Home Blog Page 890

Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं बेहद स्वादिष्ट गुलकंद गुजिया, जानें रेसिपी

Holi special:होली (Holi) आने वाली है, तो ऐसे में गुजिया न बनाई जाए ऐसे कैसे हो सकता है. होली पर गुजिया मनाना तो एक ऐसी परंपरा है जिससे कभी भूला नहीं जा सकता. तो आइए आज हम साथ गुलकंद वाली गुजिया की रेसिपी जानते हैं.

गुलकंद गुजिया की सामग्री (Holi special)

1 कप= मावा

1/2 कप= नारियल

1 बड़ा चम्मच= गुलकंद

जरूरत के अनुसार= मिक्स ड्राई फ्रूट्स

20 ग्राम =चीनी

आवश्यकता अनुसार= आयल तलने के लिए

2 कप= मैदा

2 स्पून= रिफाइंड मोइन के लिए.

गुलकंद गुजिया की विधि

स्टेप 1:सबसे पहले मैदा और रिफाइंड मिलके सॉफ्ट आटा लग लें.इसके लिए एक परात में आटा डालें और उसमें पिघला हुआ घी डालकर पहले अच्छी तरह से सान लें. अपनी हाथों से जब आप आटे को रगड़ेंगी तो वो ब्रेडक्रम्ब्स जैसा दिखने लगेगा.

स्टेप 2:अब इसमें थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर एक अच्छा और स्मूथ आटा गूंथ कर रख लें. ध्यान रखें कि आपका आटा बहुत ज्यादा टाइट और बहुत ज्यादा सॉफ्ट न हो.आटे को ढककर 20 मिनट के लिए रख दें, ताकि वह सेट हो जाए.अभी स्तुफ्फिंग के लिए एक कढ़ाई मई मावा लेकर भुने 5 मिनट बाद सारे ड्राई फ्रूट मिकाये फिर चीनी मिल के आंच से उतार लें.

स्टेप 3:अभी आटे के लोइया बना कर बेल ले.मसले मई गुलकंद मिला दे और गुजिया के सांचे पे रखकर मिक्सचर को दाल कर गुजिया बना लें.

स्टेप 4:अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और गुजिया डालकर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने पका लें. आपकी गुलकंद गुजिया तैयार है. इसे मेहमानों को सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं लजीज रबड़ी खीर, जानें रेसिपी

Manish Sisodia Resigns: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, केजरीवाल ने किया स्वीकार

0

Manish Sisodia Resigns: सीबीआई द्वारा 2 दिन पहले गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने भी इस्तीफा दे दिया है. बता दें सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के बाद आज मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अर्जी खारिज करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था.

शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में हुए गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया को नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.जिसके बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने पांच दिनों के लिए सीबीआई कस्टडी में उन्हें भेज दिया था.बता दें मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के33 विभागों में से 18 विभाग थे.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे भरोसेमंद साथी के रूप में मनीष सिसोदिया को जाना जाता है.मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल पहुंचने के बाद उनके विभाग भी मनीष सिसोदिया को ही सौंप दिए गए थे.

Manish Sisodia Resigns
image sours google

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत प्रस्तुत कर सकते हैं बजट

बता दें मनीष सिसोदिया को विधानसभा बजट प्रस्तुत करना था. लेकिन अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को बजट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सूत्रों से जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया के विभाग भी कैलाश गहलोत को सौंपे जा सकते हैं.

अन्य मंत्रियों पर कितने विभाग

अभी तक दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के पास तीन विभाग हैं. राजकुमार के पास चार विभाग, कैलाश गहलोत के पास 6 विभाग और नागरिक आपूर्ति सहित इमरान हुसैन के पास दो विभाग हैं. मनीष सिसोदिया के बाद कैलाश गहलोत ही ऐसे मंत्री हैं जिनके पास सबसे ज्यादा विभाग हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कैलाश गहलोत को कुछ और विभाग दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

1 मार्च को भारत में Vivo V27 Pro होगा लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स

0

Vivo V27 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने अपनी Vivo V27 Series के अंर्तगत अपने नए स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को 1 मार्च 2023 को भारत में पेश करेगी. ऑफिशियल तौर पर कंपनी ने इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में कोई जानकारी घोषित नहीं की है. लेकिन Vivo V27 Pro के बारे में कुछ लीक्स से जो जानकारियां हमें मिली है उनके बारे में हम आपको बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

Vivo V27 Pro स्पेसिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक विवो का ये फोन एक 5G फोन होगा. Vivo V27 Pro में 1080पी रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकती है.ये 120 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती है.स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर हो सकता है.स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज आएगा.

Vivo Y35 5G
Vivo Y35 5G

सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है.स्मार्टफोन में आगे LED रिंग लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस होगा.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.

बैटरी और कीमत

Vivo V27 Pro की बैटरी की बात करें इसमें 4600mAh की बैटरी हो सकती है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी. फोन की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 35000 रूपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है. स्मार्टफोन की मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है.स्मार्टफोन लॉन्च होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Mini AC Cooler:ये पोर्टेबल एयर कूलर चालू होते ही आपके घर को बना देंगे शिमला,कीमत भी है काफी कम

0

Mini AC Cooler: आजकल मौसम धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल बहुत भीषण गर्मी पड़ने वाली है और इस भीषण गर्मी में आपके लिए मिनी एसी कूलर बहुत राहत पहुंचा सकता है. यह छोटे कूलर दाम में सस्ते और काम में अच्छे होते हैं. यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर कूलर आसानी से कहीं भी ले जाए जा सकते हैं और आप अगर किचन में भी इनको लगाना चाहते हैं तो वहां भी आप इसे लगा कर आराम से बिना गर्मी के खाना आदि बना सकते हैं. आइए आपको ऐसे 3 बेस्ट मिनी कूलर के बारे में जानकारी देते हैं जिन्हें आप खरीदते हैं तो आपके घर में गर्मी नहीं बल्कि शिमला जैसी ठंडक हो जाएगी.

Mini AC Cooler
Humidifier Mini Air Conditioner Air Cooler

Humidifier Mini Air Conditioner Air Cooler

यह मिनी एयर कूलर बहुत बेहतरीन क्वालिटी का है.अगर आप इसके टैंक में एक बार पानी भर देते हैं तो छोटा होने के बाद भी पूरे 8 घंटे तक इसका पानी नहीं सूखता है. यह कूलर कूलिंग के साथ-साथ एयर प्यूरीफिकेशन और ह्यूमिडिफाई के लिए भी जाना जाता है. वे कूलर पोर्टेबल होने के साथ-साथ साइज में इतना छोटा है कि इसे आराम से पढ़ने वाले स्टूडेंट अपनी टेबल पर रख रख सकते हैं और ठंडी ठंडी ताजी हवा खा सकते हैं. इस मिनी एयर कूलर को 50 प्रतिशत की छूट के साथ ₹6524 में खरीदा जा सकता है.

Trends Alert Mini Portable Air Cooler
Trends Alert Mini Portable Air Cooler

Trends Alert Mini Portable Air Cooler

इस मिनी एयर कूलर के बारे में दावा है कि यह बिजली की बचत करता है. ये मिनी एयर कूलर बटन कंट्रोल के साथ आता है.अल्ट्रा पोर्टेबल डिजाइन के कारण इसे भी कहीं ले जाया जा सकता है. इसमें भी अगर आप एक बार पानी भर देंगे तो 8 घंटे तक लगातार चल कर ठंडी ठंडी हवा फेंक सकता है. एयर कूलर को 57% की छूट के साथ अमेजॉन से 1300 रूपये में खरीदा जा सकता है.

Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier
Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier

Portable AC Desktop Air Cooler Humidifier

ये मिनी एसी कम समय चलने पर ही वातारण को पूरा ठंडा कर देता है. बहुत कम आवाज करता है इसमें यूजर को दो मोड और 70 डिग्री का वाइड ऑक्सीलेशन मिलता है. और सबसे खास बात इस मिनी एयर कूलर में कंपनी ने सात एलईडी लाइट भी दी है. इस एसी कूलर को भी बेडरूम के साथ-साथ किचन में भी लगाया जा सकता है.इस मिनी एयर कूलर को अमेज़न से 52 प्रतिशत की छूट के साथ 2111 रूपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं लजीज रबड़ी खीर, जानें रेसिपी

Holi special:होली के ख़ास अवसर पर सभी लोगों के घर गुजिया, दही बड़े, चिप्स और भी कई तरह के लजीज व्यंजन बनते हैं, लेकिन अगर आप इस होली मेहमानों के लिए कुछ स्पेशन बनाने का सोच रहे हैं, तो रबड़ी खीर बना सकती हैं. इसका स्वाद चखते के साथ मेहमान आपकी तारीफ तो करेंगे ही और साथ रेसिपी भी पूछेंगे.तो आइए जानते हैं इसके रेसिपी के बारे में –

रबड़ी खीर बनाने की साम्रगी (Holi special)

चावल= 1/4 कप

दूध = 2 लीटर

चीनी = 1/2 कप

देसी घी =1 टेबल स्पून

काजू = 10-12 पीस

बादाम = 10-12 पीस

पिस्ता =10-12 पीस

इलायची पाउडर= 1/4 टीस्पून.

रबड़ी खीर बनाने की विधि

रबड़ी खीर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कड़ाही लेनी हैं. इसमें एक लीटर दूध डालकर इसे धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें. इसके बाद जबतक दूध गरम होगा तो आप चावल को धोकर कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

इसके बाद आप जब दूध में उबाल आ जाएं, तो इसमें जो मलाई आई है, उसे कड़ाही के किनारे चिपकाते जाएं और जब तक दूध आधा न हो जाएं, तब तक जो मलाई किनारे पर इकट्ठा की है, उसे दूध में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद इस रबड़ी को एक बॉउल में रख दें.

फिर एक दूसरी कड़ाही लेकर उसमें 1 टेबलस्पून देसी घी डालकर गर्म कर लें. जब घी पिघल जाएं, तो उसमें काजू और बादाम डालकर अच्छे से रोस्ट कर लें. इसके बाद इसे भी एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा कर छोटे-छोटे पीस काटें.

इसके बाद एक कड़ाही में बचा हुआ एक लीटर दूध डालकर उबाल लें और जब यह उबल जाएं, तो इसमें भिगोए हुए चावल को दरदरा पीसकर डाल दें. इसके बाद इसे चलाते हुए पका लें.

साथ ही इसमें 3 से 4 मिनट बाद काजू और बादाम डाल लें और फिर चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिला लें. इसके बाद इसे ठीक से पका लें और गैस बंद कर दें। अब आपकी टेस्टी रबड़ी खीर बनकर तैयार हो गई है, इसे सर्व करें और सबको खिलाएं.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: होली के त्योहार के लिए घर पर बनाएं क्रिस्पी और लजीज चावल का पापड़, जानें रेसिपी

Zee cine awards में जुटी बॉलीवुड स्टार्स की महफिल,रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें

0

Zee cine awards: जी सिने अवॉर्ड 2023 का आयोजन रविवार को मुम्बई में हुआ था. इस आयोजन का हर सेलेब्रेटी को इंतजार रहता है इस दिन सारे सितारे आपको रेड कार्पेट पर दिखाई देंगे. जी सिने अवॉर्ड्स का कलाकारों के साथ दर्शक को भी काफी इंतजार रहता है. इस अवॉर्ड फक्शन में आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, साथ ही उन्होंने महफिल में जान डाल दी जब एक्ट्रेस ने डांस किया. आलिया ने आरआरआर फिल्म के नाटु नाटु गाने में डांस भी किया. वहीं इस फक्शन में आलिया के अलावा अन्य सितारों को भी अवॉर्ड से नवाजा गया तो चलिए उसके बारे में जानते है.

रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें (Zee cine awards)

रेड कार्पेट पर कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ आदि सितारे शामिल हुए. इनके अलावा बोनी कपूर, विवेक अग्निहोत्री, राजकुमार संतोषी, अयान मुखर्जी जैसे फिल्म निर्माता भी वहां मौजूद थे. बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन में कियारा आडवाणी का रेड गाउन आउटफिट फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं, कृति सेनन किसी खूबसूरत बला से कम नजर नहीं आई.

इस खूबसूरत शाम के लिए आलिया भट्ट ने सी ग्रीन गाउन पहना था और न्यूड मेकअप लुक कैरी किया. आलिया का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आलिया इस लुक में बेहद सिंपल, मगर काफी हॉट लगीं. इसके अलावा वरुण धवन भी काफी स्टाइलिश अवतार में नज़र आए.

इवेंट में रश्मिका ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ लॉन्ग ट्रेल है। इस ड्रेस में वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस लगीं। एक्ट्रेस ने हाई हील्स और बालों में बन बनाकर अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने इस बार भी अपनी मिलियन डॉलर स्माइल से फैंस का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें:Oscar Nominations 2023: नाटू-नाटू से बढ़ी ऑस्कर की आस, इन 2 और इंडियन मूवी ने बढ़ाया तिरंगे का मान, जानें

NEET PG 2023: क्या टलेगी नीट पीजी 2023 की परीक्षा? जानें आज क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में

0

NEET PG 2023:सुप्रीम कोर्ट में NEET PG 2023 स्थगन याचिका पर सुनवाई सोमवार, 27 फरवरी, 2023 को फिर से शुरू होगी. नीट पीजी 2023 की परीक्षा पांच मार्च, 2023 को निर्धारित है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या NEET PG टलेगी? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई और फैसला आने की उम्मीद है.

क्या सच में टलेगी नीट पीजी 2023 की परीक्षा (NEET PG 2023)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट पीजी 2023 स्थगन की सुनवाई आइटम नंबर 53 के रूप में लिस्टेड है.पिछली सुनवाई के दौरान एनबीई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि 2.09 लाख छात्रों ने नीट पीजी के लिए पंजीकरण कराया है और यदि परीक्षा स्थगित की जाती है, तो निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित करने की तारीख उपलब्ध नहीं हो सकती है, क्योंकि एक के बाद एक कई परीक्षाएं निर्धारित रहती हैं.उधर, याचिकाकर्ताओं ने कहा कि अगर नीट पीजी पांच मार्च को आयोजित की जाती है, तो भी काउंसलिंग 11 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकती है, जो कि इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख है.एनबीई के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा रविवार, पांच मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी.

भारत का सर्वोच्च न्यायालय यह तय करेगा कि NEET PG परीक्षा स्थगित की जाएगी या नहीं. उम्मीदवार परीक्षा में कम से कम दो से तीन महीने तक टालने की मांग कर रहे हैं. सर्वोच्च न्यायालय इस पर फैसला करेगा कि नीट पीजी 2023 परीक्षा की तारीख स्थगित की जाए या नहीं.नीट पीजी 2023 के एडमिट कार्ड सोमवार, 27 फरवरी, 2023 को जारी होने वाले हैं. हालांकि, आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के कारण एडमिट कार्ड जारी होने में देरी होने की उम्मीद है. इसके संबंध में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है.

आधिकारिक एनबीई टाइम-टेबल के अनुसार, नीट पीजी प्रवेश पत्र आज nbe.edu.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे.नीट पीजी 2023 इंटर्नशिप की समय-सीमा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तीन बार बढ़ाई गई थी.मुख्य अधिसूचना बुलेटिन के अनुसार, इंटर्नशिप कट ऑफ 31 मार्च, 2023 थी. बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर दिया गया. हालांकि, बाद में परीक्षा को स्थगित करने की मांग और विरोध के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंटर्नशिप कट ऑफ की तारीख यानी पूरी करने की समय-सीमा 11 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी.

ये भी पढ़ें:Ambani Family: पढ़ाई में भी अव्वल हैं अंबानी परिवार की महिलाएं, डिग्री देखकर हैरान रह जाएंगी आंखें

APY Yojna: मात्र 577 रुपए जमा करने कर प्रतिमाह 10 हजार की पेंशन जीवनभर देगी सरकार,जानें कैसे?

0

APY Yojna : भारत सरकार ने लोगों के भविष्य की सुरक्षा के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं को शुरू कर रखा रहा है.सरकार की इन शानदार योजनाओं में से एक अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है. बता दें इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी.इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष वो सभी लोग जो टैक्‍स नहीं देते हैं वो इस योजना का फायदा ले सकते हैं.आइए इस योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं.

कौन हैं पात्र

इस योजना में 25 से 40 साल तक के लोग निवेश कर सकते हैं. 60 साल की उम्र पार करने के बाद आप इस योजना के माध्यम से ₹5000 तक की मासिक पेंशन ले सकते हैं.इस योजना में आपकी उम्र पर निर्भर करता है कि आप इसमें कितना पैसा निवेश कर सकते हैं.

APY Yojna
Rupee (File Photo)

इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना को पहले असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया था लेकिन बाद में इसे 18 से 40 साल के सभी लोगों के लिए खोल दिया गया.

क्या हैं शर्तें

– अटल पेंशन योजना में लाभ लेने के लिए एक व्यक्ति का केवल एक ही अटल पेंशन खाता हो सकता है.

– इस योजना के तहत आप जितनी ज्यादा निवेश करेंगे, उतना ही अधिक आपको लाभ मिलेगा.

– अधिकतम 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

– पति-पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या उससे कम है, तो वे हर महीने महीने APY खाते में 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं.

– योजना में आवेदन करने वाले पति-पत्नी की उम्र अगर 35 साल है तो उन्हें हर महीने अपने एपीवाई खाते में 902 रुपए डालने होंगे.

– अटल पेंशन योजना में पैसा जमा करने वाले पति पत्नी में से यदि किसी एक की मृत्यु हो जाती है उसे प्रति माह पेंशन के अलावा दूसरे जीवित साथी की हर महीने जीवन पर्यन्त पेंशन के साथ 8.5 लाख रुपये मिलेंगे.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Billi Billi Teaser: सलमान खान ने शेयर किया “KKBKKJ” के नए गाने Billi-Billi का मजेदार टीजर, देखें

0

Billi Billi Teaser:सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” के दूसरे गाने “बिल्ली बिल्ली ” का एक मजेदार टीजर वीडियो पोस्ट किया, जिसे सुखबीर ने गाया है.इस वीडियो की खास बात ये है कि इसे खुद सलमान खान ने शूट किया है और नौ सेकंड के टीजर में एक लॉन में दो बिल्लियों के अलावा कुछ भी नहीं है.

Billi Billi Teaser को सलमान खान ने किया शेयर

सलमान खान ने ट्विटर पर वीडियो टीजर शेयर किया है.जिसमें दो बिल्लियां हैं. ये गाने का टीजर नहीं है, लेकिन टाइटल के हिसाब से उन्होंने से फनी वीडियो शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा,”मेरा नया गाना,किसी का भाई किसी की जान से 2 मार्च को आउट होने वाला है.ये उनकी फिल्म का दूसरा गाना होगा.पहला गाना ” नईयो लगदा ” है, जो एक रोमांटिक सॉन्ग है, इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े हैं.

सलमान खान की KKBKKJ फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी.लंबे समय के बाद सलमान इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. इससे पहले वह साल 2019 में “दबंग-3 ” में नजर आए थे.इसके बाद 2021 में उनकी फिल्म “राधे” जी-5 पर रिलीज हुई थी. जिसे कोरोनावायरल महामारी के कारण थिएटर में रिलीज नहीं किया जा सका था, जिसका नतीजा ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई.कीसी का भाई किसी की जान 2014 की तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके चार छोटे भाई चाहते हैं कि उसकी शादी हो जाए ताकि वे भी घर बसा सकें.

बता दें कि इस फिल्म में सलमान के साथ वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम हैं. फिल्म की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में ही खत्म हुई है.फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. जिन्होंने अक्षय कुमार स्टारर “बच्चन पांडे” और “हाउसफुल 4” जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें:Google पर भूलकर भी इन 4 चीजों के बारे में सर्च ना करें कभी, नहीं पहुंच जाएंगे सीधे जेल,पढ़ें

Gold silver Price Today: सोने में लगातार गिरावट जारी,चांदी हुई महंगी,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोना लगातार महंगा होता जा रहा था लेकिन अब सोने के दामों में धीरे-धीरे गिरावट आती जा रही है.आज यानि 28 फरवरी को सोने के दाम में मामूली सी गिरावट आई है.भारत में अगर आज सोने के भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 51350 रूपये है.जबकि 24 कैरेट सोने का आज भाव 56020 रूपए प्रति 10 ग्राम है.

Gold silver Price Today
image sours google

लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के कीमत

यूपी की राजधानी लखनऊ में अगर आज सोने के भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 51,500 रुपये है.जबकि 24 कैरेट के का भाव आज 56,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है.कल 22 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम दाम 51650 रूपये था. यानी लखनऊ में आज सोने के दाम पर 150 रूपये गिरे हैं.वहीं कल 24 कैरेट सोने का भाव 56330 रूपए प्रति 10 ग्राम था.यानी आज 24 कैरेट सोने के दाम पर 160 रूपये कम हुए हैं.

ये है आज चांदी के भाव

चांदी के भाव की बात करें तो चांदी में थोड़ी तेजी देखी जा रही है.भारत में आज यानि 28 फरवरी को 1 किलो चांदी का भाव आज 67700 रुपए है. वहीं अगर कल के दाम की बात करें तो यह भाव 67500 रुपए था.यानी की चांदी पर 200 रूपये की तेजी आई है.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें क्योंकि असली सोने की पहचान
करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी हो उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया