Gold Mangalsutra Design : शादी का सीजन जोरों पर है. ऐसे में दूल्हा से लेकर दुल्हन तक की शॉपिंग की जाती है. इसमें दुल्हन के लहंगे से लेकर दुल्हन के सैंडल तक हर चीज़ का खास ख्याल रखा जाता है. ऐसे में मंगलसूत्र को इंसान कैसे भूल सकता है. शादी में सबसे अधिक महत्व मंगलसूत्र का होता है. ऐसे में इसे ओल्ड डिजाइन में खरीदना सही नहीं होगा. अगर आप भी अपनी बहु बेटी के लिए मंगलसूत्र का न्यू कलेक्शन तलाश रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने वाले हैं जो आपको काफी पसंद आएगा.
बंगाली शाही मंगलसूत्र
Gold Mangalsutra Design
इस मंगलसूत्र के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यह डिजाइन मशहूर मंगलसूत्र डिजाइनों में से एक है. यह उन दुल्हनों के लिए बनाया गया था जो पारंपरिक मंगलसूत्र नहीं चाहतीं है. वहीं, इस डिजाइन के मांलसूत्र को हीरोइन ज्यादा पहनना पसंद करती हैं.
आजकल ईविल आई वाला मंगलसूत्र भी काफी मशहूर हो रहा है. खास बात यह है कि यह दिखने में जितना सिंपल है पहनने पर उतनी ही खूबसूरत लगती है. ऐसे में यह डिजाइन आपके बहू बेटी के लिए बिलकुल परफेक्ट है.
Gold Mangalsutra Design : नाम वाली मंगलसूत्र
Gold Mangalsutra Design
नाम वाली मंगलसूत्र खूब ट्रेंड में चल रहा है. इस तरह के मंगलसूत्र में किसी व्यक्ति का नाम लिख होता है. आपको किसी भी ज्वैलर्स की दुकान पर कस्टमाइज करने के लिए ऐसे मंगलसूत्र डिजाइन मिल जाएंगे.
Blackview Active 8 Pro टैबलेट को रग्ड स्मार्टफोन निर्मित करने वाली कंपनीब्लैकव्यू के द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें कई कमाल के फीचर्स का समायोजन कंपनी लेकर आई है. सबसे दिलचस्प इसकी बैटरी है जिसके बारे में कंपनी का दावा है इसे सिंगल चार्जिंग में करीब दो महीने तक यूज किया जा सकता है. इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल हम आपको नीचे बता रहे हैं.
Blackview Active 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
Blackview Active 8 Pro
ब्लैकव्यू के इस लेटेस्ट टैबलेट में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो G99 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 नेनोमीटर तकनीक पर काम करता है. यह प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है. टैबलेट ओटीजी, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा भी कई कमाल की सुविधाएं इसमें दी गई हैं.
बैटरी
ब्लैकव्यू कंपनी ने इसमें तगड़ी लाइफ वाली बैटरी दी है. जो कि 22,000mAh की पॉवर के साथ आती है. इसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जाता है. कंपनी दावा करती है इसे स्टैंडबाय मोड में 1,440 घंटे यूज किया जा सकता है. इसके साथ एक स्टाइलिश पैन भी दिया जाता है.
इसमें 16.48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही पैनल पर सेम कैमरा मिलता है. इसका प्रभावशाली कैमर बढ़िया फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर देता है.
Blackview Active Pro 8 Price
इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप 10 जुलाई के बाद खरीद सकेंगे, इसकी अनुमानित कीमत $239.99 (करीब 19 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि, ये शुरुआती कीमत है. बता दें पहले 200 ग्राहकों को ब्लूटूथ कीबोर्ड भी मुफ्त में दिया जाएगा.
Itelऐसे यूजर्स के लिए हमेशा तोहफे पेश करती रहती है. जिन्हें कम दाम में सारे बुनियादी फीचर्स वाले फोन की तलाश होती है. कंपनी के द्वारा बीते कुछ दिनों में कई बजट सेगमेंट के फोन पेश किए गए हैं. पिछले दिनों 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर Itel S23 को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया गया था. अब खबर आई है कि कंपनी इसी फोन के एडवांस वर्जन को जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है. इसे हाल ही में अमेजन पर लिस्ट किया गया है. जहां इसके कुछ फीचर्स की डिटेल भी सामने आई है.
8 जीबी रैम के साथ आएगा स्मार्टफोन
Itel A60s
अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा. Itel A60s एकमात्र ऐसा फोन होगा जो 7 से भी कम की कीमत पर 8 जीबी रैम के साथ आएगा. इस फोन डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा. जिसके बगल में एलईडी फ्लैश दिया जाएगा. फ्रंट में डिस्प्ले के टॉप सेंटर पर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलेगा. लिस्टिंग से पता चलता है इसमें 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी.
इसमें 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है. फोन को पॉवर सपोर्ट देने के लिए यह 5,000 MAh की बैटरी के समायोजन के साथ आएगा, जो 10 वॉट की वॉयर्ड चार्जिंग के साथ आएगी. इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. इसके कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसे शैडो ब्लैक, सनशाइन गोल्ड, मूनलाइट वॉयलेट और ग्लेशियर ग्रीन कलर में पेश किए जाने की बात कही गई है.
Simple Mehndi Design : इन दिनों शादियों का सीजन जोरो शोरो से चल रहा है. ऐसे में हाथों पर मेहंदी न लगे तो सबकुछ अधूरा सा लगेगा ना? वैसे भी महिलाओं को तो हाथों में मेहंदी रचाने का मौका चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी मेहंदी डिजाइन बताने वाले हैं जिसे लगाना काफी आसान है और देखने में भी खूबसूरत है. मेहंदी लगाने से पहले आप तय कर लें कि आपको मेहंदी भरी हुई लगानी है या फिर भरी हुई. क्योंकि कुछ लोगों को सिंपल मेंहदी पसंद है और कुछ लोगों को भरी हुई. वही अगर आप आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ मेहंदी लगाते हैं आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
अगर आपके हाथों में मेहंदी का रंग चटक नहीं होता है तो हमारे पास उसके लिए उपाय है. आप मेहंदी सूखने के बाद इसपर बाम लगा लें. इसके अलावा आप तवे में 4-5 लौंग गर्म करके भी अपनी मेहंदी सेकेंगे तो भी आपकी मेंहदी अधिक रचेगी.
Misal Pav Recipe : कई बार नॉर्मल खाने से बोर होने के बाद लोग कुछ टेस्टी खाना पसंद करते हैं जिस कारण लोग मुंह का स्वाद बदलने के लिए मार्केट का रूख कर लेते हैं. स्ट्रीट फूड (Street Food) को काफी पसंद किया जाता है. किंतु अगर आप मार्केट में मिल रहे फूड को खाना पसंद नहीं करते हैं तो आप घर पर भी फूड आइटम को बनाकर खा सकते हैं . हम आपको महाराष्ट्र की फेमस स्ट्रीट फू़ड डिश मिसल पाव (Misal Pav) बनाने की रेसिपी बताएंगे. कोल्हापुरी स्टाइल की चटपटी और टेस्टी मिसल पाव को पसंद करने वालों की तो लंबी लाइन लगी होती है. जिसे आप झटपट में घर पर बना सकते हैं.
कोल्हापुरी स्टाइल का मिसल पाव बनाने के लिए सबसे पहले मोठ बीन्स को लें और उन्हें रातभर के लिए पानी में भिगो दें.
इसके बाद इसे धोएं और एक मोटे सूती कपड़े में बांधकर किसी गर्म जगह पर रख दें.
एक-दो दिन बाद मोठ अंकुरित हो जाएगी. आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाली स्प्राउट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब एक प्रेशर कुकर में थोड़ा सा तेल डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करने रख दें और उसमें मोठ, नमक और पानी डालकर ढक्कन लगा दें और उन्हें मीडियम आंच पर 10 मिनट तक उबाल लें
इस बीच उबले आलू के छिलके उतारकर एक बाउल में उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.
अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें राई, जीरा और कड़ी पत्ता डालकर थोड़ा सा भून लें.
इसके बाद इस मिश्रण में बारीक कटा प्याज डाल दें और हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें.
इसके बाद इसमें कटे टमाटर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च डालकर करछी से चलाते हुए पकाएं.
2-3 मिनट तक पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा, हल्दी, गरम मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें.
इसके बाद कड़ाही में उबले हुए मोठ स्प्राउड्स और कटे उबले आलू डालकर करछी से चलाते हुए मिलाएं.
इसमें स्वादानुसार नमक और इमली पल्प डालकर 2-3 मिनट तक पकने दें.
इसके बाद कड़ाही में ½ कप पानी डालकर उसे ढंक दें और 10 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें.
आपका स्वादिष्ट मिसल बनकर तैयार हो गया है.
अब एक बाउल में मिसल को डालें और उसके ऊपर चिवड़ा, कटा हुआ हरा धनिया गार्निश करें. ऊपर से नींबू निचोड़कर कटा हुआ प्याज भी डालें.
इसके बाद पाव को बटर में सेककर मिसल के साथ खाने का स्वाद लें.
Sunscreen Side Effects : गर्मी के दिनों में सनबर्न से बचने के लिए सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाते हैं. यह हमारी स्किन को तेज धूप के प्रभाव और त्वचा कैंसर जैसे रोगों से भी बचाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप बहुत ज्यादा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं तो, ये आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है. सनस्क्रीन बनाने में कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचता है. इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है. साथ ही इससे आपकी त्वचा में एलर्जी और रैशेज भी हो सकते हैं.
सनस्क्रीन को बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे त्वचा में खुजली, लाल चकत्ते और सूजन हो सकती है. इसके अलावा सनस्क्रीन लगाने से आपको स्किन से संबंधित कई समस्याएं हो सकती है. अगर आपको इसके उपयोग से किसी भी तरह की एलर्जी हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
केमिकल्स का उपयोग
सनस्क्रीन हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है लेकिन इसमें टेट्रासाइक्लिन और सल्फा फेनोथियाजिन जैसे रसायनों का त्वचा पर इस्तेमाल नुकसानदेह होता है. ये केमिकल्स स्किन के माध्यम से अंदर टिश्यू तक पहुंच जाते हैं. इसलिए सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल सेहत भी खराब कर सकता है.
आंखों में होता है जलन
सनस्क्रीन लगाते वक्त अगर आंखों में चला जाता है तो ये आंखो के लिए नुकसानदायक होता है. इससे आपकी आंखों में जलन, दर्द और खुजली की परेशानी हो सकती है. ऐसे में जब भी आंखों में सनस्क्रीन जाए तो तुरंत उसे पानी से साफ करें.
Beautiful Nail Arts For Eid:हम सभी चाहते हैं कि हमारे नाखून खूबसूरत नज़र आए और इसके लिए हम आये दिन तरह-तरह के नेल आर्ट करवाना भी पसंद करते हैं. साथ ही आपके ईद लुक को भी आकर्षक बनाने में ये खूबसूरत नेल आर्ट काफी मदद करते हैं.ईद का त्यौहार आने ही वाला है और इस दिन के लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं. वहीं लुक को कम्प्लीट करने के लिए हम कई तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल करते हैं.तो चलिए देखते हैं बेहतरीन नेल डिजाइंस को-
ईद के मौके पर आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगे ये नेल आर्ट के डिजाइंस (Beautiful Nail Arts For Eid)
स्टोन डिजाइन नेल आर्ट
अगर आप हैवी लुक वाले नेल आर्ट डिजाइन को पसंद करती हैं तो आप नेल पेंट लगाकर नेल ग्लू की मदद से अपनी मर्जी के स्टोंस को लगा सकती हैं. साथ ही चाहे तो एक नाखून पर ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
कस्टमाइज नेल आर्ट
ईद के लिए अगर आप कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल करना चाहती हैं तो इस तरह से नेल पेन की मदद से चांद या सितारा बना सकती हैं. इस तरह का डिजाइन आप मैट से लेकर शिमरी नेल पेंट के ऊपर बना सकती हैं. डिजाइन बनाने के लिए आप मैटेलिक कलर के नेल पेन का इस्तेमाल करें.
अगर आप सोबर और फ्रेश लुक वाले नेल आर्ट डिजाइंस को पसंद करती हैं तो इस तरह से नाखूनों की टिप्स पर फूल या पत्ती डिजाइन बना सकती हैं. इसके लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही चाहे तो अलग-अलग कलर से भी आप फूल डिजाइन बना सकती हैं.
शिमर डिजाइन नेल आर्ट आजकल शिमर का इस्तेमाल केवल एक या दो ही नाखून पर किया जाता है. बता दें कि किसी एक नाखून पर आप स्टोन लगवा सकती हैं. साथ ही ग्लिटर या शिमर के लिए आप ऐसा कलर चुने जो बाकी नेल्स के साथ आसानी से कलर कंट्रास्ट करें ताकि आपके नेल्स खूबसूरत नज़र आए.
Domain Name: आज के इस डिजिटल युग में अधिकतर ऐसे स्टार्ट-अप हैं जो इंटरनेट और चंद इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू हुए थे और आज ये करोड़ों के स्टार्ट-अप बन चुके हैं. जाहिर तौर पर डिजिटली तरीके से कोई भी काम करने पर सफलता के कई ऑप्शन खुल जाते हैं. इन्हीं से एक तरीका है वेबसाइट बनाकर कमाई करना. बहुत से लोग कन्फ्यूजन में होते हैं. उन्हें लगता है इसमें बहुत से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. साथ ही और भी कई सारी चीजें चाहिए होती हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर डोमेन नेम और होस्टिंग क्या होता है. .com .in, ये कैसे मिलते हैं.
क्या होता है डोमेन नेम
domain name
सबसे पहले हम जानते हैं कि डोमेन नेम क्या होता है. दरअसल, जब हम कोई शॉप खोलते हैं या कोई और काम करते हैं तो सबसे पहले उसके लिए एक यूनीक सा नाम सोचते हैं. जिससे हम भविष्य में जानें जाएंगे या हमारी शॉप जानी जाएगी. ठीक उसी तरह से हमें वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन खरीदना होता है जो हमारी वेबसाइट के लिए नाम के तौर पर काम करता है. डोमेन खरीदने के लिए कई सारी मुख्य कंपनियां हैं. जैसे आमतौर पर Godaddy डोमेन के लिए अच्छा माना जाता है. यहां से हम कुछ पैसे चुकाकर कोई यूनीक सा डोमेन नेम खरीद सकते हैं. यह करने के बाद आपके पास शॉप का नाम यानी वेबसाइट का नाम आ चुका है.
.com और .in डोमेन का क्या मतलब है.
यहां आपको एक चीज और ध्यान देने वाली है. आपने अक्सर नोटिस किया होगा कुछ वेबसाइट्स के नेम के पीछे .com लगा होता है तो कुछ के पीछे .in लगा होता है लेकिन क्या आपको पता है. इनका क्या मतलब है. दरअसल .com डोमेन पूरी दुनिया के लोगों के लिए होता है. यानी हम इस डोमेन पर काम करेंगे तो हमें किसी भी देश के यूजर्स देख सकेंगे और पढ़ सकेंगे लेकिन .in जो डोमेन होता है, वह किसी एक देश के लिए पार्टिकूलरली काम करता है. जैसे bllogistan.com यह डोमेन पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए काम करेगा. अगर .कॉम की जगह .in होता तो यह सिर्फ भारत के यूजर्स के लिए होता.
होस्टिंग क्या होती है
hostinger
डोमेन के बाद होस्टिंग की बारी आती है. होस्टिंग को आप एक वर्चुअल जगह के तौर पर देख सकते हैं. आपने दुकान का नाम तो सोच लिया लेकिन उसके लिए किसी खास लोकेशन की जरूरत होगी. ठीक उसी तरह से डोमेन नेम लेने के बाद हमें इंटरनेट पर जगह खरीदनी होगी, जिसे टेक्नीकली भाषा में होस्टिंग कहते हैं. होस्टिंग आप अपने हिसाब से एक महीने की भी ले सकते हैं और दस साल की भी ले सकते हैं. जब हम होस्टिंग खरीद लेते हैं तो हमें इंटरनेट पर कुछ जगह मिल जाती है. होस्टिंग लेने के लिए आप hostinger की तरफ देख सकते हैं.
इसके बाद डोमेन नेम और होस्टिंग को एक दूसरे से कनेक्ट किया जाता है. इसके बाद किसी खास प्लेटफॉर्म पर वेबसाइट डिजाइन करते हैं. जैसे अधिकतर वेबसाइट वर्डप्रेस पर डिजाइन की जाती है. वहीं फ्री में डिजाइन के लिए ब्लॉगर जैसा विकल्प मौजूद है. डिजाइनिंग के लिए आप किसी डेवलपर से संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे होगी कमाई
एक बार जब वेबसाइट बनकर तैयार हो जाती है और आप उस पर निरंतर काम करते हैं तो आप गूगल एडसेंस और एफिलियेट मार्केटिंग के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. आपकी वेबसाइट पर जितना ट्रैफिक होगा उतनी ही अधिक कमाई होगी.
Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग बीते काफी समय से एक मिड सेगमेंट स्मार्टफोन पर काम कर रही है. यह फोन एम सीरीज के तहत भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा. लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है. जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं. बता दें ये फोन Galaxy M33 5G के अपग्रेडेट वर्जन के तौर ही मार्केट में लाया जा रहा है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.
Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च डेट
image-google
मिली जानकारी के मुताबिक यह हैंडसेट अगले महीने 7 जुलाई को भारतीय खरीददारों के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस डिवाइस को लॉन्च के बाद कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन से लिया जा सकेगा. इसके कुछ फीचर्स की डिटेल कन्फर्म हुई है. इसमें फ्रंट साइट में मिड में एक वॉटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जाएगा लेकिन तीनों ही सेंसर एक दूसरे से अलग होने की बात कही गई है.
संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.46 इंच की sAMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. फोन को पॉवर देने के लिहाज से 6,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है. जो फास्ट चार्जिंग के साथ जान फूंकने का काम करेगी. बताया गया सिंगल चार्जिंग में यह बैटरी दो दिन तक आपका साथ निभाएगी. वहीं बात कैमरे की करें तो इसमें आपको ब्लर फ्री 50 मेगापिक्सल नो शेक कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा मॉन्सटर शॉट 2.0 मोड, ब्राइट नाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, फन मोड जैसे कैमरा फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है.
इसकी कीमतों के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है इस मिड बजट रेंज में लॉन्च किया जाएगा. देखने वाली बात होगी कंपनी का यह फोन मिड सेगमेंट में यूजर्स के लिए कितना कारगर साबित होगा.
Rice Cake Recipe:खाने के शौकीन लोगों के लिए कई ऑप्शन होते हैं घर में कुछ न कुछ बनवाते रहते हैं. रोजाना नया बनाने की टेंशन हम सभी को रहती है. हम पूरे दिन बस यही सोचते रहते हैं कि रोटी या चावल के साथ ऐसा क्या बनाया जाए, जिसके साथ हम एक नहीं बल्कि दो रोटी खाएं. रोज-रोज एक ही तरह की सब्जी खाकर न सिर्फ हम बोर हो जाते हैं बल्कि बाहर के खाने की चाहत भी बढ़ जाती है.आज आपके हम बताते हैं बेहद स्वादिष्ट राईस केक रेसिपी के बारे में-
आवश्यक सामग्री (Rice Cake Recipe)
1 कप बचे हुए चावल 1/2 कप मिल्क पाउडर 1/2 कप पिसी चीनी 2 चम्मच दही 1/2 कप दूध 1/2 चम्मच पिसी इलायची 2-3 चम्मच मलाई 1 पैकेट जेम्स 1 चम्मच बूस्ट चुटकी भर खाने का रंग चुटकी भर खाने का सोडा
स्टेप 1 सबसे पहले एक बाउल में उबले हुए चावल को लेकर मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से महीन पीस लें.
स्टेप 2 फिर एक बड़े बाउल में पिसे हुए चावल को निकाल लें, फिर उसमे सभी सामग्री को अच्छे से मिलाये और 5 मिनट के लिए ढक कर रख दे, फिर आधे मिश्रण को एक कटोरी में निकाल कर उसमे थोड़ा सा खाने का रंग डालकर अच्छे से मिलाए.
स्टेप 3 फिर एक कढ़ाई या तवे को अच्छे से गैस पर गर्म करे और उसमें एक छोटी-सी प्लेट रख दे, फिर एक बर्तन में थोड़ा सा घी लगाकर उसमे बने हुए मिश्रण को लेयर वाई लेयर डालकर अच्छे से सेट करे और चाकू की सहायता से डिजाइन बनाएं.
स्टेप 4 फिर केक टिन को पहले से गर्म किए गए तवे पर ढक कर 40-45 मिनट के लिए धीमी आँच पर पर बेक करे, बीच में एक बार चेक कर ले चाकू से चाकू साफ है तो बेक हो गया, नहीं तो थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दे.
स्टेप 5 जब केक ठंडा हो जाये तो एक प्लेट में निकाल लें फिर उसको मलाई और बूस्ट से सजाए और जेम्स लगाए और सभी को सर्व करें.