Home Blog Page 897

Yoga for sleep: नहीं आती है नींद तो करें ये योगासन, बिस्तर पर पड़ते ही सो जाएंगे

Yoga for sleep: अधिकतर लोगों की ये समस्या होती है कि दिनभर काम के बाद थके होने के बाद भी उन्हें रात में नींद नहीं आती और सोने में रोज रात को देर हो जाती है. लगभग युवाओं से लेकर बड़ी उम्र के लोगों के बीच ये समस्या आम हो गई है. नींद हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होती है.लोग नींद के लिए दवाएं तक खाते हैं. इस तरह की दवाओं से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. तो आइए जानते हैं ऐसे योगासन के बारे में जिससे आपको तुरंत ही नींद आ जाएगी-

इन योगासन से तुरंत आएगी नींद (Yoga for sleep)

बालासन

इस आसन से हमारा दिमाग शांत होता है. इसे करने के लिए मैट पर वज्रासन पोज में बैठ जाएं. सांस को अंदर लेते हुए दोनों हाथों को सीधा सिर के ऊपर ले जाएं. अब सांस बाहर छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें. इस दौरान हथेलियों और सिर को जमीन पर टिका लें. फिर सांस अंदर लेते और छोड़ते हुए उंगलियों को आपस में जोड़ते हुए सिर को दोनों हथेलियों के बीच में धीरे से रखें.

उत्तानासन

इस आसन को नियमित करने से आपको जल्द नींद पर फर्क दिखने लगेगा. उत्तानासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं. दोनों हाथों को लंबी सांस लेते हुए ऊपर की ओर ले जाते हुए सांस छोड़ें और फिर हाथों को नीचे जमीन की ओर ले जाएं. इस दौरान पैरों के अंगूठे को छूने की कोशिश करें.

शवासन

इस आसन से आपकी तंत्रिका तंत्र शांत होती है और सभी थकी हुई मांसपेशियों व कंधों को आराम मिलता है. शवासन करने के लिए पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों के बीच एक फीट की दूरी पर फैला लें. अब पैरों के पंजे की तरफ शरीर को ढीला छोड़ते हुए आराम से सांस लें और पूरा शरीर ढीला छोड़ दें.

ये भी पढ़ें: Yoga Tips:पेट के चर्बी से हैं परेशान,तो खानें के तुरंत बाद करें ये योग,पढ़ें

DIY Lipbalm: घर पर नेचुरल तरीके से कुछ ही मिनटों में बनाएं लिप बाम, पढ़ें तरीका

0

DIY Lipbalm: बाजार में उपलब्ध लिपस्टिक, लिप बाम, लिप प्रोडक्ट्स आदि मिलते है, ये देखने में तो बहुत अच्छे लगते है लेकिन धीरे-धीरे इससे होंठ ख़राब होते चले जाते है. आपने कई बार देखा या महसूस किया होगा, लिप प्रोडक्ट्स लगाने से होंठ काले पड़ने शुरू हो जाते हैं. ड्राई होने लगते है और फटने भी लगते है.तो आइए आज हम घर पर नेचुरल तरीके से लिप बाम बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा-

DIY Lipbalm बनाने की आवश्यक सामग्री

  1. चुकंदर फ्रेश
  2. नारियल का तेल
  3. स्ट्रेनर
  4. स्टोर करने के लिए कांच की डिब्बी
  5. फूड प्रोसेसर
  6. वैसलीन

लिप बाम बनाने का तरीका-

सबसे पहले एक कटोरी में 3 चममच चुकंदर (Beetroot) का रस ले लें. रस में 1 चम्मच वैसलीन को पिघलाकर डाल दें.

अब उसी कटोरी में, विटामिन ई का एक कैप्सूल तेल डाल दें.अब तीनों ही चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. जैसे ही ये मिक्स हो जायेगा, किसी कंटेनर में या छोटे डब्बे में, कटोरी का सारा मिश्रण डाल दें.

अब लगभग 1-2 घंटे इसे फ्रिज में ठंडा होने रख दें आपका लिप बाम बनकर तैयार हो जायेगा.इस लिप बाम को आप 10 दिन तक रख सकते है.

इतना ही नहीं, इससे लिप्स पिंक भी लगेंगे और सूखेंगे भी नहीं. इस लिप बाम का उपयोग स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Papaya Benefits : पपीता खाने के क्या हैं 8 जबरदस्त फायदे ? जानकर चौंक जाएंगे आप

Shalin bhanot के हाथ लगा एकता कपूर का शो “बेकाबू”, प्रोमो हुआ रिलीज

0

Shalin bhanot: कन्ट्रोवर्सीयल रियालिटी शो बिग बॉस 16 में शालीन भनोट को लोगों ने काफी पसंद किया था.शालीन भनोट बिग बॉस की ट्रॉफी तो अपने नाम नहीं कर सके, लेकिन इस शो की वजह से उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया. अभिनेता को यह मौका टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने दिया है. हाल ही खबर आई थी शालीन बेकाबू सीरियल में नज़र आने वाले हैं.

Shalin bhanot के हाथ लगा एकता कपूर का शो बेकाबू

एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुद “बेकाबू” शो प्रोमो लोगों के साथ शेयर किया है.इस प्रोमो को देखने पर आपको एक पल के लिए रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र की याद आ जाएगी. शो में शालीन के साथ ईशा सिंह भी दिखेंगी. इससे पहले वह “इश्क सुभानअल्लाह” से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं.इस वीडियो क्लिप को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जब एक परी और राक्षस की शक्तियां टकराएंगी तब कायनात भी हो जाएगी बेकाबू.” एकता के इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं.

https://www.instagram.com/reel/Co_6Sadq_TW/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

लोगों को शालीन का लुक बहुत पसंद आया है. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ”बीस्ट अवतार में शालीन बहुत अच्छे लग रहे हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”शालीन ने बेकाबू कर दिया.” इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. बता दें कि कि बिग बॉस सीजन 16 में शालीन ने कई लोगों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पांच में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी. हालांकि, कम वोट मिलने की वजह से वह शो को जीत नहीं सके थे.

ये भी पढ़ें: Holi special: इस बार त्योहार पर बनाएं एकदम हलवाई जैसी स्वादिष्ट गुजिया, जानें रेसिपी

Healthy Foods: Parents अपने बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें ये फूड,जल्दी बनेंगे स्‍मार्ट और इंटेलिजेंट,पढ़ें

0

Healthy Foods For Children: बच्चों के दिमाग को शार्प और एक्टिव रखने में सबसे अहम भूमिका संतुलित आहार की होती है. जब बच्चों के दिमाग को सही तरह से पोषण मिलता है, तभी वह तेजी से चीजों को सीख पाते हैं और पढ़ाई में भी फोकस कर सकते हैं. जिस तरह अंडे, मछली और सब्जियां उन पोषक तत्वों से भरे हैं, जो बच्चों की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं. इसी तरह माइंड को ठीक तरह से काम करने के लिए एक हेल्थी डाइट की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिसे आप अपने बच्चों की डाइट में शामिल कर सकते हैं…

Healthy Foods
Healthy Foods For Children (Image-Google)

हरी पत्तेदार सब्जियां

बच्चों को हरी सब्जियां खिलाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि एक रिसर्च में पाया गया है कि पोषण से भरपूर सब्जियां बच्चों के दिमाग के लिए बेहतरीन साबित होती हैं. पालक, साग, केल, लेटस, मटर, भिंडी, लौंकी जैसी हरी सब्जियां दिमाग के फंक्शन के लिए अच्छी होती हैं. हालंकि, बच्चे इन्हे खाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन आपको इसे अपने बच्चों के डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है. बता दे इन हरी सब्जियों में फोलेट, फ्लवनॉइड्स, कैरटनॉइड्स और विटामिन-ई और के1 होता है, जो दिमाग को शार्प और एक्टिव बनाता है.

अंडे (Healthy Foods)

अंडा एक ऐसा फूड है जिसे बूढ़े, जवान और बच्चें सभी खाना पसंद करते हैं. और खास बात यह है कि इसे किसी भी उम्र के लोगों के डाइट में शामिल किया जा सकता है. अंडा खाने से बच्चों का ब्रेन तेज होता है, क्योंकि इसमें कोलीन, विटामिन-बी12 , प्रोटीन और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. कोलीन एक ऐसा विटामिन है, जो दिमाग के विकास के लिए जरूरी माना जाता है.

दही (Healthy Foods)

दही में भरपूर मात्रा में फैट्स पाया जाता है. ऐसे में दिमाग के सही फंक्शन के लिए दिमाग में फैट्स का होना भी जरूरी है. क्योंकि इसमें हाई प्रोटीन और फैट्स पाया जाता है जो आपके दिमाग को हेल्दी रखता है. इसमें पॉलीफेनॉल्स भी होते हैं, जो दिमाग में रक्त प्रवाह को बढ़ा देता है जिससे माइंड और भी शार्प काम करने लगता है. इसलिए बच्चों को दही खाने की सलाह दी जाती है. वही इसे गर्मियों के दिनों में खाने से शरीर ठंडा रहता है. लेकिन जिन बच्चों को दही से एलर्जी है उन्हे यह भूल कर भी न दे.

संतरा

संतरा एक आम सिट्रस फल है, जो खट्टा-मीठा होने की वजह से सबको खूब पसंद आते हैं. साथ ही यह विटामिन सी से भरपूर होता है. जो दिमाग के फंक्शन को ठीक तरह से काम करने में मदद करता है. ऐसे में अपने बच्चों की डाइट में संतरा को मुख्य रूप से शामिल करें. और खास बात यह है कि बच्चों को इसको खिलाने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी. क्योंकि ज्यादातर बच्चों को संतरा खाना पसंद होता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें : Night Skin Care Routine: रात में सोने से पहले लगाएं ये चीज, चांदी जैसा चमकेगा चेहरा

DND: अगर आप अनचाही कॉल्स से हो गए हैं परेशान, तो Jio – Vi के सिम कर ऐसे एक्टिवेट करें डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस

0

DND: आज समय में स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है. इसके बिना बहुत से कामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती. स्मार्टफोन से हमारी बहुत सारी परेशानियां कम हो जाती हैं. अगर आपके स्मार्टफोन पर कुछ गैरजरूरी या अनचाही ऐसी कॉल आ जाए जो आपका वक्त बर्बाद करें तो आपको अच्छा नहीं लगता. अगर आप वोडा-आइडिया (Vi ) या जिओ(Jio) के यूजर हैं तो आज हम आपके लिए DND एक्टिवेट करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाकर आप अनचाही कॉलों से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

DND
DND

Jio पर DND को ऐसे करें एक्टिवेट

अगर आप jio के यूजर हैं तो DND शुरू करने के लिए आप सबसे पहले Jio.com में लॉग इन करें.

– अब होम पेज पर ‘सेटिंग्स’ पर क्लिक करें.
– ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ विकल्प पर क्लिक करें.
-‘सेट प्रेफरेंस ‘ पर क्लिक करें
– प्रेफरेंस चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट करें.

अगर आप SMS के जरिए DND एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए 1909 नंबर पर ‘START 0’ मैसेज भेजें, जिससे DND इनेबल हो जाएगा. वहीं फोन कॉल के माध्यम से भी आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पंजीकृत 10- डिजिट एयरटेल मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल करना होगा और निर्देशों को सुनें और उनका पालन करें.

Vi पर ऐसे करें DND एक्टिवेट

– सबसे पहले कोई भी ब्राउजर ओपन करें और Vodafone की वेबसाइट पर जाएं.

– इसके बाद Vodafone के DND पेज पर जाएं,या आप सीधे़ https://www.myvi.in/dnd पर भी जा सकते हैं.

– अब DND पेज पर अपना वोडाफोन नंबर डालें.
– इसके बाद सेंड ओटीपी पर टैप करें.
– अब ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें.

SMS या कॉल के जरिए ऐसे करें एक्टिवेट DND

आप अपने नंबर से SMS भेजकर या फोन कॉल करके भी DND आसानी से एक्टिव कर सकते हैं. आप डीएनडी सेवा को सक्रिय करने के लिए IVR 1909 (टोल फ्री) पर भी कॉल कर सकते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

UPI Without Internet: अब स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन से भी ऐसे होगा डिजिटल भुगतान, जानें पूरा प्रोसेस

0

UPI Without Internet: देश में जिस तरीके से डिजिटलाइजेशन व्यापक तरीके से हो रहा है उसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में भारत सरकार ने बताया कि पूरे विश्व में डिजिटल ट्रांजैक्शन के मामले में भारत पहले नंबर पर आ गया है अभी तक डिजिटल पेमेंट को यूपीआई (UPI) के माध्यम से किया जाता है इस समय जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है वो बड़ी आसानी से डिजिटल पेमेंट को कर पाते हैं लेकिन अब सरकार ने ऐसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है बल्कि फीचर मोबाइल फोन है उनके लिए भी डिजिटल पेमेंट के दरवाजे खोल दिए हैं. अगर आप भी फीचर फोन चलाते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह अपने फोन से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

UPI Without Internet
image credit(Google)

UPI ने न्यू वर्जन UPI 123Pay को किया पेश

फीचर मोबाइल फोन रखने वाले डिजिटल पेमेंट को अंजाम दे सकें इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने यूपीआई का न्यू वर्जन UPI 123Pay पेश किया था. ये वर्जन उन लोगों के लिए है जिनके पास फीचर फोन है. रिजर्व बैंक के अनुसार अब लोग इन 4 आसन तरीकों को अपनाकर डिजिटल ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

ये हैं चार तरीके

मिस्ड कॉल (Missed call)
प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट (Proximity Sound-Based Payments)
इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (Interactive Voice Response- IVR)
ऐप बेस्ड पेमेंट (App-Based Functionality)

बिना इंटरनेट के ऐसे होगा ट्रांजैक्शन –

बिना इंटरनेट पर ट्रांजैक्शन करने के लिए सबसे पहले IVR नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 पर फोन करें.

  • अब बैंक के नाम को चुनें
  • अब यूजर को UPI आईडी (mobile.voice@psp) मिलेगी.
  • UPI पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स डालें और ओटीपी का इस्तेमाल करें.
  • ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई नंबर बनाएं.इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
  • ट्रांजेक्शन के लिए IVR नंबर पर कॉल करें.
  • अब यूजर की स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे.
  • UPI पिन के जरिए निर्देशों का पालन करते हुए यूजर भुगतान कर सकता है.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरे ऐसे मित्रों के साथ तो जरूर ही शेयर करें जो स्मार्टफोन नहीं चलाते लेकिन डिजिटल ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट- दिल्ली,यूपी समेत इन इलाकों में पड़ेगी भीषण गर्मी,पढ़ें पूरी खबर

0

Weather Update: धीरे-धीरे ठंड अपनी समाप्ति की ओर है और पूरे देश में गर्मी अपने दस्तक देती जा रही है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है और धूप भी अच्छे से पड़नी शुरू हो गई है. इसलिए मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि फरवरी महीने में ही लू चल सकती है इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. आइए पूरी डिटेल में आपको मौसम विभाग की जानकारी के बारे में बताते हैं.

इन राज्यों में सामान्य से ज्यादा है तापमान

मौसम विभाग की मुताबिक देश के कई राज्यों में सामान्य से अधिक तापमान पाया गया है जिसमें दिल्ली,यूपी, राजस्थान,पंजाब, हिमाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ,मेघालय में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के कई इलाकों में पारा अधिकतम 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.इसलिए गुजरात के लोगों को गर्मी का सामना ज्यादा करना पड़ेगा.

Weather Update
#image_title

शिमला में हो सकती है भारी बारिश

पहाड़ी राज्य हिमाचल में अगले 24 घंटे के अंदर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी से हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के कारण शिमला में भारी बारिश की संभावना है. कई इलाकों में बिजली भी गिर सकती है.

गर्मी के दौरान इन चीजों का करें सेवन

आप आप अगर गर्म क्षेत्र में रहते हैं तो इस दौरान अपने स्वास्थ तो ठीक रखने के लिए ज्यादा से जादा पेय पदार्थ का सेवन करें और पानी भरपूर मात्रा में पिएं क्योंकि अक्सर गर्मी के कारण जब शरीर से पानी निकलता है तो लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है जिसकी कारण व्यक्ति बीमार पड़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Whatsapp Metro Ticket:अब व्हाट्सएप के जरिए ऐसे मेट्रो टिकट होगी बुक,नहीं पड़ेगी लाइन में लगने की जरूरत,पढ़ें डिटेल

0

Whatsapp Metro Ticket: देश के प्रमुख महानगरों में मेट्रो आज के समय में एक ऐसा साधन बन गया है जिसमें सवार होकर करोड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं. मेट्रो में यात्रा करने के कारण लोगों के पैसे में बचत तो होती है उसके साथ साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है. अक्सर आप देखते होंगे कि मेट्रो यात्रा का टिकट लेने या रिचार्ज कराने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर सैकड़ों लोगों की लाइन लगी रहती है जिसके कारण लोगों के वक्त की बर्बादी होती है.लेकिन अब देश के चार प्रमुख महानगरों में इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.आइए आपको बताते हैं कैसे?

व्हाट्सएप बिजनेस से मिलेगी मेट्रो टिकट

जानकारी के मुताबिक दिल्ली,मुंबई,चेन्नई और कोलकाता के करोड़ों मेट्रो यात्रियों को अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. क्योंकि अब व्हाट्सएप बिजनेस के द्वारा वह ऑनलाइन मेट्रो यात्रा की टिकट पा सकते हैं. व्हाट्सएप बिजनेस ने इसके लिए स्मार्ट चैटबॉट के तौर पर सर्विस देने के लिए इंडिया में मेट्रो रेल के साथ समझौता किया है. मेट्रो और व्हाट्सएप बिजनेस के बीच हुए इस समझौते के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Whatsapp Metro Ticket
image credit (google)

ऐसे बुक होगी ऑनलाइन टिकट

जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में व्हाट्सएप बिजनेस के द्वारा ऑनलाइन टिकट खरीदने की सुविधा शुरू की गई है आने वाले समय में चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली में भी सुविधा को शुरू किया जाएगा.इन शहरों में यात्री को टिकट व्हाट्सएप के जरिए हासिल करने के लिए मेट्रो के नंबर 918105556677 को सेव करके व्हाट्सएप की चैटिंग में जाकर हेलो लिखकर भेजना होगा. यह मैसेज जैसे ही रिसीव होगा तुरंत एक्टिव हो जाएगा. उसके बाद चंद सेकंड में ही ई टिकट का लिंक मिलेगा जिस पर जाकर यात्री अपनी मेट्रो यात्रा का टिकट खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Aadhar Update: आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा है पुराना,तो तुरंत करें अपडेट नहीं तो…

0

Aadhar Update: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के समय में ऐसा जरूरी दस्तावेज बन चुका है जिसका उपयोग हर जगह होता है. बिना इसके कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम नहीं होता है. सरकार ने अब पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना भी जरूरी कर दिया है. अगर 31 मार्च तक अपने आधार कार्ड को आधार कार्ड धारक पैन कार्ड से लिंक नहीं करता तो उसका आधार कार्ड केवल प्लास्टिक का कार्ड रह जाएगा. लेकिन अब यूआईडीएआई ने एक बड़ी जानकारी दी है जो आधार कार्ड धारक के लिए जरूरी है.आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

Aadhar Update
Aadhar Card (File Photo)

10 साल पुराना है आधार कार्ड तो करें अपडेट

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारक को सूचना देते हुए कहा है कि जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया है उन्हें से अपडेट करना होगा. यानी अगर आपका मोबाइल नंबर नाम ,पता आदि कुछ चेंज हुआ है और आपने आधार कार्ड में उसे अपडेट नहीं किया है तो उसे जरूर अपडेट कर लें नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

लगेगी इतनी फीस

यूआईडीएआई ट्वीट करते हुए कहा है कि ” यदि आपका आधार 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड कर ऐसे फिर से सत्यापित करें .ऑनलाइन अपडेट करने का शुल्क 25 रुपए और ऑफलाइन के लिए 50 रुपए है”.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

World Book Fair 2023: 25 फरवरी से विश्व पुस्तक मेला होगा शुरू,जानें किस -किस की एंट्री होगी फ्री

0

World Book Fair 2023: अगर आप पुस्तक खरीदने के शौकीन हैं तो आपके लिए तीन साल के बाद एक बार फिर दिल्ली का विश्व पुस्तक मेला (World Book Fair) इंतजार कर रहा है. कोरोना महामारी के कारण 3 साल तक ऑनलाइन आयोजित होने के बाद अब नई दिल्ली में 25 फरवरी को विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन होने वाला है. आइए आपको विश्व पुस्तक मेला के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

1 हजार से अधिक प्रकाशक लेंगे भाग

25 फरवरी से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में 30 से अधिक देश और 1000 से अधिक प्रकाशक और प्रदर्शक भाग लेंगे. 25 फरवरी को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा,शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अनेकों विशिष्ट अतिथि इसका उद्घाटन करेंगे. इस बार इस मेले की थीम “आजादी का अमृत महोत्सव” रखी गई है.

World Book Fair 2023
World Book Fair 2023

नोबेल पुरस्कार विजेता होंगी शामिल

इस बार के विश्व पुस्तक मेले में नोबेल पुरस्कार विजेता एनी एर्नाक्स के साथ 16 फ्रांसीसी लेखक 7 से अधिक प्रकाशक प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे.भारत में फ्रांस के दूतावास में सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार इमैनुएल लेब्रन-डेमियंस ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि आज अधिक से अधिक फ्रांसीसी लोग भारतीय साहित्य में रुचि ले रहे हैं. फ्रांस और भारत साहित्य में दो बड़े देश हैं. फ्रांस से दर्जनों लोग आ रहे है. लेखकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनी एर्नाक्स कर रही हैं, जो नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. कुल 16 पुरस्कार विजेताओं के साथ फ्रांस साहित्य के क्षेत्र में दुनिया में सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला देश है.”

डाक टिकट भी होगा जारी

एनबीटी के निदेशक युवराज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व पुस्तक मेले में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेकों साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा. नौ दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में 50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. एनबीटी विश्व पुस्तक मेले के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट भी जारी करेगा.

इतनी होगी टिकट की कीमत

विश्व पुस्तक मेले पुस्तक में बच्चों के लिए टिकट का मूल्य ₹10 और वयस्कों के लिए ₹20 रखा है जबकि स्कूली छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों का प्रवेश निशुल्क होगा.

ये भी पढ़ें : Sarkari naukari: सेना में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पदों पर निकली नौकरी, बिना देर किए आज ही करें आवेदन, पढ़ें