Home Blog Page 900

Holi Wishes 2023:करीबियों को कुछ इस तरह दीजिए होली की शुभकामनाएं, हो जायेंगे पढ़कर खुश

0

Holi Wishes 2023: इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन के एक दिन बाद होली खेली जाती है. इस दिन लोग अपने दोस्त, दुश्मन सभी को मिठाई खिलाकर आपस में रंग खेलते हैं और एक दूसरे को फोन के माध्यम से, घर घर जाकर बढ़ाई देते हैं. ऐसे में इस बार आप भी अपने करीबियों को मजेदार विशेज भेज सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में होली में दी जाने वाली कुछ शुभकामनाएं के बारे में जानते हैं.

Holi Wishes 2023
Holi Wishes 2023

– श्री राधा का रंग और गोपाल की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों से भरी होली.

-लाल गुलाबी पीला रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

-बसंत रितु की है बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार

-प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
आपको एडवांस में हैप्पी होली.

-होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती,
Happy Holi 2023.

Holi Wishes 2023
Holi 2023 (Image-Google)

ये भी पढ़ें : Holi 2023: होली खेलने से पहले फॉलो करें ये कमाल का घरेलू उपाय, नहीं होगा बालों को नुकसान

Teacher Bharti 2023: इस राज्य में सरकारी टीचर के 7400 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें आवेदन,पढ़ें डिटेल्स

0

HSSC TGT Recruitment 2023: सरकारी टीचर की नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी! हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल यानी 23 फरवरी से हरियाणा में सरकारी टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार सरकारी शिक्षक (ग्रुप सी) की नौकरी (Govt Jobs) की तलाश कर रहे है, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Teacher Bharti 2023
Teacher Bharti 2023

जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीधे इस लिंक https://www.hssc.gov.in की मदद से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार इस लिंक https://www.hssc.gov.in/hssc की मदद से आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए तमाम डिटेल चेक कर सकते हैं. बता दे, इस अभियान के तहत 7471 पदों पर शिक्षकों की बहाली की जायेगी. बता दे आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 है.

Teacher Bharti 2023: योग्यता

जो भी उम्मीदवार शिक्षक के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित आवेदित पद के लिए संबंधित विषय की हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET)/स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Sarkari Naukri 2023: बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, पढ़े डिटेल

Teacher Bharti 2023: आयु

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए.

कैसे किया जायेगा चयन

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवार से लिखित परीक्षा ली जायेगी, जिसमें अभ्यर्थी को सभी प्रश्न को हल करना अनिवार्य है. एग्जाम का प्रश्न इंग्लिश और हिंदी भाषा में होगा. TGT पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (OMR आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Home Guard Recruitment 2023: होम गार्ड में निकली बंपर भर्ती, 7 वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी

रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने किया बड़ा फैसला,इस दशकों पुरानी प्रथा को झटके में किया खत्म, जानें

0

Indian Railway: भारतीय रेलवे की कमान जब से पूर्व नौकरशाह अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संभाली है तब से रेलवे (Railway) में एक के बाद एक बड़े फैसले होते जा रहे हैं. जानकारी की मुताबिक अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक और ऐतिहासिक फैसले को मंत्रालय में लागू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब ऑफिस में बैठे अधिकारी अटेंडेंट को बुलाने के लिए घंटी नहीं बजाएंगे.लेकिन अधिकारी अटेंडेंट को बुलाने के लिए घंटी नहीं बजाएंगे तो क्या करेंगे आइए आपको आगे बताते हैं.

अटेंडेंट को बुलाने के लिए ये काम करेंगे अधिकारी

रिपोर्ट के मुताबिक अब अटेंडेंट को बुलाने के लिए अधिकारी को अपने ऑफिस से बाहर जाना होगा या फिर फोन द्वारा संपर्क करना होगा. फिलहाल इस फैसले को रेल मंत्रालय में लागू किया गया है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फैसला रेलवे बोर्ड में भी लागू हो सकता है. मंत्रालय में घंटी बजाने की प्रथा को अब तक वीवीआइपी कल्चर से जोड़कर देखा जा रहा था. इस प्रथा को ठीक उसी तरह खत्म किया गया है जिस तरह लाल बत्ती की प्रथा को खत्म किया गया है.

Ashwini Vaishnaw
Indian Railway (File Photo)

हाल ही में किया था ये फैसला

बता दें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा था कि अब रेल में यात्रियों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यवस्था कराई जाएगी. इस सुविधा के होने से हेल्थ इमरजेंसी में यात्रियों को बहुत फायदा होगा. दिल्ली से मेरठ के लिए चलने वाली रैपिड रेल के आखिरी डिब्बे में भी मरीजों को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर की भी सुविधा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : Railway ने यात्रियों से जुड़े इस नियम के बारे में उड़ी अफवाह का किया खंडन, आप भी जानें

Sarkari Naukri 2023: बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, पढ़े डिटेल

0

Sarkari Naukri 2023: बिजली विभाग (Electricity Department) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. MP पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने JE, AE और अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. MPPGCL Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी यानी शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Sarkari Naukri 2023
Sarkari Naukri 2023 (Image-Google)

बताते चले, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इस लिंक https://www.mppgcl.mp.gov.in/ पर क्लिक करके भर्ती के अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.mppgcl.mp.gov.in के जरिए भर्ती संबधी डिटेल जान सकते हैं. बता दे इस अभियान के तहत 453 पदों पर भर्ती की जायेगी.

टोटल पदों का विवरण

  • असिस्टेंट इंजीनियर: 19 पद
  • लेखा अधिकारी: 46 पद
  • फायर ऑफिसर: 2 पद
  • विधि अधिकारी: 2 पद
  • शिफ्ट केमिस्ट: 15 पद
  • मैनेजर: 10 पद
  • जूनियर इंजीनियर: 70 पद
  • जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर: 280 पद
  • मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव: 4 पद
  • लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव: 4 पद
  • मैनेजर: 1 पद

आवश्यक योग्यता (Sarkari Naukri 2023)

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऊपर दिए गए आधिकारिक लिंक की मदद से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया (Sarkari Naukri 2023)

चयन प्रक्रिया में संबंधित कंपनी द्वारा आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जायेगा. इसके बाद आपसे ऑनलाइन एग्जाम लिए जायेंगे.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹1200 और मध्यप्रदेश के रहने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है.

ये भी पढ़ें : Home Guard Recruitment 2023: होम गार्ड में निकली बंपर भर्ती, 7 वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी

Home Guard Recruitment 2023: होम गार्ड में निकली बंपर भर्ती, 7 वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी

0

Home Guard Recruitment 2023: झारखंड गृह रक्षा कोर, धनबाद ने जिला कमांडेंट, झारखंड होम गार्ड, धनबाद से होम गार्ड (ग्रामीण और शहरी) में कई पदों के लिए बंपर भर्ती (Jharkhand Home Guard Recruitment 2023) निकाली है. जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Jharkhand Home Guard की आधिकारिक वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है.

Home Guard Recruitment 2023
Home Guard Recruitment 2023 (Image-Google)

जो भी उम्मीदवार होम गार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सीधे इस लिंक https://rportalhg.egovdhn.in/ के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जो उम्मीदार भर्ती संबंधी आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं वे इस लिंक https://rportalhg.egovdhn.in/admin को क्लिक करके देख सकते हैं. इस भर्ती (Jharkhand Home Guard) अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 1478 पदों को भरा जाएगा.

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 के लिए पदों की संख्या

इस अभियान के तहत 1478 पदों पर भर्ती किया जाना है, जिनमें से 638 पद ग्रामीण और 840 पद शहरी कैडर में है.

Home Guard Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी नूतन आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना जरूरी है.

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 7वीं, 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले Jharkhand Home Guard आधिकारिक वेबसाइट rportalhg.egovdhn.in पर जाएं.
  • पेज ओपन होने के बाद अप्लाई पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
  • भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी ले लें.

ये भी पढ़ें : SSC scientific assistant का Result हुआ जारी,यहां देखें तुरंत

HP ने भारत में अपने सबसे धांसू गेमिंग लैपटॉप को किया लॉन्च,फीचर्स और कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

0

HP OMEN 17: अगर आप शानदार फीचर्स से लैस नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एचपी (HP) का HP OMEN 17 लैपटॉप शानदार विकल्प साबित हो सकता है और अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ये लैपटॉप आपको अच्छा अनुभव देगा.आइए आपको इस लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Features

कम्पनी का दावा है कि भारत में लॉन्च किया गया ये उसका सबसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप है. HP OMEN 17 लैपटॉप को 13th Gen इंटेल i9 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. इसकी डिस्प्ले की बात करें तो लैपटॉप में 17.3 इंच डिस्प्ले दी गई है जो QHD (2K) रेजॉलूशन पेश करती है.इसका रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज़ है. कम्पनी ने लैपटॉप को टेम्पेस्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है.

HP OMEN 17
HP OMEN 17

लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU के साथ आता है. कंपनी के अनुसार इस टेक्नोलॉजी की सहायता से यह लैपटॉप OMEN Gaming Hub (OGH) के साथ डेस्कटॉप जैसी गेमिंग परफॉर्मेंस यूजर को देगा. लैपटॉप DLSS 3 (AI-बेस्ड अपस्केलिंग) टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है.कैमरे की बात करें तो HP OMEN 17 में 720पिक्सल वेब कैमरा दिया गया है जिसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं.

HP OMEN 17 लैपटॉप में बड़े ट्रैकपैड के साथ शानदार कीबोर्ड लाइटिंग के साथ दिया गया है. लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी-ए पोर्ट, HDMI पोर्ट,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है.HP OMEN 17 में वाई-फाई 6E कनेक्टिविटी दी गई है. म्यूजिक के लिए इसमें Olufsen स्पीकर सिस्टम दिया गया है.

Price

HP OMEN 17 की कीमत की बात करें तो इसे देश में 2,69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.ग्राहक इसे एचपी वर्ल्ड स्टोर और एचपी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Shelly Oberoi:दिल्ली की नई मेयर बनीं AAP की शैली ओबरॉय,जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

0

Shelly Oberoi: दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने बंपर जीत हासिल करते हुए बीजेपी की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हरा दिया है. बता दें कि बुधवार से पूर्व भी तीन बार मेयर के मतदान के लिए प्रयास किए गए थे, जो कि आप और बीजेपी के झगड़े के कारण असफल हो गए थे.जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आज आखिर दिल्ली को अपना नया मेयर मिल ही गया.

बीजेपी उम्मीदवार को 34 मतों से हराया

बता दें कि शैली ओबरॉय के सामने मेयर पद का चुनाव लड़ रहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले जबकि शैली ओबरॉय ने 150 वोट पाकर मेयर पद पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार करते हुए मतदान में भाग नहीं लिया. चुनाव जीतने के बाद पार्षदों को संबोधित करते हुए शैली ओबरॉय ने कहा – कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू रूप से संचालन में मेरा सहयोग करेंगे.

Shelly Oberoi
Shelly Oberoi

कौन हैं शैली ओबरॉय

बता दें कि शैली ओबरॉय दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुकी हैं. शैली ओबरॉय ने इग्नू से मैनेजमेंट स्टडीज में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है.उनकी मां हाउस मेकर हैं जबकि पिता व्यापारी हैं. शैली 2014 से आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने दिल्ली नगर निगम के पार्षद उम्मीदवार के रूप में अपना पहला चुनाव इस बार लड़ा था. 2020 में शैली ओबरॉय को आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढ़ें: LTTE चीफ प्रभाकरन है अभी भी जीवित,तमिल नेता नेदुमारन ने किया बड़ा दावा,पढ़ें पूरी ख़बर

Hero Splendor: मोबाइल की कीमत पर घर लाएं ये चमचमाती बाइक, फैमिली देखकर हो जायेगी खुश, जानें पूरा ऑफर

0

Hero Splendor Offers: इंडियन मार्केट में हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) की डिमांड कभी कम नहीं होती है क्योंकि यह कम कीमत में शानदार परफार्मेंस के साथ आती है. इस बाइक का नाम कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में हमेशा पहले नंबर पर रहता है. अभी हाल ही में कंपनी ने इसके अपडेटेड वेरिएंट को बाजार में पेश किया है. जिसकी ऑन रोड कीमत लगभग 90 हजार रुपये है.

Hero Splendor
Hero Splendor Plus (File photo)

इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास 90 हजार रुपए की जरूरत है. लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो, चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको इस लेख में धमाकेदार ऑफर के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप इस बाइक को फोन के दाम में खरीद सकते हैं.

अगर आपके पास इतना रुपया नहीं है तो, आप इस बाइक के पुराने मॉडल को भी खरीद सकते हैं. बता दे कई सेकंड हैंड गाड़ी की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट इस बाइक पर आकर्षक डील उपलब्ध करा रही है. ऐसे में अगर आप चाहें तो, इन डील्स के माध्यम से इस बाइक को महज 15 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में कंपनी की इस पॉपुलर बाइक के महज 13 महीने पुराने मॉडल पर मिल रहे आकर्षक ऑफर के बारे में बताएंगे.

Carandbike वेबसाइट पर (Hero Splendor) मिल रहा शानदार ऑफर

कंपनी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक को धांसू डील के साथ carandbike वेबसाइट पर सेल के लिए लिस्टिंग किया गया है. जिसे आप मात्र ₹15 हजार में खरीद सकते हैं. बता दे यह बाइक 2021 मॉडल है, जिसने अभी तक 10,870 किलोमीटर का सफर तय किया है. यह फर्स्ट ओनर बाइक है. वही उसका कंडीशन भी काफी बढ़िया है.
यह बाइक माइलेज में भी लाजवाब है. बता दे यह एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है.

ये भी पढ़ें : OMG! अकेले इस स्कूटर ने मार्केट में मचा दी तबाही! इतना बिका कि Honda-Bajaj का सिर चकरा गया

OMG! अकेले इस स्कूटर ने मार्केट में मचा दी तबाही! इतना बिका कि Honda-Bajaj का सिर चकरा गया

0

Scooter Sales Report: वर्तमान में मार्केट में स्कूटर्स की मांग काफी बढ़ गई हैं क्योंकि, स्कूटर को चलाना बाइक से ज्यादा आसान और आरामदायक होता है, इसलिए ग्राहकों में इसकी लोकप्रियता अधिक है.

OMG
Honda activa scooter

पिछले महीने की स्कूटर्स सेल्स रिपोर्ट आ गई है. जिसमें जनवरी 2023 में टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री जनवरी 2022 के मुकाबले 15.47 फीसदी ज्यादा हुई है. जनवरी में स्कूटर्स की बिक्री 3,41,791 यूनिट हुई है. ऐसे में आज हम आपको टॉप मॉडल स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बिक्री ने मार्केट में खलबली मचा दी है.

OMG-अकेले इस स्कूटर ने मचा दी तबाही

पिछले महीने की स्कूटर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, होंडा एक्टिवा (Honda Activa) सबसे टॉप पर है. इसने बिक्री के मामले में कई बाइक्स को भी पीछे छोड़ दिया है और हीरो स्प्लेंडर के बाद देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन के लिस्ट में शामिल हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीछले महीने एक्टिवा की बिक्री में गिरावट देखी गई, लेकिन यह 1,30,001 यूनिट की बिक्री कर नंबर वन पर बनी रही. जबकि जनवरी 2022 में इसकी 1,43,234 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. खास बात यह है कि इस स्कूटर सेल्स रिपोर्ट की लिस्ट में एक्टिवा इकलौता स्कूटर है जिसकी बिक्री 1 लाख यूनिट के पार है.

अन्य स्कूटर का हाल (Scooter Sales Report)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रही, जिसने पिछले महीने 43,476 यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी बिक्री में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 25 फीसदी का इजाफा देखा गया है. इसी तरह सुजुकी एक्सेस तीसरे स्थान पर रही है. जनवरी 2023 में एक्सेस के 45,497 यूनिट बेचे गए हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर TVS Ntorq रही, जिसकी बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. वही पांचवे स्थान पर होंडा डियो रही है. जिसने पिछले पहिए 18,752 यूनिट्स की बिक्री की.

ये भी पढ़ें : Upcoming Car: Mahindra XUV 700 को धूल चटाने आ रही मारुति की ये 7 सीटर कार, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Upcoming Car: Mahindra XUV 700 को धूल चटाने आ रही मारुति की ये 7 सीटर कार, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

0

Upcoming Car: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अब महिंद्रा की एक्सयूवी700 (Mahindra XUV 700) को टक्कर देने के लिए जल्द ही नई 7 सीटर कार को लाने वाली है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक नई 7 सीटर कार पर काम कर रही है.

Upcoming Car
Maruti 7 Seater Upcoming Car (File Photo)


इस अपकमिंग कार को उसी प्लेटफार्म पर तैयार किया जायेगा, जिस पर इनोवा को बनाया गया है. साथ ही ये कार हाइब्रिड वेरिएंट में भी पेश की जा सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, कम्पनी साल के अंत तक इस कार से पर्दा हटा सकती है.

कैसा होगा इसका डिजाइन?

अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी इस अपकमिंग कार को इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है. जिसके बैक साइड में शार्क-फिन एंटीना, बूट स्पॉइलर, वेंट, बम्पर, नए एलाय व्हील के साथ ऑल-एलईडी सेटअप मौजूद होगा. वही ये मारुति की डिमांडिंग कार अर्टिगा से बड़ी और दमदार हो सकती है.

Upcoming Car: इंजन

अगर बात इस अपकमिंग कार की इंजन की करें, तो बता दे मारुति की यह कार पेट्रोल, डीजल इंजन के साथ आ सकती है. साथ ही इसे फ्रंट व्हील ड्राइव में पेश किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मौजूद पेट्रोल यूनिट वर्तमान इनोवा पर बेस्ड होगा, जबकि पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट को नए सिरे से इस्तेमाल किया जा सकता है.

इंटिरियर और फीचर्स

अगर बात इस कार में मिलने वाली फीचर्स की करें तो बता दे, कंपनी इसमें 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रायड और एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग जैसे फीचर्स दे सकती है. साथ ही सुरक्षा के लिए कई एयरबैग भी मिल सकते हैं. इसके अलावा इस नई कार के केबिन में मल्टी टेरेन मॉनिटर देखने को मिल सकता है, जो कार को पार्क करने में आसानी कर देता है.

Upcoming Car: कीमत

अगर बात इस बाइक की कीमत कि करें, तो बता दे कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हालंकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अपकमिंग कार को 15 लाख रुपए की कीमत पर मार्केट में पेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Sports Bike: इस बाइक ने अपनी धांसू परफार्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल,जानें नाम और फीचर्स