Home Blog Page 910

Twitter का बड़ा ऐलान,अब पैसे नहीं देने वाले यूजर्स के खातों की नहीं होगी सुरक्षा,पढ़ें डिटेल

0

Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से Twitter में कई बड़े बदलाव हो चुके हैं और इन बदलावों का सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है. ट्विटर ने एक और बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है ट्विटर ने कहा है कि वह केवल पैड कस्टमर को अपने खातों को सुरक्षित रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन मैथर्ड (2FA) के तौर पर टेक्स्ट मैसेज का उपयोग करने की इजाजत देगा.

Twitter Update: Twitter is down all over the world, people had to face these problems
image sours google

कंपनी ने कहीं ये बात

कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च के बाद केवल टि्वटर ब्लू के सब्सक्राइबर ही टेक्स्ट मैसेज को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन विधि के रूप में उपयोग करने में सक्षम होंगे.केवल उन्हें ही ट्विटर की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी.

क्या होता है टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की बात करें तो अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड के अलावा कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं.कंपनी का कहना है कि फोन-नंबर-आधारित 2FA का हैकर्स द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है. इसलिए आज से हम खातों को 2FA के टेक्स्ट मैसेज/SMS मैथर्ड में नामांकन की अनुमति नहीं देंगे, जब तक कि वे ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं हैं.

जिन टि्वटर यूजर ने टि्वटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है उनके पास उनके पास 2FA के टेक्स्ट मैसेज/SMS मैथर्ड में नामांकन करने के लिए 30 दिन का समय होगा. अगर यूजर ने नामांकन नहीं किया तो उसे ट्विटर का सुरक्षा कवच नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें

Aarya Commander: OMG! सिर्फ 2500 रुपए में घर ले जाएं बुलेट जैसी दिखने वाली ये धाकड़ बाइक, देखें शानदार फीचर्स

0

Aarya Commander: ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए गुजरात की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स ने अपनी नई EV बाइक Aarya Commander को भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है. इस बाइक का लुक Royal Enfield की क्रूजर बाइक thunderbird से मिलती जुलती है.

Aarya Commander
Aarya Commander (Image-Arya Automobile)

Aarya Commander: फीचर्स

इस अपकमिंग बाइक में कंपनी ने जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इसमें इमरजेंसी के लिए कॉन्टैक्ट अलर्ट भी दिया गया है. वही बात इसके लुक की करे तो, कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को क्रूजर बाइक जैसा लुक देने की कोशिश की है. जिसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, राउंड शेप एलईडी हेडलाइट मौजूद है. साथ ही इसमें टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स भी मिलेगा.

Driving Licence Apply: घर बैठे मोबाइल से बनाए ड्राइविंग लाइसेंस, 5 स्टेप में समझे पूरा प्रक्रिया

बैटरी

अगर बात इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगे बैटरी की करें, तो बता दे कम्पनी के इस बाइक में 4.4 kWh मिलता है,जो 170Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. ये कार सिंगल चार्ज में 125 किलीमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वही इस बाइक को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसका वजन बुलेट से लगभग 50 किलो कम है. जिससे बाइक राइडर्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

क्या है इसकी कीमत

अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आपके लिए अच्छी खबर है. कम्पनी ने इस कार की बुकिंग चालू कर दी है. ऐसे में आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मात्र 2500 में इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग कर सकते हैं. वही कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसकी शुरूअती कीमत Rs 1.60 लाख एक्स शोरुम हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Keeway Estyla: वेस्पा 125 को धूल चटाने आई ‘इस्किया स्कूटर’, दमदार इंजन से होगा लैस, पढ़ें

Keeway Estyla: वेस्पा 125 को धूल चटाने आई ‘इस्किया स्कूटर’, दमदार इंजन से होगा लैस, पढ़ें

0

Keeway Estyla: चीनी वाहन निर्माता कंपनी कीवे (Keeway) ने ग्लोबल मार्केट में एक धांसू स्कूटर पेश किया है. कीवे ब्रांड यूरोप और एशिया में मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की बिक्री करता है. कम्पनी ने इस्किया 125 स्कूटर के लॉन्च कर यूरोप में अपनी रेंज का और विस्तार किया है. बता दे यह नई स्कूटर बेहद लोकप्रिय वेस्पा 125 को टक्कर देने में सक्षम है.

Keeway Estyla
Keeway Estyla (Google)

कंपनी का उद्देश्य न केवल यूरोप में बल्कि विश्व स्तर पर रेट्रो-स्टाइल वाले स्कूटरों को पेश कर मार्केट में गदर मचाना है. इस स्कूटर के लुक को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे कम्पनी ने वेस्पा और लैंब्रेटा मॉडल की रेट्रो स्टाइलिंग से प्रेरित होकर डिजाइन किया है. इसमें चौकोर हेडलैम्प्स, घुमावदार साइड पैनल और क्रोम गार्निश हैं, जो विंटेज थीम की ओर इशारा करते हैं. इसकी टैन-फिनिश लेदरेट अपहोल्स्ट्री सीट्स लुक को कॉम्प्लीमेंट करती हैं. साथ ही चंकी रियर ग्रैब रेल और एग्जॉस्ट कवर को ब्रश्ड एल्युमीनियम से फिनिशिंग किया गया है. वही इसमें 12-इंच टर्बाइन अलॉय व्हील रेट्रो टच भी देखने को मिलेगा.

Keeway Estyla: इंजन

अगर बात इसके इंजन की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसमें 124.6cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 7,500rpm पर 7.6bhp की पावर जेनरेट करता है. अगर इसके ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है. इसके अलावा इस्चिया 125 में एलईडी लाइटिंग, एक फ्रंट ग्लवबॉक्स और डिजिटल रीडआउट के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स एडवांस फीचर्स दिया गया है.

कीमत

Keeway पूरे यूरोप में A1 लाइसेंस धारकों के साथ साथ ग्राहकों को टारगेट कर रहा है, जो सिटी के लिए बेस्ट स्कूटर चाहते हैं. ऐसे में देखना यह है कि keeway भारतीय मार्केट में अपना दबदबा बना पाती है या नहीं. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडिया में इस स्कूटर की कीमत 2.11 लाख रुपए होगा.

ये भी पढ़ें : Ampere Zeal EX: एम्पीयर ने लॉन्च की एन्ट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स

Honor ने अपने इस जबरदस्त फोन को किया किया लॉन्च,5100mAh बैटरी के साथ इन तगड़े फीचर्स से है लैस

0

Honor Magic 5 Lite Launched: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता ऑनर (Honor) ने अपना नया स्मार्टफोन Honor Magic 5 Lite को लॉन्च कर दिया है.ऑनर का ये फोन Magic 4 Lite का अपग्रेड वर्जन है.आइए इस स्मार्टफोन
के फीचर्स,स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में आपको बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Honor

Honor Magic 5 Lite Specifications

स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.67 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है. स्मार्टफोन की स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है.प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता दिया गया है.रैम की बात करें तो फोन मे 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. स्मार्टफोन 5GB रैम एक्सपेंशन को सपोर्ट के साथ आती है.सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है.फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है.फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 6.1 स्किन दी गई है.

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5100mAh बैटरी उपलब्ध है.जिसे 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.स्मार्टफोन को यूरोप में 379 यूरो (करीब 33,600 रुपये) में पेश किया गया है.फोन को ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर कलर में पेश किया गया है.फोन की बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : BSNL 5G: केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीएसएनएल को लेकर की बड़ी घोषणा,जल्द 5 G सर्विस होगी शुरू

Ampere Zeal EX: एम्पीयर ने लॉन्च की एन्ट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा दमदार माइलेज और फीचर्स

0

Ampere Zeal EX: ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए एम्पीयर मोबिलिटी (Ampere Mobility) ने भारतीय बाजार में नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Zeal EX (एम्पीयर जील ईएक्स) को लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इस्निलेक्ट स्कूटर को 69,900 रुपये, (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है.

Ampere Zeal EX
Ampere Zeal EX (Image-Ampere)

नया Zeal EX एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसे कंपनी ने डेकल्स और डुअल टोन कलर में यूथफुल स्टाइल में पेश किया है. कंपनी का कहना है कि इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर युवाओं के लिए डिजाइन किया है है, ऐसे में उम्मीद है कि यह नई पीढ़ी को काफी पसंद आयेगी. कंपनी ने इसमें कैन-इनेबल्ड लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है.

Ampere Zeal EX: फीचर्स

अगर बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद फीचर्स की करे तो बता दे कि इसमें मल्टीपल राइड मोड्स, साइड स्टैंड सेंसर और कई आधुनिक फीचर्स मौजूद है जो ग्राहकों के दिलों पर राज करेगी. कंपनी इसे तीन रंगों- स्टोन ग्रे, आइवरी व्हाइट और इंडिगो ब्लू में उपलब्ध करेगी.

किन शहरों में होगी पेश

कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आरामदायक सिटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है. जिसे सबसे पहले मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में डिलीवर किया जाएगा. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 31 मार्च, 2023 तक खरीदने पर कंपनी 6,000 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें : Driving Licence Apply: घर बैठे मोबाइल से बनाए ड्राइविंग लाइसेंस, 5 स्टेप में समझे पूरा प्रक्रिया

Driving Licence Apply: घर बैठे मोबाइल से बनाए ड्राइविंग लाइसेंस, 5 स्टेप में समझे पूरा प्रक्रिया

0

Driving Licence Apply: आज सड़क पर वाहन चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है. अगर आप सड़क पर बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस मोटा चालान काट सकती है.

Driving Licence Apply
Driving License (File Photo)

18 की उम्र के बाद आपके पास कुछ हो न हो, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होना चाहिए. क्योंकि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना आपके और रोड पर चल रहे लोगों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है.

Driving Licence Apply: अब आरटीओ ऑफिस जाने का झंझट खत्म

जब भी किसी व्यक्ति को लाइसेंस बनवाना होता है तो, उन्हे बार बार आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. जिसके कारण लोग लाइसेंस बनवाने नहीं जाना चाहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO के चक्कर लगाने की नौबत नहीं आयेगी. आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल फोन की मदद से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए भी आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. तो आइए बिना देर किए इस आसन टिप्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

  • अगर आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको परिहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा. होम पेज खुलने के बाद आपको सबसे पहले अपना राज्य का सलेक्शन करें. इसके बाद अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आधार के जरिए अप्लाई करने वाले ऑप्शन का चुनाव करें और सिलेक्ट करें कि टेस्ट घर से देना है या आरटीओ जाकर देना है.
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करें और जनरेट OTP पर क्लिक कर ओटीपी को फिल करें. इसके बाद मांगी गई जानकारी को सबमिट करें और लाइसेंस फीस मोड का चयन कर फीस जमा करें.
  • इसके बाद 10 मिनट का टेस्ट के साथ आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य 10 मिनट का ड्राइविंग निर्देश वीडियो देखें. वीडियो के आखिर में आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी और पासवर्ड मिलेगा.
  • इन प्रोसेस को पार करने के बाद आपसे 10 मिनट का टेस्ट लिया जायेगा. यह टेस्ट आपको ओपन कैमरा देना होगा. इसमें आपसे 10 सवाल किए जायेंगे. आपको 6 प्रश्नों का उत्तर सही देना होगा.
  • अगर आप टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो आपको दोबारा टेस्ट में बैठने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी. अगर आप टेस्ट पास कर जाते हैं तो आपको लर्नर लाइसेंस पीडीएफ फाइल में मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें : Tata Harrier के नए अवतार ने अपने धांसू फीचर्स से मचाया धमाल, कंपनी ने बुकिंग की स्टार्ट,पढ़ें डिटेल

Eye Makeup Tips:अगर इन बातों का रखेंगे ख्याल,तो आई मेकअप से कभी नहीं होगा इंफेक्शन,पढ़ें

0

Eye Makeup Tips : ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि आई मेकअप करते समय लड़कियों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. ऐसे में उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है.आई मेकअप करते हुए इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इसलिए यह आवश्यक होता है कि अगर आप आई मेकअप करें तो कुछ छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान दें. तो अगर आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना करती हैं, तो आइए जानते हैं कैसे इस समस्या से निजात पाएं –

आई मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान (Eye Makeup Tips)

आई मेकअप से होने वाले प्रोडक्ट्स से बचने के लिए जरूरी होता है कि आप समय-समय पर अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को बदलते रहें. आई मेकअप प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ काफी कम होती है और अगर मेकअप प्रोडक्ट्स के एक्सपायर होने के बाद भी उन्हें इस्तेमाल किया जाए तो इससे आई इंफेक्शन होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे आई मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग न करें जो चिपचिपे हों.

मेकअप करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्रश या स्पंज साफ-सुथरा रहे. गंदे ब्रश की वजह से चेहरे और आंखों में इंफेक्शन हो सकता है. अगर इससे बचना है, तो ब्रश का हमेशा साफ रखना चाहिए.

आई मेकअप करने के बाद आप रात को सोने से पहले उसे अच्छी तरह क्लीन अवश्य करें. नहीं तो आपकी आंखों में मेकअप पार्टिकल्स जाकर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, आप मेकअप एप्लीकेशन टूल्स जैसे आई शैडो ब्रश आदि को भी हर बार इस्तेमाल के बाद क्लीन अवश्य करें.

अक्सर लोगों की लोअर लैश काफी सेंसिटिव होती है. ऐसे में मेकअप करते टाइम उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इस पर कम से कम मेकअप लगाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें:Vrat Recipes: महाशिवरात्रि के व्रत में बनाएं मखाने की ये व्यंजन, पूरे दिन ऊर्जावान रहेंगे आप

Tata Harrier के नए अवतार ने अपने धांसू फीचर्स से मचाया धमाल, कंपनी ने बुकिंग की स्टार्ट,पढ़ें डिटेल

0

Tata Harrier: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Harrier को नए अवतार में पेश किया है, जिसकी बुकिंग चालू हो गई है. कम्पनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस अपडेटेड Harrier की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है.

Tata Harrier
Tata Harrier (Source-Tata Motors)

Tata Harrier: फीचर्स

2023 Tata Harrier में कंपनी ने ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिजन अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए हैं, जो इसे पहले से और भी खास बनाएगा. इसके अलावा इसमें वायरलेस ऐप्पल और एंड्रॉइड कार मिलेगा. इस नई कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम और एक नया 7-इंच टीएफटी उपकरण कंसोल भी मिलेगा.

ये फीचर्स बनाएगा इसे और भी खास

इस नई हैरियार में USB-A और USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया है. साथ ही इसमें एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी मौजूद है. खास बात यह है कि इस कार में 6 भाषाओं में 200+ प्लस वॉयस कमांड मिलेगा. जो कार चालकों को आसानी से किसी भी भाषा को समझने में मदद करेगा. वही इसमें 360 डिग्री का कैमरा सिस्टम भी दिया गया है.

पिछले महीने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई इस इलेक्ट्रिक कार को ओमेगा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. भारत में इस कार की बिक्री अगले साल तक होने की उम्मीद है. अपकमिंग Tata Harrier की इक्विपमेंट लिस्ट में सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, एयर प्यूरीफायर, कूल्ड स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पुश स्टार्ट बटन, लैपटॉप शामिल हैं. इसके अलावा इसमें रियर एसी वेंट, और ट्रे के साथ ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें : Yamaha Tricity: यमाहा ने लांच की थ्री व्हीलर बाइक, लुक देख हो जायेंगे दीवाने

Vrat Recipes: महाशिवरात्रि के व्रत में बनाएं मखाने की ये व्यंजन, पूरे दिन ऊर्जावान रहेंगे आप

0

Vrat Recipes:भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं. कई लोग व्रत के समय काफी कमजोरी महसूस करते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताएंगे, जिसे खाकर आप व्रत में पूरे दिन ऊर्जावान रहेंगे. इस डिश का नाम है मखाने के लड्डू तो आइए जानते हैं इसके रेसिपी के बारे में-

मखाने का लड्डू बनाने की आवश्यक सामग्री (Vrat Recipes)

सौ ग्राम= मखाना

50 ग्राम= काजू

50 ग्राम =बादाम

एक= सूखा नारियल

चार चम्मच= देसी घी

दो चम्मच बारीक कटे हुए=पिस्ता

किशमिश =बारीक कटा हुआ

सफेद तिल= दो चम्मच

गुड़= दो सौ ग्राम

पानी= आधा कप

इलायची पाउडर=एक चम्मच.

मखाने का लड्डू बनाने की विधि

सबसे पहले मखाने से लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले इसे अच्छे से भून लें. इसके लिए कड़ाही में देशी घी डाल कर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें मखाना डालकर इसे अच्छे से भून लें. मखाने को भूनने के बाद इसे थोड़ी देर रख दें, जिससे ये कुरकुरे हो जाएं. अब इसे मिक्सी में डाल कर पीस लें.

अब कड़ाही को एक बार फिर से गर्म करें और इसमें ड्रई फ्रूट डालकर इसे रोस्ट करें. इन सभी को प्लेट में निकाल कर ठंडा कर लें. इनको भी मिक्सी के जार में अच्छे से पीस लें.

अब पीसे हुए मखाने और ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर एक साथ रख लें. इसके बाद इसमें बिना पिसे रोस्ट मेवे, तिल और इलाइची पाउडर को अच्छे से मिला लें. अब एक बार फिर से गैस पर कड़ाई रखकर इसमें गुड़ डालें. गुड़ में अब पानी डालकर इसे पिघलाएं.

इसे तब तक उबालें जब तक चाशनी ना बन जाएं. अब एक तार की चाशनी बन जाने पर इसमें मखाने का सारा मिश्रण डाल दें. इसके बाद इसे अच्छे से मिलाएं. ठंडा होने के बाद आप इसके लड्डू बना सकती हैं. इसे आप दो हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

Bad Habits: इन बॉलीवुड सितारों का सिगरेट के बिना एक दिन भी नहीं होता है गुज़ारा , पढ़ें लिस्ट

0

Bad Habits: बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी कई अदाकारा हैं, जो रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी सिगरेट पीने का शौक रखती हैं यानी कि उन्हें सिगरेट पीने की बुरी लत है.तो आइए जानते हैं ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रीयों के लिस्ट के बारे में –

इन बॉलीवुड सितारों का सिगरेट के बिना एक दिन भी नहीं होता है गुज़ारा (Bad Habits)

रानी मुखर्जी

एक्टिंग की दुनिया में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी को भी सिगरेट पीने की बुरी लत है. अभिनेत्री रानी मुखर्जी की इस बुरी आदत की वजह से उन्हें घर से कई बार डांट-फटकार भी लगाई गई, लेकिन उनकी यह आदत नहीं छूटती है.

तनीषा मुखर्जी

मां तनुजा की तरह तनीषा को भी सिगरेट पीने की बुरी लत है. एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगू, मराठी फिल्मों में भी नजर आती हैं. तनीषा फिल्म ” तुम मिलो तो सही”, “सरकार राज”, “बी केयरफुल” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन यानी कि अभिनेत्री कंगना रनौत एक्टिंग के साथ -साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. अभिनेत्री आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कंगना अपने किरदार में जान डाल देती हैं. फिल्मों में आपने कंगना को कई दफा सिगरेट के कश लगाते देखा होगा. एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी सिगरेट पीने की आदी हैं और उनको इसकी बुरी लत है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16: अपना सफर देख नहीं थमे शालीन के आंसू,वहीं प्रियंका चाहर को बिग बॉस ने बताया लीडर