Home Blog Page 593

Sawan Special Recipes: सावन के पावन महीने में भगवान शिव को लगाएं आलू के हलवे का भोग, मिनटों में होगा तैयार

Sawan Special Recipes:कुछ दिनों में सावन का महीना शुरु होने वाला है. भारत में सभी के लिए यह महीना बेहद खास है. यह महिना भगवान शिव जी को समर्पित है, रिमझिम बारिश के साथ शुरु होने वाला यह महीना भगवान शिव के पसंदीदा महीने में से एक है. इस महीने में लोग भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत आराधना एवं पूजा-पाठ करते हैं.

सावन में बहुत से लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, ऐसे में लोग व्रत के साधारण भोजन से बोर हो जाते हैं, इसलिए उनके व्रत के भोजन के बाद खाने और भगवान शिव को चढ़ाने के लिए आलू के हलवे की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके व्रत को और भी स्‍पेशल बना देगी तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Sawan Special Recipes)

आलू- 4 बड़े उबले हुए
देसी घी
चीनी- 1 कप
दूध- 1 कप
इलायची पाउडर- ¼ चम्मच
बादाम- 4 बारीक कटे हुए
पिस्ता- 4 बारीक कटे हुए
काजू- 4 बारीक कटे हुए
केसर

ये भी पढ़ें:Milkshake Recipes: गर्मियों में बाजार से भी अच्छा एकदम शुद्ध मिल्क शेक घर पर ऐसे बनाएं तुरंत,जानें रेसिपी

बनाने की विधि

आलू का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धो कर उबाल लें.

इसके बाद उबले हुए आलुओं को मैश या कद्दूकस कर लें.अब एक नॉनस्टिक पैन लें और उसमें देसी घी डाल दें.

अब इसमें मैश किए हुए आलू डाल दें और अच्छी तरह से भून लें.भूनते वक्त इसे चलाते रहें और इसके बाद चीनी डालें.

आप चाहें तो खांड या शक्कर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
इसमें चीनी डालने के बाद इसे और भूनें.

अब इसमें दूध डालें.आप चाहें तो खोया भी डाल सकते हैं.

इसके साथ आप इलायची पाउडर और केसर डाल दें और अच्छे से चलाएं.अब दूध को सूखने दें.
अब इसमें बादाम, पिस्ता और काजू डाल कर मिक्स करें.

आप चाहें तो दूध के साथ भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं.

आलू का हलवा खाने के लिए अब तैयार हो चुका है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Joy E Bike Mihos : ₹4500 से कम में खरीदें ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे दिल खुश करने वाले फीचर्स

0

Joy E Bike Mihos : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है उसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की है संख्या होगी. खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की… ऐसे में अगर आप भी एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो बढ़िया रेंज और अच्छा परफॉमेंस देता है.

Joy E Bike Mihos
Joy E Bike Mihos

जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम जॉय ई-बाइक मिहोस है. इस स्कूटर की कीमत 1.49 रखी गई है. हालंकि इतना पैसा नहीं है तो आप इसे फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर भी खरीद सकते हैं.

Joy E Bike Mihos : बैटरी पैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मिहोस 1.5kW मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 95Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटे की है. और यह सिंगल चार्ज में 100KM की दूरी तय करता है.इसके मोटर को 2.5kWh ली-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: Cars Under 8 Lakhs : कम कीमत में हाई परफार्मेंस के साथ आती है ये शानदार कारें, खरीदने के बाद नहीं पछताते हैं ग्राहक, देखें

Joy E Bike Mihos : फीचर्स

यह स्कूटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, कीलेस ऑपरेशन और रिवर्स मोड सहित कई फीचर्स से लैस है. वहीं, यह टीवीएस आईक्यूब , एथर 450 प्लस , बजाज चेतक और हीरो विडा वी1 प्लस को टक्कर देगा.

कितनी है इसकी कीमत

कम्पनी ने इस स्कूटर को 1.49 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया है. ऐसे में आपके पास इसे खरीदने के लिए 1.50 लाख रुपए का होना जरूरी है. किंतु अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इसे ईएमआई पर खरीद सकते हैं. अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹4500 जमा करना पड़ेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Eid al-Adha 2023 Recipe :ईद की खुशी दोगुनी करने के लिए घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मटन करी, खाकर खूब तारीफ करेंगे मेहमान

Eid al-Adha 2023 Recipe:ईद अल-अज़हा इस्लाम मानने वाले लोगों के अहम त्योहारों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर्व को कुर्बानी के पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस दिन विशेष रूप से बकरे की कुर्बानी दी जाती है, यही वजह है कि इसे बकरीद भी कहा जाता है.इस साल ईद अल-अज़हा यानी बकरीद का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा.

ऐसे में अगर आप भी इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं, लेकिन हर साल एक ही तरह का मटन बनाकर और खाकर बोर हो चुके हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक खास रेसिपी लेकर आए हैं. इस रेसिपी की मदद से आप घर पर ही बेहद आसानी से ढाबा स्टाइल मटन करी बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री (Eid al-Adha 2023 Recipe)

मटन – 500 ग्राम
दही – 1/2 कप
प्याज – 4 से 5
टमाटर – 2 से 3
लहसुन – 1 कली
हरी मिर्च – 3 से 4
अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
दाल चीनी – 1 इंच टुकड़ा
लांग – 2 से 3
काली मिर्च – 2 से 3
बड़ी इलायची – 1
तेज पत्ते – 2
छोटी इलायची – 2 से 3
जीरा – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1 चम्मच
धनिया पाउडर – 3 चम्मच
गरम मसाला – 1 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तेल – जरूत के अनुसार

ये भी पढ़ें:Oats smoothie:सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें ओट्स का हेल्दी नाश्ता, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले मटन को धोकर साफ कर ले.

अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट ले और दही में मिक्स करके नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डाल कर मिक्स कर दे.

मटन के सारे पीस इस तैयार मिक्सर में डालकर मिला दे और कुछ देर के लिए डकर छोड़ दे.

अब प्याज टमाटर को मिक्सी में पीस ले और हरी मिर्च को बारीक काट ले.

कुकर में तेल गरम करके उसमे सभी खड़े मसाले डालकर हल्का सा रोस्ट होने तक भून लें. फिर मिक्सी में पिसा प्याज टमाटर का पेस्ट डालकर भुने.

इसके बाद उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और गर्म मसाला डालकर मिक्स कर दे.

जब मसाले से तेल अलग होने लगे तब इसमे मटन के सभी पीस को डालकर मिलाये ओर पकने के लिए छोड़ दे.

जब मटन थोड़ा सफेद होने लगे तब उसमे थोड़ा पानी जितनी भी आपको तरी चाहिए मिक्स कर दे.

अब कुकर का ढक्कन बन्द करके 2 से 3 सिटी आने तक पकने के बाद गेस बन्द कर दे.

कुकर जब ठंडा हो जाये तब यह मटन करी बनकर तैयार है. रोटी चावल या नान के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Google perspectives filter: गूगल ने पेश किया नया फीचर, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

0

Google perspectives filter: टेक कंपनी गूगल धीरे-धीरे अपने सर्विसेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लगातार जोड़ रही है. कई जगह कंपनी इसे यूजर्स के लिए दे चुकी है तो हाल ही गूगल के द्वारा Google perspectives filter का फीचर रोल आउट किया गया है. जो एआई सपोर्ट के साथ आता है. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं. इस फीचर से क्या फायदा होगा और ये क्या है तो चलिए फिर जान लेते हैं.

क्या मिलेगी इस फीचर से सुविधा

Google perspectives filter
image-google

फिलहाल गूगल के द्वारा Image, video, news के लिए यह फीचर दिया जाता है लेकिन अब आपके किसी भी सर्च किए सवाल के लिए परस्पेक्टिव फिल्टर भी होगा. यानी आप जो भी सर्च करेंगे इस फीचर की मदद से पता कर सकेंगे कि उस चीज के बारे में दूसरे लोग क्या राय रखते हैं या क्या सोचते हैं. यह फिल्टर कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. जल्द ही ये सभी के लिए अवेलेवल हो जाएगा. आसान भाषा में समझ लीजिए, मान लेते हैं. आप कहीं देश से बाहर घूमने गए हैं और वहां खाने के लिए बढ़िया रेस्टोंरेंट खोज रहे हैं तो आपको इस फिल्टर के कारण रिजल्ट के साथ-साथ लोगों की राय और सुझाव मिलेंगे. जो पहले यहां जा चुके हैं उनके राय और रिव्यू के आधार पर आप तटस्थ डिसीजन ले पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Best Hand Blenders: मिनटों में निबटेंगे किचिन के सारे काम, कम दाम में घर ले आइए ये ब्लेंडर

सबसे ऊपर दिखेगा टॉप रिजल्ट

बीते दिनों कैलिफॉर्नियां में हुए I/O इवेंट में गूगल के द्वारा इस Perspectives फीचर को और बेहतर बनाने की बात कही गई थी. कंटेट रैंकिंग के जरिए इसे अब के मुकाबले और भी बेहतर बनाया जाएगा. इससे यूजर्स को सही और सटीर जानकारी मिल सकेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Hand Blenders: मिनटों में निबटेंगे किचिन के सारे काम, कम दाम में घर ले आइए ये ब्लेंडर

0

Best Hand Blenders: गर्मियों के सीजन में ठंडी लस्सी और जूस का मजा कौन नहीं लेना चाहता है जाहिर तौर पर सबको ये मजा चाहिए होता है लेकिन कुछ लोग हाइजीन न होने के कारण बाहर ये जूस वगैरह पीना पसंद नहीं करते हैं लेकिन सोचिए आपको एक ऐसा उपकरण मिल जाए जिसके सहारे घर पर ही मनपसंद चीजें बनाई जा सकें तो कैसा हो. जी हां, हम आपके लिए कुछ Best Hand Blenders लेकर आए हैं. जो सस्ती कीमत पर आते हैं. इन ब्लैंडर्स से आप घर पर ही टेस्टी लस्सी और जूस बना सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में.

INALSA Hand Blenders

Best Hand Blenders
image-google

ये लाइटवेट वाला पोर्टेबल ब्लेंडर 100 प्रतिशत कॉपर से बनी मोटर से निर्मित है. इसके जरिए आप घर पर ही लस्सी और जूस के अलावा बहुत कुछ बना सकते हैं. इसमें 1000 वॉट चॉपर, व्हिस्कर के साथ, 600 ml मल्टीपर्पस जार दिए जा रहे हैं. इसे चलाने के लिए न तो अधिक बिजली की जरूरत होती और न ही ये चलते वक्त आवाज करता है. इसे आप 37 प्रतिशत की छूट के साथ 2,749 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Gizmore prime smartwatch: लॉन्च होते ही लड़कियों के दिलों में समा गई ये स्मार्टवॉच, कीमत है बहुत सस्ती

Orpat Hand Blenders

यह पोर्टेबल हैंड ब्लेंडर लिस्ट में दूसरे नंबर आता है. वजह है इसकी क्वालिटी और इसका आकर्षक लुक. इसे यूजर्स के द्वारा बढ़िया रेटिंग दी गई है. इसे स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ तैयार किया गया है. इसे आप मात्र 762 रुपये में खरीद सकते हैं. यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर मौजूद है.

Philips Hand Blenders

इस ब्लेंडर को फिलिप्स के द्वारा ऑफर किया जाता है. इसको भी स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है. ये किचिन के काम निबटाने के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके जरिए आप फलों का जूस मिनटों में ही तैयार कर सकते हैं. इसकी कीमत अमेजन पर 1,790 रुपये है.

Kent Hand Blenders

यह 200 वॉट की क्षमता वाला पोर्टेबल ब्लेंडर एक शक्तिशाली मोटर से सुसज्जित है. मोटर के सहारे ये तेजी से काम करता है. इसमें 5-स्पीड कंट्रोल दिए गए हैं. इसमें टर्बो फंक्शन का फीचर दिया गया है. इसे आप अमेजन से 1,395 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Kent 16044 Hand Blenders

Best Hand Blenders
image-google

इस क्लासिक दिखने वाले ब्लेंडर को कैंट कंपनी ऑफर कर रही है. इसमें कई कमाल के फंक्शन दिए जाते हैं. इसकी क्षमता 400 वॉट है. चलते वक्त इसे न के बराबर बिजली चाहिए होती है. यह चलने में बिलकुल भी आवाज नहीं करता है. इसे लेने के लिए आपको 1,499 रुपये खर्च करने होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gizmore prime smartwatch: लॉन्च होते ही लड़कियों के दिलों में समा गई ये स्मार्टवॉच, कीमत है बहुत सस्ती

0

Gizmore ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Gizmore prime smartwatch को भारतीय मार्केट में कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है. इन्हें कंपनी ने जिंक अलॉय मेटल बॉडी और टेक्सचर्ड लेदर के साथ डिजाइन किया है. जिसके कारण ये दिखने में काफी आकर्षक लगती हैं. चलिए नीचे हम आपको इस स्मार्टवॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल के बारे में बता रहे हैं.

Gizmore prime smartwatch के स्पेसिफिकेशन

Gizmore prime smartwatch
image-google

इस स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जो एमोलेड पैनल के साथ आता है. इसमें कर्व्ड ग्लास के साथ 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसको ब्लैक और ब्राउन कलर में खरीदार ले सकते हैं. इसमें फीचर्स के तौर पर ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 100 से अधिक से स्पोर्ट्स मोड, SpO2 मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुएशन ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाइड्रेशन अलर्ट सिस्टम की सुविधा दी गई है.

दी गई है आईपी रेटिंग

स्मार्टवॉच को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP67 की मानक रेटिंग दी गई है. इसमें इन-बिल्ट-स्पीकर और माइक्रोफोन की सुविधा दी गई है. ये एलेक्सा और सिरी जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को सपोर्ट करती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग में करीब 10 दिनों तक का बैक-अप दे सकती है.

ये भी पढ़ें- Moto G32: कम कीमत में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन से लैस है ये स्मार्टफोन,दी गई है बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टवॉच को कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से अधिकतम 2,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकेगा. बिक्री के लिए यह 29 जून से उबलब्ध होने वाली है. बता दें इसे 1,799 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cars Under 8 Lakhs : कम कीमत में हाई परफार्मेंस के साथ आती है ये शानदार कारें, खरीदने के बाद नहीं पछताते हैं ग्राहक, देखें

0

Cars Under 8 Lakhs : मौजुदा समय में देश में कारों की खूब डिमांड है. खासकर बजट कारों की.. अक्सर लोग कम कीमत में बढ़िया कार खरीदना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में ऐसे कई कार के बारे में बताएंगे जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस ऑफर करती है. और खास बात यह है कि इसे खरीदने के बाद ग्राहक को अफसोस भी नहीं होता है. ऐसे में चलिए पूरी लिस्ट देखते हैं.

Cars Under 8 Lakhs
Maruti Brezza

Cars Under 8 Lakhs : टाटा नेक्सन

टाटा मोटर्स की कार टाटा नेक्सन को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. इसमें दो इंजन का विकल्प मिलता है जो 120 PS और 170 Nm का टॉर्क और दूसरा 110 PS और 260 Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं . वहीं, इसकी कीमत 7.70 लाख रुपये रखी गई हैं.

ये भी पढ़ें: Mahindra XUV700 के दीवानों के लिए गुड न्यूज, वेटिंग पीरियड में रह गया मात्र इतने समय, जानें पूरी डिटेल

Cars Under 8 Lakhs : मारुति ब्रेजा

भारतीय मार्केट में मारुति के इस कार को खूब पसंद किया जाता है. कम्पनी ने इसे 7.99 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103PS और 137 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन भी बाजार में आने की संभावना है.

हुंडई वेन्यू

हुंडई की इस कार में तीन इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें 83PS और 114Nm आउटपुट वाला एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 120 PS और 172 Nm के आउटपुट वाला एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 100 PS और 240 Nm के आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार में 6-स्पीड iMT, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और एक वैकल्पिक 7 -स्पीड DCT (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.62 लाख रुपये हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Moto G32: कम कीमत में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन से लैस है ये स्मार्टफोन,दी गई है बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

0

Moto G32: स्मार्टफोन आज के समय में हर किसी के लिए अहम जरूरतों में से एक है. लगभग सारे काम इसी के जरिए किए जाते हैं हालांकि, जब इसे खरीदने की बारी आती है तो अधिकतर लोग कन्फ्यूजन में जाते हैं कि आखिर कौन सा फोन खरीदा जाए. अक्सर होता क्या है कि जो फोन पसंद आता है उसकी कीमत हाई-फाई रहती है या जिसकी कीमत कम रहती है उसमें बुनियादी फीचर्स व स्पेसिफिकेशन नहीं मिलते हैं तो आपकी इसी प्रोब्लम को देखते हुए हम आपके लिए एक ऐसे फोन लेकर आए हैं. जो कम कीमत में कई कमाल के फीचर्स साथ लेकर आता है.

Moto G32 के स्पेसिफिकेशन की डिटेल

Moto G32
Moto G32

मोटोरोला की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये एक मिड सेगमेंट का बुनियादी फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. इसमें 6.5-इंच फुलएचडी+ एलसीडी पैनल के साथ मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. जबकि इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल का है. इसमें परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है. जो 4GB LPDDR4X रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ में आता है. इसकी स्टोरेज कैपिसिटी को मारक्रो एसडी के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इस फोन को पावर देने के लिए 5,000maH की बैटरी के साथ जोड़ा गया है. यह 33 वॉट की टर्बो पावर क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. बात कैमरे की करी जाए तो ये फोन ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है. जो 50 MP + 8 MP + 2 MP है. सेल्फी के लिए फोन में 16-MP का कैमरा दिया गया है. इसमें सिक्योरिटी के मकसद से फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Amazon prime day: अमेजन पर इस दिन से शुरू होगी धमाकेदार सेल, आधी कीमत पर खरीदने का मिलेगा मौका

कनेक्टिविटी और डिजाइन

इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई 802.11, जीपीएस, यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. 3.5MM का ऑडियो जैक भी इसमें दिया गया है. यह फोन Mineral Gray, Satin Silver कलर्स में खरीददारी के लिए उपलब्ध है.

कीमत

इस फोन को फिलहाल 10,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 11,899 रुपये में ले सकते हैं. यह कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा रिलायंस के स्टोर्स पर भी मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mahindra XUV700 के दीवानों के लिए गुड न्यूज, वेटिंग पीरियड में रह गया मात्र इतना समय, जानें पूरी डिटेल

0

Mahindra XUV700 : भारतीय मार्केट में महिंद्रा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. क्योंकि कंपनी की सस्ती से सस्ती कार बढ़िया फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ आती है. इतना ही नहीं इसका परफार्मेंस भी काफी शानदार होता है. मौजुदा समय में महिंद्रा की कई गाडियां मार्केट में धमाल मचा रही है तो वहीं कुछ गाडियां अभी वेटिंग पीरियड में ही है. इसी में एक नाम Mahindra XUV700 का भी शामिल है.

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 (Carwale)

ग्राहक इस कार का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में Carwale की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ने बेंगलुरु में XUV700 के लिए वेटिंग पीरियड में कमी की घोषणा की है. पहले प्रतीक्षा अवधि 48 सप्ताह की थी जिसे अब घटाकर 40 सप्ताह कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Force Gurkha 2023: इस कार ने लॉन्च होने से पहले ही मचाया बवाल, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें

Mahindra XUV700 : कई वेरिएंट में मौजूद है यह

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने Mahindra XUV700 SUV को पांच वेरिएंट MX, AX3, AX5, AX7, और AX7L में पेश किया है. वहीं, इसे एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैज़लिंग सिल्वर, रेड रेज और इलेक्ट्रिक ब्लू सहित कई रंगों में खरीदा जा सकता है. इन सभी मॉडल्स की वेटिंग पीरियड अलग अलग निर्धारित की गई है.

कितनी मिली है बुकिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले महीने तक XUV700 के लिए 78,000 से अधिक बुकिंग की गई है. जिसके कारण अप्रैल 2023 में, ऑटोमेकर ने इसकी कीमत 71,400 रुपये तक बढ़ा दी है. वहीं, कम्पनी ने अपनी फ्लैगशिप XUV 700 SUV को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर दिया है. SUV के AX7 वेरिएंट की कीमत ऑस्ट्रेलिया में $36,990 (लगभग ₹30,35,639) है. भारत में इस मॉडल की कीमत ₹20,56,300 है, जिसका मतलब है कि कस्टम ड्यूटी और टैक्स के कारण ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत लगभग ₹10 लाख अधिक है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon prime day: अमेजन पर इस दिन से शुरू होगी धमाकेदार सेल, आधी कीमत पर खरीदने का मिलेगा मौका

0

Amazon prime day: अगर आप आने वाले कुछ दिनों में खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है क्युंकि बहुत जल्द अमेजन पर प्राइम डे सेल की शुरूआत होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद अमेजन के द्वारा आधिकारिक तौर पर दी गई है. यह सेल अगले महीने में 15-16 जुलाई से शुरू होगी. इसमें ग्राहकों को तमाम तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम छूट दी जाएगी. साथ ही चुनिंदा बैकों के कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त बचत करने का मौका भी मिलेगा तो चलिए इसके बारे में डिटेल में आपको बता देते हैं.

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट

आगामी Amazon prime day सेल में चर्चित कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी. सेल में ग्राहकों के लिए वनप्लस 11R 5G, Apple iPhone 14, Samsung Galaxy S20 FE, iQOO 11 5G, Redmi 12C, Samsung Galaxy M33 5G, Realme Narzo N53, OnePlus 11 5G, Redmi जैसे ब्राड्स पर जबरदस्त ऑफर अमेजन की तरफ से दिए जाएंगे. यानी आप इस सेल से स्मार्टफोन खरीदेंगे तो हजारों रुपये की बचत आपकी हो जाएगी.

प्राइम मेम्बर्स को मिलेगी एक्सट्रा छूट

सबसे दिलचस्प बात है कि इस सेल के दौरान कुछ कंपनियों के हैंडसेट्स भी मार्केट में दस्तक देने वाले हैं. ऐसे इसी समय उनकी पहली सेल चल रही होगी, जिसमें कम कीमतों पर खरीदने का सुनहरा मौका मिल जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेल में Amazon prime मेम्बर्स को सभी प्रकार की उबर सवारी पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Best Camera Smartphones: कैमरे में DSLR को भी पटखनी देते हैं ये कम कीमत वाले फोन,देखें ऑफर्स

इस बैंकों के कार्ड पर मिलेगी छूट

अमेजन प्राइम डे सेल में कई चुनिंदा बैकों के कार्ड से भुगतान करने पर छूट दी जाएगी. अगर आप एचडीएफसी और आईसीआईसी बैंक के कार्ड से लेन-देन करते हैं तो कई तरह के ऑफर आपको मिलेंगे. सेल में नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल