Home Blog Page 911

Military Sleeping Method: रात में नहीं आती है जल्दी नींद? तो जरूर आजमाएं आर्मी का यह ट्रिक,2 मिनट में आएंगी नींद

Military Sleeping Method: 4 घंटे की नींद लेने के बाद भी अगर आपका शरीर थका हुआ मेहसूस करता है, पर अगली ही रात आपके साथ दोबारा ऐसा ही होता है. अगर आप भी इस लाइफस्टाइल से खुद को जोड़ पा रहे हैं तो आपको भी अनिद्रा की समस्या है. बहुत से लोगों को सोने में तकलीफ होता है.तो आइए जानते हैं कि तुरंत सोने के लिए आर्मी जवान कौन सा ट्रिक अपनाते हैं-

तुरंत सोने के लिए आर्मी जवान अपनाते हैं ये ट्रिक (Military Sleeping Method)

सबसे पहले बिस्तर पर लेट जाएं और अपने चेहरे की मांसपेशियों को रिलैक्स करने की कोशिश करें. जबान, जबड़ा, आंखों आदि को हल्का छोड़ दें.

अब अपने हाथों को बगल में रखें और कंधों को भी गिरा दें जिससे आपके शरीर की सारी टेंशन खत्म हो जाए. जब आप सांस छोड़ें तो अपने सीने, हाथ और पांव को भी ढीला करने की कोशिश करें.

जब आपको लगे कि आपका शरीर ढीला हो चुका है तो 10 सेकेंड तक ऐसे दृश्य के बारे में सोचें जिससे आपका मन हल्का हो. किसी रिलैक्स करने वाले सीन के बारे में सोचें.ऐसे में 10 सेकेंड में आपको नींद आने लगेगी.

ये भी पढ़ें:Sleeping Tips: क्या आप भी इस पोजीशन में सोते हैं? तो आज ही छोड़ दे ये आदत, वरना हो सकती है परेशानी, जानें

Parenting Tips:अपने बच्‍चों को ये आदतें सिखाएं जरूर,ताउम्र रहेंगे फिट और खुश,जानें

Parenting Tips: सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्‍चा सेहतमंद और बीमारियों से दूर रहें. इसके लिए उनकी लाइफस्‍टाइल में व्‍यायाम, खेलकूद, भरपूर नींद और एक हेल्‍दी माहौल का होना जरूरी होता है.तो आइए जानते हैं कि बच्‍चों को कौन सी ऐसी आदतें सिखाएं, जिससे वह ताउम्र रहेंगे फिट और खुश रहेंगे –

अपने बच्‍चों को ये आदतें सिखाएं जरूर (Parenting Tips)

बच्चों के विकास के लिए बैलेंस्ड डाइट का होना बहुत ही जरूरी है. इससे उनकी इम्‍यूनिटी अच्‍छी रहती है और वे बीमार भी कम पड़ते हैं इसलिए उनकी डाइट से प्रॉसेस्ड फूड, अत्‍यधिक सोडियम, कैलोरी और बैड फैट को जहां तक हो सके दूर रखें.

बच्चों को कोल्ड ड्रिंक्स, केक, चॉकलेट आदि का आदत ना लगाएं. यह बाद में डायबिटीज या अन्य बीमारी की वजह बन सकता है. यही नहीं, शरीर में कैल्शियम का अब्जॉर्प्शन भी कम हो जाता है.

बच्चों के लिए पूरी नींद लेना भी बहुत ही जरूरी होता है. इसलिए उन्‍हें सही समय पर सोने और जागने की आदत जरूर डालें. ऐसा करने से वे दिनभर फ्रेश रहेंगे और इससे उनका विकास भी तेजी से होगा. उनकी इम्‍यूनिटी भी अच्‍छी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss:बजर टास्क में अर्चना के अत्याचार उन्हीं पर पड़े भारी ,बिग बॉस के बाद करण जौहर ने लगाई फटकार

Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर देंगी ये आदतें,आज ही छोड़े, पढ़ें

Relationship Tips:दो लोग जब शादी के बाद एक साथ रहना शुरू करते हैं तो उनकी आदतें, पसंद और बातें अक्सर एक दूसरे से अलग होती हैं, जिन्हें उन्हें अपनाने में समय लगता है.अक्सर कपल्स छोटी छोटी बातों और आदतों के कारण एक दूसरे से नाराज़ हो जाते हैं. कभी कभी ये बाते उनके रिश्ते के बीच दरार का काम करती हैं.तो आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें अगर आप नहीं बदलेंगे तो रिश्ता खराब हो जाएगा और शादी शुदा जीवन में खटास आ जाएगा-

शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर देंगी ये आदतें (Relationship Tips)

रिलेशनशिप (Relationship) में अक्सर पार्टनर अपने साथी की हर छोटी छोटी बात पर उनकी आलोचना करते हैं. हर बात पर रोकते टोकते हैं. उन्हें लगता है कि पार्टनर की आदत उनके मुताबिक हो, जिसे लेकर वह उनकी गलतियां निकालते रहते हैं. अगर पार्टनर कभी कभी ऐसा करता है तो उसे अनदेखा किया जा सकता है लेकिन अगर यह उनकी आदत का हिस्सा है, तो उनका रिश्ता बिगड़ सकता है.

कई बार लोगों की आदत होती है कि वह अपने पार्टनर का मजाक बनाते हैं.अक्सर वह अपने दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारों के सामने मजाक मजाक में अपने पार्टनर को शर्मिंदा करते हैं. हो सकता है कि आपका इंटेंशन ऐसा न हो लेकिन आपकी इस आदत से पार्टनर को बुरा लग सकता है.

किसी भी इंसान को यह पसंद नहीं होता कि उनका पार्टनर दूसरों से उनकी तुलना करें. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि पार्टनर अपने दोस्त या उनके पार्टनर से अपने साथी की तुलना करते हैं. लगातार इसी तरह से पार्टनर की तुलना दूसरों से करना उन्हें पसंद नहीं आता. साथी को यह महसूस हो सकता है कि आप उन्हें पसंद नहीं करते.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: अपना सफर देख नहीं थमे शालीन के आंसू,वहीं प्रियंका चाहर को बिग बॉस ने बताया लीडर

Cyber Attack: हर्मिट नाम का ये स्पाइवेयर कहीं आपके स्मार्टफोन को तो नहीं कर रहा है हैक,ऐसे लगाएं पता

0

Cyber Attack: टेक्नोलॉजी की दुनिया में कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर साइबर अपराधी सक्रिय ना हों. हाल ही में साइबर अपराधियों ने हर्मिट’ नाम के एक स्पाइवेयर द्वारा Apple iPhone की सुरक्षा में सेंध (Cyber Attack) लगाने की कोशिश की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्पाइवेयर एप्पल के आईफोन सहित सभी iOS डिवाइसिस को हैक करने का प्रयास कर रहा था. जैसे ही स्मार्ट फोन में यह स्पाइवेयर आ जाता है यह उस स्मार्टफोन को हैक करना शुरू कर देता है. आइए इस स्पाइवेयर के बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं.

Cyber Attack
Image sours – google

iPhone में ऐसे लगाता था सेंध

ये स्पाइवेयर कितना खतरनाक है द सन की एक रिपोर्ट ने इसका खुलासा करते हुए कहा है कि यह हर्मिट नाम का स्पाइवेयर आईफोन एंड्राइड स्मार्ट स्मार्ट फोन तक पहुंचने के लिए सबसे पहले ऐप्पल के ऐप स्टोर और Google Play Store के बाहर उपलब्ध कराया जाता है. साइडलोडिंग मूल रूप से मीडिया फाइलों को संदर्भित करता है जिन्हें यूएसबी, ब्लूटूथ, वाईफाई और इसी तरह के तरीकों के माध्यम से स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है.

Google द्वारा इस स्पाइवेयर के मामले में की गई जांच में पता चला कि स्पाइवेयर ने आईफोन के साथ एप्पल के एंटरप्राइज सर्टिफिकेट का भी फायदा उठाया. मूल रूप से, हर्मिट स्पाइवेयर Apple की आवश्यकताओं को दरकिनार करने और iPhones को संक्रमित करने के लिए एक वैध ऐप के रूप में दिखावा कर रहा था.

Apple ने किया ये ऐलान

Apple ने इस स्पाइवेयर से जुड़े सभी सर्टिफिकेशन को रद्द करने का फैसला किया है. जिसका सीधा सा मतलब है कि इस हर्मिट स्पाइवेयर को धारण करने वाला दुर्भावनापूर्ण ऐप अब ऐप्पल के ऐप स्टोर के बाहर उपलब्ध नहीं होगा. यह iPhone यूजर्स को स्पाइवेयर के खतरे से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कर सकता है, लेकिन निश्चित रूप से जोखिम की संभावना को कम करता है.

सुरक्षित रहने के लिए करें ये काम

सुरक्षित रहने के लिए iPhone यूजर कभी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें या किसी अज्ञात स्रोत से कोई ऐप इंस्टॉल ना करें और दूसरों के साथ इस खबर को शेयर करें.

ये भी पढ़ें : BSNL 5G: केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीएसएनएल को लेकर की बड़ी घोषणा,जल्द 5 G सर्विस होगी शुरू

PMSYM:भविष्य की सुरक्षा चाहते हैं आप,तो सरकार की इस योजना में तुरंत करें अप्लाई,3 हजार तक मिलेगी पेंशन

0

PMSYM: देश में सबसे ज्यादा रोजगार अगर कहीं पैदा होता है या रोजगार सबसे ज्यादा कहीं लोगों को मिलता है तो वह देश का असंगठित क्षेत्र है. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है. इसलिए केंद्र सरकार ने इन लोगों के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) को शुरू किया है. सरकार इस योजना के द्वारा व्यक्ति को एक निश्चित रकम एक उम्र सीमा को पार करने के बाद पेंशन के रूप में प्रदान करती है. इस योजना के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

PMSYM
PM Kisan Yojana (image Credit-Filephoto)

यहां से होगा आवेदन

इस योजना के तहत व्यक्ति को कुछ अंशदान अपनी तरफ से करना पड़ता है जिसके बाद अधिकतम 3000 रूपये की मासिक पेंशन उसको मिलती है. इस योजना के लिए 18 से 40 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं.इस योजना के लिए आवेदन करते समय श्रमिकों को आधार कार्ड और बचत बैंक खाते की आवश्यकता होती है.आप इस योजना के लिए किसी करीबी CSC यानी जनसेवा केंद्र पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

कब मिलेंगे 3000 रुपए

यदि आवेदन करने वाला व्यक्ति 18 वर्ष की आयु में इस योजना में प्रवेश करता है, तो उसे रिटायरमेंट पर मासिक पेंशन के रूप में 3,000 रुपये प्राप्त करने के लिए सिर्फ 55 रुपये मासिक का योगदान करना होगा. यह एक स्वैच्छिक और निवेश पेंशन योजना है. पेंशन मिलने के दौरान, यदि निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी की पति या पत्नी को प्राप्त होने वाली पेंशन का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में दिया जाएगा.

पति या पत्नी को मिलेगी पेंशन

ये पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है. यदि किसी लाभार्थी ने नियमित योगदान दिया है और किसी भी कारण से 60 वर्ष की आयु से पहले उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसके पति या पत्नी को नियमित योगदान के भुगतान के साथ योजना में शामिल होने और उसे जारी रखने या बाहर निकलने की सुविधा मिलती है. इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के अंशदान के साथ-साथ उतनी ही राशि का अंशदान किया जाता है. यानी जितना पैसा आप जमा कराएंगे उतना ही पैसा सरकार भी जमा करेगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

Chargeable Fan: आपकी गर्म किचन को मिनटों में ठंडा कर देगा ये छोटू पंखा,मात्र 900 रुपए है कीमत,पढ़ें डिटेल

0

Chargeable Fan: अब धीरे धीरे सर्दी का मौसम जाता जा रहा है और गर्मी का मौसम आता जा रहा है. गर्मी के मौसम में जब आप किचन में काम करते हैं तो बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उसी दिक्कत से बचाने के लिए आज हम आपको ऐसे चार्जेबल पंखों (Chargeable Fan) के बारे में बताने वाले हैं जो बिना बिजली के भी घंटों काम करेगा और कीमत में भी काफी सस्ते हैं ये पंखा काफी अच्छी स्पीड में हवा देता है.आइए आपको पंखे की कीमत के बारे में बताते हैं.

Bajaj Chargeble Mini Fan

सबसे पहले बात करते हैं Bajaj Chargeble Mini Fan की.इस फेन के बारे में आपको बताएं तो यह एक बार चार्ज करने पर बिना रुके 4 घंटे तक चल सकता है. यह पंखा यूएसबी से चार्ज होता है. इसमें Li-Ion Battery लगी हुई है. पंखे में एक क्लिप लगी है, जिससे इसको कहीं भी फिट किया जा सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने उसके दाम 1620 रूपये निर्धारित किए हैं. लेकिन अमेज़न पर आप इसे मात्र 906 रुपये में खरीद सकते हैं. फैन को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है.

Chargeable Fan
image SOUES GOOGLE

Smartdevil Fan

अब बात करते हैं Smartdevil के दूसरे पंखे की. Smartdevil का ये एक पोर्टेबल फैन है जो दमदार बैटरी के साथ आता है. इसकी बैटरी के बात करें तो इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.एक बार चार्ज में ये फोन 15 घंटे तक चल सकता है. इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम 1824 रुपये में खरीद सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Vwar की ये Smartwatch मचा रही धमाल, देखें जबरदस्त फिचर्स और कीमत

0

Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch: अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं और अपनी हेल्थ और फिटनेस के प्रति बेहद संजीदा हैं तो आपके लिए लाजवाब फिचर्स से लैस Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. स्मार्ट वॉच जानदार बैटरी लाइव शानदार डिस्प्ले और अच्छी स्टोरेज में कंपनी ने पेश की है.अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्ट वॉच 6 रंगों में आपको मिल सकती है. आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch Specifications

स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार आप इसे चार्ज करेंगे तो यह पूरे 10 दिन तक दम देगी. स्मार्ट वॉच में कॉल करने से लेकर के हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने वाले अनेकों फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट वॉच में आप गाने भी सुन सकते हैं. स्मार्ट वॉच में आपको GPS ट्रैकिंग, AI वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट,स्मार्ट वन क्लिक रिकॉर्डिंग, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Smartwatch
image credit(Google)

अगर रैम की बात करें तो स्मार्टफोन में 8GB का स्टोरेज की व्यवस्था की गई है. स्मार्ट वॉच की कीमत ₹7366 रूपये है.इसे AliExpress के द्वारा ऑनलाइन मंगाया जा सकता है. आप खरीदने से पहले एक बार इसके शिपिंग चार्ज के बारे में जरूर जान लें.उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में आवेदन करने की आज आखिरी मौका, जल्दी करें अप्लाई, 69 हजार मिलेगी सैलरी

0

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव (SA/एक्जीक्यूटिव) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/ जनरल)) के 1675 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IB की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पदों के लिए आज आवेदन का लास्ट डेट है.

IB Recruitment 2023
IB Recruitment 2023 (Image-Google)

IB Recruitment 2023 के लिए पदों की संख्या

मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (एमटीएस/जनरल) के पदों की संख्या- 1525
सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव (SA/एक्जीक्यूटिव) के पदों की संख्या- 150

IB Recruitment 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता

अगर आप इंटेलीजेंस ब्यूरो में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही आपको उस राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा आपके पास स्थानीय भाषा/बोली में से किसी एक का ज्ञान और खुफिया कार्य में क्षेत्र का अनुभव होना जरूरी है.

आयु सीमा

सिक्योरिटी असिस्टेंट/एक्जीक्यूटिव (SA/एक्जीक्यूटिव) के लिए आयुसीमा- 27 वर्ष
मल्टी-टास्किंग स्टाफ / जनरल (एमटीएस / जनरल) के लिए आयुसीमा- 18 से 25 वर्ष

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2023: स्वास्थ विभाग में 1351 पदों पर नौकरियां, डायरेक्ट लिंक से आज ही करें आवेदन, पढ़े डिटेल

Sarkari Naukri 2023: स्वास्थ विभाग में 1351 पदों पर नौकरियां, डायरेक्ट लिंक से आज ही करें आवेदन, पढ़े डिटेल

0

Sarkari Naukri 2023: हेल्थ विभाग (Health Department) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, असम ने स्टाफ नर्स, ड्रेसर,तकनीशियन सहित कई पदों (DME Assam Recruitment 2023) पर रिक्तियां निकाली है.

Sarkari Naukri 2023
Sarkari Naukri 2023 (Google)

ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DME असम की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती (DME Assam Recruitment 2023) प्रक्रिया के तहत 1351 पदों पर कैंडिडेट्स की बहाली किया जाना है. बता दे इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है जो आगे चलकर 22 फरवरी को समाप्त हो जायेगी. ऐसे में अगर आप इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही ऑनलाइन आवेदन कर दे क्योंकि अब आवेदन की अंतिम तिथि में चंद दिन ही बचे हैं.

यहां से आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें

DME Assam Recruitment 2023: जरूरी योग्यता

DME असम स्टाफ नर्स, ड्रेसर, तकनीशियन भर्ती 2023 के लिए योग्यता परीक्षा प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन भर्ती पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऊपर दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेयन को अच्छी तरह पढ़ लें.

Sarkari Naukri 2023: इन पदों के लिए निर्धारित आयु

अगर आप भी DME असम स्टाफ नर्स, ड्रेसर, तकनीशियन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18-40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है. वही, आयु में छूट जातीय आधार पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Interesting Facts: क्यों होते हैं सभी कंपनियों के ब्लेड एक जैसे? जानें रोचक कारण

Yamaha Tricity: यमाहा ने लांच की थ्री व्हीलर बाइक, लुक देख हो जायेंगे दीवाने

0

Yamaha Tricity Bike Launched: बाइक बनाने वाली जापानी कंपनी यामाहा (Yamaha) ने एक नया बाइक लांच किया है. जिसका नाम Yamaha Tricity है. बता दे कि कम्पनी ने इस नई बाइक को कई एडवांस फीचर्स के साथ अपडेट किया है. वही यह नई बाइक तीन पहिया वाली है.

Yamaha Tricity
Yamaha Tricity (Google)

दो वेरिएंट में लॉन्च हुई ये बाइक

इस तीन पहिए बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट Yamaha Tricity 125 Yamaha Tricity 155 में पेश किया है. जानकारी के मुताबिक इस थ्री व्हीलर बाइक 2014 में ही मार्केट पेश किया था. तब से लेकर आज तक यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Safety Features In Car: जिंदगी के साथ न करें खिलवाड़, कार खरीदने से पहले जरूर चेक करे ये सेफ्टी फीचर्स

कैसा है इसका लुक और फीचर्स

कम्पनी की यह नई बाइक दिखने में बिलकुल पहले मॉडल जैसा ही है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक में आगे की ओर दो पहिया है पीछे की ओर एक पहिया दिया गया है जो अपाहिजों के लिए मसीहा बन सकता है. वही इसके फीचर्स की बात की तो कंपनी ने इसमें सेंटर-सेट एलईडी हेडलाइट, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, एलईडी सेंटर कंसोल दिया गया है. साथ ही इसमें सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल मिलता है जो पीछे बठने वाले सवारी के लिए आरामदायक होता है.

Yamaha Tricity: इंजन

अगर बात इन दोनों मॉडल के इंजन की करे, तो बता दे कि कंपनी ने Tricity 125 में 125cc की सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 12.06 बीएचपी की पावर 11.2 nm का टार्क जेनेरेट करता है. वहीं, बात करें Yamaha Tricity 155 की इंजन की तो यह 155सीसी के सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन के साथ आता है, जो 14.88 बीएचपी की पावर के साथ 14एनएम की टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा बाइक के अगले हिस्से में 13 इंच का ऑयल व्हील और पिछले हिस्से में 14 इंच का एलॉय मौजूद है.

Yamaha Tricity: कीमत

अगर आप इस नई बाइक को खरीदने जाते हैं तो आपको 125cc इंजन वाली बाइक 3 लाख 10 हजार में मिलेगी. वहीं 155cc इंजन वाली बाइक आपको 3 लाख 54 हजार रुपये में पड़ेगी. बता दे कंपनी ने फिलहाल इस बाइक को जापानी मार्केट में पेश किया है. हालंकि, कम्पनी ने भारतीय मार्केट में इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : Electric Bike: TVS, Hero की पुंगी बजाने आ रही ये इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे दमदार माइलेज और फीचर्स