Home Blog Page 931

Health Tips: क्या आप भी रखते हैं फ्रिज में अपना बचा हुआ खाना, जानें क्या है नुकसान

Health Tips: आधुनिक लाइफस्टाइल की वजह से हमारा रहन सहन बदल चुका है.अब आज की लाइफस्टाइल में फ्रिज में बचा हुआ खाना रखना बहुत ही आम बात हो गई है.वैसे तो फ्रिज आपके खाने पीने के सामान को सुरक्षित रखने का काम करता है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अगर आप फ्रिज का निकला हुआ खाना खाते हैं तो वो आपकी सेहत को नुकसान (Refrigerator Food Good or Bad) पहुंचाता है.इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि, आप कितने घंटे से फ्रिज में रखा हुआ खाना खा सकते हैं.

Health Tips:Refrigerator Food Good or Bad
Health Tips:Refrigerator Food Good or Bad
  • फ्रिज में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि, कच्चा और पका हुआ खाना अलग रखें. अगर आप पके और कच्चे सामान को एक साथ रख देते हैं तो इससे फ्रिज में बैक्टीरिया बढ़ने का खतरा काफी बढ़ जाता है.
  • फ्रिज में रखे हुए चावल को हमें 2 दिन के अंदर ही खत्म कर देना चाहिए.अगर हम 2 दिन के अंदर इन्हें खा लेते हैं तो ये हमें नुकासन नहीं करेंगे.
  • फ्रिज में पकी हुई सब्जियों को हमेशा बंद कर रखें. अगर ये ढंक कर रखी गई हैं तो आप इन्हें 24 घंटे के अंदर खा सकते हैं.
  • वैसे तो दाल का पोषण हमें तब मिलता है जब इसे तुरंत बनाकर खाया जाए. लेकिन अगर बची हुई दाल आप फ्रिज में रख रहे हैं तो आपको इसका सेवन एक दिन के अंदर कर लेना चाहिए.
  • वैसे तो गर्मागर्म रोटी ही सबसे ज्यादा पौष्टिक होती है.लेकिन अगर आप इन्हें फ्रिज में रख रहे हैं तो आप इन्हें 1 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन बता दें कि, इस रोटी में पोषण नहीं होगा.
  • कटे हुए फल को फ्रिज में कभी भी नहीं रखना चाहिए. अगर कटा हुआ फल फ्रिज के अंदर रखा है तो उसे 6 से 8 घंटे से पहले ही खा लें.नहीं तो ये आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

 ये भी पढ़ें: Brain foods: एग्जाम से पहले बच्चों को खिलाएं ये फूड्स, नहीं होगी नंबर की टेंशन,शार्प होगी मेमोरी

जल्द ही मार्केट में नई Mahindra Bolero देगी दस्तक, ये धमाकेदार फीचर्स बनाएंगे इसे बेहद खास

0

Mahindra Bolero: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपने दमदार एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है. कम्पनी की एसयूवी समय समय पर पूरे मार्केट का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. ऐसे में एक बार फिर से महिंद्रा अपने ग्राहकों के लिए अपनी सबसे रफ एंड टफ एसयूवी Bolero (Mahindra Bolero) का नया वर्जन पेश करने वाली है.

Mahindra Bolero
Mahindra Bolero (Image-Google)

बता दे कि, कंपनी के इस नई एसयूवी में कई बदवाल के साथ साथ कीमत में भी इजाफा किया जायेगा. साथ ही इसके लुक और रेंज में भी बदलाव किए जायेंगे. बता दे कि आने वाली नई एसयूवी बोलेरो की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में ₹29,000 ज्यादा महंगा होगा. वही अभी बिक रही बोलेरो नियो की टॉप रेंज N10 से 78,000 रुपए सस्ती होगी. हाल ही में महिंद्रा ने बोलेरो के नियो वैरीअंट लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों से काफी प्यार मिल रहा है. इसी को देखते हुए कंपनी ने इसके नए लिमिटेड एडिशन को बाजार में उतारने का फैसला किया है.

इंटीरियर

अगर बात इसके लुक की करे तो कंपनी के इस नई एसयूवी में रूफ स्की रैक, नई फोग लाइट, इंटीग्रेटेड एलइडी डीआरएल और नया हेड लैंप मौजूद है. साथ ही इसे डीप सिल्वर कलर के साथ पेश किया जायेगा.

Mahindra Bolero: फीचर्स

कम्पनी ने इस एसयूवी को कई एडवांस फीचर्स के साथ डिजाइन किया है जो पुराने मॉडल की अपेक्षा काफी अपडेटेड है. नए बोलेरो में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल और एंड्रॉयड ऑटोप्ले सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दे कि इस एसयूवी को 7 सीटर में पेश किया जायेगा.

इंजन और कीमत

कंपनी के इस नई एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. इसमें वही पुराना 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 100Bhp का पीक पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करेगा. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा. वहीं यह बोलेरो की एक लिमिटेड एडिशन एसयूवी होने वाली है जिसकी कीमत 11.5 लाख रुपए हो सकती है.

ये भी पढ़ें : River E-Scooter: इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने आ रहा है रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर, 180Km का देगा रेंज

Rose Day पर अपनों से कहें अपने दिल की बात, जानें किसे दें किस रंग का गुलाब ?

Rose Day: रोज डे हर किसी के लिए खास होता है.रोज डे पर आप किसी अपने को गुलाब देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. उसे बता सकते हैं कि वो उनकी जिंदगी में कितने मायने रखते हैं. लेकिन रोज डे पर सभी जानते हैं कि लाल गुलाब की क्या खासियत है लेकिन ऐसा नहीं है. हर रंग का गुलाब अपनी एक कहानी कहता है. हर रंग के गुलाब(Meaning of different colours of roses) का कोई मतलब होता है. इस आर्टिकल के जरिए आप जान सकते हैं कि किसे किस रंग का गुलाब रोज डे पर दे सकते हैं.

Rose Day: लाल गुलाब

Rose Day
Rose Day

लाल गुलाब सभी को पसंद होता है. अक्सर हम जिससे प्यार करते हैं उसे लाल गुलाब देते हैं. अपने दिल का हाल बताने के लिए लाल गुलाब दिया जाता है.लाल गुलाब  प्यार और जुनून का का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं तो उसे लाल गुलाब दे सकते हैं.

Rose Day: पीच गुलाब

Rose Day:Peach colour Rose
Rose Day:Peach colour Rose

पीच रंग का गुलाब उन लोगों के लिए जो अपने प्यार के सामने कबूल करने में शर्माते हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं.अगर आप किसी को लाइक करते हैं तो आप पीच रंग का गुलाब उन्हें जरूर दें.क्योंकि इस रंग के गुलाब को देख वो समझ जाएंगे कि, आपके दिल में क्या है.

गुलाबी गुलाब

Rose Day:Pink colour Rose
Rose Day:Pink colour Rose

पिंक रंग के गुलाब के खास मायने हैं. अगर आप किसी की तारीफ करना चाहते हैं तो आप उसे पिंक रंग का गुलाब भेंट कर सकते हैं.

ऑरेंज गुलाब

Orange rose
Orange rose

ऑरेंज गुलाब जुनून का प्रतीक होता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसे ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनके प्यार में कितना डूब चुके हैं.

सफेद गुलाब

White rose
White rose

सफेद रंग का गुलाब सादगी का प्रतीक है. आमतौर पर सफेद रंग का गुलाब आप किसी को भी रोज डे पर दे सकते हैं और उसका दिन बना सकते हैं.

पीला गुलाब

Yellow rose
Yellow rose

अगर आपका कोई बेस्टफ्रेंड है तो उसे रोज डे पर पीला गुलाब जरूर दें.क्योंकि पीला गुलाब आजीवन दोस्ती का प्रतीक माना जाता है.अगर आप अपने पार्टनर को अपना अच्छा दोस्त बनाना चाहते हैं तो आप उसे लाल गुलाब के साथ पीला गुलाब भी भेंट कर सकते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ेंValentine’s Day: इश्क के इज़हार के लिए लाल गुलाब ही क्यों, जानें कब से हुई शुरुआत

River E-Scooter: इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटाने आ रहा है रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर, 180Km का देगा रेंज

0

River E-Scooter: भारतीय बाजारों में जैसे-जैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े है, वैसे-वैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने मार्केट में अपना कब्जा जमा लिया है. आज मार्केट में जिधर देखो सिर्फ बिजली से चलने वाली गाडियां ही दिखाई पड़ती है. देखा जाएं तो ग्राहकों की डिमांड भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण सभी वाहन निर्माता कंपनियां स्कूटर, बाइक या कार को ईवी वर्जन में पेश कर रही है.

इसी लाइनअप में एक और कंपनी एंट्री करने वाली है, जिसका नाम River इलेक्ट्रिक कंपनी है. देशी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी ‘रिवर’ अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर (River Electric Scooter) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, इससे यह पता चलता है कि इस गाड़ी को जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा. हालंकि, इस ईवी को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

River E-Scooter के लुक में होगा खास

नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर को देखकर यह पता चलता है कि इसका डिजाइन काफी अलग है,जो ग्राहकों को खूब पसंद आएगा. बता दे कि इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ एक बड़ा डुअल एलईडी लाइट सोर्स दिया गया है. इसके अलावा इसके हैडलाइट में डीआरएल भी दिया जायेगा जो LED से लैस होगा.

मल्टी फंक्शन में आएगा ये ईवी

लीक हुई डिटेल्स से पता चलता है कि, कम्पनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर “मल्टी-फंक्शन” से लैस होगा जो मार्केट में आते ही आग लगा देगा. अगर बात इसके बैटरी की करे तो, बता दे कि इस ईवी में दमदार बैटरी पैक लगाया जाएगा जो सिंगल चार्ज में
100-180 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगा.

वहीं रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड पर ध्यान दे तो यह केवल 4 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा का रफ्तार पकड़ेगा. इसके अलावा इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 Lakh के आस पास होगी.

ये भी पढ़ें : Hero HF Deluxe: मात्र 5 हजार रुपए के खरीदें हीरो की ये शानदार बाइक, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

KL Rahul-Athiya Shetty: शादी में आखिर क्यों पहने थे अथिया ने खास तरीके के कलीरें,जानें

0

KL Rahul-Athiya Shetty: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी(KL Rahul-Athiya Shetty Wedding) काफी चर्चा में रही थी.अथिया के लुक ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी.23 जनवरी को दोनों ने सात फेरे लिए थे. अथिया शेट्टी ने अपने खास दिन की तैयारी कई महीने पहले से शुरू कर दी थी. वो गुलाबी रंग के लहंगे में परी की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं. दोनों की पहली तस्वीरें जैसे ही सामने आईं तो इस कपल पर लोगों ने अपना प्यार जमकर बरसाया. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी रचाई.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

केएल राहुल और अथिया शेट्टी बचपन के दोस्त हैं और दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.दोनों को कई बार एक साथ पब्लिक इवेंट पर स्पॉट किया जा चुका है. अथिया की शादी की पिक्स सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. जिसने भी उन्हें देखा वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा.सुनील शेट्टी की लाडली की शादी की हर चीज बेहद खास थी.तो भला हाथों के कलीरें कैसे पीछे रहते. अथिया ने अपने हाथों में जिन कलीरों को सजाया था वो कलीरे(Designer kalire)  भी बेहद खास थे.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

अथिया के कलीरे में 50 से अधिक छोटे-छोटे हाथ से बने सूरजमुखी हैं, इसमें सूरज पर संस्कृत में हाथ से शादी के सात वचन लिखे गए हैं. एक सूरज पर अथिया और केएल राहुल की शादी की तारीख 23 जनवरी 2023 भी लिखी हुई है.

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

मशहूर डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा के मुताबिक जयपुर और लखनऊ के कारीगरों ने इन कलीरों को डिजाइन किया है. उन्होंने खुद अपने हाथों से इसे तैयार किया है.आपको जानकर हैरानी होगी की मृणालिनी चंद्रा ने ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की शादी के लिए भी कलीरे डिजाइन किए थे.

ये भी पढ़ें KL Rahul-Athiya Wedding : केएल राहुल और अथिया को किसने दिए शादी में करोड़ों के गिफ्ट!

Hero HF Deluxe: मात्र 5 हजार रुपए के खरीदें हीरो की ये शानदार बाइक, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

0

Hero HF Deluxe: वर्तमान समय में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी अपने शानदार वाहनों को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई है. कंपनी अपने ग्राहकों की पसंद को अच्छी तरह से समझती है, इसलिए यह अपने कस्टमर्स के लिए कम कीमत में बढ़िया लुक और फीचर्स वाली बाइक्स लेकर आती रहती है. इसमें Hero HF Deluxe का नाम सबसे ऊपर है.

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe (Img.Source-Google)

इस बाइक को शहर से लेकर गांव तक खूब पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह कम कीमत के साथ साथ जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन पैसे की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो अब पैसे की चिंता छोड़ दें. हीरो अपने बाइक्स पर एक धमाकेदार ऑफर दे रही है, जिसका लाभ उठाकर आप मात्र पांच हजार रुपए में इस बाइक को अपने नाम करा सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी के इस शानदार ऑफर के बारे में पूरी डिटेल-

Hero HF Deluxe की कीमत

बता दे कि, Hero HF Deluxe की कीमत 64,438 रुपये हैं जो आपको ऑन रोड लगभग 78,252 रुपए की पड़ेगी. ऐसे में अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इस बाइक को मात्र 5 हजार रुपए की डाउन पेमेंट कर आसानी से EMI पर खरीद सकते हैं. दरअसल, हीरो अपने ग्राहकों के लिए गाड़ियों पर एक ऐसा फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है, जिसमे आप कम कीमत में डाउन पेमेंट पर बाइक को अपने नाम करा सकते हैं.

ये हैं धांसू फाइनेंस प्लान

अगर आप भी नई Hero HF Deluxe को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद सकते हैं. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको बैंक से 67,252 रुपए का लोन लेना होगा. जिसके बाद आप एजेंसी को 5 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपनी गाड़ी ले सकते हैं. ध्यान दे, अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको 9.7% के हिसाब से पूरे तीन साल 2,161 रुपये की मंथली EMI भरनी होगी. हालांकि आपको बता दें कि आप इस लोन की अवधि को घटा और बढ़ा सकते है.

माइलेज में है सबका बाप

Hero HF Deluxe बाइक को सबसे ज्यादा इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह सभी गाड़ियों की अपेक्षा अधिक माइलेज देता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 1 लीटर तेल में 70 किलोमीटर का माइलेज देती है. अगर बात इसकी इंजन की करें तो HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी वाला BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पीक पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है. बता दे कि यह है कि यह उबर खाबड़ रोड में चलने के लिए भी सबसे अधिक पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें : Hero Splendor Plus: मात्र 25 हजार में खरीदें हीरो की ये शानदार बाइक, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से ना निकल जाए

10 Rupee Note:अमीर बनने का सपना पूरा करेगा 10 रुपये का नोट,जानें कैसे

0

10 Rupee Note: हर किसी की ये तमन्ना होती है कि वो अमीर बन जाए.लेकिन ऐसा होना किसी चमत्कार से कम नहीं होता. अगर आप भी अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो 10 रुपये का नोट उसे पूरा कर सकता है. हालांकि, इस नोट पर पीछे मोर बना होना चाहिए.अगर आपकी तिजोरी में ये 10 रुपये का नोट(10 Rupee Note) है तो आप इसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं.तो चलिए जानते हैं कि, कैसे 10 रुपये का नोट आपको अमीर बना सकता है.

10 Rupee Note(Image source-Google)
10 Rupee Note(Image source-Google)

आपको जानकार हैरानी होगी कि, 10 रुपये का नोट आपकी किस्मत बदल सकता है. ये 10 रुपये का नोट काफी सुर्खियों में है. हर कोई ये जानना चाहता है कि, आखिर ये 10 रुपये का नोट कैसे अमीर बना सकता है.दरअसल अगर ये खास 10 रुपये का नोट आपके पास है तो इसके बदले में आपको हजारों रुपये मिल सकते हैं.बस इस नोट के पीछे मोर की आकृति बनी होनी चाहिए.

10 Rupee Note(Image source-Google)
10 Rupee Note(Image source-Google)

अगर ये 10 रुपये का नोट आपके पास है तो बस समझ लीजिए कि, आप पर रुपयों की बौछार होने वाली है.वहीं, अगर 10 रुपये के इस नोट पर मोर के साथ साथ इसका सीरियल नंबर 786 है तो इस नोट की कीमत दोगुनी हो जाएगी. इस खास तरह के नोट को आप 30-40 हजार रुपये से लेकर लाखों तक में बेच सकते हैं. ये नोट आपका अमीर बनने का सपना पूरा कर सकता है.

इस तरह के नोट की बिक्री ऑनलाइन होती है. आप इन्हें Ebay, Quikr, Coinbazaar जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं. इन वेबसाइट पर आप इस तरह के खास नोट बेच कर रातों रात अमीर बन सकते हैं.

Disclaimer: आरबीआई के गाइडलाइन के तहत नोट को बेचना और खरीदना गैरकानूनी है. ये खबर सिर्फ जानकारी के तौर पर दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: 20 रुपये का खास नोट कराएगा छप्परफाड़ कमाई,बनाएगा लखपति,जानें कैसे

Business Idea: अगर करनी है मोटी कमाई, तो तुरंत शुरू करें ये बिजनेस, सरकार करेगी मदद

0

Business Idea: क्या आप भी कमाई का कोई जरिया ढूंड रहे हैं.तो ये आर्टिकल आपके लिए है.हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आये हैं, जिससे आपको मोटी कमाई होगी.वहीं सरकार भी मदद करेगी.इस बिजनेस की शुरुआत अपनी घर की छत से कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सोलर पैनल(Solar Panel)के बिजनेस की.

बिजली की खपत बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक बढ़ रही है.इस वजह से सरकार इसके वैकल्पिक साधनों के उपयोग पर जोर दे रही है. इस सोलर पैनल से आप बिजली बना सकते हैं और बिजली विभाग को सप्लाई कर सकते हैं.

Business Idea: Solar Panel
Business Idea: Solar Panel

Business Idea: सरकार करेगी मदद

  • इस बिजनेस को शुरु करने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी.इसको शुरू करने के लिए आपको सोलर पैनल लगाने होंगे.जिसका खर्चा करीब 1 लाख रुपये आएगा.इस सोलर पैनल को लगाने में सरकार की तरफ से करीब 30 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.इसके अलावा आप सोलर एनर्जी से जुड़े बिजनेस के लिए लघु उद्योग के जरिए मिलने वाले लोगों को ले सकते हैं.राज्यों के हिसाब से सोलर पैनल लगाने का खर्चा आता है.सब्सिडी मिलने के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाने के लिए करीब 60 से 70 हजार रुपए खर्च होते हैं.
  • सोलर पैनल की डिमांड हर तरफ बढ़ रही है. अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो एक बार के खर्च के बाद ये आपको बैठे बैठाए इनकम देगा. सरकार की तरफ से सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. सोलर प्लांट की सबसे खास बात ये है कि आपने अगर सोलर प्लांट लगा दिया तो 10 साल में इसकी बैटरी बदलनी होगी.
  • बिजली के बिजनेस से बंपर कमाई का ये सुनहरा मौका है. अगर आप घर की छत पर सोलर पैनल लगाते हैं, मुफ्त बिजली के साथ आप ग्रिड के जरिए सरकार या किसी कंपनी को बिजली बेच सकते हैं.
  • अगर आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं और दिन में 10 घंटे तक धूप निकलती है तो इससे करीब 10 यूनिट बिजली बनेगी. यानी एक महीने में दो किलोवाट के सोलर पैनल से करीब 300 यूनिट बिजली बनेगी.इस बिजनेस के जरिए आप हर महीने 30 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Business Idea: रातों रात बन जाएंगे अमीर ! अगर शुरू करेंगे ये बिजनेस, जानें

Brain foods: एग्जाम से पहले बच्चों को खिलाएं ये फूड्स, नहीं होगी नंबर की टेंशन,शार्प होगी मेमोरी

Brain foods:  मार्च आते ही पैरेंट्स को अपने बच्चों की टेंशन शुरू हो जाती है. टेंशन इस बात की, परीक्षा में वो कैसे अच्छे नंबर लाएं. कैसे वो याद किया हुआ भूले नहीं. बच्चों के दिमाग का हेल्दी रहना(Brain foods) काफी जरूरी है. क्योंकि अगर दिमाग हेल्दी रहेगा तो बच्चों को याद किया हुआ कभी नहीं भूलेगा. लेकिन मोबाइल और टीवी की वजह से बच्चों के दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ रहा है.

दिमाग शरीर का वो हिस्सा है, जो पूरे शरीर को नियंत्रित करता है.यही एक वजह है जिससे दिमाग का स्वस्थ रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.इन फूड्स का सेवन आपके ब्रेन को पॉवरफुल बना सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन से ऐसे फूड्स हैं, जो आप अपने बच्चों को खिला सकते हैं.

Brain foods
Brain foods

Brain foods: हल्दी(Turmeric)

आपके किचन में मिलने वाली हल्दी आपके बच्चे का दिमाग तेज कर सकती है.हल्दी में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं. हल्दी दिमाग को शार्प करने का काम करती है.करक्यूमिन नाम का कंपाउंड जो हल्दी में पाया जाता है वो दिमाग को तेज करने का काम करता है. अगर आप रोजाना हल्दी का सेवन करते हैं तो अल्जाइमर या डिमेंशिया जैसी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है. इसलिए आप हल्दी वाला दूध अपने बच्चे को पिला सकते हैं और उसके दिमाग को शार्प बना सकते हैं.

Brain foods: ब्लूबेरी(Blueberry)

ब्लूबेरी ब्रेन को शार्प करने के लिए एक बहुत ही बेतहरीन फूड है. अगर आप अपने बच्चे को ये फूड खिलाते हैं तो इससे आपके बच्चे का दिमाग शार्प होगा. ब्लूबेरी में कई फ्रूट आते हैं. जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, जामुन, शहतूत आदि. ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं. ब्लूबेरी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो ब्रेन में किसी भी तरह की सूजन नहीं होने देते.

कद्दू के बीज(Pumpkin seeds)

ये सुपर फूड है. मार्केट में इसकी इतनी डिमांड है कि, ये आज 600 रुपये किलो बिक रहा है.पंपकिन सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक और कॉपर जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं जो दिमाग को तेज करते हैं. एक स्टडी के मुताबिक पंपकिन सीड्स में माइक्रोन्यूट्रेंट्स पाए जाते हैं, जो दिमाग में सूजन नहीं होने देते. जिससे ब्रेन स्ट्रॉन्ग बनता है.

बादाम(Almond)

हर घर में दिमाग को तेज करने के लिए बादाम का सेवन किया जाता है. एक स्टडी के मुताबिक बादाम में मौजूद विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और हेल्दी फैट मेमोरी पावर को शार्प करते हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: जा सकती है आंखों की रोशनी, अगर किए ये योगासन! जानें

₹500 से भी कम में Usha की बेहतरीन Electric Sewing Machine को ले आएं घर,अंधेरे में भी सिल जायेंगे कपड़े

0

Electric Sewing Machine: सिलाई मशीन की बात करें तो उषा(Usha) ब्रांड देश का वो जाना माना सिलाई मशीन का ब्रांड है जिसे हर कोई जानता है. अभी भी अधिकतर भारतीय घरों में उषा की हाथ से चलाई जाने वाली पारंपरिक सिलाई मशीन दिखाई दे ही जाती है लेकिन अब उषा की इस सिलाई मशीन की जगह धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन (Electric Sewing Machine) का उपयोग ज्यादा होने लगा है.इस मशीन का उपयोग घरेलू कार्यों के साथ छोटे कारोबार के लिए भी कर सकते हैं. ऐसी ही उषा कम्पनी की किफायती इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

Usha Electric Sewing Machine
image credit(Google)

Usha Janome Dream Stitch Automatic Zig-Zag Electric Sewing Machine

Usha की इस इलेक्ट्रिक सिलाई की कीमत अमेजन पर 10999 रुपये है. इस पर कंपनी अभी 20 प्रतिशत की छूट दे रही है. जिसके बाद आप इसे आप 9,720 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर EMI पर लेना चाहते हैं, तो 464 रुपये प्रतिमाह भुगतान करना होगा. आप चाहें, तो No Cost EMI की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है.

फीचर्स

यह मशीन 14 स्टिच फंक्शन (वाइट एंड ब्लू) के साथ आती है. यह कॉम्पैक्ट फ्री आर्म के साथ ऑटोमैटिक जिग-जैग सिलाई मशीन है. मशीन इन-बिल्ट मोटर, फुट प्रेसर के लिए एक अतिरिक्त लिफ्ट, 7 सजावटी इन-बिल्ट stitches और 7 stitch applications के साथ आता है. इस सिलाई मशीन में आपको लाइट की सुविधा भी मिलती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Nokia का ₹4499 वाला ये स्मार्टफोन लोगों को आ रहा है खूब पसंद,पुराने दिनों की दिला रहा है याद