Home Blog Page 528

Pudina Panna : मानसून में खुद को फिट रखने के लिए पिएं ये हेल्थी जूस, स्वाद इतना लाजवाब कि हर कोई पूछेगा रेसिपी

Pudina Panna : आप सभी ने अभी तक पुदीने की चटनी को मजे ले लेकर खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी इसका पन्ना पिया है? अगर नहीं तो आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. क्योंकि इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में सेहत का बिगड़ना आम समस्या हो गया है. इसलिए आपको अपने डाइट में इस हेल्थी पुदीने के पन्ना को शामिल करना चाहिए क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. इसके सेवन से आपका सेहत एकदम फिट रहेगा. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Pudina Panna
Pudina Panna

Pudina Panna : आवश्यक सामग्री

पुदीने की पत्तियां
हरा धनिया पत्ता
गुड का पाउडर
नींबू का रस
जीरा पाउडर
काला नमक

ये भी पढ़ें : Mehndi Designs : हरियाली तीज पर इन खूबसूरत डिजाइंस से सजाएं अपनी हथेली, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

बनाने की विधि

  • पुदीना का पन्ना बनने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियां लें और उसे अच्छी तरह से धो लें.
  • अब इन पत्तियों को पीसकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें.
  • इसके बाद इसमें कुछ धनिया पत्ती डालकर वापस से पीस लें.
  • अब इसमें अपने टेस्ट के हिसाब से गुड़ का पाउडर, नींबू का रस डालकर मिला लें.
  • दूसरे तरफ एक ग्लास में जीरा पाउडर और काला नमक डालें और उसमे 2 चम्मच पुदीना और धनिया का पेस्ट डालकर मिक्स कर लें.
  • अब आप इसमें जरुरत के हिसाब से आइस क्यूब डालें.
  • आपका टेस्टी और हेल्थी पुदीना पन्ना बनाकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Refrigerator Under 15K: मानसून के कारण फ्रिज की कीमतों में आई गिरावट,तुरंत लपक लें मौका

0

Refrigerator Under 15K: बारिश के बीच देश में फिर एक बार भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो चुकी है. ऐसे में ठंडा पानी और खाने- पीने की चीजों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की आवश्यकता हर घर में महसूस की जाती है. लेकिन कई बार फ्रीज के महंगे होने की वजह से लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं. आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं तो आपके लिए आज हम ऐसे कुछ फ्रिज यानी रेफ्रिजरेटर के बारे में बताने वाले हैं जो सस्ते भी है और अच्छे भी हैं. आइए आपको इन छोटे और किफायती फ्रिज के बारे में बताते हैं.

Refrigerator Under 15K
Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool Mini Refrigerator

Whirlpool के इस फ्रिज की अगर बात करें तो यह फ्रिज 190 लीटर की क्षमता के साथ आता है. यह फ्रिज इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत जल्दी कूलिंग करता है. फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिजली जाने के बाद भी यह 9 घंटे तक खूब ठंडा रहता है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसे 12790 में खरीदा जा सकता है

mini refrigerator
Haier mini refrigerator

Godrej Refrigerator

अब बात करते हैं Godrej Refrigerator की.ये मिनी फ्रिज 99 लीटर की क्षमता के साथ आता है.इस फ्रिज में पर्याप्त स्पेस दिया गया है जिसमें बड़ी बोतल भी आराम से आ सकती हैं. यह फ्रिज छोटे परिवार, हॉस्टल और बैचलर्स के लिए काफी सही रहता है. फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 10490 रुपए में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

Samsung mini Refrigerator

अगर आपका परिवार छोटा है तो आपके लिए सैमसंग का यह मिनी फ्रिज बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस फ्रिज में 183 लीटर की क्षमता है. फ्रिज डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है ये फ्रिज बिजली की खपत तो कम करता ही है साथ ही शोर भी नहीं करता है. इस फ्रिज की कीमत की बात करें तो इसे 13490 रूपये में खरीदा जा सकता है.

नोट: ये सभी जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आधारित हैं,कीमतों में फेरबदल होने के लिए हम उत्तरदाई नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गुड न्यूज! भारत में शुरू हुई Range Rover Velar Facelift की बुकिंग, जानें इसकी खासियत

0

Range Rover Velar Facelift : क्या आप भी Range Rover Velar Facelift खरीदने चाह रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए गुड न्यूज है. बता दें, कंपनी ने अपनी लग्जरी कार Velar Facelift की बुकिंग शुरू कर दी है. जिसकी डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू कर दी जायेगी. कंपनी ने इस कार को नए वर्जन के पेश किया है. घरेलू बाजार में यह कार 2018 से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Range Rover Velar Facelift
Range Rover Velar Facelift

वही कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें जबरदस्त पावरट्रेन भी दिया गया है. कंपनी ने इसमें अपडेटेड डीआरएल और सिग्नेचर ग्रिल प्रदान कराया है. इसके साथ ही इसमें नई पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स मौजूद है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं…

ये भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचाने आ गया Marico Fashia Electric Scooter, जानें कीमत और खासियत

Range Rover Velar Facelift : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 11.4-इंच राउंडेड टचस्क्रीन, सेंटर कंसोल, एक क्लीन डिजाइन, एक वायरलेस चार्जर और एक क्लासिक गियर लीवर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Range Rover Velar Facelift : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 250 एचपी की मैक्स पॉवर और 365 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह कार महज 7.5 सेकंड में 0 से 100km की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं यह कार 217 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है. इसके साथ ही इसमें एक 2.0-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलता है. ये इंजन 204 एचपी की मैक्स पॉवर और 430 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

प्राइस

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 80 से 85 लाख रुपए तक कि शुरूआती कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में धमाल मचाने आ गया Marico Fashia Electric Scooter, जानें कीमत और खासियत

0

Marico Fashia Electric Scooter : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में सड़कों पर केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही दिखाई पड़ती है. जिस वजह से कंपनी भी नई नई गाड़ियों को पेश कर रही है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही में मार्केट में पेश किया गया है. कम्पनी की यह स्कूटर शानदार फीचर्स के साथ आता है. साथ ही इसका परफॉर्मेस भी काफी शानदार है. दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Marico Fashia Electric Scooter है.

Marico Fashia Electric Scooter
Marico Fashia Electric Scooter 1

Marico Fashia Electric Scooter : बैटरी पैक

इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसकी बैटरी 60V/35Ah की है. इसका मोटर काफी पावरफुल होने वाला है, जो कि 250 वाट की बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है. वहीं यह सिंगल चार्ज में 63km की रेंज देता है. इसे 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. जबकि इसे फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर मात्र 2 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Best Electric Scooters : इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं मन तो खरीदें ये शानदार गाड़ी, नहीं पड़ेगा पछताना

Marico Fashia Electric Scooter : ब्रेकिंग सिस्टम

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसके आगे और पीछे दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है. जो कि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर वर्क करने करता है. वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो बता दें, यह जबरदस्त फीचर्स से लैस है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के बता दें, कंपनी ने इसे करीब 61 हजार रूपए की कीमत पर पेश किया है. वही आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bawaal Review: ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर है वरुण -जाह्नवी की “बवाल”,कई जगहों पर आपको इमोशनल कर देगी फिल्म

0

Bawaal Review:बवाल फिल्म आज दर्शकों के सामने आ गई है. वरुण धवन, जान्हवी कपूर स्टारर बवाल का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह फिल्म आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है. दंगल, छिछोरे जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाने वाले नितीश तिवारी ने बवाल का निर्देशन किया है.

ये है बवाल फिल्म की कहानी (Bawaal Review)

फिल्म लखनऊ में रहने वाले अज्जू भैया उर्फ ​​अजय दीक्षित (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि हीरो जैसा दिखने वाला अज्जू एक साधारण इतिहास का शिक्षक है, लेकिन उसके किरदार की पूरे शहर में प्रशंसा होती है. लखनऊ के लोगों के अनुसार, अज्जू भैया इतने मेधावी हैं कि वह नासा में वैज्ञानिक, सेना में अधिकारी, जिला कलेक्टर, खेल के क्षेत्र में क्रिकेटर बने, लेकिन वह शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहते थे. शहर के बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई उसे सुपरमैन से कम नहीं मानता, लेकिन उसके परिवार और दोस्तों के अलावा कोई नहीं जानता कि अज्जू की पूरी छवि एक दिखावा है. उन्होंने जनता के सामने जो छवि बनाई है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. इसे इतिहास के टीचर ने भी जुगाड़ लगाकर बनाया है.

ये भी पढ़ें:Love Stereo Again: “लव स्टीरियो अगेन” का टीजर हुआ आउट, जहरा खान-टाइगर श्रॉफ रोमांटिक वीडियो ने मचाया गदर

बाद में अज्जू ने निशा से शादी कर ली. कुछ ऐसी घटनाएँ घटती हैं कि अज्जू और निशा को यूरोप पहुँचना पड़ता है. यूरोप जाने के बाद उसे एहसास होता है कि उसके अंदर भी द्वितीय विश्व युद्ध की तरह एक युद्ध शुरू हो गया है. क्या अज्जू इस यात्रा से अपनी नौकरी बचा पायेगा?पत्नी निशा के साथ उसके तनावपूर्ण रिश्ते क्या मोड़ लेते हैं? क्या वह अपनी झूठी छवि के खोल से बाहर निकल सकता है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

वरुण-जान्हवी की एक्टिंग ने फिल्म में लगाया चार चाँद

वरुण-जान्हवी की एक्टिंग इस फिल्म को चार चाँद एक्टिंग के मामले में टॉप बनाती है.”हीरो नंबर वन”, “जुग जुग जियो” जैसी फिल्मों में क्यूट और चंचल भूमिकाएं निभाने वाले वरुण धवन ने इस बार वही भूमिका निभाई है जो उन्होंने “बदलापुर”, “सुई धागा” और “अक्टूबर” जैसी फिल्मों में निभाई थी.बवाल में वरुण ने एक बहुत ही जटिल भूमिका निभाई है, वरुण एक जुगाड़ू का किरदार निभाते हैं और खुद से बेहद ईमानदारी से प्यार करते हैं. वरुण और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री प्यारी है. जान्हवी एक साधारण छोटे शहर की लड़की की भूमिका में भी अच्छी लगती हैं.पिता के रूप में मनोज पाहवा ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है, जबकि मां के रूप में अंजुमन सक्सेना यादगार हैं. दंगल, छिछोरे के बाद आपको नितीश तिवारी की वरुण-जान्हवी लीड बवाल जरूर पसंद आएगी. इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp New Update: व्हाट्सएप पर 7 नहीं बल्कि इतने लोग अब एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल,पढ़ें डिटेल

0

Whatsapp New Update: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लाता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप ने एक और फीचर को यूजर्स के लिए शुरू किया है. इस कॉलिंग फीचर के द्वारा यूजर अब 15 लोगों को एक साथ कॉल कर सकते हैं.आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इतनी और बढ़ सकती है लिमिट

बता दें अभी तक व्हाट्सएप कॉल पर सिर्फ 7 लोगों को ही एक साथ जोड़ा जा सकता था जिसे बढ़ाकर अब 15 कर दिया गया है. व्हाट्सएप की इस लिमिट को बढ़ाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस लिमिट को कुछ समय बाद
32 लोगों तक बढ़ा सकती है. बता दें व्हाट्सएप में पिछले वर्ष घोषणा की थी कि यूजर व्हाट्सएप पर 32 लोगों को भविष्य में एक साथ जोड़ सकेंगे.

Whatsapp New Update
WhatsApp new Feature

वॉयस नोट्स को स्टेटस पर ऐसे करें शेयर

यूजर इस फीचर के अनुसार अब तक केवल फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते थे लेकिन अब यूजर्स वॉयस नोट्स को स्टेटस को भी शेयर कर सकते हैं. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर का लाभ Google Play Store से एंड्रॉयड 2.23.2.8 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन इंस्टॉल करने वाले यूजर्स ही उठा सकते हैं.जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

खासियत

-व्हाट्सएप में ये फीचर टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन के अंदर होता है.

-वॉयस नोट के लिए अधिकतम रिकॉर्डिंग टाइम 30 सेकंड है.

-स्टेटस अपडेट पर शेयर किए गए वॉयस नोट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.

-व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर किए गए वॉयस नोट्स 24 घंटों के बाद फोटो और वीडियो के की तरह डिसअपीयर हो जाते हैं.

-स्टेटस पर पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स वॉयस नोट्स को अगर डिलीट करना चाहते हैं तो आसानी से डिलीट कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Airtel के ये धांसू प्लान मचा रहे धमाल,Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime मिल रहा फ्री

0

Airtel: मनोरंजन करने के लोग आज के समय में बड़ी तेजी के साथ ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म की तरफ जा रहे हैं. इसलिए टेलीकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे नए-नए ऑफर आती रहती हैं जिनमें कई OTT प्लेटफार्म मुफ्त देखने को मिलते हैं.इसी क्रम में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने भी अपने नए प्रीपेड प्लान में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन को फ्री देना शुरू कर दिया है. आइए जिन प्लांस में एयरटेल ये सुविधा दे रहा है उनकी डिटेल हम आपको बताते हैं.

Airtel
image credit (google)

Airtel Plan 359

एयरटेल के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है इसके साथ ही 2GB डाटा हर दिन मिलता है 3 हजार SMS भी एक दिन की वैधता के साथ आते हैं. इसके साथ ही 15 से ज्यादा OTT प्लेटफार्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है जिसमें Airtel Xstream Play Sony LIV, Eros Now, Lionsgate Play प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Mivi DuoPods K6: लॉन्च हुए तगड़ी ऑडियो क्वालिटी वाले सस्ते ईयरबड्स, इस दिन शुरू होगी बिक्री, जानें

Airtel 399 Rs Plan

399 रूपए वाले इस प्लान की बात करें तो इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 28 दिन की वैधता मिलती है. जिसमें प्रतिदिन 3GB डाटा यूजर को दिया जाता है साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं. प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream Play एक्सेस के साथ 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar, Airtel Xstream Play Sony LIV, Eros Now, Lionsgate Play समेत 15 से ज्यादा ऐप्स का सब्सक्रिप्शन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel Plan 719

आइए सबसे पहले ही बात करते हैं एयरटेल के ₹719 वाले प्लान की. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.साथ ही यूजर को 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन होगी. इस दौरान Disney+Hotstar आपके मोबाइल पर फ्री चलेगा.

Airtel Plan 779

बात करते हैं एयरटेल के 779 रूपये के प्लान की. इस प्लान में यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.इस प्लान में 3 महीनों के तक यूजर को Disney+Hotstar को फ्री चला सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Senior Citizen Scheme: बुजुर्गों को अब 20500 रूपए का होगा फायदा,इतनी बढ़ी निवेश की सीमा

Senior Citizen Scheme: अगर आप वरिष्ठ नागरिक है और निवेश पर सुरक्षित और ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिस पर इस समय रिकॉर्ड ब्याज दी जा रही है. तो चलिए पढ़ना कीजिए सिटीजन सेविंग स्कीम के बारे में विस्तार से.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

बता दें सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अगर कोई सीनियर सिटीजन अपना खाता खुलवाता है तो उन्हें इनकम टैक्स की धारा 80C के अंतर्गत छूट मिलती है.इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों जुलाई से सितंबर के लिए 8:2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ें :Business Idea: गांव में भी अब होगी मोटी कमाई,कम लागत वाला ये बिजनेस कर देगा नोटों की बरसात

Senior Citizen Scheme
Crorepati Tips

निवेश की सीमा हुई 30 लाख

सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर ₹30 लाख कर दिया है. इस बदलाव के होने के बाद सीनियर सिटीजन निवेश पर काफी फायदा हुआ है. बता दें अब से पहले सीनियर सिटीजन को 8% की ब्याज दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 8.2% कर दिया गया है.

मिलेगी इतनी ब्याज

अगर कोई सीनियर सिटीजन अगर इस स्कीम में ₹30 लाख का निवेश करता है तो 8.2% की दर से उसे 2 लाख 46 हजार सालाना और ₹20500 महीने की ब्याज मिलेगी. पहले 15 लाख की सीमा पर मासिक ब्याज ₹9500 मिलती थी. वहीं 5 साल की 30 लाख की मैच्योरिटी पर निवेशक को 12 लाख 30 हजार रूपए की ब्याज मिलेगी और इस तरह 30 लाख रुपए के मूलधन के साथ 5 साल बाद कुल 42 लाख 30 हजार रुपए मिलेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Cucumber Peel juice: खीरे के छिलके को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं इसका जूस होंगे गज़ब के फायदे

Cucumber Peel juice: हम सभी की यह आदत होती है कि हम क्या खीरा छीलकर उसका छिलका फेंक देते है.अगर हम आपसे यह सवाल पूछे कि आप खीरा कैसे खाते हैं? तो आप यही बताएंगे कि एक खीरा लेकर, उसके छिलके को छीलकर पतले-पतले टुकड़ों में काटती हैं. फिर, उन खीरे के छिलकों को बेकार समझकर फेंक देती दें तो रुकिए खीरे के छिलकों को फेंके नहीं. इसके कई फायदे हैं.जी हां,आज हम आपको खीरे के छिलके का जूस बनाना बताएंगे जिसके फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप.तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Cucumber Peel juice)

1 कप खीरे के छिलके
4 टुकड़े खीरा
1 चम्मच काली मिर्च
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
8-10 पुदीने की पत्तियां (कटी हुई)

ये भी पढ़ें:Bottle Gourd Juice: बढ़े यूरिक एसिड से हैं परेशान?तो पीएं इस हरी सब्जी का हेल्दी जूस, मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

खीरे के छिलके का जूस बनाने के लिए आप सबसे पहले एक मिक्सर जार ले लें.

अब इसके बाद आप इसमें खीरे के छिलके और बाकी की सारी सामग्रियों डाल दें.

फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ पीसकर एक स्मूद मिक्चर बना लें.

इसके बाद आप इस मिक्चर को एक छननी की मदद से छान लें.

फिर आप इस जूस को एक सर्विंग गिलास में डालें.

इसके बाद आप इसके ऊपर से नींबू का रस और काली मिर्च पाउडर डालें.

लीजिए आपका खीरे का जूस तैयार है अब आप इसको अच्छी तरह से मिलाएं और ठंडा करके सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Go First: गो फर्स्ट फिर एक बार होने वाली है शुरू,मुंबई,श्रीनगर और पटना का किराया होगा कम

0

Go First: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट एक बार सिर्फ शुरू होने वाली है. डीजीसीए ने कुछ शर्तों के साथ गो फर्स्ट हो उड़ान भरने की अनुमति दे दी है. इसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि मुंबई श्रीनगर और पटना रूट पर फ्लाइट का किराया कम हो सकता है. क्योंकि गो फर्स्ट की उड़ान बंद होने के बाद इस रूट पर किराया बढ़ गया था. आइए इस खबर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Go First

अब इतनी उड़ाने होंगी प्रतिदिन

डीजीसीए द्वारा अनुमति देने के बाद गो फर्स्ट 15 विमान के साथ प्रतिदिन 114 उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी. दिवाला समाधान प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में कंपनी ने 3 मई से अपनी विमान सेवाओं को बंद कर दिया था जिसके बाद कंपनी के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू हो रखी है.

ये भी पढ़ें :Business Idea: गांव में भी अब होगी मोटी कमाई,कम लागत वाला ये बिजनेस कर देगा नोटों की बरसात

डीजीसीए द्वारा लगाई हैं ये शर्तें

डीजीसीए द्वारा लगाई गई शर्तों के अनुसार अब हर समय एयर लाइन के पास ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके लिए इसके साथ साथ फ्लाइट द्वारा उड़ान भरने से पहले उसका बेहतर स्थिति में होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा डीजीसीए ने कहा है कि वह एयरक्राफ्ट की हालत,पायलेट्स, केबिन क्रु,AME,फ्लाइट डिस्पेचर,फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी रेगुलेटर को अनिवार्य रूप से दें.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें