Home Blog Page 891

Petrol Diesel Price Today: महीने के आखिरी दिन इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल -डीजल,जानें आज के ताजा दाम

0

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल क्रूड ऑयल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट जारी है. क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे जा रहा है. लेकिन भारतीय तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) स्थिर रखे हुए हैं. आज यानी 28 फरवरी 2023 के पेट्रोल डीजल के नए रेट को भारतीय तेल कंपनियों ने जारी कर दिया है.आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

देश की राजधानी में ये हैं भाव

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत देश भर के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में आज (मंगलवार), 28 फरवरी 2023 को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वाहन ईंधनों की कीमतें (Fuel Price) लगातार स्थिर हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की तो बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.76 रूपये प्रति लीटर है.जबकि डीजल की कीमत 89.29 रूपये प्रति लीटर है.

जानें यूपी के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.49 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपए और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.74 रुपए प्रति लीटर है. वही मेरठ में पेट्रोल की कीमत 96.31 प्रति रूपये लीटर और डीजल की कीमत 89.49 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96.51 प्रति लीटर रुपए जबकि डीजल की कीमत 89.71 रूपये प्रति लीटर है.जबकि आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपए लीटर और डीजल 89.50 प्रति लीटर है.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रूपये है जबकि डीजल 89.62 रुपए में आज बेचा जा रहा है.कोलकाता में पेट्रोल ₹106.03 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 92.76 रूपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रूपये लीटर है जबकि डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.48 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 98. 24 रुपए प्रति लीटर है.

यहां मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रूपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.74 प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जाने ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू



Onion Oil Benefits: लंबे , काले और घने बालों के लिए आजमाएं प्याज का तेल, जानें क्या हैं इसके गुणकारी फायदे

0

Onion Oil Benefits: लंबे, काले और घने बाल किसको पसंद नहीं होते हैं. लेकिन खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों के बाल खराब हो जाते हैं और इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग बाजार में बिक रहे कई महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. किंतु इससे लोगों के बाल और भी खराब हो जाते हैं. जिसके चलते लोग काफी परेशान रहने लगते हैं.

Onion Oil Benefits
Onion Oil Benefits

ऐसे में अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसा रामबाण उपाय के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं. और खास बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. हम जिस गुणकारी उपाय के बारे में बता रहे हैं वह प्याज है! अब आप सोच रहे होंगे कि प्याज से बालों की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है? तो बता दे प्याज से बने तेल को अगर आप अपने बालो में लगाते हैं तो आपके बाल कुछ ही महीनों में काले, घने हो जायेंगे. क्योंकि इसमें में सल्फर, विटामिन-सी, फोलेट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

बाल सफेद होने से रोके

प्याज के तेल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को रोकते हैं. वहीं प्याज में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाएं जाते हैं जो बालों को सफेद होने और टूटने से बचाता है.

Onion Oil Benefits: रूखे बालों को नमी देता है

प्याज का तेल रूखे बालों को नमी देता है. ये बालों को स्ट्रांग और मुलायम बनाने में मदद करता है. साथ ही इसके इस्तेमाल से बालों में चमक भी आती है. जिस वजह से आपकी खूबसूरती भी बढ़ जाती है.

Onion Oil Benefits: डैंड्रफ से छुटकारा

प्याज का तेल डैंड्रफ के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह आपके स्कैल्प को साफ करता है. जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होती है.

बालों को बढ़ाता है

प्याज के तेल में सल्फर मौजूद होता है जो बाल को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा जिन लोगों के बाल पतले हैं वे प्याज के तेल के उपयोग से पतले बालों को घना कर सकते हैं.

घर पर बनाएं प्याज का तेल

प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को मिक्सर में ब्लेंड कर लें. इसके बाद पैन में नारियल तेल डाल दें और पेस्ट को मिक्स कर दें. फिर इसमें उबाल आने दें और बाद में गैस को बंद कर दें. जैसे ही मिश्रण से तेल अगल होने लग जाए उसे मिक्स करे दें. फिर ठंडा होने के बाद उसे छन्नी से छान लें. आपका तेल बनकर रेडी हो गया.

ये भी पढ़ें: Shillong Tourist Places: झीलों के शहर शिलांग की हैं ये 5 खूबसूरत जगह, फैमिली, दोस्तों के साथ लें घूमने का भरपूर मजा

Best Air Conditioner: 52 डिग्री की भीषण गर्मी में भी आपके कमरे को शिमला बना देंगे ये AC,जानें कीमत और खासियत

0

Best Air Conditioner: भारत में अब धीरे-धीरे गर्मी आती जा रही है और ठंड समाप्ति की ओर है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार भारत में भीषण गर्मी पड़ेगी और इस भीषण गर्मी में अगर आपके पास AC ना हो तो आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए दो ऐसे मशहूर ब्रांड के एसी के बारे में बताने वाले हैं जो कीमत में सस्ते होने के साथ साथ कुलिंग करने के मामले में भी बहुत शानदार हैं.आइए आपको इन जबरदस्त AC के बारे में बताते हैं.

Panasonic Split AC
Panasonic Split AC

Panasonic Split AC

सबसे पहले बात करते हैं Panasonic के AC के बारे में. आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर पैनासोनिक को शानदार रेटिंग से यूजर्स ने नवाजा है इसे यूजर्स ने 5 में से 4.2 स्टार की दमदार रेटिंग दी है. पैनासोनिक का ये Split एसी 111 वर्ग फुट से लेकर 150 वर्ग फुट तक की साइज वाले कमरे के लिए एकदम सही है. ये AC अलग-अलग कूलिंग जरूरतों के लिए पावरफुल और ड्राई मोड से लैस है.अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे अमेजन से 35,990 रुपए में खरीदा जा सकता है.

Best Air Conditioner
Best Air Conditioner

Voltas Window AC

अब बात करते हैं Voltas के AC की. एसी बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में वोल्टास एक बड़ी कंपनी है. इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे यूजर्स ने पांच में से 4.1 स्टार की शानदार दी है.यह एसी विंडो एसी है.ये एसी भी 110 वर्ग फुट के साइज वाले रूम के लिए एकदम सही है.इसमें स्लिप मोड, टर्बो कूलिंग, इको मोड, 2 स्टेड फिल्टरेशन और एक्टिव Dehumidifier जैसे फीचर्स मिलते हैं. वोल्टास का ये एसी भी 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है.

ये AC 52 डिग्री तक की गर्मी में बहुत शानदार काम कर सकता है. अगर इसकी कीमत की बात करें इसे 26,799 रूपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप किसी खरीदना चाहते हैं तो भीषण गर्मी आने का इंतजार ना करें क्योंकि हो सकता है AC उस समय महंगे हो जाएं इसलिए अभी आप इसे खरीद लेंगे तो आपके लिए बढ़िया फैसला साबित होगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Shillong Tourist Places: झीलों के शहर शिलांग की हैं ये 5 खूबसूरत जगह, फैमिली, दोस्तों के साथ लें घूमने का भरपूर मजा

0

Shillong Tourist Places: खूबसूरत वादियों से घिरा शिलांग मेघालय की राजधानी है और एक फेमस हिल्स स्टेशन भी है. ये देश का एक ऐसा पहला हिल स्टेशन है, जहां चारों तरफ से पहुंच सकते हैं. आपको बता दें, शिलांग का नाम U-Shyllong देवता के नाम पर रखा गया था. शिलांग (Shillong Tourist Places) अपनी खूबसूरती की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां देश विदेश के लोग इसकी खूबसूरती का मजा लेने आते हैं. ऐसे में अगर आप शिलांग घूमने का मन बना रहे हैं, तो चलिए आपको पहले बताते हैं, यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप जी भर मस्ती कर सकते हैं.

Shillong Tourist Places
Shillong Tourist Places (Image-Google)

उमियन झील

उमियन झील को भले ही इंसानों ने बनाया है. लेकिन यह अपनी कोख में प्रकृति खूबसूरतियो को समिट कर बैठी है. शिलांग के उत्तर में 15 किलोमीटर की दूरी पर यह झील स्थित है. जिसे 1960 के दशक में उमियाम नदी पर बनाया गया था और तब से यह पर्यटकों के बीच पसंदीदा जगह बनकर उभरी है. विशाल झील का नीला पानी और उसमें दिखती प्रकृति की सुंदरता लैंडस्केप फोटोग्राफरों के लिए एक परफेक्ट जगह है. यहां आप कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं जैसे कयाकिंग, बोटिंग आदि.

हाथी झरना (Elephant falls)Shillong Tourist Places

अगर आप भी शिलांग जाते हैं और एलीफेंट फॉल्स देखने नहीं जाते हैं तो शिलांग जाने का कोई फायदा नहीं है. क्योंकि यह जगह चारों तरफ से झरना से घिरा है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. ऐसे में आप यहां अपने परिवार के साथ या दोस्तों के साथ वीकेंड आउटिंग पर आ सकते हैं. झरने का नाम इसके तल पर एक चट्टान से मिला है जो एक हाथी की तरह दिखाई देता है. इन अद्भुत झरनों से तीन अलग-अलग झरने हरे-भरे हरियाली से आच्छादित हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. साथ ही झरने से गिरती पानी एक सुहावना दृश्य पैदा करती है.

Shillong Tourist Places: शिलांग पीक

समुद्र तल से 6449 फीट या 1965 मीटर की ऊंचाई पर शिलांग पीक शिलांग का सबसे ऊंचा स्थान है. यहां से आपको पूरे शहर, हिमालय, इसके झरनों के साथ-साथ बांग्लादेश के मैदानों का भी एक लुभावनी मनोरम दृश्य का भी आनंद उठा सकते हैं. लोगों की मान्यताओं के अनुसार इसके चोटी पर एक देवता निवास करते हैं. जो पूरी शहर की रक्षा करते हैं.

डेविड स्कॉट ट्रेल (David Scott Trail)

अगर आप घुमक्कड़ स्वभाव के हैं तो 16 किलोमीटर का यह ट्रेकिंग ट्रेल एक ऐसा जगह है जहां आप मजे से घूम सकते हैं. और खास बात यह है कि अगर कोई इंसान यहां एक बार आता है तो वह इसे पूरी जीवन में नहीं भूल पाएगा. यह पुराना ट्रेक शिलांग या उसके आसपास उपलब्ध सबसे लोकप्रिय साहसिक गतिविधियों में से एक है. दिखती पगडंडी हॉर्स-कार्ट ट्रैक का एक हिस्सा है जिसे डेविड स्कॉट नाम के एक ब्रिटिश प्रशासक ने बनाया था. इस सुंदर पगडंडी पर ट्रैकिंग करते हुए, आप कई झरने, क्रिस्टल साफ पानी की तेज धारा, सुरम्य घाटियों और घने जंगल के पेड़ों के शानदार दृश्य देख सकते हैं. साथ ही अगर आप नेचर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इससे अच्छी जगह शायद ही आपको मिलेगी.

डॉन बॉस्को संग्रहालय (Don Bosco Museum)

अगर आप भी विभिन्न राज्यों के कल्चर और संस्कृति को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत अच्छी है. डॉन बॉस्को संग्रहालय में आप स्वदेशी लेखों और कलाकृतियों का एक प्रभावशाली संग्रह देख सकते हैं, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है. संग्रहालय में सात मंजिलें हैं और इसमें कुल 17 गैलेरी शामिल हैं, जिनमें कलाकृतियां, पेंटिंग, आकृतियां, मूर्तियां और बहुत कुछ प्रदर्शित है. आपको बता दें, डॉन बॉस्को संग्रहालय को स्वदेशी संस्कृतियों से जुड़ा एशिया का सबसे बड़ा संग्रहालय माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Holi Puja 2023: कैसे करें होली की पूजा,जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री ने किसानों को होली पर दी बड़ी खुशखबरी,जारी की 13 वीं किस्त,ऐसे करें चेक

0

PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के त्योहार से पहले बड़ी खुशखबरी देते हुए कर्नाटक के बेलगावी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त को जारी कर दिया है इस किस्त के जारी होते ही किसानों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर हो गए हैं. बता दें किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल पहले इस योजना को शुरू किया था.

इतने करोड़ किसानों के खाते में पहुंचा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कि तेरहवीं किस्त के तहत कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इस योजना के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16800 करोड़ से ज्यादा रुपए डाल दिए गए हैं. इस मौके पर धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि होली के त्यौहार से पहले हमने किसानों को यह तोहफा दिया है.

PM Kisan 13th Installment
Image credit(File)

इन किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके नाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए सरकार ने वेरिफिकेशन प्रोग्राम भी चलाया था जिसमें अपात्र लोगों को सूची से हटा दिया गया था. अगर किसी किसान ने केवाईसी भी नहीं कराई है तो उसे भी इस योजना का लाभ अबकी बार नहीं मिला है.

अगर आपके खाते में नहीं आए पैसे तो यहां करें शिकायत

अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अबकी बार की राशि नहीं आई है तो आप इसके लिए सबसे पहले चेक करें कि आप किसान सम्मान निधि योजना के पात्र अब हैं या नहीं. अगर आपका नाम इस योजना से नहीं कटा है तो कोई दिक्कत नहीं है इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011 – 243 0606 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं. आप चाहें तो पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी बात रख सकते हैं.उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरे किसान भाइयों के साथ शेयर जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Samsung का ये जबरदस्त फोन बहुत जल्द भारत में होगा लॉन्च,देखें फीचर्स और कीमत

0

Samsung Galaxy M34: आप अगर Samsung के किसी नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए भारत में जल्द लॉन्च होने वाला Samsung Galaxy M34,एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.कंपनी द्वारा दिए गए फीचर इसे लाजवाब और बेहतर बनाते हैं. Octa Core प्रोसेसर के साथ सैमसंग ने इसमें कई सारे सेंसर भी दिए हैं जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं. आइए Samsung Galaxy M34 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में बताते हैं.

Specification

सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की तो इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले और 6GB Ram के साथ इसमें 64GB internal memory दी गई है. इसमें अच्छी स्पीड और performance के लिए Octa-core (4×2.3 GHz Cortex-A73 & 4×1.7 GHz Cortex-A53) प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की अगर बात करें तो Samsung Galaxy M34 में Dual Camera दिया गया है. इसके बैक में 4 कैमरे का सेटअप दिया गया है जिसमें 64 + 8+ 5 +5 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं.

Samsung Galaxy M34
Samsung Galaxy M34

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.Samsung Galaxy M34 में androidv11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है तथा इसमे 4G, 3G और 2G सपोर्ट भी दिया गया है.फोन को पॉवर देने देने के लिए फोन में 6000mah की बैटरी की दी गई है. Samsung Galaxy M34 में Wifi, Mobile hotspot, GPS, Bluetooth के साथ USB connectivity की सुविधा उपलब्ध है.

Price

भारत में सैमसंग इस फोन को आज 28 फरवरी 2023 को लॉन्च कर रहा है. संभावना है यह बाजार में 31768 रुपए में उपलब्ध हो सकता है.फोन लॉन्च होते ही जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Mini Refrigerator : सस्ते फ्रिज की है अगर आपको तलाश तो यहां करें ट्राई,कूलिंग मिलेगी नंबर वन

0

Mini Refrigerator: सर्दियों का मौसम धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है और गर्मियां आनी शुरू हो गई है. इन गर्मियों में लोगों को फ्रिज की बहुत आवश्यकता होती है लेकिन कई बार फ्रीज के महंगे होने की वजह से लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं. आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आपके लिए आज हम ऐसे कुछ फ्रिज यानी रेफ्रिजरेटर के बारे में बताने वाले हैं जो सस्ते भी है और छोटे भी है और अच्छे भी हैं. इन फ्रिज को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं. आइए आपको इन छोटे और किफायती फ्रिज के बारे में सबकुछ बताते हैं.

Whirlpool Mini Refrigerator
Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool के इस फ्रिज की अगर बात करें तो यह फ्रिज 190 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह फ्रिज इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत जल्दी कूलिंग करता है. फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिजली जाने के बाद भी यह 9 घंटे तक खूब ठंडा रहता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे 12790 में खरीदा जा सकता है.

#image_title

LG 190L Inverter Single Door Refrigerator

अगर आप बैचलर हैं या आपका परिवार छोटा है और आप एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होते रहते हैं तो आपके लिए एलजी का 190 लीटर वाला सिंगल डॉल का फ्रिज बहुत शानदार विकल्प साबित हो सकता है इस फ्रिज पर अभी 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है. जिसके बाद इसे ₹10590 की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Samsung mini Refrigerator
Samsung mini Refrigerator

Samsung mini Refrigerator

अगर आपका परिवार छोटा है तो आपके लिए सैमसंग का यह मिनी फ्रिज बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस फ्रिज में 198 लीटर का स्पेस है और ये फ्रिज डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है ये फ्रिज बिजली की खपत तो कम करता ही है साथ ही शोर भी नहीं करता है. इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 16540 रूपये में खरीदा जा सकता है.

नोट: ये सभी जानकारी अमेज़न पर आधारित हैं कीमतों में फेरबदल होने के लिए हम उत्तरदाई नहीं है.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Oppo का ये धांसू स्मार्टफोन बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च,50MP कैमरे के साथ इन शानदार फीचर्स है लैस

0

Oppo Reno 9 Pro+: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने एक के बाद एक जबरदस्त स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन Oppo Reno 9 Pro+ स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था.लेकिन उम्मीद जताई जा रही है फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है. आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन,फीचर्स और संभावित कीमतों के बारे में बताते हैं.

Oppo Reno 9 Pro+ Specifications

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो बता दें Oppo Reno 9 Pro+ में 6.7 इंच एमोलेड AMOLED डिस्प्ले दी गई है.जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन पेश करती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है.स्मार्टफोन 2.99 गीगीहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ आता है. स्मार्ट फोन में रैम की अगर बात करें तो इसमें 16 जीबी रैम और 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

Oppo Reno 9 Pro+
Oppo Reno 9 Pro+

अब बात करते हैं Oppo Reno 9 Pro+ के कैमरे की तो बता दें कि फोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 ऑटोफोकस कैमरा भी दिया गया है. स्मार्ट फोन में बैक पैनल पर Reno 9 Pro+ में MariSilicon चिप भी दिया गया है. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

Oppo Reno 9 Pro+ Price

Oppo Reno 9 Pro+ की कीमत की बात करें तो इसे चीन में दो वैरीअंट में लॉन्च किया है.स्मार्टफोन के 16 जीबी रैम और 256gb वैरीअंट की कीमत 3999 युआन है जबकि 16 जीबी रैम और 515 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4399 युआन है. भारत में फोन की कीमत लगभग ₹45000 हो सकती है. अगर इसकी लॉन्चिंग की बात करें तो भारत में इसे 28 फरवरी 2023 को लांच किया जा सकता है. जैसे ही फोन लांच हो जाएगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Samsung Galaxy Watch 5 Pro स्मार्ट वॉच मचा रही है धमाल,नींद के समय खर्राटों की भी देती है जानकारी

0

Samsung Galaxy Watch 5 Pro: अगर आप ब्रांडेड स्मार्टवॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं और एक अच्छी स्मार्ट वॉच खरीदने की तलाश में हैं तो आपके लिए सैमसंग की Galaxy Watch 5 Pro स्मार्ट वॉच बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. स्मार्ट वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मामले ये स्मार्ट वॉच सैमसंग की अब तक की सबसे शानदार स्मार्ट वॉच में से एक है.हाल ही में इस स्मार्ट वॉच में कई खूबियों को जोड़ा गया है.आइए आपको इसकी खूबियों के बारे में बताते हैं.

Feature and Specifications

सैमसंग की स्मार्ट वॉच में डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसमें एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गई है.इस स्मार्टवॉच को बनाने में सफायर ग्लास का इस्तेमाल किया है जो कि अब तक का सबसे मजबूत कांच माना जाता है. इसके साथ ही इसकी बॉडी को टाइटेनियम से बनाया गया है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो में सभी सेंसर नीचे की ओर दिए गए हैं जोकि टेंपरेचर और ब्लड प्रेशर को मापते हैं.

Samsung Galaxy Watch 5 Pro
Samsung Galaxy Watch 5 Pro

इस स्मार्ट वॉच की एक खासियत यह भी है कि ये ब्लड प्रेशर की एकदम सटीक जानकारी देती है और इसका स्टेप काउंट फीचर भी बिल्कुल एक्यूरेट है. और सबसे खास बात ये यूजर को नींद के समय आपके खर्राटों की भी जानकारी देती है.इस स्मार्ट वॉच का इनडोर और आउटडोर ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट सिस्टम शानदार है. सैमसंग ने इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा दी है.

इस स्मार्ट वॉच में कंपनी ने कॉलिंग के लिए स्पीकर भी दिया है. इसके अलावा आप इसमें LTE फैसिलिटी के साथ सिम को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो में बॉडी कंपोजिशन फीचर भी मिलता है जो आपको बॉडी फिट, बॉडी मसल्स और बीएमआई की जानकारी देता है.स्मार्ट वॉच में यूजर को हॉट मॉनिटर स्लीप मॉनिटर, तनाव ट्रैकिंग, अलार्म जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Price

सैमसंग के इस स्मार्ट वॉच की ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 44999 रूपये है जबकि LTE connectivity की कीमत ₹49999 रूपये है. कुल मिलाकर कहा जाए तो जाए एक प्रीमियम वॉच है जिसे Samsung ने अच्छे खासे फीचर्स के साथ सजाया है.

ये भी पढ़ें : Oppo ने चुपचाप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप किया लॉन्च,इन गिने-चुने स्मार्टफोन में करेगा काम,जानें

Matter EV Bike: जल्द ही मार्केट में इस इलेक्ट्रिक बाइक की होगी एंट्री, दमदार फीचर्स देख खुद को कर देंगे इसके हवाले

0

Matter EV Bike: इन दिनों घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां आए दिन नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च कर रही है. खास बात यह है कि जैसे जैसे कम्पनियां गाड़ियों को लॉन्च कर रही है, वैसे वैसे इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Matter EV Bike
Matter EV Bike

इसी लाइनअप में मैटर इलेक्ट्रिक ने भी एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Matter EV Bike को लांच करने का फैसला किया है जो कई दमदार फीचर्स से लैस है. और यह न्यू जेनरेशन के युवाओं के लिए बेस्ट गाड़ियों के लिस्ट में शामिल होने के काबिल भी है. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छी बाइक की तलाश में हैं तो, यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे. जिसका एक बार दीदार करने के बाद आप उससे अलग नहीं हो पाएंगे. तो चलिए बिना देर किए इस शानदार बाइक के बारे में डिटेल से जानते हैं.

आधुनिक फीचर्स से लैस होगी ये बाइक

अगर बात कंपनी के इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स की करें तो बता दे कंपनी ने इसमें 10500W का मोटर पावर का इस्तेमाल किया है, साथ ही इसमें डिजिटल कंसोल, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/ एसएमएस अलर्ट मौजूद है. इसके अलावा इसमें व्हीकल कंट्रोल, एडवांस राइड स्टार्ट, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, लाइव लोकेशन ट्रैकर, बैटरी मैनेजमेंट, Drive Train Unit, MatterDrive 1.0, Vehicle Instrument Connectivity कनेक्टिविटी, एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर, हेल्थ मॉनिटरिंग, जैसे फीचर्स भी मौजूद होगा. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है.

Matter EV Bike: मोटर और बैटरी

अगर बात करें इसकी बैटरी की तो बता दे कंपनी ने इसमें 10500W का मोटर पावर और 5kWh का बैटरी का इस्तेमाल किया है जो 520 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आईपी 67 वॉटरप्रूफ का उपयोग किया गया है. वही कम्पनी के दावे के अनुसार, यह बाइक सिंगल चार्ज में 125-150 km की दूरी तय करने में सक्षम है.

कीमत और लॉन्चिंग

अगर बात करें इस बाइक की कीमत की तो रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को 1.75 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. वही बात इसकी लॉन्चिग की बात करें तो, बता दे कंपनी इसे जल्द लांच कर सकती है.

ये भी पढ़ें : TVS Apache RTR 310 की भारतीय बाजार में जल्द होगी एंट्री, धाकड़ फीचर्स के साथ ग्राहकों के दिल में लगाएगी आग