Home Blog Page 903

Upendra Kushwaha ने JDU से इस्तीफे के बाद मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे,कहा 2024 में नहीं कोई चुनौती

0

Upendra Kushwaha: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बढ़ी तनातनी के बाद सोमवार को जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जदयू से इस्तीफा दे दिया था और अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान किया था.आज मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी से अपनी अपनी नजदीकियां बढ़ने के संकेत दिए हैं.आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कुछ कहा.

Upendra Kushwaha
NARENDRA MODI

पीएम मोदी के सामने नहीं है कोई चुनौती

मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उपेंद्र कुशवाहा पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि 2024 में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है क्योंकि विपक्ष में दर्जन भर पीएम उम्मीदवार हैं. उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी में जाने के सवाल को टालते हुए कहा कि वह फिलहाल अपनी पार्टी को खड़ा करने पर काम कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा 2024 में लोकसभा के चुनाव से पहले एनडीए के साथ जा सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को खाली मकान की तरह बताया.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा जो चाहे वो करने के लिए स्वतंत्र हैं वह कई बार पार्टी में आए हैं और कई बार पार्टी से बाहर गए हैं. जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कल सोमवार को जदयू से इस्तीफा दे दिया था और अपनी नई पार्टी “राष्ट्रीय लोक जनता दल” का ऐलान किया था. कुशवाहा ने साथ ही कहा है कि उनके सभी एमएलसी अपने पदों से इस्तीफा देंगे.

नीतीश कुमार पर बोला था हमला

सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि कि जॉर्ज फर्नाडिंस के कारण नीतीश कुमार मुखिया बने थे.उन्होंने अपने शुरुआती दौर में अच्छा किया, लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया वह उनके और बिहार के लिए बुरा है.

कहा- जमीर बेचकर नहीं बनेंगे अमीर

उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मनमर्जी से काम नहीं कर रहे हैं वह अब अपने आसपास के लोगों के सुझाव के अनुसार काम कर रहे हैं.वह आज अपने दम पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं, क्योंकि उन्होंने कभी अपने उत्तराधिकारी को बनाने का प्रयास नहीं किया अगर उन्होंने अपना अधिकारी किसी को चुना होता तो उन्हें पड़ोसियों की ओर देखने की जरूरत नहीं होती. आज हम सब को छोड़कर जदयू से अलग हो रहे हैं क्योंकि हम जमीर बेचकर अमीर नहीं बन सकते.

ये भी पढ़ें: LTTE चीफ प्रभाकरन है अभी भी जीवित,तमिल नेता नेदुमारन ने किया बड़ा दावा,पढ़ें पूरी ख़बर

अगर आपके Smartphone की स्क्रीन पर आ जाएं स्क्रैच तो अपनाएं ये तरीका,हो जाएंगी एकदम गायब

0

Smartphone Tips: जब हम कोई नया स्मार्टफोन (Smartphone) लेते हैं तो हम उसकी सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड (टेंपर्ड ग्लास) लगा लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि कुछ लोग अपने फोन की डिस्प्ले पर स्क्रीन गार्ड नहीं लगाते हैं और वो ऐसा इसलिए करते हैं कि उन्हें फोन को चलाने में अच्छा अनुभव मिल सके.लेकिन फोन के इस्तेमाल करने के कुछ समय बाद फोन की डिस्प्ले पर स्क्रैच आना शुरू हो जाते हैं और उन स्क्रैच के कारण फोन की स्क्रीन धुंधली हो जाती है और देखने में वह सही नहीं लगती. अगर आपके भी फोन की डिस्प्ले पर स्क्रैच हो गए हैं.तो आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन को एकदम नया बना सकते हैं.

Smartphone
Smartphone

मैजिक इरेज़र का करें उपयोग

अगर आपके फोन पर बहुत बड़ा और गहरा स्क्रैच है तो उसे तो आसानी से नहीं हटाया जा सकता लेकिन हल्के फुल्के स्क्रैच को ठीक करने के लिए आप मैजिक इरेज़र (Magic Eraser) का उपयोग कर सकते हैं. जी हां आपकी स्क्रीन पर आए हल्की-फुल्की स्क्रैच को दूर करने के लिए के ये सबसे शानदार टूल है.इसका उपयोग करने के लिए इसके स्पोंज को थोड़ा गीला करना होगा और फिर खरोंच पर आराम से धीरे-धीरे तब तक रगड़ें जब तक कि वह देखने में कम ना हो जाए. कुछ समय आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन एकदम साफ हो जाएगी.

अगर आप मैजिक इरेजर खरीदना नहीं चाहते और आपकी स्क्रीन पर हल्के फुल्के स्क्रैच हैं तो आपके पास घर में नार्मल इरेज़र तो मिल ही जाएगा. आप उसी से स्क्रैच को मिटाने के लिए अपनी स्क्रीन पर पहले 1 मिनट के लिए लंबाई में रगड़ें और फिर 1 मिनट के लिए चौड़ाई में रगड़ें. जिसके बाद देखेंगे कि आपके स्क्रैच कम हो जाएंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Sarkari Naukari 2023: इस राज्य में निकली सरकारी टीचर की नौकरी, यहां करें अप्लाई, लाखों में होगी सैलरी

0

Sarkari Naukari 2023: सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड (Delhi Cantonment Board) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इसमें 40 पदों पर भर्ती किया जाना है जिसके लिए कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार दिल्ली असिस्टेंट टीचर के भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Delhi Cantt की आधिकारिक वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

दिल्ली असिस्टेंट टीचर के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए लिंक https://delhi.cantt.gov.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहतेउम्मीदव इस लिंक https://delhi.cantt.gov.in/wp पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आवश्यक योग्यता

जो अभ्यर्थी असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (50%) सर्टिफिकेट होना चाहिए. NCTE के अनुसार, अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं और B. El.Ed का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वही 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों के साथ और बी.एड होना चाहिए.

Sarkari Naukari 2023: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Sarkari Naukari 2023: आयु सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष, वही अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है.

कैसे करें आवेदन ?

  • अभ्यर्थी सबसे पहले Delhi Cantt की आधिकारिक वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरें.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म का अप्लाई करें.
  • तथा भविष्य के लिए आवेदन का हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें : ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, ₹69000 होगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

MG Electric Car: OMG! जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रही एमजी की ये छोटी EV कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 300KM

0

MG Electric Car: जल्द ही इंडियन मार्केट में एमजी मोटर (MG Motor) अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के फिराक में है. कंपनी ने पिछले साल ही बताया था कि, वह जल्द ही ग्राहकों के लिए किफायती हैचबैक कार लॉन्च कर सकती है. साथ ही एमजी ने यह भी बताया था कि यह इलेक्ट्रिक कार चीन में बिकने वाली वुलिंग एयर ईवी (Wuling Air Ev) पर बेस्ड होगी.

MG Electric Car
MG Electric Car (Image-Google)

हाल ही में एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट कोई गया. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस अपकमिंग कार को जल्द ही पेश करने वाली है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वुलिंग अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार एयर ईवी की बिक्री कुछ चुनिंदा दक्षिण एशियाई देशों में कर रही है. हालांकि, इसे भारत में कुछ अलग नाम से लॉन्च किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग कार का डिजाइन वुलिंग एयर ईवी के जैसा है, जिसमे कम्पनी द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. वही यह कार टाटा Tiago और पीएमवी ईएएस-ई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को जोरदार टक्कर देगी.

MG Electric Car: बैटरी

अगर बात इस कार के बैटरी की करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में कंपनी दो बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें 17.3 kWh और 26.7 kWh बैटरी पैक मॉडल शामिल होंगे. बता दे 17.3 kWh वाली बैटरी सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर का रेंज देगी, जबकि 36.7kWh वाली बैटरी फुल चार्ज में 300 किलोमीटर का दूरी तय करेगी. दोनों मॉडलों में इलेक्ट्रिक मोटर को रियर एक्सेल में लगाया जाएगा जो क्रमशः 41 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगी.

कब तक होगी लॉन्च

अगर बात इस कार की लॉन्चिंग की करें तो बता दे इस कार को जनवरी के महीना में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन यह कार अभी तक अपनी टेस्टिंग स्टेज में ही है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जून तक भारतीय मार्केट में पेश किया जायेगा. वही कम्पनी इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : TVS iQube: होंडा एक्टिवा की नींद उड़ाने आया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस ₹3000 में लें जाए घर,पढ़ें डिटेल

Subsidy for Dry Farming:बागवानी लगाने की लिए किसानों को ₹60 हजार की सब्सिडी दे रही है सरकार,ऐसे करें आवेदन

0

Subsidy for Dry Farming: किसानों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार समय समय पर नई-नई योजनाओं को लाती रहती हैं.किसानों को सुविधाएं देने के इसी क्रम में बिहार सरकार ने ऐसे किसान जो कम पानी वाली फसलों को करते हैं यानी बागवानी करते हैं उनके लिए ‘Subsidy for Dry Farming योजना को शुरू किया है.आइए आपको बताते हैं कि अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो कैसे इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.

Subsidy for Dry Farming
high tech farming

सब्सिडी फॉर ड्राई फार्मिंग योजना के अंतर्गत बेर, जामुन, कटहल,आंवला, बेल, नींबू, अनार आदि फसलों की बागवानी करने पर सरकार की तरफ से 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है. सरकार ने बिहार में ऐसे इलाके जहां पर पानी की कमी है वहां पर ड्राई हॉर्टिकल्चर के लिए राज्य सरकार ने 875 हेक्टेयर में बागवानी खेती करवाने का लक्ष्य रखा है.फलों के बाग लगाने पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करेगी. योजना के तहत किसानों को तीन साल में 60,000 रूपए प्रति हेक्टर के हिसाब से तीन किस्तों में सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिसमें पौधों की रोपाई का खर्चा भी शामिल किया गया है.

ट्यूबवेल पर भी मिलेगी सब्सिडी

सरकार ड्राई हॉर्टिकल्चर योजना के लिए खेतों में सिंचाई के लिए सामुदायिक ट्यूबल को भी लगाएगी. सामुदायिक सामुदायिक टेबल को लगाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और राज्य सामुदायिक नलकूप योजना के तहत 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. इस योजन का लाभ उन किसानों को ज़्यादा मिलेगा जो समूह में खेती करते हैं.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अपने जिले के नजदीकी राज्य उद्यान विभाग या कृषि विभाग से संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकरी के लिए बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. किसान हित में इस जानकारी को दूसरे किसान भाइयों के साथ जरूर शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: त्यौहार पर जाना है घर, तो मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे

Lemon Grass Benefits:सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है लेमनग्रास टी, जानें इसके अद्भुत फायदें

Lemon Grass Benefits: लेमनग्रास, चाहे सूखा हो या ताजा, इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक, एंटीडिप्रेसेंट, एंटीसेप्टिक, एंटीपीयरेटिक, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, कैंसर विरोधी और एंटी-एजिंग और कसैले सहित कई चिकित्सीय विशेषताएं होती हैं.तो आइए जानते हैं लेमनग्रास के अद्भुत फायदों के बारे में –

सेहत के लिए फायदेमंद है लेमनग्रास ( Lemon Grass Benefits )

लेमनग्रास में एंटीडिप्रेसेंट गुण होते हैं, जो चिंता और अवसाद के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करते हैं. यह मस्तिष्क में एक रसायन सेरोटोनिन को बढ़ावा देते हैं जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं.

लेमनग्रास में मौजूद साइट्रल का लंबे समय से मोटापे के इलाज और रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता रहा है. यह पेट की चर्बी के निर्माण को कम करता है.

लेमनग्रास में डीटॉक्स करने के गुण होते हैं. इसका मतलब है कि यह मूत्र निर्माण और शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायता कर सकता है, जिससे लीवर और किडनी की डिटॉक्सिफाइंग प्रक्रियाओं में सहायता मिलती है.

लेमनग्रास शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है, जो हृदय रोग और अन्य संबंधित बीमारियों का कारण बनते हैं.

ये भी पढ़ें: Garlic chutney: खानें का स्वाद दोगुना कर देगी स्वादिष्ट फ्राइड लहसुन की चटनी, जानें रेसिपी

Papad cone recipes: सिर्फ 5 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी पापड़ कोन, जानें रेसिपी

Papad cone recipes: शाम के समय हमें कुछ ना कुछ नया और टेस्टी खाने का दिल करता है. ऐसे में अगर आप अनहेल्दी और बाहर का खाना तो बिल्कुल नहीं खाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं.आज हम आपको पापड़ कोन के रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर सिर्फ़ 5 मिनट में बना सकती हैं –

Papad cone बनाने की आवश्यक सामग्री

पापड़ दो से तीन, प्याज दो, धनिया की पत्तियां बारीक कटी हुई, चाट मसाला एक चम्मच, आलू भुजिया आधा कप, बेसन वाली भुजिया आधा कप, टमाटर दो, नमक स्वादानुसार, स्वीट कॉर्न आधा कप, उबला आलू एक, ककड़ी.

पापड़ कोन बनाने की विधि

सबसे पहले प्याज को छीलकर बारीक छोटे टुकड़ों में काट लें. साथ में टमाटर और खीरा को भी काटकर रख लें. कॉर्न को उबालकर पानी छान लें. धनिया पत्ता इसमे मिला लें. किसी बाउल में कटे हुए प्याज के साथ कटा ककड़ी और टमाटर मिलाएं.

हरी धनिया की पत्तियों को भी इसी में मिला लें. साथ में कॉर्न का पानी छानकर मिला लें. हरी मिर्च बच्चों के स्वाद के अनसुार डालें. उबले आलू के बेहद छोटे टुकड़े करके इसमे मिला दें. साथ में आलू भुजिया को भी मिला लें.

अब इन सारी सब्जियों में नमक और नींबू का रस मिला दें. अच्छे से मिक्स कर एक तरफ रख दें. कड़ाही में तेल गर्म करें. अब तेल में मसाला पापड़ को दो भाग में कर के तल लें. जब ये पापड़ गर्म और नर्म हो तभी इन्हें कोन का आकार देकर रख लें. पापड़ को कोन का आकार देने के लिए कड़ाही से पापड़ को निकालते ही मोड़ लें. अगर आप बड़ी कोन बनाना चाहते हैं तो पापड़ को दो भाग में ना करें.

बस इन सारी कोन में सब्जियों के चटपटे से मिश्रण को भर दें. ऊपर से चाहे तो थोड़ा सा केचप भी लगाकर सजा दें. बस तैयार है आपका चटपटा पापड़ कोन. इसे आप चाय के साथ या फिर ऐसे ही शाम के स्नैक्स में सर्व कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Besan Chilla: नाश्ते में झटपट बनाएं बेसन का चीला, जानें रेसिपी

Yoga Tips:पेट के चर्बी से हैं परेशान,तो खानें के तुरंत बाद करें ये योग,पढ़ें

Yoga Tips: नियमित योग हमारे मस्तिष्क और शरीर को सेहतमंद रखता हैं.अधिकतर लोग सुबह योगाभ्यास करते हैं या शाम को खाली वक्त में योग करते हैं. लेकिन अक्सर लोगों को यह चिंता रहती है कि खाने के बाद कहीं उनके पेट की चर्बी न बढ़ जाए. तो आइए जानते हैं भोजन के तुरंत बाद कौन सा योग करना चाहिए-

पेट के चर्बी का Yoga Tips

वज्रासन

पाचन तंत्र सही रखने के लिए वज्रासन मुद्रा में बैठकर भोजन करना चाहिए. वज्रासन घुटने टेकने का आसन है. इसे डायमंड पोज भी कहते हैं. वज्रासन शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है बल्कि पेट की चर्बी कम करने में भी मदद करता है.

वज्रासन करने का सही तरीका

योगाभ्यास के लिए फर्श पर घुटने के बल बैठ जाएं और पीछे की ओर पैर के अंगूठे को एक दूसरे से क्रॉस कर लें.

धीरे- धीरे शरीर को नीचे ले जाते हुए हिप्स एडियों पर टिका लें और जांघों को काफ मसल्स पर टिकाएं.अब दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर सिर एकदम सीधा रखें और सामने देखें.

सांसों की गति को केंद्रित रखते हुए आंखें बंद कर लें. सांसों की गति ऊपर और नीचे समान होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:Yoga tips: अगर नहीं बढ़ रही है आपकी लम्बाई? तो इन योगासन को करें रोज , तेज़ी से बढ़ेगी हाइट

Besan Chilla: नाश्ते में झटपट बनाएं बेसन का चीला, जानें रेसिपी

Besan Chilla : बेसन का चीला नाश्ते में स्वादिष्ट और हेल्दी आप्सन हो सकता हैं. तो आइए जानते हैं बेसन के चीला की रेसिपी, जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं.

Besan Chilla की साम्रगी

बेसन= 1 कप

टमाटर= 1 (बारीक कटा हुआ)

तेल= 2 से 3 टेबल स्पून

हरा धनिया= 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

अदरक का टुकड़ा= ½ इंच कद्दूकस किया हुआ

नमक = स्वादानुसार

लाल मिर्च पाउडर= 2 चम्मच

हरी मिर्च= बारीक कटी हुई.

बेसन चीला बनाने की विधि

बेसन का चीला बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में बेसन लेकर उसमें अदरक, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च और हरा धनिया मिलाकर घोल बना लें. ध्यान रहें कि ये घोल एकदम सही हो ना ज्यादा गाढ़ा और ना ज्यादा पतला.

इसके बाद इसे कुछ देर के लिए ढककर रख दें.इसके बाद इसे एक बार फिर से फेंट लें और एक तवे को गैस पर गरम होने के लिए रख दें. जब तवा गरम हो जाएं, तो उसके ऊपर तेल लगाएं और बेटर तवे पर डालें. इसके बाद इस बेटर को फैला लें और इसे धीमी आंच पर सिकने दें और इसको पलट लें.जब यह पक जाएं, तो इसको एक प्लेट में निकाल लें और ऐसे करते-करते सारें चिल्लें बना लें.

इसके बाद इनको आप चटनी, सॉस, या इमली से बनी चटनी के साथ भी परोस सकते हैं.चीला बनाते हुए ये ध्यान रखें कि इसको बहुत तेज आंच पर न पकाएं.

ये भी पढ़ें:Moong Dal chilla:सर्दियों की सुबह होगी स्वाद भरी,जरूर आजमाएं ये गर्मागर्म मूंग दाल चीला

ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, ₹69000 होगा वेतन, ऐसे करें आवेदन

0

ITBP Recruitment 2023: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. ITBP ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों (ITBP Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान में 71 पदों पर भर्ती किया जायेगा. ऐसे में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ITBP के ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से ही शुरू हो गई है.

ITBP Recruitment 2023
ITBP Recruitment 2023 (File Photo)

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक https://www.itbpolice.nic.in/ को क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर क्लिक करके इन पदों से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं.

आवश्यक योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और निर्धारित योग्यता के अनुसार ही फॉर्म फिल अप करें.

ITBP Recruitment 2023: आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 18 और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.

ITBP Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. बता दे यूबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

अगर आपका चयन इन पदों के लिए हो जाता है तो आपको प्रतिमाह 21700 से 69100 रुपये सैलरी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : JNU Recruitment 2023: जेएनयू में 300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती,10वीं पास भी सकते हैं अप्लाई