Home Blog Page 888

Bhul Bhulaiya 3 Teaser: “भूल भुलैया 3” का टीजर हुआ रिलीज,रूह बाबा बने फिर से नज़र आएंगे कार्तिक

0

Bhul Bhulaiya 3 Teaser:सोशल मीडिया पर हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन ने फैंस के साथ एक टीजर साझा कर इस बात पर मुहर लगा दी है कि जल्द ही दर्शकों को भुल भुलैया 3 देखने को मिलने वाली है. कार्तिक आर्यन ने हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज करते हुए बताया है कि यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. बीते साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित रही है. भूल भुलैया 3 इसी फिल्म का सीक्वल होगा.

“भूल भुलैया 2” की जबर्दस्त सफलता के बाद अब इसके निर्माताओं ने फिल्म का तीसरा भाग बनाने का फैसला किया है. पिछले कई दिनों से इस फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं , लेकिन अब “भूल भुलैया 3” की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इसकी घोषणा खुस कार्तिक आर्यन ने एक टीजर शेयर करते हुए दी है.

57 सेकंड के टीजर में कार्तिक आर्यन फिर से भूतिया हवेली के अंदर नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उनका दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलता है. कार्तिक कहते हैं, ”क्या लगा था कहानी खत्म हो गई? दरवाजा तो बंद होते ही हैं खुलने के लिए.” इस वीडियो में कार्तिक आगे कहते हैं कि मैं आत्माओं से बात ही नहीं करता बल्कि मेरे अंदर आत्माएं आ भी जाती हैं.

फिल्म की इस घोषणा पर अब लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, ”यह आज की सबसे बेस्ट न्यूज है.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”यह फिल्म सुपरहिट होगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”पूरी टीम को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं.” इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर फायर इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशन की कमान एक बार फिर से अनीस बज्मी के हाथ में दी गई है. इसका निर्माण टी-सीरीज द्वारा किया जा रहा है. इस हॉरर कॉमेडी को दीवाली 2024 में रिलीज करने की तैयारी है.

ये भी पढ़ें: Zee cine awards में जुटी बॉलीवुड स्टार्स की महफिल,रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें

Susmita Sen Heart Attack: 46 साल की सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दी जानकारी

0

Susmita Sen Heart Attack:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वहीं, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता के सुबीर सेन को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. साथ ही इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि बीते दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसको लेकर उन्होंने जानकारी साझा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी (Susmita Sen Heart Attack)

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट कर हार्ट अटैक की जानकारी दी है. अपने पापा के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, “मेरे पिता सुबीर सेन के कुछ शब्द, अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो ये आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा शोना. कुछ दिन पहले मुझको हार्ट अटैक आया जिसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई, स्टेंट लगा और सबसे जरूरी बात मेरे हार्ट स्पेशलिस्ट ने कहा कि मेरा दिल बड़ा है.”

https://www.instagram.com/p/CpSF-IvtWG4/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

“बहुत से लोगों को सही समय पर मेरी हेल्प और साथ देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी. वो किसी ओर पोस्ट में. बाकी इस पोस्ट के जरिए में अपने शुभचिंतकों और प्रियजनों को इस खुशखबरी से अवगत करानी चाहती हूं कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ लाइफ के लिए रेडी हैं. मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूं.”

ये भी पढ़ें: Remove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं चेहरे से होली का रंग, जानें घरेलू उपाय

Remove Holi colours ideas: सिर्फ 2 मिनट में हटाएं चेहरे से होली का रंग, जानें घरेलू उपाय

Remove Holi colours ideas: इस साल 8 मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी. होली के पहले से ही त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.होली को रंगों का त्योहार माना जाता है लेकिन लेकिन होली बीतने के बाद रंग छुड़ाने की टेंशन होती है. कई बार पक्का रंग लग जाने पर स्किन से रंग छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. होली के बाद अगर आप खुद को रंग छुड़ाने की टेंशन से बचाना चाहते हैं तो आप यह टिप्स आजमा सकते हैं-

इन टिप्स से हटाएं होली के रंग (Remove Holi colours ideas)

  • आधा कप ठंडा कच्चा दूध, एक टीस्पून नारियल तेल लेकर उसे अच्छी तरह से मिलाएं और रंग लगे स्किन पर उसे अच्छी तरह से लगा लें. कुछ देर छोड़ें और फिर उंगलियों में वही तेल लेकर चेहरे पर अच्छे से हल्के हाथों से मसाज करें। फिर चेहरा धो लें. ये प्रक्रिया दो से तीन बार करें. इसके बाद माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धो लें.
  • दो टेबलस्पून ऑलिव या तिल के तेल में कप दही, हल्दी, एक टेबलस्पून नींबू का रस मिक्स कर उसे चेहरे के साथ गर्दन और हाथों पर भी लगा सकते हैं. 15 मिनट रखने के बाद साफ पानी से धो लें. रंगों के साथ टैनिंग भी दूर करने में असरदार है यह लेप.
  • वॉर्निश का रंग उतरने के लिए आप कोई भी स्किन क्लिंजर या सेनेटाइजर यूज करें. इसे कॉटन से स्किन पर लगाएं और हल्के से मजाज करते हुए स्किन से टिशू पेपर से पोंछते जाएं.
  • हेयर क्लेंजर के लिए मुट्ठीभर सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई लेकर मिलाएं. इसमें एक लीटर के लगभग पानी मिलाकर रातभर भिगोने के लिए छोड़ दें. अगले दिन इस पानी को धीमी आंचपर तब तक पकाएं जब तक कि ये आधी न रह जाए. ध्यान रहे तेज आंच पर बिल्कुल नहीं पकाना. ठंडा होने पर छान लें। अब इससे अपने बालों धोएं.
  • सबसे पहले तो साफ पानी का ही इस्तेमाल करें बालों का रंग हटाने के लिए. इसके बाद तिल का तेल गरम कर लें इसमें अंडे की सफेदी मिलाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें. शैंपू के बाद नींबू और आधा कप गुलाब जल को मग में मिलाएं और इससे बालों को धो लें.
  • ऑयली और कॉम्बिनेश स्किन के लिए आधा टीस्पून नींबू के रस में खीरे और टमाटर का रस मिक्स करलें. चाहे तो विनेगर ले सकते हैं. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा ही रहने दें फिर कॉटन को हल्का गीला कर इससे चेहरा साफ कर लें. उसके बाद चेहरे पर पानी लगाएं.

ये भी पढ़ें: Holi special: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं लजीज रबड़ी खीर, जानें रेसिपी

Vitamin B Benefits: विटामिन बी है कई समस्याओं का समाधान, जानें इसके 4 पावरफुल फायदे

Vitamin B Benefits: विटामिन्स हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं. आपने कई अलग-अलग तरह के विटामिन्स के बारे में सुना होगा जैसे- विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन डी आदि.तो आइए आज हम जानतें हैं विटामिन बी के 4 पावरफुल फायदों के बारे में –

विटामिन बी के 5 पावरफुल फायदे (vitamin B Benefits)

  1. अगर आप अपनी इम्‍यूनिटी को मजबूत करना चाहते हैं, तो विटामिन बी से भी भरपूर फूड्स अपनी डाइट में शामिल करें. साथ ही फोलेट भी इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देता है. फोलेट डीएनए के उत्पादन और मरम्मत की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है और इम्‍यूनिटी पर इसका असर पड़ सकता है.
  2. विटामिन बी को एनीमिया के विभिन्न रूपों के इलाज के लिए जाना जाता है. विटामिन बी 12 रेड ब्‍लड सेल्‍स को बनाने के लिए महत्वपूर्ण होता है, जो बदले में शरीर के सभी हिस्सों में ऑक्सीजन ले जाता है. विटामिन बी 12 की कमी से एनीमिया का सबसे आम रूप हो सकता है जिसे पेरिनेमिया एनीमिया कहा जाता है. इस तरह के एनीमिया में पर्याप्त हेल्‍दी रेड ब्‍लड सेल्‍स की कमी हो जाती है.
  3. फोलेट यानी विटामिन बी 9 प्रेग्‍नेंसी के दौरान लिया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण विटामिन बी हो सकता है. यह पोषक तत्व शिशुओं में जन्म दोषों को रोकने के लिए जाना जाता है . विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, प्रेग्‍नेंसी के दौरान विटामिन बी 6 भी प्रमुख भूमिका निभाता है. यह प्री-एक्लेमप्सिया (एक खतरनाक गर्भावस्था जटिलता के साथ हाई ब्‍लड प्रेशर) और प्रीटर्म जन्म को रोकने में मदद करता है.
  4. विटामिन बी-2 के सप्‍लीमेंट बड़ों और बच्‍चों दोनों में माइग्रेन से राहत देने में मदद करतेे हैं. यह पोषक तत्व बिना किसी साइड इफेक्‍ट के माइग्रेन के हमलों की आवृत्ति और अवधि को कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली के त्योहार के लिए घर पर बनाएं क्रिस्पी और लजीज चावल का पापड़, जानें रेसिपी

Gold silver Price Today: सोने के दामों में आई तेजी, चांदी हुई इतनी सस्ती, जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही थी लेकिन फिर एक बार धीरे धीरे सोने के दामों में बढ़त होती दिखाई दे रही है.आज यानि 3 मार्च को सोने के दाम में मामूली सी बढ़त के बाद भारत में अगर सोने का भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 52230 रूपये है.जबकि 24 कैरेट सोने का आज भाव 56290 रूपए प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने के कीमत

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51,900 रुपये है. कल ये भाव 51,750 रुपए था. यानी सोने पर 150 रुपए बढ़े हैं. वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 56,600 है.जबकि कल ये भाव 56,440 रुपये था. यानी आज 24 कैरेट सोने पर 160 रूपये बढ़ें हैं.

Gold silver Price Today
image sours google

ये हैं आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो चांदी में थोड़ी तेजी देखी जा रही है.भारत में आज यानि 3 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव आज 66800 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं अगर बीते दिन के दाम की बात करें तो यह भाव 67500 रुपए था.यानी की चांदी पर 700 रूपये की गिरावट आई है.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी हो उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Petrol Diesel Price Today: इन शहरों में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा, जानें अपने शहर का ताजा भाव

0

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल क्रूड ऑयल मार्केट में कच्चे तेल के भाव एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं.हाल ही में जो क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे था वो अब 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इसलिए भारतीय
तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) को भारत के कई शहरों में बढ़ा दिया है. आज यानी 3 मार्च 2023 के पेट्रोल डीजल के नए रेट को भारतीय तेल कंपनियों ने जारी कर दिया है.आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के भाव

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

इन शहरों में बदल गए हैं दाम

हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपये और डीजल भी 22 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 96.26 रुपये और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.76 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

यूपी के महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.49 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपए और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.65 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 98. 39 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price Today: महीने के आखिरी दिन इस शहर में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल -डीजल,जानें आज के ताजा दाम

Zwigato Trailer Release: कपिल शर्मा की फिल्म “ज़्विगाटो” का ट्रेलर हुआ आउट,17 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

0

Zwigato Trailer Release: छोटे पर्दे पर अपने शो से पूरी दुनिया में मशहूर हुए कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा पूरे छह साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.टीवी इंडस्ट्री में कॉमेडी की दुनिया के किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा बहुत जल्द बड़े परदे पर एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं. कपिल शर्मा जल्द ही नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म “ज़्विगाटो” में अपनी एक्टिंग से हम सभी को गुदगुदाने आ रहे हैं.

इसकी जानकारी खुद अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. इस पोस्ट में बाइक पर सवार कपिल शर्मा के कैरेक्टर का एक मोशन पोस्टर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, “साल का सबसे मोस्ट अवेटेड ऑर्डर आखिरकार आ रहा है! ज्विगाटो। 17 मार्च को सिनेमाघरों में.”

https://www.instagram.com/reel/CnoHTOoKpKs/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

कपिल शर्मा की फिल्म ज़्विगाटो का ट्रेलर हुआ आउट(Zwigato Trailer Release)

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर “ज्विगाटो” का ट्रेलर भी शेयर किया था. प्रोमो की शुरुआत कपिल शर्मा के ऑर्डर देने के लिए डेस्टिनेशन पर पहुंचने से होती है, जहां उन्हें एक नोटिस देखने के बाद सीढ़ियां चढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि “डिलीवरी बॉय को लिफ्ट का इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं है.”

वह, शहाना गोस्वामी के साथ, जो फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं, फिल्म में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते नज़र आते हैं.सामने आए ट्रेलर से यह पता लगता है कि फिल्म में कपिल शर्मा का किरदार सबसे जुदा है. डिलीवरी बॉय के किरदार में कपिल शर्मा को देखने के लिए उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. जानकारी के लिए बता दें कपिल शर्मा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म “फिरंगी” में नज़र आए थे.

ये भी पढ़ें:Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज में भी छिपा है “सेहत का राज”, जानें अद्भुत फायदें

Mobile Data Saving Tips: अगर आपका भी मोबाइल डेटा हो हो जाता है जल्दी खत्म, तो अपनाएं ये तरीका

0

Mobile Data Saving Tips: आज के समय में हर कोई के पास स्मार्टफोन होता है. इसके आ जाने के बाद से घंटो के काम मिनटों में हो जाता है. हालांकि, स्मार्टफोन यूज करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. इसके बिना पूरी दुनिया अंधेरे में नजर आने लगती है.

Mobile Data Saving Tips
Mobile Data Saving Tips

इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य पालटेफॉर्म का उसे करते हैं तो इसके लिए भी इंटरनेट होना जरूरी है. सरल भाषा में कहें तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के करने में मजा ही नहीं है. हालंकि अगर आपके घर में वाई फाई का कनेक्शन नहीं लगा है तो रोजाना मिलने वाला डाटा आपके लिए कम पर सकता है.

अगर आपको भी मोबाइल डेटा खत्म होने का डर सताते रहता है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की आप अपने फोन का आसानी से डेटा सेव कैसे कर सकते हैं? और आप रोजाना मिल रहे डेटा को आसानी से सेव करके कैसे दिन भर यूज कर सकते हैं? तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कैसे अपना डेटा सेव कर सकते हैं.

Mobile Data Saving Tips: क्यों होता है जल्दी डेटा?

अगर आपके भी फोन का जल्दी डेटा खत्म हो जाता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे अधिक समय तक गेम खेलना या फिर हाई डेफिनेशनल में वीडियो को देखना, लाइव सॉग्स पूरे दिन सुनना आदि. साथ ही इसमें से एक बड़ा कारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स का अपडेट होना भी शामिल है. जब आपके फोन में ऑटोमैटिक ऐप्स अपडेट का ऑप्शन ऑन रहता है तो मोबाइल का डेटा खुला रहने पर ऐप्स ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाता है. इसलिए आप अपने प्ले स्टोर में ऑटैमैटिक ऐप्स अपडेट के ऑप्शन को बंद कर दे. ताकि बिना आपकी मर्जी के डेटा यूज नहीं हो सकेगा.

कैसे करें ऐप्स अपडेट?

अगर आप भी ऑटोमैटिक ऐप्स डाउनलोड से परेशान हो गए हैं तो इसे बंद करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए. उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाए. वहां आपको ऑटो अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप सभी डाउनलोडेड ऐप्स के ऑटो अपडेट को बंद कर दे. डेटा की कम खपत हो इसके लिए आप ऐप्स के लाइट वर्जन को भी यूज कर सकते हैं. वहीं, ऐप्स को अपडेट करने के लिए आप जब वाई-फाई यूज कर रहे हों तो प्ले स्टोर में जाकर ऐप्स अपडेट कर सकते हैं. इससे आपके डेटा का बचत होगा.

ये भी पढ़ें : 1 मार्च को भारत में Vivo V27 Pro होगा लॉन्च, 50MP कैमरे के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स

Arjun fruit benefits: कई समस्याओं का समाधान है अर्जुन फल, पढ़ें हैरान कर देने वाले फायदे

Arjun fruit benefits:आयुर्वेद में भी अर्जुन के पेड़ का बहुत महत्व बताया गया है. इसके गुणों के कारण दवाइयों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अर्जुन के पेड़ से लेकर इसकी पत्तियां, फल तथा जड़ का उपयोग कई शारीरिक समस्याओं से आराम पाने के लिए किया जाता है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अर्जुन के पेड़ का फल आपकी सेहत के लिए कितना गुणकारी माना गया है.

अर्जुन फल के फायदे (Arjun fruit benefits)

  • अगर किसी व्यक्ति की हड्डी टूट जाए तो, एक चम्मच अर्जुन के छाल के पाउडर को एक कप दूध में मिलाकर इसका दिन में करीबन 3 बार सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा, केवल अर्जुन के फल का सेवन करना भी फायदेमंद होता है. अर्जुन के फल के सेवन से हड्डियों में ताकत आने के साथ ही टूटी हड्डी जल्दी जोड़ने की संभावना बढ़ जाती है. अर्जुन की छाल के पाउडर को घी के साथ मिलाकर इस लेप को जिस अंग की हड्डी टूटी है, वहां पर लगाकर बैंडेज बांधने से भी आराम मिलता है.
  • बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना आम बात है, परंतु आजकल समय से पहले भी बहुत से लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अर्जुन के फल का उपयोग इस समस्या को कम करने में किया जा सकता है. इसके लिए आप अर्जुन के फल या फिर पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर हफ्ते भर तक इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपकी त्‍वचा बिल्‍कुल साफ नजर आने लगेगी.
  • जंक फूड के अधिक सेवन और अस्त-व्यस्त जीवनशैली के कारण आजकल लोगों को दांतों की बहुत सी समस्याएं सताती हैं. इन्हीं समस्याओं से निजात पाने के लिए अर्जुन के पेड़ के फल के साथ इसकी छाल का सेवन मुंह की कई समस्याओं को ठीक कर सकता है. इससे ना केवल माउथ अल्सर की समस्या ठीक होती है, बल्कि मसूड़ों, दांतों की कैविटी, संक्रमण दांतों में दर्द, खून आना अथवा मुंह की दुर्गंध को भी दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Egg Benefits: “संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे”, जानें रोजाना अंडे खानें के 5 फायदें

NEET UG 2023: इस दिन से शुरू होंगे नीट के रजिस्ट्रेशन,पढ़ें पूरी डिटेल

0

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू हो जायेगी. जिसकी जानकारी NTA अधिकारी ने दे दी है. ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NEET UG 2023
NEET UG 2023

बता दें कि, नीट यूजी 2023 की परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रदान करने के लिए आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह 5 मार्च को जारी होगी और नीट यूजी 7 मई को आयोजित की जाएगी.

जरूरी योग्यता और आयु सीमा

वैसे उम्मीदवार जो 12वीं पास कर चुके हैं या फिर 12 वीं का एग्जाम देने वाले हैं.वे नीट यूजी (NEET UG 2023) के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. साथ ही नीट यूजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

एप्लीकेशन फीस और सिलेबस

वैसे उम्मीदवार जो जनरल कैटेगरी से आते हैं, उन्हें एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1,600 रुपये देने होंगे. वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 1,500 रुपये एप्लीकेशन फीस देने होंगे. साथ ही अगर आप नीट यूजी के लिए सिलेबस चेक करना चाहते हैं, वे नीट के ऑफिशियल वेबसाइट पर सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं.

NEET UG 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • वैसे उम्मीदवार जो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज ओपन होने के बाद वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सबमिट कर दें.
  • अंत में इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें.

ये भी पढ़ें : JNU Recruitment 2023: जेएनयू में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी