Home Blog Page 896

Stanford University की रिपोर्ट में की गई भारत की तारीफ,कहा- भारत ने कोरोना में 34 लाख लोगों की बचाई जिंदगी

0

Stanford University Report: कोरोना काल के दौरान भारत ने जो वैक्सीनेशन का बड़ा प्रोग्राम चलाया उसकी चर्चा और तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. अब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) की एक रिपोर्ट में भारत सरकार के कोरोना काल के दौरान शुरू किए गए अभियान की तारीफ की है. रिपोर्ट के अनुसार भारत ने जिस तरीके से अपने लोगों के लिए कोविड-19 प्रोग्राम चलाया है. उससे 34 लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है.आइए इस रिपोर्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Stanford University
Mansukh Mandaviya

18.3 अरब अमेरिकी डॉलर नहीं हुआ नुकसान

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस के ‘हीलिंग द इकोनॉमी: एस्टिमेटिंग द इकोनॉमिक इम्पैक्ट ऑन इंडियाज वैक्सीनेशन एंड रिलेटेड इश्यूज’ टाइटल वाले वर्किंग पेपर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जारी किया है. इस पेपर में भारत पर लॉकडाउन के प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा गया है कि भारत के कोविड-19 अभियान के कारण 18.3 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने से बचाया है.

रिपोर्ट में आर्थिक सर्वेक्षण 2020 -2021 के हवाले से दावा किया गया है कि लॉकडाउन की वजह से 1 लाख लोगों की जान बचाई गई थी अगर देश में लॉकडाउन भारत सरकार ने उस समय ना लगाया होता तो एक 11 अप्रैल 2020 तक मामलों की संख्या कई लाख तक होती. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब भारत में पहली लहर अपनी पीक पर पहुंची तो उसे 175 दिन लगे लेकिन कनाडा फ्रांस इटली जर्मनी और रूस में यह लहर सिर्फ 50 दिनों में पीक पर पहुंच गई.

2.2 बिलियन लोगों ने मुफ्त लीं कोरोना की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रिसर्च पेपर जारी करने के मौके पर कहा कि भारत में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया था. जिसमें पहली खुराक का 97% और दूसरी खुराक का 90% कवरेज लोगों को मिला. दोनों खुराक लेने वाले लोगों की संख्या की अगर बात करें तो भारत में 2.2 बिलियन कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लोगों को दी गई.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

WhatsApp से भेजे जाने वाली Live और Current Location में क्या होता है अंतर,जानें

0

WhatsApp: पूरे विश्व में इंस्टेंट चैटिंग करने के लिए अगर सबसे पहले किसी ऐप का नाम आता है तो वह व्हाट्सएप (WhatsApp) है. व्हाट्सएप के द्वारा चैटिंग के साथ यूजर को कई फीचर मिलते हैं उन्हीं फीचर में से एक है लोकेशन का फीचर. जब यूजर अपनी जगह पर दूसरे व्यक्ति को बुलाना चाहता है या उसको अपना एड्रेस भेजना चाहता है तब वो इस फीचर का इस्तेमाल करता है. व्हाट्सएप पर लोकेशन दो प्रकार की होती हैं एक लाइव लोकेशन और एक करंट लोकेशन आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे लाइव और करंट लोकेशन को अपने व्हाट्सएप से दूसरे को आसानी से भेज सकते हैं.

Google Maps
image credit (Google)

Live और Current location का होता है ये मतलब

अगर व्हाट्सएप द्वारा भेजी जाने वाली लाइव लोकेशन और करंट लोकेशन के अंतर की बात करें तो अगर आप अपनी Current location भेज रहे हैं तो यह आपकी वो लोकेशन होगी जहां पर आप इस समय मौजूद हैं. जबकि अगर आप अपनी Live location भेजते हैं तो यह आपकी वो location होगी जहां पर आप हैं और यह लोकेशन आपके मूव होने के साथ-साथ बदलती रहेगी. मतलब लाइव लोकेशन फिक्स नहीं है, जबकि करंट लोकेशन फिक्स लोकेशन होती है. वहीं लाइव लोकेशन पर क्लिक करने पर आपको दिखेगा कि आप 15 मिनट के लिए लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं या एक घंटे या 8 घंटे के लिए. आप जरूरत के अनुसार टाइम सिलेक्ट करें और भेज दें. जबकि अगर आप करंट लोकेशन भेजते हैं तो वह लोकेशन कभी चेंज नहीं होगी.

WhatsApp
image credit ( Google)

ऐसे शेयर करें अपनी लोकेशन

  • लोकेशन भेजने के लिए सबसे पहले अपना WhatsApp को खोलें.
  • अब Chat ऑप्शन पर जायें.
  • अब आप जिसे अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें और उससे होने वाली आपनी Chat ओपन करें.
  • यहां WhatsApp Chat में नीचे की ओर ‘+’ या क्लिप आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • यहां अब Location ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • आपको यहां Send Your Current Location और Share Live Location दो options दिखेंगे, आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करके भेज सकते हैं.
  • लोकशन सेलेक्ट करने के बाद Send पर क्लिक करें. जब आप सेंड पर क्लिक करेंगे तो आपकी लोकेशन दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Railways के बेड़े में देश की पहली स्वदेशी एल्यूमीनियम मालगाड़ी हुई शामिल,जानें खासियत

0

Railways: भारतीय रेलवे में लगातार परिवर्तन का दौर जारी है. आए दिन रेलवे (Railways) के नए नए बदलाव की सूचनाएं लोगों को मिलती रहती हैं. हाल ही में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में एक और ऐतिहासिक अध्याय को रेलवे में जोड़ दिया है. आपको बता दें हाल ही में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भारत की पहली स्वदेशी एल्युमीनियम वाली मालगाड़ी को ओडिशा के भुवनेश्वर से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. एलमुनियम वाली यह माल गाड़ी किस तरह भारत के लिए खास है. आइए आपको डिटेल में बताते हैं.

ये हैं खासियत

ये मालगाड़ी इसलिए खास है क्योंकि इसका निर्माण एल्यूमीनियम से हुआ है. इसलिए मौजूदा स्टील रेक की तुलना में यह रेक 180 टन हल्का है.जिसके परिणामस्वरूप समान दूरी के लिए गति में वृद्धि और कम बिजली की खपत होती है. यह पारंपरिक रेक पर प्रति ट्रिप 180 टन अतिरिक्त लोड ले जा सकती है. यानी यह मालगाड़ी ज्यादा सामान तो ले ही जाएगी उसके साथ साथ इस मालगाड़ी को खींचने में बिजली भी कम लगेगी.

Railways
Ashwini Vaishnaw

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि एल्युमीनियम वाली मालगाड़ी की विनिर्माण लागत 35 प्रतिशत अधिक है. लोहा और इस्पात उद्योग निकेल और कैडमियम की बहुत अधिक खपत करता है जिसका आयात किया जाता है.इसलिए अब एल्युमीनियम वैगनों के बनने से आयात कम होगा. रेल मंत्री ने बताया कि आने वाले भविष्य में भारतीय रेलवे में अन्य कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में रेलवे भी अपनी बड़ी भागीदारी को निभाएगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Tomato papad recipe:खाने का स्‍वाद दोगुना कर देगा टमाटर का पापड़, जानें बनाने का तरीका

Tomato Papad Recipe: पापड़ कई प्रकार के बनाया जाता है जैसे कि आलू चावल मूंग उड़द मैदा इत्यादि, लेकिन इन सभी में टमाटर के पापड़ का अपना एक अलग ही स्वाद है. पापड़ की यह रेसिपी बहुत ही आसान है इसको आप बिना साबूदाना भिगोए सिर्फ 15 मिनट में आसानी से घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं. सबसे खास बात यह पापड़ जल्दी खराब नहीं होंगे इसको आप एक बार बनाकर साल भर तक स्टोर कर सकते हैं. तो आइए देर न करते हुए हम पापड़ की रेसिपी को जानते हैं –

Tomato Papad की आवश्यकता सामाग्री

  1. टमाटर (मीडियम साइज) = 4
  2. साबूदाना = 1/2 कप
  3. पानी =3 कप
  4. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = 1 छोटी चम्मच
  5. जीरा = 1 छोटी चम्मच
  6. नमक= स्वादानुसार
  7. थोड़ा सा हरा धनिया

विधि

पापड़ बनाने के लिए पहले टमाटर को पानी से अच्छे से धोकर छोटे-छोटे बीच में काट लें.फिर कटे हुए टमाटर को मिक्सी जार में डालकर पीस लीजिए.

टमाटर को पीसने के बाद अब एक बर्तन के ऊपर छन्ना लगाकर टमाटर को डालकर छान लें जिससे टमाटर के बीज अलग हो जाएं.अब मिक्सर जार में आधा कप साबूदाना को डालकर दरदरा पीस लें.

अब गैस पर एक पतीला रखें और फिर इसमें तीन कप पानी, पीसा हुआ टमाटर, साबूदाना, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर को डालकर इसे मध्यम आंच पर बराबर चलाते हुए 8 से 10 मिनट तक अच्छे से पकाकर गाढ़ा घोल बना लीजिए.

साबूदाना जैसे-जैसे पकेगा तो घोल धीरे-धीरे गाढ़ा हो जाएगा लेकिन इसे बराबर चलाते रहें चलाना ना छोड़े ताकि साबूदाना बर्तन की तली जलने ना पाए.

टमाटर का घोल पकाने के बाद गैस को बंद कर दें और इसमें जीरा, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लीजिए.इसके बाद पतीला गैस से हटाकर घोल को अच्छी तरह ठंडा कर लें.

अब पापड़ बनाने के लिए जमीन या चारपाई पर एक मोटी पॉलिथीन बिछाए और इस पर अच्छे से तेल लगाएं. इसके बाद पॉलिथीन पर एक एक बड़े चम्मच घोल गिराकर गोले आकार में पापड़ बना लीजिए.

इसी तरीके से आप पूरे घोल का पापड़ बना लीजिए.पापड़ को बनाने के बाद अब इसे 1 से 2 दिन तक तेज धूप में सूखने के लिए रख दें. अगर धूप तेज हो तो पापड़ एक दिन में ही सूख जाएंगे और अगर हल्के धूप है, तो पापड़ को सूखने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं.

पापड़ धूप में सूखने के बाद आप इसे किसी भी डिब्बे या जार में स्टोर करके जब आपको पापड़ खाने का मन हो तो तेल में तलकर खा सकते हैं. यह टमाटर के पापड़ जल्दी खराब नहीं होंगे, साल भर तक इसे आप स्टोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: होली के त्योहार के लिए घर पर बनाएं क्रिस्पी और लजीज चावल का पापड़, जानें रेसिपी

Morning Meal: सुबह खाली पेट भूलकर भी ना खाएं ये फूड्स, नहीं तो पूरे दिन हो जाएंगे परेशान

Morning Meal:सुबह का नाश्ता बहुत ही जरूरी है.अगर आप सुबह का नाश्ता अच्छा और पोषण से भरपूर कर लेते हैं तो यह आपको पूरा दिन ऊर्जावान बनाए रखता है. सुबह का नाश्ता वह खाना है जो आप पूरी रात के खाली पेट के बाद खाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 4 फूड जो कभी भी खाली पेट नहीं खाने चाहिए-

सुबह खाली पेट भूलकर भी ना खाएं ये फूड्स (Morning Meal)

  • तला हुआ भोजन

बहुत से लोगों को सुबह-सुबह परांठे खाना बहुत अच्छा लगता है. विशेष रूप से जो लोग अपने वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं, उनके लिए ब्रेकफास्ट को पराठे का सेवन करना काफी अच्छा लगता है. वहीं कुछ लोगों को सुबह-सुबह पूरी या अन्य तला हुआ खाना अच्छा लगता है, जो शरीर में कई बड़ी बीमारियां पैदा कर सकते हैं.

  • पैकेज्ड फूड

अगर आपको भी सुबह खाना बनाने में आलस आता है और इसलिए पेट भरने के लिए आप इंस्टेंट नूडल जैसे पैकेज्ड फूड खा लेते हैं, तो बता दें कि ये आपकी ब्रेकफास्ट डाइट के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है. इनका सेवन करने से आपको शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और साथ ही खाली पेट इनका सेवन करने से पाचन प्रणाली भी प्रभावित हो जाती है

.

  • चीनी युक्त चीज़ें

चीनी युक्त चीजों को कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए. कई लोग अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन बार के साथ करते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स सुबह उठते ही चॉकलेट के सेवन से बचने की सलाह देते हैं. प्रोसेस्ड चीनी खाली पेट खाने की सबसे खराब चीजों में से एक है. सिर्फ चॉकलेट्स ही नहीं, बल्कि चीनी युक्त फूड्स और ड्रिंक्स लेने से भी बचना चाहिए.

  • कच्ची सब्जियां

खाली पेट कच्ची सब्जियां खाने से भी बचें. सब्जियां फाइबर से भरपूर होती है, जिनको पचाना हमारे पेट के लिए मुश्किल होता है. नाश्ते में कच्ची सब्जियों का सेवन गैस, पेट दर्द से आपका पूरा दिन खराब कर सकता है. सलाद को सुबह खाली पेट न खाएं, ये दोपहर या रात के खाने के लिए बेहतर है.

ये भी पढ़ें:Holi special: इस बार त्योहार पर बनाएं एकदम हलवाई जैसी स्वादिष्ट गुजिया, जानें रेसिपी

Green Tea: सावधान! कहीं आप सुबह उठते ही तो नहीं पीते ग्रीन टी? अगर हां तो पीने से पहले जान लें ये बात

Green Tea:वजन को कम करने, बालों की समस्या को दूर करने और त्वचा की खूबसूरती में निखार के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है ग्रीन टी.इसमें विटामिन, मिनरल, फाइबर, कैफीन, एंटी-ऑक्सीडेंट और एमिनो एसिड पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों में लाभकारी सिद्ध होते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि ग्रीन टी पीने का सही समय क्या है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कि किस समय पर चाय पीना नुकसानदेह हो सकता है-

इस समय Green Tea पीना है नुकसानदेह

  1. अगर आप नींद से संबंधित किसी भी समस्या से परेशान हैं, तो आपको रात में सोने से पहले ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए. इसमें कैफीन पाया जाता है, जो नींद में बाधक साबित होता है.
  2. अक्सर लोग दिन की शुरुआत चाय से करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इस आदत में बदलाव की जरूरत है. इस बारे में लोगों का कहना है कि चाय से स्फूर्ति आती है और मेटाबॉलिज्म सक्रिय होता है. इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और पॉलीफिनोल पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रिक एसिड को बढ़ावा देते हैं. इससे आपका पाचन तंत्र बिगड़ सकता है.
  3. बता दें कि अगर आप चाय के साथ दवा लेते हैं या फिर दवा लेने के बाद चाय पीते हैं, तो ऐसा बिल्कुल न करें. ग्रीन टी के साथ दवा लेने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. दवा में मौजूद रासायनिक तत्व ग्रीन टी के साथ अभिक्रिया कर एसिडिटी को बढ़ावा दे सकता है. इसके लिए जरूरी है कि चाय के साथ दवा बिल्कुल न लें.
  4. ग्रीन टी पाचन तंत्र को मजबूत करने में सहायक है, लेकिन खाना खाने से पहले और खाने के बाद ग्रीन टी पीने से भोजन के पोषक तत्वों का अवशोषण हो जाता है. यह लंबे समय में पोषक तत्वों की कमी पैदा कर सकता है. इसके लिए अपने भोजन और ग्रीन टी के बीच कम से कम एक घंटे का अंतर जरूर रखें.

ये भी पढ़ें:Recipe: मटर ही नहीं उसके छिलके से भी बनाएं जा सकते हैं स्वादिष्ट व्यंजन, जानें रेसिपी

Recipe: मटर ही नहीं उसके छिलके से भी बनाएं जा सकते हैं स्वादिष्ट व्यंजन, जानें रेसिपी

Recipe: सर्दियों के मौसम में बड़ी आसानी से मिलने वाली मटर (Pea) को किसी भी सब्जी में डालकर उसका स्वाद बढ़ाया जाता है. आमतौर पर लोग मटर को तो इस्तेमाल कर लेते हैं, पर उसके छिलकों को फेंक देते हैं. लोगों को लगता है कि मटर के छिलके किसी काम के नहीं हैं. पर ये सच नहीं हैं. आज हम आपको मटर के छिलके से ऐसी सब्जी बनाना सिखाएंगे, जिसे खाकर आपके घर वाले भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. तो आइए जानते हैं इसके बेहद आसान रेसिपी के बारे में –

आवश्यक सामग्री

  1. हरी मटर के छिलके ( 30-35 )
  2. छिले हुए आलू
  3. 2 बड़ा चम्मच तेल
  4. आधा चम्मच जीरा
  5. कटा हुआ प्याज
  6. स्वादानुसार नमक
  7. छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  8. अदरक-लहसुन का पेस्ट
  9. टोमेटो प्यूरी
  10. आधा चम्मच धनिया पाउडर
  11. आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर.

सब्जी बनाने के विधि (Recipe)

हरे मटर के छिलके की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को निकालकर एक बर्तन में अच्छे से धो लीजिए.आलू को लंबा-लंबा काटकर इसे अलग से धो लें.

अब एक नॉन स्टिक कढ़ाई में तेल गर्म करें.कढ़ाई में तेल गर्म करके जीरा और प्याज डालकर उसे भून लें.इसके बाद इसमें आलू, नमक और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं.

अब अदरक-लहसुन का पेस्ट इसे अच्छे से पकाएं.इसे ढककर तब तक पकाना है जब तक कि आलू गल ना जाए.जब आलू गल जाए तो इसमे टोमेटो प्यूरी डालकर इसे तीन मिनट तक पकाएं.

टमाटर पकने के बाद इसमे मटर के छिलके जालकर पकाएं.अब कुछ मिनट के बाद इसमे बाकी मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं. इसी के साथ आपकी ये अनोखी सब्जी तैयार है.

ये भी पढ़ें: Skin Care: ये चमत्कारी पानी आपके चेहरे पर लाएगा आलिया जैसा निखार, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने किया बड़ा बदलाव,अब तीसरी बेटी के जन्म पर मिलेगा ये लाभ,पढ़ें

0

Sukanya Samriddhi Yojana: जब किसी मां बाप के यहां बेटी पैदा होती है तो उसे उसके पैदा होते ही उसकी पढ़ाई लिखाई और विवाह की चिंता सताने लगती है. मां बाप की इसी चिंता को समझते हुए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. अगर आपके पास भी बेटी है तो आपको इस योजना के बारे में जरूर जाना चाहिए.
तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ये है सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी का अभिभावक महीने में कम से कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा करवा सकता है. यह राशि खाताधारक को 15 साल तक जमा करनी जरूरी है और बदले में उसे एक निश्चित अवधि के बाद लगभग 8% की ब्याज के साथ वह पैसा वापस मिल जाता है. बता दें सरकार की सभी योजनाओं से सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना में ही दिया जाता है.

Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana

योजना में ये हुए हैं बदलाव

सुकन्या समृद्धि योजना में आप बेटी के पैदा होने के 1 साल बाद खाता खोल सकते हैं. जब आपकी बेटी 18 या 21 साल की हो जाएगी तब आप इस योजना से अपना पैसा निकाल सकते हैं लेकिन इसमें कुछ शर्ते हैं. आइए आपको उन शर्तों के बारे में बताते हैं.हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है. इसके अलावा खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्‍त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा.

अब तीसरी बेटी का भी खुल सकेगा खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 2 बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं म‍िलता था. पर अब नए न‍ियम के तहत एक घर में एक बेटी के बाद यद‍ि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर सालाना यह राशि जमा नहीं होती है तो अकाउंट को ड‍िफॉल्‍ट मान ल‍िया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Bigg boss 16: क्या 52 साल के साजिद खान को डेट कर रही है 28 साल की सौंदर्या शर्मा, जानें सच

0

Bigg Boss 16: कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा रही सौंदर्या शर्मा (Saudharya Sharma) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो से बाहर आने के बाद जहां एक ओर बाकी कंटेस्टेंट अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं, तो सौंदर्या शर्मा की साजिद खान के साथ अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया. वहीं, सोशल मीडिया पर सौंदर्या और साजिद खान की एक तस्वीर सामने आने के बाद से ही अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं. अब एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ नाम जोड़े जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

28 साल की सौंदर्या शर्मा बिग बॉस में गौतम विग के साथ अपने रिश्ते और ग्लैमरस लुक के चलते चर्चा में रही थीं. वहीं, 52 साल के साजिद खान मंडली के साथ नज़र आते थे. हालांकि शो में साजिद और सौंदर्या का भी एक अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था. वहीं, अब अफेयर की खबरें सामने आने के बाद सौंदर्या ने इस पर नाराजगी जताई. एक्ट्रेस ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर इनपर दुख जताया है.

Bigg Boss 16 फेम सौंदर्या शर्मा ने अफेयर का बताया सच

एक इंटरव्यू के दौरान सौंदर्या शर्मा ने अफेयर की खबरों को झूठा बताया और कहा कि इन खबरों से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इन झूठी खबरों से बहुत निराश हूं. मेरा नाम साजिद खान के साथ जोड़ा जा रहा है. मैंने हमेशा उन्हें एक एक दोस्त, एक मेंटर और बड़े भाई के रूप में देखा है. यह देखकर बहुत दुख होता है कि आज के दौर में भी महिलाओं का नाम इस तरह लिंक करके खबरें बना दी जाती हैं. समय आ गया है कि समाज हमें इस छोटी सोच से देखना बंद कर दे कि हम किसे डेट कर रहे हैं. समाज को इस पर फोकस करने की जरूरत है कि हम क्या हासिल कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:Yoga Tips:पेट के चर्बी से हैं परेशान,तो खानें के तुरंत बाद करें ये योग,पढ़ें

WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप को ओपन किए बिना ऐसे कर सकेंगे चैट,जानें शॉर्ट ट्रिक

0

WhatsApp Update : आज के समय में लोगों से चैट करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) सबसे लोकप्रिय माध्यम है. जिस व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन होता है उसमें कुछ मिले या ना मिले लेकिन WhatsApp तो मिल ही जाता है. अपने यूजर को अच्छा अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप में नए फीचर को हमेशा लाता रहता है. लेकिन कई बार हमें व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में पता नहीं होता. ऐसे ही एक फीचर के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

WhatsApp खोले बिना ऐसे भेजें मैसेज

व्हाट्सएप के इस नए फीचर की बात करें तो इस फीचर के द्वारा आप व्हाट्सएप को बिना खोले ही चैट कर सकते हैं. जबकि अभी तक आपको व्हाट्सएप से चैट करने के लिए उसको खोलना पड़ता है जिसमें वक्त भी लग जाता है. इस ट्रिक के द्वारा यूजर जिस व्यक्ति से सबसे ज्यादा बातें करते हैं उसकी चैट को स्क्रीन पर एड कर सकते हैं, जिसके बाद आपको बार बार व्हाट्सएप ओपन नहीं करना पड़ेगा.

whatsapp update
image credit ( Google)

ऐसे करें ट्रिक का उपयोग

– सबसे पहले उस व्यक्ति का चुनें जिससे आप सबसे ज़्यादा बाते करते हैं.
– अब उस व्यक्ति का चैट बॉक्स ओपन करें, जिसको आप होम स्क्रीन पर एड करना चाहते हैं.
– चैट बॉक्स ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे. आपको इन डॉट्स पर क्लिक करना है.
– क्लिक करते ही आपको एड चैट शॉटकट का ऑप्शन दिखाई देगा.
– एड चैट शॉटकट पर क्लिक करते ही फोन की होम स्क्रीन पर चैट बॉक्स एड हो जाएगा.
– इसके बाद आप उस व्यक्ति से बिना वॉट्सएप ओपन किए भी बात कर सकते हैं. तो उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप अपनों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल