Home Blog Page 902

Organic Colours : घर‌ पर इन आसान तरीकों से बनाएं होली के लिए आर्गेनिक कलर्स, जानें तरीका

Organic colours: इस साल 8 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी. होली के पहले से ही त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.होली को रंगों का त्योहार माना जाता है लेकिन केमिकल युक्त रंग हमारे इस त्योहार का मज़ा किरकिरा कर देते हैं.तो‌ आइए जानते हैं घर पर खुद से आर्गेनिक कलर्स बनानें के तरीके के बारे में –

घर में ऐसे बनाएं Organic colours

पलाश के फूलों को पानी में उबाल लें और रात भर के लिए छोड़ दें. पानी को छानकर होली खेलने के लिए इस्तेमाल करें. बता दें कि पलाश के फूल पीला रंग छोड़ते हैं, जिसे आप होली खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

किचन में मौजूद हल्दी को सूखे और गीले दोनों रंगों में इस्तेमाल किया जा सकता है. सूखे रंग के लिए हल्दी को बेसन में भी मिला सकते हैं. गीले रंग के लिए इसे पानी में उबालकर रात भर के लिए छोड़ दें और फिर उपयोग करें.

लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए आप गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए जरूरत के अनुसार गुड़हल के फूल लें और सुखा लें. इसके बाद इन फूलों को पीस लें. आपका गुलाल तैयार हो जाएगा. गीला रंग-बिरंगा पानी बनाने के लिए अनार के छिलकें उबालें. अनार के छिलकों से लाल रंग निकल जाए तो इस पानी में ठंडा पानी मिलाकर ढेर सारा रंगीला पानी बनाया जा सकता है.

हल्का या गहरा गुलाबी रंग बनाने के लिए चुकुंदर का इस्तेमाल करें. चुकुंदर लें और काटकर पीस लें. इस गूदे को चावल या गेहूं के आटे में मिलाकर सुखा लें, गुलाल बन जाएगा. इसके अलावा चुकुंदर को उबालकर इसके पानी को भी होली में रंग खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

हरे रंगे का गुलाल पिसी हुई मेहंदी को आटे में मिलाकर बनाया जा सकता है. इसके अलावा नीम या पालक के पत्ते भी काम आ सकते हैं. इन पत्तों को पानी में भिगोकर भी रंग बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Papad cone recipes: सिर्फ 5 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी पापड़ कोन, जानें रेसिपी

Night Skin Care Routine: रात में सोने से पहले लगाएं ये चीज, चांदी जैसा चमकेगा चेहरा

0

Night Skin Care Routine: हम सभी अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जिससे स्किन की चमक खत्म हो जाती है और हमारा चेहरा काला पड़ जाता है. ऐसे में हमारे स्किन के लिए रात का समय बहुत इंपॉर्टेंट होता है. रात के समय हमे अपनी स्किन पर ऐसे चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे चेहरा कल होकर वापस खिला खिला नजर आए. आइए जानते हैं कि, चांदी जैसा चमकदार फेस पाने के लिए सोने से पहले कौन-से स्किन केयर टिप्स (Skin care tips at night) अपनाने चाहिए.

Night Skin Care Routine (File Photo)
Skin Care Tips (Filephoto)

सोने से पहले इन चीजों का करें इस्तेमाल (Skin care tips at night)

क्लींजिंग (Night Skin Care Routine)

रात में सोने से पहले अपने चेहरे को फेस क्लींजिंग करें. इससे चेहरे पर जमी धूल मिट्टी हट जाती है.जब यह गंदगी फेस से हटेगा, तभी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को स्किन एब्जोर्व कर सकेगी. अगर आपने कोई मेकअप लगाया था, तो ऑयल क्लींजर से चेहरा साफ कर सकती हैं, वरना वॉटर-बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना ही आपके लिए बेहतर है.

सीरम (Night Skin Care Routine)

चेहरे पर धूल मिट्टी पड़ने से फेस पर पिंपल, फोड़ा फुंसी हो जाती है. जिससे लोग काफी परेशान करते हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि आप रात में चेहरे को क्लिंजिंग करने के बाद सीरम लगाएं. यह स्किन प्रॉब्लम का ट्रीटमेंट होता है. एक्ने, हाइपरपिग्मेंटेशन और एजिंग के लिए अलग-अलग सीरम आते हैं, जिनके बारे में आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.

टोनर का करें इस्तेमाल

चांदी जैसा चेहरा पाने के लिए स्किन का हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करता है. इससे चेहरे की त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल भी कंट्रोल होता है.

मॉश्चराइजर का करें इस्तेमाल

हाइड्रेशन के बाद मॉश्चराइज करना भी बहुत जरूरी है, ताकि स्किन को मिला फायदा का असर ठीक तरीके से हो सकें.आपकी जानकारी के लिए बता दे टोनर के बाद लाइट मॉश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें. जिससे आपका चेहरा खिला खिला नजर आए.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Skin Care Tips: हफ्ते भर में चेहरे को चिकना बना देगा ये आसान उपाय, आज ही इन टिप्स को करें फॉलो

Poco ने ₹10 हजार से भी कम में 50 MP कैमरे वाला अपना ये धांसू स्मार्टफोन किया लॉन्च,देखें जबरदस्त फीचर

0

Poco C55 Launched: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी पोको (Poco) ने काफी इंतजार के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco C55 लॉन्च कर दिया है. Poco ने अपने इस फोन में कम कीमत में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिया है.कंपनी का ये स्मार्टफोन की C-Series के अंतर्गत आता है.आइए आपको इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं.

Poco C55
Poco C55

POCO C55 Specifications

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.71 इंच (1650 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है.प्रोसेसर की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है. फोन के रेम और स्टोरेज की बात करें तो फोन को 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में पेश किया गया है.स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है.नए पोको फोन में ग्राफिक्स के लिए माली-G52 2EEMC2 GPU उपलब्ध है.स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर संचालित होता है.

फोन में कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा सेंसर दिया गया है. फोटो और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.76×76.41×8.77mm और वज़न 192 ग्राम है.ये फोन एक 4G फोन है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरीएंट की कीमत ₹9499 रखी गई है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीएंट की कीमत ₹10999 रखी गई है.फ्लिपकार्ट पर इसे 28 फरवरी से खरीद सकते हैं.फोन पर ऑफर्स की बात करें तो स्मार्ट फोन एचडीएफसी, एसबीआई ,आईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदने पर ₹1000 का डिस्काउंट लिया जा सकता है. वहीं 4जीबी रैम और 64GB वाले स्टोरेज वैरीएंट को सेल के पहले दिन ₹500 के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन को कूल ब्लू कलर, ब्लैक और फॉरेस्ट फॉरेस्ट ग्रीन में लांच किया गया है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Skin Care Tips: हफ्ते भर में चेहरे को चिकना बना देगा ये आसान उपाय, आज ही इन टिप्स को करें फॉलो

0

Skin Care Tips: आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. जिसके कारण लोग तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अपने स्किन को और भी स्मूथ बनाने के लिए कई महंगे ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं. लेकिन इन कीमती ट्रीटमेंट से आपके स्किन को काफी नुकसान भी पहुंचा है.

Skin Care Tips
Skin Care (Filephoto)

ऐसे में आज हम आपको इस आलेख में ऐसे 2 आसन उपाय के बारे में बताएंगे जिसका मदद से आप सिर्फ 1 हफ्ते में चेहरे की त्वचा को चिकना बना सकते हैं. अगर आप रोजाना इन 2 कामों को करेंगे, तो हफ्ते भर में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा. आइए, जानते हैं कि फेस को चिकना कैसे बनाएं.

Holi 2023: होली खेलने से पहले फॉलो करें ये कमाल का घरेलू उपाय, नहीं होगा बालों को नुकसान

सर्दियों में हवा और ठंड स्किन को ड्राई बना देती हैं, जिससे उसकी स्मूथनेस खत्म हो जाती है. लेकिन, यहां दिए जा रहे 2 आसान काम चेहरे की चिकनाहट को वापस ला सकते हैं.

पर्याप्त पानी पीएं (Skin Care Tips)

सर्दियों में स्मूथ स्किन पाने का सबसे अच्छा उपाय सही मात्रा में पानी पीना है. क्योंकि, पानी शरीर और स्किन में हाइड्रेशन को मेंटेन करता है. जिससे स्किन की सेल्स ज्यादा बेहतर तरीके से वर्क करती हैं और शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालती है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, आप रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं. इससे आपके चेहरे की रंगत भी साफ रहती है और चेहरा चिकना बनता है.

सही मॉश्चराइजर का करें इस्तेमाल

कुछ लोगों का कहना है कि मॉश्चराइजर के इस्तेमाल से उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है. लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम है कि, गलत मॉश्चराइजर के इस्तेमाल से भी स्किन पर कोई फर्क नहीं दिखता है.इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि, आपको अपनी स्किन के हिसाब से सही मॉश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए. आप ड्राई स्किन से बचने के लिए ऐसे मॉश्चराइजर को चुनें, जिसमें एंजाइम्स, पेपटाइड्स, सेरेमाइड्स, hyaluronic acid, niacinamide आदि तत्व मौजूद हों.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Holi 2023: होली खेलने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय, नहीं होगा त्वचा को नुकसान

Holi 2023: होली खेलने से पहले फॉलो करें ये कमाल का घरेलू उपाय, नहीं होगा बालों को नुकसान

0

Holi 2023: होली खेलने में जितना मजा आता है, वहीं इसे खेलने के बाद उतना ही रोना आता है. क्योंकि आजकल मार्केट में इतने कैमिकल वाले गुलाल और रंग मौजूद है, जिसे चेहरे और बालों में लग जाने से बाल और चेहरे को काफी नुकसान पहुंचता है. जैसे – बाल झड़ना, बाल पकना आदि. इन समस्याओं से लोग काफी परेशान हो जाते हैं और ऐसा उपाय ढूंढने लगते हैं जिससे उनका स्किन और बाल डैमेज होने से बच सकें. ऐसे में आइए जानते हैं उन आसन टिप्स के बारे में जिससे बालों में होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

Holi 2023
Holi 2023 (Image-Google)

Holi 2023: कैसे करें बालों की केयर?

अगर आपको भी होली खेलना पसंद है लेकिन उससे होने वाले नुकसान डरते हैं तो अब चिंता छोड़ दें. क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा रामबाण उपाय लेकर आए हैं, जिसे उपयोग मात्र से आपकी सारी समस्या दूर हो जायेगी. जब भी आप होली खेलने जाएं तो सबसे पहले सरसों तेल से अपने बालों की अच्छी तरह से मसाज करें.

Holi 2023
Holi 2023 (Image-Google)

तेल बालों में और सिर की त्वचा पर बहुत अच्छी तरह लगा होना चाहिए. ताकि रंग आपके बालों को डैमेज ना कर सके. साथ ही रंग खेलने के बाद जब आप शैंपू करें तो आपके बालों का नैचरल ऑइल और मॉइश्चराइजिंग डिसबैलंस ना हो सकें.

ये भी पढ़ें : Holi 2023: होली खेलने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय, नहीं होगा त्वचा को नुकसान

Holi 2023: होली खेलने से पहले अपनाएं ये आसान उपाय, नहीं होगा त्वचा को नुकसान

0

Holi 2023: होली खेलते टाइम जितना मजा आता है, उतनी ही दिक्कत रंगों को छुड़ाने वक्त होती है. ऐसे में लोग ऐसे ऐसे ट्रिक ढूंढने लगाते हैं जिससे स्किन पर अधिक दिनों तक रंग टीका नहीं रहें और त्वचा को होनेवाले नुकसान से भी बचा जा सके. आज कल रंगों में कई कैमिकल्स पाते जाते हैं जिसे चेहरे पर लगाने से स्किन खराब हो जाती है. ऐसे में आइए, यहां जानते हैं उन आसान और मजेदार टिप्स के बारे में जो होली के रंग को त्वचा से चुटकियों में साफ कर देगा.

Holi 2023
Holi 2023 (Image-Google)

Holi 2023: सरसों और नारियल तेल

अक्सर होली खेलने के बाद लोग नहीं छूट रहे रंगों से परेशान हो जाते हैं और तरह तरह ने प्रोडक्ट्स से रंग को निकलने की कोशिश करते हैं, लेकिन रंग नहीं निकलता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा राम बाण उपाय लेकर आए जिसको लगाकर आपके ऊपर होली का रंग चढ़ेगा ही नहीं. जी हां! हम सबके घर में सरसों और नारियल का तेल मौजूद होता है. जिसे आप होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर मालिश कर लें. तेल थोड़ा अधिक और रंगड़कर लगाएं. ताकि त्वचा सोख सके और तेल स्किन पर टिका भी रह सके.

Bathing Tips: नहाने के बाद भी अगर शरीर से आती है बदबू, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल,हो जाएंगे फ्रेश

कैसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल

नारियल तेल आपको तब लगाना है, जब आप होली खेलने जा रहे हैं तथा इसे होली खेलने के बाद नहाकर भी लगाना है. यह आपके बॉडी के लिए मॉइश्चराइजर का काम करेगा. यह तेल सिर और पूरे शरीर पर लगाएं. इससे आपकी स्किन को जरूरी पोषण मिलेगा. साथ ही शरीर पर छूट गए रंग को अगले दिन नहाते टाइम निकलने में आसानी होगी. इसके अलावा यह किसी तरह की एलर्जी और इंफेक्शन से भी आपको प्रोटेक्ट करेगा क्योंकि नारियल तेल में ऐंटीफंगल और ऐंटिबैक्टीरियल गुण पाया जाता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Weight Loss Tips: इस जूस को पीकर आसानी से करें वजन कम, दिखेगी दीपिका जैसी पतली कमर

अब Credit Card यूजर भी UPI के जरिए कर सकेंगे पेमेंट,RBI गवर्नर ने किया ऐलान

0

आज के समय में अधिक से अधिक लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को बनवा रहे हैं क्रेडिट कार्ड बनवाने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि बैंक और सेवा प्रदाता कंपनियों की तरफ से बहुत सारे ऑफर्स का लाभ क्रेडिट कार्ड यूजर को मिल जाता है. शॉपिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसीलिए आरबीआई ने हाल ही में क्रेडिट कार्ड यूजर को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा है कि अब क्रेडिट कार्ड यूजर भी डेबिट कार्ड की तरह यूपीआई से तुरंत पेमेंट कर सकेंगे.

credit card
credit card

ऑनलाइन पेमेंट करने में होगी आसानी

बता दें यूपीआई से क्रेडिट कार्ड की तरह पेमेंट करने की घोषणा को आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने किया है. इस सुविधा के तहत सबसे पहले स्वदेशी रुपे (RuPay) क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकेगा. इसके बाद वीजा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard) जैसे अन्य कार्ड होल्डर इसफा फायदा उठा पाएंगे.

आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि “अब तक सिर्फ डेबिट कार्ड के जरिए सेविंग्स /करेंट अकाउंट्स को UPI ट्रांजेक्शन के लिए लिंक किया जा सकता था. अब यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का प्रस्ताव है. शुरुआत में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकेगा” उन्होंने कहा कि इस सुविधा से कस्टमर्स को यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट के लिहाज से दूसरे विकल्प भी उपलब्ध होंगे. कस्टमर जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे.

यूपीआई पेमेंट में होगी बढ़ोतरी

वर्तमान समय में अगर यूपीआई से पेमेंट की बात करें तो देश में 26 करोड़ से ज्यादा लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं 5 करोड़ से ज्यादा व्यापारी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके कारण यूपीआई देश में पेमेंट करने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

IRCTC ने रिफंड के नाम पर हो रही ठगी को लेकर लोगों को किया आगाह,पढ़ें पूरी जानकारी

IRCTC: कई बार अक्सर ऐसा होता है कि हमारी टिकट बुक होती है लेकिन रेल में यात्रा करने से पहले हमें अचानक कोई जरूरी काम आ जाता है या हमारा प्रोग्राम कैंसिल हो जाता है तो हम अपने टिकट को कैंसिल करवा देते हैं.अगर आप समय रहते टिकट को कैंसिल करवाते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा आपको रिफंड मिल जाता है. लेकिन आजकल ऐसा देखा जा रहा है कि लोगों को रिफंड लौटाने के बहाने आईआरसीटीसी के नाम पर कुछ फर्जी कस्टमर केयर नंबर और मैसेज को लोगों तक भेजा जा रहा है. इसलिए आज हम आपको इस फर्जीवाड़े से संबंधित वह जानकारी देने वाले हैं जो आपको ठगी से बचाएगी.

IRCTC
image sours google

IRCTC ने किया लोगों को आगाह

आईआरसीटीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को आगाह करते हुए लिखा है कि रिफंड के बहाने सोशल मीडिया पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर के साथ कुछ झूठे मैसेज प्रसारित किए जा रहे हैं. अनुरोध है कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण संदेशों से सावधान रहें और आधिकारिक नंबरों पर IRCTC कस्टमर केयर से संपर्क करें. IRCTC के आधिकारिक नंबर- 07556610661, 07554090600 हैं और ईमेल आईडी care@irctc.co.in है.

लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है IRCTC

लोगों से ठगी के बढ़ते मामलों को देखकर IRCTC लगातार लोगों को आगाह कर जागरूक करते हुए कह रहा है कि वह Google से जाकर कस्टमर केयर के नंबर को ना निकालें बल्कि IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही कस्टमर केयर नंबर या मेल ID की जानकारी को लें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों की जानकारी के लिए जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर लिखे जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल का क्या होता है मतलब,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे के द्वारा देश में प्रत्येक दिन करोड़ों यात्री सुरक्षित यात्रा करते हुए गंतव्य तक पहुंचते हैं. रेलवे (Railways) की यात्रा ना सिर्फ किफायती होती है बल्कि मनोरंजक भी होती है.यात्रा करते हुए रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर आप जब उनके नाम देखते होंगे तो किसी स्टेशन पर आपको जंक्शन (Junction) लिखा हुआ दिखाई देता होगा,किसी पर सेंट्रल (Central) लिखा हुआ दिखाई देता होगा और किसी पर टर्मिनल (Terminal/Terminus) लिखा हुआ दिखाई देता होगा.क्या आप जानते हैं की इन तीनों नाम जंक्शन, सेंट्रल और टर्मिनल का क्या अर्थ होता है अगर नहीं तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि इसे पढ़कर आपको इन तीनों के बारे में बहुत सारी जानकारी होगी.

Indian Railways
Indian Railways

जंक्शन(Junction)

सबसे पहले बात करते हैं जंक्शन लिखे होने वाले स्टेशनों के बारे में. अक्सर जंक्शन बड़े स्टेशन के नाम के पीछे होता है. अगर किसी स्टेशन के नाम के पीछे जंक्शन लिखा है, तो इसका मतलब है कि इस स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने के एक से अधिक रास्ते हैं.अर्थात कोई ट्रेन एक रास्ते से आ रही है, तो वह दो रास्तों से जा सकती है. ऐसे स्टेशनों के पीछे ही जंक्शन लिखा होता है.

सेन्ट्रल(Central)

आप यात्रा करते वक्त देखते होंगे कि किसी स्टेशन के नाम के पीछे सेन्ट्रल लिखा होता है. इसका मतलब है कि उस शहर में एक से अधिक रेलवे स्टेशन हैं. जिस स्टेशन के आखिर में सेंट्रल लिखा होता है, वह उस शहर का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होता है. इसके अलावा सेन्ट्रल से यह पता चलता है कि वह स्टेशन शहर में सबसे अधिक व्यस्त रेलवे स्टेशन है. बता दें इस समय भारत में कुल 5 सेन्ट्रल स्टेशन हैं.

टर्मिनल (Terminal/Terminus)

यात्रा करते वक्त अगर किसी रेलवे स्टेशन के आगे टर्मिनस या टर्मिनल लिखा होता है, तो इसका मतलब है कि उस स्टेशन से आगे रेलवे ट्रेक (Railway Track) नहीं है. इसका मतलब है कि यहां ट्रेन जिस दिशा से आती है, वापस उसी दिशा में चली जाती है. भारत में इस समय 27 ऐसे स्टेशन हैं, जहां टर्मिनस या टर्मिनल लिखा हुआ है. आशा है की जानकारी आपको पसंद आई होगी और दूसरों की जानकारी को बढ़ाने के लिए आप उनके साथ के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

SSC scientific assistant का Result हुआ जारी,यहां देखें तुरंत

0

SSC scientific assistant result: जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट (Ssc Scientific Assistant) की परीक्षा में भाग लिया था उनके लिए खुशखबरी देते हुए एसएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर उनका रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं वो ssc.nic.in की लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC scientific assistant
SSC Recruitment 2023 (Google)

900 पदों पर होनी हैं भर्तियां

जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी द्वारा भारतीय मौसम विभाग में असिस्टेंट के पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. यह भर्ती ग्रुप बी की श्रेणी में आती है.असिस्टेंट के पद के लिए 900 पदों पर भर्तियां होनी हैं .परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट भी एसएससी ने जारी कर दी है.

SSC scientific assistant
SSC Recruitment 2023 (Google)

जिन अभ्यर्थियों ने पिछले साल 2022 में इस परीक्षा में भाग लिया था वो अभ्यर्थी इन परिणामों को देख सकते हैं. एसएससी ने परीक्षा को पूरे देश में आयोजित किया था परीक्षा कंप्यूटर पर ली गई थी. जो अभ्यर्थी अब पास हुए हैं वो अगले राउंड में मौसम विभाग द्वारा आयोजित डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2023 : इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई,जल्दी पढ़े डिटेल