Home Blog Page 894

ESIC: अगर आपने अभी तक नहीं बनवाया अपना ईएसआईसी कार्ड,तो बनवा लें तुरंत,फायदे में रहेंगे आप

0

ESIC Scheme: अगर आप किसी फैक्ट्री या कंपनी में काम करते हैं और अगर आपका ईएसआईसी कार्ड (ESIC) नहीं बना है तो आप को भविष्य में बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय ऐसे कर्मचारी के लिए ईएसआई कार्ड जारी करता है जिनकी तनख्वाह कम होती है. जिस कर्मचारी के पास ईएसआई कार्ड होता है उसको इस कार्ड के अनेकों लाभ मिलते हैं अगर आपको इन लाभों के बारे में नहीं पता तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि ईएसआई कार्ड बनवा कर आप कैसे अपनी और अपने परिवार की आर्थिक और स्वास्थ्य से संबंधित सुरक्षा को कर सकते हैं.

ESIC
ESIC

ये कर्मचारी होते हैं पात्र

जानकारी के लिए बता दें ईएसआईसी कार्ड ऐसे लोगों के लिए मिलता है जिनका मासिक वेतन ₹21000 रूपये से कम होता है. इस योजना में कंपनी और कर्मचारी दोनों को अपना अपना हिस्सा देना होता है. ईएसआई के अंतर्गत कंपनी अपना 4.75 प्रतिशत अंशदान देती है जबकि कर्मचारी को अपने कुल वेतन का 1. 75 फीसद हिस्सा देना होता है.अगर आपके संस्थान में 10 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं तो अपने नियोक्ता से अपना ईएसआई कार्ड बनवाने के बारे में जरूर कहें.

ईएसआई कार्ड से मिलता है यह फायदा

ईएसआई कार्ड से मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसका सबसे बड़ा लाभ लाभार्थी और उसके परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में मिलता है. इस योजना के तहत सरकार विभिन्न जगहों पर 150 से ज्यादा हॉस्पिटल को चलाती है.इस योजना में आपके इस कार्ड में जितने परिवार के लोगों के नाम चढ़े होंगे उन सभी सदस्यों को ईएसआई कार्ड के द्वारा मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. अगर आप थोड़ा बीमार होते हैं तो ESIC द्वारा संचालित डिस्पेंसरी पर जाकर मुफ्त में दवाई ले सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत ईएसआई कार्ड धारक कर्मचारी अगर बीमार हो जाता है तो उसके अवकाश होने पर कर्मचारी को 91 दिनों के लिए भुगतान किया जाता है. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को भी विशेष लाभ दिया जाता है. गर्भवती महिला की जब डिलीवरी होती है तो उसे उसके 26 हफ्ते तक पूरा वेतन दिया जाता है. अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाए तो ईएसआई की तरफ से पेंशन और एक मुश्त धन राशि भी प्रदान की जाती है.उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Dinner में बनाएं टेस्टी कटहल का कोफ्ता,खाकर कर मज़ा आ जाएगा, जानें रेसिपी

Dinner: कटहल से कई तरह की डिश बनाई जाती है. आपने कटहल की सूखी सब्जी खाई होगी, कटहल की मसाला ग्रेवी वाला सब्जी का स्वाद चखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी कटहल के कोफ्ते खाए हैं. ये खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं. तो आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं कटहल के कोफ्ते-

कोफ्ते के लिए आवश्यक सामग्री

कटहल= 500 ग्राम (उबला हुआ)

प्याज= दो (बारीक कटे हुए)

हरी मिर्च= चार (बारीक कटी हुई)

अदरक लहसुन का पेस्ट- एक चम्मच

बेसन=दो बड़े चम्मच

नमक= स्वादानुसार

तेल= एक कप.

ग्रेवी के लिए आवश्यक सामग्री (Dinner)

अदरक= छोटा टुकड़ा

लहसुन= 4-5 कलियां

टमाटर= चार

हरी मिर्च= दो

जीरा=आधा छोटा चम्मच

हल्दी पाउडर= एक चौथाई छोटा चम्मच

धनिया पाउडर= एक छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर= एक छोटा चम्मच

गरम मसाला= एक चौथाई छोटा चम्मच

नमक= स्वादानुसार

तेल= दो चम्मच.

बनाने की विधि

कटहल का कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले कोफ्ते बनाने होंगे. इसके लिए सबसे पहले कटहल के सारे बीज निकाल लें. बीज निकालने के बाद इसे चम्मच से अच्छे से मैश कर लें. इसके बाद एक बड़े बर्तन में कटहल, प्याज, मिर्च, बेसन, अदरक-लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें.

अब तैयार पेस्ट से छोटे-छोटे कोफ्ते बनाकर तेल गर्म करके सुनहरा होने तक तल लें. कोफ्तों को तलकर अलग प्लेग में रख लें.अब हम ग्रेवी तैयार करेंगे. ग्रेवी के लिए टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को पीस लें.

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें जीरा भूनें. इसके बाद इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर कुछ देर तक पकने दें. थोड़ी देर बाद हल्दी, गरम मसाला, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डालें और 3-4 मिनट तक अच्छे से मसाला भूनें.

जब मसाला अच्छे से भुन जाए तो उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और जब एक उबाल आने पर इसमें कोफ्ते डाल दें. इसके बाद इसे 2-3 मिनट तक ढककर पका लें. अब इसे धनिये की पत्ती से सजां लें. तैयार है आपका कटहल का कोफ्ता.

ये भी पढ़ें:Sukanya Samriddhi Yojana में सरकार ने किया बड़ा बदलाव,अब तीसरी बेटी के जन्म पर मिलेगा ये लाभ,पढ़ें

काम की बात: अगर अपने Smartphone का पासवर्ड भूल जाए कभी ,तो ना लें टेंशन,अपनाएं ये तरीका

0

Smartphone Tips: आज के समय में स्मार्टफोन (Smartphone) हमारे लिए एक बहुत जरूरी चीज बन चुका है. आज स्मार्टफोन के द्वारा बातें करना,चैटिंग करना, पैसे देना या लेना फोटो वीडियो भेजना सहित अनेकों ऐसी चीजें हैं जो इसको हमारे जीवन के लिए बड़ा अनिवार्य कर देती है. जब हमारे स्मार्टफोन में इतनी सारी काम की चीजें हों तो हम स्मार्टफोन की सुरक्षा के प्रति भी सजग भी रहते हैं और इसलिए हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाते हैं.लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं और परेशान हो जाते हैं. लेकिन अब अगर आप अपने पासवर्ड भूल जाएं तो क्या ऐसा करें कि आपका पासवर्ड खुल जाए तो वो ट्रिक आज हम आपको बताने वाले हैं.

डायरी में लिखें अपना पासवर्ड

कई लोगों के साथ अक्सर यह समस्या होती है कि वो अपने पासवर्ड को भूल जाते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि अपने उस पासवर्ड को अपनी पर्सनल डायरी या कहीं और ऐसी जगह जरूर लिखें जहां पर किसी दूसरे व्यक्ति की पहुंच ना हो. नहीं तो आपका पासवर्ड अगर किसी गलत हाथ में पहुंच जाए तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.और अगर आप अपना पासवर्ड भी आपने कहीं नहीं लिखा है तो फोन को अनलॉक करने के लिए क्या करें वो आपको नीचे हम बताते हैं.

Smartphone
image credit(Google)

फोन को ऐसे करें अनलॉक

जब आप अपना पासवर्ड भूल जाएं तो इसे अनलॉक करने के लिए आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें इस तरीके को अगर आप अपनाते हैं तो आपका जरूरी डाटा डिलीट हो सकता है. जब आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करते हैं तो उससे आपके फोन की सारी जानकारियां चले जाने की संभावना होती है.लेकिन फोन को अनलॉक करने के लिए आपको इतना रिस्क तो लेना ही होगा.

 Smartphone
image credit(Google)

अपने डाटा को ऐसे रखें सुरक्षित

अगर आप चाहते हैं कि इस परिस्थिति में आप अपना डाटा ना गवाएं तो इसके लिए अगर आप पहले से बैकअप ले लें तो वह ज्यादा अच्छा रहेगा और डाटा बैकअप के लिए आप गूगल एड्रेस से लॉगिन कर सकते हैं. जिसके बाद गूगल अपने आप आपकी जरूरी चीजों को सुरक्षित कर लेता है जिनकी आप परमिशन देते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Periods Leave पर बॉलीवुड हसीनाओं ने दिया गजब का रिएक्शन,कही ये बात

0

Periods Leave: कुछ दिनों से पीरियड लीव काफी चर्चा में है.पीरियड लीव यानी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काम से छुट्टी देना. पिछले दिनों स्पेन ने महिलाओं को पीरियड के दर्द में छुट्टी देने के लिए कानून पास किया है. यह यूरोप का पहला देश है, जिसने पीरियड लीव को मंजूरी दी है. इस छुट्टी को लेकर समाज दो खेमों में बंटा हुआ है. एक खेमे का कहना है कि पीरियड के दर्द में काम करना मुश्किल होता है, इसलिए महिलाओं को इस दौरान छुट्टी देनी चाहिए, जबकि दूसरे तबके का कहना है कि इससे महिलाओं के करियर पर असर पड़ेगा. हमारी बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुकी हैं.

Period leave पर बॉलीवुड हसीनाओं ने दिया रिएक्शन

अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी राय रखती रही हैं. उनके बारे में मशहूर है कि उनकी राय तटस्थ और बेहद मैच्योर होती है. कुछ समय पहले उन्होंने पीरियड्स के दौरान काम करने में आने वाली मुश्किलों पर बात की थी.उन्होंने कहा था, “क्या हम ये कह रहे हैं कि हम पीरियड के दिनों में महिलाओं को छुट्टी या घर से काम करने की इजाजत नहीं दे सकते. मेरी राय यह है कि हम अपने इस दर्द में अपने शरीर से लड़ रहे होते हैं ताकि हम कह सकें कि हम भी उतने अच्छे हैं जितने पुरुष समय के साथ बदले हैं. हम लोग समान हैं लेकिन एक जैसे नहीं हैं.”

अभिनेत्री तापसी पन्नू पीरियड लीव के बारे में तापसी ने कहा, “काश रुढ़िवादी ही टैबू विषय होते और हमारे पीरियड नहीं.काश शरीर पर आ रहे रैशेज खतरनाक होते और खुले में हमारे पैड ले जाना नहीं.काश पीरियड लीव लेना सामान्य बात होती और उसे बस दो दिन की समस्या कहना नहीं. काश ये कहना सामान्य होता कि मुझे पीरियड्स आ रहे हैं और ये कहना नहीं कि मेरी तबीयत खराब है या मैं परेशान हूं.”

एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां का मानना है कि पीरियड लीव देना सही दिशा में उठाया जाने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं इस बारे में बात नहीं करती हैं कि उनके लिए पीरियड्स का दर्द कितना भयानक होता है. नुसरत ने कहा कि जब आपका खून बह रहा हो, तब घर पर रहना ज्यादा आरामदायक होता है.महिलाओं को अपने मासिक धर्म को लेकर शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए और ना ही अपना आत्मविश्वास खत्म करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Periods: पीरियड्स के कितने दिन बाद धोने चाहिए बाल, जानें इसके पीछे लॉजिक और साइंस

Sarkari Naukari 2023: इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के 2730 पदों पर निकली नौकरी, आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें पूरी डिटेल

0

Sarkari Naukari 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है. ऐसे में योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस अभियान के तहत 2730 पदों पर भर्ती किया जाना है. इन पदों (RSMSSB Recruitment 2023) के लिए आवेदन 26 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई थी. जिसकी अंतिम तिथि आज यानी 25 फरवरी तक ही है. ऐसे में उम्मीदवार जल्दी से इसका आवेदन कर दें, वरना यह मौका आपके हाथ से निकल जायेगा.

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

RSMSSB Bharti 2023 में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी या समकक्ष क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए और उम्मीदवार के पास RS-CIT का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

Sarkari Naukari 2023: आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होना जरूरी है. वही जातीय श्रेणी के आधार पर उम्र में छूट दी जाएगी.

Sarkari Naukari 2023: चयन प्रक्रिया

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनसे सबसे पहले लिखित परीक्षा लिए जायेंगे. लिखित परीक्षा में पास होनेवाले उम्मीदवार से टाइपिंग/स्किल टेस्ट लिए जाएंगे. तरह चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके ज्वाइनिंग की जायेगी.

आवेदन शुल्क

वैसा उम्मीदवार जो सामान्य और ओबीसी श्रेणी से आते हैं उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 450/- रु देना पड़ेगा. वही, जिस उम्मीदवार (gen/OBC) की आय 2,50,000 से कम है उनसे शुल्क के तौर पर 250 रूपए लिए जायेंगे. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क- 250/- रु लिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Sarkari Naukari: DSSSB में ग्रुप B के पदों पर निकली बंपर नौकरी, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी 1.12 लाख सैलरी

Shahid Kapoor Birthday:कभी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थे शाहिद कपूर, ऐसे बनें चॉकलेट बॉय

0

Shahid Kapoor Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने दमदार एक्टिंग से वह अपने किरदार में जान डाल देते हैं. शाहिद उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने अपने करियर में काफी उतार -चढ़ाव का सामना किया. उनके पिता अभिनेता पंकज कपूर और मां अभिनेत्री नीलम आजमी इंडस्ट्री के जाने -माने कलाकारों में से एक हैं. बता दें कि जब वह जब चार साल के थे, तब उनके माता -पिता का तलाक हो गया था.

शाहिद कपूर का फिल्मी करियर

साल 2006 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म “विवाह” उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. इसके बाद शाहिद कपूर साल 2007 में इम्तियाज अली की फिल्म “जब वी मेट” में आदित्य कश्यप के रोल में नज़र आए. शाहिद की यह फिल्म उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक है.

साल 2009 में आई विशाल भारद्वाज की फिल्म “कमीने” में शाहिद ने दमदार एक्टिंग की, जिसकी वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. वह “हैदर”, “उड़ता पंजाब”, “पद्मावत” और “कबीर सिंह” जैसी कई शानदार फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. शाहिद को फिल्म फेयर का बेस्टर एक्टर अवॉर्ड मिल चुका है.

शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम ( Shahid Kapoor Birthday )

आज शाहिद बॉलीवुड के पॉपुलर और बड़े एक्टर में एक हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके करियर में एक दौर ऐसा भी था, जब उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. शाहिद “दिल तो पागल है” और “ताल” जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नज़र आए. इसके बाद एक्टर कई विज्ञापनों में भी नजर आए. लंबे संघर्ष के बाद साल 2003 में शाहिद ने फिल्म “इश्क विश्क” से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसके बाद शाहिद बॉलीवुड की कई फिल्मों में लीड रोल में नज़र आए. उन्होंने “फिदा”, “दिल मांगे मोर”, “दीवाने हुए पागल”, “वाह! लाइफ हो तो ऐसी” आदि फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें:German chancellor: भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए जर्मन चांसलर, कहा-जर्मनी और भारत के बीच हैं बहुत अच्छे संबंध

Sarkari Naukari: DSSSB में ग्रुप B के पदों पर निकली बंपर नौकरी, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, मिलेगी 1.12 लाख सैलरी

0

Sarkari Naukari 2023: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रुप B के कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जिसमें 258 रिक्तियों पर भर्ती (DSSSB Recruitment 2023) किया जाना है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दी गई पूरी विवरण को अच्छी तरह से पढ़कर DSSSB ke आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अवदान कर सकते हैं. DSSSB Bharti के तहत आवेदन प्रक्रिया 09 मार्च 2023 से शुरू होंगे और आवेदन 07 अप्रैल 2023 तक चलेगा.

बताते चलें कि DSSSB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर DSSSB 2023 के तहत 258 रिक्तियों की घोषणा की है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वो सबसे पहले इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्ति विवरण, योग्यता मानदंड आदि की जानकारी अच्छी तरह ले लें, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो .

यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई

यहां देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन

याद करने वाली महत्वपूर्ण तिथियां

  • DSSSB Group B के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 24 फरवरी 2023
  • DSSSB Bharti ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तिथि- 09 मार्च 2023
  • DSSSB Bharti ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल 2023

पदों की संख्या (Sarkari Naukari)

जारी अधिसूचना के अनुसार, डीएसएसएसबी के ग्रुप बी के लिए 258 रिक्तियां पर भर्ती किया जाना है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वो 9 मार्च के डीएसएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Sarkari Naukari)

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. इससे अधिक उम्र वाले उम्मीदवार के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा. वही सरकार के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

इन पदों के (Sarkari Naukari) लिए जरूरी योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास 10वीं/12वीं/डिप्लोमा/BE/B.Tech संबंधित क्षेत्र में अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

वैसे उम्मीदवार जो जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आते हैं उन्हें आवेदन शुल्क – 100/- रुपये लगेंगे. वही एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिए जायेंगे. ध्यान रहे आवेदन शुल्क ऑनलाइन मध्यम से ही लिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें : World Book Fair 2023: 25 फरवरी से विश्व पुस्तक मेला होगा शुरू,जानें किस -किस की एंट्री होगी फ्री

Netflix ने इन देशों में घटाई सब्सक्रिप्शन की कीमत, जानें क्या भारत भी है शामिल

0

Netflix Update: विश्व के बड़े OTT प्लेटफार्म में से एक नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने 30 देशों से अधिक यूजर्स को खुशखबरी देते हुए नेटफ्लिक्स की सब्सक्रिप्शन की कीमतों को कम कर दिया है. नेटफ्लिक्स का यह फैसला ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेटफ्लिक्स की तरफ आकर्षित करने के लिए लिया गया है. बता दें नेटफ्लिक्स का उपयोग पूरे विश्व के करोड़ों लोग करते हैं. आइए नेटफ्लिक्स के फैसले के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

Netflix
Netflix

इन देशों में बढ़ीं कीमतें

जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों को लैटिन अमेरिका में इक्वाडोर,वेनेजुएला,निकारागुआ, मलेशिया इंडोनेशिया फिलीपींस,थाईलैंड सहित कुछ अन्य देशों में कम किया है. बता दें वर्ष 2022 के जनवरी में कंपनी ने कनाडा और अमेरिका में नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए अपनी कीमतें बढ़ाई थीं. मार्च 2022 में भी कंपनी ने आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम के यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमतों को बढ़ा दिया था.

भारत में नहीं बढ़ेंगी कीमतें

नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने कहा है कि नेटफ्लिक्स के पास उन बाजारों में नए कस्टमर प्राप्त करने का अवसर है जहां वर्तमान में नेटफ्लिक्स एक प्रमुख स्थान पर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि जब बात मनोरंजन की आती है तो लोगों के पास कभी भी अधिक ऑप्शन नहीं होते इसलिए कंपनी एक ऐसा एक्सपीरियंस यूजर को देना चाहती है जो उनकी अपेक्षाओं से अधिक हो.जानकारी के मुताबिक अभी कंपनी ने भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान को सस्ता करने के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें :UPI Without Internet: अब स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन से भी ऐसे होगा डिजिटल भुगतान, जानें पूरा प्रोसेस

Congress Plenary Session: कांग्रेस के महाअधिवेशन में हुआ संविधान संशोधन,अब सदस्यों को शराब से रहना होगा दूर

0

Congress Plenary Session: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस (Congress)का 85 वां राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. पार्टी के इस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के अनेकों वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हैं. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के संविधान में नए नियमों को जोड़ा गया. आइए आपको बताते हैं इन नए नियमों के बारे में.

कांग्रेस सदस्य रहेंगे नशे से दूर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस के सदस्यों के लिए नसीहत देते हुए कहा गया है कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए. संविधान संशोधन के अनुसार सदस्यों को यह बताना होगा कि वह साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस, प्रतिबंधित ड्रग्स और नशीली चीजों के उपयोग से दूर रहते हैं. महा अधिवेशन में सदस्यों को यह भी कहा गया कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपनी पार्टी यानी कांग्रेस की आलोचना से दूर रहना चाहिए.

Congress Plenary Session
Congress Plenary Session

सामुदायिक और वालंटियर काम के लिए रहना होगा तत्पर

कांग्रेस के सदस्यों को संविधान संशोधन के अनुसार अब पार्टी को बताना होगा कि वह सामुदायिक और वॉलिंटियर काम को करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. और वह गरीब और वंचित वर्ग सार्वजनिक संपत्ति के निर्माण एवं कार्य में सक्रिय रहता है.कांग्रेस के कार्यकर्ता को यह भी बताना होगा कि उसने लैंड सीलिंग कानून का उल्लंघन कभी नहीं किया है और ना ही उसे किसी क्राइम के लिए कभी अपराधी घोषित किया गया है. वह समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और लोकतंत्र के सिद्धांतों की सदस्यता लेता है और उसके लिए हमेशा काम करता है.

कांग्रेस के 15000 से अधिक प्रतिनिधि ले रहे हैं भाग

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 85 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में 15,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है. कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान सीडब्ल्यूसी का चुनाव नहीं हुआ. अब कांग्रेस के सभी निर्णय को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही लेंगे. कल 26 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अधिवेशन को संबोधित करेंगे और उसके बाद एक सार्वजनिक सभा का भी आयोजन होगा. अधिवेशन में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुखविंदर सिंह सुक्खू और भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Stanford University की रिपोर्ट में की गई भारत की तारीफ,कहा- भारत ने कोरोना में 34 लाख लोगों की बचाई जिंदगी

Kohli से लेकर Ambani तक! सभी है इन कारों के दीवाने, जानें कौन सी स्पेशल कार किसके गराज की बढ़ा रही हैं शोभा

0

Indian Celebrities Car’s Collection: भारत के इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. भारत सरकार के फोकस और कई राज्यों में सब्सिडी के कारण भी इन्हें बढ़ावा मिल रहा है. देश में टाटा और हुंडई जैसी किफायती कार बनाने वाली कंपनियों के अलावा मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसे लग्जरी कार निर्माता कंपनियां भी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार बेच रही हैं.

Indian Celebrities Car's Collection
सांकेतिक चित्र

वर्तमान समय में सिर्फ आम लोग ही नहीं बड़े बड़े बिजनेस मैन, राजनेता, सिलेब्रिटीज भी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. ऐसे में आज हम अपने इस रिपोर्ट में विराट कोहली से लेकर मुकेश अंबानी तक के इलेक्ट्रिक कार कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जायेंगे.

Virat Kohli (Indian Celebrities Car’s Collection)

भारत में शायद ही कोई विराट कोहली (Virat Kohli)को नहीं जानता है. देश के दिग्गज खिलाड़ी और सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले व्यक्ति के लिस्ट में शुमार विराट कोहली के पास दो-दो इलेक्ट्रिक कारें हैं. उनकी पहली कार नीले रंग की ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी और दूसरी लाल रंग की ऑडी ई-ट्रॉन जीटी इलेक्ट्रिक कूपे है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.

Mukesh Ambani

देश के सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी अपने लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानें जाते हैं. अंबानी के गराज में कई महंगी कारें हैं जो उनकी गराज की शोभा बढ़ा रही है. बता दे मुकेश अंबानी के पास नीले रंग की Tesla Model S 100D है. इस कार को उन्होने इंपोर्ट कराया था. यह इलेक्ट्रिक सेडान के हाई-परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में से एक है. इसमें 100kWh की बैटरी है, जो फुल 504 किमी चल सकती है. कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की है

MS Dhoni (Indian Celebrities Car’s Collection)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गाड़ियों का बहुत शौक है. बता दे इनकी गराज में कई महंगी गाडियां हैं. जिसे वो अपने पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में उन्होंने Kia EV6 खरीदी , जो उनके कार कलेक्शन में पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. इसकी कीमत 59.95 लाख रुपये से शुरू होती है.

Nitin Gadkari

हम सबसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी इस लिस्ट में किसी से पीछे नहीं है. वर्तमान में इनके पास भी BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है. जिसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये है. बता दे यह इलेक्ट्रिक SUV कार सिंगल चार्ज में 425 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Maruti Baleno का कातिलाना लुक टाटा को कर रहा घायल, अब हैचबैक में मिलेगी एसयूवी वाली फीलिंग