन में लौंग का इस्तेमाल कई पाचन संबंधी समस्याओं में आराम पहुंचाता है. इसमें मौजूद तत्व अपच, उल्टी गैस्ट्रिक, डायरिया आदि समस्याओं से आराम दिलाता हैं.

लौंग के इस्तेमाल से फेफड़े के कैंसर और त्वचा के कैंसर को रोकने में काफी मदद मिल सकती है. इसमें मौजूद युजेनॉल नामक तत्व इस दिशा में काफी सहायक है.

लौंग के तेल को सूंघने से जुकाम, कफ, दमा, ब्रोंकाइटिस, साइनसाइटिस आदि समस्याओं में तुरंत आराम मिल जाता है.

ये भी पढ़ें:Child health tips: क्या आपका बच्चा भी खाता है मिट्टी, तो फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत दिखेगा फायदा

Business Idea: रातों रात बन जाएंगे अमीर ! अगर शुरू करेंगे ये बिजनेस, जानें

0

Business Idea:हर किसी की चाहत होती है कि जल्द अमीर बन जाएं.आप भी अमीर बन सकते हैं.अगर आप इस बिजनेस को शुरू करेंगे.घर में इस्तेमाल होने वाली इस चीज का बिजनेस शुरू करने से आपको मोटी कमाई होगी.हम बात कर रहे हैं तेल मिल के बिजनेस की.अगर आप घर में इस्तेमाल होने वाला तेल का कारोबार(Business Mustard oil mill ) शुरू करते हैं तो ये आपको तगड़ा मुनाफा देगा.

ऐसे हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि इसकी डिमांड मार्केट में कभी भी कम नहीं होती.इतना ही नहीं इस बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं, बस आपको जगह उपलब्ध हो जाए.तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं.

Business Idea:Mustard oil mill
Business Idea:Mustard oil mill

Business Idea: कैसे शुरू करें बिजनेस ?

  • इस बिजनेस की शुरुआत के लिए सबसे पहले आपको उपयुक्त जगह का चुनाव करना होगा.अगर आप तेल मिल शुरु करने के लिए गांव की जगह का चुनाव करते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा होगा.क्योंकि यहां लागत कम आएगी.कच्चा माल आपको यहां बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो जाएगा.
  • इसके लिए आपको कच्चा माल, मशीनरी, प्लास्टिक की बोतलें, टिन के कनस्तर आदि चीजों की जरूरत होगी. तेल निकालने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से डीजल या फिर बिजली से चलने वाली मशीन खरीद सकते हैं.
  • अगर आप छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरु करते हैं तो इसमें कम से कम 2 से 3 लाख रुपये का खर्च आएगा.इसमें ज्यादातर पैसा आपका मशीनरी पर खर्च होगा.वहीं जब आपका बिजनेस चल निकले तब आप अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते  हैं.
  • अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कराना चाहतें हैं तो MSME की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लेकिन ये खाने पीने से जुड़ा बिजनेस है तो इसके लिए आप पहले FSSAI से इसका लाइसेंस लें.इसके बाद अपने बिजनेस की शुरुआत करें.जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
  • अगर आप अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो आप लोकल लेवल पर अपने ब्रांड की मार्केटिंग कर सकते हैं.वहीं जहां पर आपके तेल की सप्लाई होती है.वहां पर आप अपने पोस्टर बांट सकते हैं,या फिर उन्हें चिपका सकते हैं.इससे आपके ब्रैंड की मार्केटिंग अच्छी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Safety Tips: रात में अकेले निकलते समय, जरूर साथ रखें पर्स में ये चीजें, डर हो जाएगा छूमंतर, जानें

Safety Tips:अक्सर महिलाओं को घर से अकेले निकलना पड़ता है. कई बार रात में या तो घर से निकलते समय एक डर महिलाओं के मन में रहता है.लेकिन महिलाएं अब खुद इतनी जागरुक हो गई हैं कि वो अपनी सुरक्षा(Safety tools) खुद कर सकती हैं.लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर से बाहर निकलते समय कुछ चीजें अपने पर्स में रखें. कुछ आसान से टिप्स से आपके मन का डर भी छूमंतर हो जाएगा.

Safety Tips: पेपर स्प्रे

घर से निकलते समय पेपर स्प्रे महिलाओं को अपने पर्स में जरूर रखना चाहिए.ये बहुत ही काम की चीज है.अगर कोई बड़ी मुसीबत आएगी तो ये आपको बचा भी सकता है.वहीं अगर आप इसे पर्स में रखने की बजाय अपने हाथ के ब्रेसलेट या चूड़ी में किसी धागे की मदद से बांध लेंगी.तो आपको मुसीबत के समय इसे पर्स से भी निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Safety Tips: Pepper spray(Image source-Google)
Safety Tips: Pepper spray(Image source-Google)

Safety Tips: पेपर जेल

पेपरे स्प्रे के बाद पेपर जेल भी बड़े काम का है.इस जेल को दूर से इस्तेमाल किया जा सकता है.ऐसे में बाहर जाते समय इस जेल को अपने पर्स में जरूर रखें.

Safety Tips: Pepper gel(lmage source-Google)
Safety Tips: Pepper gel(lmage source-Google)

फोल्डेबल रॉड

ये फोल्डेबल रॉड काफी लाइट होती है इसलिए इसे पर्स में इजली कैरी किया जा सकता है.ऐसे में सेफ्टी टूल में ये बड़ी काम की चीज है.इसलिए महिलाओं को इस फोल्डेबल रॉड को अपने साथ पर्स में जरूर कैरी करना चाहिए.

Foldable rod
Foldable rod

शॉक इफेक्ट वाली सेफ्टी टॉर्च

ये टॉर्च बाहर जाते समय बड़ी काम की है.इसे आप अपने पर्स में जरूर रखें.अगर कभी दुश्मन आपके सामने आ जाए तो आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करके उसे इस टॉर्च की मदद से शॉक दे सकती हैं.

Shock effect safety torch
Shock effect safety torch

स्विस नाइफ

स्विस नाइफ आप खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए पर्स में रख सकती हैं.वहीं अगर आपके पास स्विस नाइफ नहीं है तो आप अपने पर्स में नार्मल चाकू या फिर नेलकटर में आने वाले चाकू का इस्तेमाल कर सकती  है.ये तीनों चीजें बड़े काम की हैं.

Swiss knife
Swiss knife

अगर आप इन चीजों को अपने पर्स में रखती हैं तो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगी.वहीं आप खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Health Tips: जा सकती है आंखों की रोशनी, अगर किए ये योगासन! जानें

Shafali Verma: फिल्मी कहानी से कम नहीं है शेफाली वर्मा का सफर, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

0

Shafali Verma: अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप जीत कर भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. ये इतिहास शेफाली वर्मा(Shafali verma cricketer) की अगुवाई में रचा गया.पर क्या आप जानते हैं कि जिन शेफाली वर्मा की अगुवाई में महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप जीता, उन्होंने क्रिकेट को सीखने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना किया.जैसे ही टीम ने इतिहास रचा लोग शेफाली वर्मा का नाम गूगल पर सर्च करने लगे. शेफाली वर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.तो चलिए जानते हैं उन शेफाली वर्मा के बारे में जिन्होंने टीम इंडिया का नाम रौशन किया.

Shafali verma cricketer (Image source-Google)
Shafali verma cricketer (Image source-Google)

Shafali Verma: बचपन से था क्रिकेट खेलने का शौक

जूनियर महिला विश्व कप जिन शेफाली वर्मा की अगुवाई में जीता गया उनका जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक में हुआ.शेफाली को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था.शेफाली के पिता ने बचपन में ही इस बात को भांप लिया था कि, उनकी बेटी को क्रिकेट के प्रति काफी लगाव है.इसके बाद उन्होंने शेफाली को बचपन में ही ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया.

Shafali verma cricketer (Image source-Google)
Shafali verma cricketer (Image source-Google)

Shafali Verma: क्रिकेट के लिए कटवाए बाल

घर की ट्रेनिंग से क्रिकेट की ऊंचाइयों तक पहुंचना मुश्किल था.इसलिए उनके पिता ने शेफाली को प्रोफेशल ट्रेनिंग की बात सोची.लेकिन किसी भी एकेडमी में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया, क्योंकि शेफाली एक लड़की थी.लेकिन अपनी बेटी की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखने के बाद उन्होंने 9 साल की उम्र में शेफाली के बाल कटवा दिए.इसके बाद शेफाली वर्मा लड़कों की तरह रहने लगीं.

शेफाली को इसके बाद क्रिकेट एकेडमी में भी एडमिशन मिल गया.शेफाली वर्मा ने कई सालों तक अपनी पहचान छिपाकर क्रिकेट के गुर सीखे.टीम में सेलेक्शन से पहले शेफाली ने रणजी ट्रॉफी और हरियाणा के कई दूसरे टूर्नामेंट्स खेले.

Shafali verma cricketer (Image source-Google)
Shafali verma cricketer (Image source-Google)

15 साल में किया डेब्यू

शेफाली वर्मा ने केवल 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.2019 के टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शेफाली ने टीम इंडिया में एंट्री की थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, किस तरह वो तेज गेंदबाजों को खेलने की प्रैक्टिस करती थीं, उनके सामने लड़कों से बॉलिंग करवाई जाती थी, ताकि वो बॉल की स्पीड को फेस कर सकें.

Shafali verma cricketer (Image source-Google)
Shafali verma cricketer (Image source-Google)

फिट रहने के लिए छोड़ा फेवरेट फूड

शेफाली ने फिट रहने के लिए अपना फेवरेट खाना छोड़ना पड़ा था. शेफाली अब पिज्जा नहीं खातीं हैं और कार्टून नहीं देखती, क्योंकि वो अपना फोकस सिर्फ क्रिकेट पर रखना चाहती हैं.शेफाली ने जब अपने घर पर बात की तो उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि, वो जन्मदिन पर तोहफा देंगी और विश्वकप जीतकर उन्होंने देशवासियों को तोहफा दे दिया.

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup : विश्व विजेता बेटियों ने याद दिलाया 1983 का कपिल वाला कप, मोदी भी हुए मुरीद 

Health Tips: जा सकती है आंखों की रोशनी, अगर किए ये योगासन! जानें

Health Tips: योग हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. डॉक्टर्स भी योग(Yoga) करने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अगर आप ग्लूकोमा(Glaucoma patients avoid Yoga asanas) के मरीज हैं तो आपको योग के कुछ आसन ऐसे हैं जिन्हें बहुत ही सावधानी से करना चाहिए. ग्लूकोमा में आंखों की नर्व को काफी नुकसान पहुंचता है.अगर आप ये योगासन करते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी छिनने का खतरा तक रहता है.तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से योगासन हैं जिन्हें आपको बिल्कुल भी नहीं करना है.

Health Tips: पाद हस्तासन से बचें

अगर आप ग्लूकोमा के मरीज हैं तो आपको पाद हस्तासन नहीं करना चाहिए.हालांकि ये आसन दिल के मरीजों के लिए काफी अच्छा होता है.इस आसन में आपको खड़े होकर झुकना होता है.इसके बाद अपने दोनों हाथों से आगे झुक कर पैर को छूना पड़ता है.लेकिन इस आसन को करने से आपके आंखों पर प्रेशर पड़ता है.इसलिए ग्लूकोमा के मरीजों के लिए ये आसन सही नहीं है.

Health Tips: Glaucoma patients avoid Yoga asanas
Health Tips: Glaucoma patients avoid Yoga asanas

अधोमुख श्वानासन

ये आसन सूर्य नमस्कार के एक आसन में से एक है.इस आसन पर आपकी आंखों पर सीधा दबाव पड़ता है.इसलिए अगर आप ग्लूकोमा के मरीज हैं तो आपको ये आसन करने से काफी परेशानी हो सकती है.

Health Tips: Glaucoma patients avoid Yoga asanas
Health Tips: Glaucoma patients avoid Yoga asanas

शीर्षासन

शीर्षासन वैसे तो सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है.लेकिन अगर आपको ग्लूकोमा या फिर कमर दर्द से कोई भी परेशानी हो तो आपको ये आसन नहीं करना चाहिए.क्योंकि इस आसन में आपको सिर के बल उलटे खड़ा होना पड़ता है.

Health Tips: Glaucoma patients avoid Yoga asanas
Health Tips: Glaucoma patients avoid Yoga asanas

योगाआन वैसे तो सेहत के लिए बहुत ज्यादा अच्छे होते हैं. लेकिन इन आसनों के करने से आंखों पर काफी दबाव पड़ता है. इसलिए ये आसन ग्लूकोमा के मरीजों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :Yoga For Cancer Patients- कैंसर जैसे जानलेवा रोग,को कैसे भगाएंगे प्राणायाम और योग ?

Pathan:फिर चला बादशाह का बॉलीवुड पर जादू,जानिए वो वजह जिनसे हिट हुई ‘पठान’

0

Pathan: किंग खान यानी शाहरुख खान की बादशाहत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस(Pathan Box Office Hit) पर कायम हो गई है.उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि, वो बॉलीवुड के किंग है.शाहरुख खान की फिल्म पठान(Pathan) वर्ल्ड वाइड कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है.हालांकि रिलीज के पहले पठान को काफी विरोध झेलना पड़ा था.

लेकिन फिल्म के किरदार लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे.फिर चाहें वो शाहरुख खान हो,दीपिका पादुकोण या जॉन अब्राहम.सभी की एक्टिंग फिल्म में जबरदस्त है तो चलिए जानते हैं कि, आखिर वो 5 कारण क्या हैं, जिन वजहों से पठान का जादू लोगों के बीच सिर चढ़कर बोल रहा है.

Pathan Box Office Hit
Pathan Box Office Hit

Pathan: रिलीज से पहले मीडिया से बनाई दूरी

रिलीज से पहले किंग खान ने मीडिया से दूरी बना ली थी.शाहरुख खान ये बिल्कुल नहीं चाहते थे कि उनकी कमबैक फिल्म से पहले वो किसी बयान से किसी विवाद में फंसें.इसलिए उन्होंने मीडिया के सवालों से बिल्कुल दूरी बना ली थी.बता दें कि  फिल्म ‘दिलवाले’, ‘फैन’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ की रिलीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उठे विवाद के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. शायद यही वजह थी कि, उन्होंने पठान की रिलीज से पहले किसी भी तरह का कोई भी मीडिया इंट्रैक्शन नहीं किया था.

Pathan: सोशल मीडिया बना हथियार

मीडिया से भले किंग खान ने दूरी बनाई हो.लेकिन शाहरुख खान ने अपने फैंस से दूरी बिल्कुल भी नहीं बनाई.उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से बातचीत की.ट्विटर के जरिए उन्होंने अपने फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए.भले मीडिया से उन्होंने दूरी बनाई हो, लेकिन उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल से लेकर ऑटो एक्सपो और ओवरसीज के इवेंट्स तक वो हर जगह मौजूद रहे.जिससे उनकी फिल्म पठान का प्रमोशन हो सके. बता दें कि, दुबई मे बुर्ज खलीफा पर फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर भी दिखाया गया था, जिससे फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

विवाद पर चुप रहे किंग खान

पठान की फिल्म पर रिलीज से पहले काफी बवाल मचा था.बेशर्म गाने को लेकर कई संगठनों ने अपना विरोध दर्ज किया था. विरोध की वजह से फिल्म का ट्रेलर लेट रिलीज किया गया.लेकिन किंग खान ने समझदारी दिखाई.उन्होंने विवाद से जुड़े किसी भी सवाल को कोई जवाब नहीं दिया और उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साधना ही उचित समझा.

हालांकि तमाम विरोध के बावजूद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की.वहीं बेशर्म गाने ने लोगों का दिल जीत लिया और हिट हो गया.वहीं ये विरोध भी फिल्म की कामयाबी का बड़ा कारण है.क्योंकि जिन लोगों को फिल्म में दिलचस्पी भी नहीं थी, उन्हें भी फिल्म के बारे में पता चला और उन्होंने फिल्म को भी देखा.

Besharam rang song controversy
Besharam rang song controversy

किंग खान के फैंस क्लब ने की मदद

किंग खान के फैंस सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. इस बार उनके फैंस ने फिल्म को लेकर जबरदस्त प्रमोशन किया. फिल्म ‘पठान’ को सुपरहिट बनाने में फैंस ने फिल्म मेकर्स की काफी मदद की है.किंग खान ने इस फिल्म के जरिए कमबैक किया.इससे पहले उनकी लगातार कई फिल्में ज्यादा धमाल नहीं मचा पाईं थीं.इसलिए फैंस ने किंग खान के कमबैक को यादगार बना दिया.

ये भी पढ़ें RRR: जापान में बजा आरआरआर का डंका, फिल्म के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

WhatsApp Loan: अगर आपको है पैसों की जरूरत तो ना लें टेंशन,वॉट्सऐप देगा आपको तुरंत लोन,जानें प्रोसेस

0

WhatsApp loan: कई बार ऐसा होता है कि हमें अर्जेंट पैसों की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसा नहीं होता है जिसके कारण हम काफी परेशान भी हो जाते हैं. लेकिन अब आप चिंता ना करें क्योंकि वॉट्सऐप (WhatsApp) आपके लिए चुटकियों में आपकी परेशानी को कम करते हुए पैसों की व्यवस्था कर देगा. वॉट्सऐप ने इस सुविधा को फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASHe ने वॉट्सऐप पर अपने एआई चैट फीचर का उपयोग करके शुरू किया है.आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp loan
image credit ( Google)

नहीं देना होगा कोई डॉक्यूमेंट

जानकारी के मुताबिक लोन लेने के लिए यूजर को ना कोई डॉक्यूमेंट देना होगा, ना कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और ना ही कोई फॉर्म सबमिट करना होगा.

ऑटोमैटिक चेक होगा KYC

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है: “फीचर एक एआई-पावर्ड बॉट है जो ग्राहकों के इनपुट का मिलान करता है और ऑटोमैटिकली केवाईसी चेक करने के साथ फॉर्मल रिक्वेस्ट की सुविधा प्रदान करता है.एक बार वेरिफाइड होने के बाद, यह कुछ क्लिक में आपको क्रेडिट लाइन देता है.

रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स केवल +91 80975 53191 नंबर सेव करके कैशे (CASHe) का उपयोग करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं. नंबर सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप चैट बॉक्स में जाकर Hi टाइप करके भेजना होगा. जैसे ही आप मैसेज भेजते हैं, वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिल जाएगा. इस फीचर के तहत केवाईसी और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एआई पावर्ड मोड के जरिए की जाएगी और उसके बाद क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी. बता दें कि ये सुविधा केवल पेड कस्टमर्स (सैलरीड) के लिए है.

ये है पूरा प्रोसेस

  1. सबसे पहले अपने फोन में +91 80975 53191 नंबर सेव करें.
  2. अब वॉट्सऐप चैट बॉक्स पर जाकर Hi टाइप करें.
  3. Hi टाइप करते ही आपके पास दो ऑपशन आएंगे. गेट इंस्टेंट क्रेडिट और ऑप्शन्स.
  4. लोन लेने के लिए गेट इंस्टेंट क्रेडिट पर क्लिक करें.
  5. अब पैन कार्ड में जो नाम लिखा है उसे दर्ज करें.
  6. अब कैशे की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन को कन्फर्म करें.
  7. अब आपका पैन नंबर आपके सामने आ जाएगा. इसे कन्फर्म करें.
  8. पैन नंबर चेक के बाद प्रीसीड टू चेक DOB पर क्लिक करें.
  9. अब बॉट आपकी KYC चेक करेगा. इसके लिए प्रोसीड टू चेक पर क्लिक करें.
  10. KYC कन्फर्म होने पर आपका एड्रेस सामने आएगा, इसे कन्फर्म करें.
  11. सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं ये बताया जाएगा.

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर इस ट्रिक के इस्तेमाल से तुरंत सेव हो जाएगा नंबर,जानें कैसे करेगी काम,जानें