Home Blog Page 877

Tata Curvv EV: बहुत हुआ महंगे पेट्रोल का अत्याचार, टाटा ला रही बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में दौड़ेगी 500KM

0

Tata Curvv EV: टाटा मोटर्स (Tata Motars) ने बीते साल अपनी नई ईवी कॉन्सेप्ट कार Tata Curvv EV Car से पर्दा उठाया था. यह एक एसयूवी कार है. जिसका लुक हर कोई को अपना दीवाना बना रही है. टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी. यहां तक की इसमें एडवांस सनरूफ जैसे मार्डन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी बढ़ते पेट्रोल, डीजल के दामों से परेशान हो गए हैं, तो यह कार आपके लिए किफायती हो सकती है.

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV: फीचर्स

अगर बात करे इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में, तो बता दे कंपनी इसमें कई आधुनिक फीचर का इस्तेमाल कर सकती है. इस कॉन्सेप्ट ईवी में पीछे की तरफ विंकामोंडस्क्रीन, इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कूप जैसी रूफलाइन दिखाई देती है. वहीं, रियर स्पॉइलर कर्व जैसा दिखाई देता है. इस एसयूवी में ड्रैग को कम करने और रेंज बढ़ाने के लिए व्हील कवर भी मौजूद है. आपकी जानकारी के लिए बता दे ये इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए पहले से ही मौजूद है. जिसे जल्द ही भारत में लांच कर दिया जायेगा.

पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में भी उपलब्ध

कंपनी ने इस कार को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक होने के साथ साथ डीजल और पेट्रोल इंजन वाले ऑप्शन के साथ भी आएगी. कॉन्सेप्ट का ICE इंजन वर्जन के डिजाइन से मिलती जुलती है.

Tata Curvv EV: विशेषता

इस कार के लुक को देखकर ही मालूम चलता है कि इस धांसू ईवी का इंटीरियर कमाल का होगा. इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है. इसकी कर्व डिजाइन ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. वही इसमें इसमें बड़ा बूट स्पेस भी देखने को मिल सकता है.

Tata Curvv : रेंज

टाटा की ये कॉन्सेप्ट कार 2 जेनरेशन की कार है.फर्स्ट जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने 250 किलोमीटर से अधिक का रेंज देने का वादा किया था. और अब सेकेंड जेनरेशन में कंपनी फास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ 400-500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है. यानी की आप इस कार को एक बार चार्ज करके 500 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं. कंपनी की यह कार तकनीकी सुविधाएं से लैस होगी. साथ ही इसमें बाहरी दुनिया से कनेक्टेड रहने के लिए भी सुविधाएं मिलेगी.

लॉन्चिंग और कीमत

अगर बात करें इस कॉन्सेप्ट एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर तो, बता दे आपको यह जानकर निराशा होगा कि कंपनी अभी इस कार को लॉन्च नहीं करेगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस कार को 2024 तक लॉन्च किया जायेगा. वही बात कीमत की की करें तो बता दे यह कार आपको 20 लाख रूपए से अधिक कीमत पर मिलेगी.

ये भी पढ़ें : कातिलाना अंदाज में जल्द ही Aprilia Typhoon 125 को किया जायेगा लॉन्च, लुक ऐसा की पहली नजर में भा जायेगा

कातिलाना अंदाज में जल्द ही Aprilia Typhoon 125 को किया जायेगा लॉन्च, लुक ऐसा की पहली नजर में भा जायेगा

0

Aprilia Typhoon 125: पियाजियो इंडिया जल्द ही अपनी नई स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने के फिराक में है. इसका नाम टायफून 125 (Aprilia Typhoon 125) है, जो एप्रिलिया एसआर रेंज पर बेस्ड है. एप्रिलिया टायफून कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल बनकर उभर सकता है और ये एप्रिलिया के मौजूदा लाइनअप में स्टॉर्म 125 को कड़ी टक्कर दे सकता है.

Aprilia Typhoon 125
Aprilia Typhoon 125

इस वर्ष पियाजियो भारत में अपने 25 वर्ष पूरे करने का जश्न मना रही है, जिसमें कंपनी कई बड़े ऐलान करने वाली है. बता दे इस अपकमिंग स्कूटर को मार्च यानी इसी महीने लॉन्च करने वाली है. ऐसे में देखना ये है कि ये नई स्कूटर भी अन्य स्कूटर की तरह ग्राहकों के दिलों पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं.

विदेशी बाजार में पहले से मौजूद है ये स्कूटर

बताते चले, एप्रिलिया टायफून 125 पहले से ही विदेशी ऑटो इंडस्ट्री में बिक्री के लिए मौजूद है. लेकिन भारत में इसको और भी शानदार स्टाइल, फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ पेश किया जा सकता है. नया स्कूटर ओबीडी 2 मानकों पर खरा होगा जो आगामी नए ईंधन नियमों के हिसाब से इसे अनुकूल बनाता है.

कैसा है इसमें फीचर्स

अगर बात करें इसमें मिलने वाली फीचर्स के बारे में, तो बता दे कंपनी विदेशी बाजार मॉडल के तुलना में इसे ज्यादा अपडेटेड वर्जन में पेश करेगी. कंपनी इस स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, डिजिटल कंसोल, कॉम्बी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकती है. इसमें यूरो 5 इंजन मिलेगा जो भारतीय मार्केट में तहलका मचाएगा. इसका परफार्मेंस और माइलेज भी गदर मचाएगी.

Aprilia Typhoon 125 की कीमत

मौजूदा समय में भारत में बिक रही एप्रिलिया एसआर 125 की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है. और अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन के कीमत में इजाफा कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्रिलिया टायफून 125 की कीमत भी लगभग 1.10 लाख रुपये हो सकती है. कंपनी स्कूटर के अलावा जल्द ही मार्केट में एंट्री लेवल नई बाइक को लॉन्च कर सकती है. इसका नाम आरएस440 हो सकता है, जिसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर, केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निन्जा 300 जैसी बाइक्स से होगा.

Aprilia Typhoon 125 कब होगी लॉन्च

अगर बात करें इस स्कूटर के लॉन्चिंग के बारे में, तो बता दे ऑटो साइट autoX के अनुसार, Company इस बाइक को मार्च यानी इसी महीने लॉन्च करने वाली है.

ये भी पढ़ें : Hyundai Alcazar: हुंडई की इस कार ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

Cooler: कम दाम में आने वाले ये कूलर कर देंगे आपकी मौज, कमरे को मिनटों में बना देंगे शिमला,पढ़ें डिटेल

0

Cooler: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में अगर आप भी नया Room Cooler लेने की सोच रहे हैं जो सस्ता भी हो और अच्छी ठंडक भी दे, तो आज हम आपको 3 ऐसे रुम कूलर के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ते भी हैं और शानदार फीचर्स के साथ भी आते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.

COOLER
image CREDIT(Google)

Orient Electric 50L Air Cooler

Orient का ये रुम कूलर 50L टैंक कैपेसिटी के साथ आता है. ये कूलर शानदार कूलिंग देता है.वैसे तो इस इस कूलर की कीमत 9,890 रुपए है. लेकिन फिलहाल ये 36 प्रतिशत की छूट के साथ 6,299 रुपए में मिल रहा है. अगर आप पुराना कूलर वापस करते हैं तो आपको 900 रुपए की छूट भी मिलेगी.ये रुम कूलर Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Hindware 45L Air Cooler

Hindware 45L Air Cooler की बात करें तो इसमें 45 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी गई है साथ ही कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिलती है. इस रुम कूलर की कीमत वैसे तो 9,990 रुपए है. लेकिन फिलहाल ये 36 प्रतिशत की छूट के साथ 6,299 रुपए में मिल रहा है.कंपनी का कहना है कि इसको 2 दिन के अंदर डिलीवर कर दिया जाएगा. ये रुम कूलर Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

cooler
image credit(Google)

Kenstar 40L Air Cooler

Kenstar 40L Air Cooler भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.ये कूलर 40 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ आता है.कंपनी फिलहाल इस पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है.वैसे तो इस रुम कूलर की कीमत 10,990 रुपए है लेकिन फिलहाल ये 40 प्रतिशत की भारी छूट के साथ 6,490 रुपए में मिल रहा है. इस रुम कूलर को आप Flipkart से खरीद सकते है और ये फास्ट डिलीवरी ऑप्शन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

DIDM के पहले इंस्टीट्यूट “डीआईडीएम सत्य निकेतन” की कैसी रही अब तक की सफल यात्रा,जानें

0

DIDM सत्य निकेतन दिल्ली का ऐसा संस्थान है जो डिजिटल मार्केटिंग के उद्देश से 2014 में स्थापित किया गया था. यदि आप DIDM को कुछ समय से फॉलो कर रहे हैं तो आप शायद पहले से ही जानते होंगे कि DIDM ने सिर्फ आठ सालों के समय में हजारों असमर्थ लोगों को डिजिटल मार्केटर बनाया है.

अब तक दिल्ली में DIDM पहला और एकमात्र डिजिटल मार्केटिंग संस्थान हैं जिसने इस तरह का कुछ किया है. DIDM की टीम अपनी उन बड़ी उपलब्धियां पर अति गर्व महसूस करती है जो सत्य निकेतन की इनकी डिजिटल मार्केटिंग संस्थान शाखा के माध्यम से हासिल की गई हैं, जो DIDM के लिए एक महान सफलता रही है.ये संस्थान DIDM का पहला डिजिटल मार्केटिंग संस्थान है.

DIDM
DIDM

DIDM सत्य निकेतन ब्राँच की संक्षिप्त जानकारी

सबसे पहले DIDM के सत्य निकेतन ब्राँच का आपको एक छोटा सा परिचय देंगे.

– DIDM सत्य निकेतन वो पहला ब्राँच है जिसे DIDM द्वारा 2014 में स्थापित किया गया.

– यह DIDM की पहली शाखा थी, इसलिए यह कंपनी का मुख्यालय भी है. एक कंपनी का मुख्यालय उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है.

– DIDM सत्य निकेतन ही वह जगह है जहाँ पर DIDM टीम अपने शुरूआती दिनों में काम किया करती थी और यही वह जगह है जहाँ पर DIDM टीम ने अपनी डिजिटल मार्केटिंग कराने के सलीखे को और भी ज़्यादा मज़बूत किया.

– 2014-2015 की अवधि के दौरान, DIDM की डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग के सभी पहले बैच यहाँ अकेले लिए गए थे.

– क्या आप जानना चाहते हैं यह सब उन्होंने कैसे किया? यह सब उन्होंने किया अपनी लगातार की गईं गलतियों से सीख के.

– DIDM के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स अनुभव के बारे में बच्चों से निरंतर प्रतिक्रिया पाकर, वह अपने कोर्स की संरचना में सुधार करते रहे ताकि उनके छात्र अपने कोर्स के अनुभव से सबसे अधिक लाभ उठा सकें.

– जब तक DIDM टीम ने अपने विद्यार्थियों को उनके कोर्स से पूरी तरह संतुष्ट होते हुए नहीं देखा तब तक वे वहीं टिके रहे.

– फिर जब उन्होंने अपने सभी छात्रों के खुश चेहरे देखना शुरू किया और उन सबसे अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त की, तब वे अपनी दूसरी शाखा शुरू करने लगे, लेकिन सभी छात्रों के खुश चेहरे देखने से पहले नहीं.

– DIDM टीम ने अपने सत्य निकेतन ब्राँच से ही अपनी सारी सीखें ली हैं.

– वास्तव में, यह एक वजह है कि DIDM की सत्य निकेतन शाखा, DIDM परिवार के हर व्यक्ति के दिल के नजदीक है और हमेशा रहेगी.

– DIDM के पहले डिजिटल मार्केटिंग संस्थान की स्थापना के लिए सत्य निकेतन उनकी पहली पसंद था, क्योंकि सत्य निकेतन अपने आप में एक संपूर्ण छात्र क्षेत्र है.

DIDM
DIDM

हमारे लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि सत्य निकेतन दिल्ली का शिक्षा केंद्र है, क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहाँ इतने सारे प्रतिष्ठित स्कूल, कॉलेज और संस्थान स्थित हैं. यह एक ऐसी जगह भी है जहां लोग नई चीजें सीखने और अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए उत्सुक रहते हैं. DIDM टीम के लिए यह स्पष्ट था कि एक जगह जो दिल्ली का शिक्षा केंद्र है, उनकी पहली शाखा के लिए सबसे अच्छी जगह होगी. क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग पहले इतनी अच्छी तरह से ज्ञात नहीं था, इसलिए 2014 में लोगों को डिजिटल मार्केटिंग ज्ञान प्रदान करने के लिए सत्य निकेतन में अपना पहला डिजिटल मार्केटिंग संस्थान खोलना DIDM टीम को एक बहुत ही बेहतरीन निर्णय लगा.

DIDM सत्य निकेतन की वर्चुअल यात्रा

हमने आपको DIDM की सत्य निकेतन शाखा के बारे में जो जानकारी दी थी, वह संक्षिप्त थी, हालाँकि, हमारा मानना ​​है कि यह वर्चुअल यात्रा के बिना अधूरी है.

नीचे दिए गए इनमें से किसी एक लिंक पर क्लिक करके, आपको DIDM की सत्य निकेतन शाखा के वर्चुअल यात्रा पर ले जाया जाएगा. उम्मीद है, आपको पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा होगा.यहां आपके लिए वीडियो लिंक दिए गए हैं:

YouTube – https://youtu.be/buql5Z9-vUo
Instagram – https://www.instagram.com/reel/CneVUMsh9se/?igshid=Yzg5MTU1MDY=

DIDM सत्य निकेतन की इस वर्चुअल यात्रा के बाद हमें आशा है की आपको DIDM सत्य निकेतन में प्रस्थान करने का ज़रूर मन कर गया होगा.
अगर आप DIDM सत्य निकेतन में प्रस्थान करना चाहते हैं तो यह रहा आपके लिए वहां का एड्रेस:
 3rd Floor, Plot no 12, opp. Venketeshwar, Satya Niketan, South Moti Bagh, New Delhi, Delhi 110021 और यह है सत्य निकेतन ब्राँच के मैप लोकेशन का लिंक – https://goo.gl/maps/suYeX4ekZgcPAWni6

ये भी पढ़ें : JEE Main 2023: जेईई मेन सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आई नजदीक, जानें कैसे करे आवेदन

64MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ जल्द Realme GT Neo 5 SE होगा लॉन्च, पढ़ें पूरी डिटेल

0

Realme GT Neo 5 SE: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 SE लॉन्च करने वाली है. पिछले काफी समय से इस फोन को लेकर काफी लीक्स सामने आ रही हैं लेकिन अब कंपनी इन सभी लीक्स पर विराम लगाते हुए इस फोन को जल्द ही लॉन्च करने वाली है.आइए जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में.

Realme GT Neo 5 SE फीचर्स

कंपनी ने अभी तक इस फोन के फीचर्स को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन लीक्स के अनुसार Realme GT Neo 5 SE में 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

Realme GT Neo 5 SE
image sours google

ये फोन 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के आता है. ये फोन 4 मिनट में 50 प्रतिशत और 10 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.Realme GT Neo 5 SE को ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7+ जेन 1 प्रोसेसर दिया जाएगा.

इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.जैसे ही फोन लॉन्च होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

OnePlus ने लॉन्च किया धांसू बजट फोन, जानें दमदार फीचर्स और कीमत

0

OnePlus: अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो बता दें कि दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है. भारत में ये फोन OnePlus Nord 3 के नाम से आएगा.आइए जानते हैं डिटेल्स.

OnePlus Ace 2V फीचर्स

OnePlus Ace 2V में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

OnePlus
image sours google

प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus का ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है.इस फोन में पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OnePlus Ace 2V कीमत

कीमत की बात करें तो OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है इसके 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 27,147 रुपए है, वहीं इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,486 रुपए है और इसके 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 33,024 रुपए है.उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बजट फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें : धमाल मचा रहा है Boult Audio का ये धांसू वायरलेस नेकबैंड, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Mango leaves Benefits:कई बीमारियों का रामबाण इलाज है आम का पत्ता, पढ़ें इसके गज़ब के फायदे

Mango leaves Benefits:आप में से ज्यादातर लोग आम खाना पसंद करते होंगे, लेकिन क्या आप आम के पत्तों के फायदों के बारे में भी जानते हैं? आम के पत्ते औषधीय और हीलिंग गुणों से भी भरपूर होते हैं. अगली बार जब आपके हाथ में ताज़े तोड़े हुए आम हों, तो पत्ते भी लेने की कोशिश करें.तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में –

आम के पत्तों के फायदे (Mango leaves Benefits)

त्वचा संबंधी समस्या

आम की पत्तियों का सेवन करने से कई बीमारियों में राहत मिलती है.आम की पत्तियों का सेवन त्वचा संबंधी समस्या से राहत देने का काम करती हैं. आप इसके लिए आम की पत्तियों का सेवन काढ़ा या पाउडर के तौर पर भी कर सकते हैं.

किडनी स्टोन की समस्या

आम की पत्तियों के सेवन से किडनी स्टोन टूट जाता है और यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. आम की पत्तियों का सेवन आप चाय या काढ़ा के तौर पर कर सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए आम के पत्तों का पाउडर और एक गिलास पानी. इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें. अब इसमें एक गिलास पानी डालें और आम के पत्तों का पाउडर मिला दें. अब रातभर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। सुबह उस पानी को पी लें. इससे किडनी स्टोन से छुटकारा मिलता है.

ब्लड प्रेशर की समस्या

अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहें हैं, तो आपके लिए आम की पत्तियों का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने के लिए आम की पत्तियों का काढ़ा बना कर पीएं. इसके लिए एक पैन लें उसमें एक गिलास पानी डालें और अब इसमें आम के कुछ पत्ते डाल लें. फिर इसे अच्छे से उबाल लें. फिर गैस बंद कर दें. अब इस काढ़े का सेवन करें. इससे हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें:Guava benefits: अमरूद खाने के ये 5 फायदें जानकर चौंक जाएंगे आप, पढ़ें

NEET PG 2023 : इस दिन जारी होगा नीट पीजी का रिजल्ट, जानिए कब घोषित होगी Answer – Key

0

NEET PG Result 2023 : नेशनल एलिजिबिलिटी कम टेस्ट (Eligibility cum Entrance Test – NEET) पीजी 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया गया था. एनबीईएमएस के मुताबिक, नीट पीजी का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रिजेक्ट चेक कर सकते हैं.

NEET PG 2023
NEET PG 2023

सबसे पहले आंसर की जारी होगी

नीट पीजी 2023 रिजल्ट जारी करने से पहले एनबीईएमएस की तरफ से आंसर-की ( Answer Key) जारी की जाएगी. जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यह आंसर – की प्रोविजनल होगा और उम्मीदवार को गलत प्रश्नों पर आपत्ति भेजने का मौका दिया जायेगा. इसके बाद विशेषज्ञ से उत्तर कुंजियों की जांच करवा कर फाइनल आंसर की जारी किया जायेगा.

बता दे, बोर्ड की तरफ से अभी आंसर-की जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, नीट पीजी आंसर- की 10 दिनों में जारी कर दी जायेगी. ऐसे में अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहे, ताकि रिजल्ट आने पर उन्हें तुरंत मालूम पड़ जाए.

NEET PG 2023 रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने नीट पीजी का एग्जाम दिया है, उन्हें सबसे पहले एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा.
  • पेज ओपन होने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नीट पीजी का रोल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा.
  • यह करते ही नीट पीजी 2023 का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. जिसे आप हार्ड कॉपी में भी निकल सकते हैं.

ये भी पढ़ें : GAIL Gas Recruitment: गेल इंडिया में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें अप्लाई, मिलेगी 60 हजार सैलरी

Overeating: ओवरईटिंग की समस्या से हैं परेशान, तो छूटकारा पाने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Overeating: हम और आप अपना फेवरेट फूड देखकर इतने ज्यादा उतावले हो जाते हैं कि उसका सेवन जरूरत से ज्यादा ही कर लेते हैं. आप बेशक हेल्दी फूड्स का सेवन कर रहे हैं लेकिन उसका सीमित सेवन करना जरूरी है.

ओवरईटिंग से पेट दर्द, हेविनेस और अन्य कई समस्याओं का जन्म होता है. जिससे निजात पाने का एक तरीका तो ये है कि कम खाना खाना शुरू कर दें. लेकिन अगर आप अपनी इस आदत से जल्दी छुटकारा नहीं पा सकते तो, फ़िक्र न करें. ऐसे में आज हम आपको वो आसान और दमदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपको ओवरईटिंग से होने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.

Overeating से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

  • ज्यादा खा लेने के बाद हेवीनेस के साथ-साथ जलन या एसिडिटी की प्रॉबल्म भी तंग करती है. इससे राहत पाने में गुनगुना पानी बेस्ट माना जाता है. आप चाहे तो इस पानी में नींबू का रस और नमक मिला सकते हैं. इसका सेवन करने से पेट में बने भारीपन से आराम मिलेगा.
  • अगर आपने ज्यादा खाना खा लिया हो तो इसके बाद एक जगह पर बैठे रहने से हेवीनेस आपका पीछा नहीं छोड़ेगी. ऐसे में बीच-बीच में चलते-फिरते रहें. इससे आपकी बॉडी सक्रिय होगी और आप हेल्दी भी रहेंगे. इस स्टेप से हमारे शरीर में बनने वाली फालतू कैलोरी बर्न होती है और हम फिट रहते हैं.
  • ओवरईटिंग के बाद हुई दिक्कत से राहत पाने के लिए पैदल चलना सबसे बेस्ट माना जाता है. विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा करने से करीब आधे घंटे में 200 कैलोरी बर्न की जा सकती है. ऐसा करने से आपकी बॉडी भी हेल्दी रहेगी और इम्यूनिटी भी बूस्ट होगी.
  • ज्यादा सलाद खाने की बजाय पौष्टिक खाना खाने की कोशिश करें। डाइट में बहुत सारे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, और मोडरेट मात्रा में असंतृप्त वसा , मांस और डेयरी उत्पाद का सेवन करने की कोशिश करें. एक्सपर्ट के मुताबिक अगली बार जब भी ज्यादा खाने का मन करें, तो आप इन आसान और असरदार उपायों को अपना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Morning Meal: सुबह खाली पेट भूलकर भी ना खाएं ये फूड्स, नहीं तो पूरे दिन हो जाएंगे परेशान

Satish kaushik: रूलाकर चलें गए सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

0

Satish kaushik:बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish kaushik )का गुरुवार तड़के निधन हो गया.उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. बीते दिन दिल्ली में होली सेलिब्रेशन के बाद अचानक उनको बेचैनी होने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया.

जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, मगर एक्टर को बचाया नहीं जा सका.अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी “सच कहूं तो” में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्सों के खुलासे किए थे. इसमें ही उन्होंने सतीश से जुड़े इस किस्से के बारे में बताया था.तो आइए जानते हैं उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में-

Satish kaushik से जुड़ी दिलचस्प किस्से

  • सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था.उनकी स्कूली पढ़ाई वहीं से हुई लेकिन कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से हुई है. कॉलेज की पढ़ाई के बाद सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद वो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे. कई थिएटर्स करने के बाद साल 1983 में उन्हें पहला ब्रेक जाने भी दो यारों में मिला लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया (1986) में मिली.
  • सतीश कौशिक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म “मासूम” से की थी. एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से पहचान मिली थी. साल 1997 में सतीश कौशिक ने दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था. अपने करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1990 में “राम लखन” के लिए और 1997 में “साजन चले ससुराल” के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता) जीता था.
  • सतीश कौशिक और नीना गुप्ता बहुत अच्छे दोस्त थे. अपनी दोस्ती निभाने के लिए सतीश ने नीना के सामने शादी का प्रस्ताव तक रखा था‌. दरअसल, नीना वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं. इस दौरान नीना प्रेगनेंट हो गईं. विवियन पहले से शादीशुदा थे, इसलिए उन दोनों शादी होनी मुश्किल थी. इस दौरान अभिनेत्री परेशान रहने लगीं और तनाव में थीं, तब सतीश उनका सहारा बने.उन्होंने नीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. सतीश ने अभिनेत्री से कहा था कि चिंता मत करो, अगर बच्चा काला पैदा होता है तो कह देना यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे‌. किसी को इस बात पर शक भी नहीं होगा. मैं तुम्हारे साथ हूं तुम चिंता क्यों करती हो.

ये भी पढ़ें:Zee cine awards में जुटी बॉलीवुड स्टार्स की महफिल,रेड कार्पेट पर उतरे ये फिल्मी सितारें