Home Blog Page 912

लावा अपने फोन Lava Agni 2 5G की करेगी जल्द धमाकेदार लॉन्चिंग, जानें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

0

Lava Smartphone:स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने पिछले वर्ष अपने जबरदस्त स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च किया था. अब कंपनी इस फोन के दूसरे सक्सेसर मॉडल Lava Agni 2 5G को भारत में पेश करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का ये फोन एक बजट स्मार्टफोन होगा क्योंकि कंपनी का Lava Agni 5G 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया था. इसलिए इस फोन की कीमत भी 20 से ₹25000 के बीच हो सकती है. आइए इस फोन के संभावित फिचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

Lava Agni 2 5G की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है जो जिसमें HD + रेजोलूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगी. फोन में प्रोफेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1080 SoC चिपसेट आने की संभावना है.रैम की बात करें तो फोन में 8GB RAM + 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.

Lava X3
Lava X3

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप आ सकता है.जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा.फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा. सेफ्टी के लिए फोन में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर आने की उम्मीद है.

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ दी गई है. संभावना जताई जा रही है कि लावा अपने फोन को मार्च या अप्रैल में लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Electric Bike: TVS, Hero की पुंगी बजाने आ रही ये इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे दमदार माइलेज और फीचर्स

0

Electric Bike: इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिसके कारण वाहन बनाने वाली कंपनियां भी इस सेगमेंट पर खूब काम कर रही है. इसी बीच गुप चुप तरीके से इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही ई-वाहन निर्माता बैटरी इलेक्ट्रिक (BattRE Electric) ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम दून रखा है.

Electric Bike
सांकेतिक चित्र (Google)

तीन मोड्स में लॉन्च होगा ये बाइक

मिली जानकारी के मुताबिक, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी तीन राइडिंग मोड्स – ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स में पेश कर सकती है. बता दे ईको मोड में यह ई-बाइक 130 किमी की रेंज देगी जबकि, स्पोर्ट्स मोड में यह बाइक 100 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा. लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस की कीमत 1 लाख से ज्यादा हो सकती है. हालंकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है..

Electric Bike: फीचर्स

कंपनी ने यह भी दावा किया कि आने वाली ड्यून ई-बाइक को काफी शानदार डिजाइन किया गया जो ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होगा. वही इस अपकमिंग बाइक को कई आधुनिक फीचर्स से तैयार किया जायेगा. जिसमें से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. खास बात यह है कि इस ई-बाइक में रिमूवेबल बैटरी पैक होगा, जिसे आप आसानी से बाहर निकलकर चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Safety Features In Car: जिंदगी के साथ न करें खिलवाड़, कार खरीदने से पहले जरूर चेक करे ये सेफ्टी फीचर्स

Safety Features In Car: जिंदगी के साथ न करें खिलवाड़, कार खरीदने से पहले जरूर चेक करे ये सेफ्टी फीचर्स

0

Safety Features In Car: वर्तमान समय में सड़क दुर्घटना के मामले काफी बढ़ गए हैं , जिसके कारण अब लोग गाड़ी खरीदने से पहले उसकी सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं. हालंकि, एक समय था जब लोग गाड़ी के डिज़ाइन, लुक और पावरट्रेन देखकर खरीदते थे, लेकिन अब वो दिन गए! क्योंकि आज के समय हर इंसान को अपनी जान प्यारी हैं, जिसके चलते वे गाड़ी खरीदने से पहले उसमें मौजूद सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देते हैं. साथ ही अब वाहन निर्माता कंपनियां भी गाड़ियों में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देने की कोशिश करती है, ताकि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों सुरक्षित रह सके.

iSafety Features In Car
Safety Features In Car (File photo)

आज के समय में लोग सेफ्टी फीचर्स के लिए अधिक से अधिक रकम चुकाने के लिए भी तैयार हैं. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होता है कि असल में उनकी गाड़ी पर कौन-कौन से फीचर्स होने चाहिए. इसलिए, आज हम आपको ऐसे सेफ्टी कार फीचर्स (Safety Car Featurers)के बारे में बताएंगे जिनके ना होने से ड्राइविंग के समय आपके जान को खतरा हो सकता है.

Electric Bikes: पेट्रोल पंप की तरफ देखने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, खरीदें ये धाकड़ EV बाइक, हो जायेंगे टेंशन फ्री

Safety Features In Car: एयरबैग (AirBags)

कार चाहे सस्ती हो या महंगी, उसमें एयरबैग का होना बेहद जरूरी है. यह सड़क दुर्घटना के समय आपको प्रोटेक्ट करता है. यह चालक के साथ-साथ पैसेंजर की जान को भी बचाता है. वर्तमान में भारत में बिकने वाली ज्यादातर गाड़ियों में डुअल एयरबैग होता है, लेकिन अब सरकार ने 6 एयरबैग का होना कार में जरूरी कर दिया है.

Safety Features In Car: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

आज कल हर छोटी बड़ी गाड़ियों मे सेफ्टी के लिए EBD के साथ ABS फीचर्स मौजूद होता है. ABS या एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अचानक ब्रेक लगाने पर कार को कंट्रोल में रखने में मदद करता है. अगर आप अचानक गाड़ी का ब्रेक लगाते हैं तो गाड़ी का पहिया लॉक होकर रुक जाता है, जिससे दुर्घटना का चांच बढ़ जाता है. इसलिए, गाड़ी में एबीएस सिस्टम का होना बहुत जरूरी है. यह बर्फीली जगह पर गाड़ी को फिसलने से रोकने में भी मदद करता है.

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

आज कल कंपनियां कार को कंट्रोल करने और ईंधन की बचत के लिए गाड़ियों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) लगती है. यह कार के हर पहिये पर लगा होता है जो कि एक सेंसर के जरिए डैशबोर्ड तक सूचनाओं को भेजता है.

एडजस्टेबल स्टीयरिंग

बहुत बार स्टीयरिंग व्हील और चालक के बीच की दूरी और ऊंचाई सही नहीं रहने के कारण गाड़ी चलाने में परेशानी होने लगती है, जो आगे चलकर एक्सीडेंट का कारण बन जाता है. जिसे देखते हुए कंपनियां कार में अब एडजस्टेबल स्टीयरिंग का इस्तेमाल करती है. ताकि ड्राइवर और स्टीयरिंग व्हील की दूरी ठीक रह सके.

ये भी पढ़ें : Hero Xoom: हीरो जूम की डिलीवरी हुई शुरू, क्या हैं कमाल के फीचर्स, जानें

YouTube CEO: अब भारतीय मूल के नील मोहन संभालेंगे यूट्यूब की कमान, पढ़ें उनसे जुड़ी खास बातें

0

YouTube New CEO: भारतीय मूल के लोग टेक कंपनियों में खूब लोहा मनवा रहे हैं. गूगल के सुंदर पिचाई, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला के बाद अब यूट्यूब (YouTube) की कमान भी भारतीय-अमेरिकी नील मोहन (Neal Mohan) को मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक यूट्यूब के सीआईओ सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.आइए इस खबर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

वोज्स्की में इस लिए दिया इस्तीफा

वोज्स्की ने अपने इस्तीफे के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपने परिवार स्वास्थ्य और पर्सनल प्रोजेक्ट पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी .वोज्स्की साल 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनी थी. उनके कार्यकाल में यूट्यूब ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. जबकि नील मोहन 2015 में YouTube में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनाए गए थे.चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बनने के बाद नील मोहन ने यू ट्यूब में म्यूजिक शॉर्ट्स और सब्सक्रिप्शन क्षेत्र में काफी काम किया. जिसे यूट्यूब पर के यूजर्स ने काफी पसंद किया.

Youtube
Youtube

वोज्स्की ने की नील मोहन की तारीफ

नील मोहन की तारीफ करते हुए वोज्स्की ने कहा कि मैंने लगभग 15 साल नील मोहन के साथ काम किया है. मुझे आशा है कि नील यूट्यूब के लिए बेहतरीन लीडर साबित होंगे. यूट्यूब शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग, सब्स्क्रिप्शन से लेकर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर जो काम कर रहा है उसमें आने वाले वक्त में और चुनौतियां सामने आएंगी और नील इस दौरान यूट्यूब का नेतृत्व करने वाले सबसे बेहतर व्यक्ति साबित होंगे.”

2008 में गूगल से जुड़े थे नील मोहन

दिल मोहन वर्ष 2008 में गूगल से जुड़े थे.उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ ही काम किया है नील की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Nokia ने अपने सबसे इको फ्रेंडली स्मार्टफोन को भारत में किया लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से है लैस, पढ़ें डिटेल

0

Nokia X30 5G Launched in India: Nokia ऐसी कंपनी है जिससे लोगों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. इसलिए नोकिया (Nokia) को भरोसे का प्रतीक कहा जाता है. नोकिया ने पिछले साल सितंबर में अपना शानदार स्मार्टफोन Nokia X30 5G स्मार्टफोन किया था. लेकिन उसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया था. लेकिन अब नोकिया ने अपने इस फोन को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. नोकिआ ने कहा है कि ये फोन अब तक का कंपनी का सबसे एक को इको फ्रेंडली फोन है. आइए आपको इस स्मार्टफोन की कीमत और फिचर्स के बारे में बताते हैं.

Nokia X30 5G specifications

Nokia X30 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है. डिस्प्ले की सुरक्षा करने के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. प्रोफ़ेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है.फोन का वज़न करीब 185 ग्राम और डाइमेंशन 158.9 x 73.9 x 7.99mm है.

Nokia Safari Edge
image credit(Google)

स्मार्टफोन में कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल के PureView कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. नाइट विजन में ये कैमरा शानदार तस्वीरों को खींचता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन की सेफ्टी के लिए डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

Nokia X30 5G Price in India

अब बात करते हैं स्मार्टफोन के कीमत की तो आपको बताएं की इस फोन के 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरीअंट की कीमत ₹48999 है. इस फोन को अगर ग्राहक खरीदते हैं स्मार्टफोन के साथ इयरबड्स भी मिलते हैं. भारत में स्मार्टफोन को 20 फरवरी से Nokia.com और ऐमेज़ॉन से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Hero Xoom: हीरो जूम की डिलीवरी हुई शुरू, क्या हैं कमाल के फीचर्स, जानें

0

Hero Xoom: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई स्कूटर हीरो जूम की डिलीवरी (Hero Zoom Delivery) शुरू कर दी है. ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, कंपनी ने नई हीरो जूम की पहली डिलीवरी मुंबई में शुरू की है. पहले स्कूटर की डिलीवरी माहिम स्थित हीरो डीलरशिप फोर्ट पॉइंट ऑटोमोटिव से की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इस स्कूटर की डिलेवरी पूरे देश में शुरू कर दी जाएगी.

तीन वेरिएंट में पेश की गई ये स्कूटर

कम्पनी ने हीरो जूम (Hero Xoom) को तीन वैरिएंट – LX, VX और ZX में पेश किया है. जिसकी कीमत 72,349 रुपये से शुरू होकर 80,499 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Electric Bikes: पेट्रोल पंप की तरफ देखने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, खरीदें ये धाकड़ EV बाइक, हो जायेंगे टेंशन फ्री

इंजन

Hero Xoom की इंजन की बात की तो बता दे कि इसमें कंपनी ने 110.9cc का पेट्रोल इंजन दिया है जो 8.05bhp की पॉवर और 8.70Nm का पीक टॉर्क करता है. कंपनी का यह नया स्कूटर i3S स्टार्ट-स्टॉप तकनीक से लैस है जो माइलेज बढ़ाने में मदद करती है. बता दे इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hyundai EV Cars: इन देशों में हुंडई की ईवी कारों ने मचाया धमाल, महीने भर में बिकी 1 लाख से ज्यादा कारें

Hero Xoom: फीचर्स

हीरो जूम को कम्पनी ने काफी आकर्षक लुक देने की कोशिश किया है. जिसमें सामने प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और पीछे एलईडी टेल लाइट लगाया गया है. साथ ही इस स्कूटर में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा स्कूटर में 12-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी मौजूद है.

Hero Xoom
Hero Xoom (Source-Google)

ये भी पढ़ें : Bajaj Pulsar 220 F: मार्केट में एक बार फिर गदर मचाने आ रही बजाज की ये दमदार बाइक, पहली तस्वीर आई सामने

Bajaj Pulsar 220 F: मार्केट में एक बार फिर गदर मचाने आ रही बजाज की ये दमदार बाइक, पहली तस्वीर आई सामने

0

Bajaj Pulsar 220 F : 2021 में बंद हुई पल्सर 220F (Bajaj Pulsar 220 F) को एक बार फिर से नए अवतार में पेश किया जा रहा है जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है. बता दे बाइक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. जिसकी डिलीवरी आने वाले सप्ताह में शुरू की जा सकती है.

Bajaj Pulsar 220 F
Bajaj Pulsar 220 F (image-Google)

जब पुरानी पल्सर को बंद किया गया था तब उसकी इंजन BS6 नॉर्म्स को फॉलो करता था, लेकिन कंपनी के इस नई बाइक को OBD-2 नॉर्म्स के तहत डिजाइन किया जा रहा है. बता दे नए नॉर्म्स को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जायेगा. वही लीक रिपोर्ट के अनुसार इसे करीब 1.35 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

पुराने मॉडल से मिलती जुलती होगी यह बाइक

सामने आई तस्वीर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यू पल्सर 220F पुराने मॉडल से काफी मिलती जुलती होगी. पल्सर 220F में बड़ी विंडस्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, क्लिप-ऑन हैंडलबार, कार्बन-फाइबर डिजाइन एलिमेंट, स्प्लिट सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलेगी. इसके अलावा इसमें एक प्रमुख हेडलैम्प काउल, शोल्डर फेयरिंग और इंजन काउल भी दिया जा सकता है. कम्पनी के मुताबिक, इस बाइक के डिमांड को देखते हुए एक बार फिर से लॉन्च करने का फैसला लिया है.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने इसे पल्सर 250 ट्विन्स के लॉन्च के बाद बंद कर कर दिया था.

Bajaj Pulsar 220 F: धाकड़ इंजन से लैस है ये बाइक

एक समय था जब पल्सर 220F को ग्राहकों में खूब पसंद किया जाता था. यह गाड़ी अपने इंजन की वजह से खूब सुर्खियों में रहा. जिस समय इसे बंद किया गया था तब पल्सर 220F में 220cc का इंजन था, जो 20.9 hp की अधिकतम पावर और 18.5 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता था. खास बात यह है कि इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 300सीसी से किया जाता है.

दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा

पल्सर 220F में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं, जो सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलता है. वही पुराने मॉडल की तरह इस नई बाइक में भी हार्डवेयर लगाया जा सकता है. पल्सर 220F में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर हैं. जब इसे बंद कर दिया गया था तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता था.

ये भी पढ़ें : Electric Bikes: पेट्रोल पंप की तरफ देखने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, खरीदें ये धाकड़ EV बाइक, हो जायेंगे टेंशन फ्री

Electric Bikes: पेट्रोल पंप की तरफ देखने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, खरीदें ये धाकड़ EV बाइक, हो जायेंगे टेंशन फ्री

0

Electric Bikes: इन दिनों भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिल रही है जिसके चलते ज्यादातर ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर चुकी है. इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे अधिक डिमांड इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की हो रही है. ऐसे में टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियां धाकड़ फीचर्स के साथ बाइक को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही है.

Electric Bikes
electric Bikes (Google)

ऐसे में वे लोग जो इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक का कलेक्शन लेकर आए हैं. जिससे आपको बाइक खरीदने में आसानी होगा. तो चलिए जानते हैं इन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में डिटेल से

Revolt RV400 (Electric Bikes)

Electric bike के लिस्ट में सबसे पहला बाइक Revolt RV400 EV है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.25 लाख रुपये हैं. ऐसे में अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते हैं तो इसमें आपको 3.24 KWh की लिथियम ऑयन बैटरी पैक मिलेगा, जिसे 75 फीसदी चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है. इसके रेंज की बात करें तो ये लगभग 150 km की रेंज प्रदान करता है. वही इस बाइक में 85 kmph का टॉप स्पीड मिलता है.

Ultraviolette F77

इस लिस्ट में दूसरा नाम Ultraviolette F77 का है. जिसे अधिक रेंज प्रदान करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये है. अल्ट्रावायलेट f77 प्रीमियम एडिशन की कीमत 5.50 लाख रुपये है. यह 10.3 किलोवाट बैटरी पैक के साथ आती है. यह बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 307 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. इसकी टॉप स्पीड 152 kmph है.

Oben Rorr

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Oben Rorr ev का नाम शामिल है. यह बाइक काम बजट वालों के लिए काफी किफायती हो सकता है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.03 लाख रुपये है. इसमें 4.4 किलोवाट के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाता है. इस बाइक को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है. वही इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है.

Komaki Ranger(Electric Bikes)

अगर आप किसी जबरदस्त फीचर्स से लैस बाइक की तलाश में हैं. तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट हो सकता है. कम्पनी की इस बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपए है. वही इस बाइक को एक बार चार्ज करने पर आप 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Hyundai EV Cars: इन देशों में हुंडई की ईवी कारों ने मचाया धमाल, महीने भर में बिकी 1 लाख से ज्यादा कारें

Facebook और इंस्टाग्राम से कैसे करें मोटी कमाई, मार्क जकरबर्ग ने बताया तरीका, पढ़ें

0

आज के समय में जिस व्यक्ति के पास में स्मार्टफोन है. उसके फोन में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (instagram) जैसे ऐप तो अमूमन मिल ही जाते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम से कैसे मोटी कमाई की जा सकती है.अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जिनको नहीं पता कि वह कैसे इन दोनों सोशल मीडिया एप से कमाई कर सकते हैं तो आज हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

हाल ही में फेसबुक के CEO ने अपने आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से कहा था कि “हम 2024 तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किसी भी रेवेन्यू शेयरिंग पर रोक लगा देंगे.वह इसमें पेड ऑनलाइन इवेंट, सब्सक्रिप्शन, बैज और बुलेटिन शामिल हैं. जिसके बाद कंटेंट क्रिएटर्स में बेचैनी देखी जा रही थी लेकिन अब मार्क जकरबर्ग में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने के नए तरीके के बारे में बताया है. इन तरीकों में डिजिटल क्लेक्टिबल्स, स्टार्स और अन्य के बीच इंटरऑपरेबल सब्सक्रिप्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं. ये फीचर्स “क्रिएटर्स को मेटावर्स के निर्माण में मदद करेंगे.

FACEBOOK INSTAGRAM
FACEBOOK INSTAGRAM

जकरबर्ग के अनुसार पांच नए फीचर्स के द्वारा क्रिएटर्स पैसा कमा सकते हैं.

Interoperable Subscriptions

इंटरऑपरेबल सब्सक्रिप्शन फीचर क्रिएटर्स को अपने भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर को अन्य प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइबर-ओनली फेसबुक ग्रुप्स तक पहुंच प्रदान करेगा.

Digital Collectibles

डिजिटल कलेक्टिबल्स फीचर के द्वारा जकरबर्ग कंपनी इंस्टाग्राम पर एनएफटी डिस्प्ले करने के लिए और अधिक क्रिएटर्स के लिए सपोर्ट का विस्तार कर रही है. जकरबर्ग ने इसके बारे में कहा “हम इस फीचर को जल्द ही फेसबुक पर भी लाएंगे ताकि लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर क्रॉस-पोस्ट कर सकें.

Facebook Stars

कंपनी फेसबुक स्टार्स टिपिंग फीचर सभी एलिजिबल क्रिएटर्स के लिए खोल रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके रील, लाइव या वीओडी वीडियो से कमाई शुरू कर सकें.

Monetizing Reels

कंपनी फेसबुक पर अधिक क्रिएटर्स के लिए रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम खोल रही है, जो क्रिएटर्स को अपने इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक पर क्रॉस-पोस्ट करने और उन्हें वहां भी मोनेटाइज करने की सुविधा देगा.

Creator Marketplace

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एक सेट प्लेस की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां क्रिएटर्स को खोजा और भुगतान किया जा सकता है, और जहां ब्रांड नए साझेदारी के अवसरों को शेयर कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे जिससे वो लोग भी फेसबुक पर अच्छा पैसा कमा सकें.

ये भी पढ़ें: Oppo A51 Pro 5G: DSLR को टक्कर देने आ रहा 7100MAh की बैटरी वाला ओप्पो का ये स्मार्टफोन, देखें डिटेल

PKVY: जैविक खेती करने के लिए किसानों को 40 हजार का अनुदान दे रही है सरकार, ऐसे उठाएं लाभ

0

PKVY: आजकल हमारे देश में रासायनिक उर्वरकों का सबसे ज्यादा प्रयोग हो रहा है जिसके कारण पर्यावरण पर तो बहुत बुरा असर पड़ ही रहा है साथ साथ जमीन भी जहरीली होती जा रही है. जिसके कारण अनाज का उत्पादन लगातार कम होता जा रहा है. इसे गंभीर स्थिति से निबटने के लिए केंद्र सरकार ने “परंपरागत कृषि विकास(PKVY) योजना को शुरू कर रखा है.आइए इस योजना के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

इस योजना के द्वारा सरकार रासायनिक खादों पर किसानों की निर्भरता को कम करके जैविक खेती की तरफ उनको ले जाना चाहती है.इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो जैविक खेती को करना चाहते हैं. जैविक खेती के करने से उनकी पैदावार तो बढ़ेगी ही साथ साथ खेती की लागत भी कम आएगी. यदि आप भी एक किसान हैं और परंपरागत कृषि विकास योजना का फायदा उठाकर जैविक खेती करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

PKVY
PM Kisan Yojana (image Credit-Filephoto)

मिलता है इतना अनुदान

आपको बता दें कि परंपरागत कृषि योजना के तहत किसानों को 3 साल के लिए ₹40000 का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है. योजना के तहत पहली किस्त में ₹31000 किसान के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं ताकि वो उससे जैविक उर्वरक (Organic Fertilizer), जैविक कीटनाशक (Organic Pesticide) और उत्तम बीजों (High Quality Seeds) की व्यवस्था कर सकें.बाकी बची शेष राशि आखिर के 2 साल में दी जाती है.जिसका इस्तेमाल किसान प्रसंस्करण (Processing) , पैकेजिंग (Packaging), मार्केटिंग (Marketing) सहित कटाई की व्यवस्था के लिए करते हैं.

ये हैं पात्र

इस योजना का लाभ लेने के लिए पहली शर्त है कि आवेदक किसान होना चाहिए जो खुद खेती करता हो.

आवेदक किसान की आयु 18 वर्ष से ज्यादा की होनी चाहिए.

उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया