Home Blog Page 893

BoAt ने लॉन्च किए 50 घंटे बैटरी बैकअप वाले गजब के इयरबर्ड्स, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

0

BoAt Airdopes 170 True: यदि आप एक उच्च-गुणवत्ता वाले वायरलेस ईयरबड की तलाश में हैं जो, अच्छी क्वालिटी की साउंड देने के साथ साथ कई फीचर्स से लैस हो, तो boAt Airdopes 170 true आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने इसे कई फीचर्स और टेक्नोलॉजी को एड करके बनाया है जो इसे बाजार में अनोखे प्रोडक्ट्स के लिस्ट में शामिल करते हैं.

BoAt
BoAt Airdopes 170 True

boAt Airdopes 170 13mm ड्राइवर्स के साथ आता है, जो बेस्ट क्वालिटी का साउंड प्रदान करेगा. इसके अलावा कम्पनी ने इसमें, क्वाड माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है जो, एयर पॉल्यूशन को कम करेगा और शोर वाले वातावरण में भी स्पष्ट कॉल और आवाज सुनाई देगा.

BEAST™ Mode (50ms Low Latency) का किया है इस्तेमाल

कंपनी ने इसमें 50ms की लो लेटेंसी का भी इस्तेमाल किया है, जिसका मतलब यह है कि, इसको कान में लगाने के बाद आपको ऑडियो और वीडियो के बीच कोई देरी नहीं होगी और आप इसका भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

BoAt Airdopes 170 True: बैटरी

अगर आप कंपनी की इस इयरडॉप्स को खरीदते हैं तो आपको इसमें 470mAh का बैटरी पावर मिलेगा. जिसे एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि कम्पनी ने इसे ASAP टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 50 घंटे तक चार्ज करने की टेंशन नहीं होती है. वही इसे 10 मिनट चार्ज करने पर 180 मिनट भरपूर गाना कॉल्स का लाभ उठाया जा सकता हैं. आप इसे टाइप-सी चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं.

BoAt Airdopes 170 True: इसकी विशेषता

BoAt Airdopes 170 को IWP (वेक एन’ पेयर) तकनीक पर बनाया गया है, जिसे एक बार टच करने पर ईयरबड्स डिवाइस से जल्दी और आसानी से कनेक्ट हो जाता है. साथ ही, ब्लूटूथ v5.3 के साथ, आप अपने डिवाइस के साथ स्पीड कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

कीमत और लॉन्चिंग

अगर आप भी इस धाकड़ ईयरबड्स को खरीदना चाहते हैं तो बता दे यह अभी तक ई कॉमर्स वेबसाइट पर नहीं आई है. वही इसकी कीमत के बारे में बात करें तो बता दे कंपनी इसे करीब 2 हजार रुपए की कीमत पर पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें : Dangerous Spyware: कहीं आपके फोन में घुसकर आपकी निजी जानकारी तो नहीं चुरा रहा कोई, ऐसे लगाएं पता

Holi 2023: होली में जरूर लें ठंडाई का मजा, जानें गर्मियों में इसे पीने के लाजवाब फायदें

0

Holi 2023: होली कुछ ही दिनों में आने वाली है.इस मौके पर सभी लोग एक दूसरे को गुलाल, रंग लगाकर ठंडाई का मजा लेते हैं. होली में अगर ठंडाई न हो तो वो होली अधूरी लगती है. हांलाकि बहुत से लोग ठंडाई में भांग मिला कर पीना पसंद करते हैं, लेकिन अगर इसे हेल्‍दी तरीके से बना कर पिया जाए तो यह शरीर के लिए लाभकारी होती हैं.

Holi 2023
thandai

गर्मी के दिनों में ठंडाई किसी अमृत से कम नहीं होती है. यदि इसे बादाम, खस-खस, काली मिर्च, इलायची, गुलकंद, केसर और सौंफ आदि डालकर बनाया जाए तो यह शरीर को शक्‍ति प्रदान करती है. साथ ही शरीर में बिगड़े हार्मोंस को बैलेंस करने में भी मदद करती है और शरीर को ठंडक पहुंचती है. ऐसे में आइए जानते हैं इसके गुणकारी फायदे के बारे में…

कब्ज से दिलाएगा निजात

अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं तो ठंडाई आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसको कब्ज के समय पीने से जल्दी राहत मिलती है. क्योंकि ठंडाई बनाते वक्त इसमें खसखस का उपयोग किया जाता है, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जलन से राहत दिलाने में मदद करता है. खसखस प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, वसा और मिनरल्‍स के साथ-साथ इम्‍यून सिस्‍टम को भी मजबूत करने में मदद करता है.

पेट फूलने की समस्या होगी दूर (Holi 2023)

खसखस में प्रयोग की गई सौंफ गर्मियों में न केवल शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं बल्‍कि पेट फूलने की भी समस्‍या को ठीक करते हैं. सौंफ के बीज पाचन तंत्र के लिए भी अच्छे होते हैं.

इम्यूनिटी को करेगा बूस्ट(Holi 2023)

अगर आप ठंडाई को पीते हैं तो यह आपकी शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करेगा. क्योंकि इसमें मौजूद दालचीनी, पेपरकॉर्न और लौंग जैसे मसाले मिले हुए होते हैं जो गर्मियों के दौरान इम्‍यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन इसका असर केवल हेल्थी ठंडाई पीने पर ही होगा.

शरीर को अंदर से करेगा साफ

अगर आप हेल्थी ठंडाई पीते हैं तो यह अमृत के समान काम करता है. क्योंकि इसमें मौजूद इलायची ठंडाई को एक प्रभावी प्राकृतिक डिटॉक्‍सीफायर बनाता है. जो संक्रमण से लड़ने में मदद करती है, साथ ही यह शरीर को अंदर से साफ करती है और विशेष रूप से मतली और उल्टी के लिए लाभकारी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली की मस्ती न पड़े भारी, इसलिए अपने बच्चों का इस तरह रखें ख्याल

Holi 2023: होली की मस्ती न पड़े भारी, इसलिए अपने बच्चों का इस तरह रखें ख्याल

0

Holi 2023: इस वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार होली 8 मार्च को है. जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचा है. होली का दिन उत्‍साह और मौज मस्‍ती से भरा होता है. इस दिन बड़ों से ज्‍यादा छोटे बच्‍चे उत्‍साहित दिखते हैं. रंग बिरंगी पिचकारियों के साथ जब वह उधम-चौकड़ी मचाते रहते हैं, तो मां पाप थोड़ा परेशान हो जाते हैं कि इन मस्तियों के चक्कर में बच्चों को कोई नुकसान न हो जाए.

Holi 2023
Holi 2023 (Image-Google)

इसलिए जब आपका बच्चा होली खेल रहा हो तो इन बातों का ख्‍याल जरूर रखें. आपकी एक लापरवाही आपके बच्चों पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आप अपने बच्चों की मौज मस्ती रोक बिना कैसे उन्हें खतरों से बचा सकते हैं.

अपने बच्चों पर हमेशा रखें नजर (Holi 2023)

जब भी आपका बच्चा रंग या पानी से होली खेल रहा हो, तब इस बात का ध्यान रहें कि, उसके आस पास कोई बड़ा इंसान हो. खासकर वहां जहां पर पानी से भरा कोई ड्रम या टब मौजूद हो. बच्‍चा अपनी पिचकारी में पानी भरने के लिये जब झुकेगा तब टब या ड्रम में गिर सकता है. इसलिए, हमेशा अपने बच्चे के करीब रहें. ताकि जब ऐसी कोई अनहोनी हो तो तुरंत इसपर एक्शन ले सके और आपका बच्चा सुरक्षित बच्चा जाए.

बच्चों के लिए नेचुरल कलर का करें चुनाव

अगर आपका बच्चा होली खेल रहा है तो, कोशिश करें कि उसे नेचुरल गुलाल और रंग दे. क्योंकि आज कल मार्केट में कई केमिकल्स वाले रंग मिलते हैं, जिसका प्रभाव आपके बच्चों के स्किन पर पड़ सकता है. ये बच्चों में स्‍किन एलर्जी या रैश का कारण बन सकते हैं. ऐसे में बच्चों को प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करने के लिए दे. यह रंग धोने में भी काफी आसान होता है और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

पिचकारी का करें इस्तेमाल (Holi 2023)

अपने बच्चे को इस तरह से पिचकारियों का इस्तेमाल करने की सलाह दें जिससे दूसरों को कोई नुकसान न हो. उसे अन्य बच्चों की आंखों-कानों तथा चेहरे पर पानी डालने से मना करें.

वाटर बलूंस से बचे

बच्चों को होली के समय वाटर बलून से खेलना बहुत पसंद होता है. लेकिन पेरेंट्स अपने बच्चों को इससे खेलने पर रोक लगाएं क्योंकि इनमें भड़ा पानी किसी के ऊपर फेंकने से उस व्यक्ति को चोट लग सकती है. और हो सकता है झगड़ा झंझट का माहौल भी बन जाएं

चेहरे पर कलर न लगाएं

छोटे बच्चे हमेशा अपने साथ को मुंह पर रंग लगाते हैं क्योंकि उन्हें एक दूसरे का चेहरा खराब करने में मजा आता है. हालंकि की अबकी होली आप अपने बच्चों को खुद या दूसरे के मुंह पर रंग लगाने की सलाह न दे. क्योंकि इन रंगों में हानिकारक रसायन होते हैं, जिसे मुंह पर लगाने से उल्टी या फिर मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ₹300 से भी कम में मिल रही हैं ये शानदार हैंडबैग्स, आएगा ढेर सारा सामान

₹300 से भी कम में मिल रही हैं ये शानदार हैंडबैग्स, आएगा ढेर सारा सामान

0

Handbags under 300: आजकल हैंडबैग का फैशन चल रहा है. हर कोई ज्यादा स्पेस वाला और मजबूत हैंडबैग रखना पसंद करता है. लेकिन अच्छी हैंडबैग कम से कम एक हजार रुपए से अधिक में मिलती है. ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसे बैग्स की तलाश में हैं, जो सस्ता होने के साथ साथ टिकाऊ भी हो, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. बता दे आज हम आपके लिए कम कीमत में ऐसे स्टाइलिश और कंफर्टेबल हैंडबैग का कलेक्शन लेकर आए हैं. जिसका लुक देखकर आप खुद को इसे खरीदने से नहीं रोक पायेंगे. तो चलिए बिना देर किए इन सस्ते हैंडबैग्स के बारे में जानते हैं.

Handbags under 300
Handbags under 300

अगर आप इन हैंडबैग्स को खरीदते हैं तो, आपको अपने मॉडर्न, ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ अलग अलग बैग रखने की झंझट नहीं रहेगी. साथ ही ये हाई क्वालिटी लेदर से बने हैं, इसलिए ये आसानी से फटेंगे भी नहीं. ये एंटी स्क्रैच है और जल्दी से टियर नहीं होते हैं. इनमें आपको एडजस्टेबल और डिटैचेबल स्ट्रैप्स मिल रही हैं. ये आपके कंधों पर कोई भार नहीं आने देते हैं क्योंकि इनकी स्ट्रैप बहुत ही स्ट्रॉन्ग और सॉफ्ट हैं. जिसे आप रगड़ कर इस्तेमाल कर सकती है.

Shopper bag

Handbags under 300
Shopper bag (Google)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Satchel बैग का है. यह बैग दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक मजबूत है. जिसको आप कही भी किसी भी ड्रेस के साथ रगड़ कर इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दे यह Satchel बैग वेगन लेदर से बना है. यह इको फ्रेंडली है. यह हाइली एंटी स्क्रैच और टियर रेजिस्टेंट है. इसमें लगे रोल्ड लेदर टॉप हैंडल इसे कैरी करने में और भी आसान बनाता है. यह आपको कई कलर ऑप्शन के साथ मिल जायेंगे.

jsm fashion women’s handbag

Handbags under 300
jsm fashion womens handbag

इस बैग को फॉक्स लेदर से बनाया गया है. जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इसे आप कैजुअल, आउटिंग, ऑफिस, पार्टी, ट्रिप, डेली यूज में इस्तेमाल कर सकती हैं और किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती है. इसका मटेरियल लॉन्ग लास्टिंग है और ड्यूरेबल है. साथ ही इसपर कोई स्क्रैच भी नहीं आएगा. ऐसे में यह बैग न जल्दी खराब होगा और न ही जल्दी फटेगा. इसके अलावा आप इस बैग में बहुत सारा सामान रख सकती हैं.

Fargo Leatherette Multi Comparment Laptop Handbag (Handbags under 300)

Handbags under 300
Fargo Leatherette Multi Comparment Laptop Handbag

अगर आपको ब्लैक कलर पसंद है तो यह हैंडबैग आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसे लेदर मटेरियल से बनाया गया है जो दिखने में बहुत ही क्लासी और ट्रेंडी है. सेफ्टी के लिए इसमें टॉप जिप क्लोजर है. इसमें इंटीरियर में तीन कंपार्टमेंट्स है. आपको इसमें बहुत स्पेस मिलेगा. ऐसे में आप इसे अधिक समान के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं. आप इसे मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती है.

ये भी पढ़ें : Kriti Sanon Beauty secrets : कृति सेनन की तरह आप भी करें एलोवेरा से करें चेहरे का मसाज, त्वचा बनी रहेगी चमकदार

Kriti Sanon Beauty secrets : कृति सेनन की तरह आप भी एलोवेरा से करें चेहरे का मसाज, त्वचा बनी रहेगी चमकदार

0

Kriti Sanon Beauty secrets : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी एक्टिंग के साथ- साथ अपनी खूबसूरतियों के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती है. उनकी चमकती त्वचा उन्हें सबसे अलग बनाती हैं. ऐसे में हर कोई उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहता है कि, आखिर कृति सेनन अपने स्कीन की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए किस चीज का इस्तेमाल करती है?

Kriti Sanon Beauty secrets
Kriti Sanon Beauty secrets (image-google)

आपको बता दे, कृति सेनन केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती है, बल्कि वह नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट के इस्तेमाल से अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखती है. इनकी स्कीन केयर रूटीन इतनी आसान है कि इसे कोई भी इंसान आसानी से फॉलो कर सकता है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है. यह प्राकृतिक चीजें आपके घर के गार्डन में ही आसानी से मिल जाएंगी. तो आइए जानते हैं कृति सेनन की चमकती त्वचा के राज के बारे में..

Kriti Sanon Beauty secrets : एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा एक गुणकारी औषधि के रूप के कार्य करता है. यह स्किन को स्वस्थ रखने के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है. एलोवेरा नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. जिस वजह से स्किन की सभी समस्याओं को चुटकियों में दूर हो जाती है. इसके इस्तेमाल से झुर्रियां, दाग धब्बे, आसानी से दूर हो जाते हैं. यह स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है. ऐसे में अगर आप रोजाना अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाते हैं तो, आपकी स्किन कुछ ही दिनों में चमकने लगेंगी.

एलोवेरा जेल व नींबू का करें इस्तेमाल

अगर आप भी अपने चेहरे में चमक पाना चाहते हैं, तो आपको एलोवेरा और नींबू के रस से चेहरे का मसाज करना होगा. इसका पेस्ट बनाने के लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच नींबू के रस को लेना पड़ेगा. इसके बाद इन दोनों के मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट तक मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें.इसे रोजाना करने से चेहरे पर ग्लो आएगा.

एलोवेरा और शहद से करें मसाज

एलोवेरा के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से काफी फायदा मिलता है. इसके लिए एलोवेरा जेल में शहद मिलाकर चेहरे में अच्छे से 10 मिनट तक मसाज करें. उसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें. ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन हेल्थी रहेगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Healthy Foods: Parents अपने बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें ये फूड,जल्दी बनेंगे स्‍मार्ट और इंटेलिजेंट,पढ़ें

Meghalaya की इन जगहों से हर कोई है अनजान, कम पैसे में मिलेगी स्विट्जरलैंड वाली फीलिंग

0

Meghalaya भारत के पूर्वी राज्य में स्थित एक बहुत खूबसूरत जगह है. जिसकी राजधानी शिलांग है. यह अपनी खूबसूरत पर्वत, ऊंचे पठारों, शानदार झरनों, नदियों और आकर्षित मैदानों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यह खूबसूरत वादियों, जगहों के अलावा अपनी अनोखे स्थानों के लिए भी फेमस है.

यहां डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज है, अरवाह गुफा है, लालोंग पार्क है जैसी जगह हैं, जहां जाकर आप स्विट्जरलैंड वाली फीलिंग का मजा ले सकते हैं. खास बात यह है कि यहां जाने के लिए आपको जायदा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. बहुत ही कम पैसे में आप यहां अपने पार्टनर, दोस्त, फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Meghalaya
Sohkhmi (Image-Google)

मावलिंगबना (Mawlyngbna)-Meghalaya

मेघालय अपनी खूबसूरत वादियों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां पर एक्सप्लोर करने के लिए सबसे अच्छी ऑफबीट जगहों में से एक मावलिंगबना (Mawlyngbna) गांव है. जो पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है. बता दें, ये जगह अपने जीवाश्मों के लिए जानी जाती है, जो 200 मिलियन साल पुरानी है. बता दे इस गांव में सुंदर जंगल भी मौजूद है. जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं.

सोहखमी (Sohkhmi)

अगर आप एडवेंचर करने के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. क्योंकि सोहखमी (Sohkhmi) एक बेहद ही सुंदर गांव है, जो सोहरा पठार की ढलानों पर स्थित है. यह जगह दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे ज्यादा यह अपने ट्रैक के लिए फेमस है. जो कुटमदान गांव से शुरू होकर सुंदर- सुंदर मार्गों से होते हुए प्रेस्बिटेरियन चर्च के रास्ते बहुत आगे तक जाता है.

लोलांग पार्क (Lolang Park)

मेघालय छिपा हुआ रत्न, लोलांग पार्क जोवाई से करीबन 7 किमी में फैला है. यहां मौजूद क्रांगशुरी झरने को देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते हैं. यहां पर कई सिनेमा भी शूटिंग हो चुकी है.

वेई सवाडोंग झरना (Wei Sawdong Waterfall)Meghalaya

मेघालय में कई अद्भुत और अविश्वशनीय झरना है, लेकिन यहां वेई सवाडोंग ज्यादा प्रसिद्ध तो भी नहीं , लेकिन अपने तीन स्तर वाले खूबसूरत झरना के लिए काफी मशहूर है. यह झरना मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 60 किमी दूर स्थित है. ये ट्रेकर्स के लिए भी परफेक्ट जगह है. हालांकि इसपर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है,लेकिन एक बार ऊपर चढ़ जाने पर आप इसकी खूबसूरती में डूब जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Dinner में बनाएं टेस्टी कटहल का कोफ्ता,खाकर कर मज़ा आ जाएगा, जानें रेसिपी

Dangerous Spyware: कहीं आपके फोन में घुसकर आपकी निजी जानकारी तो नहीं चुरा रहा कोई, ऐसे लगाएं पता

0

Dangerous Spyware: आज के समय में टेक्नोलॉजी जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों की जिंदगी भी आसान हो रही है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन इसके साथ साथ टेक्नोलॉजी से कुछ नुकसान भी हो रहें हैं और इन नुकसानों में से एक है व्यक्ति की गोपनीयता का हनन. आप अपने स्मार्टफोन में बहुत सारी ऐसी प्राइवेसी से संबंधित चीजों को रखते होंगे जिनसे आप कभी किसी को शेयर नहीं करना चाहते होंगे लेकिन टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर हैकर आपके स्मार्टफोन तक पहुंच जाते हैं और आपकी प्राइवेसी की उस चीज को आपके स्मार्टफोन से उड़ाकर उसका दुरुपयोग करते हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ स्पाइवेयर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके स्मार्टफोन में दाखिल होकर आपकी गोपनीय चीजों को चुरा लेते हैं.

Spyware ऐप्स को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि लाखों एंड्रॉयड यूजर्स का पर्सनल डेटा इन ऐप्स की वजह से लीक हो रहा है.आपको बता दें कि स्पाईवेयर का काम ये होता है कि वो यूजर्स के स्मार्टफोन से उनका डेटा चुराते हैं. इस डेटा में आपके पर्सनल फोटोज सहित कई अकाउंट्स के लॉग इन क्रेंडेशियल भी हो सकते हैं.

Dangerous Spyware
image credit (google)

इन खतरनाक स्पाईवेयर से रहें सावधान

TheTruthSpy नेटवर्क के Copy9, MxSpy, iSpyoo, SecondClone, TheSpyApp, ExactSpy, GuestSpy और FoneTracker स्पाईवेयर आपका डाटा बड़ी तेजी से चुराते हैं. इसलिए इतनी खतरनाक स्पाइवेयर से हमेशा बचकर रहें और अपने स्मार्टफोन को चेक करते रहें.

ऐसे जानें आपके फोन में स्पाइवेयर है या नहीं

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन में स्पाइवेयर है या नहीं तो आप लुकअप टूल की मदद ले सकते हैं.आपको इसमें अपना IMEI नंबर या Ads ID एंटर करनी होगी. अगर आपके फोन की Ads ID में बदली हुई है, तो समझ लें कि स्मार्टफोन में spyware इंस्टॉल हुआ था. अगर लुकअप टूल पर Match नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन लीक हुई लिस्ट में पाया गया है. अगर ‘Likely Match’ नजर आता है, तो इसका मतलब है कि आपके IMEI डेटा या Ads ID रिकॉर्ड में मिले हैं, लेकिन इसमें ज्यादा डेटा शामिल नहीं है. अगर नो मैच आता है तो इसका मतलब है कि आपका डिवाइस सुरक्षित है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें! पुराना iPhone इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, CERT ने जारी की ये चेतावनी,जानें

Google पर भूलकर भी इन 4 चीजों के बारे में सर्च ना करें कभी, नहीं पहुंच जाएंगे सीधे जेल,पढ़ें

0

इंटरनेट की उपलब्धता होने के बाद अगर किसी ऐप का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है तो उनमें गूगल (Google) का नाम सबसे पहले आता है. गूगल वह सर्च इंजन है जो जानकारियों का अथाह भंडार है. गूगल पर आप जो चाहें वो सर्च कर सकते हैं चाहें वो गलत है या सही है. गूगल ने उसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की है. लेकिन यह यूज़र को अपने विवेक से तय करना होता है कि वह उस पर क्या सर्च करें. कई बार बहुत कुछ ऐसे आपत्तिजनक विषय होते हैं जिनको अगर कोई और सर्च करता है तो उसे जेल भी जाना पड़ जाता है. आइए आपको उन चार विषयों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप कभी भी भूलकर भी सर्च ना करें.

Google
Google

आतंकवाद के बारे में

आप गूगल पर आतंकी वारदातों और आतंकवादियों के बारे में खबरें पढ़ते रहते होंगे. लेकिन कभी आपने आतंकी बनने के बारे में अगर गूगल में सर्च किया तो आप एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं इसके बाद एजेंसी आप को गिरफ्तार करके जेल भी भेज सकती है.

बम या बंदूक के बारे में ना करें सर्च

गूगल पर कभी बम या बंदूक कैसे बनाई जाती है इसके बारे में भी भूल कर सर्च ना करें.यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है क्योंकि बंदूक आदि जो हथियार होते हैं उन्हें सरकार की मंजूरी के बाद ही बेचा, खरीदा और बनाया जा सकता है.

पीड़ित की तस्वीरें शेयर या सर्च ना करें

बलात्कार पीड़िता की तस्वीर या वीडियो को गूगल पर शेयर करना यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक पीड़िता का नाम भी शेयर नहीं करना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है.

समाज में हिंसा फैलाने वाली गतिविधियों के बारे में

गूगल पर कभी भी समाज में हिंसा फैलाने वाली बातों के बारे में सर्च नहीं करना चाहिए. अगर कोई यूजर इस बारे में सर्च करता है तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : ध्यान दें! पुराना iPhone इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, CERT ने जारी की ये चेतावनी,जानें

WhatsApp Update: अगर व्हाट्सएप पर किसी से छुपाना चाहते हैं लास्ट सीन और DP,तो तुरंत करें ये सेटिंग

0

WhatsApp Update: आज के समय में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन (WhatsApp) होता है उसमें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप तो जरूर होता है. जब हम किसी से चैट करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी बनी रहे. इस प्राइवेसी में हमारे WhatsApp का लास्ट सीन और हमारी DP भी शामिल होती है. कई बार व्हाट्सएप पर कुछ कांटेक्ट हमारे ऐसे होते हैं जिनसे हम अपनी डीपी और अपने लास्ट सीन को छुपाना चाहते हैं.लेकिन कई व्हाट्सएप यूजर ऐसे होते हैं जो लास्ट सीन और डीपी को कैसे छिपाएं इसके बारे में उन्हें पता नहीं होता. अगर आप भी ऐसे ही यूजर में से एक हैं जिन्हें इस फीचर के बारे में नहीं पता तो आज हम आपको इन दोनों फीचर के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

WhatsApp Update
image credit ( Google)

आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर आसानी से इन दोनों फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं. आई आपको स्टेप टू स्टेप इन दोनों फीचर्स के बारे में बताते हैं.

ऐसे छुपेगी आपकी DP या Last Seen

– सबसे पहले अपने Android या iPhone पर अपना WhatsApp खोलें.

– उसके बाद तीन-डॉट विकल्प पर क्लिक करें.

– फिर सेटिंग> अकाउंट> प्राइवेसी> प्रोफाइल फोटो पर जाएं.

– अब, ‘My contacts except’ चुनें और उन कॉन्टैक्ट्स को चुनें, जिनसे आप अपनी प्रोफाइल फोटो छिपाना चाहते हैं.

– लास्ट सीन छुपाने के लिए भी My contacts except का ऑप्शन दिया जाता है.

– इसके अलावा,यूजर अपने ‘About’ को चुने हुए कॉन्टैक्ट से भी छिपा सकते हैं. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Meghalay – Nagaland Election: नागालैंड और मेघालय में चुनाव प्रचार थमा,27 फरवरी को डाले जाएंगे वोट,पढ़ें पूरी खबर

0

Meghalay – Nagaland Election: पूर्वोत्तर के 2 राज्य मेघालय और नागालैंड में विधानसभा के लिए चल रहे चुनाव का प्रचार आज शाम 4 बजे प्रचार थम गया है. बता दें दोनों ही राज्यों में भाजपा गठबंधन की सरकारें हैं. बात अगर मेघालय की करें तो भाजपा और एनपीपी की यहां सरकार थी. लेकिन अब दोनों ही दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वही बात अगर नागालैंड की करें तो भाजपा अपनी पुरानी साथी एनडीपीपी के साथ चुनाव मैदान में उतरी है.

27 फरवरी को होगा मतदान

मेघालय और नागालैंड दोनों राज्यों में मतदान 27 फरवरी को होगा और दोनों ही राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे.मेघालय और नागालैंड दोनों ही राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह सहित अनेकों नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया है.वहीं एनपीपी, कांग्रेस,टीएमसी, यूडीपी ने भी खूब जोर शोर से अपना प्रचार किया है.

Meghalay - Nagaland Election
Meghalay – Nagaland Election

मेगालय में 60 सीटों के लिए होगा मतदान

मेघालय के पुलिस महानिदेशक सक्सेना बिश्नोई ने जानकारी देते को बताया कि शांतिपुर चुनाव लिए राज्य में सभी उपाय किए गए हैं. बता दें इस बार चुनाव में 60 विधानसभा सीटों पर 36 महिलाओं सहित 375 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 2161729 मतदाता वोट डालेंगे.इनमें अगर पुरुष मतदाताओं की संख्या की बात करें तो उनकी संख्या 1068801 है. वहीं राज्य में 10,92,326 महिला मतदाता हैं.

नागालैंड में 59 सीटों पर होगा मतदान

नागालैंड में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन 27 फरवरी को राज्य की 59 सीटों पर मतदान होगा क्योंकि भाजपा के एक उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. नागालैंड में 59 सीटों के लिए 4 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 183 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:Congress Plenary Session: कांग्रेस के महाअधिवेशन में हुआ संविधान संशोधन,अब सदस्यों को शराब से रहना होगा दूर