Delhi NCR Earthquake: आज बुधवार को दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कुछ इलाकों में 4.4 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लेकिन सूचना के मुताबिक अभी तक किसी भी तरह का कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि अभी हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.आइए डिटेल में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
भूकंप का केंद्र था नेपाल
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में जुमला से 59 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार हर साल धरती के नीचे की टेक्टॉनिक प्लेट अपनी जगह से 4 से 5 मिमी खिसक रही हैं. जिसके कारण पूरे विश्व में भूकंप का खतरा बढ़ता जा रहा है.
पिछले महीने भी भारत में आया था भूकंप
आपको याद होगा कि पिछले महीने भी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे जिसके बाद में लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. उनके घरों में उनके सामान भी हिलने लग गए थे. दिल्ली के साथ-साथ मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था. रिएक्टर पैमाने पर उस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.
ये भी पढ़ें: LTTE चीफ प्रभाकरन है अभी भी जीवित,तमिल नेता नेदुमारन ने किया बड़ा दावा,पढ़ें पूरी ख़बर