Home Blog Page 909

iPhone को सस्ता खरीदने के चक्कर में इन मार्केट्स में ना जाएं कभी,नहीं तो लुट जाएंगे आप,पढ़ें

0

iPhone Scam: आज के समय में आईफोन (iPhone) एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जिसे हर व्यक्ति खरीदना चाहता है. आईफोन को खरीदने का सबसे पहला कारण होता है उसका अति सुरक्षित होना. दूसरा उसके फीचर्स उसको बेहतरीन बनाते हैं और इसलिए लोगों की पहली पसंद उसे खरीदना होता है. लेकिन महंगा होने की वजह से लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है फ्रॉड लोग कम जागरूक लोगों को आईफोन सस्ता देने के नाम पर बेवकूफ बनाकर ठग लेते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि वह कैसे लोगों से ठगी कर लेते हैं.

iPhone
image credit(Google)

कई बार ऐसा होता है कि हम सस्ता आईफोन खरीदने के लिए मार्केट में चले जाते हैं और हम आईफोन के अधिकारिक स्टोर पर न जाकर दूसरे स्टोर पर पहुंच जाते हैं. और वही पर आप धोखा खा जाते हैं इसलिए आज हम आपको उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको जाकर भूलकर भी आईफोन नहीं खरीदना चाहिए.

सेकंड हैंड मार्केट

आप भूल कर भी कभी सेकंड हैंड मार्केट से फोन को ना खरीदें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको अच्छी चपत लग सकती है. आजकल सेकंड हैंड मार्केट में बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है जब लोगों को ओरिजिनल प्रोडक्ट दिए जाते हैं, ज्यादातर मामलों में लोगों को नकली प्रोडक्ट पकड़ा दिया जाता है और उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगती है.

लोकल शॉप

अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको उसे खरीदने के लिए हमेशा आपको कंपनी के स्टोर पर ही विजिट करना चाहिए. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब लोकल शॉप में आपको आईफोन की कीमत में नकली स्मार्टफोन पकड़ा दिया जाता है जो देखने में हूबहू आईफोन जैसा ही नजर आता है. ऐसे में आप रकम तो चुकाएंगे लेकिन आपके हाथ में जो प्रोडक्ट दिया जाएगा वह पूरी तरह से नकली होगा.इसलिए लोकल शॉप से आईफोन लेने से हमेशा बचें.

किसी सेकंड पर्सन से कभी ना लें आईफोन

हमेशा ध्यान रखें कि अगर कोई व्यक्ति यह कहे कि वह आईफोन स्टोर में काम करता है या आईफोन का कर्मचारी है और वो सस्ता फोन दे सकता है तो उसके झांसे में कभी ना आए क्योंकि आपका यह लालच आपके साथ धोखा करवा सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : OnePlus की इस जबरदस्त Smartwatch पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, तुरंत देखें डिटेल

Realme के इस 50MP वाले धांसू फोन पर मिल रही है 32 % बंपर छूट,फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका,पढ़ें डिटेल

0

अगर आप Realme के स्मार्टफोन को खरीदने के इंतजार में है तो आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है. और अगर अभी इसे आप अमेज़न से खरीदते हैं तो 32 प्रतिशत की बंपर छूट भी आप इस पर पा सकते हैं जी हम बात कर रहे हैं Realme GT 2 Pro की. आइए आपको उसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Realme GT 2 Pro
Realme GT 2 Pro

Realme GT 2 Pro Specification

स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच की LTPO2 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3216 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है. Realme GT 2 Pro एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर संचालित होता है. Realme GT 2 Pro में ऑक्टा कोर Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Realme GT 2 Pro में तीन कैमरे का सेटअप दिया गया है.फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 3 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है.जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि ये चार्जर 35 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देता है. फोन का वजन 189 ग्राम है.

Price

कीमत की बात करें तो Realme GT 2 Pro के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है.लेकिन अमेजॉन से ऐसे 32 प्रतिशत की छूट के बाद 39490 रूपए में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Sarkari Naukri 2023: बिजली विभाग में निकली 1500 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 10 पास के लिए गोल्डन चांस

0

Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं में लिए गुड न्यूज है. बिजली विभाग (Electricity Department) में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा द्वार खोल दिया गया है. बता दे तेलंगाना लिमिटेड साउदर्न डिस्ट्रीब्यूशन इलेक्ट्रिक कंपनी (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन के पदों पर भर्ती के लिए 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. ऐसे में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2023
Sarkari Naukri 2023 (Google)

खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10 वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर पाएंगे. बता दे आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2023 से शुरू होगी और 28 मार्च, 2023 को समाप्त होगी.जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए 1553 रिक्तियां निकाली गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार दिए गए लिंक https://tssouthernpower.cgg.gov.in की मदद से भर्ती प्रक्रिया की और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

TSSPDCL Recruitment 2023 के लिए जरूरी डेट

आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 8 मार्च, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 मार्च, 2023
आवेदन एडिट सुविधा: 1 अप्रैल से 4 अप्रैल, 2023 तक
हॉल टिकट डाउनलोड: 24 अप्रैल, 2023
परीक्षा की तिथि: 30 अप्रैल, 2023

Sarkari Naukri 2023: जरूरी योग्यता

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास SSLC/SSC/10वीं कक्षा के साथ ITI इलेक्ट्रिकल ट्रेड / वायरमैन में योग्यता होना जरूरी है. साथ ही इलेक्ट्रिकल ट्रेड में 2 साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

Sarkari Naukri 2023: आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो TSSPDCL Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

प्रत्येक आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क के लिए रु.200/- का भुगतान करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 120 रुपये का भुगतान करना होगा. वही, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बीसी और EWS से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : IDBI Recruitment 2023: IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, 63 हजार होगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

Meta ने फ्रॉड करने वाले 900 से ज्यादा अकाउंट को किया बंद,आप भी रहें सावधान

0

आजकल Meta फेसबुक और इंस्टाग्राम हैकिंग करने वालों पर सख्ती से नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में Meta ने हैकिंग-फॉर-हायर सेवाओं में शामिल होने के कारण फेसबुक और इंस्टाग्राम के करीब 940 अकाउंट को बंद कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार 940 खातों में से 40 खाते भारतीय कंपनी साइबररूट रिस्क एडवाइजरी द्वारा चलाए जा रहे थे.आइए इस खबर के बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं.

Meta
Instagram

इसलिए किया गया बन्द

Meta के अनुसार यूजर्स को गुमराह करने के लिए साइबररूट ने ऐसे खाते भी बनाए हुए थे, जो यूजर्स के दोस्तों और परिवार के सदस्यों से काफी मिलते जुलते थे. इसके अलावा कुछ खातों में केवल थोड़ा सा यूजर के नाम में बदलाव कर लोगों को उलझन में डालने की कोशिश की गयी, ताकि यूजर को समझ ही न आ सके कि कौन सा खाता असली है और और कौन सा नकली है. इसकी वजह से हीं इन खातों को बंद किया गया है.

Meta ने कहा है कि आगे भी वो चीन, रूस, इज़राइल, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर में स्पाइवेयर विक्रेताओं के खिलाफ अपनी जांच और कार्रवाई करना जारी रखेगा.  कंपनी की एक रिपोर्ट के अनुसार ये खाते म्यांमार, भारत, ताइवान, अमेरिका और चीन में सैन्य कर्मियों, लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारियों, राजनेताओं और पत्रकारों सहित लोगों के डेटा एकत्र करने पर केंद्रित थे.

साइबररूट ने लगभग 200 देशों और क्षेत्रों में लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसके अलावा मेटा ने एक संस्था द्वारा चीन से संचालित इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगभग 900 फर्जी खातों के नेटवर्क को भी बंद कर दिया है. मेटा में कहा कि अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए वो हमेशा तत्पर है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Vehicle Battery Care Tips: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी का इस तरह रखेंगे ख्याल, तो सालों साल नहीं होगी खराब, जानें कैसे?

0

Vehicle Battery Care Tips: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने के कुछ दिन बाद से ही इसकी क्षमता घटने लगती है. ऐसे में चालक को गाड़ी की रेंज के अलावा टॉप स्पीड को बेहतर बनाए रखने के लिए बैटरी पर (Vehicle Battery Care Tips) भी ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक टू व्हीकल है, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस टिप्स को फॉलो करके अपने बैटरी का ख्याल रख सकते हैं.

Vehicle Battery Care Tips
Vehicle Battery Care Tips (Image-Google)

धूप में गाड़ी का पार्किंग न करें(Vehicle Battery Care Tips)

अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन है, तो सबसे जरूरी होता है गाड़ी पार्किंग के लिए जगह का चुनाव करना. अगर आप गर्मियों के दिनों में गाड़ी को सही जगह पर पार्किंग नहीं करते हैं, तो इसका बैटरी गर्म हो जाता है और चिंगारी फेकने लगता है. इतना ही नहीं अत्यधिक सर्दी में इसे ठंडे स्थान पर पार्क करने से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है.

लोकल और फास्ट चार्जिंग से बनाएं दूरी

इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना जितना आसान उतना ही कठिन काम इस चार्ज करना है. ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि यह जल्दी चार्ज नहीं होता. जिसके कारण कुछ लोग अलग से फास्ट चार्जर लेकर बैटरी को चार्ज करने लगते हैं. भले ही यह टू व्हीलर की बैटरी को जल्दी चार्ज कर देता है, लेकिन इसका सीधा असर गाड़ी के इंजन और वायरिंग पर पड़ता है. फास्ट चार्जर कार की बैटरी लाइफ को कम कर देता है. और बाद में इसका रेंज भी कमने लगता है.

बैटरी का रखरखाव है जरूरी

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को चलाने के लिए सबसे अहम हिस्सा बैटरी होता है. इसलिए नियमित रूप से वोल्टेज की जांच करने से इसे खराब होने से रोका जा सकता है. इसके अलावा बैटरी के दोनों प्वाइंट पर जंग लगने से भी कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. इसे समय पर साफ करते रहें. वही अगर बैटरी में कोई दिक्कत आती है तो, कोशिश करें कि इसे एजेंसी में ले जाकर ही ठीक करवाएं. अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके टू व्हीलर की बैटरी का लाइफ भी बढ़ जायेगा.

ये भी पढ़ें : Aarya Commander: OMG! सिर्फ 2500 रुपए में घर ले जाएं बुलेट जैसी दिखने वाली ये धाकड़ बाइक, देखें शानदार फीचर्स

जानें, कौन हैं Bigg Boss 16 के विनर MC Stan की गर्लफ्रेंड “बूबा”

0

Bigg Boss 16:कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस का 16 वा सीजन खत्म हो गया है और एमसी स्टैन ने शो जीत लिया है. शो के दौरान से लेकर फिनाले के दिन भी हमे एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड बूबा का जिक्र देखने को मिला था. ऐसे में लोग भी बूबा के बारे जानना चाह रहे हैं. आइए जानते हैं कि बूबा कौन हैं और उनका असली नाम क्या है-

ये हैं बूबा और एमसी स्टैन की लव स्टोरी (Bigg Boss 16)

बूबा और एमसी स्टैन की लव स्टोरी बेहद खास है. स्टैन ने शो के दौरान की बताया था कि वो जब बूबा से मिले थे उस समय वो किसी और को डेट कर रहे थे लेकिन उन्हें जल्द ही इस बात का एहसास हो गया था कि उन्हें बूबा पसंद आ गई है. इसी के बाद उन्होंने अपने पहले रिलेशनशिप को खत्म किया और बूबा के आगे प्यार का इजहार किया.

एमसी स्टैंड ने अपनी और बूबा की लव स्टोरी का खुलासा भी बिग बॉस की जर्नी में किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि जब पहली बार बूबा से मिले तो उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया था. स्टैंड ने बताया कि बुआ से पहले मैं एक लड़की को डेट कर रहा था. वह लड़की भी मुझे पसंद थी, लेकिन मेरे मन में उसे लेकर वह फीलिंग नहीं थी. लेकिन जब महबूबा से मिला तो मैंने उससे पहले ही चीजें क्लियर कर दी और उसे बता दिया कि मुझे अनम शेख पसंद है. इस पर वह काफी रोई और बाद में हमारा ब्रेकअप हो गया. आज वह बूबा के साथ अपनी लव लाइफ में काफी खुश है.

एमसी स्टैन कई बार शो में यह जाहिर कर चुके हैं कि वो बूबा से बहुत प्यार करते हैं. यहां तक की स्टैन की मम्मी ने भी फैमिली वीक के दौरान बताया था कि दोनों परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर है.जहां लोग अपने पार्टनर का नाम छुपाते नज़र आते हैं. वहीं एमसी स्टेन ने खुलकर अपने प्यार के बारे में बताया. साथ ही वह कई बार बूबा के कपड़े भी सूंघते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:Bollywood:ऐसा क्या हुआ जो सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म नहीं करना चाहते ऋतिक, पढ़ें कारण

Railways ने लखनऊ से चलने वाली इन ट्रेनों में की LED TV लगाने की शुरुआत, अब बोर नहीं होंगे यात्री

0

भारतीय रेलवे के द्वारा प्रत्येक दिन लाखों यात्री अपने गंतव्य पर जाते हैं. यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए रेलवे (Railways) नई नई सुविधाओं को लाता रहता है. अब यात्रियों को अच्छा अनुभव देने के लिए और उनके सफर को मनोरंजक बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के AC कोच में LED टीवी लगाने जा रहा है. ट्रेनों में सुविधा के बाद यात्रियों का लंबा सफर बेहद आसान हो जाएगा. आइए इस जानकारी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Railways
Indian Railway (File Photo)

इन ट्रेनों में हो चुकी है शुरुआत

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के सफर को मनोरंजक बनाने के लिए कहा है कि एलईडी टीवी लगाने की शुरुआत 12531/12532- लखनऊ – गोरखपुर – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से हो गई है. वहीं लखनऊ मंडल प्रशासन ने 4 ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए एसी कोचों में LED टीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करने वाली 12532 इंटरसिटी एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत हो चुकी है .

रेलवे प्रशासन के अनुसार जल्दी ही 15069/15070 गोरखपुर – ऐशबाग इंटरसिटी, 12529 -12530 लखनऊ – पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 12583-12584 लखनऊ जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन के कोच में LED टीवी की सुविधा उपलब्ध होगी.

रेलवे के अनुसार एलईडी टीवी लगने के बाद यात्रा के दौरान यात्री फिल्म,समाचार, खेल- कूद का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. रेलवे का मकसद यही है कि यात्रियों की यात्रा मनोरंजक होते हुए पूरी हो जाए और यात्री बोर भी ना हों.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

IDBI Recruitment 2023: IDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, 63 हजार होगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

0

IDBI Recruitment 2023: Bank की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लिए एक अच्छी खबर है. आईडीबीआई ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाला है. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से ही शुरू कर दी गई है. ऐसे में वे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़कर अप्लाई कर सकते हैं.

IDBI Recruitment 2023
IDBI Recruitment 2023 (Image-Google)

वैसे उम्मीदवार जो आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह एक गोल्डन चांस है. आप नीचे दिए गए इस लिंक https://www.idbibank.in/ को क्लिक कर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.idbibank.in/pdf के जरिए भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.

बता दे आईडीबीआई ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल 600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. ऐसे में उम्मीदवार योग्यता, आयुसीमा, रिक्तियों की संख्या आदि को डिटेल में नीचे दिए गए विवरण में पढ़ सकते हैं.

Interesting Facts: क्यों होते हैं सभी कंपनियों के ब्लेड एक जैसे? जानें रोचक कारण

जरूरी योग्यता

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास बैंक और वित्तीय सेवाओं में 2 साल का अंभाव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 1000 रुपए का फॉर्म शुल्क जमा करना होगा, वही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म शुल्क 200 रुपये लगेगा.

IDBI Recruitment 2023 के लिए वेतन

इन पदों के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो आपका वेतन ग्रेड के आधार पर तय किया जायेगा. असिस्टेंट मैनेजरों (ग्रेड A) को शुरुआत में रु.36,000/- प्रति माह का वेतन दिया जायेगा है.

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2023: स्वास्थ विभाग में 1351 पदों पर नौकरियां, डायरेक्ट लिंक से आज ही करें आवेदन, पढ़े डिटेल

Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना,तो अपनाएं बस ये आसान टिप्स, पढ़ें

Makeup Tips:मेकअप हमारे पूरे लुक को इन्हैंस करता है, तो वहीं मेकअप हमारे लुक को बिगाड़ भी सकता है इसलिए अगर आप पहली बार मेकअप करने जा रही हैं और इसका कुछ भी नहीं पता तो यहां दिए टिप्स आ सकते हैं आपके बेहद काम आ सकते हैं –

पहली बार मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान (Makeup Tips)

मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें और उसके बाद स्किन को मॉयश्चराइजर का उपयोग जरूर करें. इसके बाद प्राइमर को सबसे पहले अपनी उंगलियों से फेस पर लगाएं और हाथों से थपथपाकर अच्छे से ब्लेंड करें. प्राइमर से स्किन इवन टोन नज़र आती है.

फिर अपने स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन चुनें. फाउंडेशन को भी प्राइमर की तरह ही अप्लाई करना है. मतलब उंगलियों से डॉट्स बनाएं और फिर उसे स्पॉन्ज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें.

बहुत ज्यादा बोल्ड लिपकलर्स का इस्तेमाल करने से बचें. सॉफ्ट पिंक, प्लम या न्यूड कलर की लिपस्टिक बेस्ट रहेगी. ब्लश का इस्तेमाल चीक बोन्स पर किया जाता हैं.

ये भी पढ़ें:Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

नई दिल्ली में India Digital Summit का होने जा रहा है आयोजन,ये मशहूर हस्तियां होंगी शामिल

0

India Digital Summit: डिजिटल वर्ल्ड में भारत जिस तरह अपनी भूमिका निभा रहा है उसके बाद भारत की धाक पूरी दुनिया में जमती जा रही है. अब नई दिल्ली में 20 और 21 फरवरी को भारत का सबसे बड़ी डिजिटल इंडिया समिट (India Digital Summit) शुरू होने जा रही है. आपको बता दें कि इस प्रोग्राम का ये 17 वां समिट है. आइए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं.

India Digital Summit
India Digital Summit

यह बड़े चेहरे होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक इंडिया डिजिटल समिट (India Digital Summit) को दो दिनों तक नई दिल्ली के ‘द ललित’ होटल में आयोजित किया जाएगा. इस डिजिटल समिट की थीम ‘Amrit Kaal: Digital India@100’ रखी गई है. समिट में इंडिया मार्ट के फाउंडर दिनेश अग्रवाल, उबर इंडिया दक्षिण एशिया के अध्यक्ष परमजीत सिंह, मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट संध्या देवनाथ, गूगल इंडिया के भारत के हेड संजय गुप्ता शामिल होंगे.

150 से ज्यादा वक्ता करेंगे संबोधित

डिजिटल इंडिया समिट को 150 से ज्यादा वक्ता संबोधित करेंगे. साथ ही इस में 3000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है. इस कार्यक्रम में कुल 57 कैटेगरी में विजेताओं के नामों का भी ऐलान किया जाएगा.कार्यक्रम में 500 से अधिक ब्रांड्स की भी भागीदारी रहेगी.

इस पूरे समिट को 9 ट्रैक्स और 60 सेशन में पूरा किया जाएगा.कार्यक्रम में आईडीएस 2023 के प्रतिभागी विज्ञापन,ऑनलाइन गेमिंग, लॉजिस्टिक्स,फिनटेक, ई-कॉमर्स और डी2सी, मनोरंजन, हेल्थटेक पर मंथन करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Twitter Update: एलन मस्क ने फ्री में ब्लू टिक चलाने वालों को दिया झटका,अब छीन जाएगी ये बड़ी सुविधा,पढ़ें