Home Blog Page 886

Controversy:नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी पत्नी ने लगाएं गंभीर आरोप, विडियो शेयर कर बताई आपबीती

0

Controversy: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin) और उनकी पत्नी आलिया के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है. दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कुछ दिनों पहले आलिया ने एक्टर पर रेप का भी आरोप लगाया था. एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने बच्चों और उन्हें घर में ना घुसने देने का आरोप लगाया है. आलिया ने ये भी इल्जाम लगाया है कि एक्टर ने उन्हें सड़क पर छोड़ दिया. जिसका वीडियो भी आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने विडियो शेयर कर बताई आपबीती (Controversy)

वीडियो में बेटी शोरा बेकाबू होकर रोती नजर आ रही है क्योंकि उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई. आलिया वीडियो में कहती हैं, “यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सच्चाई है जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा. जब 40 दिनों तक घर में रहने के बाद मुझे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में फौरन बुलाया गया लेकिन जब मैं मेरे बच्चों के साथ घर वापस आई तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमें अंदर नहीं जाने देने के लिए कई गार्डों को तैनात किया हुआ था. मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी ने बेरहमी से सड़क पर छोड़ दिया था. मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है और वह रो रही थी और सड़क पर रो रही थी. शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में ले लिया.

https://www.instagram.com/p/CpULOBjDnm4/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

आलिया ने आगे कहा- यह छोटी मानसिकता और मुझे और मेरे बच्चों को घर से बाहर फेंकने और हमें सड़कों पर लाने की क्रूर योजना से पता चलता है कि कैसे छोटा सा यह शख्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी है. तीन वीडियो शेयर कर रही हूं जहां आप इस शख्स की हकीकत देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Divya Dutta:बचपन में किडनैप हो चुकी इस अभिनेत्री ने किन संघर्षों के बाद शुरू किया अपना फिल्मी सफर, जानें

Old Pension Scheme: मोदी सरकार ने होली पर कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन का तोहफा, जानें कैसे मिलेगा लाभ

0

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन यानी (OPS) को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा अपडेट दिया है.जी हां केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के कुछ चुनिंदा समूह को पुरानी पेंशन योजना को चुनने का विकल्प दिया है. सरकार के इस निर्णय के बाद अब इन चुनिंदा सेवाओं के कर्मचारियों की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह न्यू पेंशन स्कीम (NPS) या पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) में से किसी को भी चुन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि केंद्र सरकार की कौन सी सेवाओं के कर्मचारियों को कब से ओपीएस के योग्य माना गया है.

इन कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से दिए आदेश में कहा गया है कि 22 दिसंबर 2003 से पहले विज्ञापित या अधिसूचित पदों के लिए केंद्रीय सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का विकल्प दिया जा रहा है. बता दें 5 दिसंबर 2003 को ही एनपीएस न्यू पेंशन स्कीम को अधिसूचित किया गया था इसलिए जो कर्मचारी केंद्रीय सिविल सेवा के पेंशन संबंधी नियम 1972 के तहत पुरानी पेंशन के पात्र हैं. ऐसे कर्मचारी सरकार के द्वारा दिए गए इस विकल्प के द्वारा पुरानी पेंशन योजना का फायदा उठा सकते है.

Old Pension Scheme
senior citizen pension scheme

31 अगस्त 2023 होगी आखिरी तारीख

इसके लिए 31 अगस्त का समय होगा. इसके बाद कोई भी कर्मचारी समूह ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए दावा नहीं कर पाएगा. अगर कोई कर्मचारी 31 अगस्त तक OPS को नहीं चुनता तो वह एनपीएस के तहत पेंशन का पात्र बन जाएगा.

इन राज्यों में OPS बहाल होने का हो चुका है ऐलान

बता दें अभी तक पुरानी पेंशन स्कीम को राजस्थान,छत्तीसगढ़,झारखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्य बहाल करने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों का OPS को बहाल करने के बारे में कोई प्लान नहीं है.यह माना जाता है कि भाजपा ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने के पक्ष में नहीं है.

ये भी पढ़ें: Stanford University की रिपोर्ट में की गई भारत की तारीफ,कहा- भारत ने कोरोना में 34 लाख लोगों की बचाई जिंदगी

Voltas 1.5 Ton Split AC पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, मिनटों में कमरे को देगा एकदम चिल्ड, पढ़ें डिटेल

0

Voltas 1.5 Ton Split AC: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए एक अच्छे AC की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको Voltas 1.5 Ton Split AC के बारे में बताएंगे जो आपके घर को कश्मीर जैसी ठंडक देकर गर्मी को भगा देगा.हम जिस AC के बारे में बात कर रहे हैं वो एक 3 स्टार रेटिंग वाला एसी है जो आपको काफी अच्छे डिस्काउंट मिल जाएगा.आइए आपको इसकी खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं.

फीचर्स

Voltas 1.5 Ton Split AC के फीचर्स की बात करें तो ये Copper Condenser के साथ आता है जो घर को जल्दी ठंडा करने में मदद करता है. साथ ही इसमें ऑटो रिस्टार्ट और स्लिप मोड्स जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है.साथ ही कंपनी ने इस एसी में R32 गैस का इस्तेमाल किया है और कई सारे प्रीमियम फीचर्स दिए है जो इसको ओर भी बेहतर बनाते हैं.

Voltas 1.5 Ton Split AC
image sours google

कीमत और ऑफर

कीमत की बात करें तो Voltas के इस Split AC की कीमत 61,900 रुपए है. लेकिन ऑफर का लाभ लेते हुए आप इसको सिर्फ 35,990 रुपए में खरीद सकते है. Voltas के इस एसी पर फिलहाल काफी ऑफर्स चल रहे हैं जिनका लाभ उठाते हुए आप इसको काफी सस्ते में खरीद सकते है.

फिलहाल इस एसी पर कई सारे बैंक ऑफर्स चल रहे हैं अगर आप इसे खरीदते समय ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अगर आप RBL बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तब भी आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Gold silver Price Today: गहने बनवाना हुआ सस्ता, जानें आज के सोने – चांदी के ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही थी लेकिन फिर एक बार धीरे धीरे सोने के दामों में बढ़त होती दिखाई दे रही है.आज यानि 4 मार्च को 22 कैरेट सोने के दाम में मामूली सी गिरावट आई है. भारत में अगर सोने का भाव की बात करें तो 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव आज 51750 है जो कल 52230 रूपये था.जबकि 24 कैरेट सोने का आज भाव आज 56450 प्रति 10 ग्राम है जो कल 56290 रूपए प्रति 10 ग्राम है.

लखनऊ में आज 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51,900 रुपये है.वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 56,600 है.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो चांदी में थोड़ी तेजी देखी जा रही है.भारत में आज यानि 4 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव आज 66900 रूपये है जो कल 66800 रुपए प्रति किलोग्राम है. यानी चांदी आज 100 रूपये महंगी हुई है.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ीं तेल की कीमतें, जानें कहां महंगा और सस्ता है आज पेट्रोल-डीजल

0

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल क्रूड ऑयल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है.हाल ही में जो क्रूड ऑयल 85 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे था वो अब बढ़कर 85.83 प्रति बैरल पर पहुंच गया है.लेकिन भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) को भारत में लगभग स्थिर रखा हुआ है. आज यानी 4 मार्च 2023 के पेट्रोल डीजल के नए रेट को भारतीय तेल कंपनियों ने जारी कर दिया है.आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के दाम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं.सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर तेल कंपनियों ने घोषित किए हैं.

इन शहरों में बदल गए हैं दाम

हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 97.01 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.76 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

यूपी के महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.76 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.25 रुपए और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.34 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 98. 41 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जाने ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Idea: गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस,लाखों में होगी कमाई, ऐसे करें शुरू

Vivo S16: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है वीवो की ये धांसू फोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0

Vivo S16: इन दिनों भारतीय बाजार में वीवो ने अपने शानदार फोन से लोगों का दिल जीत लिया है. इसके कमाल के फीचर्स और कैमरा ने ग्राहकों पर कब्जा जमा लिया है. इसी बीच कंपनी एक और धांसू स्मार्टफोन Vivo S16 को 19 अप्रैल, 2023 को लॉन्च करने वाली है. ऐसे में अगर आप भी वीवो की किसी अच्छे फोन की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे इस फोन की कीमत से लेकर गर्दा फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल.

Vivo S16
Vivo S16

Vivo S16: डिस्प्ले

अगर बात करें इस अपकमिंग हैंड सेट की डिस्प्ले के बारे में तो बता दे, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आगामी फोन 6.62 इंच (16.81 सेमी) डिस्प्ले के साथ आएगा. जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा. इसलिए, गेम खेलते या वीडियो देखते समय आपको देखने का एक शानदार अनुभव होगा.

Vivo S16: स्टोरेज

अगर आप कम्पनी के इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह फोन आपको 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा. इस फोन को लेने के बाद वीडियो, गाने, गेम, दस्तावेज़ आदि जैसी अपनी फ़ाइलें सहेजते समय स्पेस की कोई दिक्कत नही होगी. इसके अलावा, आगामी फोन में ऑक्टा कोर (2.6 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए78 + 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए55) प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है.

बैटरी

आगामी हैंडसेट में कंपनी ने एंड्रॉइड वी12 ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने वाली है. अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. जिससे आप इस फोन को खूब रफ एंड टफ वे में यूज कर सकते हैं.

कैमरा

अगर बात करें इस अपकमिंग वीवो S16 में मिलने वाले कैमरा के बारे में, तो बता दे कंपनी इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दे सकती है. जिसमें आपको 64 एमपी + 13 एमपी + 2 एमपी के कैमरा देखने को मिलेंगे. वही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी का कैमरा देखने को मिल सकता है.

कीमत

आगामी इस हैंडसेट की कीमत पर नजर डाले तो बता दे लीक रिपोर्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्पनी अपनी इस शानदार फोन को 19990 रुपए में ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

गर्मी में कार ट्रैवलिंग को और भी मजेदार बना देगा ये Car Mini Fridge! ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे

0

Mini Fridge On Amazon: गर्मी या ठंडी के दिनों में कई बार कार से ज्यादा दूर ट्रैवल करने के लिए मिनी फ्रिज बहुत काम का हो सकता है. ये पोर्टेबल फ्रिज कार में आसानी से आ जाते हैं और इनमें खाने-पीने का सामान ठंडा या गर्म बना रहता है. साथ ही अगर छोटे बच्चे साथ हैं तो उनकी मिल्क बॉटल भी इसमें रखी जा सकती है. ई कॉमर्स साइट एमेजॉन पर आपको पोर्टेबल मिनी कार फ्रिज की कई वैराइटी उपलब्ध है, जिसमें स्मार्ट कप से लेकर टॉप ब्रांड के फ्रिज शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे कुछ मिनी फ्रिज के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देगा.

Car Mini Fridge
Car Mini Fridge

Car Mini Fridge: GEN Portable Electric Cooler and Warmer Car Refrigerator Mini Fridge (7 L)

अगर आप कही दूर का सफर तय करने वाले हैं तो ये फ्रिज बहुत काम का है. इसे कार या घर दोनों जगह लगाया जा सकता है. इसमें कोल्ड या हॉट आइटम दोनों रखे जा सकते हैं. साथ ही इसमें खाना भी रख सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस कमाल के फ्रिज को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेजन से 1999 रुपए में खरीद सकते हैं.

GEN Portable Electric Cooler and Warmer Car Refrigerator Mini Fridge (7 L)

Hoox Smart Cup Mini car Refrigerator/Fridge and Heater for Car Make Your Drink hot/Cool – 500 ml Capacity Smart car Accessory on The Drive (Brilliant Black)

सर्दी हो या गर्मी, अगर आप कही जा रहे हैं तो, यह फ्रिज बहुत काम का हो सकता है क्योंकि इसमें आप कोल्ड या हॉट काफी रख सकते हैं. लेकिन इस फ्रिज में काफ़ी रखने के लिए आप एक स्मार्ट कप खरीदना पड़ेगा. इसमें रखी कोल्डड्रिंक, जूस या कोई और लिक्विड ठंडा या गर्म रहेगा. अगर आप इस मिनी फ्रिज को अमेजन से खरीदते हैं तो आपको यह 4 हजार रुपए में मिलेगा.

Hoox Smart Cup Mini car Refrigerator/Fridge and Heater for Car Make Your Drink hot/Cool – 500 ml Capacity Smart car Accessory on The Drive (Brilliant Black)

BLACK+DECKER BDC24L Thermoelectric Portable Automotive Car Beverage Cooler & Warmer (PRE-COOL Required) -24 Liters, black

अगर आप अपने कार के लिए किसी बढ़िया ब्रांड के फ्रिज को खरीदना चाहते हैं तो BLACK+DECKER का मिनी फ्रिज सबसे बेस्ट हो सकता है. इस फ्रिज को आप कही पर भी ले जा सकते हैं. इसमें प्री कूलिंग की जरूरत होती है और इसकी कैपेसिटी 24 लीटर है. इसको खाने-पीने के सामान को ठंडा या गर्म दोनों रखने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप इस कार को अमेजन से लेते हैं तो यह मिनी फ्रिज आपको 8990 रुपये में पड़ेगा.

BLACK+DECKER BDC24L Thermoelectric Portable Automotive Car Beverage Cooler & Warmer (PRE-COOL Required) -24 Liters, black

ये भी पढ़ें : Ola Electric Sedan: ओला की ये कार जल्द ही मार्केट में मचाने आ रही धमाल, जानें कब होगी लॉन्च

Hero Maestro Xoom: हीरो की इस स्कूटर ने रोड पर दिखाया कमाल, कीमत जान आप भी बन जायेंगे इसके दीवाने

0

Hero Maestro Xoom Delivery: Hero ने पिछले दिनों अपना नए सेगमेंट वाला स्कूटर Maestro Xoom लांच किया था. जिसकी अब आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजारों में डिलीवरी शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर को ग्राहकों से खूब प्यार मिल रहा है. खास बात यह है कि कंपनी ने पहली बार 110cc सेगमेंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹68599 की कीमत में उपलब्ध कराया है. Maestro Xoom की पहले Maestro Xoom स्कूटर की डिलीवरी माहिम स्थित हीरो डीलरशिप फोर्ट पॉइंट ऑटोमोटिव से की गई है.

Hero Maestro Xoom
Hero Xoom (Source-Google)

Maestro Xoom 110CC फिचर्स

Hero ने अपने इस आधुनिक स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है जो मार्केट में होंडा एक्टिवा को जोरदार टक्कर देगी. Maestro Xoom मे एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैजुद है. यह स्कूटर USB port के साथ आता है जो चालक को यात्रा के दौरान अपने स्मार्टफोन या गेजेट को चार्ज करने में मदद करता है.

इंजन

Hero Xoom की इंजन की बात की तो बता दे कि इसमें कंपनी ने 110.9cc का पेट्रोल इंजन दिया है जो 8.05bhp की पॉवर और 8.70Nm का पीक टॉर्क करता है. कंपनी का यह नया स्कूटर i3S स्टार्ट-स्टॉप तकनीक से लैस है जो माइलेज बढ़ाने में मदद करती है. बता दे इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Maestro Xoom: कीमत और मुकाबला

अगर बात करे इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो बता दे कम्पनी की यह स्कूटर इस सेगमेंट की सबसे सस्ती स्कूटर है. कंपनी ने इसे ₹68599 की कीमत पर पेश किया है. ऐसे में अगर आप भी एक अच्छी स्कूटर की तलाश में है तो यह गाड़ी आपके लिए बेस्ट को सकता है. वही बात करे इस स्कूटर के प्रतिद्वंदी स्कूटर के बारे में तो बता दे यह नई स्कूटर होंडा एक्टिवा को जोरदार टक्कर देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Ola Electric Sedan: ओला की ये कार जल्द ही मार्केट में मचाने आ रही धमाल, जानें कब होगी लॉन्च

धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

0

Boult Audio ने हाल ही में अपना नया वायरलेस नेकबैंड ProBass Curve X लॉन्च किया था. ये वायरलेस नेकबैंड फास्ट चार्जिंग तकनीक और वाटर रेसिस्टेंस जैसे कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है. ये वायरलेस नेकबैंड 10 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है.आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Boult Audio ProBass Curve X फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Boult Audio के ये लेटेस्ट वायरलेस नेकबैंड सिलिकॉन बैंड और ईयरटिप्स के साथ आते है जो स्वैट रेसिस्टेंस तकनीक से लैस है इस वायरलेस नेकबैंड में हाई-क्लास ड्राइवर्स और माइक्रो-वूफर के साथ एक्स्ट्रा बैस मिलता है. कंपनी ने ग्राहकों को क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इस नेकबैंड में सिग्नल एम्प्लीफायर दिया है जिससे कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर मिलेगी.

Boult Audio
image sours google

Boult Audio ProBass Curve X में गूगल असिस्टेंट और ऐपल सिरि असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसमें आप म्यूजिक और कॉलिंग को कंट्रोल कर सकते है ये ईयरफोन मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते है और ये ईयरफोन ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट करते हैं. Boult Audio के ये वायरलेस नेकबैंड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते है जो 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे का प्लेबैक देते है सिंगल चार्ज पर आप इन ईयरफोन को 15 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है.

Boult Audio ProBass Curve X कीमत

कीमत की बात करें तो Boult Audio ProBass Curve X की कीमत 999 रुपए है और आप इस नेकबैंड को अमेजन या अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है. ये वायरलेस ईयरफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में बिक्री के लिए उपलब्ध है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

मौका: बेहद सस्ते में मिल रहा है LG का ये UHD Smart TV, ऑफर जानकर तुरंत खरीद लेंगे आप

0

UHD Smart TV: अगर आप भी एक नया ऐसा स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हो और अच्छे डिस्काउंट पर भी मिल रहा हो, तो आज हम आपको LG के एक ऐसे स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जो काफी सस्ते में मिल रहा है. LG के इस UHD स्मार्ट टीवी पर अभी भारी भरकम छूट मिल रही है जिसका लाभ आप अभी ले सकते है आइए जानते है डिटेल्स.

LG UHD स्मार्ट टीवी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो LG की इस स्मार्ट टीवी में 43 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 3840 × 2160 पिक्सल है. और ये टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है LG का ये स्मार्ट टीवी Gen5 AI प्रोसेसर के साथ आता है और साथ ही इसमें 1.5GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्ट टीवी WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसका साउंड आउटपुट 20W का है इसमें 3 HDMI और एक USB पोर्ट दिया गया है और साथ ही ये स्मार्ट टीवी Netflix, डिज्नी हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है.

UHD Smart TV
image sours google

कीमत और ऑफर

LG UQ7500 43 इंच UHD स्मार्ट टीवी की कीमत 49,990 रुपए है लेकिन फिलहाल इस टीवी पर 39 फीसदी का भारी डिस्काउंट चल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 29,999 रुपए रह जाती है इस स्मार्ट टीवी पर 13,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है लेकिन ये आपके पुराने टीवी की कंडीशन पर निर्भर करता है कि आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको LG का ये स्मार्ट टीवी 16,999 रुपए में मिल जाएगा.

अगर आप LG का ये स्मार्ट टीवी खरीदते समय Citi बैंक या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको 1,500 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. ये डिस्काउंट मिलने के बाद इस टीवी की कीमत सिर्फ 15,499 रुपए रह जाती है. अगर आप चाहें तो आप इस स्मार्ट टीवी को 2,500 रुपए की प्रतिमाह ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर