Home Blog Page 876

Realme Foldable phone: Samsung की छुट्टी करने आ रहा है रियलमी का ये दमदार फोल्डेबल फोन,लड़कियों को आएगा पसंद

0

Realme Foldable phone : Samsung और Motorola के बाद अब Realme भी अपना फोल्डेबल फोन लेकर आ रही है पिछले काफी दिनों से इस फोन को लेकर कई लीक्स आ रहे थे.लेकिन अब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि Realme जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन ला रही हैं जो कई सारे पावरफुल और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा.

Realme के वाइस प्रेसिडेंट ने किया खुलासा

दरअसल Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन का खुलासा अपने ट्विटर हैंडल पर किया है. माधव सेठ ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यूजर्स से पूछा है कि, यूजर्स पहले कौनसा फोन देखना चाहते हैं Realme Fold या Realme Flip. पहले ऐसा अनुमान था कि कंपनी नए फोल्डेबल फोन को जनवरी 2023 में लॉन्च करेगी. लेकिन अब तय हो गया है कि, Realme का पहला फोल्डेबल फोन जल्द ही एंट्री करेगा.

Realme foldable phone
Galaxy Z Fold 4

Samsung का है बोलबाला

फिलहाल फोल्डेबल फोन मार्केट में Samsung जैसी दिग्गज कंपनी का राज है क्योंकि अभी कंपनी के पास Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 जैसे लेटेस्ट और दमदार स्मार्टफोन है जो बाजार में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं. लेकिन अब फोल्डेबल स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते अन्य कंपनियां भी अपना फोल्डेबल फोन लाने में लगी हुई है और कुछ कंपनियों ने तो इसकी घोषणा भी कर दी है.

ये कंपनियां फोल्डेबल फोन को कर चुकी हैं लॉन्च

बता दें कि, हाल ही में Tecno ने भी अपना पहला फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold लॉन्च किया था और इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये लेफ्ट से राइट की ओर फोल्ड होने वाला पहला फोन है.Xiaomi ने भी कुछ समय पहले अपना फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 2 पेश किया था और Vivo ने अपना Vivo X Fold फोन पेश किया था और साथ ही Motorola ने भी Moto Razer 2022 लॉन्च किया था.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

OnePlus 11 Vs Xiaomi 13 Pro में जानें कौन पड़ रहा है भारी, फीचर्स जानकर फटी रह जाएंगी आंखें

0

OnePlus 11 Vs Xiaomi 13 Pro: Xiaomi ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च किया है और ये एक फ्लैगशिप फोन है. जो कई सारे दमदार फीचर्स से लैस है.अगर आप भी ये स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार देख लीजिए कि मार्केट में कौन सा फोन इसकी टक्कर में है. आज हम आपको Xiaomi 13 Pro और OnePlus 11 का कंपेरिजन करके बताएंगे कि कौन सा फोन ज्यादा बढ़िया है और आपके लिए कौन सा सही रहेगा. आइए जानते हैं फुल डिटेल्स.

OnePlus 11 Vs Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro Vs OnePlus फीचर्स

Xiaomi 13 Pro की बात करें तो इसमें 6.73 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1440 × 3200 पिक्सल है और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है वहीं OnePlus 11 में 6.7 इंच का Fluid एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1440 × 3216 पिक्सल है और ये डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 50MP का मैक्रो सेंसर मिलता है वहीं OnePlus 11 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 48MP का मैक्रो सेंसर मिलता है.

प्रोसेसर और स्टोरेज

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है वहीं OnePlus 11 में भी ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज की बात करें तो Xiaomi 13 Pro चार वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB में आता है वहीं OnePlus 11 भी चार वेरिएंट 8GB+128GB, 12GB+256GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB में आता है.

OnePlus 11 Vs Xiaomi 13 Pro
image credit(Google)

Xiaomi 13 Pro Vs OnePlus 11 कीमत

कीमत की बात करें तो Xiaomi 13 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है वहीं OnePlus 11 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है. ये दोनों ही फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : Google को नहीं मिली सुप्रीम राहत,एक हफ्ते में जमा करना पड़ेगा 10 फीसद जुर्माना

Gold chain Designs: लेटेस्ट ट्रेंड में है ये सोने के डिजाइंस, जरूर देखें ये यूनीक कलेक्शन

Gold chain Designs:ऑफिस गोइंग वुमेन हो या फिर कॉलेज जाने वाली लड़कियां अधिकतर औरतें भारी-भरकम के बजाएं लाइट यानी ना के बराबर ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं. बात अगर गले में पहनने वाली एक्सेसरीज की हो तो आजकल लड़कियां हैवी नेकलेस के बजाएं सिंपल सी गोल्ड या सिल्वर चैन गले में पहनना पसंद करती हैं.

एक तो इससे उनको गर्लिश लुक मिलती हैं, दूसरा उनका एक्सेसरीज पहनने का शौक भी पूरा हो जाता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ डिफरैंट डिजाइन्स की सिंपल चैन दिखाते हैं, जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं-

डेली वियर डिजाइंस

गोल्ड चेन की बात करें तो इसे आप डेली वियर में ही नहीं बल्कि पार्टी में भी पहन सकती हैं. आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत सोने की चेन डिजाइन पेश कर रहे हैं. जिससे आप अपनी पसंद के वजन के हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं.

नेम प्लेट डिजाइन

सोने के वजन के हिसाब से आप इन बेहद खूबसूरत डिजाइनों के बारे में बताया है. आप इससे अपना पसंदीदा डिज़ाइन बना सकते हैं नेम भी लिखवा सकते हैं.

सोने का फ्लोरल-प्रेरित येलो गोल्ड नेकपीस

आप अपने ज्वैलरी क्लेक्शन मे समकालीन टच लाना चाहते हैं तो सेन्को के जरिए यह नेकपीस एकदम सही है. इसे अगर आपके पास चमकदार काली साड़ी या सफेद चिकन लहंगे के साथ पेयर करें.

ये भी पढ़ें: Gold silver Price Today: होली के बाद सोना हुआ धड़ाम, जानें अपने शहर में सोने चांदी के ताजा दाम

Petrol Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट,जानें भारत में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल- डीजल

0

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में में लगातार क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट आती जा रही है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के जो दाम कल 83.30 प्रति बैरल थे वो आज यानी 10 मार्च को टूटकर 81.43 हो गए हैं.लेकिन देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं.भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के भाव को जारी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आज भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के भाव क्या हैं.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के दाम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के जानकारी के मुताबिक आज देश के 4 बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग स्थिर हैं.सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल के भाव की. तो बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol Diesel Price Today
image sours google

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 96.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.66 रूपये प्रति लीटर है. कानपुर में पेट्रोल 96.45 रुपए और डीजल 89.63 रूपये प्रति लीटर है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 96. 51 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 89.71 रुपए प्रति लीटर है.गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है.नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.गुरुग्राम में आज पेट्रोल 97.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कहां है सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल

देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर जिले में बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 113.11 प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 98. 39 रुपए प्रति लीटर है.

अपने शहर के पेट्रोल डीजल दामों के बारे में जानें ऐसे

पेट्रोल डीजल के भाव प्रतिदिन जानने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224 9922 49 नंबर पर और बीपीसीएल (BPSL) ग्राहक RSP लिखकर 9223 1122 22 नंबर पर वही एचपीसीएल(HPCL) ग्राहक एचपी प्राइस HP Price लिखकर 92 22 2011 22 नवंबर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को मालूम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया


Forehead pimples:माथे पर बार-बार आ रहें पिंपल से हैं परेशान,तो इन तरीकों से करें छूमंतर

Forehead pimples : अनहेल्दी डाइट खराब जीवनशैली के कारण सेहत के साथ हमारी त्वचा भी बेहत प्रभावित होती है. इससे स्किन पर पिंपल्स, झाइयां, दाग-घब्बे की समस्या होती है. कई बार ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पर भी त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं. ऐसे में अगर आपको भी माथे पर बार-बार आ रहें पिंपल से शिकायत हैं, तो आप इन तरीकों से उन्हें अलविदा कह सकते हैं-

Forehead pimples से छुटकारा पाने के उपाय

ऑयल कंट्रोल करें

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको माथे पर पिंपल की संभावना काफी हो सकती हैं. इसलिए आपको इसके लिए काफी सर्तक होने की जरूरत है. इसके अतिरिक्त सीबम उत्पादन मुंहासे होने का सबसे बड़ा कारण है. इसलिए माथे पर हो रहे एक्ने से निपटने के लिए पहला कदम ऑयल कंट्रोल करना है. आप जो भी फेस प्रॉडक्ट यूज़ करें, कोशिश होनी चाहिए कि वह ऑयल फ्री हो.इससे आपको वाटर प्रूफ प्रॉडक्ट यूज़ करने चाहिए.

हाइजीन मेनटेन करें

ज्यादातर लोग अपने लिए सही प्रॉडक्ट की पहचान नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में आप एक्सपर्ट् की सलाह ले सकते हैं. जिन प्रॉडक्ट में सैलिसिलिक एसिड और टी ट्री ऑयल हो, उन्हीं प्रॉडक्ट को चुनें. यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं और एक्ने को रोकते हैं. अपने फेस को रोजाना 2 बार जरूर धोएं. इसके साथ ही आपको अपनी हेयर हाइजीन को भी मेनटेन रखने की जरूरत है.

एलोवेरा

एलोवेरा में औषधीय तत्वों के साथ भरपूर मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. ऐसे में सोने से पहले माथे व पूरे फेस पर एलोवेरा जेल लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे न सिर्फ माथे के मुहांसे कम होने लगेंगे बल्कि आपके फेस पर भी ग्लो आएगा. वहीं अगर आपको एलोवेरा जेल से एलर्जी है, तो आप फेस पर बर्फ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

ग्रीन टी

ग्रीन टी का सेवन जहां बॉडी को डिटॉक्स करने का काम करता है. वहीं ग्रीन टी मुहांसों से निजात दिलाने का कारगर नस्खा भी है. ग्रीन टी का पानी चेहरे के लिए नेचुरल टोनर साबित हो सकता है. इसके लिए एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी का बैग डाल कर थोड़ी देर रख दें. फिर इसे किसी बोतल में भरकर रखें और रोज दिन में दो बार कॉटन की मदद से माथे पर लगाएं. इससे माथे का एक्स्ट्रा ऑयल और मुहांसे खत्म हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Korean skin care: क्या आप भी चाहती है कोरियन महिलाओं जैसी ग्लोइंग स्किन ,तो आजमाएं ये घरेलू फेसपेक

Gold silver Price Today: सोने चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी, जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में धीरे धीरे गिरावट आती जा रही है.आज यानि 10 मार्च को 22 कैरेट सोने का भाव आज 51050 रूपये है जो कल 51500 रूपये था.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 55680 रूपये है जो कल 55630 रुपए था. यानी 22 कैरेट के सोने पर आज 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 55680 रूपये हैजबकि 22 कैरेट सोने का भाव 51050 रूपये प्रति 10 ग्राम है जब. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 51050 रूपये ही है.वहीं आज 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज लखनऊ में इसका दाम 55680 रूपये है.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 10 मार्च को 1 किलो चांदी का भाव 65450 रूपये है जो कल 65500 रूपये प्रति किलो ग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: Business Ideas: हाउस वाइफ कैसे घर में रहकर लाखों रुपए की कर सकती हैं कमाई,जानें धांसू आइडिया

चकाचक अंदाज वाला Tata Altroz Racer लॉन्च होने को तैयार, जानें क्या होगा इसमें खास

0

Tata Altroz Racer: हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो शो 2023 में टाटा ने अपनी किफायती अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) कार से पर्दा उठाया था. यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है. जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी इस धाकड़ कार को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दे आप इसे कुछ ही दिनों में खरीद सकते हैं.

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

क्या होगा इसमें खास?

अल्ट्रोज रेसर में कई बड़े अपडेट किए गए हैं, जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील, रूफ और हूड पर कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट स्ट्रिप, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर और रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम शामिल है. कम्पनी ने इसमें स्पोर्टी टच देने के साथ नई अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘रेसर’ बैजिंग भी दी है.

Tata Altroz Racer: फीचर्स

बताते चले कंपनी ने इस नई अल्ट्रोज रेसर को एडवांस फीचर्स के साथ तैयार किया है. इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद है. इस हैचबैक कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइटें भी दिए गए हैं. वही सेफ्टी के लिए छह एयरबैग भी दिए गए हैं.

Tata Altroz Racer: कैसा है इसका इंजन?

कंपनी ने अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 120पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद है. वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें, तो बता दे इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110पीएस पावर और 140एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

कीमत और लॉन्चिंग

बात करें टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत के बारे में, तो बता दे यह 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत से शुरू होगी. वही, इसे मार्च 2023 तक लॉन्च कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield Bullet 350: जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, जानें कब होगी लॉन्च

₹7 हजार की कीमत पर लॉन्च हुआ Westinghouse का ये धांसू स्मार्ट टीवी,मच गई लूट,पढ़ें डिटेल

0

Westinghouse : अगर आप भी कम बजट में नया स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें Westinghouse ने भारत में अपनी Quantum सीरीज और Pi सीरीज में कई नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 6,999 रुपए से शुरू होती है. कंपनी ने नए स्मार्ट टीवी को 24 इंच, 40 इंच और 55 इंच मॉडल में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनके दमदार फीचर्स.

Westinghouse टीवी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Westinghouse के 24 इंच और 40 इंच मॉडल में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज दिया गया है. साथ ही इनमें बॉटम फायरिंग टाइप 2 स्पीकर्स दिए गए है. कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में 2 यूएसबी पोर्ट और 2 HDMI पोर्ट मिलते है. 24 इंच वाले मॉडल में 20W के स्पीकर और 40 इंच वाले मॉडल में 30W के स्पीकर मिलते हैं. ये दोनों ही टीवी डिजिटल ऑडियो आउटपुट को सपोर्ट करते हैं.

Westinghouse
Smart TV

गूगल प्ले स्टोर भी है उपलब्ध

इन दोनों ही टीवी में A35 4 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्ट एचडी रेडी टीवी है. इन स्मार्ट टीवी में YouTube, Zee 5, Sony LIV और Prime Video जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.आप इसमें गूगल प्ले स्टोर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि ये दोनों ही मॉडल डिजिटल नॉइस फिल्टर टेक्नोलॉजी फीचर के साथ आते है.

डिजिटल नॉइस फिल्टर टेक्नोलॉजी को करता है सपोर्ट

Westinghouse के 55 इंच मॉडल की बात करें तो इसमें DLED डिस्प्ले दी गई है जो 4K अल्ट्रा एचडी सपोर्ट के साथ आती है. इस मॉडल में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है साथ ही इसमें A35 4 प्रोसेसर दिया गया है. Westinghouse के इस मॉडल में 2 यूएसबी पोर्ट और 3 HDMI पोर्ट मिलते हैं. ये स्मार्ट टीवी डिजिटल नॉइस फिल्टर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.

Westinghouse टीवी कीमत

कीमत की बात करें तो Westinghouse के 24 इंच मॉडल की कीमत 6,999 रुपए है. वहीं इसके 40 इंच मॉडल की कीमत 13,499 रुपए और इसके 50 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपए है. ये टीवी एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Royal Enfield Bullet 350: जल्द ही मार्केट में गदर मचाने आ रही रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, जानें कब होगी लॉन्च

0

Royal Enfield Bullet 350: भारत में बुलेट गाड़ी शायद ही किसी को पसंद नहीं होगा. पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली ये कंपनी आय दिन मार्केट में कोई न कोई धाकड़ गाड़ी को पेश करते रहती है. ऐसे में अब कंपनी अपनी बेहद पुरानी बाइक बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को भी नए अवतार में पेश करने वाली है.

Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350

पिछले कुछ महीनों से नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 की टेस्टिंग ही चल रही थी. जिसे अब कुछ ही महीनों में भारत के सड़कों पर लॉन्च कर दिया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी अपडेटेड बुलेट 350 का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कंपनी इस बाइक को कब लॉन्च करेगी.

कैसा है इसका इंजन?

अगर बात करें इसमें मिलने वाली इंजन के बारे में, तो बता दे इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नेक्स्ट जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को नई क्लासिक 350, मीटियॉर 350 और हंटर 350 की तरह ही कंपनी के नए जे-सीरीज प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा जो धाकड़ परफार्मेंस देगी. नई बुलेट 350 में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है. खास बात यह है कि, ये बाइक मौजूदा मॉडल की अपेक्षा माइलेज के मामले में भी बेहतर होगी.

Royal Enfield Bullet 350: फीचर्स और इक्वीपमेंट

न्यू जनरेशन बुलेट 350 में कम संख्या में इक्वीपमेंट नजर आएंगे, जो निर्माता को कम कीमत में मददगार साबित होगी. इस बाइक में फ्रंट पर डिस्क और बैक व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलेंगे. साथ ही इसमें सिंगल एबीएस चैनल मिलेगा. गियर स्विच करने का ऑप्शन वर्तमान मॉडल की तरह ही हो सकता है.

संभावित लॉन्चिंग टाइम

नेक्स्ट जनरेशन रॉयल एनफील्ड 350 को संभवतः भारतीय बाजार में 12 मई 2023 को लॉन्च किया जा सकता है. यह बाइक मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होगी. इसकी कीमत ₹1,50,000 – ₹ 1,60,000 लाख तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें : Tata Curvv EV: बहुत हुआ महंगे पेट्रोल का अत्याचार, टाटा ला रही बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में दौड़ेगी 500KM

आपका दिल चुराने आ गए हैं OnePlus Buds Pro 2 Lite, फीचर्स जानकर तुरंत कर देंगे ऑर्डर

0

OnePlus Buds Pro 2 Lite : दिग्गज टेक कंपनी OnePlus ने अपने नए ईयरबड्स Buds Pro 2 Lite लॉन्च कर दिए हैं. ये ईयरबड्स कई सारी खूबियों से लैस हैं. बता दें कि ये नए ईयरबड्स OnePlus Buds 2 का लाइट वर्जन है जो फरवरी में भारत में लॉन्च हुए थे.ये नए ईयरबड्स डुअल ड्राइवर लैस है. इनमें ANC फीचर का सपोर्ट मिलता है.

OnePlus Buds Pro 2 Lite फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो OnePlus Buds Pro 2 Lite में AI सपोर्टेड नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है जो 48db तक बाहरी शोर को कम कर देता है.इन बड्स में 11mm डायनामिक वूफर और 6mm ट्विटर फीट दिए गए है. इन ईयरबड्स में डुअल कनेक्शन सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप एक साथ दो डिवाइस को पेयर कर सकते है. इनकी ऑपरेटिंग रेंज 10 मीटर है और इनमें टच कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है.ये ईयरबड्स LHDC 5.0 को सपोर्ट करते है और ये IP55 रेटिंग के साथ आते है.

OnePlus Buds Pro 2 Lite
image credit(Google)

OnePlus Buds Pro 2 Lite के चार्जिंग केस में 520mAh की बैटरी और प्रत्येक बड्स में 60mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर दावा है कि ये ईयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने के बाद 39 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं. ANC फीचर चालू होने के साथ अकेले ईयरफोन 6 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं. ये ईयरफोन 60 मिनट में फुल चार्ज होते है जबकि चार्जिंग केस फुल चार्ज होने में 100 मिनट का समय लगता है.

OnePlus Buds Pro 2 Lite कीमत

OnePlus Buds Pro 2 Lite को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और वहां पर इनकी कीमत CNY 749 लगभग 8,800 रुपए है. ये ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है फिलहाल चीन में इनकी प्री-बुकिंग चल रही है और ये 13 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें : BoAt ने लॉन्च किए 50 घंटे बैटरी बैकअप वाले गजब के इयरबर्ड्स, काम कीमत के मिलेंगे शानदार फीचर्स