Mini Fridge On Amazon: गर्मी या ठंडी के दिनों में कई बार कार से ज्यादा दूर ट्रैवल करने के लिए मिनी फ्रिज बहुत काम का हो सकता है. ये पोर्टेबल फ्रिज कार में आसानी से आ जाते हैं और इनमें खाने-पीने का सामान ठंडा या गर्म बना रहता है. साथ ही अगर छोटे बच्चे साथ हैं तो उनकी मिल्क बॉटल भी इसमें रखी जा सकती है. ई कॉमर्स साइट एमेजॉन पर आपको पोर्टेबल मिनी कार फ्रिज की कई वैराइटी उपलब्ध है, जिसमें स्मार्ट कप से लेकर टॉप ब्रांड के फ्रिज शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे कुछ मिनी फ्रिज के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देगा.
Car Mini Fridge: GEN Portable Electric Cooler and Warmer Car Refrigerator Mini Fridge (7 L)
अगर आप कही दूर का सफर तय करने वाले हैं तो ये फ्रिज बहुत काम का है. इसे कार या घर दोनों जगह लगाया जा सकता है. इसमें कोल्ड या हॉट आइटम दोनों रखे जा सकते हैं. साथ ही इसमें खाना भी रख सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस कमाल के फ्रिज को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेजन से 1999 रुपए में खरीद सकते हैं.
GEN Portable Electric Cooler and Warmer Car Refrigerator Mini Fridge (7 L)
Hoox Smart Cup Mini car Refrigerator/Fridge and Heater for Car Make Your Drink hot/Cool – 500 ml Capacity Smart car Accessory on The Drive (Brilliant Black)
सर्दी हो या गर्मी, अगर आप कही जा रहे हैं तो, यह फ्रिज बहुत काम का हो सकता है क्योंकि इसमें आप कोल्ड या हॉट काफी रख सकते हैं. लेकिन इस फ्रिज में काफ़ी रखने के लिए आप एक स्मार्ट कप खरीदना पड़ेगा. इसमें रखी कोल्डड्रिंक, जूस या कोई और लिक्विड ठंडा या गर्म रहेगा. अगर आप इस मिनी फ्रिज को अमेजन से खरीदते हैं तो आपको यह 4 हजार रुपए में मिलेगा.
BLACK+DECKER BDC24L Thermoelectric Portable Automotive Car Beverage Cooler & Warmer (PRE-COOL Required) -24 Liters, black
अगर आप अपने कार के लिए किसी बढ़िया ब्रांड के फ्रिज को खरीदना चाहते हैं तो BLACK+DECKER का मिनी फ्रिज सबसे बेस्ट हो सकता है. इस फ्रिज को आप कही पर भी ले जा सकते हैं. इसमें प्री कूलिंग की जरूरत होती है और इसकी कैपेसिटी 24 लीटर है. इसको खाने-पीने के सामान को ठंडा या गर्म दोनों रखने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप इस कार को अमेजन से लेते हैं तो यह मिनी फ्रिज आपको 8990 रुपये में पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : Ola Electric Sedan: ओला की ये कार जल्द ही मार्केट में मचाने आ रही धमाल, जानें कब होगी लॉन्च