Home Blog Page 901

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में आया 4.4 की तीव्रता वाला भूकंप,नेपाल में था केंद्र

0

Delhi NCR Earthquake: आज बुधवार को दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कुछ इलाकों में 4.4 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लेकिन सूचना के मुताबिक अभी तक किसी भी तरह का कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि अभी हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.आइए डिटेल में आपको पूरी जानकारी देते हैं.

DELHI NCR Earthquake
Earthquake

भूकंप का केंद्र था नेपाल

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में जुमला से 59 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार हर साल धरती के नीचे की टेक्टॉनिक प्लेट अपनी जगह से 4 से 5 मिमी खिसक रही हैं. जिसके कारण पूरे विश्व में भूकंप का खतरा बढ़ता जा रहा है.

पिछले महीने भी भारत में आया था भूकंप

आपको याद होगा कि पिछले महीने भी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे जिसके बाद में लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. उनके घरों में उनके सामान भी हिलने लग गए थे. दिल्ली के साथ-साथ मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था. रिएक्टर पैमाने पर उस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.

ये भी पढ़ें: LTTE चीफ प्रभाकरन है अभी भी जीवित,तमिल नेता नेदुमारन ने किया बड़ा दावा,पढ़ें पूरी ख़बर

Holi 2023: सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए होली पर जरूर ट्राई करें ये फोटो पोज, देखें

Holi 2023: होली पर अगर आपको भी अपनी फोटोज़ खिंचवाने का बहुत शौक है लेकिन फोटोशूट के लिए ज्यादा खास पोज़ समझ नहीं आते तो आप 5 आसान पोज़ ट्राई कर बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करवा सकती हैं. आप चाहें तो ट्राइपॉड या मोनोपॉड की मदद से खुद भी अपनी फोटो खींच सकती हैं-

सोशल मीडिया पर पोस्ट के लिए ट्राई करें ये फोटो पोज (Holi 2023)

पोज 1

पोज 2

पोज 3

पोज 4

पोज 5

ये भी पढ़ें: Whiteheads : व्हाइटहेड्स की समस्या हैं परेशान, तो जानें इससे छुटकारा पाने के उपाय , पढ़ें

Holi Make-up Tips:रंगों की मस्ती में ना करें सुंदरता से समझौता, जानें आसान मेकअप टिप्स

Holi Make-up Tips: रंगों के त्योहार होली पर सभी एक्साइटेड रहते हैं, ख़ासतौर पर लड़कियां अपने कपड़ों और मेकअप को लेकर.जिस तरह तेल की लेयर स्किन को रंगों के नुकसान से बचाती है, उसी तरह मेकअप भी चेहरे को कलर में मौजूद केमिकल से बचाता है.तो आइए जानते हैं होली के लिए आसान मेकअप टिप्स –

जानें होली पर आसान मेकअप टिप्स (Holi Make-up Tips)

होली खेलने से पहले वॉटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

आंखों को हाइलाइट करने के लिए नॉन स्मज काजल और आइलाइनर लगाएं. चाहे तो आप विंगड आइलाइनर भी लगा सकती हैं.

होंठों के लिए लिप्सटिक के साथ ही लिपबाम का यूज जरूर करें. यह लिप्स को वॉटरप्रूफ क्वालिटी देते हुए उसे फटने से बचाएगा.

फाउंडेशन की जगह आप सनस्क्रीन युक्त बीबी या सीसी क्रीम भी लगा सकती हैं, जो रंगों के साथ ही धूप से होने वाले नुकसान से बचाएगा.

ये भी पढ़ें: Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना,तो अपनाएं बस ये आसान टिप्स, पढ़ें

Vivo 1 मार्च को विवो V27 Pro स्मार्टफोन को करेगी लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

0

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) अपनी नई मिड-रेंज फोन सीरीज Vivo V27 Series के तहत नए स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को 1 मार्च को लॉन्च कर सकती है. ये फोन एक 5G फोन होगा.हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन स्मार्टफोन के बारे में Geekbench साइट ने कुछ जानकारियां दी हैं. आइए आपको बताते हैं कि फोन के संभावित फीचर और कीमत क्या हो सकती हैं.

Vivo
Vivo

Vivo V27 Pro Specification

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की. लीक्स के मुताबिक Vivo V27 Pro में 6.78 इंच की 3D कर्व्ड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 2400X1800 पिक्सल रिजॉल्यूशन होगा. सेफ्टी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जाएगा.फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज हो सकता है.

फोन के कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस हो सकता है. इसके साथ ही फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.

बैटरी और संभावित कीमत

Vivo V27 Pro की बैटरी की बात करें इसमें 4600mAh की बैटरी हो सकती है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी. फोन की संभावित कीमत के बारे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे ₹35000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. फोन लॉन्च होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Holi Dresses: होली पर दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो जरूर ट्राई करें इन आउटफिट्स को

Holi Dresses: होली रंगों का त्योहार है और यह त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली के फंक्शन के लिए आइए जानते हैं कुछ आउटफिट्स के आइडियाज के बारे में –

होली आउटफिट्स आइडियाज (Holi Dresses)

साड़ी

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप होली के दिन साड़ी पहन सकती हैं. आप इस दिन ब्राइट कलर की साड़ी पहन सकती हैं. आप कानों में झुमके भी पहन सकती हैं और लुक को कंप्लीट करने के लिए लाइट मेकअप कर सकती हैं.

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

इन दिनों इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी बहुत ट्रेंड में है. आप होली के दिन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. आपब्लू जींस के साथ डिजाइनर या प्रिंटेड कुर्ती भी पहन सकती है. लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में झुमके पहन सकती हैं.

सलवार सूट

होली के दिन आप कलरफुल सूट पहन सकती है. आप सलवार के साथ सिंपल कुर्ती की बजाए डिजाइनर या प्रिंटेड कुर्ती भी पहन सकती है. इसके साथ आप सिंपल या कलरफुल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Skin Care Tips: सर्दियों में फटी और ड्राई स्किन से निजात दिलाएंगे ये नुस्खे,जानें अपनाने का तरीका

Airtel 5G: राजस्थान के इन 5 नए शहरों में एयरटेल 5G सेवा हुई लॉन्च,देखें लिस्ट

0

Airtel 5G: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Airtel) ने राजस्थान में बुधवार को पांच नए शहरों में अपनी 5जी सर्विस Airtel 5G Plus को लॉन्च कर दिया है. इन पांच शहरों में 5G सर्विस लॉन्च करने के बाद अब राजस्थान में 5G सर्विस शुरू होने वाले शहरों की संख्या 8 हो गई है.आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि राजस्थान के किन-किन शहरों में अभी तक 5जी सर्विस को शुरू किया जा सका है.

Airtel 5G
image credit(Google)

इन शहरों में पहुंच चुकी है 5G सर्विस

राजस्थान के जिन नए 5 शहरों में बुधवार को भारती एयरटेल ने 5जी सर्विस को शुरू किया है उनमें अजमेर, जोधपुर, अलवर, भीलवाड़ा और बीकानेर के नाम शामिल हैं. जबकि पहले ही राजस्थान की राजधानी जयपुर,उदयपुर और कोटा में 5जी सर्विस को लॉन्च किया जा चुका है.कंपनी के मुताबिक अब इन 8 शहरों के लोग 5G प्लस सुविधा का आनंद उठा सकते हैं.

4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना होगा तेज

इस मौके पर एयरटेल राजस्थान के सीईओ, मारुत दिलावरी ने कहा, “मैं जयपुर, उदयपुर और कोटा के अलावा जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर और भीलवाड़ा में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. इन आठ शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी शहरों को रोशन करने की प्रक्रिया में हैं, जो ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद लेने की अनुमति देगा.”उन्होंने आगे कहा कि 5G सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फास्ट एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाए.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Sports Bike: इस बाइक ने अपनी धांसू परफार्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल,जानें नाम और फीचर्स

0

Sports Bike: भारतीय बाजार में स्कूटर्स और बाइक की सबसे अधिक डिमांड है. खासकर, स्पोर्ट्स बाइक की! क्योंकि देश में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर का यूज युवा ही करते हैं. ऐसे में अगर आप भी बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है.

Sports Bike
Sports Bike (Image-Google)

आज हम आपको यहां दो ऐसे शानदार स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने बाइक के विश लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक का नाम टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (TVS Apache RTR 200 4V) और बजाज पल्सर एनएस200 (Bajaj pulsar NS200) है. खास बात यह है कि इस बाइक ने अपनी कमाल के फीचर्स से लोगों का दिल जीत लिया है.

कैसा है इंजन

अगर बात इन दोनों की बाइक्स की इंजन की करें तो बता दें, बजाज पल्सर में सिंगल सिलेंडर 199.5 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 24.5 Ps की पावर और 18.74 NM का हाइएस्ट टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वही, टीवीएस अपाचे आरटीआर में 197.75 cc सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 20.82 Ps की पावर और 17.25 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कम्पनी ने इस बाइक में भी 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है.

Sports Bike: माइलेज

अगर बात इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक के माइलेज की करें तो, बता दे कंपनी के मुताबिक, टीवीएस अपाचे 1 लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वही बजाज पल्सर स्पोर्ट्स बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 40.84 किलोमीटर सफर तय करने में सक्षम है.

कीमत

बात करें इन दोनों बाइक्स के कीमत की, तो बता दे बजाज पल्सर की कीमत 1.41 लाख रुपये (एक्सशोरूम कीमत) तय की गई है. वही, टीवीएस अपाचे आरटीआर की कीमत 1.40 से 1.45 लाख रुपये तय की गई है. यानी इन दोनों बाइक्स की कीमत लगभग समान ही है.

ये भी पढ़ें : Yamaha Scooters: यामाहा ने लॉन्च किया धाकड़ स्कूटर, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, देखें डिटेल

Holi Rangoli 2023: होली पर घर पर बनाएं ये खुबसूरत रंगोली, देखें बेस्ट डिजाइंस

Holi Rangoli 2023: रंगों से भरा होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा.इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई देते हैं.इस होली पर आप इन खूबसूरत रंगोली से अपना त्योहार और भी खूबसूरत बना सकते हैं –

होली पर बनाएं ये खुबसूरत रंगोली (Holi Rangoli 2023)

रंगो के त्यौहार के दिन अपने घर में रंग बिरंगी रंगोली बनाएं और सबको खुश कर दें. यह रंगोली डिजाइन आप अपने घर के हाॅल के साथ गेस्ट रूम या घर के बाहर भी बना सकते हैं.

होली के दिन आप चाहें तो अपने घर को कोलम रंगोली डिजाइन से भी सजा सकते हैं. कोलम रंगोली डिजाइन बहुत शुभ माना जाता है और कई भारतीय त्योहारों में लोग इसे अपने घर में बनाते हैं. आप भी नीचे दिए गए डिजाइन से कोलम रंगोली डिजाइन का आइडिया ले सकते हैं. आप चाहें तो रात में इसे और खूबसूरत बनाने के लिए दीपक भी रख सकते हैं.

होली का त्यौहार राधे कृष्ण के प्यार का भी प्रतीक है. बरसाने और मथुरा में होली का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर में ऐसे रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं जो भगवान कृष्ण और राधा के प्यार को दर्शाए.

ये भी पढ़ें: Republic Day Rangoli : गणतंत्र दिवस पर ऐसे बनाएं रंगोली, जरूर ट्राई करें ये आसान डिजाइन

आपके Smartphone में अगर मौजूद हैं ये खतरनाक ऐप तो तुरंत कर दें डिलीट,देखें लिस्ट

0

अगर आप स्मार्टफोन(Smartphone) यूजर हैं तो आपको ये जानकारी अंत तक पढ़नी चाहिए क्योंकि अगर आपने जानकारी नहीं पढ़ी तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. हम इस बात को इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में ऐसे ऐप्स मौजूद हों जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

smartphone
Indians spend hours on Smartphone

Zscaler Threatlabz ​​के अनुसार जोकर मैलवेयर ने एक बार फिर अपना आतंक फैलाते हुए गूगल प्ले स्टोर पर 50 ऐप्स को संक्रमित कर दिया है. जिसके बाद गूगल ने तुरंत उन्हें अपने ऐप स्टोर से हटा दिया. नीचे हमने संक्रमित ऐप्स की लिस्ट दी है यदि आप अभी भी इनमें से किसी ऐप को अपने फोन में यूज कर रहे हैं, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें.क्योंकि बहुत बड़ा नुकसान आपको हो सकता है.

ये है जोकर मैलवेयर

जोकर कोई नया मैलवेयर नहीं बल्कि काफी पुराना मैलवेयर है.ये मैलवेयर समय-समय पर अपने ट्रायल सिग्नेचर को अपडेट करके गूगल के आधिकारिक ऐप स्टोर में दाखिल होने में कामयाब हो जाता है. और जब यह फोन में दाखिल हो जाता है तो स्मार्टफोन यूजर के डिवाइस डाटा,SMS और कांटेक्ट को चुरा लेता है.इन खतरनाक ऐप्स को कुल 3,00,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है, और इनमें से ज्यादातर ऐप्स कम्युनिकेशन, हेल्थ, पर्सनलाइजेशन, फोटोग्राफी और टूल्स कैटेगरी से संबंधित हैं.

गूगल प्ले स्टोर में जिन 50 ऐप्स को मैलवेयर से संक्रमित पाया है नीचे उनकी पूरी लिस्ट दी गई है अगर इन ऐप में से कोई भी ऐप आपके फोन में हो तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.

1. Universal PDF Scanner com.unpdf.scan.read.docscanuniver
2. Private Messenger com.recollect.linkus
3. Premium SMS com.premium.put.trustsms
4. Smart Messages com.toukyoursms.timemessages
5. Text Emoji SMS messenger.itext.emoji.mesenger
6. Blood Pressure Checker com.bloodpressurechecker.tangjiang
7. Funny Keyboard com.soundly.galaxykeyboard
8. Memory Silent Camera – com.silentmenory.timcamera
9. Custom Themed Keyboard com.custom.keyboardthemes.galaxiy
10. Light Messages com.lilysmspro.lighting
11. Themes Photo Keyboard com.themes.bgphotokeyboard
12. Send SMS exazth.message.send.text.sms
13. Themes Chat Messenger com.relish.messengers
14. Instant Messenger com.sbdlsms.crazymessager.mmsrec
15. Cool Keyboard com.colate.gthemekeyboard
16. Fonts Emoji Keyboard com.zemoji.fontskeyboard
17. Mini PDF Scanner com.mnscan.minipdf
18. Smart SMS Messages com.sms.mms.message.ffei.free
19. Creative Emoji Keyboard – com.whiteemojis.creativekeyboard.ledsloard
20. Fancy SMS – con.sms.fancy
21. Fonts Emoji Keyboard com.symbol.fonts.emojikeyboards
22. Personal Message – com.crown.personalmessage
23. Funny Emoji Message – com.funie.messagremo
24. Magic Photo Editor – com.amagiczy.photo.editor
25. Professional Messages – com.adore.attached.message
26. All Photo Translator – myphotocom.allfasttranslate.transationtranslator
27. Chat SMS – com.maskteslary.messages
28. Smile Emoji – com.balapp.smilewall.emoji
29. Wow Translator – com.imgtop.camtranslator
30. All Language Translate – com.exclusivez.alltranslate
31. Cool Messages – com.learningz.app.cool.messages
32. Blood Pressure Diary- bloodhold.nypressure.mainheart.ratemy.mo.depulse.app.tracker.diary
33. Chat Text SMS – com.echatsms.messageos
34. Hi Text SMS – ismos.mmsyes.message.texthitext.bobpsms
35. Emoji Theme Keyboard – com.gobacktheme.lovelyemojikeyboard
36. iMessager – start.me.messager
37. Text SMS – com.ptx.textsms
38. Camera Translator – com.haixgoback.outsidetext.languagecameratransla
39. Come Messages – com.itextsms.messagecoming
40. Painting Photo Editor – com.painting.pointeditor.photo
41. Rich Theme Message – com.getmanytimes.richsmsthememessenge
42. Quick Talk Message – mesages.qtsms.messenger
43. Advanced SMS – com.fromamsms.atadvancedmmsopp
44. Professional Messenger – com.akl.smspro.messenger
45. Classic Game Messenger – com.classcolor.formessenger.sic
46. Style Message – com.istyle.messagesty
47. Private Game Messages – com.message.game.india
48. Timestamp Camera – allready.taken.photobeauty.camera.timestamp
49. Social Message – com.colorsocial.message
50. Simple Note Scanner – com.wuwan.pdfscan

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Yamaha Scooters: यामाहा ने लॉन्च किया धाकड़ स्कूटर, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स, देखें डिटेल

0

Yamaha Scooters: यामाहा ने अपने दो स्कूटर को नए अवतार में मार्केट में पेश कर दिया है. इस नए स्कूटर का नाम यमाहा फैसिनो 125 (Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid) और यामाहा रे-जेडआर (Yamaha Ray ZR 125) है.

Yamaha Scooters
Yamaha Scooters (Image- Google)

घरेलू बाजार में इन स्कूटर्स का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन, बाउंस इंफिनिटी ई1, बजाज चेतक, ओला एस1, एथर 450एक्स, विदा वी1, हौंडा एक्टिवा 6G, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, हीरो डेस्टिनी जैसे स्कूटर्स से होता है.

Yamaha Scooters: फीचर्स

अगर बात इसके फीचर्स की करें तो बता दे कंपनी ने इस नई स्कूटर में फ्रंट व्हील पर डिस्क/ड्रम ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक का विकल्प, सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है. इसके अलावा इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट का प्रयोग किया गया है. बता दे ये दोनों ही स्कूटर अपने धाकड़ परफार्मेंस, फीचर्स और लुक के लिए ग्राहकों के दिलों में राज कर रहा है.

Yamaha Scooters: इंजन

अगर बात इस दोनों स्कूटर की इंजन की करें तो बता दे, कंपनी ने यामाहा फैसिनो स्कूटर में एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड 125cc इंजन का इस्तेमाल किया है जो 8bhp का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसमें हाइब्रिड विकल्प के रूप में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम भी दिया गया है, जिसकी वजह से कंपनी इसके बेहतर माइलेज का दावा करती है. बही रेजर 125 के इंजन की बात करें तो बता दे इसका भी इंजन यामाहा फैसिनो के समान है.

कीमत

कम्पनी ने रे-जेडआर 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर को 82,730 रुपये से 93,530 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. वही यामाहा फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड को 78,600 रुपये से 91,030 रुपये (एक्स-शोरूम) पर पेश किया है.

ये भी पढ़ें : MG Electric Car: OMG! जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रही एमजी की ये छोटी EV कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 300KM