Home Blog Page 895

Maruti Baleno का कातिलाना लुक टाटा को कर रहा घायल, अब हैचबैक में मिलेगी एसयूवी वाली फीलिंग

0

New Maruti Baleno: घरेलू बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कई बेहतरीन कार मौजूद हैं. जिसमें आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको हम सबकी फेवरेट हैचबैक कार मारुति बलेनो (Maruti Baleno) के बारे में बताएंगे, जो सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. इस प्रीमियम हैचबैक में पॉवरफुल इंजन मिलता है. इसमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं. ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को बाजार में उतारने का प्लान बना रही है.

Maruti Baleno
v

New Maruti Baleno को कंपनी टॉप -स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट में लॉन्च करेगी. इसमें ओवर-द-एयर अपडेट हेड-अप डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ही वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेंगे.

एडवांस फीचर्स से लैस होगी ये कार

अगर बात इसके फीचर्स की करें तो, बता दे कंपनी की यह अपकमिंग मॉडल नई तकनीक पर आधारित होने वाली है. मारुति बलेनो में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री, रिवर्स कैमरा, हेडअप डिस्प्ले के साथ ही कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी के इस नई मारुती बलेनो (Maruti Baleno) फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी काफी चेंजेस देखने को मिलने वाली है.

 Maruti Baleno
New Maruti Baleno (Img.Credit-Maruti Suzuki)

इसमें आपको एक नया डैशबोर्ड देखने को मिलेगी. इसके अलावा कंपनी इसमें एक नया एसी वेंट्स, नया एसी कंट्रोल पैनल, मौजूदा मॉडल से बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करेगी. साथ ही इसमें कई नए स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी दिए जायेंगे.

Maruti Baleno: इंजन और पावरट्रेन

अगर बात करें, इस प्रीमियम हैचबैक के इंजन के बारे में तो बता दे, कम्पनी ने इसमें 1197cc का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 88 bhp की मैक्सिमम पावर के साथ ही 115 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार में कंपनी ने आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का भी इस्तेमाल किया है. साथ ही कम्पनी इसमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी ऑफर किया है. इसके माइलेज की बात करें तो मारुती सुजुकी बलेनो 1 लीटर पेट्रोल में 22.94km का सफर तय करेगी.

कीमत में होगी बढ़ोतरी

इस अपडेटेड मॉडल की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर अलग अलग रखी गई है. इसके सिग्मा मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7.42 लाख रुपये है. वहीं मारुति सुजुकी के डेल्टा मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है. इसकी डेल्टा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट आपको 8.90 लाख रुपये में मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Yamaha NMax: अब Activa नहीं! ये स्कूटर चलाएगा मार्केट में अपना जादू, फीचर देख फटी रह जायेगी आंखें

German chancellor: भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए जर्मन चांसलर, कहा-जर्मनी और भारत के बीच हैं बहुत अच्छे संबंध

0

German chancellor India visit: एक दशक से ज्यादा लंबे समय के बाद जर्मन चांसलर (German Chancellor) ओलाफ शोल्ज शनिवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर भारत पहुंचें.जानकारी के मुताबिक चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 और 26 जनवरी को भारत में रहेंगे.आइए आपको भारत में 2 दिन के अंदर होने वाले उनके प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बताते हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से की मुलाकात

चांसलर ओलाफ शोल्ज ने दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जर्मन चांसलर के साथ इस यात्रा में सीनियर अधिकारियों का एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी साथ आया है. सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में जर्मन चांसलर का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

German Chancellor
German Chancellor

जर्मनी और भारत के बीच हैं बहुत अच्छे संबंध-चांसलर

जर्मन चांसलर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जर्मनी और भारत के बीच पहले से ही बहुत अच्छे संबंध हैं और मुझे आशा है कि हम इस रिश्ते को और मजबूत करते रहेंगे. यात्रा के दौरान हम दोनों अपने देशों के विकास और दुनिया में शांति के लिए प्रासंगिक सभी विषयों पर गहन और विस्तार से चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक 26जनवरी को चांसलर बेंगलुरु की यात्रा पर जाएंगे.पीएम मोदी और जर्मन चांसलर भारत के बड़े सीईओ और बिजनेस लीडर्स के साथ बात करेंगे.

भारत और जर्मनी साथ मिलकर करेंगे काम

भारतीय विदेश मंत्रालय प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि “भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझीदारी के साझा मूल्यों और आपसी समझ पर टिकी हुई है.मजबूत इन्वेस्ट और व्यापार संपर्क हरित और सतत विकास के क्षेत्र में सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों ने द्विपक्षीय संबंधों को पहले से अधिक मजबूत किया है.भारत और जर्मनी दोनों देश बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर साथ मिलकर काम करते रहेंगे.”

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Yamaha NMax: अब Activa नहीं! ये स्कूटर चलाएगा मार्केट में अपना जादू, फीचर देख फटी रह जायेगी आंखें

0

Yamaha NMax 155: इन दिनों मार्केट में स्कूटर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिसके चलते टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक दमदार स्कूटर लॉन्च कर रही है. जिसमें यामाहा भी किसी से पीछे नहीं है. देश के स्कूटर सेगमेंट में यामाहा भी अपनी नई स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका नाम यामाहा एनमैक्स 155 (Yamaha NMax 155) है.

Yamaha NMax
Yamaha NMax 155 (Yamaha-Credit)

यह अपकमिंग स्कूटर 155 सीसी इंजन सेगमेंट में आएगी. इस स्कूटर को नई टेक्नोलॉजी का यूज करके बनाया गया है, जो ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस स्कूटर के मार्च 2023 में लांच कर दिया जायेगा. भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) जैसी स्कूटर्स के साथ हो सकता है.

कैसा है इसका लुक

अगर बात इस स्कूटर की लुक की करें तो, बता दें कंपनी अपनी इस स्कूटर में शार्प लाइन्स और एजियर स्टाइल के साथ कातिलाना लुक दे सकती है. वहीं इसके फ्रंट फेशिया में डीआरएल के साथ ही एक नई एलईडी हेडलाइट देखने को मिल सकता है. कम्पनी इसके टेल सेक्शन को भी नए सिरे से डिजाइन कर रही है, ताकि इस स्कूटर का लुक और भी निखरकर आएं. बता दे कंपनी इस स्कूटर में नई एलईडी टेल लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती है.

कैसा है इसका इंजन?

अगर बात करें इस स्कूटर की इंजन की तो, बता दें, कंपनी ने इसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 155cc इंजन का इस्तेमाल किया है जो 15 bhp की अधिकतम पॉवर और 14nm का पीक टार्क जनरेट करेगी. इसमें आपको पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. साथ ही इसका इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल होने वाला है. कंपनी अपनी इस नई स्कूटर में आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध करा सकती है. वहीं इसमें आपको आरामदायक राइड के लिए दमदार सस्पेंशन सिस्टम भी दिया जा सकता है.

Yamaha NMax: फीचर्स

कंपनी अपनी इस स्कूटर में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने वाली है. जिसमें आपको स्पीड, माइलेज जैसी सभी आवश्यक जानकारी देखने को मिल जाएगी. इसमें कंपनी Key Less इग्निशन सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकती है. वही अगर बात करें, इसकी लॉन्चिंग के बारे में तो बता दे कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया है. हालंकि, उम्मीद लगाया जा रहा है कि, इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Maruti Ignis : टाटा पंच, Citroen C3 की छुट्टी करने आई मारुति की ये कार, फीचर्स से लेकर इंजन तक मिलेंगे शानदार

Maruti Ignis : टाटा पंच, Citroen C3 की छुट्टी करने आई मारुति की ये कार, फीचर्स से लेकर इंजन तक मिलेंगे शानदार

0

New Maruti Ignis Launch: सुरक्षा का हवाला देते हुए केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2023 से पूरे देश में रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नॉर्म्स लागू करने वाली है. नए एमिशन नियमों के चलते कई कंपनियां अपनी गाड़ियों का स्टॉक खाली करने में लगी है. साथ ही उन गाड़ियों को नए नॉर्म्स के तहत अपडेट भी कर रही है. इसमें देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी सबसे आगे है.

Maruti Ignis
New Maruti Ignis Launch

बता दे, मारुति सुजुकी ने इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) हैचबैक को नए आरडीई नॉर्म्स (RDE Norms) के तहत अपडेट कर दिया है. इस नई अपडेट के चलते कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इग्निस की कीमत में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद अब इस नई कार की कीमत 5.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम हो गई है.

कैसा है इसका इंजन

अगर बात इसके इंजन की करें तो बता दे कंपनी ने मारुति इग्निस के इंजन को अब E20 फ्यूल कंप्लेंट बना दिया है. इग्निस में के-सीरीज का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 83 पीएस की पीक पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस हैचबैक को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है. वही बात डायमेंशन की करें तो इग्निस की लंबाई 3,700 एमएम, चौड़ाई 1,690 एमएम और ऊंचाई 1,595 एमएम है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स भी एड किए हैं जो इसे और भी खास बनाती है.

Maruti Ignis: फीचर्स

अगर बात इसके फीचर्स की करें तो, बता दे कंपनी ने मारुति इग्निस में स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट फंक्शन, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट-एडजस्टमेंट, पावर सुविधाएं मिलती है.

इन वेरिएंट में मौजूद है ये कार

आपकी जानकारी के लिए बताते चले, इग्निस को वर्तमान में सिग्मा, डेल्टा, एएमटी डेल्टा, जीटा, एएमटी जीटा, अल्फा और एएमटी अल्फा जैसे कुल 7 वेरिएंट में बेचा जा रहा है. इसके अलावा इग्निस में 320 लीटर का बूट स्पेस और 32 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. साथ ही कंपनी की यह कार को 9 रंग – ब्लू,लूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वाइज ब्लू, ग्रे, व्हाइट, ऑरेंज विद ब्लैक, ब्लू विद ग्रे, ब्लैक विद ब्लू में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Mahindra Thar 5-Door: जल्द ही मारुति को धूल चटाने आ रही महिंद्रा 5 डोर कार, टेस्टिंग में दिखाया अपना जलवा

Divya Bharti Birthday:फिल्मी करियर के लिए दिव्या भारती ने महज़ 16 साल की उम्र में छोड़ दी थी पढ़ाई, रातों-रात इस फिल्म से बनी थी स्टार

0

Divya Bharti Birthday: 25 फरवरी साल 1974 को मुंबई में जन्मी दिव्या भारती बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं, जिसे उन्होंने पूरा भी किया. वह एक्टिंग के पीछे इतनी पागल थीं कि उन्होंने इसके लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही अभिनय करना शुरू कर दिया था. इसके लिए दिव्या भारती ने नौवीं क्लास में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

इस फिल्म से किया था डेब्यू
(Divya Bharti Birthday)

साल 1990 में दिव्या भारती ने डी रामानायडू की तेलुगू फिल्म “बोब्बिली राजा” से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई, जिसने साउथ इंडस्ट्री में दिव्या को “द लेडी ऑफ सुपरस्टार” बना दिया. इसके बाद अभिनेत्री ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया. साउथ में उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी थी. फिर, उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया, जहां उन्होंने अपनी अदाकारी के झंडे गाड़े.

साल 1992 में आई फिल्म “विश्वात्मा’ से अभिनेत्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में अभिनेत्री ने सनी देओल, अमरीश पुरी, चंकी पांडे और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था. इस फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद वह फिल्म “दिल का क्या कसूर” में नजर आईं. हालांकि, यह फिल्म पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन अभिनेत्री की अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसी साल रिलीज हुई डेविड धवन की फिल्म “शोला और शबनम” में गोविंदा के साथ दिव्या ने काम किया. “शोला और शबनम” उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने दिव्या के करियर में मानो कामयाबी के पहिए लगा दिए. इसी साल दिव्या ने कई फिल्में की, जिनमें “दीवाना”, “जान से प्यारा”, “दिल आशना है”, “बलवान”, “दिल ही तो है”, “गीत” और “दुश्मन जमाना” शामिल थीं.

अप्रैल 1993 की रात को दिव्या भारती की आखिरी रात साबित हुई

दिव्या भारती ने बेहद ही कम उम्र में वह सब कुछ पा लिया था, जो एक सुपरस्टार का सपना होता है. कामयाबी दिव्या के कदम चूम रही थी, लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी फैंस के दिल तोड़कर रख दिए. वह थी दिव्या की मौत की खबर. दिव्या ने 18 साल की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से सीक्रेट शादी की थी. कहा जाता है कि उन्होंने साजिद से शादी करने से पहले इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम सना रख लिया था. साल 1992 में 19 साल की उम्र में दिव्या ने कई फिल्मों में काम किया, जो सुपरहिट साबित हुईं. वह साल अभिनेत्री के लिए बहुत अच्छा गुजरा, लेकिन अगले साल ही पांच अप्रैल 1993 को वह दुनिया को अलविदा भी कह गईं.

ये भी पढ़ें: Shafali Verma: फिल्मी कहानी से कम नहीं है शेफाली वर्मा का सफर, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से

Mahindra Thar 5-Door: जल्द ही मारुति को धूल चटाने आ रही महिंद्रा 5 डोर कार, टेस्टिंग में दिखाया अपना जलवा

0

Mahindra Thar 5-Door: साल 2020 में महिंद्रा ने न्यू जेनरेशन थार (New Generation Mahindra Thar) को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया. महिंद्रा थार की डिमांड इतनी है कि लोग इसे खरीदने के लिए महीनों के वेटिंग पीरियड का इंतजार भी कर रहे हैं.

Mahindra Thar 5-Door
Mahindra Thar 5-Door (Carwale-Credit)

हालांकि, देखा जाये तो महिंद्रा थार अपने सेगमेंट की सबसे प्रैक्टिकल एसयूवी नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका 3 डोर डिजाइन. इस वजह से अधिकतर लोग एक प्रैक्टिकल फैमिली एसयूवी के तौर पर थार को खरीदना पसंद नहीं करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे बाजार में 5 डोर (Mahindra Thar 5-Door) वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की अधिक डिमांड है.

वैसे, महिंद्रा 5 डोर एसयूवी थार को टक्कर देने मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) आ रही है, जो 5 डोर वर्जन में है. जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था. खास बात यह है कि, मारुति की यह कार महिंद्रा थार से अधिक प्रैक्टिकल भी है. इसके अलावा फोर्स मोटर्स भी गुरखा एसयूवी को 5-डोर वर्जन में अपडेट कर रही है. जिसमें थार से अधिक सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि यह एक परफेक्ट फैमिली कार बन सके.

टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट

हाल ही में महिंद्रा थार के 5 डोर वाले मॉडल को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम्पनी जल्द ही इसे लॉन्च करने वाली है.

Mahindra Thar 5-Door: कब होगी लॉन्च?

रिपोर्ट्स के मानें तो महिंद्रा थार 5 डोर को कंपनी 3-डोर वर्जन की तरह 15 अगस्त को पेश कर सकती है. वहीं इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2023 के आस-पास शुरू की जाएगी. थार 5 डोर के सभी फीचर्स 3 डोर वर्जन के समान होने की उम्मीद लगाई जा रही है. वही कंपनी इसके इंजन में भी कोई बदलाव नहीं करेगी. हालंकि, कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : Car offers: आने वाले 3 दिनों में ही खरीद लें ये कार, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें

Car offers: आने वाले 3 दिनों में ही खरीद लें ये कार, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें

0

Car offers: पिछले कुछ महीनों से वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों के लिए अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है. कम्पनी अपने कार पर 2.5 लाख तक का धाकड़ डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, आज ही इन कारों को खरीद लें, क्योंकि अगले तीन दिनों में यह गोल्डन ऑफर खत्म हो जाएगा और आप हाथ मलते रह जायेंगे.

Car offers
Car offers(Filephoto)

बताते चले कि, यह डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग डीलर्स पर अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में आइए आज हम आपको इस लेख में ऐसी 10 कार के बारे में जानकारी देते हैं जिसपर कंपनी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है और इस लिस्ट में आपकी फेवरेट कार कौन सी है?

जीप मेरिडियन पर मिल रहा धाकड़ (Car offers)छूट

नए साल पर डिस्काउंट ऑफर के चलते दिल्ली में कुछ डीलर मेरिडियन कार पर 2.5 लाख रुपये तक के ऑफर्स प्रदान कर रहे हैं तो वहीं कम्पास कार पर 1.7 लाख रुपये तक के ऑफर्स भी प्रदान किए जा रहे है. अगर मेरिडियन कार के मुकाबले के बारें में बात की जाए तो, ये कार भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों को टक्कर देने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह ऑफर बहुत बढ़िया है जिसे आप लाखों की बचत कर सकते हैं.

TATA सफारी पर 1.25 लाख का मिल रही छूट

अगर आप भी टाटा की लोकप्रिय एसयूवी कार टाटा सफारी को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए काम का हो सकता है क्योंकि दिल्ली-NCR में कुछ डीलर टाटा सफारी SUV पर ग्राहकों को 1.25 लाख रुपये तक का धाकड़ डिस्काउंट दे रहे हैं. इस कार की ऑनरोड कीमत 15 लाख रुपए हैं जिसे इस ऑफर के तहत अगर आप खरीदते हैं तो यह कार 14 लाख रुपए में पड़ेगा. हाल ही में टाटा ने अपनी तीन कारों टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी को नए डार्क रेड एडिशन में लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किए जा चुके है.

अन्य कारों पर भी मिल रहा है भारी छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इन कारों के अलावा भी कम्पनी अन्य गाड़ियों पर भी छूट दे रही है. कम्पनी कम्पास पर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, स्कोडा कुशॉक और फॉक्सवैगन टाइगन पर 1.25 लाख रुपये, हैरियर पर 1.2 लाख रुपये, हुंडई अल्कजार पर 1.2 लाख रुपये, किआ सेल्टोस पर 1.07 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा महिंद्रा भी अपनी फेवरेट कार महिंद्रा थार पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. साथ ही होंडा सिटी पर 70,000 से 1 लाख रुपये और हुंडई पर वरना 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

ये भी पढ़ें : River Indie: घरेलू बाजार में रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई एंट्री, 120KM की रेंज के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Nokia C02 स्मार्टफोन रिमूवल बैटरी के साथ हुआ लॉन्च,देखें दमदार फीचर्स की पूरी डिटेल

0

Nokia C02: प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी नोकिया (Nokia)की पैरंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में फिर एक बार अपने एंट्री लेवल के नए फोन Nokia C02 को लॉन्च कर दिया है. अभी कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी का ये फोन एक बजट स्मार्टफोन होगा. आइए आपको हम स्मार्ट फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

Nokia C02
Nokia C02

Nokia C02 Specification

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की.तो बता दें कि Nokia C02 में 5.45 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन FWVGA+ और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर संचालित होता है.

फोन में प्रोफ़ेसर की बात करें तो इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है.स्मार्टफोन के साथ नैनो टेक्सचर मिलता है. स्मार्टफोन में रेम की बात करें तो इसमें 2GB रैम के साथ 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज की व्यवस्था की गई है जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

अब बात करते हैं कैमरे की. तो बता दें कि Nokia C02 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.एक सबसे बड़ी खास बात है कि इसकी बैटरी आप आसानी से निकाल सकते हैं और अगर इसकी बैटरी की पावर की बात करें तो बैटरी में 3,000mAH की पावर दी गई है जिसे 5W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है.फोन का वजन 191 ग्राम है. स्मार्टफोन चारकोल ग्रे और डार्क शियान कलर में बेचा जाएगा. जैसे ही स्मार्ट फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी आएगी इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

FB Instagram Blue Tick: इन देशों में फेसबुक- इंस्टा की वेरीफाई पैड सर्विस हुई शुरू,इतनी होगी कीमत

0

FB Instagram Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक के पैड सब्सक्रिप्शन प्लान के बाद अब मेटा (Meta) ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरीफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए प्रीमियम वेरीफिकेशन सर्विस को शुरू कर दिया है. अब कोई भी यूजर पैसे देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को वेरीफाई करा सकता है और ब्लू टिक ले सकता है. फिलहाल Meta ने इस सर्विस को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया है.भारत में ये सर्विस कब शुरू होगी इसके बारे में अभी कोई ऐलान Meta की तरफ से नहीं किया गया है. इन दोनों देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैड सर्विस के क्या चार्जेस होंगे आइए आपको बताते हैं.

FB Instagram Blue Tick
Instagram

इतनी होगी कीमत

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Facebook और Instagram की पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये रखी गई है.यानी हर महीने इतने डॉलर पैड सब्सक्रिप्शन और ब्लू टिक को जारी रखने के लिए यूजर को देने होंगे.

FB Instagram Blue Tick
image sours google

अन्य देशों में बहुत जल्द होगी शुरू

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी की ये सर्विस बहुत जल्द अन्य देशों में भी शुरू हो जाएगी.यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट वेरीफाइड करा सकेंगे. जो यूजर सब्सक्रिप्शन लेंगे उनको इसके एवज में अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

ट्विटर पहले ही पैड वेरीफाई सर्विस को कर चुका है शुरू

बता दें टि्वटर भी अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के साथ ब्लू टिक देने के लिए भारत में ₹900 महीना ले रहा है जबकि वेब यूजर्स के लिए ₹600 प्रति का शुल्क रखा गया है.कई देशों में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस शुल्क ट्विटर ने भारत से अलग रखा है. अब ट्विटर की राह पर चलते हुए meta भी ब्लू टिक लेने के एवज में पैसे लेना शुरू कर चुका है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Rapid Rail: देश की पहली रैपिड रेल के स्टेशन इन खासियतों से होंगे लैस,दिव्यांग,बुजुर्गों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं

0

Rapid Rail: भारतीय रेलवे देश में आजकल नए-नए आयामों को गढ़ रहा है. यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के इसी क्रम में रेलवे बहुत जल्द ही देश की सबसे पहली रेपिड रेल (RRTS Rapid Rail) शुरू करने वाला है. देश की सबसे पहली रेपिड ट्रेन दिल्ली से मेरठ की बीच चलेगी.आइए आपको बताते हैं कि देश की पहली रैपिड ट्रेन में क्या-क्या खासियतें होंगी.

इन सुविधाओं से लैस होंगे रैपिड रेल के स्टेशन

जानकारी के मुताबिक रैपिड रेल के ज्यादातर स्टेशन तीन से चार मंजिल के हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए इन स्टेशनों पर लिफ्ट और एक्सीलेटर उपलब्ध होंगे और यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अहम साबित होंगे. रेपिड रेल के दरवाजों को अत्याधुनिक ईटीसीएस लेवल- 2 के सिंगलिंग सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा. आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश द्वार ना सिर्फ रैपिड रेल के यात्रियों के लिए बल्कि पैदल यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होंगे जिससे उन्हें सड़कों को पार करने में आसानी होगी.

Rapid Rail
Ashwini Vaishnaw

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा था कि रेपिड रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जीवन रक्षक दवाओं उपकरणों के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यवस्था कराई जाएगी. इस सुविधा को होने से हेल्थ इमरजेंसी में यात्रियों को बहुत फायदा होगा. रैपिड रेल के आखिरी डिब्बे में भी मरीजों को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर की भी सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि रेल के डिब्बे में दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था होगी. रैपिड रेल के दुहाई डिपो साहिबाबाद सेक्शन के स्टेशनों को सिग्नेचर ब्लू फेशियल से सजाया जाएगा जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा. बता दें रेपिड रेल के दिल्ली से मेरठ का सफल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी रैपिड रेल के काम को शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू